Loading

03 August 2017

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय का गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा विकल्प की अनुमति देने की  निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार।
  • कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के बंगलूरू और दिल्ली आवास पर आयकर विभाग के छापे दूसरे दिन भी जारी।
  • जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर सहित दो सैन्यकर्मी शहीद।   कुलगाम जिले में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर।
  • चीन ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर फिर रोका।
  • कोलम्बो में श्रीलंका के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन भारत ने ताजा समाचार मिलने तक तीन विकेट पर 207 रन बनाये।
  • एच एस प्रणॉय और सौरभ वर्मा न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में।
--------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में राज्यसभा के आगामी चुनावों में नोटा विकल्प की अनुमति देने की  निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने यह आदेश गुजरात कांग्रेस के मुख्य सचेतक शैलेश मनुभाई परमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। श्री परमार ने मंगलवार की अधिसूचना को लागू करने पर अस्थाई रोक लगाने का अनुरोध किया था। न्यायालय ने कहा कि वह इस कार्रवाई को नहीं रोकेगा बल्कि अधिसूचना की संवैधानिक वैधता की जांच करेगा। सर्वोच्च न्यायालय गुजरात सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के इस तर्क से सहमत नहीं था कि नोटा के इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के 2014 के उस निर्णय के आधार पर नोटा प्रावधान लागू किया है जिसमें आयोग से मतदाता को नोटा विकल्प देने पर विचार करने को कहा गया था।
इससे पहलेकांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से  अनुरोध किया था कि चुनाव में नोटा का इस्तेमाल रोका जाए। उसने तर्क दिया था कि इस विकल्प से संविधान और चुनाव कानूनों का उल्लंघन होता है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की मांग अस्वीकार कर दी और कहा कि नोटा का प्रावधान रहेगा। मतदान आठ अगस्त को होना है।
--------------------------------------------
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के बंगलूरू और  दिल्ली के सफदरजंग स्थित आवासों पर आयकर विभाग के छापे आज दूसरे दिन भी जारी हैं। कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने कल 64 स्थानों और श्री शिव कुमार की सम्पत्तियों पर छापे मारे थे। आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन छापों में करीब दस करोड़ रूपये नकद और बड़ी मात्रा में आभूषण भी बरामद किये गये। श्री शिवकुमार पर कथित रूप से कर चोरी और बड़ी मात्रा में रीयल ईस्टेट तथा अन्य क्षेत्रों में अघोषित निवेश का आरोप है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन छापों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।
--------------------------------------------
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार और कालेधन का समर्थन करने की बजाय उनके खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।
--------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सासंदों से समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम करने को कहा है। आज सवेरे नई दिल्ली में अपने निवास पर महाराष्ट्र और गोवा के पार्टी सांसदों के साथ अनौपचारिक बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि उन्हें किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी अन्य योजनाओं के तहत लाने के प्रयास करने चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए हमें राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर लोगों के कल्याण को ध्यान में रखना चाहिए।
--------------------------------------------
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वन अधिकारियों को संरक्षण जरूरतों और विकास आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाना होगा। श्री कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में भारतीय वन सेवा 2016 बैच के प्रोबशनर अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे वनों के आसपास रह रहे लोगों को वनों के प्रबंधन में भागीदार बनाए और उन्हें घुसपैठिए के रूप में न देंखे।
--------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक मेजर और एक सैनिक शहीद हो गए तथा दो सैनिक घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़ायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सेना ने  रात में तलाशी और घेराबंदी शुरू की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों ने सेना पर गोलियां चलाईंजिसमें चार सैनिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने पर मेजर कमलेश पांडेय तथा एक सैनिक ने दम तोड़ दिया। ज़ायपोरा में तलाशी  कार्रवाई अब भी जारी है।
एक अन्य मुठभेड़ में आज तड़के कुलगाम जिले में दो आतंकवादी ढेर हो गए। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि गोपालपोरा में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की।  दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मारा गया एक आतंकवादी पुम्बई कुलगाम में एक कैश वैन पर हुए हमले में शामिल था।
एक्चेंज ऑफ फायर में दोनों टेररिस्ट ढेर हुए जिसमें एक आरटीबी टू है और एक अनआइएडेंटीफाइड है। आरटीबीटू जो है वह बम्बई में कैश वेन अटैक में इन्वोल्व था जिसमें सात लोग जो पुलिस के और बैंक के एमप्लॉय थे वो शहीद हुए थे और जे के बैंक की डकैती में भी वो इन्वोल्व थे। वहीं हमें आज सवेरे आर्मी की एक सर्च पार्टी किसी इंफोरमेशन पर जा रही थी। जीरपुरा गांव जो कुलगाम-शोपियां बार्डर पर है। आर्मी पार्टी पर टेररिस्ट का फायर आयाआर्मी ने जवाबी कार्रवाई की।        
--------------------------------------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत ने श्रीलंका के साथ मछुआरों का मुद्दा ऊंचे स्तर तक उठाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष मई में कोलम्बो यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया। इस वर्ष अप्रैल में भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री और जून में विदेश मंत्री के साथ भी मछुआरों का मुद्दा रखा गया। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में श्रीमती स्वराज ने कहा कि सरकार मछुआरों की जल्द रिहाई और स्वदेश लौटने का मसला लगातार श्रीलंका की सरकार के साथ उठा रही है।
प्रधानमंत्री जी के अपने स्तर पर राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ जितने भी मीटिंग्  हुए हैहर बार यह विषय उठाया जाता है और उसी का यह परिणाम है कि हम 42 बोट्स भी छुड़ाकर लाये हैं और हम 251 मछुआरे भी छुड़ाकर लाये हैं और जिनके बारे में खुद राजाजी ने पूछा था उनको भी समय से पहले छुड़ाकर लाए।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि सरकार ने 28 जुलाई को सात मछुआरों को सुरक्षित छुड़वाया था। विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार मछली पकड़ने की पारम्परिक पद्धति को प्रोत्साहित करेगी और एक हजार पांच सौ करोड़ का बजट रखा गया है।
--------------------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनकर्मियों के सावधि जमा पर निर्धारित आठ प्रतिशत की ब्याज दर सुनिश्चित करेगी। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायेन ने कहा था कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद ब्याज दरों में कमी आई है जिससे पेंशनकर्मियों और गरीबों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। जवाब में श्री जेटली ने कहा कि जीवन बीमा निगम ने आठ प्रतिशत की गारंटी योजना शुरू की थी।
जब ऋण देने की दर कम होगी तो ऋण लेने की दर भी कम हो जाएगी। क्योंकि ये एक दूसरे से जुड़ी होती है। इसलिए सावधि जमा की ब्याज दर उतनी ही रहेगी जितनी थी। ये दर सेवानिवृत्त और पेंशनधारकों पर सबसे ज्यादा असर डालती है और इस सरकार ने उनका ध्यान रखते हुए पहली बार आठ फीसदी गारंटिड रिटर्न योजना शुरू की है जिसमें बदलाव नहीं होगा।  
--------------------------------------------
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन छोड़ने से पहले मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र आज ट्वीटर पर साझा किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि श्री मोदी के पत्र ने उनका दिल छू लिया। श्री मोदी ने अपने पत्र में श्री मुखर्जी को पिता तुल्य बताया और उनके बहुमूल्य परामर्श के लिए आभार व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री मुखर्जी की बुद्धिमतापूर्ण सलाह हमेशा उनके और उनकी सरकार के लिए मददगार रही।
--------------------------------------------
उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री इन्द्रजीत सरोज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। श्री सरोज कौशाम्बी से चार बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले से ही हैं। श्री सरोज ने इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उनसे 15 लाख रूपये मांगे थे और मना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी।
--------------------------------------------
नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष डाक्टर शुरहोजेली लिजित्सू ने दस उत्तरी अंगामी-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार खेखरी योम को हराया।
--------------------------------------------
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए दो बार के पैरालम्पिक जैविलिन थ्रो स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझरिया के नाम की सिफारिश की गई है। वे इस पुरस्कार के लिए नामित होने वाले पैरालम्पिक खिलाड़ी हैं। हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह की भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है। सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति सी के ठक्कर की अध्यक्षता में पुरस्कार चयन समिति ने दोनों को संयुक्त रूप से खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की है। इस पर अंतिम निर्णय खेल मंत्रालय लेगा।
इसके अतिरिक्त समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 17 नामों की सिफारिश की है। इसमें क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजाराहरमनप्रीत कौरपैरालम्पिक विजेता मरियप्पन तांगवेलू और वरूण भट्टीगॉल्फ खिलाड़ी एस एस पी चौरसिया तथा हॉकी खिलाड़ी एस वी सुनील शामिल हैं।
--------------------------------------------
चीन ने जैश ए मोहम्मद के सरगना और पठानकोट हमले के षड्यंत्रकारी मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने का संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव मानने के लिए तीन महीने का और समय मांगा है। न्यूयॉर्क में समाचार एजेन्सी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले  से खबर दी है कि चीन ने अमरीकाफ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन वाले इस प्रस्ताव को मानने के लिए दो नवम्बर तक की छूट मांगी है। पहले उसने तकनीकी कारणों से ही दो अगस्त तक का समय मांगा था। इसी वर्ष फरवरी में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो कर दिया था। अजहर को आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों का चीन बार बार विरोध करता आ रहा है।
--------------------------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने उस विधेयक पर स्वीकृति दे दी है जिसके तहत देश में वैध रूप से आने वाले विदेशियों की संख्या काफी कम की जा सकेगी। इससे योग्यता के आधार पर वीजा देने की योजना लागू की जा सकेगी जिससे भारत जैसे देशों के उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों और टैक्नोलॉजी विशेषज्ञों को फायदा होगा।
--------------------------------------------
भारत के एच एस प्रणय और सौरभ वर्मा ने आज न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑकलैंड में चौथी वरीयता प्राप्त प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में  दसवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के नान वेई को हराया। सौरभ ने अपने ही देश के पारूपल्ली कश्यप 21-18, 13-21, 21-16 से पराजित किया। सीरिल वर्मा को प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे के चिया हंग लू से 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पडा। क्वार्टर फाइनल मुकाबले कल खेले जायेंगे।
पी वी सिंधुसायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत प्रतियोगिता में नहीं खेल रहे।
--------------------------------------------
भारत ने कोलंबो क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज श्रीलंका के साथ ताजा समाचार मिलने तक विकेट पर 227 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा 84 और अजिंक्या रहाणे 36 रन बना कर क्रीज पर है। शिखर धवन 35 रन बना कर दिलरूवान परेरा की गेंद पर एल बी डब्लयू आउट हुए। लोकेश राहूल रन आऊट हुएउन्होने 57 बनाये। विराट कोहली13 रन बना पाए। उन्हें रंगणा हेराथ की गेंद पर मैथ्थयू ने कैच किया।
भारत तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है। गॉल टेस्ट मैच में भारत ने 304 रन से जीत दर्ज की थी।
--------------------------------------------
गुजरात सरकार ने बाढ़़ प्रभावित बनासकांठा और पाटण जिलों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार धानेरा तालुका से पांच हजार टन से ज्यादा और शहरी इलाकों से सात हजार टन कचरा साफ किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सूरत के नगर निगम आयुक्त एन थेनारासन बनासकांठा जिले के धानेरा में सफाई अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं।
--------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक 169 अंक घटकर 32 हजार 307 पर आ गया। सवेरे यह उन्यासी अंक की गिरावट के साथ 32 हजार 398 पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45 अंक की गिरावट के साथ 10 हजार 35 पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया सात पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 63 पैसे का बोला गया। बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपया मजबूत हुआ।
--------------------------------------------

कोई चमत्कार या दैवीय प्रकोप नहीं है : अजायब जलालआना

दहशत से छूटकारे के लिए लिया जा रहा है टोटकों का सहारा
ओढ़ां
ओढ़ां में गत दिवस एक 16 वर्षीय छात्रा गगनदीप कौर के बाल काटे जाने की घटना के बाद क्षेत्र भर के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जिससे छुटकारा पाने के लिए लोगों द्वारा टोटकों का सहारा लिया जा रहा है।
अनेक लोगों ने अपने घरों के मुख्य द्वार पर नीम की टहनियां और नींबू आदि बांध रखे हैं और इसके साथ साथ यह भी कहा जा रहा है कि मेहंदी के घोल को हाथों पर लगाकर जिस घर के गेट पर पंजे के निशान बना दिए जाते हैं उस घर में इस प्रकार की घटनाएं होने का भय नहीं रहता। लोग अपने दूर दराज के रिश्तेदारों को भी इस प्रकार के टोटके अपनाने की सलाह दे रहे हैं। इस प्रकार इन अफवाहों बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस विषय में तर्कशील सोसाइटी से मास्टर अजायब सिंह जलालआना ने कहा कि बाल कटने की घटनाएं समाज में सामुहिक भय का वातावरण बना रही हैं जिसके कारण कमजोर मानसिकता वाले लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग इन घटनाओं को सत्य मानकर अर्धचेतन अवस्था में स्वयं को इससे पीडि़त महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने साथ भी बाल कटने की घटना होने जैसा अहसास होता है जबकि वास्तव में ऐसा कुछ होता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कोई चमत्कार अथवा दैवीय प्रकोप नहीं है अत: डरने जैसी कोई बात नहीं है। इस विषय में लोगों में जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक द़ष्टिकोण के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।
ओढ़ां में बाल कट जाने की घटना के बारे में थाना प्रभारी ओढ़ां जगदीश जोशी से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से लोग बेवजह भ्रम का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने अपील की कि लोग इस प्रकार की घटनाओं पर ध्यान ना दें क्योंकि इनमें कोई सच्चाई नहीं है इसलिए सभी लोग इस प्रकार की घटनाओं से भयमुक्त रहें।

ओढ़ां में छात्राओं को दिया जा रहा है आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर 
ओढ़ां
माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां में छात्राओं को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं ब्यूटी कल्चर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि छात्राओं को साहसी बनाना आज समय की मांग है।
इसलिये उन्हेें आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाने का निर्णय लिया गया है। कॉलेज में छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर मनदीप जांगड़ा के सहयोग से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा ब्यूटी कल्चर की नियमित कक्षायें रेखा ले रही है। डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो माह का होगा और कॉलेज की प्रत्येक छात्रा इसे अनिवार्य रूप से करेगी। उक्त प्रशिक्षण देने के लिये तामिलनाडू के धर्मास्था प्रशिक्षक को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है। धर्मास्था स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और मुक्केबाजी में स्वर्णपदक प्राप्त हैं। इस अवसर पर कॉलेज सचिव मंदर सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि छात्रायें ना केवल अच्छे अंकों से डिग्री लें बल्कि आत्मसुरक्षा की तरकीब सीख कर आत्मविश्वासी भी बनें।

रसोई में चाय बना रही लड़की के बाल कटे, दहशत

ओढ़ां
ओढ़ां क्षेत्र में कई दिनों से महिलाओ और लड़कियों के बाल काटे जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इसी दौरान आज दोपहर 2 बजे ओढ़ां में एक लड़की के बाल कट जाने पर क्षेत्र भर के ग्रामीणों में भय का माहौल पाया जा रहा है। ओढ़ां के वार्ड नंबर एक में राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने स्थित एक घर की रसोई में गैस चुल्हे पर चाय बना रही 16 वर्षीय छात्रा गगनदीप कौर के कुछ बाल अचानक कट गए। इसका पता चलते ही लड़की ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर रसोई के सामने बरामदे में बैठे परिजन दौड़कर रसोई में पहुंचे।

 रसोई में पहुंच परिजनों ने देखा कि लड़की ने अपना गला पकड़ रखा था और वो बेहोश हो गई थी। उसकी चोटी के करीब 7-8 इंच लंबे बालों का कटा हुआ गुच्छा पास ही पड़ा था। परिजन लड़की को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में लेकर आए जहां डॉ. रविकुमार ने लड़की का उपचार शुरू कर दिया है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। लड़की की बुआ छिंद्रपाल कौर और पिता गुरतेज सिंह ने बताया कि वे सब घर पर ही थे और उन्होंने किसी को आते जाते नहीं देखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे घर की तलाशी भी ली लेकिन पूरे घर में कोई नहीं मिला।

यह बात पूरे कस्बे में फैल गई है और यह विषय लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर लोगों द्वारा तरह तरह की बातें की जा रही है। इसी बीच ये अफवाह भी फैल रही है कि जिस घर के आगे मेहंदी से हाथ का पंजा छपा हो उस घर में इस प्रकार की घटना नहीं होती अत: अनगिनत लोगों के घरों के सामने लोग हाथों से पंजे के निशान देखे जा रहे हैं और अन्य लोग भी पंजे के निशान अंकित कर रहे हैं। इसी तरह के अन्य अनेक टोटके अपनाते हुए लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर नीम की टहनियां और नींबू भी बांध रहे हैं ताकि उन पर कोई संकट न आए। वहीं दूसरी ओर लड़की को सिरसा रैफर कर दिया गया है।

इस विषय में तर्कशील सोसाइटी के प्रतिनिधि अजायब सिंह जलालआना ने कहा कि बाल कटने की घटनाओं से समाज में सामुहिक भय का वातावरण बना हुआ है। कमजोर मानसिकता वाले लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है जिसके चलते वे इन घटनाओं को सत्य मानकर अर्धचेतन अवस्था में स्वयं को इससे पीडि़त महसूस करते हुए स्वयं कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि ये कोई चमत्कार अथवा दैवीय प्रकोप नहीं है अत: डरने की बात नहीं है। इस विषय में लोगों में जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक द़ष्टिकोण के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।
इस विषय में थाना प्रभारी ओढ़ां जगदीश जोशी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बाल काटे जाने का मामला संदिग्ध है क्योंकि कटे हुए बाल लड़की के बालों से मेल नहीं खाते। दूसरे ये लड़की दसवीं में फेल हो गई थी और मानसिक रूप से परेशान है अत: उसको वहम हो गया है। फिर भी जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि डरने जैसी कोई बात नहीं है।