ओढ़ां
नैशनल हाइवे पर ओढ़ां थाना के निकट गत रात्रि तूड़ी से भरी एक ट्राली पलट जाने के कारण सिरसा से डबवाली मार्ग अवरूद्ध हो गया जिसके कारण वाहन चालकों को अतिरिक्त परेशानी से दो चार होना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार गत रात्रि तूड़ी लेकर ओढ़ां से डबवाली की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली का बड़ा टायर निकल जाने से ट्रैक्टर व ट्राली पलट गए तथा राजमार्ग पर तूड़ी बिखर जाने से मार्ग अवरूद्ध होकर रह गया। इस पर सिरसा से डबवाली जाने वाले वाहनों को 2 से 3 सौ मीटर वापिस मुड़कर फोरलेन के डबवाली से सिरसा मार्ग से होकर आगे जाना पड़ा। वाहन चालकों ने सोहन लाल, गुरचरण सिंह, गोपाल राम, हरजीत सिंह और कुलदीप आदि ने कहा कि कि इसके कारण उनके समय को बर्बादी से बचाने हेतु पिछले कट पर इस आशय का बोर्ड लगाया जाना चाहिए कि अगले कट तक रांग साइड रोड का प्रयोग करें क्योंकि मार्ग अवरूद्ध है। वाहन चालकों ने शुक्रवार को दोपहर बाद मार्ग खुलने पर राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment