Loading

22 March 2017

शिक्षा के साथ स्वरोजगार अपनाकर अपने पैरों पर खड़ी हों छात्राएं : शमीम शर्मा

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया व मोनिका कस्वां की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमें बागवानी विभाग प्रशिक्षित शिक्षिका कुमारी अंकिता ने स्ंवयसेविकाओं को भोजन से प्राप्त विभिन्न विटामिन एवं खनिज पदार्थो के बेहतर उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तत्पश्चात उन्होने स्ंवयरोजगार योजना के तहत गर्मियों के लिए पेय पदार्थ बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया। प्रबन्धकीय समिति के सचिव मंदर सिंह ने शिविर में स्ंवयसेविकाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डा. शमीम शर्मा ने स्ंवयसेविकाओं को शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार अपनाकर अपने पैरों पर खडा होने के लिए प्रेरित किया। अंत में छात्राओं ने ज्वलंत मुददों पर परिचर्चा की।

No comments:

Post a Comment