Loading

27 January 2014

नवोदय विद्यालय से भागे 15 छात्र रिसालियाखेड़ा में मिले

ओढां

    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां से बीती रात को विद्यार्थियो के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद 26 जनवरी की रात को ही करीब 15 छात्र विद्यालय छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्राचार्य ने मामले की जानकारी ओढां पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व स्कूल स्टाफ ने रात भर विद्यार्थियों को ढूंढा। हालांकि सुबह तक स्कूल प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को रिसालियाखेड़ा गांव में ढूंढ निकाला व उन्हें वापस स्कूल ले आए।  25 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्याालय के 11 वीं कक्षा के छात्र प्रेम कुमार की 12 वीं कक्षा के हरप्रीत सिंह से कहासूनी व गाली गलौच हो गई। आरोप है कि प्रेम ने हरप्रीत को थप्पड़ रसीद कर दिए व दोनों में झगड़ा हुआ। फिर शाम को 11 वीं के छात्रों ने 12 वीं के 4 छात्रों पर फिर से हमला बोल दिया व मारपीट की। जिससे दोनों पक्षों में तनातनी बढ गई। 26 जनवरी की सुबह दोनों कक्षाओं के छात्राओं के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों में गुस्सा भर गया व उन्होंने इक_े होकर रात को 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीटना शुरु कर दिया। जिस पर रात को 11 वीं कक्षा के करीब दो दर्जन छात्र स्कूल के भाग कर रिसालियाखेड़ा गांव में चले गए। मामले की जानकारी स्कूल प्राचार्य जीके मिश्रा के पुलिस को दी व विद्यार्थियों की तलाश शुरु कर दी। इसी बीच रात को 12 बजे स्कूल में ही छिपे हुए 11 वीं कक्षा के 4 छात्रों से 12 वीं कक्षा के छात्रों ने मारपीट करनी शुरु कर दी। जिन्हें स्कूल प्रशासन ने छुड़वाया। वहीं सुबह तक स्कूल से गए सभी विद्यार्थियों को स्कूल ले आया गया। जिसके बाद स्कूल में अभिभावकों, बच्चों व स्कूल के स्टाफ सदस्यों की बैठक हुई।
    इस बारे में प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के बीच झगड़े के मामले से संबंधित सारी जानकारी उपायुक्त व विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आज स्कूल में पैरेंटस, बच्चों व स्टाफ की बैठक की है। मामले में समझौते करवा दिया गया है। किसी भी बच्चे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
    कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई अमरनाथ ने बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों  को अनुशासन में रहने की अपील करते हुए आपस में प्रेम पूर्वक पढ़ाई करने को कहा ताकि किसी का भविष्य खराब न हो।

मोदी जी का संदेश है कि बूथ जीतते हैं तो चुनाव जीतते हैं

ओढ़ां

    भारतीय जनता पार्टी द्वारा ओढां मंडल का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जिला उपाध्यक्ष पवन गर्ग के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक देव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में जिला प्रभारी श्रीनिवास गोयल एवं जिला महामंत्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    जिला प्रभारी श्रीनिवास गोयल ने कहा कि अगर हम मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो आने वाले 60 दिनों में पूरी तैयारी से जुटकर मतदाताओं को समझाएं कि मोदी जी को नेतृत्व हेतु 60 महीने का समय दिया जाए ताकि देश को अच्छा शासन मिल सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 दिन में बूथों पर समितियां गठित कर शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लें ताकि आगे की कार्रवाई को देखते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान हो सके।
    जिला महामंत्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बूथ समितियां बनाने के लिए किया गया है क्योंकि मोदी जी का संदेश है कि बूथ जीतते हैं तो चुनाव जीतते हैं। कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अपना बूथ समिति प्रमुख बनाएं और सभी मतदाताओं से मिलकर उन्हें प्रेरित करें कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्हें बताएं कि भारतीय लोकतंत्र का चुनाव रूपी उत्सव जो पांच साल बाद आता है हम इसे उत्सव की भांति मनाते हुए मतदान अवश्य करें।
    इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन गर्ग, मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह तगड़, किसान मोर्चा प्रदेश सचिव सतपाल पिपली, पिरथी चंद गर्ग, विजय गर्ग, संतोख सिंह पाना, प्रेम शर्मा और डॉ. राजेंद्र गांधी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

छायाचित्र: ओढां में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते जिला प्रभारी श्रीनिवास गोयल साथ हैं देवकुमार शर्मा व पवन गर्ग।

अनैतिक कार्यों का समाधान सुसंस्कृत संतान से ही संभव है : शास्त्री शिवचंद त्रिपाठी

ओढ़ां

    गांव रिसालियाखेड़ा स्थित श्री गौशाला में समस्त गांववासियों के सहयोग से करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा का वाचन करते हुए शास्त्री शिवचंद त्रिपाठी ने कहा कि समाज का उत्थान सुपात्र संतान एवं सद्विचार युक्त मानव द्वारा होता है। इस प्रकार की संतान किस प्रकार प्राप्त होती है इसके उपाय सद्गंथ्रों व महापुरुषों द्वारा बताए गए हैं। आज उन्होंने हिरण्ययकश्यप् व हिरण्ययाक्श के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि कश्यप पत्नी अदिती ने सांयकाल की बेला में पति से संतान की याचना की जो शास्त्र के विरुध था जबकि अदिती ने हठ करके याचना की तो कश्यप ने संतान का दान तो दे दिया लेकिन वह राक्षस बन गया अर्थात समाज का उत्थान एवं भ्रष्टाचार तथा अनैतिक कार्यों का समाधान सुसंस्कृत संतान से ही संभव है। इस मौके पर गौशाला प्रधान मनसा राम साहू, पूर्व सरपंच साहब राम कुलडिय़ा व आसाराम मांडन, रामधन सिलग, प्रबंधक सुरजीत सिंह, बैंक मैनेजर ओमप्रकाश, लेखराम पारीक, रामधन मास्टर, मदन गोपाल, आईदान, कलावती, शांति, गीता, जमूना, नारायणी, रोशनी, सावित्री, गुड्डी और सुशीला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरुष मौजूद थे।

समाचार

  • सरकार इस वित्त वर्ष के अंत तक सोने के आयात पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करेगी।
  • अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने नीलामी में हासिल सभी नये एयरवेव्ज पर स्पैक्ट्रम उपभोग प्रभार के लिए पांच प्रतिशत के वार्षिक राजस्व को मंजूरी दी।
  • अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल ने पर्यटन नौकाओं के सुरक्षा मानकों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई।
  • भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों के मुद्दे पर चेन्नई में बातचीत शुरू।
  • उच्चतम न्यायालय ने ठेकेदार द्वारा दो श्रमिकों के हाथ काटे जाने की खबर पर स्वतः संज्ञान लेते हुए  ओड़िशा और आन्ध्रप्रदेश के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किये।
  • सीरिया सरकार, होम्स शहर में फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालने पर सहमत।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में तीन सौ अंक से अधिक की गिरावट। डॉलर के मुकाबले रूपया ग्यारह पैसे कमजोर। एक डॉलर ६२ रूपये ७७ पैसे का बोला गया।
-----
सरकार इस वित्त वर्ष के अंत तक सोने के आयात पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करेगी। आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि अगर सरकार प्रतिबंध नहीं लगाती तो बढ़ते हुए चालू खाता घाटा को काबू में रखना मुश्किल था।
 
पिछले वर्ष लगाये गये प्रतिबंधों के बाद करीब एक से तीन टन सोने की तस्करी हर महीने हो रही है। अगर सरकार प्रतिबंध नहीं लगाती, तो बढ़ते हुए चालू खाता घाटा या भुगतान असंतुलन को काबू में रखना मुश्किल था।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि सरकार ने सोने के बढ़ते आयात पर रोक लगाने के लिए पिछले वर्ष तीन बार सोने पर सीमा शुल्क की दरों में वृद्धि की थी। इस समय सीमा शुल्क की दर दस प्रतिशत है। अप्रैल से दिसम्बर के बीच पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सोने के आयात में २७ अरब ३० करोड़ डॉलर और चांदी के आयात में ३९ अरब २० करोड़ डॉलर की कमी आई।
-----
मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने नीलामी में हासिल किये गये सभी नये एयरवेवज+ पर स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज-एस यू सी के लिए पांच प्रतिशत के वार्षिक राजस्व को मंजूरी दे दी है। मौजूदा दूरसंचार ऑपरेटरों को पूर्व निर्धारित औसत से ही एस यू सी का भुगतान करना होगा लेकिन अगर वे नये स्पेक्ट्रम हासिल करेंगे तो उन्हें पांच प्रतिशत देना होगा। नई दिल्ली में आज दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि बेचे जाने वाले सभी नये स्पेक्ट्रम के लिए पांच प्रतिशत वसूला जायेगा लेकिन यह अनुमानित औसत के आधार पर वसूला जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व का कोई संरक्षण नहीं होगा। श्री सिब्बल ने कहा कि यह फैसला मंत्रिमंडल के अन्तिम अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा। ब्रॉडबैण्ड वायरलैस ऐक्सिस-बी डब्लयू ए के लिए एस यू सी एक प्रतिशत ही जारी रहेगा क्योंकि सरकार ने फिलहाल मौजूदा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन उन्हें नये हासिल किये गये एयरवेवज+ के लिए पांच प्रतिशत का भुगतान करना होगा। इन कम्पनियों को ब्रॉडबैण्ड वायरलैस एक्सिस और नये स्पेक्ट्रम से हासिल राजस्व के बारे में अलग-अलग जानकारी देनी होगी।
-----
उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष दिसंबर में आंध्र प्रदेश के एक ठेकेदार द्वारा ओडिशा के दो प्रवासी मजदूरों के दाहिने हाथ काटे जाने की दर्दनाक घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित राज्यों को नोटिस जारी किए हैं। इस घटना को लेकर मीडिया की खबरों पर कार्यवाही करते हुए हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी० सदाशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किए हैं। खबर के अनुसार, यह घटना ओडिशा के कालाहांडी जिले के बेलपाड़ा गांव में जंगल के समीप हुई। यह घटना उस समय हुई जब इन मजदूरों को दी गयी अग्रिम धनराशि की वसूली के लिए वापस उनके घर ले जाया जा रहा था। इन मजदूरों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक ईंट भट्ठे पर काम करने से इन्कार कर दिया था, इसलिए उन्हें वापस ले जाया जा रहा था।  वापसी के दौरान रास्ते में ठेकेदार और उसके साथियों ने शराब पी और दोनों मजदूरों के दाहिने हाथ काट दिए। पुलिस ने ठेकेदार और उसके साथियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ये दोनों लोग १२ मजदूरों के उस समूह का हिस्सा थे जिन्हें ठेकेदार ने आंध्र प्रदेश में ईंट भट्ठे में काम करने के लिए प्रति व्यक्ति चौदह हजार रूपये पर रखा था।  लेकिन ठेकेदार ने उन सभी को जबरन छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ईंट भट्ठे पर काम के लिए ले जाने का प्रयास किया जिससे मजदूरों ने इंकार कर दिया।
-----
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल लेफि्‌टनेंट जनरल ए के सिंह ने जहाजरानी के आयुक्त सह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है, जो विभिन्न पर्यटन स्थलों के बीच चल रही पर्यटन नौकाओं के सुरक्षा मानकों की समीक्षा करेगी। इन नौकाओं को सुरक्षा मानकों संबंधी समिति की मंजूरी मिलने के बाद ही परिचालन की अनुमति दी जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उपराज्यपाल ने कल हुई नौका दुर्घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराए जाने के आदेश दिये हैं।
 
उपराज्यपाल लेफि्‌टनेंट जनरल ए के सिंह ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि घोषित की है। सभी २१ मृतकों की पहचान कर ली गई है। सबसे अधिक १६ व्यक्ति तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के रहने वाले हैं। तीन महाराष्ट्र और एक एक व्यक्ति उत्तरप्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के हैं। तमिलनाडु का एक व्यक्ति अभी भी समुद्र में लापता है। बचाये गये २९ लोगों में से ९ का पोर्टब्लेयर के जी बी पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन की आपदा प्रबंधन आयुक्त और सचिव श्रीमती पुन्य सलेला श्रीवास्तव के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के बाद विमान से मुख्य भूमि भेजे जाने के लिए संबंधित राज्यों के प्रशासन से सम्पर्क रखा जा रहा है। के धनशेखरन के साथ दुर्गविजय सिंह दीप, आकाशवाणी, पोर्टब्लेयर।
-----
भारत और श्रीलंका के मछुआरों के बीच बहुप्रतीक्षित वार्ता आज चेन्नई में शुरू हुई। बातचीत में भाग ले रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल में नागापटिनम, तंजावुर, पुडुकोट्टाई और रामनाथपुरम जिलों के अलावा पुद्दुचेरी के १३ मछुआरे भी शामिल हैं। दोनों उन सभी मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं, जिनसे उनके हित प्रभावित होते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इनमें पाक खाड़ी में मछली पकड़ने के अधिकार और श्रीलंका की नौसेना द्वारा नौकाओं, मछली पकड़ने के उपकरण और अन्य सामान की जब्ती का रोका जाना शामिल हैं।
 
मछली संसाधन के व्यवहारिक और स्थाई उपयोग के लिए पर्यावरण की कार्यवाही और दुर्घटनाओं संबंधित जानकारियों के आदान-प्रदान पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। भारतीय प्रतिनिधि मण्डल में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुचित्रा दुरई, उपसचिव मयंक जोशी, भारतीय उच्चायोग के अधिकारी श्री दर्शन सिंह और तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के १२ मछुआरे शामिल हैं। जलडमरू मध्य में मछली पकड़ने के विवाद को सुलझाने के लिए ये बातचीत की जा रही है। इस क्षेत्र में मछली पकड़ने पर अक्सर तमिलनाडु के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमलों और गिरफ्‌तारी का सामना करना पड़ता है। चेन्नई से जॉय की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं रंजीत रंजन।

तमिलनाडु के मछलीपालन मंत्री जयपाल भी बैठक में मौजूद हैं। श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल में वहां के मछलीपालन विभाग के महानिदेशक निमल हेतीयराची, अटॉर्नी जनरल कार्यालय में स्टेट कौंंसिलर नुवान पेइरिस सहित आठ अधिकारी और दस मछुआरे शामिल हैं।
-----
आन्ध्रप्रदेश विधानसभा में आज तेलंगाना क्षेत्र के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही में बाधा पड़ी। ये सदस्य मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी द्वारा राज्य पुनर्गठन विधेयक को खारिज करने के लिए दिये गये कथित नोटिस पर उत्तेजित हो रहे थे। कुछ मंत्रियों सहित तेलंगाना के विधायकों ने अध्यक्ष एन० मनोहर से मुख्यमंत्री के नोटिस को नामंजूर करने की मांग की। सदन की कार्यवाही  शुरू होने पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के सदस्य, तेलगुदेशम पार्टी और तेलंगाना क्षेत्र से टी० आर० एस० के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गये। राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में इस विधेयक पर संविधान के अनुच्छेद-तीन के तहत राष्ट्रपति के निर्देश के अनुरूप चर्चा हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया जिसमें सदन की ओर से विधेयक को नामंजूर करने की बात कही गई है। उपमुख्यमंत्री ने भी अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि इस नोटिस पर विचार न किया जाये। नई समय सीमा के अनुसार विधानसभा को विधेयक के बारे में विचार ३० जनवरी तक भेजना जरूरी है।
-----
राजस्थान सरकार, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राज्य में डॉक्टरों के तीन हजार से अधिक और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों के करीब ४२ हजार पद खाली रहने से स्वास्थ्य सेवाएं गम्भीर रूप से प्रभावित हैं। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी के सदस्यों ने सीकर जेल में गोलीबारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब-तलब किया।
-----
भारतीय जनता पार्टी के विधायक आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी आज दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और उनसे कानून मंत्री के खिलाफ कार्यवाही का अनुरोध किया। विनोद कुमार बिन्नी ने भी आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लोगों से वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर आज से धरना शुरू किया। उन्हें कल रात पार्टी की अनुशासन समिति के फैसले के बाद निष्कासित कर दिया गया है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के  चुनाव के परिणामों वाले सीलबंद लिफाफे को खोले जाने को स्थगित कर दिया है।  इसमें पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी मैदान में हैं। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा परिणाम खोले जाने का विरोध किए जाने के बाद सुनवाई चार मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।  बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और मोदी ने उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगाए।
-----
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और आन्ध्रप्रदेश सरकार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत राज्य की दो चुनिन्दा ग्राम पंचायतों को पीने का पानी, जल निकासी की व्यवस्था और सड़कों पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से शुरू की जा रही इस परियोजना को ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं के प्रावधान के लिए पी यू आर ए नाम दिया गया है। इसे कृष्णा जिले की इब्राहिमपट्टनम और कोंडापल्ली पंचायतों में लागू किया जायेगा। परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन का विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।    
-----
सीरिया सरकार और विपक्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत की मध्यस्थता में जिनेवा में चल रही बातचीत में कुछ प्रगति हुई है। दो दिनों की वार्ता के बाद सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल इस बात पर सहमत हो गया है कि महिलाएं और बच्चे होम्स शहर से बाहर जा सकते हैं। यह शहर दोनों सेनाओं की घेराबंदी में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि होम्स शहर के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके के विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे इस बात की पूरी गांरटी चाहते हैं कि जिनेवा में समझौते के बाद सरकारी अधिकारी शहर छोड़कर जाने वाले लोगों को गिरफ्‌तार नहीं करेंगे।
 
जिनेवा में दो दिन तक चली बातचीत के बाद सीरिया सरकार होम्स में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों से फंसे पड़े महिलाओं और बच्चों को वहां से निकलने देने को तैयार हो गई है। सीरिया के उपविदेश मंत्री फैसल मकदाद ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इन इलाकों से निकलने वाले पुरूषों की सूची विपक्ष को सौंपनी होगी। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहि्‌मी ने बातचीत में प्रगति पर खुशी जाहिर की और कहा कि होम्स में मानवीय सहायता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास की एक टीम आज राहत सामग्री लेकर होम्स रवाना हो रही है। हिंसा के चलते होम्स में फंसे पड़े लोगों के लिए खाने की चीजों, शरण और दवाओं की भारी किल्लत है और कड़ाके की ठंड से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। ब्राहि्‌मी ने उम्मीद जताई की बातचीत की प्रगति धीमी तो है, लेकिन आसार अब बेहतर नजर आ रहे हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
मिस्र में संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रपति का चुनाव होगा। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया फरवरी के मध्य में शुरू होने की संभावना है। अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने आज यह घोषणा की।
-----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स तीन सौ ३५ अंक से अधिक की गिरावट के साथ २० हजार ७९८ पर खुला। एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली की वजह से सेन्सेक्स में यह गिरावट दर्ज हुई। अब से कुछ देर पहले यह ३६८ अंक गिरकर २० हजार ७६२ पर था।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ११४ अंक घटकर ६ हजार १५२ पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले ११ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ६२ रूपये ७७ पैसे बोली गई।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है- धरना, प्रदर्शन और भारतीय लोकतंत्र। यह कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे से एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित किया जाएगा। स्टूडियों में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछने के लिए श्रोता डायल कर सकते हैं टेलीफान नम्बर- ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ . यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----

NEWS


THE HEADLINES,
  • Government to review restrictions imposed on gold imports by the end of this fiscal. 
  • EGoM approves spectrum usage charge of 5 per cent of annual gross revenue on all new airwaves acquired in auction.
  • Lt. Governor of Andaman and Nicobar Islands constitutes a high level Committee to review safety standards of all tourist vessels.
  • Talks between India and Sri Lanka on fishermen issue begin in Chennai.
  • Supreme Court issues notices to Odisha and Andhra Pradesh governments taking suo motu cognisance of media report about chopping off hands of two labourers by a contractor.
  • Syrian Government agrees for safe passage for women and children from the besieged city of Homs.
  • tracking falling global markets, Sensex drops over 300 points in afternoon trade; Rupee weakens by 11 paise to 62.77. 
<><><> 
The Government will review some of the restrictions imposed on gold imports by the end of this fiscal. Addressing a function on the occasion of International Customs Day in New Delhi today, Finance Minister P. Chidambaram said, if the government had not imposed restrictions, it could not have managed the balance of payments or the current account deficit, CAD.
"It is these restrictions which have brought down Gold imports, which in the beginning of this year, April and May, had crossed 300 tonnes in 2 months. If we had not imposed those restrictions, there is now way in which we could have managed the Current Account Deficit. So while we have lost some, perhaps slightly more Gold smuggling, we have gained tremendously in terms of being able to contain the Current Account Deficit, and bringing about a large degree of stability in the currency."
Our correspondent reports, the government had revised upward the customs duty on gold, thrice last year to contain the rising gold imports. The levy currently stands at ten per cent. In value terms, gold and silver imports in April to December period, declined 30.3 per cent to 27.3 billion dollars from 39.2 billion dollars during the same period a year earlier.
<><><> 
The Empowered Group of Ministers, EGoM has approved a spectrum usage charge, SUC of 5 per cent of the annual gross revenue on all the new airwaves acquired in auction. Talking to reporters in New Delhi today, Telecom Minister Kapil Sibal said, existing telecom operators will have to pay the weighted average of their existing SUC, and 5 per cent if they acquire new spectrum.
"The issue before the EGoM was the SUC charges, and it was decided by the EGoM that for the 900 and 1,800 mega hertz band, the spectrum usage charges shall be at the rate of 5 per cent. But, what will be charged from the Telecom operators, other than BWA, would be the weighted average of the new spectrum that they buy and the use of the old spectrum. But in no case shall that charge be more than 5 per cent."
The Minister added there is no protection of revenue. He said that the decision will go to the Cabinet for final approval. The SUC for broadband wireless access, BWA spectrum will continue to remain at 1 per cent as the government has not amended the existing contractual obligation.
<><><> 
The Lt. Governor of Andaman and Nicobar islands, Lt. Gen. AK Singh has constituted a high level Committee headed by the Commissioner-cum-Secretary of Shipping, to review the safety standards of all the tourist vessels that are currently being operated at different tourist spots. The vessels will be permitted to operate only after the clearance given by the Committee for their safety standards. He has also ordered a Magisterial inquiry into the boat tragedy that claimed 21 lives including 13 women yesterday. More from our correspondent:
"Lt. Governor AK Singh announced ex-gratia of Rs. one lakh each to the bereaved families of the deceased. The bodies of all the 21 victims have been identified. While 16 of them are from Kanchipuram District in Tamil Nadu, 3 from Maharashtra and one each from West Bengal and Uttar Pradesh. One person from Tamil Nadu is still reported to be missing. Of the 29 persons rescued, 9 are still undergoing treatment at GB Pant Hospital at Port Blair here. The Commissioner-cum-Secretary for Disaster Management, Punya Salila Srivastav told AIR that the islands administration is in touch with the respective state governments.
The administration is in touch with the respective state governments to ensure that all the requisite arrangements are made. Helpline numbers in the District Control Room and government hospitals are functioning 24X7 to provide the required information to the public.
<><><>
The much awaited meeting between fishermen of India and Sri Lanka, began at Chennai. The Indian side of the meet is represented by 13 fishermen from Nagapattinam, Thanjavur, Pudukottai and Ramanathapuram districts and Puducherry UT. Both sides are continuing their talks on issues affecting them, including free fishing rights in Palk Bay, preventing seizure and confiscation of boats and fishing equipment by the Lankan Navy. The Joint secretary of External Affairs, Suchitra Durai, Counsellor of Indian High Comission, SD Singh and Deputy Secretary of the High Commission in Sri Lanka, Mayank Joshi are among the 11 members of the official delegation. The State Fisheries Minister Jayapal is also present in the meeting. Ten fishermen and eight officials including the Director General of Department of Fisheries, Nimal Hettiarachchi and State Councillor of the office of the Attorney General of Sri Lanka, Nuwan Peiris  are representing the Sri Lankan side. A report from our correspondent:
"The representation from the Sri Lankan side has stressed upon the use of traditional methods rather than the  use of sophisticated nets which prove a threat to the ecological and livelihood resources in the Palk bay by the Indian fishermen. The Tamil fishermen on the other hand have underlined the need for allowing them to fish around  the Palk Bay for a period  of six months. The State Government did not want to discuss the Katchatheevu issue during the talks as  the matter was pending in the Supreme Court. However, the outcome of today's discussion would be implemented only after the State Government's approval. Joy, AIR NEWS, Chennai."
<><><>
The Supreme Court today took suo motu cognisance of a horrific incident of chopping off the right hands of two migrant labourers from Odisha, by a contractor from Andhra Pradesh, in December last year. Taking cognisance of a media report on the incident, a bench of Chief Justice P. Sathasivam and Justice Ranjan Gogoi issued notice to Chief Secretaries of Odisha and Andhra Pradesh. According to the report, the incident occurred near a jungle in Belpada village in Kalahandi district of Odisha when the two labourers were being taken back to their homes. The contractor did it to recover the money paid to them in advance when they were hired. They were being taken back as they had refused to work in a brick kiln in Raipur district of Chhattisgarh. The police have launched a manhunt for the contractor and his accomplice.The two labourers were part of a group of 12 hired for 14,000 rupees each by the contractor to work in a brick kiln in Andhra Pradesh. However, the contractor tried to forcibly take all of them to Raipur in Chhattisgarh, to work in a brick kiln there, to which the labourers refused and 10 of them managed to escape.
<><><>
In Andhra Pradesh, members including Ministers from Telangana region, stalled the proceedings of the Assembly, protesting against Chief Minister Kiran Kumar Reddy’s notice seeking rejection of the state Re-organisation Bill. Speaker N. Monohar adjourned the House twice amidst pandemonium as the members including ministers thronged his podium demanding to reject the Chief Minister’s notice. The House witnessed uproar as the members from Seemandhra also raised slogans and thronged the podium seeking that voting should be held on the re-organisation Bill. Members from all sides and parties were divided on the lines of the regions, as Deputy Chief Minister Rajanarasimha was himself seen encouraging the Ministers against the Chief Minister. Amidst uproar, the House was adjourned initially for half an hour and later, for an hour.The Chief Minister had issued notice to the Speaker, earlier, seeking rejection of the Bill that proposes bifurcation of the state.
<><><> 
Geneva talks between the Syrian Government and the opposition mediated by UN Special envoy have made a headway. The Syrian Government has agreed to a safe passage for the women and children from the besieged city of Homs. The opposition activists in besieged, rebel-held areas of Homs said that they want guarantees that authorities will not detain anyone evacuated as part of the safe passage deal announced in Geneva. More from our West Asia correspondent:
"After two days of negotiations in Geneva, Syrian Government has agreed on safe passage for women and children from the besieged city of Homs. Syrian Deputy Foreign Minister Faisal Meqdad confirmed the move and said the list of names of men to be released is needed. UN Special envoy Lakhdar Brahimi expressed happiness over the progress and said humanitarian aid for those trapped in Homs is a priority. He told that a humanitarian convoy from the UN and the Red Cross will be able to go to Homs today. The lack of food supplies, shelter and medicines along with a harsh winter have added to the concerns of relief agencies. Brahimi admitted that the progress is slow but steady and  hoped the same spirit will continue. Atul Tiwary, AIR News."
<><><> 
South Korea proposed today holding family reunions in mid-February, for those separated by the Korean War. Seoul came up with the dates after North Korea unexpectedly announced on Friday that it was willing to hold the event, the latest in a series of conciliatory gestures from Pyongyang. The South suggested the reunions take place at the North's Mount Kumgang resort from 17th to 21st next month. The reunion programme has been suspended since  North Korea's shelling of a South Korean border island in November 2010.
<><><> 
In Pakistan, a pipeline-carrying natural gas, was blown up in Balochistan's Dera Bugti district yesterday, disrupting the gas-supply to the Sui plant in Pir Koh gas field. An official said that unidentified miscreants planted an explosive device on the 16 inch-diameter pipeline. The device detonated with a huge bang caused extensive damage to the gas pipeline.
<><><> 
Tracking falling global markets, the Sensex at the Bombay Stock Exchange remained weak in afternoon trade, and had plunged 307 points, to 20,827, a short while ago. Earlier, in morning trade, the Sensex had tumbled 335 points, or 1.6 percent, to slip below the 21,000-level. Elsewhere in Asia, stock markets in Japan, China, Taiwan, Hong Kong, Singapore, Indonesia and South Korea had posted big losses of between 0.9 percent and 2.5 percent, today, with investor sentiment hit by anxiety over continued tapering of its stimulus program by the the US Federal Reserve, or central bank, and concerns of a slowdown in China. The US Dow Jones Industrial Average had plummeted 2 per cent in Friday's trade.
<><><>
The rupee trimmed initial losses against the American currency but was still quoted down by 11 paise to 62.77 per dollar on good demand for the greenback from banks and importers. It hovered in a range of 62.73 and 62.85 per dollar during the morning trade.
<><><>
India has said, it will seek re-election to the UN's human rights body this year and would continue to strongly push for early reform of Security Council. On the occasion of India's 65th Republic Day yesterday, India's Ambassador to the UN, Asoke Kumar Mukerji said that India would actively participate in the work of the United Nations during the coming year based on its national objectives and priorities. He said, early reform of the UN Security Council will continue to be a priority for India, adding that maintenance of international peace and security is also a necessary external environment for India's developmental objectives.
<><><> 
The Supreme Court today deferred the opening of sealed envelope containing results of Rajasthan Cricket Association polls in which ex-IPL chief Lalit Modi is in the fray. The apex court postponed the hearing till March 4 after Board of Control for Cricket in India, BCCI, opposed the opening of the result. Both, BCCI President N. Srinivasan and Modi traded personal charges during the hearing.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly Live Phone-in programme, 'PUBLIC SPEAK', will bring you a discussion tonight on 'Dharans, demonstrations and Indian democracy'. This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 pm. Listeners can pose questions to the experts in our studio. The telephone number is: 011: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>

NEWS


THE HEADLINES:
  • Aam Aadmi Party expels its MLA Vinod Kumar Binny for publicly making false statements against the party.
  • Congress announces names of seven candidates for Rajya Sabha polls slated for 7th February.
  • Lt. Governor of Andaman & Nicobar Islands orders a magisterial inquiry into boat tragedy that claimed 21 lives.
  • Fishermen of India and Sri Lanka to hold talks in Chennai today to find a solution to fishing dispute.
  • Stanislas Wawrinka wins Men's Singles title in Australian Open.
<><><> 

 The Aam Aadmi Party has expelled its MLA Vinod Kumar Binny, who had accused the party of betraying the people of Delhi by backtracking on its election promises. In a statement last night, the AAP said that the disciplinary committee, set up to look into the matter, has decided to expel Binny for publicly making false statements against the party and its leadership, thereby bringing disrepute to the party. The AAP said that Binny has been sent a letter informing him about the party's decision. However, Binny described his ouster from the AAP as unfortunate. He had announced that he will sit on a dharna at Jantar Mantar if the party fails to fulfil it's promises by today.
<><><>
The Congress has announced the names of seven candidates, including Motilal Vora, Murli Deora and Ranjib Biswal, for the February 7 Rajya Sabha polls. Motilal Vora was renominated from Chhattisgarh, and Murli Deora and Hussain Dalwai from Maharashtra. Ranjib Biswal is the party's nominee from Odisha. Other nominees were Viplove Thakur from Himachal Pradesh, Haji Abdul Salam from Manipur, and Wansuk Syiem from Meghalaya. The names were announced yesterday, a day after party President Sonia Gandhi and Vice President Rahul Gandhi discussed the matter with the AICC General Secretaries in-charge of the concerned states. The party's candidates from Haryana, Andhra Pradesh, Assam, Gujarat, Jharkhand, and Madhya Pradesh are expected to be announced today. Tomorrow is the last date for filing of nominations for the polls and scrutiny will be held the next day. The last date for withdrawal of candidature is the 31st of this month.
<><><>
Andaman & Nicobar Islands Lt. Governor, Lt Gen AK Singh has ordered a magisterial inquiry into the boat tragedy that claimed 21 lives. One person is still missing after the incident. A tourist boat named Acqua Marine with 51 passengers onboard capsized yesterday while on its way to the Coral Island from Ross Island. 29 persons including 3 crew members have been rescued so far. Nine of them are still undergoing treatment at GB Pant Hospital in Port Blair. A report:
 
 The bodies of all the 21 victims have been identified. While 16 of them are  from Kanchipuram District in Tamilnadu, 3 from Maharashtra and one each from West Bengal and Uttar Pradesh. Talking to AIR news, the Commissioner cum Secretary for Disaster Management, Punya Salila Srivastav informed that the islands administration is in touch with the respective State Governments to make arrangements for dispatching the dead bodies with due formalities to their respective places. A. DHANASEKARAN/FROM PORTBLAIR FOR AIR NEWS .

Meanwhile, Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa has announced an ex gratia of one lakh rupees to the each family of the Tamil Nadu tourists killed in the boat tragedy.

<><><>
Congress leader and Member of Parliament Sanjay Nirupam has ended his indefinite fast demanding a cut in the power tariff in Mumbai. Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan said that he has promised Nirupam to look into the matter, and requested him to end his fast.

<><><>
State-owned telecom company MTNL is planning to launch high speed Wi-Fi services in Mumbai and Delhi, which will provide Internet services to customers at different locations, apart from their homes. MTNL Executive Director Peeyush Agarwal said that MTNL will be tying up with malls, coffee chains and food courts to provide this unlimited Wi-Fi service. Customers already using the MTNL Wi-Fi services on mobile devices will be charged an additional 50 to 100 rupees apart from their existing monthly rentals.

<><><>
The Kerala Legislative Assembly will begin discussion on the 2014-15 budget today. Three days have been earmarked for the discussion. After the discussions, voting will take place on Thursday.

            <><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly Live Phone-in programme “PUBLIC SPEAK” will bring you a discussion tonight on “Dharans, demonstrations and Indian democracy." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 p.m. Listeners can ask questions from the experts in our Studio on telephone number: 011: 2331-4444. This programme  is also available on Doordarshan DTH.

[]<><><>[]
The fishermen of India and Sri Lanka will hold talks in Chennai today. The talks are being held to find a solution to the dispute over fishing in the Palk Straits which has seen Tamil Nadu fishermen coming under alleged attacks and detentions by the Lankan Navy frequently. Indian High Commissioner YK Sinha said the problem of fishermen of the two countries requires to be handled with sensitivity. Our correspondent reports that the Tamil Nadu government has also said that the talks will be held without prejudice to a case pending in the Supreme Court on the Katchatheevu issue.
 
The long awaited meeting between the fishermen of the two countries is undoubtedly a step forward to end the misery of fishermen whose livelihood depend on the sea. Hundreds of fishermen have been arrested, their boats have been seized and they have been languishing in Srilankan prison for crossing over the Palk bay. Many have lost their lives for violation. Though may have been released by both country, yet a permanent solution is necessary as thousands of fishermen have pinned their hopes on the talks which has given them a ray of hope to end the issue. Joy/AIR News Chennai.

Meanwhile, Sri Lankan court yesterday ordered the release of all remaining 40 Indian fishermen in the island nation's custody.

<><><>
In Tamil Nadu, Kanchipuram near Chennai is known for its silk industry and ancient architecture. It has now achieved another milestone in health sector. 92 percent of deliveries are taking place in the Primary Health centres and Government Hospitals. Deputy Director of Health Services Dr.Krishnaraj says NRHM Projects like the Janani Suraksha Yojana and NVPDC programs have achieved great success in Kanchipuram.
 
NHRM is one of the best compliments for our system. Before 95 our Health and family welfare system, struggled because of  less man power. With the help of NHRM fund we are doing caesarean section at 4th upgraded primary health centers. We have done five thousand caesarean section per year. This is a massive achievement compared to other districts.

            <><><>
West Bengal will observe an Electorate Photo Identity Card, EPIC week from today. Chief Electoral Officer Sunil Gupta said in Kolkata that the move is aimed at replacing damaged and faulty voters’ identity cards and at issuing new ones to those who have lost theirs.

             <><><>
After a second day of peace talks in Geneva, the Syrian government delegation has agreed that women and children may leave the besieged centre of the city of Homs. He, however, said a list of names will be needed of the men who want to leave. Syrian Deputy Foreign Minister Faisal Mekdad said women and children are free to leave. The United Nations mediator Lakhdar Brahimi welcomed the first tangible outcome of the talks. Mr Brahimi said, a humanitarian convoy from the UN and the Red Cross will be able to go to Homs today.

<><><>
At least six people were killed and more than 30 others wounded in two separate attacks in Afghanistan yesterday. In the first incident a suicide bomber blew up his explosives-packed vest near an Afghan army bus in Kart-e-Nau area of Kabul, killing four persons and wounding another 22. In the second incident two persons were killed and six others injured in eastern Nangarhar yesterday.

<><><>
In China, five people have died and 131 others affected in a village fire in southwest Guizhou province yesterday. Investigation into the cause of the fire is underway. Meanwhile, in another incident in China, a fire broke out at the foot of a mountain in the tourist city of Lijiang in southwest Yunnan Province yesterday. No casualties have been reported.

<><><>
In Australian Open Eighth seeded Stanislas Wawrinka has lifted the Australian Open men's singles title. Playing his first major Tennis final, Wawrinka beat top seeded Rafael Nadal 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 in Melbourne yesterday. Nadal, playing  his third Australian Open final, was hoping a win for the first time since 2009.
IN BADMINTON,
India's ace shuttler Saina Nehwal has clinched the Women's Singles title at Syed Modi India Grand Prix Gold Badminton Championship. She defeated PV Sindhu in the straight sets in Lucknow yesterday. In Men's Singles, China's Xue Song defeated India's Srikanth K.
AND IN CRICKET,
Australia has again replaced India from the number one spot in the ICC ODI rankings. The Aussies yesterday registered a five-run win in the fifth and final ODI against England at Adelaide to take the series as well as the number one spot. The win pushed India to the number two position again. THIS IS MERCY FOR SPORTS DESK.

    []><><><[]

NEWSPAPER HEADLINES

  • The front pages are replete with photographs of the Republic Day parade, with the Naval nuclear submarine, the IAFs light combat aircraft Tejas, several colorful tableaux,  fly past and daredevils On bikes - stealing the show.
  • President Pranab Mukherjee's 'At home' yesterday is covered by the Press. The Times of India writes "Pranab hosts the show, Kejriwal steals it".
  • The Indian Express reports on its front page that Andhra Pradesh Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy has sought a resolution in the Assembly to reject the Telangana Bill forwarded by the Center in its current form, arguing that it fails to mention why the state is being divided.
  • According to The Hindu - Union Finance Minister P. Chidambaram is all set to report a fiscal deficit of 4.65 % of the Gross Domestic Product for the current fiscal, when he presents the Vote-on-Account in the Lok Sabha on Feb 17.
  • Hindustan Times reports that India and Japan are set to take their fast growing ties a step further with a 'first ever' meeting between their national security advisors. The Japanese PM briefed Dr. Manmohan Singh about China's territorial muscle-flexing in the East China Sea and the Asian balance of power.
  • Hindustan Times writes - in a significant verdict, the national consumer court has ruled that if a patient will-fully withholds medical information from his physician, the doctor cannot be liable for medical negligence in case of complications during treatment.
  • And finally, Times of India writes "Flying dinosaur fossils found in Jaisalmer". The Golden City could soon become a new destination for geotourism, after discovery of evidence of a sea and rivers in ancient times, along with 180 million year old fossils of a species of flying dinosaurs.
[]><><><[]

IN SOME NEWS
Protests against the Ukrainian government are spreading further outside Kiev, with reports of unrest in the east, north and the south. Activists besieged government buildings and in some cities clashed with the riot police.

<><><>

समाचार :

  • आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के खिलाफ बयान देने के लिए अपने विधायक विनोद कुमार बिन्नी को निष्कासित किया।
  • कांग्रेस ने सात फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल ने नौका दुर्घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये। दुर्घटना में २१ लोगों की मौत।
  • मछली पकड़ने संबंधी विवाद के समाधान के लिए आज चेन्नई में भारत और श्रीलंका के मछुआरों की वार्ता।
  • स्टेनिसलास वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्स खिताब जीता।
-----
आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। श्री बिन्नी ने पार्टी पर अपने मूल सिद्धांतों से भटकने और दिल्ली की जनता से किए गए वायदे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया था। कल रात एक बयान में आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस बारे में गठित की गई अनुशासन समिति ने सार्वजनिक रूप से पार्टी के खिलाफ झूठा बयान देने और पार्टी नेतृत्व की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए श्री बिन्नी को निष्कासित करने का फैसला किया है। फैसले की सूचना श्री बिन्नी को भेज दी गई है।
   
श्री बिन्नी ने पार्टी से निकाले जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर पार्टी अपना वायदा पूरा नहीं करती तो वे आज से जंतर-मंतर पर धरना देंगे।

इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है कि दिल्ली की जनता के मुद्दों को आपको याद दिलाए और उसे आप बहार निकाल दें।  आपको मुझे निकालने से पहले उन तमाम लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए था जिन्होंने देश को बांटने को लेकर रायशुमारी की बात की। आपको उन लोगों को निकालना चाहिए था जिन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां की हैं।
---
कांग्रेस ने सात फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मोतीलाल वोरा, मुरली देवड़ा और रंजीब बिसवाल सहित सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। श्री मोतीलाल वोरा छत्तीसगढ़ से फिर चुनाव लड़ेंगे। श्री मुरली देवड़ा और श्री हुसैन दलवई को महाराष्ट्र से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया है। श्री रंजीब बिसवाल ओड़िशा से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हिमाचल प्रदेश से विप्लव ठाकुर, मणिपुर से हाजी अब्दुल सलाम और मेघालय से वानसुक साइम का नाम तय किया गया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चे भरने का कल अंतिम दिन है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।  ३१ जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

---
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. सिंह ने नौका त्रासदी की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं। कल इस नौका दुर्घटना में २१ लोगों की मौत हुई। एक व्यक्ति अब भी लापता है। हमारे संवाददाता ने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों सहित २९ लोगों को बचा लिया गया है। उनमें से नौ लोगों का पोर्टब्लेयर में जी.बी. पंत अस्तपाल में इलाज चल रहा है।

दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। १६ लोग तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के हैं। शेष महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अक्वामेरी नामक इस नौका पर कुल ५१ व्यक्ति सवार थे। लहारों के बीच मोड़ते समय ये नौका पलट गई। इस बीच उप-उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ए के सिंह ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मृतकों के शवों को संबंधिंत राज्यों में भेजने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्गविजय सिंह दीप आकाशवाणी पोर्टब्लेयर।
---
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अंडमान निकोबार नौका त्रासदी में मारे गए तमिलनाडु के पर्यटकों के प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों और घायलों को विमान के जरिए जल्द से जल्द वापस लाने के लिए भी इंतजाम किए हैं।
---
कांगे्रस नेता और सांसद संजय निरूपम ने मुंबई में बिजली की दर में कटौती की मांग के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त कर दी है। वे  २३ तारीख से भूख हड़ताल पर थे।
   
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्होंने श्री निरूपम को इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया और उनसे अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया था।
---

भारत और श्रीलंका के मछुआरों की आज चेन्नई में बातचीत होगी। पाक जलडमरूमध्य में मछली पकड़ने के विवाद को सुलझाने के लिए यह बातचीत की जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस क्षेत्र में मछली पकड़ने पर अक्सर तमिलनाडु के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमलों और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता है।

शुक्रवार को अदालत ने ४० भारतीय मछुआरों की रिहाई के आदेश दिए थे। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने आखिरी बचे ४० और मछुआरों को कल रिहा कर दिया और इन ८० मछुआरों और उनकी नावों को अगले कुछ दिनों में भारत वापस भेज दिया जाएगा। दोनों देशों के मछुआरों के प्रतिनिधियों के बीच विवाद का समाधान ढूंढ़ने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आज चेन्नई में होगी। इस बैठक के लिए कल श्रीलंका से वरिष्ठ अधिकारी और दस विभिन्न मछुआरे संघों के प्रतिनिधि चेन्नई पहुंच गए हैं। अभिषेक दयाल आकाशवाणी समाचार कोलंबो।

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त वाई.के सिन्हा ने आशा प्रकट की कि आज की बैठक से इस मुद्दे के दीर्घकालीक समाधान की बुनियाद पड़ेगी।

----
केरल विधानसभा वर्ष २०१४-१५ के बजट पर आज चर्चा शुरू करेगी। इसके लिए तीन दिन का समय निर्धारित किया गया। वित्त मंत्री के. एम. मणि ने शुक्रवार को बजट प्रस्ताव और लेखानुदान मांगे सदन में पेश की थीं। बहस के बाद बृहस्पतिवार को मत विभाजन की संभावना है।
----
पश्चिम बंगाल में आज से मतदाता फोटो पहचानपत्र सप्ताह मनाया जा रहा है। कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि  खराब और खो गए तथा ग़लत मतदाता पहचानपत्रों के बदले नये पहचानपत्र जारी किये जा रहे हैं।
----
तमिलनाडु में चेन्नई के निकट कांचीपुरम रेशम उद्योग और प्राचीन स्थापत्यकला के लिए प्रसिद्ध है।  कांचीपुरम ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में सेवाएं उपलब्ध कराने का स्तर ९२ प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के उपनिदेशक डॉक्टर कृष्णराज ने बताया कि कांचीपुरम में जननी सुरक्षा योजना जैसी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की परियोजनाओं में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन हमारे लिए बेहतरीन योजना है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण १९९५ से पहले हमारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण योजनाओं को चलाने में बहुत मुश्किलें आ रही थीं। लेकिन इस मिशन से प्राप्त राशि से हमारे प्राथमिक चिकित्सा स्तर में काफी सुधार हुआ है। ये पूरे जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।


सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड - एमटीएनएल मुम्बई और दिल्ली में हाई स्पीड वाई-फाई सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इससे ग्राहकों को उनके घरों के अलावा विभिन्न स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं मिलेगी। ग्राहकों को ये सेवा हासिल करने के लिए लाइन बॉण्डिंग मॉडेम इस्तेमाल करना होगा। मोबाइल फोन पर पहले ही एमटीएनएल वाई-फाई सेवाएं इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इसके लिए मौजूदा मासिक किराये के अलावा पचास से सौ रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

----
नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव ने राजनीतिक पार्टियों से अगले महीने की २ तारीख से पहले सर्वसम्मत सरकार गठित करने को कहा है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अगर पार्टियां सर्वसम्मत सरकार बनाने में विफल रहती हैं तो राष्ट्रपति उन्हें बहुमत की सरकार गठित करने को कहेंगें।
----
सीरिया मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी ने कहा है कि होम्स शहर में फंसी महिलाओं और बच्चों को वहां से सुरक्षित निकलने की अनुमति देने पर सीरिया सरकार सहमत हो गई है। जिनेवा में चल रही शांति वार्ता के दूसरे दिन इस बारे में फैसला हुआ। सीरिया के विदेश उपमंत्री फैसल मेकदाद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से महिलाओं और बच्चों को होम्स शहर छोड़ने की आजादी हैं।
---
मिस्र की अंतरिम सरकार ने घोषणा की है कि देश में इस साल राष्ट्रपति चुनाव संसदीय चुनाव से पहले कराए जाएंगे। मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने टेलीविज+न पर अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ कई बार बातचीत की है और अधिकांश पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव पहले कराने के पक्ष में हैं।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित होने वाले सप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है- धरना, प्रदर्शन और भारतीय लोकतंत्र। यह कार्यक्रम  रात साढ़े नौ बजे से एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित किया जाएगा। श्रोता स्टूडियों में मौजूद विशेषज्ञों से टेलीफान नम्बर- ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
स्टेनिसलास वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। मेलबॉर्न में कल फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को ६-३, ६-२, ३-६ और ६-३ से हराया। इससे पहले फ्रांस की  क्रिस्टीना म्लादेनोविच और कनाडा की डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने भारत की सानिया मिजर्+ा और रोमानिया के होरिया तेकाऊ को हराकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
----
साइना नेहवाल ने सैयद मोदी इंडियन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। कल लखनऊ में फाइनल में साइना ने दूसरी वरीयता प्राप्त पी. वी. सिंधू को २१-१४, २१-१७ से हराया।
   
पुरूष सिंगल्स फाइनल में चीन के शूए सोंग (ग्नम ैवदहद्ध ने भारत के श्रीकांत को १६-२१, २१-१९, २१-१३ से हराया।
----

समाचार पत्रों सें

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य साहस, शौर्य और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के राजपथ पर भव्य प्रदर्शन को आज प्रकाशित अखबारों ने सुर्खियों में दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लगभग आधे पन्ने पर स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के चित्र के साथ शीर्षक दिया है- उभरता-निखरता भारत। पत्र के शब्द हैं- तेजस के तेज से चकाचौंध देशवासी। नवभारत टाइम्स ने तेजस के चित्र को बॉक्स में दिया है और कहा है- गणतंत्र की ताकत। जनसत्ता ने उपस्थित जनसमूह और राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के चित्र के साथ सुर्खी दी है- राजपथ पर विरासत और आधुनिकता की जयगाथा। राष्ट्रीय सहारा और जनसत्ता में राष्ट्रपति के हाथों अशोक चक्र से मरणोपरांत सम्मानित शहीद प्रसाद बाबू के, पिता का चित्र दिया है। पंजाब केसरी ने वायुसेना के फ्लाई पास्ट और जवानों के मोटरसाइकिल पर दिखाए प्रदर्शन को बेहतरीन बताया है।
  • अखबारों ने भारत और जापान के बीच बढ़ रहे संबंधों को भी अहमियत दी है। हिन्दुस्तान ने लिखा है- जापान और भारत में हो सकती है रणनीतिक साझेदारी, चीन पर भारत और जापान वार्ता करेंगे।   
  • आम आदमी पार्टी से विनोद कुमार बिन्नी का निष्कासन भी लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
  •  दैनिक जागरण ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण की खबर पर लिखा है- भाजपा उत्साहित, जादुई आंकड़े की कवायद।   
  • तमिलनाडु में करूणानिधि के हाल के फैसले पर जनसत्ता लिखता है- कुनबे का कलह नहीं निपटा तो निपट जाएगी द्रमुक।
  • रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा पर नवभारत टाइम्स का अनुमान है- बैंक यथास्थिति बनाए भी रख सकता है।    
----