Loading

13 April 2017

सड़क बनाते समय कच्चा छोड़ा गया लिंक दे रहा हादसों को निमंत्रण

रिस्क लेकर गुजरते हैं विद्यार्थी, किसान, श्रद्धालु व आमजनों के वाहन
ओढ़ां
खंड के गांव पिपली के लोगों को कालांवाली, जगमालवाली अथवा डबवाली जाने हेतु कालांवाली से डबवाली सड़क मार्ग पर चढऩा पड़ता है लेकिन वाहन जब मुख्य सड़क मार्ग पर चढ़ते हैं तो वाहनों के खड़ी चढ़ाई युक्त रेतीले मार्ग पर पलट जाने या दुघर्टनाग्रस्त हो जाने का भय बना रहता है। गांववासियों की मांग है कि यहां से सड़क को ठीक किया जाए ताकि दुघर्टना का भय ना रहे।

पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, लवदीप शर्मा, महेंद्र सिंह, तरसेम लाल, गुरप्रीत सिंह और जीवन लाल सहित अनेक वाहन चालकों ने बताया कि कालांवाली से डबवाली रोड को अभी हाल ही में ऊंचा उठाकर बनाते समय इस स्थान को कच्चा व नीचा छोड़ दिया गया जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों, अपनी फसल लेकर शहर जाने वाले किसानों, डेरा जगमालवाली जाने वाले श्रद्धालुओं तथा अन्य अनेक वाहन चालकों के लिए यह स्थान परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां पर तीन साढ़े तीन फीट की खड़ी चढ़ाई होने के साथ साथ यह स्थान कच्चा व रेतयुक्त होना आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। उन्होंने मांग की कि दोनों सड़कों को मिलाने वाले स्थान पर चौक बनाया जाए, सड़क को पक्का किया जाए तथा खड़ी चढ़ाई को आसान बनाया जाए।

हर्षोल्लास से मनाया बैसाखी पर्व

ढोल जंगीरो दा.. पर जमकर थिरके विद्यार्थी
ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


दसवीं की भावना गोदारा ने भाषण के माध्यम से बैसाखी पर्व को मनाने का उद्देश्य बताया। पांचवीं व छठी के सुमित सिहाग, चेतन प्रकाश, हर्षित, अमनदीप, नेहा व इशांत ने संगीत अध्यापक कालूराम सोनी द्वारा रचित गीत 'असीं करदे आं बैसाखी दा सत्कार.. तथा अन्य विद्यार्थियों ने ' बोले पपीहा कोयल बोले, सावन घिर घिर आए ऐसा देश है मेरा.. पर नृत्य तथा 'ढोल जंगीरो दा.. पर भांगड़ा प्रस्तुत करते हुए किसानों की दिनचर्या की झांकी प्रस्तुत की जिसमें मधुर, निधि, महकप्रीत, नवदीप, पवनदीप, रशनप्रीत व गुरमान ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने बताया कि यह खुशियों का त्यौहार है, इस दिन किसान भांगड़ा व गिद्दा के मध्य अपनी फसलों की कटाई आरंभ करते हैं। इस त्यौहार के उपरांत व्यापार में वृद्धि होने के साथ बाजारों में क्रय विक्रय बढ़ता है। एपीजे हाउस द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन दसवीं के रमनदीप ने किया।

धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया वैसाखी पर्व

ओढ़ां
राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना की प्रार्थना सभा मेे बुधवार को बैसाखी पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों ने बैसाखी क्यों मनाई जाती है इसके बारे मे एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने बैसाखी से संबन्धित एक कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर बैसाखी से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कारवाई गयी। कक्षा आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों ने पजाब का लोक नृत्य भंगड़ा प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा की बैसाखी का त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिससे हमे हमारी संस्कृति ओर विरासत का ज्ञान मिलता है।

ग्राम पंचायतों को एक एक लाख रूपये के चैक और प्रमाणपत्र वितरित

ओढ़ां
खंड कार्यालय ओढ़ां में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में खंड के सभी 37 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता व खुले में पूर्ण रूप से शौचमुक्त होने पर एक एक लाख रूपये के चैक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।


इस अवसर पर स्वच्छता अभिायान के जिला कॉरडीनेटर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि खुले में शौच से मुक्त अभियान के बाद अब सरकार द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जिसके अंतर्गत जिला सिरसा के सभी गांवों में गलियों व गांवों के मुहानों पर फूलों की बाड़ लगाई जाएगी ताकि कूड़ा कर्कट दिखाई ना दे। उन्होंने बताया कि गांवों में जो थेपडिय़ों के गुहारे आदि हैं वहां पर सब्जियों की बेलें लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त हर गांव में ज्यादा से ज्यादा गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे ताकि गोबर से गैस बनाई जा सके जो घरों में काम आएगी। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने कहा कि खंड ओढ़ां हर काम में हमेशा नंबर वन रहा है तथा इस मामले में भी सबसे आगे रहना है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के निपटारे हेतु सभी गांवों में पशु बाड़े बनाएं जाएं। सभी ग्राम पंचायतें 9 बजे से 12 बजे तक ग्राम सचिवालय में बैठें ताकि किसी को भी सीएम विंडो अथवा आरटीआई पर शिकायत करने की नौबत ना आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने 5 गांवों का कंपीटीशन करवाया जाएगा तथा उनमें से प्रथम आने वाले गांव को एक लाख रूपये की राशी अतिरिक्त दी जाएगी। बैठक में खंड से पहली बार आज 17 महिला सरपंचों में से 15 महिला सरपंचों ने उपथिति दर्ज करवाई जो एक अच्छी शुरूआत है। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा, खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल, एसईपीओ भूप सिंह, लेखाकार बिकर सिंह, सभी ग्राम सचिव तथा सरपंच मौजूद थे।

थाना प्रभारी ने ली मुख्याध्यापकों की बैठक

ओढ़ां
थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते गांवों के स्कूलों में आए दिन हो रही चोरियों के मद्देनजर सभी स्कूलों के मुख्याध्यापको की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना परिसर ओढ़ां में बुलाई।
बैठक में उन्होंने आजकल स्कूलो में हो रही चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये चोरियां स्कूलों में तैनात चौकीदारों की लापरवाही का परिणाम है। थाना क्षेत्र के 21 गांवों स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हिदायत दी कि वे अपने अपने स्कूलो के चौकीदारों को निर्देश दें कि वे ठीक ढंग से ड्युटी करते हुए स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल की छुटी के बाद चौकीदार मुस्तैदी के साथ स्कूल में उपस्थित रहें क्योंकि स्कूल में छुटी के बाद यदि कोई चोरी होती है तो इसकी जिम्मेवारी चौकीदार की होगी। उन्होंने बताया कि दो तीन स्कूलों को छोड़कर शेष सभी स्कूलों में चौकीदार नियुक्त हैं। जिन स्कूलों में चौकीदार नियुक्त नहीं हैं वे मुख्याध्यापक ग्राम पंचायत व जिला शिक्षा अधिकारी से सहयोग नेकर चौकीदारों को नियुक्त करें। इस मौके पर ओढ़ां से प्रह्लाद सिंह, सालमखेड़ा से संदीप शर्मा, घुकांवाली से महावीर सिंह, बनवाला में मनीराम, नुहियांवाली से रोहताश कुमार, टप्पी से शीशपाल और मलिकपुरा से सुखराज सहित अनेक अध्यापक तथा थाना ओढ़ां का स्टाफ मौजूद था।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में सीनीयर्स की हुई विदाई

बीए तृतीय की कुमारी काव्या बनी मिस एमएचडी
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय प्रांगण में आज बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपने सीनीयर्स के लिए भव्य विदाई बेला समारोह का आयोजन बडी धूमधाम से किया।



कार्यक्रम का आगाज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व सचिव मंदर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम में सबसे पहले हरप्रीत व लवप्रीत ने युगल नृत्य 'जे रही नचदी पटोला बनके, फेर कहोगे रकान लै गई मेला लुटके.. की मनमोहक प्रस्तुति के साथ समय बांधा। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि मिलना व बिछुडऩा जीवन का अंग है। ऐसे आयोजन अपने प्रियजनों के भविष्य की सुखद कामना के लिए किए जाते हैं। हम अपने महाविद्यालय की बेटियों से आशा करते हैं कि जहां भी रहें यहां से अर्जित किए गए संस्कारों, सुविचारों व नैतिक मूल्यों की महक से ओढ़ां महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मनप्रीत, वीरपाल व पिंकी ने मंच संचालन करते हुए अपने सीनीयर्स के साथ बिताए तीन वर्षों की स्मृतियों को सांझा किया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने प्राध्यापकों को एक से बढ़कर एक सटीक व मार्मिक टाइटल देते हुए उनका स्नेह अर्जित किया। अमनजोत, नरेन्द्र, पुष्पिन्द्र, हरमीन, मनप्रीत, संदीप व नैंसी ने 'जुती पटियाले दी लाहौर दियां वालियां, गल्ल सुनके जा सरदारा, तैनूं सूट सयूट करदा लगदी तू सारेयां तो वक्ख नी.. इत्यादि गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर समारोह में मोहक छटा बिखेरी। वहीं मंनोरंजक गेम्स के आधार पर हैरी व रमन को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाते हुए प्रो. चंचल सेतिया, प्रो. स्वर्णा बजाज व प्रो. मोनिका ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई कैटवाक, मंचीय प्रस्तुति व आत्मविश्वास के आधार पर काव्या को मिस एमएचडी के खिताब से नवाजा गया तो वहीं नरेन्द्र को मिस पर्सनेलिटी, पूनम को मिस टेलेंट, संदीप को मिस स्माइल व मेघा को मिस ईव चुना गया। डॉ. शमीम शर्मा, मंदर सिंह, डॉ. हरमीत कौर और प्रो. रजनी मेहता आदि ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया।

समाचार

  • दिल्लीहिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेश और असम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत। कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें बरकरार रखीं।
  • श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केन्द्रों पर आज दोबारा मतदान। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं।  
  • उच्चतम न्यायालय ने मतदान पर्ची पुष्टि के बिना ईवीएम के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली बहुजन समाज पार्टी की याचिका पर केन्द्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगे मामलों की जांच दल के प्रमुख के पद से मुक्त किए जाने के आरकेराघवन के अनुरोध को स्वीकारा।
  • राष्ट्रपति ने सदगुरू जग्गी वासुदेव और गायक येसुदास सहित जानी मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये।
  • आई.पी.एलक्रिकेट में इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से।
---------------------------------------------------
दिल्लीहिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेश और असम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें बरकरार रखीं है।
---------------------------------------------------
दिल्ली में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन की जीत हुई है। गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीनाक्षी चंदेला को 14 हजार से अधिक वोटों से हराया। श्री सिरसा को 40 हजार छह सौ दो और सुश्री चंदेला को  25 हजार नौ सौ पचास वोट मिले। तीसरे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को केवल 10 हजार 243 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।
इस जीत के साथ, 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 4 हो गई है। विधानसभा में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है। राजौरी गार्डन सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास थी। पार्टी विधायक जरनेल सिंह ने  पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली में इस महीने की 23 तारीख को नगर निगम चुनाव होने है और यह उपचुनाव नगर निगम चुनाव के नतीजों का सूचक माना जा रहा है। इसे देखते हुए उपचुनाव का नतीजा आम आदमी पार्टी के लिए करारा झटका है। 
---------------------------------------------------
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले की भोरंज विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली है। पार्टी उम्मीदवार अनिल धीमन ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला देवी को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया। यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता और इस निर्वाचन क्षेत्र से छह बार निर्वाचित हुए विधायक आई.डी.धीमन के निधन के कारण खाली हुई थी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने सातवीं बार इस सीट पर कब्जा किया है।
भाजपा के उम्मीदवार अनिल धेमान ने शुरूआत से बढ़त ले ली और दसवें दौर की समाप्ति तक इसे बनाए रखा। इस उपचुनाव के लिए गत 9 अप्रैल को कुल पड़े 46 हजार 484 मतों में से उन्हें कुल 24 हजार 434 वोट हासिल हुए। भाजपा को कुल 52 दशमलव एक छह प्रतिशत वोट मिले हैंजबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 34 दशमलव चार छह प्रतिशत वोट हासिल हुए। भाजपा के लिए ये जीत बेहद महत्वपूर्ण हैक्योंकि राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राजकुमारी चंदेलआकाशवाणी समाचारशिमला।
इस बीचपूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राज्य में सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं हैइसलिए तुरंत विधानसभा भंग कर चुनाव कराया जाना चाहिए।
---------------------------------------------------
उधर असम में धेमाजी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी को हासिल हुई है। पार्टी उम्मीदवार रनोज पेगु ने कांग्रेस उम्मीदवार को नौ हजार से अधिक वोटों से हराया है।
---------------------------------------------------
मध्य प्रदेश से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बांधवगढ़ विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण सिंह ने जीत ली है।
बांधवगढ़ में कांग्रेस को अपमान हार का सामना करना पड़ा हैजहां भाजपा के शिवनारायण सिंह ने उसकी उम्मीदवार सावित्री सिंह को 25 हजार से अधिक मतों से हराया। बांधवगढ़ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। ये सीट शिवनारायण सिंह के पिता ज्ञान सिंह के इस्तीफा देने से खाली हुई थीजो एक उपचुनाव में शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए चुने गए। भिंड जिले के अटेर में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई जारी है। यहां कांग्रेस के सत्यदेव कटारे के निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने उनके पुत्र हमंत को टिकट दिया है। अटेर में मतगणना के 21 चक्र होने हैंनतीजा शाम तक आने की संभावना है। शारिक नूरआकाशवाणी समाचारभोपाल।
---------------------------------------------------
कर्नाटक में जिन दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुआ थाउन दोनों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। गुंडलुपेट  निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार गीता महादेव प्रसाद ने भाजपा  उम्मीदवार सी.एसनिरंजनकुमार को और नंजनगुड सीट पर कांग्रेस के कलाले एन.केशवमूर्ति ने भाजपा के ही श्रीनिवास प्रसाद को हराया। ये दोनों सीटे पहले भी कांग्रेस के पास थीं।
---------------------------------------------------
पश्चिम बंगाल में कंठी दक्षिण विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है। पार्टी उम्मीदवार चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मोहन जाना को 44 हजार से अधिक वोटों से हराया। राज्य में पहली बार भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। वामपंथी तीसरे और कांग्रेस उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहा है।
---------------------------------------------------
राजस्थान में धौलपुर में भाजपा आगे है। झारखंड में लिट्टीपाड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्‍मीदवार आगे है।
---------------------------------------------------
उधरश्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
श्रीनगर-बडगाम संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉफारूक लोन ने आकाशवाणी को बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। जिले में हिंसा को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिछले रविवार आधी रात से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित की गई हैंजबकि ब्रॉडबैंड सेवाएं भी सुबह साढ़े दस बजे से निलंबित कर दी गई हैं। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
मतगणना शनिवार को होगी।
---------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने मतदान पर्ची पुष्टि के बिना ईवीएम के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली बहुजन समाज पार्टी की याचिका पर केन्द्र और निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति जे.चेलामेश्वर की अध्यक्षता में एक पीठ ने सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर 8 मई को अगली सुनवाई तक इसका जवाब देने को कहा है।
सुनवाई के दौरान बहुजन समाज पार्टी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील पी.चिदम्बरम ने कहा कि ईवीएम के इस्तेमाल से मतदान की प्रमाणिकता के बारे में गंभीर शंकाएं व्यक्त की गई हैइसलिए मतदान पुष्टि पर्ची अनिवार्य हैताकि मतदाता के वोट की प्रतिपुष्टि की जा सके।  उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गुंजाइश हैक्योंकि ऐसी खबरें है कि इन मशीनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। कांग्रेस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एक देश को छोड़कर दुनिया में कहीं भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हर टैक्नोलॉजी को हैक किया जा सकता है। समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
---------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगे मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख आर के राघवन के जांच दल के प्रमुख के पद से मुक्त किए जाने के अनुरोध को मंजूर कर लिया है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने इस मामले में न्यायालय की सहायता के लिए नियुक्त वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के आग्रह को मान लिया।
शीर्ष न्यायालय ने जांच दल के कार्य की सराहना की है और एस आई टी के एक अन्य सदस्य ए के मल्होत्रा को जांच दल का काम देखने को कहा है। न्यायालय ने दल के एक अन्य सदस्य के० वेंकटेशम को भी उनके पद से मुक्त कर दिया है।
न्यायालय ने श्री मल्होत्रा से हर तीन महीने में मामले से संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करने की प्रक्रिया जारी रखने को भी कहा है।
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगों के बाद हुए नरोडा दंगों सहित नौ प्रमुख मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। नरोडा दंगों में एक ही समुदाय के 11 लोग मारे गये थे।
---------------------------------------------------
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि विपक्षी दलविशेष रूप से कांग्रेस और वामपंथी दल संसद में विधेयकों को पारित कराने में देरी और बाधा डालकर देश के आर्थिक विकास को पटरी से उतारने का काम कर रहे हैं। तिरूअनंतपुरम में मीडिया से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि विपक्षी दल वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सरकार पर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं।
---------------------------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित  समारोह में 42 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये हैं। जाने-माने गायक येसुदास और आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू जग्गी वासुदेव को पद्म विभूषण दिया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा को पद्म विभूषण मरणोपरांत दिया गया है। पंडित विश्व मोहन भट्ट तथा डॉदेवी प्रसाद द्विवेदी को पद्म भूषण प्रदान किया गया है। जानेमाने पत्रकार चो राधास्वामी को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया।
कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिकजिमनास्ट दीपा कर्माकरपैरालम्पियन मरियप्पा थंगावेलुडिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ाविख्यात शेफ संजीव कपूरमीडिया कर्मी एच.आरशाहफिल्म समीक्षक भावना सोमियापत्रकार बलबीर दत्गायक कैलाश खेर और सर्जन डॉक्टर मुकुट मिन्ज़ को पद्मश्री प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीलोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजनगृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------------------------------------------
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बीस साल या उससे अधिक समय तक अंशदान करने वाले अपने अंशधारक को सेवानिवृत्ति के समय पचास हजार रूपये का विश्वसनीयता और आजीवन सदस्य बने रहने का लाभ देने का फैसला किया है। यह लाभ स्थाई रूप से विकलांग होने वाले सदस्य को भी मिलेगाचाहे उसने बीस साल से कम अंशदान किया हो।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने अंशधारक की मृत्यु होने पर न्यूनतम ढाई लाख रूपये की राशि देने की सिफारिश की है। यह लाभ सरकार की स्वीकृति के बाद ही दिये जाएंगे। शुरू में ये योजना दो साल के लिए लागू की जाएगी और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी। न्यासी बोर्ड ने इस संस्था में 18 हजार करोड रूपये से अधिक की बड़ी राशि जमा होने पर यह लाभ देने की सिफारिश की है। इस समय मृतक के आश्रितों को छह लाख रूपये की बीमा राशि दी जाती है। इस योजना के तहत सदस्य के जीवित रहने और स्थाई रूप से विकलांग होने पर न्यूनतम बीमा राशि और अन्य लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है। समाचार कक्ष से अर्चना साह अग्रवाल।
---------------------------------------------------
अमरीका और रूस पिछले सप्ताह सीरिया में जानलेवा रसायनिक हमले की अन्तर्राष्ट्रीय जांच कराने पर सहमत हो गए हैं। मॉस्को में अमरीकी विदेशमंत्री और रूस के विदेशमंत्री तथा राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देश संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में हथियार विशेषज्ञों से इस हमले की जांच कराने पर सहमत हुए। चार अप्रैल को रासायनिक हमले के बाद अमरीका और रूस के बीच विवाद पैदा हो गया था। विद्रोही कब्जे वाले क्षेत्र खान शेखों में रासायनिक हमले में 85 लोगों की जान गई थी और सैंकडो लोग गैस के हमले से बीमार हो गये थे।
---------------------------------------------------
आई.पी.एलक्रिकेट में आज शाम कोलकाता नाइट राइर्डस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। मैच रात आठ बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 
कल रात मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। 
---------------------------------------------------
समूचे उत्तर भारत में फसलों की कटाई का पर्व वैशाखी आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
बैशाखी का पर्व पंजाब का धार्मिक मौसम व फसल की कटाई से जु़ड़ा हुआ त्यौहार है। खेतों में खड़ी गेहूं की हरी फसल गर्मी होने के साथ ही सुनहरी हो जाती है और काटने के लिए तैयार मानी जाती है। आज ही के दिन गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पंत की स्थापना करके देश में जाति तथा का अंत करने व कौमी एकता का संदेश दिया। आज सुबह से ही गुरूद्वारों में विशेष कार्यक्रम चल रहे हैं। सुबह से ही गुरू ग्रंथ साहेब के अखंड पाठ के भोग डाले गए और गुरबाणी कीर्तन लगातार चल रहा है। जगह-जगह पर संतों द्वारा लंगर भी लगाए गए हैं। जसविंदर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
---------------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इनके शौर्य और पराक्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में आज ही के दिन हुआ था। पंजाब में अमृतसर की इस घटना में जलियांवाला बाग में एकत्र हुए बैशाखी श्रद्धालुओं और अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर जनरल डायर के आदेश पर ब्रिटिश-भारतीय सैनिकों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं।
---------------------------------------------------

स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीर नहीं हैं बनवाला के सफाई कर्मचारी

7 दिनों में सभी जगहों पर सफाई करवा दी जाएगी : सरपंच सुमन कासनिया
ओढ़ां
देशभर में स्वच्छता अभियान जोरशोर के साथ चलाया जा रहा है लेकिन अनेक गांवों में स्वच्छता को लेकर अभी भी जागरूकता का अभाव है जिसके चलते अभियान की सफलता में बाधा आ रही है। थाना क्षेत्र के गांव बनवाला में गांव के भीतर बाहर अनेक जगहों पर कूड़े के ढेर तथा गंदगी का आलम इस बात की सत्यता को पुष्ट करते प्रतीत हो रहे हैं। गांव के बस स्टेंड से लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर नहर तक अनेक जगहों पर सड़क के दोनों ओर तथा गांव की फिरनी तथा नुहियांवाली रोड पर कूड़े के ढेर गांव में आने वालों का स्वागत करते हैं।

गांववासियों राजेंद्र कुमार, नेतराम, राधेराम, नरसीराम, बनवारी लाल, ललिता रानी, रोशनी देवी, रेशमा आदि ने बताया कि गांव के बीचोंबीच गलियों, चौराहों, सड़कों किनारे व मुख्य चौक में कूड़े व गंदगी के ढेर तथा गंदे पानी से कीचड़ इस कदर लगे हैं कि पूरे क्षेत्र में मच्छरों की भरमार होने के कारण लोग सो नहीं पाते तथा बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी काम करने की बजाय मात्र खानापूर्ति करते हुए सफाई करने का ढोंग करते है। दुकानदार सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, भीमसैन, समीर, कालूराम और चिरंजी लाल आदि ने बताया कि गंदे पानी की निकासी हेतु वैसे तो बोर भी किया हुआ है फिर भी उचित जल निकासी के अभाव में तथा सफाई कर्मचारियों द्वारा ठीक प्रकार कार्य न करने के कारण गांव में चहुओर कूड़ा व गंदगी दिखाई देती है। उन्होंने मांग की कि ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को इस विषय को लेकर गंभीरता से लेना चाहिए ताकि गांव साफ सुथरा नजर आए तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
इस विषय में गांव की सरपंच सुमन कासनिया से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई करते हैं। पिछले दिनों आंधी आने के कारण सूखे पते व रेत आने से नालियां भर गई हैं। उन्होंने बताया कि 7 दिनों में सभी जगहों पर सफाई करवा दी जाएगी तथा आगे से सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि बीमारी फैलने का भय ना रहे और किसी को शिकायत का मौका न मिले।

समाचार

  • आठ राज्‍यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू। श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केन्‍द्रों पर दोबारा मतदान जारी।
  • निर्वाचन आयोग की लोगों को मई के पहले सप्‍ताह से इलैक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को हैक करने की खुली चुनौती।
  • सरकार ने वर्चुअल करंसी के ढांचे की जांच के लिए एक समिति बनाई।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इंस्‍टाग्राम पर विश्‍व में सबसे अधिक प्रशंसकों वाले नेता बने।
  • नेपाल में मधेसियों ने नये संविधान संशोधन विधेयक को नामंजूर किया। अगले महीने होने वाले स्‍थानीय चुनाव के बहिष्‍कार का निर्णय। 
  • रूस ने संदिग्‍ध रासायनिक हमले की जांच में सीरिया सरकार से सहयोग की मांग से जुड़े संयुक्‍त राष्‍ट्र के मसौदा प्रस्‍ताव पर वीटो किया।
  • और सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट में आज पी वी सिंधू और पांच अन्‍य भारतीय खिलाड़ी अपने प्री-क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।
------------------
आठ राज्‍यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती लगभग इसी समय शुरू हो रही है। मतगणना के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। दिल्‍ली में राजौरी गार्डन और मध्‍य प्रदेश में अटेर और बांधवगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी चल रही है।
हिमाचल प्रदेश में भोरंज, पश्चिम बंगाल में कांठी दक्षिण  असम में धेमाजी, राजस्‍थान में धोलपुर, कर्नाटक में नंजनगुड और गुंडलूपेट सीट तथा झारखंड में लिट्टीपराह विधानसभा के वोटों की गिनती भी की जा रही है।  
------------------
श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और ये शाम चार बजे तक चलेगा। ये मतदान केंद्र चदूरा, बडगाम, बीरवाह, खान साहिब और चरारे शरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हैं। मतगणना शनिवार को होगी।
------------------
निर्वाचन आयोग अपनी इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हैक किए जाने के संबंध में खुली चुनौती पेश करेगा। विपक्षी दलों द्वारा इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के त्रुटिरहित होने पर संदेह जाहिर किए जाने और इसकी जगह बैलट पेपर की प्रणाली दोबारा शुरू करने के आग्रह को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार मई के पहले सप्ताह में विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञ एक सप्‍ताह या दस दिन की अवधि के दौरान मशीन को हैक करने के लिए आ सकते हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने निर्वाचन आयोग की खुली चुनौती के निर्णय का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई सबूत है तो वह उसे निर्वाचन आयोग को दिखा सकता है।
------------------
सरकार ने वर्चुअल करेंसी से संबंधित मौजूदा ढांचे की जांच के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। यह समिति भारत में और विश्वभर में आभासी मुद्रा की वर्तमान स्थिति का जायजा लेगी। समिति इन मुद्राओं को संचालित करने वाली मौजूदा वैश्विक व्यवस्था और कानूनी ढांचे की भी जांच करेगी। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आर्थिक कार्य विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में यह समिति तीन महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।
------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2017-18 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि को मंजूरी दे दी है। कच्चे जूट की कीमत अब तीन हजार पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। सरकार के इस फैसले से कच्चे जूट उद्योग को लाभ होगा। इस उद्योग से चालीस लाख परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी है। जूट उद्योग से जुड़े परिवार आमतौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में हैं।
            ------------------
उत्‍तर प्रदेश में पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 20 वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। मृत्‍युंजय कुमार नारायण को मुख्‍यमंत्री का सचिव बनाया गया है। दस अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
------------------
बंबई उच्च न्यायालय ने नागर विमानन महानिदेशालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा वृहनमुंबई नगर निगम सहित अन्य एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे दो महीने के अंदर ऐसी सौ से अधिक इमारतों को गिरा दें या उनकी ऊंचाई कम कर दें, जिनसे शहर के हवाई अड्डे के निकट नियमों का उल्‍लंघन हो रहा है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने वर्ष 2010 और 2011 के बीच सर्वेक्षण किया था और 110 इमारतों को उड़ान में बाधा पहुंचाने वाली इमारतों के रूप में चिन्हित किया था।
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीएन कानडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक जनहित याचिका की सुनवाई में कहा ऐसे संरचनाओँ से संबंधित सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उच्च न्यायालय ने नागर विमानन महानिदेशालय को अगले तीन महीनों के भीतर 2015 और 2016 में हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में 317 संरचनाओँ को गिराने या उनकी ऊंचाई कम करने का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। निवेदा भोरकर, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो साझा करने वाले एप-इंस्टाग्राम पर विश्व में सबसे अधिक प्रशंसकों वाले नेता के रूप में उभरे हैं। इंस्टाग्राम पर श्री मोदी के 69 लाख प्रशंसक हैं और उन्होंने इस मामले में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है। श्री मोदी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर विश्व के सबसे असरदार नेता भी बने हैं।
-------------------
नेपाल में प्रमुख मधेसी दलों वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट ने 14 मई को होने वाले स्‍थानीय चुनावों का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है। और नए संविधान संशोधन विधेयक को नामंजूर कर दिया है। नए संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए काठमांडू में कल हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
नेपाल सरकार द्वारा पेश किए गए नए संविधान संशोधन विधेयक पर विचार के लिए कल काठमांडू में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा की बैठक हुई। इसमें निष्कर्ष निकाला गया कि नया विधेयक उनकी मांगे पूरी करने के लिए समुचित नहीं है। इसके विरोध में मोर्चे ने स्थानीय चुनाव का बहिष्कार करने और अपनी मांगों पर बल देने के लिए विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। मधेसी पार्टियां अधिक प्रतिनिधित्व प्रांतों की सीमाओं के पुनर्सीमांकन, नागरिकता और भाषा जैसे मुद्दों पर संविधान संशोधन की मांग कर रही हैं। राजकुमार, आकाशवाणी समाचार, काठमांडू।
------------------
रूस ने संयुक्त राष्ट्र के एक मसौदा प्रस्ताव को वीटो कर दिया है, जिसमें संदिग्‍ध रासायनिक हमले की जांच के लिए सीरिया सरकार से सहयोग की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस का उद्देश्‍य सीरिया में हुए जहरीली गैस हमले की अंतर्राष्‍ट्रीय जांच के लिए समर्थन जुटाना था। प्रस्‍ताव के समर्थन में दस वोट पड़े, जबकि रूस और बोलिविया ने इसके विरोध में मतदान किया। चीन, कजाकिस्‍तान और इथियोपिया ने मतदान में हिस्‍सा नहीं लिया।    
------------------
सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज पी.वी. सिंधु और पांच अन्‍य भारतीय खिलाड़ी प्री-क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की फित्रिआनी से होगा। पुरुष सिंगल्‍स में किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया के इहसान मुस्‍तफा और साई प्रणीत चीन के बिन किआओ से खेलेंगे। अश्‍वि‍नी पोन्‍नप्‍पा महिला डबल्‍स और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों में चुनौती पेश करेंगी। वह महिला डबल्स में सिक्‍की रेड्डी और मिक्‍स्‍ड डबल्स में सुमित रेड्डी के साथ खेलेंगी।

------------------
बैसाखी पर्व श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न स्‍थानों पर वार्षिक मेले आयोजित किए गए हैं। 
------------------
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैसाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
------------------
समाचार पत्रों से
  • आज अधिकांश अखबारों ने ईवीएम हैक करने के आरोप पर निर्वाचन आयोग की खुली चुनौती को सुर्खियों में दिया है। अमर उजाला ने बॉक्‍स में लिखा है - चुनाव आयोग का आक्रामक रवैया, छेड़छाड़ साबित करके दिखाएं।
  • जनसत्‍ता ने लिखा है - भारत के कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने पर अमरीकी विशेषज्ञों ने उठाए सवाल। अमरीका ने कहा, जाधव मामले में कई अनियमितताएं। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं - पाकिस्‍तान में 26/11 का केस नौ साल से अटका, जाधव पर जल्‍दबाजी क्‍यों? देशबंधु ने लिखा है - भारत के विरोध से घबराया पाकिस्‍तान, कहा, सजा पर तुरंत अमल नहीं।
  • इकनॉमिक टाइम्‍स के पहले पन्‍ने पर कूटनीति शीर्षक से खबर है - पाकिस्‍तान में जाधव को बचाने की अपील कर रहा ऑल इंडिया रेडियो़, छह भाषाओं में प्रसारित बुलेटिन्‍स में जोर दिया कि जाधव को फांसी देना इस्‍लाम विरोधी होगा।
  • अखबारों ने जमीन घोटाले में फंसे रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने की खबर भी पहले पन्‍ने पर दी है।
  • राष्‍ट्रीय सहारा के मुख पृ‍ष्‍ठ पर बॉक्‍स में खबर है - पहली मई से रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव। दैनिक भास्‍कर ने लिखा है - बाबा साहेब की जयंती पर कल से शुरू होगा आधार पे; पेट्रोल पंप हो या दुकान, सिर्फ उंगली से हो सकेगी पेमेंट।
  • अखबारों ने आयकर विभाग के इस आदेश को भी दिया है कि बैंक खाते 30 अप्रैल तक स्‍वप्रमाणित नहीं किए तो हो सकते हैं ब्‍लॉक।
---------------