Loading

17 December 2011

समाचार News 17.12.2011

 १७/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत और रूस ने कहा - आतंकवादियों को मदद, शह और पनाह देने वाले भी आतंकवादियों जितने ही दोषी।
  • प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति के साथ विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव की डिलीवरी में देरी का मुद्दा उठाया।
  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के वी थॉमस ने कहा- सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद के इसी सत्र में पेश करने के लिए प्रतिबद्ध।
  • संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया के केन्द्रीय बैंक और विदेशी निवेश बैंकों पर लगे प्रतिबंध हटाये।
  • उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर जारी।
  •  चीन में बैडमिन्टन वर्ल्ड फैडरेशन सुपर सीरीज टूर्नामैंट के सेमीफाइनल में आज सायना नेहवाल का सामना डेनमार्क की टाइन बौन से ।
-------
भारत और रूस ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जो देश आतंकवादियों को मदद शह और पनाह देते हैं और उन्हें पनाह देते हैं, वे आतंकवादियों जितने ही दोषी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने कहा कि किसी भी तरह के आतंकवाद को उचित नही ठहराया जा सकता और सभी देशों को आतंकवाद समाप्त करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि अतंर्राष्ट्रीय आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है, इससे मानवाधिकारों का हनन होता है और यह मानवता के विरूद्ध अपराध है। उन्होंने दोहराया कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर काबू पाने में संयुक्त राष्ट्र की मुख्य भूमिका है। दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के बारे में संयुक्त राष्ट्र की व्यापक संधि को जल्द अपनाने का आह्‌वान किया। नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के अंतराष्ट्रीय आतंकवाद का मुख्य वित्तीय स्रोत बनने पर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों ने इससे निपटने के लिए संयुक्त, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय प्रयासों पर बल दिया।
रूस के राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के दौरान डॉ सिंह ने भारतीय नौसेना को विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव देने में देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह जरूरी है कि यह पोत समय पर भारत पंहुचे। विदेश सचिव रंजन मथाई ने वार्ता के बाद बताया कि दोनों देश प्रयास करेंगे कि इस विमानवाहक पोत की डिलीवरी में और ज्यादा विलम्ब न हो।
जनवरी दो हजार चार में हुए डेढ़ अरब डॉलर के समझौते के तहत साढे+ ४४ हजार टन भार वाले इस विमानवाहक पोत को इस वर्ष अगस्त में नौसेना में शामिल किया जाना था। इस समझौते के तहत इस पोत में भारत की जरूरत के अनुसार बदलाव करने और सोलह मिग-२९ लड़ाकू विमानों की आपूर्ति भी होनी है।
राष्ट्रपति मेदवेदेव द्वारा क्रेमलिन में आयोजित आधिकारिक भोज में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले साल भारत-रूस के बीच राजनयिक संबंधों की औपचारिक स्थापना की ६५वीं वर्षगांठ मनाई जायेगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सुबह मॉस्को से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के साथ गए हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि डॉ. सिंह और रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कल गहन विचार-विमर्श किया।

''दोनों देशों के बीच पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। उनमें से एक समझौता ४२ अतिरिक्त सुखोई लड़ाकू विमानों से संबंधित है। इन समझौतों के अतिरिक्त दोनों देशों ने यह बात मान ली है कि इस द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की जबर्दस्त आवश्यकता है। जहां भारत के प्रधानमंत्री ने रूस को इस बात का आश्वासन दिलाया कि भारत में उनके द्वारा पूंजीनिवेश करने के लिए उनके अनुकूल माहौल बनाया जायेगा, वहीं दोनों देश इस बात पर भी राजी हो गये कई और क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार के दायरे को बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने रूस के उद्योगपतियों से भारत और रूस के बीच घनिष्ठ संबंधों का लाभ उठाते हुए भारत में बड़े पैमाने पर निवेश लगाने पर जोर दिया।आकाशवाणी समाचार के लिए मॉस्को से अल्पना पंत शर्मा के साथ मैं आर.के. रैना।''
-------
खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा है कि सरकार संसद के चालू सत्र के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश करने के लिए वचनबद्ध है। कल संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री थॉमस ने कहा कि सरकार ने विधेयक के विभिन्न प्रावधानों पर आम सहमति बनाई है जिनसे देश के हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा मिलेगी। श्री थॉमस ने बताया कि इस विधेयक को मंजूरी देने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब भी कई बातों पर मतभेद हैं और अब देखना यह है कि सरकार प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के रूप में गरीब परिवारों की पहचान के लिए क्या उपाय करती है।
-------
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी कल बंगलौर में दक्षिण क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में कर्ज के प्रवाह और कृषि क्षेत्र को दिए जा रहे कर्ज की समीक्षा करेंगे।
सरकारी सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि बैठक में केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति, कृषि क्षेत्र को तथा समाज के कमजोर वर्गों को राज्यवार कर्ज दिए जाने में हुई प्रगति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक में आम आदमी बीमा योजना और अंशदायी पेंशन योजना स्वावलंबन को लागू करने की भी समीक्षा की जायेगी।
-------
कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह दिन में साढे+ ग्यारह बजे होगा। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह को शामिल किये जाने की संभावना है। उनकी पार्टी, हाल में यूपीए में शामिल हुई है।
-------
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने पणजी में संवाददाताओं को बताया कि इन राज्यों की कई बातों पर विचार-विमर्श के बाद तारीखों का ऐलान किया जायेगा। पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
-------
कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा बेलगाम नगर निगम को बर्खास्त किए जाने के मुद्दे पर कल नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनो सदनों में गंभीर प्रतिक्रिया हुई। चालू शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन, दोनों सदनों ने इसके विरोध में कड़ा प्रस्ताव पारित कर केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने और तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
विधानसभा में प्रस्ताव में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पिछले पांच दशकों से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है और बेलगाम नगर निगम को बर्खास्त करने का कर्नाटक सरकार का फैसला अवैध और गैर संवैधानिक है।
-------
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया के सेंट्रल बैंक और विदेशी निवेश बैंकों पर से प्रतिबंध हटा लिए हैं। लीबिया को वर्तमान नकदी संकट से राहत देने के लिए यह फैसला किया गया है। अमरीका ने भी लीबिया पर लगे ज्यादातर प्रतिबंध हटा लिये हैं।
इस वर्ष के शुरू में लीबिया के पूर्व शासक कर्नल गद्दाफी पर लगाये गये प्रतिबंधों के तहत विदेशों में लीबिया के बैंकों की परिसंपत्तियों को सील कर दिया गया था। हाल ही में लीबिया की अंतरिम सरकार ने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान और देश की बुनियादी सेवाओं को चलाने के लिए विदेशों में जमा लगभग १५० अरब डॉलर जारी करने की मांग की थी।
-------
भारत और आस्ट्रेलिया ने बैंकिंग और कर से जुड़े मामलों में सूचना के आदान-प्रदान के लिए दोहरे कराधान से बचने के संशोधित समझौेते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते पर कल नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एस. एस. पलानीमणिक्कम और आस्ट्रेलिया के रोजगार, वित्तीय सेवाएं और पेंशन मंत्री बिल शॉर्टेन ने हस्ताक्षर किए।
-------
देश के उत्तरी भागों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है। आगामी कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। पंजाब में आदमपुर में न्यूनतम तापमान एक दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से समूचे उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है।

''कुमाऊं मंडल में धारचूला और आसपास के क्षेत्रों की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से विभिन्न स्थानों पर सुबह के तापमान में करीब चार डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। तापमान में कमी के साथ ही ठंड बढ़ने से परती इलाकों में लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में रेल सेवा और सड़क परिवहन पर विपरीत असर दिखाई दे रहा है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार, देहरादून।''

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान ५ डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

''कड़ाके की ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर रैनबसेरों की व्यवस्था की गई है लेकिन अनेक स्थानों पर लोग रेलवे स्टेशनों के परिसरों और प्लेटफार्मों पर शरण लिये हुए हैं। घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की रेलगाड़ियां कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं। इस वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।''
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बी पी यादव ने बताया कि सोमवार से तापमान कुछ बढ़ सकता है।
-------
सरकार ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न की चयन प्रक्रिया में बदलाव किए हैं, जिससे खेल हस्तियों को भी भारत रत्न दिया जा सकेगा। खेल मंत्री अजय माकन ने कल नई दिल्ली में बताया कि नए नियमों के तहत अब किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकेगा। श्री माकन ने कहा कि इस निर्णय से खिलाड़ियों को भी भारत रत्न देने का रास्ता साफ हो गया है।

''किसी भी ह्‌यूमैन एंडेवर के लिए, किसी भी अच्छी श्रेणी में किसी में भी काम किया हो, उसको भारत रत्न मिल सकता है। तो इस लिहाज से स्पोर्ट्स पर्सन्स को भी भारत रत्न का पुरस्कार मिल सकता है। मैं समझता हूं कि खिलाड़ियों के लिए और खेल के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन है।''

-------
चीन के लियूज+ू में वर्ल्ड बैंडमिंटन फेडरेशन विश्व सुपर सीरीज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल का मुकाबला डेनमार्क की टाइन बाउन से होगा। विश्व की नम्बर चार खिलाड़ी साइना ने कल तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में तीसरे नम्बर की खिलाडी चीन की जि+न वांग को २१-१७, २२-२० से हराया। आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल खेला जायेगा।
-------
भारतीय महिला हाकी टीम ने अर्जेंटीना के पराना में चार देशों के टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में २-१ से हरा दिया। भारत के लिए अनुराधा थोकचोम ने छठे मिनट में और डिफेंडर जसप्रीत कौर ने ३३वें मिनट में गोल दागे, जबकि आयरलैंड के लिए एकमात्र गोल क्लिओधना सार्जेंट ने ४४वें मिनट में किया। भारतीय टीम आज अपने अंतिम लीग मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है।
-------
प्रख्यात बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, प्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान और संतूर के जादूगर शिव कुमार शर्मा को संगीत नाटक अकादमी की प्रतिष्ठित फैलोशिप दी जाएगी। इस फैलोशिप के लिए कुल ११ कलाकार चुने गये हैं। इसके अंतर्गत तीन लाख रूपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। एक विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष २०११ के लिए संगीत, नृत्य, रंगमंच और पारम्परिक लोक संगीत के क्षेत्र में ३६ अकादमी पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है।
-------
समाचार पत्रों से
रिजर्व बैंक की अर्धतिमाही समीक्षा और रूपये की मजबूती का असर आज अखबारों की अहम सुर्खी है। इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-केंद्रीय बैंक ने दरों की कमी की उलटी गिनती शुरू की। संभले हुए बाजार को दोपहर में अचानक लगा करंट। बिजनेस भास्कर के अनुसार मंहगे लोन पर लगाम। रूपये ने फिर से दिखाया दमखम। दैनिक भास्कर की सुर्खी है-संभले रूपये से थमे पेट्रोल के दाम।
नई दुनिया और हरिभूमि के साथ कई अखबारों ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की अध्यक्ष की चेतावनी छापी है कि एकजुट नहीं हुए तो आएगी महामंदी।
प्रधानमंत्री की रूस यात्रा के संदर्भ में देशबंधु की सुर्खी है-निःशस्त्रीकरण पर सहमति। अमर उजाला लिखता है कुडनकुलम प्रोजेक्ट पर संशय के बादल छटे। जनसत्ता के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा जल्द शुरू होगी कुडनकुलम की पहली इकाई।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को होने वाले विस्तार की खबरें भी अखबारों ने दी हैं।
लोकपाल विधेयक पर अटकले लगनी जारी है- हिंदुस्तान की पहली सुर्खी है लोकपाल में होगा कोटा। नवभारत टाइम्स ने केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी की सलाह छापी है-धीरज रखें अन्ना।
इकनॉमिक टाइम्स ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का बयान छापा है कि रिटेल एफ डी आई के विरोधी किसानों के दुश्मन। राष्ट्रीय सहारा ने भी राहुल गांधी के हवाले से लिखा है एफ डी आई पर ब्रेक किसानों से धोखा।
भारत रत्न के लिए जरूरी योग्यताओं में संशोधन पर सरकार का फैसला भी सुर्खियों में है। हिंदुस्तान के अनुसार भारत रत्न पर छिड़ी नई बहस। दैनिक भास्कर लिखता है-बदला नियम, सचिन और ध्यानचंद का नाम सबसे आगे।
हिन्दुस्तान ने एक सर्वेक्षण के आधार पर विश्वास दिलाया-डरिए मत दिल्ली में नहीं है जापानी बुखार।
नवभारत टाइम्स की चेतावनी है-२०३६ में होगी दिल्ली में वाटरवार। राष्ट्रीय सहारा ने कैग की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि घरों में सप्लाई का पानी अक्सर प्रदूषित होता है और उसमें बीमारी फैलाने वाले कीटाणु की भरमार होती है। अखबार ने यह भी लिखा है कि गंदे पानी का दुबारा उपयोग करने की कोशिशें भी चल रही हैं।
0815 HRS
 17th December, 2011
THE HEADLINES:
  • India and Russia say states that aid, abet or shelter terrorists are as guilty as their perpetrators; Prime Minister raises with Russian President the issue of delay in delivery of aircraft carrier Admiral Gorshkov to Indian Navy.
  • Government committed to introduce National Food Security Bill in ongoing Winter session of Parliament, says Food and Public Distribution Minister K V Thomas.
  • UN Security Council lifts sanctions against Libya's central bank and foreign investments banks.
  • Cold wave conditions prevail over most parts of Northern India.
  • Saina Nehwal to take on Tine Baun of Denmark in the semi-finals of BWF World Super Series Badminton Tournament at Liuzhou in China today.
[]><><><[]
India and Russia have condemned in strong terms the existence of safe havens of terrorism, asserting that states that aid, abet or shelter terrorists are as guilty for such acts as their perpetrators. In a joint statement issued after the Prime Minister Dr. Manmohan Singh's talks with Russian President Dmitry Medvedev, the two countries said there was no justification for any act of terrorism and all states need to combine efforts to eradicate the menace. Both sides agreed that international terrorism is a threat to peace and security, violates human rights and is a crime against humanity. They reaffirmed that the United Nations has a central role in checking international terrorism and called for early adoption of the UN Comprehensive Convention on International Terrorism. The two countries noted with satisfaction, the successful co-operation in the development of nuclear energy for peaceful purposes and reaffirmed their commitment to the highest standards of safety of nuclear technology. Addressing a joint press conference with Russian President Dmitry Medvedev, Dr Manmohan Singh expressed confidence about early commissioning of Kudankulan nuclear power plant.
"That's a commitment, both Russia and India will honour. And I am therefore confident that in a couple of weeks, we should be able to go ahead with operationalising Koondakulam-I and thereafter by a period of six months, Koondakulam-II."
During the Summit talks with the Ruissian President, the Prime Minister raised the issue of delay in the delivery Admiral Gorshkov aircraft carrier to the Indian Navy, saying it was important for India that the ship arrives on time. This was disclosed by Foreign Secretary Ranjan Mathai while briefing media persons after the talks. He said both the leaders were unanimous that they would take necessary action to ensure that there was no further delay in the delivery of the aircraft carrier to be rechristened 'INS Vikramaditya'. Earlier, speaking at the Joint Meeting with CEOs from India and Russia, Dr. Singh said that his government is committed to create a policy environment that is conducive for Russian companies to do business in India and to invest in the country.
"The Indian economy has grown at an average rate of 8.5 percent since 2004, while there will be a slowdown is the short run due to the global situation. We are aiming at a growth target of 9 percent in the next five year plan, period beginning with April, 2012. I invite Russian industries to participate in our infrastructure and other development programmes."
Our correspondent accompanying the Prime Minister has filed this report;
"After the conclusion of the 12th Indo-Russia Annual Summit, the two countries have further expanded their multi-faceted bilateral co-operation. Their similarity in world views and co-operation in United Nation, G-20 and BRICS is an important factor in addressing global challenges and in shaping a world order that promotes common prosperity and security. The Indo-Russian relationship stands on its own footing and is not influenced by relation with any other country. Forty years on, the 1971 Indo Soviet treaty of peace, friendship and co-operation may have been replaced, but its spirit and legacy continues to live on in the Indo-Russian special and privileged strategic partnership of today. WITH R K RAINA, ALPANA PANT SHARMA, FOR AIR NEWS, FROM MOSCOW."
[]><><><[]
Food and Public Distribution Minister K.V. Thomas has said that government is committed to introduce National Food Security Bill in the ongoing Winter session of Parliament. Talking to reporters outside Parliament, Mr. Thomas said that government has evolved a consensus on various provisions of the bill which ensures food for every citizen of the country. He said the government has held rigorous consultations with all stake holders including the state governments to settle various contentious issues. Mr. Thomas said that Cabinet will take up the bill for approval on Monday.
[]><><><[]
The Union Cabinet will be expanded tomorrow. A Rashtrapati Bhavan spokesperson said that the swearing-in ceremony will be held at 11.30 AM. Media reports say, the probables to be inducted in the Cabinet include RLD chief Ajit Singh. His party recently joined UPA.
[]><><><[]
The Election Commission has made it clear that the election dates for the five poll-bound states, which are due next year, are yet to be decided. The Chief Election Commissioner S Y Quraishi told reporters in Panaji that the dates would be announced after having consultations on various aspects concerning these elections. Punjab, Uttarakhand, Manipur, Uttar Pradesh and Goa, will go to the polls next year.
[]><><><[]
The UN Security Council has lifted sanctions on Libya's central bank and the country's foreign investments banks. The move is aimed at easing the current cash crisis in Libya. The United States has also lifted most of the sanctions against Tripoli. The Libyan banks' assets abroad were frozen earlier this year as part of sanctions against former Libyan leader Col. Muammer Gaddafi. The White House said in a statement in Washington that the US has rolled back most sanctions on the government of Libya to keep its commitment to the Libyan people.
[]><><><[]
Most parts of northern India including Delhi, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Western Uttar Pradesh, Uttarakhand and parts of Rajasthan are reeling under cold wave conditions. Delhi experienced the coldest day of this winter as mercury slipped below five degree celsius and the chill is expected to persist in the next couple of days. The minimum temperature recorded was 4.7 degree celsius, four notches below normal and the maximum 21.7 degrees celsius. Adampur in Punjab recorded the lowest minimum temperature in the plains at 1.3 degree celsius. The MET office said, cold wave conditions are likely to continue over the next 48 hours in Haryana, Punjab, Rajasthan and Uttar Pradesh. The Director of the India Metrological Department Dr. B.P. Yadav said a slight rise in temperature is expected from Monday because of the western disturbances. In Uttar Pradesh, minimum temperature has dropped to 5 degrees at several places, while the maximum temperature is hovering between 16 to 20 degrees celsius. More from our correspondent;
"The people are facing difficulty due to severe cold particularly the poor as there is no arrangement of bonfire at most of the places. Night shelters have been established at some places where the rickshaw pullers and shelter less people are spending night. The normal life has been paralysed as the long distance trains are running hours behind the schedule due to dense fog. Fog has also disrupted the road traffic. Salman Haider, AIR news, Gorakhpur."
In Uttarakhand, cold conditions intensified following the snowfall at higher reaches. Our correspondent has filed this report;
"Snowfall reported at higher reaches of Dharchula and some other parts of the Kumaon region. As a result the minimum temperature dropped to 4 degree Celsius in the morning at various places. Meanwhile, fog threw rail and road traffic out of gear in plain areas of the state. Raghvesh Pande, AIR News, Dehradun."
[]><><><[]
Columbian film "The Colours of the Mountains", won the coveted Suvarna Chakoram or Golden Crow Pheasant at the 16th International Film Festival of Kerala in Thiruvananthapuram. The award carries a cash prize of 15 lakh rupees and a memento. A total of 11 films from Asia, Latin America and Africa vied for the Suvarna Chakoram at the eight-day event, which concluded yesterday. The Rajatha Chakoram or Silver Crow Pheasant for best director went to Hamid Reza Aligholian for his Iranian film "Flamingo No. 13" and the award for the best debut film to "A Stone's Throw Away" by Mexican director Sebastian Hiriat. More from our correspondent;
"Finally, the week long poetry on celluloid in God's own Country's capital has come to a close. One of the Indian entries into the competition section, the movie, 'At the End of it All', directed by Aditi Roy has been selected as the best Asian film of the festival. Despite, not being in competition section, several national award winning Malayalam movie Adaminte makan Abu bagged three awards at this festival. The movie is India's offical entry for Oscar. Participation of ten thousand delegates is one of the highlights of the IFFK this year. Ram Krishna Pillai, AIR News, T'puram."
[]><><><[]
The government has modified rules to pave the way for eligibility of sportspersons for Bharat Ratna, the highest civilian award of the country. Sports Minister Ajay Maken told reporters in New Delhi that the new rules provide that for performance of highest order in any field of human endeavour Bharat Ratna could be awarded. Maken said, the decision has paved the way for any sportsperson to get Bharat Ratna award. Human Resource Development Minister Kapil Sibal favoured awarding Bharat Ratna to distinguished sports persons.
"We have in amidst sportspersons, who have actually surpassed the test of human endeavour and set global standards by their own individual perfomances. That should be recognised and applauded."
[]><><><[]
India's ace shuttler Saina Nehwal will today lock horns with fifth seed Tine Baun of Denmark in the semi-finals of the BWF World Super Series Badminton Tournament at Liuzhou in China. World Number 4 Saina yesterday defeated third seeded Xin Wang of China 21-17, 22-20 in the third and final group match, ending the round-robin stage at the top of pool 'B'. The second semi-final, which is also slated for today, will be an all-Chinese affair. Top seeded Yihan Wang will play World Number 3 Xin Wang. The final match of the tournament will be played tomorrow.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Government considering a fresh draft of the Lokpal Bill makes front page news. 'Government mulling over steps to make Lokpal accountable', is the Hindu headline. 'Graft body to have 50% SC-ST reservation, PM in with riders, CBI out', writes the Hindustan Times.
'Targeting Chidambaram, Opposition stalls House', says the Hindu, referring to the allegation against the home minister that he misused his power to direct Delhi Police to withdraw criminal proceedings against a businessman who had been his client. 'Both house in uproar, PC deeply hurt', writes the Asian Age, while Mail Today says wounded PC pleads innocence.
'Bharat Ratna for Sachin?', asks the Hindustan Times, saying that he and Major Dhyan Chand are now eligible for it, after a modification in the rules.
'Rupee jumps 2% to 52 rupees 70 paisa a dollar as RBI measures pay off', writes the Economic Times. 'Sensex sheds 345 points to end at 2-year low', says the Financial Express.
Rahul Gandhi stepping in to support retail FDI features in many dailies. 'Rahul puts his aam admi card to test in UP'', writes the Times of India. 'Congress general secretary says the move will help farmers', is the Tribune headline.
Senior advocate Rajeev Dhawan alleging that the midnight crackdown on Ramdev was pre-planned, features on the front pages of the Hindustan Times and The Times of India.
'Delhi gets colder, mercury at 4.7 degree celsius', writes the Asian Age. The Hindustan Times says, 'Delhi as cold as Shimla, cold weekend ahead'. The Times of India writes that the temperature in the capital has dipped 12degrees celsius in a week.
And finally, the world's shortest woman is now Jyoti Amge of Nagpur. At 62.8 cm, looking like a doll draped in a saree, her photograph is splashed across most newspapers today.
१७.१२ २०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • रूस, ४२ और सुखोई लड़ाकू विमानों के संयुक्त निर्माण में भारत को तकनीकी सहायता देगा।
  • सीबीआई ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में २० पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
  • जम्मू-कश्मीर में पुंछ-जम्मू मार्ग पर सेना ने एक आईईडी विस्फोटक का समय पर पता लगाकर बड़े हादसे को टाला।
  • नैन्सी पावेल, भारत में अमरीका की अगली राजदूत होंगी।
  • देश के उत्तरी भागों में शीतलहर का प्रकोप।
  • अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।
  • चीन में विश्व बैडमिंटन सुपरसीरीज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल का मुकाबला डेनमार्क की टाइन बाउन से होगा।
----------
    प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह तीन दिन की रूस यात्रा के बाद मॉस्को से स्वदेश रवाना हो गये है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि १२वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए उनकी मॉस्को यात्रा के दौरान पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। इनमें से एक समझौते के अनुसार रूस ४२ आधुनिकतम सुखोई विमानों के संयुक्त निर्माण के लिए भारत को तकनीकी सहायता देगा।

प्रधानमंत्री की यह रूस यात्रा कई कारणों से याद रखी जायेगी। इनमें प्रधानमंत्री द्वारा रूसी सहयोग से निर्मित कुडनकुलम परमाणु परियोजना की प्रथम इकाई की चंद हफ्‌तों के अन्दर और इसकी दूसरी इकाई की अगले छह महीनों के अन्दर चालू किये जाने की घोषणा एक है। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण संयुक्त सुरक्षा परियोजनाओं में हासिल प्रगति, बहुआयामी ट्रांसपोर्ट विमान, पांचवी पीढ़ी के लड़ाकु विमान, आई एन एस विक्रमादित्य, भारत को ४२ अतिरिक्त सुखोई विमानों की सप्लाई प्रधानमंत्री के दौरे की प्रमुख उपलब्धियां हैं। प्रधानमंत्री ने रूस को हमेशा से भारत का एक ऐसा भरोसेमंद साथी और करीबी मित्र करार दिया है जो हर तरह के हालात में भारत के साथ ,खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि अनिश्चितता के इस दौर में जहां क्षेत्रीय लड़ाई झगड़े और हर तरफ आर्थिक मंदी दिखाई दी है, वहीं भारत-रूस सम्बन्ध संसार में शान्ति और स्थिरता का महत्वपूर्ण पहलु हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए मॉस्को से आर. के. रैना।
    भारत और रूस के नेताओं की बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि आतंकवाद की किसी भी कार्रवाई को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। वक्तव्य में सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने को कहा गया है। आतंकवादियों को सहायता देने वालों की कड़ी निंदा करते हुए भारत और रूस ने कहा है कि आतंकवादियों को शह, मदद और पनाह देने वाले देश भी आतंकवादियों के बराबर ही गुनाहगार है। दोनों देशों ने कहा कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। ये मानवता के खिलाफ अपराध है। इससे मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है।
    नशीली दवाओं की तस्करी के, आतंकवादियों के लिए धन का मुख्य स्रोत बनने पर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों देशों ने आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी और अन्तर्राष्ट्रीय प्रयास बढ़ाने पर बल दिया।
    रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोफ को भारत को दिये जाने में देरी का मामला उठाया और कहा कि भारत के लिए इस पोत का समय पर मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। बातचीत के बाद विदेश सचिव रंजन मिथाई ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि इस पोत को भारत को देने में और देर नहीं होनी चाहिए। इस पोत का नाम आई.एन.एस विक्रमादित्य होगा।
    रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे का समर्थन किया। शंघाई सहयोग संगठन एस.सी.ओ. में शामिल होने के भारत के प्रयास का भी रूस ने समर्थन किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने विश्व व्यापार संगठन में रूस के शामिल होने का स्वागत किया।
----------
    सीबीआई ने आज इशरत जहां मामले में २० पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दायर किया। इन सभी पर हत्या और प्रमाण नष्ट करने के आरोप लगाये गये है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीबीआई ने इस मामले में एक नई एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की जांच करने वाले विशेष दल ने अपनी शिकायत १५ दिसम्बर को सीबीआई को दी थी।
    गुजरात उच्चन्यायालय ने पहली दिसम्बर को सीबीआई से इस मामले की और आगे जांच करने को कहा था। अहमदाबाद में इशरत जहां, जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लै, अमजद अली राणा और जीशान जौहर को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल ने पिछले महीने कहा था कि ये मुठभेड़ फर्जी थी।
    मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस.पी.तमांग ने एक न्यायिक जांच रिपोर्ट में कहा था कि इस साजिश में २१ पुलिस वाले शामिल थे। इनमें क्राइम ब्रांच के तत्कालीन प्रमुख जे.सी.पी, पी.पी. पांडे, निलम्बित डीआईजी, डी.जी वनजारा और तत्कालीन एसीपी, जी.एल. सिंघल और एसीपी एन.के. अमीन भी थे। वनजारा और अमीन सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की फर्जी मुठभेड़ में भी शामिल थे। वे दोनों इस समय जेल में है।
    उच्च न्यायालय ने सीबीआई से गुजरात पुलिस के इस दावे की जांच करने को कहा था कि इशरत जहां और उसके तीन साथी लश्करे तैयबा के आतंकवादी थे और वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करना चाहते थे।
----------
    दिल्ली की एक अदालत ने एस्सार समूह और लूप टेलिकॉम के प्रवर्तकों और कंपनी के खिलाफ टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई द्वारा दायर तीसरे आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। विशेष सीबीआई जज अपना फैसला बुधवार को सुनाएंगे। सीबीआई ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि एस्सार और लूप के प्रमोटरों ने दूरसंचार विभाग को धोखा देने के लिए साजिश रची थी।
----------
    जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्‌मण्यम स्वामी ने आज दिल्ली में एक अदालत को बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम को भी टूजी स्पैक्ट्रम मामले में एक अभियुक्त बनाया जाए, क्योंकि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए+ राजा के साथ वे भी स्पैक्ट्रम के दामों के बारे में फैसला करने में शामिल थे। श्री स्वामी ने सीबीआई के विशेष जज ओ.पी. सैनी को बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के २००३ के फैसले के अनुसार स्पैक्ट्रम की दरें तय करने के अधिकार ए. राजा और पी. चिदम्बरम को संयुक्त रूप से दिये गये थे।
    अदालत ने आठ दिसम्बर को श्री स्वामी को अपनी शिकायत के सिलसिले में गवाही देने की अनुमति दी थी।
----------
    जम्मू कश्मीर में पुंछ के निकट पुंछ-जम्मू मार्ग पर एक आईईडी विस्फोटक का समय रहते पता चल जाने पर एक बड़ा हादसा टल गया। सेना के एक गश्ती दल को कनोइयां गांव के पास डेढ़ किलोग्राम का ये विस्फोटक सड़क के किनारे मिला। बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाकर इसे नकारा कर दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
    बिहार में हथियारबंद माओवादियों ने आज जमुई जिले के सरकण्डा गांव में एक सरकारी स्कूल की दो मंजिला इमारत ध्वस्त कर दी। पुलिस के अनुसार साठ से अधिक उग्रवादी एक निजी निर्माण कंपनी की दो जेसीबी क्रेन मशीनें ले गये। पुलिस ने बताया कि नक्सलवादियों ने इस इमारत को इसलिए उड़ाया, वहां सुरक्षा कर्मियों को ठहराया न जा सके। इन उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
----------
    दक्षिण एशिया मामलों की गहरी जानकार नैन्सी जे. पावेल को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की नई राजदूत नियुक्त किया है। इस पद पर नियुक्त होने वाली वे पहली महिला हैं। ६४ वर्षीय पावेल टिमोथी जे. रोमर के स्थान पर राजदूत बनाई गई हैं, जिन्होंने अप्रैल २०११ में त्यागपत्र दे दिया था। विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रहीं पावेल पाकिस्तान और नेपाल में भी अमरीकी राजदूत रह चुकी हैं और उन्होंने कोलकाता, नई दिल्ली, ढाका, काठमांडू, इस्लामाबाद और ओटावा में विभिन्न राजनयिक पदों पर काम किया है।

     जम्मू कश्मीर और हिमाचलप्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण  उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित देश के उत्तरी भागों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है।
    समूची कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से चार दशमलव तीन डिग्री सैल्सियस नीचे चला गया है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि विश्व प्रसिद्ध डल झील का भी एक हिस्सा जम गया है।

अब की बार घाटी में सर्दी की शीत लहरें चलईकलान से पहले ही आई है जो कि सर्दी का चरम.समय माना जाता है। विश्व प्रसिद्ध डल झील का पानी जम गया है और न्यूनतम तापमान पहले से ही शून्य से चार दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच चुका है। लोगों को आने वाले दिनों में और भी सख्त सर्दी की आशंका है। फिलहाल बिजली में बार बार खलल और नल जम जाने से भी लोगों की कठिनाइयों में इज+ाफा हो रहा है। मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।

    हिमाचलप्रदेश में शिमला में तापमान जमाव बिन्दु पर पहुंच जाने के बाद पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आइस स्केटिंग का मजा ले रहे हैं।

शिमला के रिज मैदान के निकट ब्रिटिश काल में बना नगर निगम के भवन पर झूल रहा लाल गुब्बारा इन दिनों यह सूचना दे रहा है कि शिमला का आईस स्केटिंग रिंग तैयार है। आज लगभग १५० लोग जिसमें विशेषकर बच्चे शामिल थे, स्केटिंग के लिए पहुंचे। वर्ष १९२० में बना शिमला का स्केटिंग रिंग अपनी तरह का इकलौता रिंग है। यहां दिसम्बर माह से लेकर फरवरी तक स्केटिंग होती है। हालांकि दिसम्बर में आसमान में बादल छाये रहने के कारण बर्फ नहीं जम पाई और स्केटिंग शुरू होने में दो हफ्‌ते की देरी हो गई। नन्दिनी मित्तल आकाशवाणी शिमला।
     पंजाब में भी ठंड बढ़ गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

जालंधर के नजदीक स्थित आदमपुर शून्य दशमलव सात डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। जबकि अम्बाला में एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। अमृतसर में न्यूनतम तापमान दो दशमलव छह डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चंडीगढ में कम से कम तापमान चार दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो आम से दो डिग्री सेल्सियम कम है। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ने की सम्भावना जताई है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।
    उत्तराखण्ड में शुष्क ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मौजूदा मौसम की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की खबर है।

राज्य में शीतकालीन बारिश न होने से पिछले एक पखवाड़े से हो रही सूखी ठंड के कारण बड़ी संख्या में लोग विभिन्न बीमारियों से परेशान हैं। राज्य के कम उंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की वजह से खेतीबाड़ी पर विपरीत असर पड़ रहा है। उधर, मैदानी इलाकों में कोहरे से सड़क यातायात और रेल सेवायें प्रभावित हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे कम दो दशमलव छह डिग्री सेल्सियस तापमान बीती रात कुमाउं मंडल के मुक्तेश्वर में दर्ज किया गया। इस बीच रात के तापमान में गिरावट से जहां लोग परेशान हैं वहीं दिन में विभिन्न स्थानों पर हो रही धूप से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा ने अगले २४ घंटों में मौसम में बदलाव से इंकार किया है। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
      इधर,  दिल्ली में भी आज सुबह कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सैल्सियस हो गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार दिन भर मौसम साफ रहेगा। कल सुबह भी घना कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया गया है।
----------
    राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की माताजी श्रीमती गायत्री देवी के देहान्त पर शोक व्यक्त किया है।
    अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि श्रीमती गायत्री देवी दृढ़ इच्छा की धनी थीं। उन्होंने अपने बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन किया।
    मोहम्मद हामिद अंसारी ने सुश्री ममता बनर्जी के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
    डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि उन्हें उनके देहान्त से गहरा दुख हुआ है।
    हमारे कोलकाता संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सुदीप बंदोपाध्याय और मुकुल राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ममता बैनर्जी के निवास स्थान पर जाकर श्रीमती गायत्री देवी को श्रद्धांजलि दी।
    श्रीमती गायत्री देवी का आज सुबह कोलकाता में लंबी बीमारी के बाद देहान्त हो गया। वे ८१ वर्ष की थीं। सुश्री बैनर्जी दिल्ली आए हुई थीं और वे कल रात वापस चली गईं।
----------
    अमरीकी सेना ने इराक में नोसिरियाह में अपना अंतिम सैन्य ठिकाना एक सादे समारोह में इराकी सेना को सौंप दिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अमेरिका सेना ने कल घोषणा की थी कि वह इराक में अपनी सैन्य कार्रवाई समाप्त कर रही है।

अमरीकी फौजें इस अड्डे को कैम्प एडर के नाम से जानती थी तो इराक अब इसे अपनी वायुसेना के लिए इमाम अली अड्डे के तौर पर इस्तेमाल करेगा। इराकी कमांडर हुसैन अली असादी ने इसे अमरीकी कब्जे के खातमे की संज्ञा दी। अमरीका ने मार्च २००३ में इराक पर अतिक्रमण के बाद वहां पांच सौ पांच सैनिक अड्डे बनाये थे। उनमें एक एक कैम्प एडर भी रहा था, जहां करीब १५ हजार सैनिक रहते थे। अब इराक में करीब चार हजार अमरीकी फौजें बची हैं जो दिसम्बर के अंत से पहले वापस स्वदेश लौट जायेंगी। उनके बाद करीब १६० अमरीकी सैनिक बगदाद के अमरीकी मिशन में इराकी सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए मौजूद रहेंगे। उनके साथ यू एस मराइन्स भी रहेंगे। जो अमरीकी दूतावास की रक्षा के लिए वहां मौजूद रहेंगे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

----------
    फिलीपिन्स में समुद्री तूफान के कारण आई अचानक बाढ़ में कम से कम १४० लोगों की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में अधिकतर दक्षिणी मिंडानओ प्रांत के है। बड़ी संख्या में लोग अभी लापता है। सुरक्षा के लिए हजारों लोग ऊंची जगहों पर जाकर शरण लिए हुए हैं।
----------
    उधर, दक्षिण अफ्रीकी देश कोलम्बिया में बाढ़ और चट्टानें खिसकने की घटनाओं में ११ लोग मारे गये है और चार लोग लापता है। भारी वर्षा के कारण नदियां उफान पर है। चट्टानें खिसकने की घटनाओं में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुये है।
----------
    अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम आज अपना अंतिम लीग मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है। भारतीय टीम ने कल अपने दूसरे मैच में आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में २-१ से हराया।
----------
    चीन में वर्ल्ड बैंडमिंटन फेडरेशन विश्व सुपर सीरीज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल का मुकाबला डेनमार्क की टाइन बाउन से होगा। साइना ने कल तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में चीन की जि+न वांग को २१-१७, २२-२० से हराया। आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल खेला जायेगा।
----------
    राष्ट्रीय एन्टी डोपिंग एजेंसी, नाडा ने इस महीने की २८ तारीख से नई दिल्ली में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के दौरान डोपिंग टेस्ट करने का फैसला किया है। नई दिल्ली में जारी एक विज्ञप्ति में नाडा के महानिदेशक राहुल भटनागर ने कहा है कि एजेंसी खेलों के दौरान खिलाड़ियों को परामर्श भी देगी और उनके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल खेलों के दौरान भी प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की शिकायतों के बाद डोपिंग टेस्ट करने का फैसला किया गया है। इस समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री भ्‌टनागर ने बताया कि नाडा खिलाड़ियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पेम्फ्‌लेट और पुस्तिकाएं बाटेंगा
----------
    तिहाड़ जेल में निरक्षर कैदियों को पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। गृहणियों, छात्रों, सेवानिवृत, पेशेवर लोगों, डॉक्टरों और इंजीनियरों सहित विभिन्न संगठनों के साठ से अधिक स्वयंसेवक इस काम में जेल प्रशासन की मदद कर रहे हैं। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि पढ़ो-पढ़ाओं नाम का यह कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सहायता से शुरू किया गया है।
1400 HRS

17th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Russia to provide technical assistance to India in joint production of 42 more frontline Sukhoi jets.
  • CBI registers case against 20 policemen in Ishrat Jahan encounter case.
  • In Jammu and Kashmir, army averts a major tragedy with the timely detection of an improvised explosive device on Jammu- Poonch road. 
  • Nancy Powell to be the next US Ambassador to India.
  • Intense cold wave conditions prevail over northern parts of the country.
  • Indian eves to play South Africa in their last round robin league match in the Four Nation Hockey tournament in Argentina
  • Saina Nehwal to take on Tine Baun of Denmark in the semi-finals of  World Super Series Badminton in China.
<<<<>>>>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh left Moscow for home today after concluding a three-day visit to Russia. During the visit he attended the 12th annual Indo-Russian summit and witnessed inking of five agreements, including one for technical assistance in joint production of 42 more frontline Sukhoi-MKI 30 jets.
The visit will be remembered for many things--- the announcement made by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh about the commissioning of the Unit 1 of the Kudankulam Nuclear Project built with Russian assistance and expertise in Tamil Nadu within few weeks and the 2nd Unit after six months and signing of five important agreements in various fields. The progress made in important joint defence projects such as the refitment of aircraft INS Carrier INS Vikramaditya(Admiral Gorshkov), joint development and production of Multi-role Transport  Aircraft, Fifth Generation Fighter Aircraft, supply of 42 additional Sukhoi planes to India are other achievements of the visit of the Prime Minister. The Prime Minister described it all by describing Russia a long trusted associate and friend of India who stood with India all the times and expressed the hope that Indo-Russia relations are poised to achieve greater heights in the years to come. He said  that in today’s world of uncertainties, regional flashpoints and economic slowdown the India-Russia relationship stands out a factor of peace and stability in the world. R.K.Raina, AIR Correspondent

In a joint statement issued after the talks,
India and Russia  said, there was no justification for any act of terrorism and all nations need to combine efforts to eradicate the menace. They condemned in strong terms the existence of safe havens of terrorism, asserting that states that aid, abet or shelter terrorists are as guilty for such acts as their perpetrators.  Both sides agreed that international terrorism is a threat to peace and security, violates human rights and is a crime against humanity.
Expressing concern over the illicit drug trafficking becoming one of the main financial sources of international terrorism, the two sides stressed on the importance of joint bilateral and multilateral efforts in the fight against it and piracy.
Russia also backed India's bid for a permanent seat in an expanded UN Security Council as well as its aspirations to join the Shangha Cooperation Organisation(SCO), while Dr.Singh welcomed Moscow's entry to the WTO.
<<<>>>
The CBI today registered a case against 20 policemen in  Ishrat Jahan encounter case. All of them have been charged with murder and destruction of evidence. Our correspondent quoting official sources reports, the fresh FIR was registered by the probe agency after the Special Investigation Team, probing the case, gave its complaint to the CBI on 15th of this month.

The Gujarat High Court had on December 1 directed the CBI to take over further probe in the case in which 19-year-old Ishrat, Javed Sheikh alias Pranesh Pillai, Amjad Ali Rana and Zeeshan Johar were killed in an encounter in Ahmedabad.
The directives came as the Special Investigative Team constituted by the High Court had concluded last month that the encounter was staged by police.

A judicial inquiry report by metropolitan magistrate S P Tamang had alleged that 21 police officers, including then crime branch chief JCP P P Pande, suspended DIG D G Vanzara, the then ACP G L Singhal and ACP N K Amin were involved in the conspiracy regarding the encounter.
Vanzara and Amin are also accused in the fake encounter killing of alleged gangster Sohrabuddin Sheikh and in the murder of his wife Kausar Bi and are at present in jail.
<<<>>>>
The High Court had ordered CBI to also probe the claims made by the state police after the encounter that Ishrat and the other three persons were LeT terrorists on a mission to kill Gujarat Chief Minister Narendra Modi.
<<<>>>
In Jammu and Kashmir, a major tragedy was averted today with the timely detection of an IED on Jammu-Poonch road near Poonch Town. The road opening party of army found the IED weighting 1.5 Kg planted under the road during checking this morning in Kanoiyan village of the border district of Poonch. Later with the help of bomb disposal squad, the explosive was defused safely and traffic was resumed. A major search operation has been launched in the area by security forces as a precautionary measure.
<<<>>>
In Bihar, armed Maoists demolished a two-storey school building at Sarkanda village in Jamui district today. According to police, over 60 ultras took two JCB machines of a private construction firm and demolished the building of a state-run upgraded school. They said, the Naxalites demolished the building to prevent authorities from using the school for housing security personnel involved in operations against them.  A Combing operation has been launched in the area to nab the ultras.
<<<<>>>
Janata Party Chief Subramanian Swamy today told a Delhi court that Union Home Minister P Chidambaram should be made an accused in the 2G case as he had jointly taken the decision of spectrum prices with former Telecom Minister A Raja. Testifying as a witness in support of his private complaint seeking prosecution of Mr. Chidambaram, Mr. Swamy said, Mr. Raja could not be held guilty alone of the charges that he fixed the price of spectrum licence in 2008 at the prevailing rates of 2001. Mr. Swamy told Special CBI Judge O P Saini that as per a 2003 cabinet decision, Mr. Raja and Mr. Chidambaram, who was the then Finance Minister, were empowered to determine the spectrum price jointly.
The court had on December 8 allowed Mr. Swamy to testify himself in support of his private complaint seeking Mr. Chidambaram's prosecution in the case.
<<<>>>>
President, Vice President and Prime Minister have condoled the death of Mrs Gayatri Devi, mother of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. In her message, President Pratibha Devising Patil said, Mrs Gayatri Devi had a will of steel. She gave guidance to her children and provided conducive environment at home when they lost their father. In his message, Mohammad Hamid Ansari expressed heartfelt condolences to Ms. Mamata Benerjee and prayed to the Almighty to grant her strength and fortitude to bear the loss.
Dr. Manmohan Singh, in his condolence message said,  he was deeply sorry to hear about the passing away of Mrs Gayatri Devi. He said, he knew how close Ms. Mamata  Banerjee was to her mother and he could feel her pain and sense of loss. Our Kolkata correspondent reports, Union Ministers Dinesh Trivedi, Sudeep Bandopadhaya and Mukul Roy and several other dignitaries visited Mamata Banerjee's residence to pay their last respect to Mrs Gaiyetri Devi.
The funeral will take place at Keortola crematorium later this afternoon. Mrs. Gayatri Devi  passed away at a hospital in Kolkatta this morning  after a protracted illness.  She was 81. Ms Mamata Banerjee, who was on a Delhi trip, rushed to Kolkata last night.
<<<>>>
The career diplomat with wide experience in South Asia, Nancy J Powell, has been named as the next ambassador to India by US President Barack Obama. She is the first woman to be nominated for the coveted post. 64-year-old Powell would replace Timothy J Roemer, who resigned from his post in April 2011 following a two-year stint as US envoy to India.
Peter Burleigh is currently serving as the Charge d'affaires of the US embassy in India. Powell, a career member of the Senior Foreign Service, earlier served as US ambassador to Pakistan and Nepal and also held various diplomatic posts in Kolkata, New Delhi, Dhaka, Kathmandu, Islamabad and Ottawa.
<<<>>>
In Iraq, the US military has handed over the last of its military bases in the country in Nasiriyah. The transfer comes a day after the US military officially announced shutdown of its operations in Iraq. Our West Asia correspondent reports that after the year-end, the US embassy will retain only 157 US soldiers for training of Iraqi forces along with a group of marines to secure the diplomatic mission in Baghdad.
The handover of the last remaining US military base on the outskirts of Nasiriyah is the final step ahead of a complete US withdrawal from Iraq in the coming days. The Iraqi base of Imam Ali was was known by the US military as Camp Adder. It housed 15,000 American troops at its peak .The Iraqi in charge of base transfers. Hussain Al Assadi said the country is turning the last page on the occupation. The base will now be used by Iraq's air force is last of the 505 military bases set up by US since its toops invaded Iraq in March 2003. Around 4000 American soldiers are left in Iraq now and they are expected to leave Iraq before the end of this month. Atul K Tiwary,West Asia Correspondent,Dubai.
<<<>>>
In Egypt, the early results from the second round of parliamentary elections indicate that the Islamist parties are maintaining their lead. The moderate Muslim Brotherhood's Freedom and Justice Party is leading in five out of nine districts which went to polls on Wednesday while the Salfist's Al Nour party is leading in one district. Liberal Egyptian Bloc is placed third. Freedom and Justice Party is leading in Giza, Sharqiya, Ismailiyah, Menofiya and Beheira while Al Nour Party is leading in Suez province.
<<<>>>
Elections were held for 180 out of the total 498 seats of the parliament in the second round. These include 120 seats from the party list and 60 seats from the individual list. Run off elections for individual list of candidates in this round is scheduled for 21st and 22nd of December.
<<<>>>
Flash floods in the Philippines have killed at least 140 people as a tropical storm rages across the country. Officials said most of the victims were from southern Mindanao island, around Iligan City and Cagayan de Oro. Many more people are still reported missing and thousands of others have fled to higher ground. Benito Ramos, head of the national disaster rescue agency, said reports were still coming in and the death toll was expected to rise. One unconfirmed report put the death toll at 119. Mr Ramos said due to heavy rains in the last 24 hours, have caused rivers to burst their banks.
<<<<>>>
Eleven people were killed and four reported missing yesterday in Colombia after heavy rains caused a landslide and forced already swollen rivers to burst their banks. According to a spokesman for the National Risk Management Office, rescue workers in the Central Department of Caldas recovered nine bodies including four minors after a landslide buried two houses. In Northeast Magdalena, two people were killed when an overflowing river inundated two houses and washed away a bridge.
<<<<>>>
Intense cold wave conditions prevail over northern parts of the country including Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Himachal Pradesh following heavy snowfall in high altitude areas of Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh. In the National Capital Delhi weather continued to remain foggy in the morning. The minimum temperature recorded below 5 degree celcius, three degree below normal, while the maximum yesterday settled at 21.7 degrees celcius.
<<<<>>>
The entire Kashmir Valley is in the grip of a severe cold wave. The night temperature in Srinagar has dipped to minus four point three. A portion of world famous Dal Lake has frozen. More from our correspondent.
This time cold wave in the valley has intensified ahead of ‘Chillay Kalan’ the peak cold season of the winter months. With water in world famous Dal lake frozen and night temperature dipping to minus 4.3, people fear harsher days ahead. Most of the people stay indoors in the morning and evening. Frequent power cuts and frozen tapes are adding to the winter woes of people in the valley.
<<<>>>
Our Jalandhar correspondent reports that cold wave has started sweeping Punjab, Haryana and Chandigarh with minimum temperature remaining upto five degrees Celsius.
Adampur near Jalandhar was the coldest in plains with minimum temperature recorded at 0.7 degree Celsius followed by Ambala in Haryana having a minimum of 1.9 degree Celsius. Amritsar has also recorded a minimum of 2.6 degree Celsius. The City Beautiful, Chandigarh has recorded 4.5 degree Celsius which is about two degrees below normal. The Met Department had predicted ground frost at isolated places in Punjab and Haryana. Fog is also expected at many places in both the states during morning and late evening. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar.
<<<<>>>
Dry Cold wave conditions have affected normal life across Uttarakhand. According to reports people are suffering from various diseases due to dry cold. More from AIR correspondent.
As per reports a large number of people are suffering from various diseases due to dry cold which is prevailing in the state for the last fortnight. Frost at mid hills has affected the crops, whereas fog has been disrupting the road traffic and train services in the plane areas. According to met department lowest minimum temperature of 2.6 degree Celsius was recorded at Mukteshwar last night in Kumaon division. While the night temperatures are dipping, sun shine during the day is providing relief to the residents of hill state. Director, Met department Anand Sharma predicts that prevailing weather conditions will continue in coming days. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<<<>>>
In Sikkim, two crore rupees will be spent for creating awareness on earthquake in the rural areas. Mason training will also be imparted to the villagers so that they can do minor repairs themselves. Our Gangtok correspondent reports, the State Rural Development & Management department is also going to distribute disaster management kits to all  the 165 Village Panchayat units in this tiny Himalayan State.
<<<<>>>
Indian eves will take on South Africa in their last round robin league match in the Four Nation Hockey tournament at Parana Rowing Club, Argentina today. India need to win this match in order to play the final tomorrow.
Yesterday, Indian women bounced back beating Ireland 2-1 in their second match of the tournament. India led 2-0 at half time with strikes by forward Anuradha Thokchom in the 6th minute and defender Jaspreet Kaur in the 33rd minute. Ireland reduced the margin in the 44th minute.
In another fixture yesterday, hosts Argentina beat South Africa 2-1 to register their second successive victory of the tournament.
<<<<>>>
India's ace shuttler Saina Nehwal will today lock horns with fifth seed Tine Baun of Denmark in the semi-finals of the BWF World Super Series Badminton Tournament at Liuzhou in China. World Number 4 Saina yesterday defeated third seeded Xin Wang of China 21-17, 22-20 in the third and final group match, ending the round-robin stage at the top of pool 'B'. The second semi-final, which is also slated for today, will be an all-Chinese affair. Top seeded Yihan Wang will play World Number 3 Xin Wang. The final match of the tournament will be played tomorrow.
१७.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने कहा- लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पास कराने की पूरी कोशिश। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भरोसा दिलाया
  • कुडनकुलम परमाणु बिजली घर दुनिया के सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्रो में शामिल।
  • रूस भारत को ४२ और सुखोई जेट विमानों के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता देगा।
  • सीबीआई ने इश्रत जहां मुठभेड़ मामलें में २० पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार कल।
  • फिलिफिंस के तूफान में ४३६ लोगों के मरने और सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर।
  • उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, झारखंड में १३ और उत्तरप्रदेश में नौ लोगों की मृत्यु।
  • सायना नेहवाल बैडमिंटन विश्व सुपर सीरीज+ फाइनल्स के फाइनल में पहुंची। उनका मुकाबला कल विश्व की नंबर एक खिलाडी चीन की वांग यिहान से।
-----
प्रधानमंत्री ने १२वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में भाग लेने के बाद आज मॉस्को से स्वदेश लौटते समय विमान में पत्रकारों से कहा कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में ही लोकपाल विधेयक पास कराने के सभी प्रयास कर रही है।

पीएम लोकपाल
हम विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि कल इस विधेयक को कैबिनेट के सामने रखने में कामयाब होंगे। इसके बाद इसे संसद में लाया जायेगा। एक बार जब विधेयक संसद में पेश कर दिया जायेगा तब यह संसद के हाथों में होगा और तब क्या होगा हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन संसद के इसी सत्र में विधेयक को पास कराने की हमारी प्रतिबद्धता के बारे में कोई शक नहीं होना चाहिए।
कुडनकुलम परमाणु बिजली घर के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह विश्व में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले परमाणु रिएक्टरों में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बिजली घर से तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों के लोगों को लाभ होगा।

पीएम कुडनकुलम
हमें पूरी उम्मीद है कि बिजली के संकट से जुझ रहे तमिलनाडु में १४ हजार करोड़ की लागत से २००० हजार मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित हो जायेगा। हम इस बारे में ढिलाई नहीं बरत सकते और हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि आखिरकार बेहतर माहौल बनेगा।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों के चुनावों के बाद इस पर व्यापक आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अर्थव्यवस्था के बारे में किये गए सवाल पर डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था में हो रही उथल-पुथल को अनदेखा नहीं कर सकता। यूरोजोन संकट विश्व अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। लेकिन भारत में अगले पांच वर्षों में आठ से नौ प्रतिशत की विकास दर बनाए रखने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक सुधारों के लिए वचनबद्ध है।
गृह मंत्री की आलोचना के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री चिदम्बरम ने स्पष्ट कहा है कि वे दोषी नहीं है।
मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये स्थिति की मांग पर निर्भर करता है।
तमिलनाडु और केरल के बीच पानी के मुद्दे पर डॉ० सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों राज्य बातचीत से इस समस्या का हल निकाल सकते हैं। डॉ० मनमोहन सिंह नई दिल्ली लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री की तीन दिन की रूस यात्रा के दौरान पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। इनमें से एक समझौते के अनुसार रूस ४२ आधुनिकतम सुखोई विमानों के संयुक्त निर्माण के लिए भारत को तकनीकी सहायता देगा।
-----
सीबीआई ने गुजरात के इशरत जहां मुठभेड़ मामले में २० पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया है। इन पर हत्या और सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मामले की विशेष जांच दल ने बृहस्पतिवार को सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद नयी एफआईआर दर्ज हुई है। गुजरात उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले की आगे जांच करने का आदेश दिया था।
उच्च न्यायालय ने सीबीआई से पुलिस के इस दावे की भी जांच करने को कहा है, जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कहा था कि इशरत और अन्य तीनों लोग लश्करे तैयबा के आतंकवादी थे, जो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करना चाहते थे।
-----
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्‌मण्यम स्वामी ने आज दिल्ली में एक अदालत को बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम को भी टूजी स्पैक्ट्रम मामले में एक अभियुक्त बनाया जाए, क्योंकि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए+ राजा के साथ वे भी स्पैक्ट्रम के दामों के बारे में फैसला करने में शामिल थे। श्री चिदम्बरम पर मुकद्दमा चलाने के बारे में अपनी एक निजी शिकायत के सिलसिले में अदालत में एक गवाह के तौर पर बयान देते हुए श्री स्वामी ने कहा कि २००८ में २००१ की दरों पर स्पैक्ट्रम लाइसेंस के दाम तय करने का आरोप अकेले ए. राजा पर नही लगाया जा सकता।
-----
इस बीच, अदालत ने एस्सार समूह और लूप टेलिकॉम के प्रमोटरों और कंपनी के खिलाफ टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई द्वारा दायर तीसरे आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। विशेष सीबीआई जज अपना फैसला बुधवार को सुनाएंगे।
-----
केंद्रीय मंत्रिपरिषद का कल विस्तार किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह दिन में साढ़े ११ बजे होगा। खबरों के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजीत सिंह को केबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है। वे हाल में यूपीए में शामिल हुए हैं।
-----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी देने पर विचार करेगा। विधेयक का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को खाद्यानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है । खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा कि विधेयक के विभिन्न प्रावधानों पर आम सहमति बन गई है। सरकार ने इसके विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए राज्य सरकारों समेत सभी संबद्ध पक्षों से विस्तृत विचार विमर्श किया है।
-----
बिहार में सशस्त्र माओवादियों ने आज जमुई जिले के सरकण्डा गांव में सरकारी स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार साठ से अधिक उग्रवादी अपने साथ निजी निर्माण कंपनी की दो जेसीबी क्रेन मशीनें लाए और स्कूल की दो मंजिला इमारत को गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि नक्सलवादियों ने इस इमारत को इसलिए उड़ाया, ताकि इसका इस्तेमाल इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे सुरक्षाकर्मियों को ठहराने के लिए न किया जा सके। उग्रवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
-----
जम्मू कश्मीर में पुंछ के निकट पुंछ-जम्मू मार्ग पर एक आईईडी का समय रहते पता चल जाने पर एक बड़ा हादसा टल गया। सेना के एक गश्ती दल को कनोइयां गांव के पास डेढ़ किलोग्राम का ये विस्फोटक सड़क के किनारे मिला। इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया।
-----
गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आतंकी हमलों का मुकाबला तेजी से करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने चेन्नई के निकट कोलापक्कम में एन एस जी के क्षेत्रीय केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ऐसे केन्द्र होने से आतंकवादी हमला होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई करने में समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि २००८ के आतंकवादी हमले के दौरान एन एस जी को दिल्ली के निकट मानेसर से मुंबई जाने में बारह घण्टे लग गए थे।
-----
सीबीआई और इंटरपोल दूरसंचार अपराधों की रोकथाम के लिए भारत में अनुसंधान और नवाचार केन्द्र की स्थापना करेंगे। यह निर्णय आज नई दिल्ली में इंटरपोल के महासचिव डॉ० रोनाल्ड के. नोबेल और सीबीआई के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया। सरकारी बयान के अनुसार यह केन्द्र दूरसंचार अपराधों से निपटने के लिए शीर्ष शिक्षा संस्थाओं, अनुसंधान केन्द्रों और निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करेगा।
-----
सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी ने सीमा पार से घुसपैठ रोकने और नेपाल की ओर से आने वाली नकली करेंसी की समस्या से निपटने के लिए और अधिक कानूनी अधिकारों की मांग की है। आज नई दिल्ली में एक सम्मेलन में बल के महानिदेशक प्रणय सहाय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बल ने इस वर्ष चीन और कोरिया से बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल के रास्ते भारत आने वाले १५ सौ लोगों को गिरतार किया ।
उन्होंने कहा कि फर्जी करेंसी और नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अगले पांच वर्षों में और चौकियां स्थापित की जानी है।
आज की तारीख के अंदर इंडो नेपाल बार्डर में ४५० बार्डर आउट पोस्ट है और सामने पाचं वर्षों में हम लोग और ८९ बीओपी और बढ़ाने की बात है इसके अंदर अर्थात इस नीति को रखते हुए बीओपी और बल की सधनता बढ़ाने के लिए डेंसटी बढ़ाने की यह सामने पांच साल का परिपेक्ष्य है। सामने ये कार्यविधि हमारे सामने ये हम करेंगे।
-----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोवा के लोगों से राज्य के सत्‌त आर्थिक विकास के आड़े आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने का आह्‌वान किया है। इन चुनौतियों में जैव विविधता का संरक्षण, प्रदूषण और पर्यावरण को हो रही क्षति प्रमुख हैं। उन्होंने आज शाम पणजी में कम्पाल की जनसभा में कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार इन मुद्दों के प्रति संवेदनशील है और उन्हें दूर करने के प्रयास कर रही है।
-----
अमरीकी कांग्रेस ने विदेशी सहायता के तहत पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद के लिए और शर्तें लगाने संबंधी विधेयक पारित कर दिया है। जि+यो न्यूज के अनुसार प्रतिनिधिसभा में इस विधेयक के पक्ष में दो सौ छियानवे मत पड़े और विरोध में एक सौ इक्कीस मत पड़े। विधेयक के अनुसार पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने पर तब तक रोक लगा दी गई है जब तक यह प्रमाणित नहीं हो जाता कि पाकिस्तान अपने यहां हक्कानी जैसे आतंकवादी गुटों को अपनी गतिविधियां चलाने से रोकने सहित आतंकवाद से लड़ने में सहयोग कर रहा है।
-----
वरिष्ठ राजनयिक नैन्सी जे. पॉवेल को भारत में अमरीका का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। ६४ वर्षीय सुश्री पॉवेल इससे पहले भी भारत में राजनयिक पदों पर काम कर चुकी हैं। वे पाकिस्तान और नेपाल में भी अमरीका की राजदूत रह चुकी है। अगर सीनेट से उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है, तो वे भारत में अमरीका की पहली महिला राजदूत होंगी। वे श्री टिमोथी रोमर का स्थान लेंगी।
-----
फिलिपींस में आए भीषण तूफान में चार सौ ३६ लोगों के मरने और सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार उफनती नदियों के कारण दक्षिणी फिलिपींस के शहरों में पानी भर गया है। इस अचानक बाढ़ से रात में सोए हुए लोग भौचक्के रहे गए। सुरक्षाकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं।
समाज कल्याण विभाग ने कहा है कि करीब एक लाख लोग विस्थापित हो गए हैं जिन्हें शिविरों में रखा गया है।
-----
देश के उत्तरी भागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू कश्मीर के लेह शहर में आज न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से १४ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के नीचे होने की वजह से सारे विकास कार्यों पर एक तरफ से ब्रेक लग गया है। यहीं नहीं ठंड की वजह से सड़के और बाजार भी विरान नजर आने लगे हैं। लेह श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से ही बंद है। और लोगों के पास देश और दुनिया से जुड़ने के लिए सिर्फ वायुमार्ग ही एक विकल्प है। यही हाल करगिल का भी है। जहां पारा फ्रीजिंग पावइंट. से नीचे है। लेह से यांचन के साथ दिवाकर कुमार, आकाशवाणी समाचार के लिए
उत्तर प्रदेश में अनेक पूर्वी जिले शीत लहर की चपेट में हैं। उत्तर रेलवे ने घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़िया रद्द कर दी है जबकि कई रेलगाड़ियां घण्टों देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के कारण हवाई और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ हैं। राज्य में सर्दी से नौ लोगों की मृत्यु हो गई है।
उधर, झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

पूरा झारखंड इन दिनों ठंड से ठिठुरने लगा है। राजधानी से सटे कांके में न्यूनतम तापमान ३ दशमलव ७ डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रामगढ़ का न्यूनतम तापमान ५ दशमलव ५ डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में पिछले ३० घंटों में ठंड से १३ लोगों की जानें जा चुकी है। यद्यपि दिनभर सूर्य आसमान पर खिला रहता है। पर लगातार बहती ठंड हवा सूर्य की गर्मी पर हावी रहती है और शाम होते ही पूरे प्रदेश के वायुमंडल में कड़ाके की सर्दी लोगों के जनजीवन को जकड़कर रोक देती है। प्रशासन और कई स्वयंसेवी संस्था मुत कंबल वितरण अलाव चलाने की व्यवस्था में जुटी हुई है। पर मौसम की चुनौती इन पर भी भारी पड़ रही है। राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार, रांची।
-----
भारत की सायना नेहवाल बैडमिंटन विश्व सुपर सीरीज+ फाइनल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। चीन के लियूओउ में आज सायना ने सेमीफाइनल में डेनमार्क की टाइन बॉन को लगातार गेमों में २१-१७, २१-१८ से हराया। फाइनल में कल सायना का मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाडी चीन की वांग यिहान से होगा।

उधर, अर्जेन्टीना में चार देशों के महिला हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेल रहा है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना ज+रूरी है।
-----
पूर्व राष्ट्रपति डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने स्कूली बच्चों में कौशल विकास के लिए दसवीं से १२वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में आमूल परिवर्तन करने की बात कही है। वे आज कोच्चि में कौशल विकास अभियान सिद्धि-२०२० का उद्घाटन कर रहे थे। डॉ० कलाम ने कहा कि पाठ्यक्रम का २५ प्रतिशत कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए निर्धारित होना चाहिए।
2100 HRS.
17th December, 2011.
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says, Government is making all efforts to get the Lokpal Bill passed in winter session of Parliament; Assures that Koodankulam Nuclear Power reactors are the safest available in the world.
  • Russia to provide technical assistance to India to produce 42 more frontline Sukhoi Jets.
  • At least 436 people killed and scores missing in a tropical storm in southern Philippines.
  • CBI registers case against 20 policemen in Ishrat Jahan encounter incident.
  • Union Cabinet expansion tomorrow.
  • Cold wave conditions grip north India; Thirteen people died in Jharkhand and nine more in Uttar Pradesh in cold-related incidents.
  • Saina Nehwal enters BWF World Super Badminton Series final in China; To clash with world No.1 Yihan Wang tomorrow for the title.
<><><>
The Prime Minister says, his government will make every effort to pass the Lokpal Bill in this session of the Parliament. Dr Manmohan Singh said the Lokpal Bill will come before the cabinet by tomorrow and the government is sincere about taking it to Parliament.
We are working day and night to give shape to the Bill and it is my hope that by tomorrow we should be able to bring the Bill to the Cabinet and thereafter we will be ready to take it to the Parliament. But once it is in Parliament which is in the hands of the Parliament, we don't know what could happen. But there should no doubt about our sincerity to get the bill passed in this session.
Prime Minister was talking to news-persons on board the flight on his way back home from Moscow after attending the 12th Indo-Russia annual summit. He has since returned to New Delhi after his tour to Russia.
On a question on the Koodankulam Nuclear Power Plant, Dr. Manmohan Singh assured that these nuclear reactors are the safest available anywhere in the world. He said that a 2000 MW power plant at a cost of 14000 crore will benefit the people of Tamil Nadu and the southern states.
This is my sincere hope that Tamil Nadu which is short of power supply will recognise that here is a plant of 2000 megawatt set up at a cost to the nation of 14000 crore. We cannot simply let it idle. So I am confident that ultimately good sense will prevail.
On the FDI issue, the Prime Minister replied that a broad based consensus has to be evolved once the state elections are over. On the economy, the Prime Minister said that India cannot be oblivious of what is happening to the world economy. The eurozone crisis is affecting the world economy. However, India has the ability to sustain a growth path of 8 to 9 per cent the next five years.
Let me say I still believe that even if the world does not revert to the healthy growth path, in India, we have the ability and the will to push for a growth rate of at least 8 per cent per annum.
The Prime Minister said that his government stands committed to the reform process.
Replying to a question on criticism of the Home Minister, the Prime Minister said that Mr. Chidambaram has made a statement that he is not guilty and it is there for everybody to see.
On Cabinet reshuffle, the Prime Minister answered that it all depends on the exigencies of the situation.
About water related issue in Tamil Nadu and Kerala, Dr. Manmohan Singh said that his sincere belief is that the two states can sort out this problem through dialogue.
Reading out a statement on board the flight earlier, the Prime Minister said that India’s strong strategic partnership with Russia in nuclear energy, defence and space, will be butteressed by stronger economic relations. During the visit, he attended the 12th annual Indo-Russian summit and witnessed the inking of five agreements, including one for Russia's technical assistance in joint production of 42 more frontline Sukhoi-MKI 30 jets.
<><><>
Former President A P J Abdul Kalam says, there is no need to worry about the safety of the Koodankulam Nuclear Power Plant as it has been constructed with the most advanced technology. He said at Paravoor in Kerela that even in the event of a tsunami, the plant will be able to withstand it and safety measures have been taken to prevent radiation.
<><><>
In the Philippines, at least 436 people have been reported killed and scores missing in pounding rain from a tropical storm. Officials said, swollen rivers sent walls of water crashing into two southern Philippine cities in the thick of night with many caught in their beds today.
Philippine Red Cross Secretary General Gwen Pang told the Associated Press that the latest toll was based on a body count in funeral parlors. She said that 215 died in Cagayan de Oro and 144 in nearby Iligan cities, and the rest in several other southern and Central provinces.
Most of the dead were asleep last night when raging floodwaters tore through their homes from swollen rivers and cascaded from mountain slopes following 12 hours of pounding rain in the southern Mindanao region. She said, many of the bodies in parlors were unclaimed, indicating that entire families had perished.
The number of missing is still unclear. Military spokesman Lt. Col. Randolph Cabangbang said about 250 people were still unaccounted for in Iligan alone.
<><><>
Nancy J Powell, a career diplomat, has been named the next US Ambassador to New Delhi. 64-year-old Powell, had a stint of diplomatic positions in India earlier and served as US Ambassador to Pakistan and Nepal. If her appointment is confirmed by the Senate, Powell will be the first woman US Ambassador to India.
<><><>
The Union Cabinet will be expanded tomorrow. A spokesman of Rashtrapati Bhavan said the swearing-in ceremony is scheduled at 11.30 AM. Media reports say, the provable include RLD chief Ajit Singh. He recently joined UPA.
<><><>
The Union Cabinet is expected to take up the National Food Security bill for approval tomorrow. The bill aims to provide legal entitlement to subsidised foodgrain to 63.5 per cent of the country's population.
Food Minister K V Thomas said that he has explained the provisions of the Bill to all the members, including those from allies. He expressed the hope that the draft Bill will get the Cabinet approval. He said once the Cabinet approves the bill, his Ministry will finalise the draft Bill and try to introduce it in the winter session of Parliament as promised.
<><><>
The CBI today registered a case against 20 policemen in Ishrat Jahan encounter case. All of them have been charged with murder and destruction of evidence. Our correspondent quoting official sources reports, the fresh FIR was registered by the probe agency after the Special Investigation Team probing the case, gave its complaint to the CBI on the 15th of this month.
The Gujarat High Court had on December 1st, directed the CBI to take over further probe in the case in which 19-year-old Ishrat, Javed Sheikh alias Pranesh Pillai, Amjad Ali Rana and Zeeshan Johar were killed in an encounter in Ahmedabad.
<><><>
Sashastra Seema Bal, SSB, has sought more legal powers to deal with the menace of cross-border infiltration and inflow of fake currencies from Nepal side. Addressing a conference in New Delhi today, Director General of SSB, Pranay Sahey said that they have asked for more powers from the government under Indian Passport Act and Excise Act to counter them.
As the functional requirements for the SSB, we have asked for certain additional powers that is the Indian Passport Act and Indian Customs Act. These powers are already vested with border guarding agencies such as the Border Security forces in terms of making their function more easier in terms of making seizures and in terms of other procedural methods. So under these two acts, we have been sought the powers. we have been assured that we will get the powers.
Mr. Sahey said that they had arrested over 1500 people, mainly from China and Korea who had transgressed through Indo-Nepal Border without valid papers this year.
<><><>
Home Minister P.Chidambaram has emphasised on setting up regional NSG hubs to facilitate fast counter terror strike. He said in Chennai today that such units of National Security Guards will help in bringing down the time to launch counter measures in the event of a terror strike. He was inaugurating the NSG regional hub, housing over 200 members of the elite commando force, at suburban Kolapakkam.
<><><>
The government has come out with a 3,884 crore rupees financial package for the handloom sector. This follows 18,000 job losses in the sector in four months up to March this year. The package includes one-time waiver of overdue loans and interest of handloom cooperative societies and individual weavers across the country. Of this, 3,021 crore rupees will account for repeal of loan and recapitalisation of 15,000 handloom weaver cooperative societies and 500 crore rupees for loan waiver for individual weavers as on March last year. Repeal of loan of individual weaver has been capped at 50,000 rupees.
<><><>
Cold wave conditions have begun to grip north India. National capital Delhi experienced another chilled morning today with minimum temperature dipping to five degree celsius. The cold wave condition intensified in Jammu and Kashmir with the minimum temperature in Srinagar plunging to minus 4.3 degrees Celsius. Entire Ladakh region of the state is reeling under severe cold weather condition. The minimum temperature at Leh town was recorded today at minus 14 degree Celsius. A report from our correspondent:
Due to the freezing temperature prevailing in the entire Ladakh region, outdoor activities including developmental and construction works have been suspended at this movement. Normal life is also remained affected and people are preferred to remain indoor to avoid cold wave conditions. Yangchan Dolma for AIR News from Leh Ladakh .
In Jharkhand, 13 people have lost their lives due to severe cold weather in last 30 hours. More from our Correspondent:
Entire Jharkahnd has now started shivering with cold as minimum drops to 3.7 degree celsius at Kanke which touches capital Ranchi. Thirteen people have lost their lives in the state in last 30 hours due to cold wave. Barring early morning, the atmosphere is generally clear but the continuous cold wave nullify the day long sunshine. Government agencies and some charitable organisations are distributing free blankets and fire wood but the challenges of the cold weather is far more demanding.Rajesh Sinha/AIR News/Ranchi
In Uttar Pradesh, nine more people died today in cold-related incidents. Officials said, dense fog made movement of road and rail traffic difficult. Several eastern districts are reeling under intense coldwave. The mercury has dipped by eight degrees in Gorakhpur. North Eastern Railway has cancelled several long-distance trains while several others are running hours behind schedule due to dense fog. Air and road traffic has also been disrupted. The district administration in several eastern districts, had closed the schools upto 8TH standard today.
<><><>
In Egypt, the death toll in the violent clashes in the capital Cairo between the Egyptian military police and the protesters on Friday has gone up to six while over 300 persons have been injured. 32 security force personnel were also injured in the incident. However the unconfirmed reports say nearly 500 people were injured in the incident. The clashes took place when the Egyptian military police tried to break up a sit-in outside the Cabinet’s office by the protesters.
<><><>
The Arab League has decided to take the League mediated peace plan to United Nations to end the crisis in Syria. However, the league has ruled out any military action there. The Arab League task force on Syria met in Doha today to take stock of the progress implementation of the League mediated peace plan.
<><><>
In Pakistan, seven militants were killed in an operation by the security forces in Khadizai area of Upper Orakzai Agency today. Two hideouts of the militants were also destroyed.
<><><>
Ace Indian shuttler Saina Nehwal notched up a stunning straight game victory against Denmark's Tine Baun in the semi-finals of the BWF World Super Series badminton tournament at Liuzhou in China today. World No.4, Saina defeated Tine Baun 21-17, 21-18 to set up a summit clash with world No.1 Yihan Wang tomorrow. She became the first Indian singles player to reach the summit clash of the Super series finals.