Loading

04 June 2017

प्रधानाचार्य अमनपाल ने किया सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

ओढ़ां
खंड के गाँव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। कैंप का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य अमनपाल ने किया।


इस कैंप में कुल 50 विद्यार्थी भाग ले रहे है जिन्हें दो समूहों छ_ी से आठवीं व नौवीं से बारहवीं तक में रखा गया है। म्यूजिक टीचर सुशील सारस्वत ने बताया कि कैंप में विद्यार्थियों को बच्चों की रूचि के अनुसार संगीत गायन, विजुअल आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, तबला व थिएटर आदि सिखाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ संगीत, गायन, पैंटिंग व डांस के प्रति भी प्रेरित करना है जो कि समय की मांग है। इससे विद्यार्थियों में बुद्धि के विकास सहित अन्य गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करना तथा बच्चों में छुपी प्रतिभा को उभारना है। ढुकड़ा के म्युजिक टीचर सतीश कुमार ने मंच पर प्रस्तुति के बारे में बताते हुए कहा कि हमें भूमिका बनाने में सकारात्मक बॉडी लैंगवेज का प्रयोग करना चाहिए जिससे आत्मविश्वास पैदा होता है। मंच पर बोलना एक कला जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आज प्रथम दिवस विद्यार्थियों का परिचय व रुचि की जानकारी ली गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी अपनी रूचि के अनुसार प्रस्तुतियां देते हुए भाव व्यक्त किए। इस मौके पर म्युजिक टीचर सुशील सारस्वत, सतीश कुमार, रणजीत सिंह, ऑर्ट एंड क्राफ्ट टीचर प्रिंस कुमार, पवन देमीवाल, हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश जैन, प्रीति जैन और माड़ूराम सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment