Loading

13 April 2017

समाचार

  • दिल्लीहिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेश और असम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत। कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें बरकरार रखीं।
  • श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केन्द्रों पर आज दोबारा मतदान। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं।  
  • उच्चतम न्यायालय ने मतदान पर्ची पुष्टि के बिना ईवीएम के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली बहुजन समाज पार्टी की याचिका पर केन्द्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगे मामलों की जांच दल के प्रमुख के पद से मुक्त किए जाने के आरकेराघवन के अनुरोध को स्वीकारा।
  • राष्ट्रपति ने सदगुरू जग्गी वासुदेव और गायक येसुदास सहित जानी मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये।
  • आई.पी.एलक्रिकेट में इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से।
---------------------------------------------------
दिल्लीहिमाचल प्रदेशमध्य प्रदेश और असम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें बरकरार रखीं है।
---------------------------------------------------
दिल्ली में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन की जीत हुई है। गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीनाक्षी चंदेला को 14 हजार से अधिक वोटों से हराया। श्री सिरसा को 40 हजार छह सौ दो और सुश्री चंदेला को  25 हजार नौ सौ पचास वोट मिले। तीसरे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को केवल 10 हजार 243 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।
इस जीत के साथ, 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 4 हो गई है। विधानसभा में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है। राजौरी गार्डन सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास थी। पार्टी विधायक जरनेल सिंह ने  पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली में इस महीने की 23 तारीख को नगर निगम चुनाव होने है और यह उपचुनाव नगर निगम चुनाव के नतीजों का सूचक माना जा रहा है। इसे देखते हुए उपचुनाव का नतीजा आम आदमी पार्टी के लिए करारा झटका है। 
---------------------------------------------------
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले की भोरंज विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली है। पार्टी उम्मीदवार अनिल धीमन ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला देवी को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया। यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता और इस निर्वाचन क्षेत्र से छह बार निर्वाचित हुए विधायक आई.डी.धीमन के निधन के कारण खाली हुई थी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने सातवीं बार इस सीट पर कब्जा किया है।
भाजपा के उम्मीदवार अनिल धेमान ने शुरूआत से बढ़त ले ली और दसवें दौर की समाप्ति तक इसे बनाए रखा। इस उपचुनाव के लिए गत 9 अप्रैल को कुल पड़े 46 हजार 484 मतों में से उन्हें कुल 24 हजार 434 वोट हासिल हुए। भाजपा को कुल 52 दशमलव एक छह प्रतिशत वोट मिले हैंजबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 34 दशमलव चार छह प्रतिशत वोट हासिल हुए। भाजपा के लिए ये जीत बेहद महत्वपूर्ण हैक्योंकि राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राजकुमारी चंदेलआकाशवाणी समाचारशिमला।
इस बीचपूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राज्य में सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं हैइसलिए तुरंत विधानसभा भंग कर चुनाव कराया जाना चाहिए।
---------------------------------------------------
उधर असम में धेमाजी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी को हासिल हुई है। पार्टी उम्मीदवार रनोज पेगु ने कांग्रेस उम्मीदवार को नौ हजार से अधिक वोटों से हराया है।
---------------------------------------------------
मध्य प्रदेश से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बांधवगढ़ विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण सिंह ने जीत ली है।
बांधवगढ़ में कांग्रेस को अपमान हार का सामना करना पड़ा हैजहां भाजपा के शिवनारायण सिंह ने उसकी उम्मीदवार सावित्री सिंह को 25 हजार से अधिक मतों से हराया। बांधवगढ़ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। ये सीट शिवनारायण सिंह के पिता ज्ञान सिंह के इस्तीफा देने से खाली हुई थीजो एक उपचुनाव में शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए चुने गए। भिंड जिले के अटेर में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई जारी है। यहां कांग्रेस के सत्यदेव कटारे के निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने उनके पुत्र हमंत को टिकट दिया है। अटेर में मतगणना के 21 चक्र होने हैंनतीजा शाम तक आने की संभावना है। शारिक नूरआकाशवाणी समाचारभोपाल।
---------------------------------------------------
कर्नाटक में जिन दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुआ थाउन दोनों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। गुंडलुपेट  निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार गीता महादेव प्रसाद ने भाजपा  उम्मीदवार सी.एसनिरंजनकुमार को और नंजनगुड सीट पर कांग्रेस के कलाले एन.केशवमूर्ति ने भाजपा के ही श्रीनिवास प्रसाद को हराया। ये दोनों सीटे पहले भी कांग्रेस के पास थीं।
---------------------------------------------------
पश्चिम बंगाल में कंठी दक्षिण विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है। पार्टी उम्मीदवार चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मोहन जाना को 44 हजार से अधिक वोटों से हराया। राज्य में पहली बार भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। वामपंथी तीसरे और कांग्रेस उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहा है।
---------------------------------------------------
राजस्थान में धौलपुर में भाजपा आगे है। झारखंड में लिट्टीपाड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्‍मीदवार आगे है।
---------------------------------------------------
उधरश्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
श्रीनगर-बडगाम संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉफारूक लोन ने आकाशवाणी को बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। जिले में हिंसा को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिछले रविवार आधी रात से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित की गई हैंजबकि ब्रॉडबैंड सेवाएं भी सुबह साढ़े दस बजे से निलंबित कर दी गई हैं। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
मतगणना शनिवार को होगी।
---------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने मतदान पर्ची पुष्टि के बिना ईवीएम के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली बहुजन समाज पार्टी की याचिका पर केन्द्र और निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति जे.चेलामेश्वर की अध्यक्षता में एक पीठ ने सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर 8 मई को अगली सुनवाई तक इसका जवाब देने को कहा है।
सुनवाई के दौरान बहुजन समाज पार्टी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील पी.चिदम्बरम ने कहा कि ईवीएम के इस्तेमाल से मतदान की प्रमाणिकता के बारे में गंभीर शंकाएं व्यक्त की गई हैइसलिए मतदान पुष्टि पर्ची अनिवार्य हैताकि मतदाता के वोट की प्रतिपुष्टि की जा सके।  उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गुंजाइश हैक्योंकि ऐसी खबरें है कि इन मशीनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। कांग्रेस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एक देश को छोड़कर दुनिया में कहीं भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हर टैक्नोलॉजी को हैक किया जा सकता है। समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
---------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगे मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख आर के राघवन के जांच दल के प्रमुख के पद से मुक्त किए जाने के अनुरोध को मंजूर कर लिया है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने इस मामले में न्यायालय की सहायता के लिए नियुक्त वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के आग्रह को मान लिया।
शीर्ष न्यायालय ने जांच दल के कार्य की सराहना की है और एस आई टी के एक अन्य सदस्य ए के मल्होत्रा को जांच दल का काम देखने को कहा है। न्यायालय ने दल के एक अन्य सदस्य के० वेंकटेशम को भी उनके पद से मुक्त कर दिया है।
न्यायालय ने श्री मल्होत्रा से हर तीन महीने में मामले से संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करने की प्रक्रिया जारी रखने को भी कहा है।
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगों के बाद हुए नरोडा दंगों सहित नौ प्रमुख मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। नरोडा दंगों में एक ही समुदाय के 11 लोग मारे गये थे।
---------------------------------------------------
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि विपक्षी दलविशेष रूप से कांग्रेस और वामपंथी दल संसद में विधेयकों को पारित कराने में देरी और बाधा डालकर देश के आर्थिक विकास को पटरी से उतारने का काम कर रहे हैं। तिरूअनंतपुरम में मीडिया से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि विपक्षी दल वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सरकार पर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं।
---------------------------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित  समारोह में 42 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये हैं। जाने-माने गायक येसुदास और आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू जग्गी वासुदेव को पद्म विभूषण दिया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा को पद्म विभूषण मरणोपरांत दिया गया है। पंडित विश्व मोहन भट्ट तथा डॉदेवी प्रसाद द्विवेदी को पद्म भूषण प्रदान किया गया है। जानेमाने पत्रकार चो राधास्वामी को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया।
कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिकजिमनास्ट दीपा कर्माकरपैरालम्पियन मरियप्पा थंगावेलुडिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ाविख्यात शेफ संजीव कपूरमीडिया कर्मी एच.आरशाहफिल्म समीक्षक भावना सोमियापत्रकार बलबीर दत्गायक कैलाश खेर और सर्जन डॉक्टर मुकुट मिन्ज़ को पद्मश्री प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीलोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजनगृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------------------------------------------
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बीस साल या उससे अधिक समय तक अंशदान करने वाले अपने अंशधारक को सेवानिवृत्ति के समय पचास हजार रूपये का विश्वसनीयता और आजीवन सदस्य बने रहने का लाभ देने का फैसला किया है। यह लाभ स्थाई रूप से विकलांग होने वाले सदस्य को भी मिलेगाचाहे उसने बीस साल से कम अंशदान किया हो।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने अंशधारक की मृत्यु होने पर न्यूनतम ढाई लाख रूपये की राशि देने की सिफारिश की है। यह लाभ सरकार की स्वीकृति के बाद ही दिये जाएंगे। शुरू में ये योजना दो साल के लिए लागू की जाएगी और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी। न्यासी बोर्ड ने इस संस्था में 18 हजार करोड रूपये से अधिक की बड़ी राशि जमा होने पर यह लाभ देने की सिफारिश की है। इस समय मृतक के आश्रितों को छह लाख रूपये की बीमा राशि दी जाती है। इस योजना के तहत सदस्य के जीवित रहने और स्थाई रूप से विकलांग होने पर न्यूनतम बीमा राशि और अन्य लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है। समाचार कक्ष से अर्चना साह अग्रवाल।
---------------------------------------------------
अमरीका और रूस पिछले सप्ताह सीरिया में जानलेवा रसायनिक हमले की अन्तर्राष्ट्रीय जांच कराने पर सहमत हो गए हैं। मॉस्को में अमरीकी विदेशमंत्री और रूस के विदेशमंत्री तथा राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देश संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में हथियार विशेषज्ञों से इस हमले की जांच कराने पर सहमत हुए। चार अप्रैल को रासायनिक हमले के बाद अमरीका और रूस के बीच विवाद पैदा हो गया था। विद्रोही कब्जे वाले क्षेत्र खान शेखों में रासायनिक हमले में 85 लोगों की जान गई थी और सैंकडो लोग गैस के हमले से बीमार हो गये थे।
---------------------------------------------------
आई.पी.एलक्रिकेट में आज शाम कोलकाता नाइट राइर्डस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। मैच रात आठ बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 
कल रात मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। 
---------------------------------------------------
समूचे उत्तर भारत में फसलों की कटाई का पर्व वैशाखी आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
बैशाखी का पर्व पंजाब का धार्मिक मौसम व फसल की कटाई से जु़ड़ा हुआ त्यौहार है। खेतों में खड़ी गेहूं की हरी फसल गर्मी होने के साथ ही सुनहरी हो जाती है और काटने के लिए तैयार मानी जाती है। आज ही के दिन गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पंत की स्थापना करके देश में जाति तथा का अंत करने व कौमी एकता का संदेश दिया। आज सुबह से ही गुरूद्वारों में विशेष कार्यक्रम चल रहे हैं। सुबह से ही गुरू ग्रंथ साहेब के अखंड पाठ के भोग डाले गए और गुरबाणी कीर्तन लगातार चल रहा है। जगह-जगह पर संतों द्वारा लंगर भी लगाए गए हैं। जसविंदर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
---------------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इनके शौर्य और पराक्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में आज ही के दिन हुआ था। पंजाब में अमृतसर की इस घटना में जलियांवाला बाग में एकत्र हुए बैशाखी श्रद्धालुओं और अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर जनरल डायर के आदेश पर ब्रिटिश-भारतीय सैनिकों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं।
---------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment