Loading

04 June 2017

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्ति पर सैमिनार आयोजित

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलिंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब के सदस्यों द्वारा नशामुक्ति केंद्र कालांवाली तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति पर सैमिनार करवाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बलवंत सिंह जस्सू एसएचओ ओढ़ां ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लब प्रवक्ता प्रवीण कस्वां तथा संदीप बादल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थितजनों को नशे जैसी सामाजिक तथा व्यक्तिगत बुराई से दूर रहकर अपनी कार्यक्षमता का कुशलतापूर्वक प्रयोग करने तथा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू, नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के डाक्टर शमशेर सिंह, बाल संरक्षक विभाग से राकेश सैन, हैड कांस्टेबल व नशामुक्ति टीम पहल के सदस्य प्रमोद कुमार, क्ललब संरक्षक प्रदीप कुमार बैनीवाल और क्लब प्रधान भजन लाल सिंहमार आदि ने कहा कि नशे जैसी बुराई की लत व्यक्ति को आरंभ में शौक रूप में लगती हैं लेकिन समय बीतने के साथ यह व्यक्ति की मजबूरी बन जाती हैं तथा उसे पतन की ओर ले जाने के साथ-साथ उसे असामाजिक कार्य करने को भी बाध्य करती हैं। नशा हमारे समाज के लिए एक भयंकर समस्या बन चूका हैं तथा यह युवा वर्ग को अपनी चपेट में लेकर राष्ट्र, समाज तथा पारिवारिक विकास को प्रभावित तथा दिशाहीन कर रहा हैं। हमें इस से बचकर लगातार कार्य करते हुए राष्ट्रहित में आगे बढऩा चाहिए।
उपस्थित सभी मेहमानों ने नशामुक्ति के क्षेत्र में काम करते हुए समाज के विकास में अपना अहम योगदान देने पर डॉ. शमशेर सिंह तथा हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर क्लब सचिव राकेश वर्मा, नवाब खान, अनिल कस्वां, सतवीर भारी, ओढ़ां थाना से सुभाष चंद्र, नशा मुक्ति केंद्र से गुलाब सिंह, ओमप्रकाश, गांव से पंच पृथ्वी राम डूडी, डॉ. शिशपाल, डॉ. हरिसिंह, अध्यापक महेंद्र लुटासरा, सुरेश लुटासरा, कृष्णलाल सहारण, रामकुमार पेंटर, दीपक माहेश्वरी और सुरेंद्र कस्वां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment