Loading

12 March 2014

सोशल मीडिया की जंग में बीजेपी सब पर भारी

फेसबुक पर छिड़ी है लड़ाई

फेसबुक पर छिड़ी है लड़ाई

रणभेरी बज चुकी है, लड़ाके भी तैयार हैं, जंग का आगाज़ हो चुका है, इस जंग में वही जीतेगा जिस पर जनता अपने विश्वास की मुहर लगाएगी।

बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया जब ये पता चल जाएगा कि सरकार कौन बनाएगा- यूपीए या एनडीए? या फिर तीसरा मोर्चा मार लेगा बाजी?

सभी राजनीतिक दल और राजनेता अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं, प्रचार के लिए नए नए तरीके निकाले जा रहे हैं और जनता तक पहुंचने की कवायद की जा रही है।

एक अनोखी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी छिड़ी है। बुधवार दोपहर तक बीजेपी के फेसबुक पेज पर 2,620,062 लाइक्स हैं, कांग्रेस के फेसबुक पेज पर 2,046,070 लाइक्स हैं और आम आदमी पार्टी के पेज पर 1,687,687 लाइक्स हैं।

साफ है कि फेसबुकिया रेस में बीजेपी फिलहाल सबसे आगे चल रही है।


नेताओं में कौन है आगे?

नेताओं में कौन है आगे?

राजनीतिक दलों के बाद बात अगर राजनेताओं की हो तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी बाजी मारते नज़र आ रहे हैं। बुधवार दोपहर तक मोदी के फेसबुक पेज पर 11,282,175 लाइक्स हैं।


कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी इस रेस में काफी पीछे नज़र आ रहे हैं। उनके फेसबुक पेज पर मात्र तीन लाख 48 हजार लाइक्स हैं।


नरेंद्र मोदी के बाद फेसबुक पर अगर किसी नेता का जलवा है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल। उनके पेज पर 4,650,176 लाइक्स हैं।


यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर भी 443,385 लाइक्स हैं।
 
ट्विटर पर भी छिड़ी है जंग

ट्विटर पर भी छिड़ी है जंग

फेसबुक पर तो जंग छिड़ी है है लेकिन इस सोशल लड़ाई में ट्विटर भी अहम हथियार है। हर पार्टी और नेता इस हथियार का भी इस्तेमाल करने में पीछे नहीं है।


बीजेपी के ट्विटर पर करीब 385K फॉलोअर्स हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से पीएम पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 3.52 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।


कांग्रेस यहां भी बीजेपी से मात खाती दिखाई दे रही है। कांग्रेस के ट्विटर पर करीब 137K फॉलअर्स हैं तो वहीं राहुल गांधी को करीब 68.6K लोग फॉलो करते हैं।


आम आदमी पार्टी को करीब 554K लोग फॉलो करते हैं तो वहीं अरविंद केजरीवाल के भी ट्विटर पर 1.48 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
 
यूट्यूब पर भी बीजेपी आगे

यूट्यूब पर भी बीजेपी आगे

फेसबुक और ट्विटर के अलावा एक और भी लड़ाई छिड़ी है वीडियो के मैदान में। यूट्यूब के माध्यम से लाइव दिखा कर लोगों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिशें जारी हैं।


कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 5,327 सबस्क्राइबर्स हैं और करीब 503 वीडियो। राहुल गांधी के तमाम भाषण भी यहां पर देखे जा सकते हैं साथ ही तमाम रैलियों को भी लाइव दिखाया जाता है।


भारतीय जनता पार्टी यहां भी बहुत ही आगे है। बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर 45053 सबस्क्राइबर्स हैं और 5771 वीडियो। बीजेपी की तमाम रैलियों को भी यहां लाइव दिखाया जाता है।


आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर अभी मात्र 102 वीडियो हैं और 32,251 सबस्क्राइबर्स। अब AAP की रैलियों को भी लाइव दिखाया जाने लगा है।
  • छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कल माओवादी हमले में १६ सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की घटना की जांच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी।

  • निर्वाचन आयोग, गुवाहाटी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है।
  • उच्चतम न्यायालय ने विधि आयोग से घृणा फैलाने वाले भाषणों पर अंकुश लगाने को कहा।
  • सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय ने स्वयं को हिरासत में लिये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को चुनौती दी।
  • राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता राम कृपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल।
  • आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने महाराष्ट्र में तीन दिन के चुनाव अभियान की शुरूआत की।
  • बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिलाओं के सिंगल्स में सायना नेहवाल, पी वी सिंधु और सैली राणे आज पहले दौर के मैच खेलेंगी।
-------

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कल के माओवादी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेन्सी से कराई जायेगी। इसमें १६ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे। जगदलपुर में अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने इसकी जानकारी दी।

मैंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की है कि पहले की जो केस थी वो भी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को दे दी थी। इस पर सब पालिटिकल लोग मारे गए थे तो ये भी केस में उन्होंने बोला है, सहमति दे दी है कि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को ये भी केस दी जाए। इसमें ज्यादा दोनों की किस तरह वहां काम किया है, यह भी देखा जाएगा।
श्री शिन्दे ने बताया कि इन सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और सुरक्षा बल इसका कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि माओवादी आगामी लोकसभा चुनावों में बाधा पहुंचाने के लिए आतंक फैला रहे हैं।

बस्तर एरिया में विधानसभा का इलेक्शन बहुत अच्छी तरह से हो गया। पहले नहीं होता था। वहीं ये टीम हैं, जिसे रोड ओपनिंग के लिए जा रही थी, उस पर ये हमला हो गया।
श्री शिन्दे ने कहा कि वहां विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए थे और लोकसभा चुनाव भी शान्तिपूर्ण होंगे।
-------

मध्य प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर कल हुए माओवादी हमले के बाद नक्सल प्रभावित बालाघाट और सिंगरौली जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। ये दोनों जिले छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हैं। पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे ने सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
-------

पूर्ण निर्वाचन आयोग आज असम की राजधानी गुवाहाटी में लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी० एस० सम्पत और निर्वाचन आयुक्त एच० एस० ब्रह्‌मा तथा नसीम अहमद जै+दी ने गुवाहाटी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। पूर्ण निर्वाचन आयोग के सदस्य सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य उच्च अधिकारियों से भी अलग-अलग मिलेंगे। इनमें सुरक्षा बलों की तैनाती, पड़ोसी राज्यों से तालमेल और मतदाता जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। असम की १४ लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान ७ अप्रैल को होगा।
-------

उच्चतम न्यायालय ने विधि आयोग से कहा है कि वह राजनीतिक नेताओं और सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के नेताओं के घृणा फैलाने वाले भाषणों के मुद्दे को देखे और ऐसे भड़काऊ वक्तव्यों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने पर भी विचार करे। न्यायमूर्ति बी० एस० चव्हाण की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्वयं ये दिशा-निर्देश तैयार करने से इंकार करते हुए विधि आयोग से यह कार्य करने और अपनी सिफारिशें केन्द्र को भेजने को कहा है। न्यायालय ने यह आदेश एक स्वैच्छिक संगठन की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ऐसे दिशा-निर्देश आवश्यक हैं क्योंकि घृणा फैलाने वाले भाषणों से लोकतंत्र के ढांचे को क्षति पहुंचती है और संविधान की व्यवस्थाओं का उल्लंघन होता है। याचिका में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के कथित घृणा फैलाने वाले भाषणों का उल्लेख किया गया और दावा किया गया कि उनके विरूद्ध राज्य में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की गई।
जनहित याचिका में यह भी कहा गया कि आन्ध्रप्रदेश में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कथित रूप से घृणा फैलाने वाले भाषण दिये थे, जिनके कारण उन्हें गिरफ्‌तार भी किया गया था। लेकिन बाद में जमानत पर छोड़े जाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी वैसे ही भाषण दिये।
-------

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए राजस्व और सुरक्षा खुफिया एजेंसियों का दल बनाया है। विभागों के खुफिया प्रभारी निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में हफ्ते में दो बार मिलेंगे और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इन बैठकों के बाद तैयार विस्तृत रिपोर्ट के बारे में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के संबंधित मुख्य निर्वाचन कार्यालयों को जानकारी दी जाएगी।
---------

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता राम कृपाल यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। श्री यादव ने बिहार के पाटलीपुत्र निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
---------

तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। आकाशवाणी से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद शुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा कि पार्टी हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश और असम में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। श्री राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कुछ दक्षिणी राज्यों में भी उम्मीदवार खड़े करेगी।
---------

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल महाराष्ट्र के तीन दिन के दौरे पर आज मुम्बई पहुंचे। वे मुम्बई हवाई-अड्डे से ऑटोरिक्शा लेकर अंधेरी स्टेशन पहुंचे। बाद में वे अंधेरी स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार होकर दक्षिणी मुम्बई के चर्चगेट स्टेशन गए।
श्री केजरीवाल का निजी चंदा इकट्ठा करने की बैठक में भाग लेने और दक्षिणी मुम्बई और पूर्वोत्तर मुम्बई के निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो करने का कार्यक्रम है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद महाराष्ट्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
---------

पंजाब में जिलाधिकारियों ने युवा मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के कई उपाय शुरू किये हैं। जिला चुनाव अधिकारी एस वी ई ई पी यानी व्यवस्थित मतदाता शिक्षण और चुनाव प्रतिभागिता योजना की सफलता के सभी सम्भव उपाय कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कॉलेज प्रधानाचार्यों से युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए शिक्षित करने को कहा गया है।
 
जालंधर और मोंगा जि+ले के चुनाव अधिकारियों ने पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को प्रशंसा पत्र देने का फैसला किया है। अमृतसर जि+ला निर्वाचन कार्यालय शहर के विभिन्न रेस्टूरेंट में ऐसे युवा मतदाताओं को ३० प्रतिशत तक छूट देगा। यह छूट अमृतसर होटल इंडस्ट्री ऐसोसिएशन के सहयोग से दी जाएगी। मतदाताओं को छूट हासिल करने के लिए केवल अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। कुछ छात्रों को कालेजों में मतदान के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाने का काम सौंपा जाएगा। जांलधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ऐसे छात्रों को दो हजार रूपये सालाना मानदेय देगा। जालंधर से राजेश बाली की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं शंशाक कुमार।
---------

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय ने बाजार नियामक-सेबी के पास २० हजार करोड़ रूपये जमा न कराने के कारण स्वयं को हिरासत में लिये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। न्यायालय में दायर नई याचिका में सहारा प्रमुख ने अनुरोध किया है कि उनके मामले की सुनवाई तुरन्त की जा सकती है क्योंकि मामला बंदी प्रत्यक्षीकरण से जुड़ा है। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका किसी कैदी या हिरासत में रखे व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए की जाती है ताकि तय किया जा सके कि उस व्यक्ति की गिरफ्‌तारी या हिरासत वैध है या नहीं।
सहारा प्रमुख और उनके दो निदेशकों रविशंकर दुबे और अशोक राय चौधरी को न्यायमूर्ति के० एस० राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे० एस० खेहर की विशेष पीठ ने सेबी के पास २० हजार करोड़ रूपये जमा न कराने पर ४ मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सात मार्च की पिछली सुनवाई में न्यायालय ने सहारा समूह से निवेशकों के २० हजार करोड़ रूपये की राशि जमा कराने के लिए सम्मानजनक प्रस्ताव लाने को कहा था और सुनवाई ११ मार्च को रखी थी लेकिन अगली तारीख तय किये बिना ही मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई।
---------

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने देश में उड्डयन क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने और सतत्‌ सुधारों की जरूरत पर बल दिया। आज इंडियन एविएशन के चौथे संस्करण का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और सुदूरवर्ती क्षेत्रों को आपस में जोड़ने की जरूरत पर ध्यान देना आज भी जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कम लागत वाले हवाई अड्डों के विकास के लिए पचास स्थानों की पहचान कर ली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इन क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्‌वान किया है। उन्होंने राज्यों से उड्डयन आधारभूत ढांचे में निवेश के लिए रचनात्मक तरीके अपनाने के लिए कहा। भारत सरकार ने फिक्की के साथ मिलकर पांच दिवसीय एविएशन शो का आयोजन किया है।
---------

पुद्दुचेरी विधानसभा ने वित्त वर्ष २०१४-१५ के पहले छह महीनों की लेखानुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी हैं। चूंकि अभी योजना आयोग ने इस केन्द्रशासित प्रदेश की वार्षिक योजना का प्रावधान तय नहीं किया है, वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल रहे मुख्यमंत्री एन० रंगासामी ने दो हजार, पांच सौ पचास करोड़ रूपये की लेखानुदान मांगें सदन में रखी।
---------

वियतनाम की फ्रन्टलाइन कमांड ने घोषणा की है कि उसने मलेशिया के लापता विमान की हवाई और समुद्री तलाश रोक दी है। कई देशों द्वारा चलाये जा रहे तलाशी अभियान की सम्भावित नई दिशा के बारे में उसे मलेशिया से और जानकारी का इंतजार है। मलेशिया ने तलाशी का दायरा अंडमान सागर तक बढ़ा दिया है, लेकिन उसने इस खबर का खंडन किया है कि २३९ यात्रियों को लेकर जा रहा यह विमान अपनी निर्धारित उड़ान के रास्ते से काफी दूर देखा था।
---------

श्रीलंका के मछली पालन मंत्रालय ने कहा है कि भारत और श्रीलंका के मछुआरों के प्रतिनिधियों की कोलम्बो में कल होने वाली दूसरे दौर की वार्ता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वार्ता के इस दौर में जनवरी में चेन्नई में हुई पहले दौर की बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा।
---------

बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिलाओं के सिंगल्स में सायना नेहवाल, पी वी सिंधु और शैली राणे आज पहले दौर का मैच खेलेंगी। छठी वरीयता प्राप्त साइना का मुकाबला जापान की चिसातो होशी से होगा जबकि सिंधु मलेशिया की सनाटासाह सानिरू से भिड़ेंगी। शैली का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की शिषियान वांग से होगा। महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ी आज पहले दौर का मैच खेलेंगे। भारत के परूपल्ली कश्यप और आनंद पवार दूसरे दौर का मैच आज खेलेंगे।
---------

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और मारिया शारापोवा इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। डबल्स मुकाबलों में भारत की सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ आज क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। पुरूषों के डबल्स मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनिक की जोड़ी का मुकाबला स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका की जोड़ी से होगा। महिलाओं के डबल्स मुकाबले में सानिया मिर्जा और जिम्बांब्वे की कारा ब्लेक की जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की एकाटरिना मकारोवा और एलेना वेसनीना से भिड़ेंगी।
---------

तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के उड़न दस्तों ने दो करोड़ रूपये की बे-हिसाबी नकदी, ६१ किलोग्राम चांदी की सामग्री, सात किलोग्राम सोना, ढाई हजार मिक्सी और ७३ रेशमी साड़ियां ज+ब्त की हैं। चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों और बैंकों से लेन-देन की रिपोर्ट रोजाना जिलाधीश को देने को कहा गया है।
---------

कश्मीर घाटी में हो रही भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी का सम्पर्क देश के अन्य भागों से कट गया है। अधिकारियों ने घाटी के ऊंचे क्षेत्रों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोगो से उतराई वाले इलाकों में न जाने को कहा है। बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा।
---------

साहित्य अकादमी ने जावेद अख्तर, सुबोध सरकार और मृदुला गर्ग सहित २४ साहित्यकारों को नई दिल्ली में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। अकादमी अध्यक्ष डॉ० विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा अकादमी साहित्यकारों को दिया जाने वाला यह सम्मान उनके योगदान के आगे बहुत बड़ा नहीं है।
साहित्य अकादमी ने १९५४ से अब तक सम्मानित की गई सभी २४ भाषाओं की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई है। अकादमी के इतिहास के महत्वपूर्ण अवसरों पर ली गई फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
---------

बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सैन्सेक्स २१ अंक की गिरावट के साथ २१ हजार ८०६ पर खुला, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह ४४ अंक की वृद्धि के साथ २१ हजार ८७१ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४ अंक बढ़कर ६ हजार ५१५ पर आ गया। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज १२ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर ६१ रूपये ६ पैसे का बोला गया। बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रूपये की कीमत में यह गिरावट दर्ज हुई।
---------
  • National Investigation Agency to probe yesterday's Maoist attack in Bastar region of Chhattisgarh that claimed 16 lives.

  • Election Commission meeting reviews poll preparedness in Guwahati.
  • Supreme Court asks Law Commission to look into the issue of hate speeches.
  • Sahara India Chief Subrata Roy moves Supreme Court against his judicial custody.
  • Former RJD leader Ram Kriapl Yadav inducted into BJP.
  • Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal begins 3-day election campaign in Maharashtra.
  • And, In the Swiss Open Badminton tournament: Saina Nehwal, PV Sindhu and Saili Rane to play their first round matches in Women's Singles at Basel today.
{}>><><<{}
National Investigation Agency, NIA will probe yesterday's Maoist attack in Bastar region of Chhattisgarh that claimed 16 lives. This was disclosed by Union Home Minister Sushilkumar Shinde in Jagdalpur today. He was talking to reporters after paying homage to the slain para-military and state police personnel. Mr Shinde said Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh has agreed to hand over the probe to NIA.
I have discussed with the Chief Minister. The previous ambush in which senior political leaders were killed, was given to the National Investigation Agency to probe. This case will also be given to the NIA.
Mr Shinde said, the martyrdom of these security personnel will not go waste and security forces will fight back. Our correspondent has filed this report:
A pall of gloom descended at the venue in Jagdalpur where homage was paid to security personnel killed in Tuesday Maoist attack. There were tears in eyes of everybody. With two major attacks on security forces in Bastar during the last fortnight, Maoists have indicated that they would try to disrupt elections. Conduct of peaceful elections in Bastar Lok Sabha constituency will itself be a tribute to those sacrificed their lives. With Vikalp Shukla in Raipur, Pradeep Kumar AIR News.
{}>><><<{}
In Madhya Pradesh, police has sounded an alert in Naxal affected Balaghat and Singrauli districts after the yesterday' Naxal attack on security forces in Chattisgarh. These districts border Chattisgarh. DGP Nandan Dubey has directed SPs of all the districts bordering Chattisgarh to take all precautionary measures.
{}>><><<{}
A meeting of Full Election Commission is underway in Guwahati to review preparations for Lok Sabha polls in Assam. Chief Election Commissioner VS Sampath and Election Commissioners HS Brahma and Nasim Ahmed Zaidi already met representatives of national and state political parties. The full Election Commission will also hold discussions with all Deputy Commissioners and Superintendents of Police and other top officials separately. Issues like deployment of security forces, co-ordination with neighboring states and voters’ awareness are likely to figure in the meetings. Polling for 14 Lok Sabha seats will be held in three phases in Assam. First phase will take place on 7th of April.
{}>><><<{}
The Supreme Court has asked the Law Commission to look into the issue of hate speeches being made by leaders of political, social and religious outfits and consider framing guidelines to regulate such provocative statements. A bench headed by justice BS Chauhan refused to frame the guidelines. The bench asked the commission to look into it and give its recommendation to the Centre. The court passed the order on a PIL by an NGO alleging that there is a need for guidelines as hate speeches destroy the fabric of democracy and violate the provisions of the Constitution.
The PIL had named Maharashtra and Andhra Pradesh as respondents as the two states witnessed incidents of alleged hate speeches. It had referred to the alleged hate speeches made by Maharashtra Navnirman Sena Chief Raj Thackeray and claimed that no FIR was registered against him in the state.
The PIL had said that in Andhra Pradesh, the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen leader Akbaruddin Owaisi had allegedly made hate speeches and was arrested. It alleged that after being released on bail, he had again made similar speeches in Nanded, Maharashtra.
{}>><><<{}
Sahara Chief Subrata Roy today moved the Supreme Court against his judicial custody. He has been lodged in Delhi's Tihar Jail for not depositing 20,000 crore rupees of investors' money with the market regulator SEBI. In a new petition filed before the apex court, Sahara Chief pleaded that the court should give an urgent hearing in the case as it pertains to Habeas Corpus. A writ of Habeas Corpus is used to bring a prisoner or other detainee before the court to determine if the person's imprisonment or detention is lawful. Appearing for Roy, senior advocate Ram Jethmalani submitted that there is some defect which needs to be cured urgently and pleaded the court to hear him at 2 PM. A bench headed by Chief Justice P Sathasivam said it will hear the case after lunch if the application filed by him gets numbered by the Registry.
The Sahara chief and his two directors Ravi Shankar Dubey and Ashok Roy Choudhary were sent to judicial custody on March 4 by a special bench for not depositing 20,000 crore rupees with SEBI.
{}>><><<{}
Former RJD leader Ram Kripal Yadav was inducted into the BJP at a function in New Delhi today. Party President Rajnath Singh was also present there. Yadav resigned from all posts in the RJD after denied a ticket to contest from Patliputra seat in Bihar.
{}>><><<{}
In West Bengal, the fire which broke out at a paint factory at Nazirgunj in Howrah district this morning has been doused. Official sources said, 31 fire tenders battled for nearly 6 hours to bring the blaze under control. The extent of damage and cause of fire are yet to be ascertained.
 {}>><><<{}
Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal today began his 3-day election campaign in Maharashtra. After his arrival in Mumbai today, Kejriwal took an auto-rickshaw from the domestic terminal of the Mumbai airport to travel to Andheri station. He then boarded the local train from Andheri to travel to Churchgate station in South Mumbai.
Mr Kejriwal’s program also includes a private fund-raising meeting and a road show traversing the Mumbai South and Mumbai North East constituencies. Aam Aadmi Party is expecting a good show in Maharashtra in Lok Sabha polls after its success in Delhi Assembly elections.
{}>><><<{}
In Punjab, district authorities have initiated a number of steps to encourage young voters to exercise their franchise during the forthcoming Lok Sabha polls. District Electoral Officers are making all out efforts for the success of Systematic Voters’ Education and Electoral Participation, SVEEP plan by asking college principals to educate youngsters to participate in the electoral process. More from our correspondent;
Jalandhar and Moga District Electoral Officers have offered to honour the young first time voters with appreciation certificates. Amritsar District Electoral Officer has gone a step ahead and had offered to 30 per cent discount to such voters in various restaurants of this Holy city. Amritsar hotel industry association has joined hands with the district administration for this democratic cause. The only thing the voter has to do is to show the finger with indelible ink mark. Some of the students having leadership qualities will also be made Campus Ambassadors in colleges. With the report of Rajesh Bali from Jalandhar, this is Vasundhra for AIR News.
{}>><><<{}
Heavy snowfall across Kashmir paralysed normal life in the Valley today, snapping its links with the outside world. Authorities have issued a high danger avalanche warning for higher reaches of the Valley. They have asked people not to venture on steep slopes till this evening. Power and water supply is causing damage to more than 150 structures. The arterial Srinagar-Jammu National Highway remained closed for the second day due to snowfall. Flights to and fro Srinagar international airport also remained suspended for the second day but efforts are on to clear the runway for enabling landing of flights. Officials said, authorities managed to restore electricity supply to hospitals only this morning.
{}>><><<{}
Civil Aviation Minister Ajith Singh has stressed the need for continuing reforms and strengthening regional cooperation for the robust growth of the aviation sector in the country. Speaking after opening the 4th edition of India Aviation today, he said focus will remain on enhancing regional and remote area connectivity. Stating that the Airports Authority of India has already identified 50 places to develop low-cost airports, the minister has asked the industry to play key role in developing aviation infrastructure in those areas. He also asked the state governments to adopt innovative practices to infuse investments into the aviation infrastructure. The Government of India jointly with the FICCI has organised the 5-day Aviation show. A report:
With the main theme of Enhancing Air Connectivity, the Hyderabad International Air Show has been kicked off today at the Begumpet airport. The five day show is expected to witness major deals signing among the aviation majors. Several aviation issues will be deliberated upon for the next five days amongst the stakeholders with respect to services, manufacturing, passenger carriers, safety and technical innovations. A video conference with American companies would be held, while a special session on helicopters would focus on promoting heli-tourism and emergency medical services. Also, a job fair will be conducted for the benefit of aeronautical engineering students for career prospects. With Lakshmi from Hyderabad, this is Mercy , AIR NEWS.
{}>><><<{}
Recovering from initial losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 32 points, or 0.2 percent in positive territory, at 21,859 in afternoon trade, amid volatility, a short while ago. Earlier in the morning, the Sensex had fallen 21 points, on mild selling by funds, ahead of the industrial output data for January, and amid weak global Bourses.
{}>><><<{}
The rupee dropped 12 paise to 61.06 against the American currency on sustained dollar demand from banks and importers amid firm dollar overseas. The rupee had lost 21 paise to 61.15 against the dollar in opening trade.
{}>><><<{}
The Vietnam's Frontline Command announced today that it has suspended its air search for missing Malaysian airliner's flight MH370 and scaled back a sea search as it waited for Malaysia to clarify the potential new direction of the multi-national hunt. Malaysia has expanded the hunt for the missing plane into the Andaman Sea, hundreds of kilometres to the northwest of the original search radius. But it has denied a report that the plane with 239 people on board had been detected very far from its planned flight path.
{}>><><<{}
India's Saina Nehwal, PV Sindhu and Saili Rane will play their first round matches in the Women's Singles at the Swiss Open Badminton tournament in Basel today. Sixth seed Saina will take on Chisato Hoshi of Japan, Sindhu will clash with Sannatasah Saniru of Malaysia, and Saili will face third seeded Chinese Shixian Wang. Indian shuttlers will also be seen in action in the Women's Doubles and Mixed Doubles opening round today. In Men's category, Parupalli Kashyap and Anand Pawar will play their second round matches today.
{}>><><<{}
World Number One Rafael Nadal and Maria Sharapova have crashed out of the Indian Wells Open Tennis tournament in California. In the pre-quarterfinals, while Nadal was stunned by Alexandr Dolgopolov of Ukraine, 3-6, 6-3, 6-7, fourth seed Sharapova lost to Camila Giorgi of Italy, 3-6, 6-4, 5-7. However, top seed Li Na, Agnieszka Radwanska, Petra Kvitova, Novak Djokovic, Andy Murray and Roger Federer have advanced to the Singles quarterfinals.
In the Men's Doubles quarterfinals today, the fourth seeded Indo-Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek will take on the Swiss team of Roger Federer and Stanislas Wawrinka. In the Women's Doubles quarterfinals, Sania Mirza and her Zimbabwean team-mate Cara Black will clash with the second seeded Russian pair of Ekaterina Makarova and Elena Vesnina today.
{}>><><<{}
India's Ambassador to Kathmandu Ranjit Rae has emphasized the importance of educational and health infrastructure at the grass root level for Nepal's overall development. He was speaking at the inaugural function of the new college block at the BP Koirala Institute of Health Sciences in Dharan yesterday. The new college block has been constructed with Indian assistance under the Nepal-India Economic Cooperation programme.
{}>><><<{}