Loading

21 February 2014

अरबों के वॉट्स-ऐप के पीछे किसका था दिमाग़?

सुर्खियों में आ नाम

सुर्खियों में आ 

नाम

जैसी ही यह ख़बर आई कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक 19 अरब डॉलर में वॉट्स-ऐप को ख़रीद रही है, जेन कोयूम और उनके क़ारोबारी साझेदार ब्रियन एक्टन का नाम सुर्खियों में आ गया। जेन की उम्र 37 वर्ष है और ब्रियन 42 साल के हैं।
 फेसबुक ने नौकरी से किया खारिज

फेसबुक 

ने 

नौकरी से 

किया 

खारिज

बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि जेन और ब्रियन ने जब फेसबुक में नौकरी के लिए आवेदन किया था, तब उनकी उम्मीदवारी को ख़ारिज़ कर दिया गया था।
वॉट्स-ऐप को विकसित करने की प्रेरणा

वॉट्स-ऐप 

को 

विकसित 

करने की 

प्रेरणा

फॉर्ब्स पत्रिका की माने तो जेन जब 16 साल के थे, तब यूक्रेन का माहौल रास नहीं आने की वजह से अपनी मां के साथ अमरीका चले गए थे।


निवेशक जिम गोएट्ज़ का यह तक कहना है कि यूक्रेन के उस समय के साम्यवादी माहौल ने जेन को वॉट्स-ऐप को विकसित करने की प्रेरणा दी थी।
नौकरी से मोहभंग

नौकरी से 

मोहभंग

अमरीका में ही जेन की मुलाक़ात ब्रियन से हुई। दोनों की दोस्ती साल 1997 में तब हुई जब वह याहू के लिए काम कर रहे थे।


वायर्ड यूके की माने तो ब्रियन के पिता गोल्फ़ के शौक़ीन थे और उनकी मां हवाई-परिवहन से जुड़े क़ारोबार में सक्रिय थीं। साल 2007 में ही जेन और ब्रियन याहू से मोहभंग हुआ और उन्होंने विज्ञापन की दुनिया की ओर रुख़ किया।

ट्विटर ने भी नकारा

ट्विटर ने

 भी नकारा

इससे पहले दोनों को ही नौकरी के लिए ट्विटर नक़ार चुका था।


लेकिन दो साल बाद ही वर्ष 2009 में दोनों के दिमाग में वॉट्स-ऐप विकसित करने का ख़्याल आया जिसमें उन्हें सिलिकॉन वैली की दुनिया का अनुभव बड़ा काम आया।


और यही से वॉट्स-ऐप का उनका सफ़र आरंभ हुआ जो अब फेसबुक तक पहुंच चुका है। वॉट्स-ऐप का दावा है कि हर दिन बड़ी संख्या में नए लोग उसके साथ जुड़ते जा रहे हैं।

  • निर्वाचन आयोग ने आगामी आम चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा की। राजनीतिक दलों के लिए जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि चुनाव घोषणा पत्र में पूरे न किए जा सकने वाले वायदें न करें।

  • आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।

  • पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में हवाई हमले में ४० आतंकवादी मारे गये।

  •  फेसबुक ने मोबाईल मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सैप को एक लाख बीस हजार करोड़ रूपये में खरीदा।

-----
निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा की है। आयोग ने कल इस संबंध में नई दिल्ली में मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदशकों, मुख्य चुनाव अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा राज्यों के संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी भी ली गई। आयोग ने देशभर में  स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए राज्यों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
-----
आयोग ने राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्रों के बारे में दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। राजनीतिक दलों से कहा गया है कि वे ऐसे वायदे न करें जिनसे सभी दलों के लिए समान अवसर की व्यवस्था पर बुरा असर पड़े। दिशानिर्देशों में मतदाताओं को अनुचित ढंग से प्रभावित करने और माहौल खराब करने की भी मनाही की गई है। इनमें सात फरवरी को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में व्यक्त विचारों को शामिल किया गया है।
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मतदाताओं से वही वायदे किए जाने चाहिए जिन्हें पूरा करना संभव हो। चुनावी घोषणा पत्र में ऐसा कुछ भी शामिल नहीं होना चाहिए जो संविधान के आदर्शों और सिद्वांतों के विरूद्व हो।
-----
आंध्रप्रदेश पुनगर्ठन विधेयक कल संसद में पारित होते ही तेलंगाना क्षेत्र में लोग खुशियां मनाने लगे हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य विधानसभा के निकट तेलंगाना शहीद स्मारक पर हज+ारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्रद्वासुमन अर्पित किए।

संसद की मंजूरी के बाद तेलंगाना अब सिर्फ एक ओपचारिकता रह गई है। समूचे तेलंगाना क्षेत्र के लोगों के बीच जश्न का माहौल है। राज्य के बंटवारे को लेकर जैसे ही राज्यसभा ने इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित किया यहां के लोग खुशी से सड़कों पर आ गए। हैदराबाद में सभी दलों के तेलंगाना समर्थकों ने इस फैसले पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर मिठाइयां बाटी गईं और कई जगहों पर पटाखें भी छोड़े गए। तेलंगाना राष्ट्र समिति, भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों और अलग राज्य के लिए मांग करने वाले मुख्य केन्द्र ओस्मानिया विश्वविद्यालय मे भी लोगों के बीच यह खुशी देखी गई। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं चंद्रिका जोशी।
-----
केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नवगठित राज्य तेलंगाना को वहां की जनता के लिए उपहार बताया है। राज्यसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि तेलंगाना और सीमांध्र को न्याय मिला है।  
केन्द्रीय मंत्री कमल नाथ ने कहा कि तेलंगाना की मांग ६० साल पुरानी है जो पूरी कर दी गई है।
-----
सरकार आज समाप्त हो रहे संसद के सत्र में अगर भ्रष्टाचार रोधी छह विधेयक पारित नहीं करा सकी तो उनके लिए अध्यादेश जारी किए जा सकते है। कल नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने संवाददाताओं को बताया कि इन विधेयकों को पारित कराना राष्ट्र हित में होगा।

अगर यह विधेयक संसद के इस सत्र मे ंपास नहीं होते और संसद का कार्यकाल समाप्त हो जाता है तो सभी विकल्पों पर विचार किया जायेगा। हम अध्यादेश सहित दूसरे तरीके अपनाने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं।
हालांकि, श्री थरूर ने कहा कि कानून संसद में बनाए जाने चाहिए और ऐसा अब भी हो सकता है।
इससे पहले कल संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने के लिए संसद सत्र बढ़ाने पर विचार कर सकती है।
-----
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने और विधानसभा निलंबित रखे जाने के खिलाफ कल उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की। पार्टी ने अपनी याचिका में इस फैसले को दुर्भावनापूर्ण और असंवैधानिक करार दिया है। श्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
-----
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण- ट्राई ने सिफारिश की है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय तीसरे चरण के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मौजूदा एफएम रेडियो संचालकों के इस चरण में जाने की तिथि तय करें।
ट्राई ने ये भी कहा है कि तीसर चरण में जाने की तारीख ३१ मार्च २०१५ से आगे नहीं होनी चाहिए।
ट्राई ने , इस संबंध में कल सूचना और प्रसारण मंत्रालय को सौंपी अपनी सिफारिशों में सुझाव दिया कि मौजूदा एफ एम रेडियो संचालकों को तीसरे चरण में जाने के बाद की तिथि से १५ वर्ष की अनुमति दी जानी चाहिए।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय एफ एम रेडियो के तीसरे चरण में दो सौ चौरानवे शहरों में आठ सौ उनतालिस चैनलों की नीलामी करने वाला है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह द्वारा निवेशकों के बीस हजार करोड़ रूपए नहीं लौटाने को गंभीरता से लिया है। न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने और सेबी को कम्पनी की संपत्तियों की बिक्री करने देने को कहा है।
न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्याय मूर्ति जे. एस. खेहर की खंडपीठ ने सहारा समूह के तीन निदेशकों को २६ फरवरी को न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया है।
न्यायालय ने ३१ अगस्त २०१२ के अपने फैसले में सेबी को सहारा समूह की सम्पत्तियों को जब्त करने और निवेशकों का पैसा वसूलने का आदेश दिया था।
-----
 
पाकिस्तान में , पश्चिमोत्तर कबाइली इलाकों में हवाई हमलों में ४० उग्रवादी मारे गए है। पेशावर से जारी ख्+ाबरों में बताया गया है कि लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वज+ीरिस्तान के मीर अली क्षेत्र में उग्रवादियों के ठिकानों पर बमबारी की। हमलों में अनेक विदेशी भी मारे गए। ये हमले बुधवार को देर रात शुरू हुए। ख्+ौबर प्रांत में भी हमले किए गए। ख़बर है कि हमलों में विस्फोटक बनाने का एक कारख्+ााना भी तबाह हो गया।  २३ पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या के बाद तालिबान से वार्ता निलंबित करने के सरकार के कदम के बाद ये हमले किए गए।
इस बीच कराची में हिंसा की घटनाओं में कल ८ लोग मारे गए।
-----
तुर्की में सीरिया-तुर्की सीमा के निकट किलिस प्रान्त में कल देर रात हुए एक विस्फोट में कम से कम चौबीस लोग मारे गये जबकि अनेक घायल हो गये। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि बीस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि चार लोगों ने पास के एक अस्पताल में दम तोड़ा।
-----
इराक में मुसाएब के एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम बीस लोग मारे गये हैं। अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि भीड़भरे बाजार में ये बम किसने फैंकें। धमाकों में कई लोग जख्मी भी हुए हैं।
इराक में उग्रवादी अक्सर सुबह या शाम के समय ऐसे हमले कर रहे हैं जब भीड़ आमतौर पर बहुत अधिक होती है।
-----
यूरोपीय संघ ने ब्रसेल्स में आपात बैठक में उक्रेन में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इन प्रतिबंधों में यूरोपीय संघ के २८ देशों की यात्रा पर रोक तथा इन देशों में उन लोगों की संपत्तियां जब्त करना शामिल है। कनाडा ने भी प्रदर्शनकारियों पर हिंसा से जुड़े उक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानकोविच और उनके मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
अमरीका ने भी उक्रेन में कल हुई हिंसा पर चिंता प्रकट की है। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अमरीका सैन्य कार्रवाई जैसे विकल्पों पर विचार नहीं कर रहा।
-----
फेसबुक ने प्रसिद्व मोबाइल मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप को १९ अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की हैं। मार्क ज+ुकरबर्ग के नेतृत्व में सोशल मीडिया जगत की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने यह सबसे बड़ा अधिग्रहण किया है जिससे मैसेजिंग के क्षेत्र में फेसबुक की स्थिति मजबूत होगी । व्हाट्सएप को हर महीने ४५ करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते है।
इस समझौते के तहत व्हाट्सएप के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान कॉम ख्श्रंद ज्ञवनउ ,फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल हो जाएंगे। फेसबुक ने कहा है कि इस समझौते से व्हाट्सएप के  ब्रैंड पर कोई असर नहीं पड़ेगा और कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में ही रहेगा।
-----
मध्य प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव कल शाम शुरू हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया कि संस्कृति राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने सात दिन तक चलने वाले इस नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया।  

कल पहले दिन गीता चंद्रन, दक्षिणावेधनाथन, संचिता बेनर्जी और अरूणा मोहन के ट्रुप ने खजुराहो मंदिर परिसर में दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृति राज्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा ने इस मौके पर प्रसिद्ध चित्रकार सचिदा नागदेव और अन्य कलाकारों को सम्मानित किया। समारोह में आज शाम सुजाता नायर, केरोलीना, निवेदिता महापात्र, अभिनय नागज्योति और स्मृती पटेल के ग्रुप द्वारा मोहिनीअट्टम, छाऊ, ओडिसी और कुचिपुड़ी नृत्स सहित और मणिपुरी नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएंगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
-----
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी  सेरेना विलियम्स ,उनकी बहन वीनस विलियम्स ,कैरोलाइन वोज्नियाकी और  एलिजे कॉरनेट ने दुबई डयूटी फ्री ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज सेमी फाइनल में सेरेना विलियम्स का मुकाबला फ्रांस की एलिजे कॉरनेट से होगा।
-----
समाचार पत्रों से
तेलंगाना पर संसद की मुहर, सीमान्ध्र को दिया विशेष पैकेज- देश के २९वें राज्य के गठन को मंजूरी की खबर हिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। जनसत्ता कहता है- हंगामे के बीच रहा विपक्ष का साथ।
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का जिक्र राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने विस्तार से किया है। नई दुनिया ने इसे जयललिता को करारा झटका बताया है।
तीन लाख सालाना कमाई तो मिलेगा कार लोन- अमर उजाला के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने कार लोन के लिए सालाना आमदनी छह लाख रुपए से घटा दी है।  
टेलीकॉम में विलय आसान- बिजनेस भास्कर का कहना है कि सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के बीच विलय के लिए बाजार हिस्सेदारी नियम आसान कर दिए हैं।
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि ग्रोथ से ज्यादा बड़ा चैलेंज है इनफ्लेशन। पत्र को बिजली का उत्पादन बढ़ने से इस गर्मी में राहत की आस है।
अल्पसंख्यकों के लिए बहुप्रतीक्षित समान अवसर आयोग के गठन को केन्द्र सरकार की मंजूरी की खबर हरि भूमि सहित कई अखबारों में है। राष्ट्रीय सहारा कहता है कि सच्चर समिति की सिफारिशों के तहत यह आयोग गठित होगा।
सवा दो करोड़ युवा करेंगे पहली बार मतदान- देशबन्धु का कहना है कि देश में कुल ढ़ाई प्रतिशत नए मतदाता दर्ज हुए हैं।
गंगा में रोज गिरता है आठ करोड़ लीटर कचरा- राजस्थान पत्रिका के अनुसार अस्सी और वरुणा नदी के अलावा नालों का पानी वाराणसी में गंगा को अपवित्र कर रहा है।
मेले में हाशिए पर क्षेत्रीय भाषाएं- नई दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के संदर्भ में दैनिक जागरण का कहना है कि २२ भाषाओं के प्रकाशक मेले में नहीं आए।    
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार- प्राचीन भारतीय साहित्य को युवा पीढ़ी से जोड़ेगी नारायणमूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी।
  • Election Commission reviews preparedness of States and Union Territories for the smooth conduct of forthcoming General Elections; issues guidelines to political parties asking not to make undue promises in manifestos.

  • Aam Aadmi Party moves Supreme Court challenging imposition of President's rule in Delhi

  • In Pakistan,40 militants killed in  air strikes in the northwest tribal region.

  • Facebook acquires mobile messaging company WhatsApp for a whopping 1 lakh 20 thousand crore rupees.

<><><> 
The Election Commission has reviewed the preparedness of the States and Union Territories for the smooth conduct of forthcoming General Elections. The Commission held a meeting with  Chief Secretaries, DGPs, Chief Electoral Officers and other officials in New Delhi  in this regard yesterday. The Commission reviewed the status of compliance to  its recent instructions regarding transfers and postings, filling up of election related critical vacancies and  Budget provision for elections. It also took feedback about the  law and order situation and State-specific areas of concerns. In the meeting, the Commission emphasized the need for inter-State coordination to  ensure free and  fair  elections  across the country. It also asked the officials to carry out Vulnerability Mapping exercise to identify vulnerable areas and take advance precautionary measures.
The Commission has issued guidelines to political parties on manifestos, asking them not to make such promises which disturb the level-playing field and vitiate the atmosphere or exert undue influence on voters.  The Commission has also incorporated views of political parties in the guidelines. The poll body has included them as part of the Model Code of Conduct. The guidelines say political parties or candidates should explain the rationale for the promises made and broadly indicate the ways and means to meet the financial requirements for it. The Commission said that trust of voters should be sought only on those promises which are possible to be fulfilled. It said, the manifesto shall not contain anything repugnant to the ideals and principles enshrined in the constitution. It said the manifesto must be consistent with the letter and spirit of other provisions of the Model Code of Conduct.
<><><> 
The Aam Aadmi Party has moved the Supreme Court challenging the imposition of  President's rule in Delhi. The party filed a petition in the Apex Court yesterday against the Centre’s decision not to dissolve the Assembly and keep it in suspended animation. In its petition, the party described the decision as malafide and unconstitutional. President’s Rule was imposed in the national capital following resignation of the Arvind Kejriwal led AAP government.
<><><> 
The Supreme Court has taken serious view of the Sahara group not refunding 20,000 crore rupees of investors money despite its order. The Apex Court  yesterday asked Sahara Chief Subrata Roy to be personally present before it and allowed SEBI to go ahead with the sale of companies' properties to recover the funds. A bench of Justices K S Radhakrishnan and J S Khehar also directed three directors of the Sahara Group Companies to appear before the court on the 26th of this month.  The apex court in its judgement of August 31, 2012, had directed SEBI to attach properties and recover the money.
<><><> 
Parliament has passed the Andhra Pradesh Reorganization Bill-2014 to create separate Telangana state. The Rajya Sabha approved it by a voice vote yesterday. The Lok Sabha had passed the Bill on Tuesday. CPI(M) staged a walk-out in the Rajya Sabha as its demand for voting was not accepted. The main opposition BJP said though it was not fully satisfied with the provisions of the Bill, it is extending support to it in the interest of the people of Telangana. All the amendments moved by the opposition parties including the BJP were negated. 
        
Intervening in the discussion the Prime Minister Dr. Manmohan Singh announced grant of special Category Status to 13 districts of Seemandhra for a period of five years to put the state's finances on a firmer footing. He assured the House that the Centre will execute the Polavaram multi purpose project and will make further amendments if needed for Rehabilitation and Resettlement under the project. 
                                                                   <><><>
In Andhra Pradesh, celebrations broke out in Telangana region as Parliament approved the Bill. Our correspondent reports that hundreds of activists and leaders took out processions to Telangana Martyrs Memorial near the state Assembly and paid tributes.
            People came to streets in joy soon after the Rajya Sabha approved the historic Bill for the state bifurcation. In Hyderabad, the supporters of Telangana across the party lines danced in joy, distributed sweets and burst crackers at different places. Celebrations broke out at the offices of political parties and also at the Osmania University, the nerve centre of the agitation for separate state. Lakshmi, AIR News, Hyderabad 
<><><>
In Pakistan, 40 militants have been killed in air strikes in the northwest tribal region. A Peshwar based report said that fighter jets pounded militant hideouts in the lawless Mir Ali area of North Waziristan Agency yesterday, killing the militants including many foreigners. Air strikes were also carried out in Khyber Agency. A factory, making explosives and IEDs was reportedly destroyed in the area. The strikes come soon after the government suspended talks with the Taliban after militants executed 23 Pakistani soldiers. The air strikes were sanctioned by Prime Minister Nawaz Sharif himself.
<><><> 
In Turkey, at least 24 people were killed and many others injured late last night in an explosion near the Syrian - Turkish border in the southern province of Kilis. A media report said, about 20 people were killed at the blast scene and four injured died on the way to a nearby hospital.
<><><> 
The European Union, EU in an emergency meeting in Brussels has decided to impose sanctions against those held responsible for the violence in Ukraine. The sanctions include a ban to travel to the 28-nation bloc and the freezing of assets held in EU countries. Canada has also decided to impose sanction against Ukraine President Viktor Yanukovych and his ministers linked to the violence against protesters. In addition to an expanded travel ban on the regime's senior leaders, Canadian Prime Minister Stephen Harper announced new economic sanctions against Yanukovych and his supporters. 
The US has also expressed outrage over yesterday's violence in Ukraine in which at least 70 people were killed and over 500 injured.  Meanwhile, Ukrainian President told European Union envoys that he was willing to hold early elections this year.
<><><> 
Social media giant Facebook has announced that it has purchased popular mobile messaging company WhatsApp for a whopping one lakh 20 thousand crore rupees. It is the largest acquisition by the Mark Zuckerberg-led firm so far that will give it a stronghold in the market for messaging. WhatsApp has  more than 4.5 crore monthly users.  Under the agreement, WhatsApp co-founder and CEO Jan Koum will join Facebook Board of Directors. Facebook said the acquisition will not impact the WhatsApp's brand, which will be maintained and the company's headquarters will remain in California's Mountain View. WhatsApp's core messaging product and Facebook's existing messenger app will continue to operate as standalone applications.
<><><> 
International Monetary Fund, IMF has projected a higher 5.4 per cent economic growth for India in 2014-15. The IMF yesterday suggested strengthening of inflation management polices and doing away with supply bottlenecks for better GDP.  The IMF also sees inflation, driven by food prices, remaining near double digits in 2014-15. Though it said tight monetary policy is likely to slow growth recovery.
                                                                    <><><>
The Union Ministry of Tribal Affairs has launched an online shopping portal for the sale of authentic tribal products that will seek to create a 'niche' market for indigenous artisans. The e-commerce portal, which features 69 tribal products like textiles, metal artifacts and jewellery, was launched by Union Minister of Tribal Affairs Raj Kishore Chandra Deo yesterday.
<><><> 
World Number One Serena Williams, Venus Williams, Caroline Wozniacki and Alize Cornet have entered the Singles Semi finals of the Dubai Duty Free Tennis Championship. Serena Williams will take on French Alize Cornet today while Venus Williams will face Caroline Wozniacki to book a place in the final .
            The reigning World number Serena Williams has made her way to the Semi-final defeating Jelena Jankovic 6-2,6-2 in straight sets. She plays against Alize Cornet of France who beat Spaniard Carla Suarez Navarro 7-5,6-3. Making a comeback, the former tennis queen Venus Williams demolished the challenge of tournament qualifier Flavia Pennetta 6-3, 7-5. Her opponent is another former World number one, Caroline Wozniacki who had an easy win over Soren Cirstea 6-2, 6-1. It is hard to make predictions, but if the tennis pundits are to be believed, Williams Sisters-Serena and Venus  may be seen in action for the title clash against each other in Dubai. Atul Tiwary, AIR News, Dubai
<><>
A LOOK AT TODAY'S NEWSPAPERS,
  • Rajya Sabha passing the Telangana Bill amid protests and chaos is the lead in most papers. 'Union gets 29th state' writes the Indian Express. 'Sweetener for Seemandhra' says the Hindustan Times, of the PM's six point plan for it, including a mega financial package.
  •  A news item on the front page of the Hindu says '2014 Lok Sabha polls will see most first time voters', and that 2 to 3 crore people in 18 to 19 age bracket have been enrolled to vote.
  • Asian Age reports that Anna Hazare is all set to campaign against Arvind Kejriwal in the Lok Sabha elections.
  • The Supreme Court staying the release of Rajiv Gandhi's assassins and ordering status quo till the hearing on 6th of March is covered prominently by the press.
  • Facebook buying WhatsApp for 19 billion dollars finds front page coverage in most papers. The Economic Times reports of VP (business development) Neeraj Arora who played a key role in the rise of Whats App.
  • 'End of Gurgaon toll takes toll on Delhi' writes the Pioneer, as it reports of massive traffic snarls on RTR flyover, Rajokri, Dhaula Kuan and Vasant Vihar.
  • Niira Radia being let off? Seems like that, as the Times of India writes that the CBI is likely to seek closure of the probe, as it has not found any criminality in the 14 preliminary enquires registered on the bases of the intercepted conversations,