Loading

22 March 2017

भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण करें युवा : जगदीश नेहरा

'कुछ पल शहीदों के नाम' समारोह में 61 यूनिट रक्तदान
ओढ़ां
गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में समस्त गांववासियों के सहयोग से शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 'कुछ पल शहीदों के नाम' समारोह आयोजित किया गया। गांव में स्थित सरस्वती मिडल स्कूल में आयोजित इस समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने किया।
रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम द्वारा कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। क्लब प्रधान प्रधान सुरेश लुटासरा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
समारोह के आरंभ में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने कहा कि शहीदों को हमेशा याद रखें और उनके पदचिन्हों पर चलें। वर्तमान परिस्थितियों में यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र व समाजहित से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेते हुए शहीद भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण करें। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतबीर कस्वां, सरस्वती मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्तिक, सुरेंद्र भारी, प्रदीप बैनिवाल, कृष्ण खीचड़, ईश्वर डुडी, दीपक सेठ, सुरेंद्र ढाका, रवि कस्वां, पवन, हरिओम, रवि, और नरेंद्र कुमार सहित स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत सदस्य, क्लब सदस्य और गणमान्य लोगों सहित अनेक ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।

शिक्षा के साथ स्वरोजगार अपनाकर अपने पैरों पर खड़ी हों छात्राएं : शमीम शर्मा

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया व मोनिका कस्वां की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमें बागवानी विभाग प्रशिक्षित शिक्षिका कुमारी अंकिता ने स्ंवयसेविकाओं को भोजन से प्राप्त विभिन्न विटामिन एवं खनिज पदार्थो के बेहतर उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तत्पश्चात उन्होने स्ंवयरोजगार योजना के तहत गर्मियों के लिए पेय पदार्थ बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया। प्रबन्धकीय समिति के सचिव मंदर सिंह ने शिविर में स्ंवयसेविकाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डा. शमीम शर्मा ने स्ंवयसेविकाओं को शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार अपनाकर अपने पैरों पर खडा होने के लिए प्रेरित किया। अंत में छात्राओं ने ज्वलंत मुददों पर परिचर्चा की।

पशुपालक बोले 'गर्मियां आ गई लेकिन नहीं आया जोहड़ में पानी'

ओढ़ां
ओढ़ां में माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ को खाली हुए सवा माह बीत चुका है और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं लेकिन जोहड़ में पानी भरने का काम अभी तक नहीं किया गया। पशुपालकों राजेंद्र, रामसिंह, मंदर सिंह, राजू और काला सिंह आदि का कहना है कि पानी के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले तो मनरेगा मजदूरों की हड़ताल के चलते इस काम में देरी हुई और फिर चारदीवारी बनाने में लेकिन अब इस कार्य में अकारण बिलंब हो रहा है। 
इस विषय में कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल ने बताया कि जोहड की सड़क साइड वाली 700 फीट लंबी दीवार के नीचे 8 फीट गहरा साढ़े तीन फीट चौड़ा आधार बनाया गया है जिसके ऊपर दीवार खड़ी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जोहड़ की दीवार को बनाने का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही दीवार का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद जोहड़ में कभी भी पानी भरा जा सकता है।
इस विषय में सरपंच लखबीर कौर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि एक ओर दीवार के निर्माण का कार्य जारी है तथा दूसरी ओर मनरेगा मजदूरों द्वारा जोहड़ से गाद निकालने के कार्य में भी तेजी आई है। उन्होंने बताया कि दीवार के बाद गोघाट बनाया जाएगा और फिर जोहड़ में पानी भर दिया जाएगा। गाद निकालने के कार्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जोहड़ से गाद निकालने का काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा।

तनातनी छोड़कर विकास कार्योंे में ध्यान दें पार्षद : ममता

सिरसा। नगर पार्षद ममता सैनी ने नगर परिषद में पार्षदों के बीच चल रही तनातनी प्रकरण पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आज इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए ममता सैनी ने कहा कि नगर परिषद नगर के विकास के लिए एक प्रतिबद्ध मंच है।
यह अत्यंत दुखदायी है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि यहां विकास की बात करने की बजाय आपस में गाली गलौच करते हैं और हाथापाई पर उतारु हो जाते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार की भाषा और व्यवहार उनके द्वारा किया जा रहा है वह अमर्यादित है तथा जनप्रतिनिधि के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि वे स्वयं नगर परिषद प्रधान शीला सहगल की कार्यशैली की प्रशंसा करती हैं जिन्होंने सभी वार्डों के लिए विकास के काम शुरु करवाने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकरण को समाप्त करना चाहिए और सभी पार्षदों को मिलजुलकर नगर के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।

गाय का वैदिक ज्ञान होगा तभी गाय के प्रति सम्मान होगा : डॉ. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु

सिरसा। भारतीय धर्म संस्कृति के त्रिकालक्ष आचार्यों ने गौ सेवा से बढ़कर और किसी भी धर्म को श्रेष्ठ नहीं बताया। इसलिए हमें गौवंश संरक्षण के लिए सदैव पुरुषार्थ करते हुए गौ हत्या जैसे घृणित दुष्कर्म का विरोध करना चाहिए और इस धर्म पारायण भारत वर्ष से गौ हत्या जैसे कलंक को मिटाने के लिए कृतसंकल्प हो जाना चाहिए।
किसी भी रुप में गौ सेवा जैसे पवित्र धर्म का पालन करना चाहिए। गाय का व्यवहारिक और वैदिक शास्त्रीय स्वरुप क्या है यह जानने के लिए ही गौकथा का आयोजन किया जाता है क्योंकि गाय का वैदिक ज्ञान होगा तभी गाय के प्रति सम्मान बढ़ेगा और हम श्रद्धा से गौ सेवा मार्ग का अनुसरण कर सकेंगे। चौ. देवीलाल गौशाला सिरसा में आयोजित गौ कथा का शुभारंभ करते हुए तपोवन हरिद्वार से पधारे पूज्य चरण गीता व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने यह संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गौसेवा जैसी साधना केवल भाव के आवेश में जोश में ही नहीं हो पाएगी इसके लिए सेवक को विवेकी होना चाहिए। गाय प्राणवान है, ऊर्जावान है इसके रखरखाव में पूरी सूझबूझ की जरुरत है। जैसे अपने घरों में सभी सदस्यों का ख्याल रखा जाता है खाली उन्हें भोजन नहीं समय-समय पर औषधि आदि के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के पास भी भेजना होता है इसी प्रकार गायों को केवल चारा ही नहीं अन्य वस्तुओं की जलवायु के अनुरूप आवश्यकता पड़ती है इन सभी को गौ ग्रास कहा जाता है। केवल गुड़, दलिया या चारा आदि ही गौ ग्रास नहीं होता। यह भी ध्यान रहे कि गाय स्वस्थ रहेगी तो हमें भी गाय से संपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। इसे स्वार्थ नहीं समझना यह सहज ही गौमाता की कृपा प्रसाद को स्वीकार करना चाहिए। आज इस अवसर पर भव्य गौदान कार्यक्रम वैदिक विधि से हुआ तथा मुख्य रुप से मा. रोशन लाल गोयल, पृथ्वी चंद बड़ोपलिया, कृष्ण गुप्ता फैशन कैंप, कश्मीरी लाल नरुला, विनोद जैन, केके शर्मा, संदीप फर्नीचर वाले, पवन कुमार मित्तल, सतपाल जिंदल, पवन गर्ग, सुरेश सिडाना, निपुण आहूजा, सागर गर्ग आदि ने गौदान किया। कार्यक्रम में गौशाला के प्रधान एडवोकेट संजीव जैन, कृष्ण गर्ग, जोगेन्द्र नागपाल, धर्मपाल मेहता, कुंदनलाल नागपाल, तरसेम सामा, विपिन मेहता, सन्नी बंसल, विनीत गर्ग, सुशील शर्मा, संदीप गर्ग, बंटी खुराना सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त सपरिवार उपस्थित थे।

डबवाली के तहसील कम्प्लैक्स में कैंटीन चाय, हलवाई व फू्रट जूस दुकानों के ठेकों की नीलामी 28 मार्च को

डबवाली, 22 मार्च। आगामी 28 मार्च 2017 को प्रात: 11:00 बजे कार्यालय उपमण्डल अधिकारी (ना0) डबवाली के तहसील कम्प्लैक्स में कैंटीन चाय/हलवाई व फू्रट जूस दुकानों के ठेके वर्ष 2017-18 के लिये नीलाम किये जायेंगे। 
यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) डबवाली श्रीमती संगीता तेत्रवाल ने बताया कि ठेके की सारी शर्तें मौका पर सुनाई जायेंगी फिर भी यदि कोई व्यक्ति इन शर्तों को देखना चाहता है तो वह कार्य दिवस मे कार्यालय में आकर नाजर के पास देख सकता है। उन्होंने बताया कि बोली में भाग लेने के लिये दुकान चाय/हलवाई के लिये 20 हजार रूपये , फ्रूट जूस के लिये 10 हजार रूपये की राशि बतौर सिक्योरिटी जमा करवानी होगी। जिस भी व्यक्ति के नाम बोली छूटेगी उसको मौके पर बोली की समस्त राशि तुरन्त जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि असफलबोली दाता को सिक्योरिटी की राशि नियमानुसार वापिस की जायेगी।

वार्षिक पहचान कैम्प का किया जायेगा आयोजन

सिरसा, 22 मार्च। जिला सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए एक वार्षिक पहचान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की पहचान करना है। उन्होंने बताया कि 17 व 18 अप्रैल को जिला सैनिक बोर्ड सिरसा में, 19 अप्रैल को महाजन धर्मशाला कालांवाली में तथा 20 अप्रैल को डबवाली के पीडब्ल्युडी रैस्ट हाऊस बठिंडा रोड़ में लगाया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशर्नस से कहा कि वे इस कैम्प में पैंशन बुक, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा पूर्व सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पहचान पत्र के साथ लेकर आना होगा ताकि विभाग द्वारा उनकी पहचान जा सके।

डबवाली में भवन एवं सहनिर्माण मजदूर जागरुकता सम्मेलन 2 अप्रैल को

सिरसा, 22 मार्च। आगामी 2 अप्रैल 2017 को प्रात: 9.30 बजे नई अनाजमंडी डबवाली में भवन एवं सहनिर्माण मजदूर जागरुकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री हरियाणा  सरकार श्री नायब सिंह सैनी होंगे तथा भारतीय मजदूर संघ की ओर से संयोजक श्रीमती रेखा बिदलान भी शिरकत करेगी। 
यह जानकारी देते हुए सम्मेलन के संयोजक एवं हरियाणा भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री रोहताश जांगड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में भवन एवं अन्य संन्निर्माण मजदूरों को जागरुक किया जाएगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।  उन्होंने भवन एवं अन्य संन्निर्माण मजदूरों से कहा है कि उनका पंजीकरण ऑनलाईन शुरु कर दिया गया है, अपना पूराना कार्ड जमा करवाएं व आधार की प्रति भी जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में अब तक लगभग 15 हजार मजदूरों के पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में लाखों मजदूर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भवन निर्माण में लगे हुए मजदूरों व नरेगा में काम कर रहे मजदूरों को अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियांवित करके लाभ प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें पंजीकृत मजदूरों के परिवार को मातृत्व लाभ योजना के तहत 36 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए पैंशन योजना के तहत पंजीकृत मजदूर की तीन वर्ष की सदस्यता होने पर पैंशन का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मकान की खरीद व निर्माण हेतु, दूर्घटना स्थल पर मजदूर के साथ यदि कोई दूर्घटना हो जाती है तो अपंगता एवं मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता, निर्माण कामगार को नये/अच्छे एवं सुविधाजनक औजार (टूल-किट) खरीदने पर सहायता, पंजीकृत मजदूरों के बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। 
श्री जांगड़ा ने जिला के सभी भवन एवं संन्निर्माण मजदूर संघ के सदस्यों, कार्यकर्ताओं व आमजन से आग्रह किया है कि वे आगामी 2 अप्रैल 2017 को प्रात: 9.30 बजे नई अनाजमंडी डबवाली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपने अधिकारों बारे जानकारी लें तथा मजदूरों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान करवाने बारे आगे आएं।

पुराने ब्लैक एंड व्हाइट मतदाताओं के पहचान पत्र में अब लगेगी रंगीन फोटो

सिरसा, 22 मार्च। पुराने ब्लैक एंड व्हाइट मतदाताओं के पहचान पत्र में अब रंगीन फोटो लगाई जाएंगी। इसके लिए बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की फोटो एकत्रित कर रहे हैं। 
यह जानकारी देते हुए तहसीलदार चुनाव श्री चंद्रभान नागपाल ने बताया कि 30 अप्रैल 2017 तक यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके मतदाता सूची में साफ फोटो अंकित नहीं है या फोटो धुंधली या जिनके पास पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे पहचान पत्र है, ऐसे मतदाताओं को निर्धारित अवधि तक की अवधि में अपने-अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास पासपोर्ट साइज का 1 रंगीन फोटो जमा करवाना होगा, ताकि उनके पुराने या धुंधले फोटो की जगह रंगीन फोटो मतदाता सूची में लगाया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिन मतदाताओं के रंगीन फोटो डाटाबेस में नही हैं या फोटो साफ नही हैं उनके रंगीन फोटो बीएलओ द्वारा लिए जा रहे हैं।

ईवीएम की सॉफ्टवेयर चिप के साथ कोई हेेरफेर नहीं की जा सकती

सिरसा, 22 मार्च। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता संबंधी जानकारी देते हुए चुनाव तहसीलदार श्री चंद्रभान नागपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए। आयोग द्वारा ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा है कि ईवीएम में एक ऐसा सॉफ्टवेयर चिप डाली गई है जिसके साथ कोई हेेरफेर नहीं की जा सकती। राजनीतिक पार्टियों द्वारा हेरफेर की जो मशीन दिखाई गई है वे मुंबई के किसी गोदाम से उठवा कर दिखाई गई थी जिसका मतदान में प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का मामला माननीय न्यायालय में भी किया गया था जोकि उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। 
उन्होंने ईवीएम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा दिसंबर 1977 में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर विचार प्रस्तुत किया गया था। संसद द्वारा दिसंबर 1988 में संशोधन किया गया और वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने के लिए आयोग को समर्थ बनाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में एक नई धारा 61(क )स्थापित की गई तथा संशोधित उपबंध 15 मार्च 1979 से लागू हुआ। उन्होंने बताया कि 1990 में सर्वसम्मति से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने की सिफारिश की गई। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन राज्य विधानसभाओं के 107 साधारण निर्वाचनों और 2004, 2009, 2014 में आयोजित हुए लोकसभा के तीन साधारण निर्वाचनों में इस्तेमाल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि माननीय कर्नाटक उच्च न्यायालय तथा मद्रास उच्च न्यायालय ने ईवीएम के अनेक फायदे बताए व मतपत्र/मतपेटी निर्वाचन की प्रणाली की तुलना में ईवीएम को महत्वपूर्ण बताया, इसके साथ कोई हेरफेर नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि ईवीएम की पर्सनल कम्प्यूटर से भी तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि 2009 में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष ईवीएम छेड़छाड़ के सभी पूर्व आरोपों को उठाया गया तथा माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय भारत निर्वाचन आयोग के उत्तर से संतुष्ट था और न्यायालय द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती इस पर न्यायालय ने मामले को खारिज किया। 
उन्होंने बताया कि ईवीएम में छेड़छाड़ व गड़बड़ी को रोकने के लिए इसे इलेक्ट्रोनिक रुप से संरक्षित किया गया है। इन मशीनों में प्रयुक्त प्रोग्रोम को एक-बारगी प्रोग्रामेबल / मास्कडचिप में बर्न किया जाता है ताकि इसे बदला या इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ न की जा सके। इसके अतिरिक्त इन मशीनों को किसी अन्य मशीन या सिस्टम द्वारा वायर या वायरलेस से नेटबद्ध नहीं किया जा सकता है। अत: ईवीएम से छेड़छाड़ की कोई गुंजाईश नहीं रहती। उन्होंने बताया कि ईवीएम से संबंधित सभी आलोचनाओं को न्यायालय द्वारा खारिज किया गया। इस संबंध में वर्ष 2014 में, आयोग ने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के अगले साधारण निर्वाचन में प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी के कार्यान्वयन को प्रस्तावित किया तथा सरकार से 3174 करोड़ रुपये की निधि की मांग की व उच्चतम न्यायालय ने आयोग को चरणबद्ध तरीके से वीवीपीएटी का कार्यान्वयन करने की अनुमति प्रदान की। 
उन्होंने बताया कि ईवीएम की और अधिक जानकारी व सुरक्षा को जानने के लिए आमजन विभाग की वैबसाईट www.eci.in पर भी देख सकते हैं।

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय का पूर्व सांसदों और विधायकों की पेंशन और भत्ते खत्म करने की याचिका पर केन्द्र सरकार को नोटिस।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने 2007 के अजमेर दरगाह बम विस्फोट मामले में दो दोषियों कोआजीवन कारावास की सजा सुनाई।
  • महाराष्ट्र विधानसभा में 18 मार्च को सदन में बजट पेश किये जाने के दौरान हंगामा करने के आरोप में विपक्ष के 19 विधायक नौ महीने के लिए निलंबित।
  • सीबीएसई का कक्षा छह से नौंवी तक के लिए नया परीक्षा प्रारूप जारी। सभी स्कूलों को परीक्षा लेने से लेकर परिणाम घोषित करने तक की प्रक्रिया में सीबीएसई का प्रारूप ही अपनाना होगा।
  • तीसरे पहर के कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर।
  • आज विश्व जल दिवस। सरकार ने कहादेश के हर घर में आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत।
  • औरऑस्ट्रिया में ओलिम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने अब तक 18 पदक जीते।

--------------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व सांसदों को पेंशन और दूसरे लाभ खत्म करने के लिए दायर याचिका पर केन्द्रलोकसभा और राज्यसभा के सचिवों और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किये हैं। एक गैर सरकारी संगठन ने यह याचिका दायर की है।
न्यायमूर्ति जेचेलमेश्वर और एसअब्दुल नजीर की खंडपीठ ने फैसला किया कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि पूर्व सांसदों और विधायकों को मुफ्त में असीमित ट्रेन यात्रा जैसी सुविधाएं और पेंशन दी जानी चाहिए या नहीं। न्यायालय ने कहा कि इस मामले पर ध्यान देने की जरूरत है। याचिकाकर्ता का तर्क था कि पूर्व सांसदों द्वारा लिये जाने वाले लाभ के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं है।                   
--------------------------------------------------------
जयपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने 2007 के अजमेर दरगाह बम विस्फोट मामले में दो दोषियों भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मजिस्ट्रेट ने पटेल पर दस हजार रूपए और गुप्ता पर पांच हजार रूपए जुर्माना भी लगाया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत में इस महीने की आठ तारीख को भावेश पटेलदेवेन्द्र गुप्ता और सुनील जोशी को इस मामले में दोषी ठहराया था। स्वामी असीमानंद सहित बाकी लोगों को रिहा कर दिया था। तीनों दोषियों में से सुनील जोशी की इस घटना के बाद संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई थी। 11 अक्तूबर, 2007 को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रोजा इफ्तियार के वक्त बंद की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा घायल हो गये थे। इस मामले को पहले एटीएस राजस्थान को सौंपा था और जिसे बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था। मुरारी गुप्ताआकाशवाणी समाचारजयपुर।
--------------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। इस मामले में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवानी और अन्‍य के नाम शामिल हैं। सुनवाई स्‍थगित करते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कहा कि मामले की सुनवाई कल उपयुक्‍त पीठ करेगी।
पिछली सुनवाई में न्यायालय ने कहा था कि विवादित ढांचा ढहाने के मामले में श्री आडवाणी और अन्य को सिर्फ तकनीकी आधार पर आरोप मुक्त करना स्वीकार नहीं किया जा सकता और इनके खिलाफ साजिश करने का आरोप फिर उठाने का विकल्प रखा जाएगा।
उच्चतम न्यायालय इन लोगों पर लगे साजिश रचने के आरोप हटाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा।
--------------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कावेरी जल विवाद मामले की अंतिम सुनवाई 11 जुलाई से शुरू होगी। सुनवाई लगातार पन्द्रह कार्यदिवसों में की जाएगी। इस दौरान कावेरी जल विवाद ट्राइब्यूनल के 2007 के फैसले के खिलाफ तमिलनाडुकर्नाटक और केरल  की अपीलों पर अंतिम सुनवाई होगी।
--------------------------------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत तेजी से वृद्धि कर रही अर्थव्यवस्था बना रहेगा और इसके लिए सात से आठ प्रतिशत वृद्धिदर हासिल करना संभव है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल देशों और ब्रिटिश ओवरसीज टेरीटरीज के लेखा परीक्षकों के 23वें सम्मेलन में श्री जेटली ने कहा कि विमुद्रीकरण समानान्तर अर्थव्यवस्था को हतोत्साहित करेगा तथा औपचारिक तथा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी बहुत बड़ा सुधार साबित होगा और सरकार इसे एक जुलाई से लागू करने की कोशिश कर रही है। श्री जेटली ने कहा कि जीएसटी जटिलअप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल प्रणाली में बदलेगा और इसमें कर चोरी मुश्किल होगी। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सुधार का विस्तार किया गया है जिससे भारत विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।
भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है तीन दिन के इस सम्मेलन में 52 राष्ट्रमंडल देश और नौ ब्रिटिश ओवरसीज टेरीटरीज हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा पिछला सम्मेलन 2014 में मालटा में हुआ था।
--------------------------------------------------------
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाऊ ने 18 मार्च को सदन में  बजट पेश किए जाने के दौरान हंगामा करने के आरोप में  विपक्ष के 19 विधायको को निलंबित कर दिया है। इनमें से दस विधायक कांग्रेस के और नौ राष्ट्रवादी कांग्रेस के हैं। इन विधायकों को नौ महीने के लिए 31 दिसम्बर तक निलंबित किया गया।
इन विपक्षी विधायको ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दें पर विधानसभा और विधानपरिषद में हंगामा किया था। एक रिपोर्ट-
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्य के संसदीय कार्यमंत्री गिरीश बापत ने इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी सदस्यों के  निलंबन का प्रस्ताव रखा। 18 मार्च को राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बजट पेश किया था। इस दौरान विपक्षकांग्रेस और एनसीपी के विधायकों ने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर नारे बाजी कर विधानसभा में हंगामा किया था। निवेदिता भोरकरआकाशवाणी समाचारमुम्बई।
--------------------------------------------------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि देश में आतंकी गतिविधियां पाकिस्तान की शह पर होती है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार पाकिस्तान से बातचीत के लिए तैयार हैगृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को सरकार-समर्थित आतंकवाद को रोक देना चाहिए और इस दिशा में उसे पहल करनी होगी। श्री सिंह ने घाटी में शांति सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने कश्मीर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जुटाने के कई उपाय किए हैं।
साल डेढ़ साल के अंदर  टेन थाउजेंड एसपीओज की भर्ती का सीधा आदेश गृहमंत्रालय से निर्गत किया गया है। एकमुश्त टेन थाउजेंड एसपीओज की भर्ती कश्मीर वेली में इसके पहले कभी नहीं हुई होगी। इतना ही नहीं पांच नई इंडिया रिजर्व बटालियनजिसमें कि लगभग फोर थाउजेंड फाइव हंड्रर्ड पर्सनल्स का सिलेक्शन होगा। सब मिलाजुलाकर फीफटीन थाउजेंड तक हो गये। सेन्ट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स का सिलेक्शन जो होना चाहिएवो जम्मू कश्मीर से होना चाहिएइसके लिए आदेश जारी किया है।
--------------------------------------------------------
लोकसभा में वित्त विधेयक 2017 पर चर्चा आज फिर शुरू हुई। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा सदन में रखे गए इस विधेयक में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए केन्द्र सरकार के  वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है। चर्चा में हिस्सा लेते हुए निशिकांत दुबे ने पहली जुलाई से सभी आयकर रिटर्न में आधार नंबर का उल्लेख अनिवार्य करने और इसे पैन से जोड़ने के सरकार के प्रस्ताव का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि आधार से सरकार को खातों के लेन-देन की जानकारी का पता लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने देश की वृद्धि दर पर कांग्रेस के सवाल उठाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने सूक्ष्लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कर तीस प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। श्री दुबे ने कहा कि सरकार के कर सुधारों से देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने आधार को अनिवार्य बनाने पर सरकार की आलोचना की और सुझाव दिया कि इसे अनिवार्य की बजाय ऐच्छिक बनाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि आधार को पैन से जोड़ने के लिए क्या देश में पर्याप्त बुनियादी ढांचा मौजूद है।
वित्त विधेयक में सरकार ने नकदी लेन-देन की सीमा दो लाख रूपये करने का भी प्रस्ताव किया है।
--------------------------------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेकैंया नायडु ने कहा है कि नई विश्व व्यवस्था में एशिया के तीन चोटी के देशों-- भारतजापान और चीन का आने वाले दस वर्ष तक बोलबाला रहेगा। नई दिल्ली में तीसरे अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान राष्ट्रीय नेतृत्व कनक्लेव में श्री नायडु ने कहा की कि विश्व में अब एशिया का प्रभाव बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत शानदार प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर सबका ध्यान नहीं रखती तो उसका होना बेमानी है और इसलिए हमारी सरकार सबका साथसबका विकास की भावना से काम कर रही है। प्रधानमंत्री जनधन योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इसके स्पष्ट उदाहरण है।
--------------------------------------------------------
गृहमंत्रालय ने सभी राज्योंकेन्द्र शासित प्रदेशोंमंत्रालयों और केन्द्र सरकार के विभागों को एक परामर्श जारी कर राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में नियमों और राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम की अवमानना रोकने के लिए बने प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने को कहा है। परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है और इसलिए इसे सम्मान मिलना चाहिए।
--------------------------------------------------------
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सीबीएसई ने कक्षा छह से नौ तक की परीक्षाओं के लिए नया प्रारूप जारी किया है। इसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 2009 से अपनाई आकलन प्रणाली - सीसीई का प्रावधान नहीं है। इसमें सीसीई के स्थान पर मूल्यांकन और परीक्षा की एकीकृत प्रणाली अपनाने का प्रावधान है। इन स्कूलों को परीक्षा लेने से रिपोर्ट कार्ड देने तक की प्रक्रिया में सीबीएसई का टैमप्लेट अपनाना होगाजिसमें बोर्ड का लोगो लगाना जरूरी होगा। एक रिपोर्ट-
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के बोर्ड परीक्षा बहाल करने के बाद कक्षा 6 से 9 तक नई मूल्यांकन योजना बनाना जरूरी हो गया था। व्यवस्था में विसंगतियों के कारण छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण में समस्याएं आती थी। 2009 से चल रही मूल्यांकन व्यवस्थाओं में छात्रों को छह मूल्यांकनों से गुजरना पड़ता थाजिसमें से 60 प्रतिशत लिखित परीक्षा पर आधारित था और 40 प्रतिशत अध्यापकों द्वारा सतत मूल्यांकन के आधार पर किया जाता था। नई व्यवस्था के अनुसार साल में दो परीक्षाएं होगीजिनमें 90 प्रतिशत लिखित परीक्षा का भार होगा। सुपर्णा साइकिया के साथ अनुपम मिश्रआकाशवाणी समाचार,  दिल्ली। 
--------------------------------------------------------
आज विश्व जल दिवस है। पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के हर घर में आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पेयजल उपलब्ध कराया जाए। नई दिल्ली में सभी के लिए जल और स्वच्छ भारत राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री तोमर ने बताया कि सरकार ने स्वच्छता अभियान के साथ पेयजल की मांग के मुद्दे को प्राथमिकता दी है।
आज राष्ट्रीय जल गुणवत्ता उपमिशन की शुरूआत की गई है। इस मिशन में 2021 तक25 हजार करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा। आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित बसावटों को स्वच्छ जल पहुंचाया जा सकें। आर्सेनिक और फ्लोराइड से प्रभावित बसावटें अट्ठाइस  हजार हैं।  
--------------------------------------------------------
इस बीचराज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन में विश्व जल दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष का विषय हैअपजल प्रबंधन। इसके तहत अपजल के महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।
--------------------------------------------------------
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि एक अप्रैल से यात्री राजधानी या शताब्दी रेलगाडि़यों में यात्रा करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं चाहे उन्होंने गंतव्य स्थान के लिए किसी अन्य रेलगाड़ी के लिए टिकट करवाया हो। लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री प्रभु ने कहा कि रेलवे एक अप्रैल से एक नई योजना शुरू कर रहा है जिसके तहत प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को अगली विकल्प रेलगाड़ी में कनफर्म टिकट मिल सकता है अगर उन्होंने टिकट लेते हुए दूसरा विकल्प चुना हो।
--------------------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। संवेदी सूचकांक आज 222 अंक घटकर29 हजार 263 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 207 अंक घटकर 29 हजार 278 पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से कुछ देर पहले 65 अंक घटकर 9 हजार 56 पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 9 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 39 पैसे का बोला गया।
--------------------------------------------------------
ऑस्ट्रिया में हो रहे ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने अब तक 18 पदक जीते हैं। इनमें छह स्वर्णचार रजत और आठ कांस्य पदक शामिल हैं। विशेष ओलिंपिक भारत - एसओबी के 89 दिव्यांग खिलाडि़यों का दल इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है। 105 देशों के 26 सौ से ज्यादा एथलीट इस ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।
--------------------------------------------------------

समाचार

  • प्रधानमंत्री ने आतंक और कट्टरवाद से निपटने के लिए बिम्‍स्‍टेक देशों से मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
  • सरकार ने नकद लेन देन की सीमा दो लाख रूपये तक करने और पैनकार्ड लेने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने का प्रस्‍ताव किया।
  • कावेरी जल विवाद मुद्दे पर 11 जुलाई से उच्‍चतम न्‍यायालय में रोजाना सुनवाई होगी।
  • उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों और मांस विक्रेताओं के खिलाफ व्‍यापक अभियान शुरू किया।
  • और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने सउदी अरब में भारतीय राजदूत से तेलंगाना के 29 प्रवासी मजदूरों की रिहाई के लिए प्रयास तेज करने को कहा।
----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटने के लिए बिम्सटेक के सदस्य  देशों से मिलकर संघर्ष करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने कल नई दिल्‍ली में बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन-बिम्सटेक की बैठकमें यह बात कही। सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों ने बैठक में हुए विचार-विमर्श से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
श्री मोदी ने सदस्य देशों से आतंकवादउग्रवादकट्टरवाद तथा मादक पदार्थोंहथियारों और मानव तस्करी जैसी साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने को कहा। बिम्‍सटेक के सदस्य देशों में बांग्लादेशभारतम्यांमाश्रीलंकाथाईलैंडभूटान और नेपाल शामिल हैं।
----

सरकार ने नकद लेन-देन की सीमा दो लाख रुपये करने का नया प्रस्ताव किया है। केन्द्रीय बजट 2017-18 में यह सीमा तीन लाख रुपये निर्धारित की गई थी। वित्त विधेयक 2017 में  यह एक महत्वपू्र्ण संशोधन है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कल लोकसभा में वित्त विधेयक 2017 में 40 संशोधन प्रस्ताव रखे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस विधेयक के जरिये अगले वित्त वर्ष के लिए केन्द्र सरकार के वित्त प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है।
कालेधन पर अंकुश लगाने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने नकद लेन-देन की सीमा को घटाकर मात्र दो लाख रूपये करने का प्रस्‍ताव सदन में रखा है। इसका उल्‍लंघन करने पर लेन-देन की राशि के मूल्‍य के बराबर जुर्माना लगेगा। जानकारों का मानना है कि अधिक से अधिक लोगों को कर के दायरे में लाने के लिए सरकार ने यह प्रस्‍ताव रखा है। प्रस्‍तावित संशोधन के अनुसार करदाताओं को पहली जुलाई से सभी आयकर रिटर्नों में अपना आधार नंबर देना होगा। इसके अलावा उन्‍हें अपने आधार नंबर को पेन नंबर से भी जोड़ना होगा।  कंपनी कानून 2013 में भी संशोधन किया गया है जिसके तहत कंपनियों द्वारा निर्वाचन ट्रस्‍ट को चंदा केवल खातों में चैकबैंक ड्राफ्ट या इलेक्‍ट्रानिक अंतरण के जरिए ही किए जाने का प्रस्‍ताव है।दीपेन्‍द्र कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्‍ली।  
----
उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि कावेरी जल विवाद मामले की अंतिम सुनवाई 11 जुलाई से शुरू होगी। इस पर लगातार पन्‍द्रह कार्यदिवसों में सुनवाई की जाएगी। इस दौरान कावेरी जल विवाद ट्राइब्यूनल के 2007 के फैसले के खिलाफ तमिलनाडुकर्नाटक और केरल  की अपीलों पर अंतिम सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल कहा कि कर्नाटक से दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के  सभी अंतरिम आदेशों पर अगले आदेश तक अमल जारी रहेगा। एक रिपोर्ट-
तमिलनाडु सरकार के वकील ने आरोप लगाया है कि केरल बांध बनाने के लिये कावेरी की सहायक भवानी नदी से निर्धारित मात्रा से अधिक पानी ले रहा है।
वहीं दूसरी ओर न्‍यायालय में केरल के वकील ने इन आरोपों का खण्‍डन किया और पीठ को बताया कि बांध बनाने के लिए कावेरी के पानी का इस्‍तेमाल नहीं किया जा रहा है। न्‍यायालय की पीठ ने पानी के बहाव में रूकावट न पैदा करने के लिए केरल के वकील से शपथ-पत्र देने को कहा है। समाचार कक्ष से वीरेन्‍द्र कौशिक।
----
उत्तर प्रदेश में नगरपालिका तथा प्रदूषण नियंत्रण कानूनों का उल्लंघन कर अवैध रूप से चलाये जा रहे बूचड़खानों और मीट की खुदरा दुकानों के खिलाफ गहन अभियान चलाया जा रहा है। अनेक बूचड़खानों पर कार्रवाई की गई हैगाजियाबाद,इलाहाबादवाराणसीमेरठ और हापुड़ जिले में करीब 24 बूचड़खानों को सील कर दिया गया है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि अकेले गाजियाबाद में 15 बूचड़खानों और मांस की खुदरा दुकानों पर छापा मारा गया।  अधिकतर दुकानों को निगम अधिकारियों ने सील कर दिया है। ये दुकानें बिना किसी लाइसेंस और नगरपालिका कानूनों का उल्लंघन करके चलाई जा रही थी।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह वधशालाएं फर्जी कागजात के आधार पर चल रही थी। ऐसे मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ फर्जी दस्‍तावेज़ तैयार करने और नगर निगम कानूनों के उल्‍लंघन को लेकर मुकदमें दर्ज कराये गये हैं। राज्‍य में गाय और बैलों के वध पर 1955 के कानून के तहत प्रतिबंध है। महाराष्‍ट्र के बाद उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक लाईसेंसी वधशालाएं सेवाएं हैं इनकी संख्‍या लगभग 300 है। एक अनुमान के अनुसार देश के कुल मांस व्‍यापार में 28 प्रतिशत का योगदान उत्‍तर प्रदेश का है और लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का कारोबार प्रतिवर्ष होता है। सुनील शुक्‍ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।   
----
मणिपुर की राज्यपाल डॉक्टर नजमा हेपतुल्लाह ने कहा है कि राज्य सरकार चौतरफा विकास के लिये बंद और नाकेबंदी जैसी रूकावटों से राज्‍य को मुक्त करने के हरसंभव प्रयास करेगी। इंफाल में 11वीं मणिपुर विधानसभा के पहले संक्षिप्त बजट सत्र में राज्यपाल ने कहा कि 2017-2018 से योजना और गैर-योजना का विलय हो जाने के बाद राज्य सरकार ने इस अवधि का बजट दस्तावेज पूंजी और राजस्‍व व्‍यय के आधार पर तैयार करने का निर्णय किया है।
----
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में भारत के राजदूत अहमद जावेद से कहा है कि तेलंगाना के 29 प्रवासी मजदूरों की रिहाई के लिए कदम उठाएं। ये मजदूर कथित रूप से भोजन और बुनियादी सुविधाओं के बिना पिछले 12 दिन से सउदी अरब की हिरासत में हैं।
श्रीमती स्वराज ने कल रात ट्वीटर पर कहा कि भारतीय राजदूत से इस संबंध में उन्हें और तेलंगाना के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री के टी रामा राव को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। श्री रामा राव ने श्रीमती स्वराज को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। 
----
अमरीका ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से उत्‍पन्‍न खतरे को देखते हुए नए कूटनीतिक सुरक्षा और आर्थिक उपायों पर विचार कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्‍यां स्पाइसर ने कहा है कि अमरीका इस संबंध में अपने मित्र देशों से बात कर रहा है।      
उत्तर कोरिया ने शनिवार को नए तरह के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इसे देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए क्रांतिकारी कदम बताया था।
----
आज विश्व जल दिवस है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1993 में प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस घोषित किया था।
----
बिहार आज अपना 105वां स्थापना दिवस मना रहा है। 22 मार्च 1912 को संयुक्त बंगाल से निकल कर बिहार अलग  राज्‍य बना था।
----
             
समाचार पत्रों से
अयोध्या विवाद पर उच्चतम न्यायालय की सलाह अखबारों की बड़ी खबर है। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं - फिर एक कोशिश.....सभी पक्ष मिल कर सुलझाएं राम मंदिर का मुद्दा। दैनिक जागरण का शीर्षक है - आस्था का है सवालबातचीत से निकालें हल। दैनिक भास्कर का कहना है - पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने कहा - हम मध्यस्थता को तैयार। नवभारत टाइम्स लिखता है - फेल रही हैं वार्ता की आठ कोशिशें।
जनसत्ता लिखता है - उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अब विभागों के बंटवारे की कवायद। मलाईदार महकमों के लिए जोड़-तोड़। उत्तराखंड में किए गए भारी प्रशासनिक फेरबदल।
संसद के दोनों सदनों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की गैर हाजिरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी को नवभारत टाइम्स ने सुर्खी दी है - संसद में रहें हाजिरवर्ना तलब कर लूंगा।
दो लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेनदेन पर रोकलगेगा 100प्रतिशत जुर्माना - राजस्थान पत्रिका की अहम खबर है। उधर,नवभारत टाइम्स ने सुर्खी दी है - फाइनेंस बिल में कई चेंजविपक्ष का बैक डोर से नियम थोपने का आरोप।
जनसत्ता की बड़ी खबर है - भ्रामक विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी। संसद की स्थायी समिति ने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक-2015 में विभिन्न संशोधनों का सुझाव दिया था। सरकार उन्हें नए विधेयक में शामिल करेगी।     
दैनिक भास्कर की विशेष खबर है - छठी से नौंवी तक देशभर में एक जैसा होगा सीबीएसई का आकलनपरीक्षा और रिपोर्ट कार्ड प्रणाली। आठवीं तक कोई फेल नहीं होगानौंवी कक्षा की परीक्षा पद्धति और रिपोर्ट कार्ड दसवीं जैसी।
विश्व जल दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण ने विशेष लेख में उल्लेख किया है - सीवेज भी है जल संसाधन का अनमोल स्रोत। लगभग आठ लाख बयालीस हजार लोग हर साल दूषित जल से उत्पन्न बीमारियों से मरते हैं।

----

अग्निशमक यंत्रों की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला आयोजित

ओढ़ां
राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में अग्निशमक यंत्रों की जानकारी प्रदान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापकगणों, बस चालकों ओर परिचालकों को इन यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

अग्रवाल फायर फाईटिंग बेगु रोड सिरसा से आए दीपक अग्रवाल ने इन यंत्रों की जानकारी प्रदान की। अग्निशमन के लिए विद्यालय भवन और विद्यालय वाहनो मे अग्निशामन सिलेंडरों की व्यवस्था की गयी है। आग लगने की स्थिति में इन सिलेंडरों का प्रयोग कैसे करना चाहिए इसके बारे में सभी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की घर की रसोई मे कार्य करते समय, विद्यालय में और अन्य सभी स्थानो पर सावधानी पूर्वक काम करना चाहिए तथा आग लगने पर सही तरीके से अग्निशमन यंत्रों अथवा रेत का प्रयोग करना चाहिए।

रक्तदान कर किसी की जान बचाना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि : दलेराम महला

ओढ़ां
शहीद भगत सिंह युवा क्लब जलालआना की टीम ने शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में नौवां रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह की देखरेख व ग्राम सरपंच अमनदीप पाली की अध्यक्षता में आयोजित इस रक्तदान शिविर में थाना प्रभारी ओढ़ां दलेराम महला ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लेते हुए शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने डॉ. शेर सिंह के नेतृत्व में कुल 33 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने रक्तदान करने वाली महिलाओं सहित सभी रक्तदाताओं को प्रशंसापत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर मुख्यातिथि दलेराम महला ने कहा कि रक्तदान करके किसी की जान बचाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि किसी को नया जीवन देकर जो आत्मिक आनंद प्राप्त होता है उसका न तो मूल्य आंका जा सकता है और न ही उसे शब्दो में व्यक्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान करने को प्रेरित किया। डॉ. शेर सिंह ने रक्तदान के विषय में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती क्योंकि हमारे शरीर में नए रक्त के निर्माण की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। उनके अतिरिक्त सरपंच अमनदीप पाली और क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने भी अपने संबोधन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के आयोजन में क्लब सचिव जगतार सिंह, हैप्पी सिंह, गुरदीप सिंह, गोरा सिंह और हरदीप आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

कृषि शिखर सम्मेलन में ग्रामीणों को मिले नए अनुभव

ओढ़ां
ओढ़ां के ग्राम सचिवों, सरपंचों ग्रामीणों तथा खारिया के किसानो व पशुपालकों ने सूरजकुंड फरीदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय कृषि शिखर सम्मेलन में भाग लेकर सरकार द्वारा उनके किसानों व पशुपालकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
फरीदाबाद गए दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. तरूण सरदाना ने बताया कि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुशील गोदारा के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के दल ने नए अनुभव प्राप्त किए। सम्मेलन के अनुभव सांझा करते हुए तरूण सरदाना ने ग्रामीणों को नए अनुभवों एवं प्राप्त जानकारी को धरातल पर लागू करने का संकल्प दोहराया। सम्मेलन में जयपाल महला, विनोद कुमार, मेनपाल, ओमप्रकाश, विकास गौतम, गोपीराम, धनराज और सतबीर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।

बैठकों में महिला सरपंच स्वयं भाग लें उनके प्रतिनिधि नहीं : शरणदीप कौर बराड

ओढ़ां
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां का निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि खंड कार्यालय में होने वाली बैठकों में महिला सरपंचों का भाग लेना सुनिश्चित करें और उनकी जगह उनका प्रतिनिधि नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी गांवों को साफ सुथरा बनाया जाए, गांवों में स्वच्छता की जांच करने के बाद ही उनको एक लाख रूपये की राशी दी जाएगी।
उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय के कर्मचारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक प्रणाली से लगाना सुनिश्चित करें तथा कोई भी कर्मचारी व अधिकारी क्षेत्रीय दौरे पर जाए तो बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाकर जाएं। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों के बारे में पूछताछ करते हुए सचिव कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां को मकान के किराए की बकाया राशि देने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा, एचआरडीएफ, पीएवाई और एमपी लैड आदि योजनाओं द्वारा करवाए गए कार्यों की समीक्षा की और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि वे इन योजनाओं के तहत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण करें।
उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सीएम विंडो की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें और कोई भी शिकायत लंबित न रहें। उन्होंने आरटीआई एक्ट के तहत मांगी गई रिपोर्ट तुरंत देने को कहा। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत करवाए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इस योजना के तहत कार्यों को पूर्ण करवाने, विकास कार्यों पर खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने तथा पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुरस्कार राशि प्राप्त हुई है उन गांवों को यह राशि भिजवाना सुनिश्चित करें और गांवों में विकास कार्यांे पर खर्च करवाएं। उन्होंने कहा कि वे पंच, सरपंचों व पंचायत समिति की बैठकों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाएं। उन्होंने खंड कार्यालय में रंग रोगन करवाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा कार्यालय प्रांगण में हरे भरे पेड़ पौधे लगाने को कहा ताकि प्रांगण सुंदर नजर आए। उन्होंने पंचायत समिति अध्यक्ष से कहा कि वे नियमित रुप से पंचायत समितियों की बैठकें करवाने और बैठकों में प्रतिनिधियों की बजाय महिला सदस्यों का स्वयं आना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कार्यालयों के कर्मचारियों की संख्या, सर्विस बुक व भ्रमण रजिस्टर को अपडेट रखने के भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी आपसी तालमेल बना कर मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद ईमरान राजा, विकास यादव, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह, अभिनव मेहता, वेदपाल, एसडीओ पंचायती राज शेषकरण बिश्नोई, पंचायत समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा, लखाकार बिकर सिंह, राजेश सारस्वत व गुरविंद्र सिंह सहित पंचायत सचिव जगबीर सिंह व कृष्ण बेरवाल अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में रक्तदान उत्सव आयोजित

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में एनएसएस यूनिट की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में रक्तदान उत्सव आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए शिक्षाविद् डॉ. आत्मप्रकाश नन्दा ने स्वयंसेवकाओं को शिक्षा व खेलकूद के साथ सामाजिक सरोकार के लिए रक्तदान करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मंदर सिंह, डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र और जसबीर जस्सा भी उपस्थित रहे।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने 39 वीं बार रक्तदान करते हुए रक्तदान को महायज्ञ की संज्ञा दी तथा स्वयंसेविकाओं को इस यज्ञ में आहुति डालने का आह्वान किया। शिविर में हिन्दी विभाग की प्राध्यापक इन्दु सहारण व कॉलेज कर्मचारियों कुलविन्द्र सिंह, गुरप्रीत शर्मा, विजेन्द्र, रमेशचन्द्र, विरेन्द्र गोदारा व सतीश आदि ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। हालांकि 100 से अधिक छात्राओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया लेकिन अनेक छात्राएं रक्त की कमी के कारण रक्तदान नहीं कर सकीं।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, रक्तदान और देशप्रेम पर आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में बीए प्रथम वर्ष की पनवीर कौर ने प्रथम व बीए द्वितीय वर्ष की गीतू रानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में मनप्रीत ने कविता के माध्यम से रक्तदान का महत्व बताकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुनीता ने कश्मीर की तत्कालीन परिस्थितियों से जुडी कविता सुनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रूपिन्द्र ने पति परमेश्वर नहीं असीं नर ते मादा हां कविता सुनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन डॉ. हरमीत कौर ने किया। गीत प्रतियोगिता में मानसी ने रंग दे बसंती चोला के साथ प्रथम, सुनीता ने हे ईश्वर हे अल्लाह ये पुकार सुन के साथ द्वितीय एवं आकांक्षा ने तू ना जाने आसपास है खुदा नामक गीत सुनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के अभिभावकों ने भी रक्तदान उत्सव में रक्तदान किया।