Loading

04 June 2017

समाचार

  • भारत और फ्रांस का आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष में सहयोग का फैसला। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों इस वर्ष के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने भारत आएंगे।
  • जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन में अपने किसी भी सैनिक के हताहत होने से भारतीय सेना का इनकार।
  • उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में पिछले महीने हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल दो प्रमुख अभियुक्तों को विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया।
  • इसरो के सबसे शक्तिशाली जी एस एलवी मार्क-3 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज से।
  • नेपाल की संसद आज नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी।
  • ब्रिटेन में मध्य लंदन में संदिग्ध आतंकी हमले। एक वाहन के टक्कर मारने और छुरेबाजी की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौतकई घायल।
  • चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में लंदन में कल रात दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रन से हराया।
.....................
भारत और फ्रांस ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है। कल शाम पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं।
श्री मोदी ने कहा कि पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता भारत के लिए विश्वास का प्रतीक है। पेरिस में राष्ट्रपति भवन एलेसी पैलेस में श्री मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर दो घंटे की बातचीत के दौरान श्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत आने के लिए आमंत्रित किया।
प्रगतिशील यूरोपीय यूनियन जो वैश्विक संतुलन के अंदर एक बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकता हैमुझे आशा है कि उस दिशा में फ्रांस सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाएगा। मेरे लिए खुशी की बात है कि राष्ट्रपति जी ने भारत आने के निमंत्रण को स्वीकार किया है। हम उनके स्वागत के लिए बहुत उत्सुक हैं।
श्री मैक्रों ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस वर्ष के अंत में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनीस्पेनरूस और फ्रांस की यात्रा के बाद आज तड़के नई दिल्ली लौट आए हैं।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि उनकी यात्रा के दौरान भारत ने विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चार देशों के दौरे के दौरान निवेशकों से भारत में निवेश का आह्वान किया। श्री मोदी ने कहा कि भारत में रेलवेस्मार्ट सिटीऑर्गेनिक फार्मिंगपुनर्नवीकरण ऊर्जा जैसे क्षेत्र में निवेश की अपार संभावना है। प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर दोनों देशों ने सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा-पत्र भी जारी किया। आतंकवाद के मुद्दे पर श्री मोदी ने कहा कि यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और दुनिया को मिलकर आतंकवाद का सामना करना चाहिए। मानस प्रतिम शर्माआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
.....................
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन में अपने किसी सैनिक के हताहत होने से इन्कार किया है। सोलहवीं कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना का नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बंकरों को तबाह करने और पांच सैनिकों के मार गिराने  का  दावा सरासर गलत है।
      .....................
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में नौ मई की हिंसा के सिलसिले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस घटना में पुलिस चौकी और 20 वाहनों को आग लगा दी गई थी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान राजन और कदम सिंह उर्फ शिवम के रूप में हुई है और इन्हें सहारनपुर हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए गठित पुलिस के विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि जिले में शांति को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैंलेकिन सोशल मीडिया पर मेरठ और लखनऊ की सर्विलांस टीम के सहयोग के साथ निगाह रखी जा रही है। प्रदेश सरकार ने तत्‍कालीन जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख को निलंबित कर दिया है और मंडलायुक्‍त और पुलिस उप-महानिरीक्षक स्थानांतरित कर दिए गए हैं। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
राज्य सरकार ने अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया है।
.....................
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो  कल पहली बार प्रक्षेपण यान जी एस एल वी मार्क-3 डी-1 छोड़ेगा। इसे कल शाम पांच बजकर 28 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रक्षेपण की साढ़े 22 घंटे की उलटी गिनती आज दिन में तीन बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी
.....................
नेपाल की संसद आज नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा इस पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादीके अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल ने श्री देउबा के नाम का प्रस्ताव किया।
.....................
ब्रिटेन में संदिग्ध आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। मध्य लंदन में लंदन ब्रिज पर एक वाहन ने लोगों को टक्कर मारी और वहीं छुरेबाजी की घटनाएं भी हुईं। पुलिस खबरों के मुताबिक ऐसी घटनाएं अब भी जारी हैं।
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों से ताजा जानकारी मिलने के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि इन्हें आतंकी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। लंदन के महापौर सादिक खान ने भी इन घटनाओं को आतंकवादी हमला बताया है।
      .....................
यूनिसेफ ने कहा है कि संघर्षरत यमन में हैज़ा बहुत तेज़ी से फैल रहा है और प्रतिदिन लगभग तीन हजार नये मामले सामने आ रहे हैं। यूनिसेफ के पश्चिमी देशों के निदेशक गीयर्ट कैपलरे ने कल  बताया कि पिछले महीने यमन के 22 प्रांतों में से 19 में हैज़े के 70 हजार मामले सामने आए हैं।
.....................
चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कल रात लंदन में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रन से हरा दिया। आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दिन में दो बजकर 30 मिनट से सुना जा सकता है। इसे नेशनल हुक अप और एफएमगोल्ड के सभी चैनलों से रिले किया जाएगा।
.....................
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
हवाला के जरिए पाकिस्तान से पैसा ले रहे अलगाववादियों पर एनआईए का शिकंजा आज के अधिकांश अखबारों की सुर्खियां बनी है। नवभारत टाइम् की सुर्खी है - टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने ताबड़तोड़ छापे मारे। दैनिक जागरण लिखता है - आतंकवादियों और अलगाववादियों से साठगाठ के सबूत। अमर उजाला ने लिखा है -लैपटॉपपैन ड्राइवसोने के सिक्केलेटरहेड और दो करोड़ रुपए बरामद। राष्ट्रीय सहारा ने इसे टेरर फंडिंग पर शिकंजा बताया है।
राष्ट्रीय सहारा ने मुख पृष्ठ पर लिखा है -ईवीएम हैकिंगसभी दल बैकफुट पर। जनसत्ता लिखता है - ईवीएम हैकिंग से पीछे हटे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी। हरि भूमि ने लिखा है - चुनाव आयोग की खुली चुनौती पर ईवीएम हैकिंग में किसी दल ने नहीं आजमाया हाथ। नवभारत टाइम्स के शब्द हैं - हैकथॉन हुआविवाद भी बढ़ा।
देशबंधु सहित कुछ अखबारों ने भारत और फ्रांस के संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयास पर चर्चा की है।
देशबंधु ने लिखा है - काफी कशमकश के बाद जीएसटी से सोने पर कर तीन प्रतिशत। अमर उजाला की सुर्खी है - बिस्कुटकपड़ेफुटवियर सस्तेसोना महंगा। एक जुलाई से लागू जीएसटीसभी राज्य सहमत। सोलह विभिन्न प्रकार के टैक्स समाप्त।
दसवीं कक्षा के सीबीएसई के रिजल्ट में बेटों के बाजी मारने की खबर के साथ हरिभूमि  ने लिखा है - पास होने के प्रतिशत में पांच प्रतिशत गिरावट। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं - दसवीं में लड़के आगे।
भारतीय जवान के बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने के रिकॉर्ड को अमर उजाला ने मुख पृष्ठ पर दिया है।
      .....................

जलघर के वाटर टैंक को साफ करके स्वच्छ पेयजल भरना सुनिश्चित किया

ग्राम पंचायत के आह्वान पर युवाओं व ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ओढ़ां
खंड के गांव रोहिडांवाली में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में गांव के युवाओं व ग्रामीणों ने जलघर में सफाई अभियान चलाते हुए वाटर टैंक को साफ करके उसमें स्वच्छ पेयजल भरने हेतु जल सप्लाई छोड़ी।

ग्राम पंचायत द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में सरपंच महेंद्र सिंह के नेतृत्व में विनोद बाना, बीर सिंह, जगदीश कुमार, धनपत राम और कुलदीप सिंह पंच सहित अनेक गांववासियों ने पानी समाप्त हो जाने पर खाली हो चुके जलघर के एकमात्र वाटर टैंक से गाद निकालकर उसको अच्छे से साफ करके नया पानी भरने हेतु तैयार किया। इस कार्य में गांववासियों ने ट्रैक्टर सेवा व श्रमदान करते हुए बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। सरपंच महेंद्र सिंह ने कहा कि अब गांववासियों को स्वच्छ और ताजा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि जलघर ही नहीं पूरे गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गांव में गंदगी ना हो जिससे बीमारियां फैलती हैं तथा गांव साफ सुथरा होगा तभी प्रदेश व देश स्वच्छ होगा और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पाएगा।

हाव भाव के साथ प्रदर्शित की गई गतिविधि ही नृत्य कहलाती है : सुशील सारस्वत

नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी है सात दिवसीय समर कैंप
ओढ़ां
खंड ओढ़ां के गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी सात दिवसीय समर कैंप के दौरान शनिवार को तीसरे दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।

सर्वप्रथम नृत्य प्रशिक्षक सुशील सारस्वत ने विद्यार्थयों को नृत्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नृत्य चौंसठ कलाओं में से एक कला है। हावभाव के साथ की गयी गतिविधि को नृत्य कहा जाता है। नृत्य का इतिहास मानव इतिहास जितना ही पुराना है जिसका उल्लेख वेदों में मिलता है। उन्होंने बताया कि नृत्य मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है जिसका जन्म भी मानव जीवन के साथ हुआ है। भारतीय नृत्य शास्त्रीय और लोक नृत्य दो प्रकार का नृत्य है। जिस प्रकार भारत में कोस कोस पर पानी और वाणी बदलती है उसी प्रकार नृत्य की अनेक शैलियां है। सारस्वत ने पंजाबी लोक संगीत व लोक नृत्य भांगड़ा की जानकारी दी कि यह ढोलक की ताल व कदम से कदम मिलाकर किया जाता है। खुशी के माहौल पर धमाल के साथ किया जाता है। भांगड़े में रूचि लेते हुए विद्यार्थियों ने भांगड़ा के स्टेप सीखे। संगीत प्रशिक्षक रणजीत सिंह और सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नई सरगमें सारेगा रेगामा गामापा मापाधा पाधानी धानीसा व सारेगामा रेगामापा गामापाधा मापाधानी पाधानीसा आरोह-अवरोह में सुरताल के साथ गाना सिखाया। बीलावल थाट और केहरवा, दादरा व तीन ताल की जानकारी दी। इस मौके पर हिंदी व्याख्याता पवन देमीवाल ने हरियाणवी रागणी 'बचपन का टेम याद आग्याÓ तथा सुनीता एंड पार्टी ने 'बता मेरे यार सुदामाÓ सुनाया। कला एवं शिल्प प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को पोस्टर कलर के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अलग अलग रंगों के लिए अलग अलग ब्रश का प्रयोग करें तो पेंटिग सही बनती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमनपाल, प्रीतम सिंह, बुटा सिंह, हरपाल सिंह, पवन देमीवाल, नीलकिरण शर्मा, माड़ूराम, म्यूजिक टीचर सतीश कुमार, रणजीत सिंह, सुशील सारस्वत, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रिंस कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

तूड़ी की ट्राली पलटने से सिरसा डबवाली नैशनल हाइवे अवरूद्ध

ओढ़ां
नैशनल हाइवे पर ओढ़ां थाना के निकट गत रात्रि तूड़ी से भरी एक ट्राली पलट जाने के कारण सिरसा से डबवाली मार्ग अवरूद्ध हो गया जिसके कारण वाहन चालकों को अतिरिक्त परेशानी से दो चार होना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार गत रात्रि तूड़ी लेकर ओढ़ां से डबवाली की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली का बड़ा टायर निकल जाने से ट्रैक्टर व ट्राली पलट गए तथा राजमार्ग पर तूड़ी बिखर जाने से मार्ग अवरूद्ध होकर रह गया। इस पर सिरसा से डबवाली जाने वाले वाहनों को 2 से 3 सौ मीटर वापिस मुड़कर फोरलेन के डबवाली से सिरसा मार्ग से होकर आगे जाना पड़ा। वाहन चालकों ने सोहन लाल, गुरचरण सिंह, गोपाल राम, हरजीत सिंह और कुलदीप आदि ने कहा कि कि इसके कारण उनके समय को बर्बादी से बचाने हेतु पिछले कट पर इस आशय का बोर्ड लगाया जाना चाहिए कि अगले कट तक रांग साइड रोड का प्रयोग करें क्योंकि मार्ग अवरूद्ध है। वाहन चालकों ने शुक्रवार को दोपहर बाद मार्ग खुलने पर राहत की सांस ली।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप का दूसरा दिन


ओढ़ां
खंड ओढ़ां के गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप के दौरान दूसरे दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

सर्वप्रथम म्यूजिक टीचर रणजीत सिंह और सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को हारमोनियम का बेसिक ज्ञान देते हुए बताया कि हारमोनियम एक संगीत वाद्य यंत्र है। यह तीन सप्तकों का संगम है। इसमें तार, मध्य और तीव्र सप्तक होते है। एक सप्तक में सात शुद्ध स्वर और पांच विकृत स्वरों के साथ कुल बारह स्वर होते है जिनमें से रे, गा, धा, नी ये चार कोमल और मा तीव्र विकृत स्वर है तथा सा और पा अचल स्वर है। उन्होंने प्रथम सरगम आरोह -अवरोह में करवाते हुए स्वर के साथ ताल का भी ज्ञान दिया।
म्युजिक टीचर रणजीत सिंह ने पंजाबी गीत 'मेरा की है हाल मेरी मां नू ना दसनाÓ व 'छल्लाÓ सुनाया। इसी प्रकार रितु ने 'मेरी बेबे मेरे फिकरा विचÓ गीत सुनाया। आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रिंस कुमार ने विद्यार्थियों को पेंटिग के बारे में बताते हुए कहा कि पेंटिग एक कला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ इसमें भी रूचि लेनी चाहिए। इस दौरान बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार सुन्दर सुन्दर पेंटिग बनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमनपाल, प्रीतम सिंह, हरपाल सिंह, पवन देमीवाल, नीलकिरण शर्मा, माड़ूराम, मयूजिक टीचर सतीश कुमार, रणजीत सिंह, सुशील सारस्वत, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रिंस कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य अमनपाल ने किया सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

ओढ़ां
खंड के गाँव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। कैंप का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य अमनपाल ने किया।


इस कैंप में कुल 50 विद्यार्थी भाग ले रहे है जिन्हें दो समूहों छ_ी से आठवीं व नौवीं से बारहवीं तक में रखा गया है। म्यूजिक टीचर सुशील सारस्वत ने बताया कि कैंप में विद्यार्थियों को बच्चों की रूचि के अनुसार संगीत गायन, विजुअल आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, तबला व थिएटर आदि सिखाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ संगीत, गायन, पैंटिंग व डांस के प्रति भी प्रेरित करना है जो कि समय की मांग है। इससे विद्यार्थियों में बुद्धि के विकास सहित अन्य गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करना तथा बच्चों में छुपी प्रतिभा को उभारना है। ढुकड़ा के म्युजिक टीचर सतीश कुमार ने मंच पर प्रस्तुति के बारे में बताते हुए कहा कि हमें भूमिका बनाने में सकारात्मक बॉडी लैंगवेज का प्रयोग करना चाहिए जिससे आत्मविश्वास पैदा होता है। मंच पर बोलना एक कला जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आज प्रथम दिवस विद्यार्थियों का परिचय व रुचि की जानकारी ली गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी अपनी रूचि के अनुसार प्रस्तुतियां देते हुए भाव व्यक्त किए। इस मौके पर म्युजिक टीचर सुशील सारस्वत, सतीश कुमार, रणजीत सिंह, ऑर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रिंस कुमार, पवन देमीवाल, हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश जैन, प्रीति जैन और माड़ूराम सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित

ओढ़ां
गांवों में टेलेंट को उसके मुकाम तक पहुंचाने में मदद करने का बीड़ा आंगनवाड़ी वर्करों ने उठाया है। उपमंडल के सभी गांवों की आगनवाड़ी वर्कर मिलजुल कर दसवीं व बारहवीं कक्षा पास कर चुकी छात्राओं को कैरिर से जुड़ी काउंसलिंग देंगी।

इसे लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के बैठक कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने कैरियर काउंसलिंग गाइड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्करों का मार्गदर्शन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां से पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने सभी स्कूलों व कॉलेजों के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढ़ां हरमीत कौर आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित किया ताकि वे दसवीं व बारहवीं पास बच्चों को उनके कैरियर के बारे में जागरूक कर सकें। सीएचसी ओढ़ां डॉ. अमित कंबोज सहित अन्यों ने भी संबोधित किया। इस कार्यशाला में सरपंच लखबीर कौर, महिला पंच इंद्रावती, प्रदीप कुमार, गुरविंद्र कुमार, चरणजीत कौर, ओमप्रकाश व लिपिक जसवंत सिंह सहित आंगनवाड़ी वर्करों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्ति पर सैमिनार आयोजित

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलिंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब के सदस्यों द्वारा नशामुक्ति केंद्र कालांवाली तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति पर सैमिनार करवाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बलवंत सिंह जस्सू एसएचओ ओढ़ां ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लब प्रवक्ता प्रवीण कस्वां तथा संदीप बादल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थितजनों को नशे जैसी सामाजिक तथा व्यक्तिगत बुराई से दूर रहकर अपनी कार्यक्षमता का कुशलतापूर्वक प्रयोग करने तथा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू, नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के डाक्टर शमशेर सिंह, बाल संरक्षक विभाग से राकेश सैन, हैड कांस्टेबल व नशामुक्ति टीम पहल के सदस्य प्रमोद कुमार, क्ललब संरक्षक प्रदीप कुमार बैनीवाल और क्लब प्रधान भजन लाल सिंहमार आदि ने कहा कि नशे जैसी बुराई की लत व्यक्ति को आरंभ में शौक रूप में लगती हैं लेकिन समय बीतने के साथ यह व्यक्ति की मजबूरी बन जाती हैं तथा उसे पतन की ओर ले जाने के साथ-साथ उसे असामाजिक कार्य करने को भी बाध्य करती हैं। नशा हमारे समाज के लिए एक भयंकर समस्या बन चूका हैं तथा यह युवा वर्ग को अपनी चपेट में लेकर राष्ट्र, समाज तथा पारिवारिक विकास को प्रभावित तथा दिशाहीन कर रहा हैं। हमें इस से बचकर लगातार कार्य करते हुए राष्ट्रहित में आगे बढऩा चाहिए।
उपस्थित सभी मेहमानों ने नशामुक्ति के क्षेत्र में काम करते हुए समाज के विकास में अपना अहम योगदान देने पर डॉ. शमशेर सिंह तथा हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर क्लब सचिव राकेश वर्मा, नवाब खान, अनिल कस्वां, सतवीर भारी, ओढ़ां थाना से सुभाष चंद्र, नशा मुक्ति केंद्र से गुलाब सिंह, ओमप्रकाश, गांव से पंच पृथ्वी राम डूडी, डॉ. शिशपाल, डॉ. हरिसिंह, अध्यापक महेंद्र लुटासरा, सुरेश लुटासरा, कृष्णलाल सहारण, रामकुमार पेंटर, दीपक माहेश्वरी और सुरेंद्र कस्वां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

तम्बाकू का सेवन मौत को निमत्रंण के समान- देमीवाल

रावमावि नुहियांवाली में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर हिंदी व्याख्याता पवन देमीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि 31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों, हानियों और बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान के रूप में तंबाकू नामक जहरीले पदार्थ के धुएं का सेवन व्यक्ति को समय से पहले मृत्यु के द्वार तक ले जाता है। इसके अतिरिक्त गुटखा, जर्दा अथवा किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन व्यक्ति के शरीर के साथ साथ सामाजिक व आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बना देता है। वर्तमान में तंबाकू के सेवन से लाखों लोग विभिन्न गंभीर बीमारियों के शिकार होकर असमय मौत के मुँह में जा रहे हैं। तंबाकू को खतरनाक, जानलेवा और धीमा जहर बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका सेवन मौत को निमंत्रण देने के समान है। तंबाकू सेवन गले, जीभ, मसूढे, गाल, फेफड़े और मुंह के कैंसर तथा दमा व अल्सर बीमारियों का कारण बनता है। तंबाकू में मौजूद निकोटीन एक रासायनिक यौगिक है जो एक शक्तिशाली परानुकंपीसम अल्कलॉयड तथा उद्दीपक ड्रग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्वभर में प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होती है जिनमें 20 प्रतिशत भारतीय होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में आठ सेकेण्ड में एक मौत तम्बाकू के कारण और पांच मौतों में से एक मौत तम्बाकू के कारण होती है। अगर यही स्थिति रही तो 2030 तक यह आंकड़ा एक करोड़ प्रतिवर्ष तक पहुंच जाएगा। अकेले भारत में 15 करोड़ से अधिक व्यक्ति धूम्रपान करते है जिससेबचने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही चिकित्सीय विधियों को अपनाकर एवं नशामुक्ति केन्द्र में उपचार करवाकर भी इस लत से घुटकारा पाया जा सकता है। अर्थशास्त्र प्रवक्ता बुटा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अक्तूबर 2008 से पूरे देश में तम्बाकू नियत्रंण कानून लागू किया गया है जिसके अनुसार अस्पताल, स्कूल, होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल व पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करता हुआ पाया जाता है तो उसको 200 रुपए अर्थदंड का प्रावधान है। इस मौके पर बुटा सिंह, विजयपाल, बलविन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, रागेश जैन, विजय भांभू, रोहताश, अजीत सिंह, प्रतीम सिंह, नील किरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्ति बाला, प्रीतिजैन, सीमा, बलजीत कौर, विनोद सोनी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।