Loading

13 April 2017

ग्राम पंचायतों को एक एक लाख रूपये के चैक और प्रमाणपत्र वितरित

ओढ़ां
खंड कार्यालय ओढ़ां में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में खंड के सभी 37 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता व खुले में पूर्ण रूप से शौचमुक्त होने पर एक एक लाख रूपये के चैक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।


इस अवसर पर स्वच्छता अभिायान के जिला कॉरडीनेटर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि खुले में शौच से मुक्त अभियान के बाद अब सरकार द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जिसके अंतर्गत जिला सिरसा के सभी गांवों में गलियों व गांवों के मुहानों पर फूलों की बाड़ लगाई जाएगी ताकि कूड़ा कर्कट दिखाई ना दे। उन्होंने बताया कि गांवों में जो थेपडिय़ों के गुहारे आदि हैं वहां पर सब्जियों की बेलें लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त हर गांव में ज्यादा से ज्यादा गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे ताकि गोबर से गैस बनाई जा सके जो घरों में काम आएगी। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने कहा कि खंड ओढ़ां हर काम में हमेशा नंबर वन रहा है तथा इस मामले में भी सबसे आगे रहना है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के निपटारे हेतु सभी गांवों में पशु बाड़े बनाएं जाएं। सभी ग्राम पंचायतें 9 बजे से 12 बजे तक ग्राम सचिवालय में बैठें ताकि किसी को भी सीएम विंडो अथवा आरटीआई पर शिकायत करने की नौबत ना आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने 5 गांवों का कंपीटीशन करवाया जाएगा तथा उनमें से प्रथम आने वाले गांव को एक लाख रूपये की राशी अतिरिक्त दी जाएगी। बैठक में खंड से पहली बार आज 17 महिला सरपंचों में से 15 महिला सरपंचों ने उपथिति दर्ज करवाई जो एक अच्छी शुरूआत है। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा, खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल, एसईपीओ भूप सिंह, लेखाकार बिकर सिंह, सभी ग्राम सचिव तथा सरपंच मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment