Loading

13 April 2017

हर्षोल्लास से मनाया बैसाखी पर्व

ढोल जंगीरो दा.. पर जमकर थिरके विद्यार्थी
ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


दसवीं की भावना गोदारा ने भाषण के माध्यम से बैसाखी पर्व को मनाने का उद्देश्य बताया। पांचवीं व छठी के सुमित सिहाग, चेतन प्रकाश, हर्षित, अमनदीप, नेहा व इशांत ने संगीत अध्यापक कालूराम सोनी द्वारा रचित गीत 'असीं करदे आं बैसाखी दा सत्कार.. तथा अन्य विद्यार्थियों ने ' बोले पपीहा कोयल बोले, सावन घिर घिर आए ऐसा देश है मेरा.. पर नृत्य तथा 'ढोल जंगीरो दा.. पर भांगड़ा प्रस्तुत करते हुए किसानों की दिनचर्या की झांकी प्रस्तुत की जिसमें मधुर, निधि, महकप्रीत, नवदीप, पवनदीप, रशनप्रीत व गुरमान ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने बताया कि यह खुशियों का त्यौहार है, इस दिन किसान भांगड़ा व गिद्दा के मध्य अपनी फसलों की कटाई आरंभ करते हैं। इस त्यौहार के उपरांत व्यापार में वृद्धि होने के साथ बाजारों में क्रय विक्रय बढ़ता है। एपीजे हाउस द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन दसवीं के रमनदीप ने किया।

No comments:

Post a Comment