Loading

04 June 2017

जलघर के वाटर टैंक को साफ करके स्वच्छ पेयजल भरना सुनिश्चित किया

ग्राम पंचायत के आह्वान पर युवाओं व ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ओढ़ां
खंड के गांव रोहिडांवाली में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में गांव के युवाओं व ग्रामीणों ने जलघर में सफाई अभियान चलाते हुए वाटर टैंक को साफ करके उसमें स्वच्छ पेयजल भरने हेतु जल सप्लाई छोड़ी।

ग्राम पंचायत द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में सरपंच महेंद्र सिंह के नेतृत्व में विनोद बाना, बीर सिंह, जगदीश कुमार, धनपत राम और कुलदीप सिंह पंच सहित अनेक गांववासियों ने पानी समाप्त हो जाने पर खाली हो चुके जलघर के एकमात्र वाटर टैंक से गाद निकालकर उसको अच्छे से साफ करके नया पानी भरने हेतु तैयार किया। इस कार्य में गांववासियों ने ट्रैक्टर सेवा व श्रमदान करते हुए बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। सरपंच महेंद्र सिंह ने कहा कि अब गांववासियों को स्वच्छ और ताजा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि जलघर ही नहीं पूरे गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गांव में गंदगी ना हो जिससे बीमारियां फैलती हैं तथा गांव साफ सुथरा होगा तभी प्रदेश व देश स्वच्छ होगा और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment