Loading

28 March 2017

शाह सतनाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खेल प्रतियोगिता आयोजित

रानी लक्ष्मी बाई हाऊस की टीम रही ओवर ऑल चैम्पियन
लड़कियों में डीएड प्रथम की पूजा व लड़कों में डीएड द्वितीय वर्ष के प्रमोद चुने गए बेस्ट एथलीट
सिरसा, 28 मार्च। शाह मस्ताना जी धाम स्थित शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन के खेल परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसबी आन्नद इन्सां ने किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, नींबू चम्मच दौड़ सहित विभिन्न प्रकार के 14 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लड़कियों के वर्ग में डीएड की पूजा व लड़कों के वर्ग में डीएड द्वितीय वर्ष के प्रमोद बेस्ट एथलीट चुने गए। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई हाऊस की टीम ओवर ऑल चैम्पियन रही,जबकि सुभाष चन्द्र हाऊस की टीम रनर अप रही।  
                   
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जहां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती देकर समां बांधा, तो वहीं इसके पश्चात शुरु हुए रोमांचकारी खेल मुकाबलों ने सबको लोट-पोट किया। डीएड प्रथम वर्ष से पूजा शर्मा, कनुप्रिया ने 'ताल से ताल मिला'और डीएड द्वितीय वर्ष से कोमल, पुष्पा,अंशिका ने 'धाकड़ है धाकड़' गाने पर डांस किया। मंच संचालन की भूमिका कॉलेज के प्राध्यापाक डॉ. प्रेम वर्मा व रणजीत सिंह ने बेखूबी निभाई। वहीं खेल के आयोजन में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राध्यापक राजेश कस्वां, डॉ. विनोद यादव, अशोक कुमार, गुरमीत सिंह ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर रजनी बाला, मीनाक्षी कम्बोज, रजनी सोनी, रमनदीप कौर, शायरी, अनुपमा, सुरेश दहिया, संदीप सिंह, मेवाराम, जगसीर, अजय सहित कॉलेज का समस्त स्टॉफ व भावी अध्यापक मौजूद थे। 
* ये रहा परिणाम:
इवेंट प्रथम दितीय  तृतीय 
100 मीटर प्रमोद दीपक
200 मीटर प्रमोद दीपक हरविंदर
निंबू रेस नसरीन ममता नैंसी
बोरी दौड़ प्रमोद मंजीत राहुल
थ्री लैग रेस सुमन व सोनिया सुमन व सुमन पुष्पा व रजनी
व्हील बैरो रेस अमन व आकाश पवन व प्रमोद हरमीत व दीपक
रस्सी कूद पूजा भारती गायत्री
गोला फैंक पवन अजय राजन
डिस्कस थ्रो  पूजा प्रमोद  मांगेराम
भाला फैंक हरविंदर दीपक सागर
लंगडी दौड़ प्रमोद दीपक आकाश
मटका दौड़ सविता अमनदीप मंजू
उल्टी दौड़ भारती गुरलीन पूनम

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को सम्मानित किया

सिरसा, 28 मार्च।  सूचना प्रौद्योगिकी सेल भाजपा के जिला प्रधान जगत ककक्ड़ के नेतृत्व में आईटी सेल भाजपा के लगभग 50 सदस्यों ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दलीप सिंह माचरा के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। सूचना प्रौद्योगिकी सेल भाजपा के सदस्यों के साथ मंडल अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्य भी मौजुद थे। उन सभी ने अलग-अलग कार्यालयों में जाकर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार किया और अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित  नीतियों को समय पर लागू करें तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार और प्रसार करें ताकि आम आदमी भी नीतियों का लाभ उठा सके।

सिरसा में पहली बार टायरों के लिए आई नाइट्रोजन गैस

सिरसा। वाहनों के टायरों के लिए अब नाइट्रोजन गैस उपलब्ध करवाई गई है। बाजेकां मोड़ पर स्थित मीनाक्षी पैट्रोल पंप पर स्थापित की गई एक अति आधुनिक नाइट्रोजन गैस मशीन यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। सिरसा में यह पहली बार है कि टायरों के लिए नाइट्रोजन गैस उपलब्ध की गई है। आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मुख्य रिटेल बिक्री अधिकारी डी.के. आंध्रा व प्रबंधक रिटेल बिक्री सतीश राजपाल ने इस आधुनिक मशीन का उद्घाटन किया। डिप्टी मैनेजर सैम कुमार ने इस गैस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य हवा भरने की तुलना में नाइट्रोजन गैस भरने से जहां टायर की लाइफ बढ़ती है वहीं गाड़ी भी ज्यादा माइलेज देती है। गाडिय़ों के रखरखाव पर आने वाला खर्च भी कम होता है और गर्मी के मौसम में लगातार चलने के बावजूद टायर को कोई खतरा नहीं रहता। उन्होंने बताया कि इस पैट्रोल पंप पर उपलब्ध यह गैस आमजन के लिए प्रदान की गई है तथा जो भी वाहन मालिक यहां से अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाता है उसे यह हवा पूरी तरह फ्री उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर चंद्र झूंथरा, रमन सर्राफ, शीतल झूंथरा, आशीष झूंथरा, संजय, सोनू, मोहन इत्यादि मौजूद थे।

विशेष बच्चों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला के प्रतिभागियों ने प्राप्त किये 14 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल, 3 ब्राउंज व 3 सांत्वना पुरस्कार

सिरसा, 28 मार्च। गत 24 से 26 मार्च 2017 तक कुरुक्षेत्र के गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की आयोजित राज्यस्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल, 3 ब्राउंज व 3 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले विशेष आवश्यकता ने भाग लिया था।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय सिंह तोमर ने बताया कि 6 से 8 वीं (लड़कियां) की खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर रेस (जिन्हें बोलने में परेशानी हो) में सुमन प्रथम, 100 मीटर रेस (शारीरिक रुप से दिव्यांग) में अक्षदीप, ग्रुप सांग (दृष्टि बाधित) में सलोनी एंड पार्टी, एकल गान (दृष्टि बाधित) में सलोनी, 6 से 8वीं (लड़के) की भाषण प्रतियोगिता (दृष्टि बाधित) में सचिन, एकल गान (मानसिक रुप से दिव्यांग) में खेतपाल, एकल गान (दृष्टि बाधित) में शेर सिंह, कक्षा 9वीं से 12वी में (लड़के) 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस व लांग जंप (दृष्टि बाधित) में गुरप्रीत सिंह, ग्रुप डांस (मानसिक रुप से दिव्यांग) में रवि एंड पार्टी, एकल गान (दृष्टि बाधित) में राजगुरु, एकल नृत्य (शारीरिक रुप से दिव्यांग) में सुरजीत, एकल नृत्य (दृष्टि बाधित) में चंचल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ (जिन्हें बोलने में परेशानी हो) में ईश्वर द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (दृष्टि बाधित) निशा, लांग जंप (दृष्टि बाधित) में विजय, 50 मीटर रेस (शारीरिक तौर पर दिव्यांग) में किरण, भाषण प्रतियोगिता (शारीरिक तौर पर कमजोर) में कुलविंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 50 मीटर रेस (श्रवण बाधित) में जयवीर तृतीय, ग्रुप डांस (मानसिक रुप से दिव्यांग) में सुमन एंड पार्टी, एकल नृत्य (दृष्टि बाधित) में मंदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जसपाल, हीरा व भीमसेन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 
श्री तोमर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जिसके दिल में कुछ करने की लालसा हो, तमन्ना हो और हिम्मत हो तो उनमें अपंगता आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने हिम्मत से काम लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश में सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। ये बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों व विशेष अध्यापकों को भी बधाई दी।
इन बच्चों को अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री पी.के. दास ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
सहायक परियोजना अधिकारी व इंचार्ज डा. अमित देवगुण ने इन विशेष बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने विशेष प्रदर्शन कर ख्याति प्राप्त की है और स्वर्ण पदक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। 
बच्चो के साथ विशेष अध्यापक श्री रामेंद्र कुमार, श्री सुशील कुमार, श्री राम अवतार, श्रीमती वंदना, श्रीमती निर्मला, श्रीमती सीमा, श्री मुनीष मिश्रा, श्री देसराज, श्री अमरीश कुमार, श्री राजेश महावर उपस्थित थे।
-------------
सिरसा, 28 मार्च। आज स्थानीय नेहरु पार्क में निशुल्क योग विज्ञान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर का शुभारंभ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्षता नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने की। यह शिविर पांच अप्रैल तक प्रतिदिन 5.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जो सिरसा नगर परिषद, पतंजलि योग समिति सिरसा, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, श्री रामा क्लब, संजीवनी हस्पताल व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि योग शब्द संस्कृत धातु 'युजÓ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन। योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है। हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहां लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं। यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ व्यायाम और आसन नहीं है। यह भावनात्मक एकीकरण और रहस्यवादी तत्व का स्पर्श लिए हुए एक आध्यात्मिक ऊंचाई है, जो आपको सभी कल्पना से परे की कुछ एक झलक देता है।
श्रीमती दुग्गल ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रुप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ्य रहने से आप स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करते हैं। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। योग शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए आवश्यक है। योग आसन तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाए रखती है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पोषित, यूएनओ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो हम 21 जून को मना रहे हैं सचमुच जो कभी हिन्दुस्तान विश्व का नेतृत्व करता था आज हम सबके पुरुषार्थ से हिन्दुस्तान को विश्व का नेतृत्व करने का पुन: मौका मिल गया है और आने वाले समय में हिन्दुस्तान ही विश्व का नेतृत्व करेगा।
इस अवसर पर श्री इंद्राज बिश्रोई ने शीतलीकरण, कटीचालन, घुटना चालन, ताड़ अभ्यास, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन आदि की क्रियाएं करवाई। इसके साथ ही चार प्रणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भवरा प्रणायाम व ध्यान मुद्रा आदि का प्रदर्शन किया। 
कार्यकारी अधिकारी श्री अतर सिंह खनगवाल ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस योग शिविर में सब्जियां, फलों व प्रकार की जड़ीबुटियों का जूस निशुल्क पिलाया गया तथा आयोजित होने वाले सभी योग शिविरों में भी पिलाया जाएगा।
इस अवसर पर संजीवनी हस्पताल की तरफ से निशुल्क शिविर लगा कर लोगों स्वास्थ्य जांच की गई। 
इस मौके पर भारतीय मावनाधिकार एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री बलदेव राज, मुख्य महिला संरक्षण अधिकारी पुनिता रानी, श्री जगत कक्कड़, श्री रमेश गोयल, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीरज बंसल, श्री राजेंद्र लोहिया, श्री जितेंद्र गुप्ता, अतुल गोयल, शगुन बांसल, प्रह्लाद राय मीणा, पतंजलि के जिलाध्यक्ष श्री आर्य विनोद सोनी, महा सचिव श्री विरेंद्र नागपाल, मंडल प्रधारी श्री हवा सिंह पुनिया, श्री राम किशन खोथ, श्री सुभाष गरवा, पतंजलि किसान समिति के प्रभारी श्री कृष्ण खोथ, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेश तायल, समाजसेवी श्री प्रेम कंबोज, वार्ड न. 10 से श्री दौलत राम सुखरालिया, स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल योगी, एडवोकेट भावना शर्मा, चेतना फुटेला सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।  
---------------
सिरसा, 28 मार्च। जिला विकास एव पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी 2016, नगर परिषद / नगर पालिका आम चुनाव मई व सितंबर 2016 को संपन्न करवाने हेतु नियुक्त किये गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सुपरवाईजरी स्टाफ, प्रीजाईडिंग / पोलिंग अधिकारी व अन्य प्रकार के नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के मानदेय की राशि 24 मार्च 2017 तक सभी के खातों में खजाना कार्यालय के माध्यम से ईपीएस सिस्टम / बैंक खातों के द्वारा जमा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की जानकारी के अनुसार अब किसी भी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया रहती है तो वह अपनी ड्यूटी आदेशों की प्रति 29 मार्च 2017 तक इस जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी के बकायाजात की राशि की कोई सूचना इस कार्यालय में प्राप्त नहीं होती है तो उस स्थिति में यह समझा जाएगा कि अब पंचायती राज संस्थाओं / नगर परिषद / नगर पालिकाओं के चुनाव से संबंधित किसी भी अधिकारी / कर्मचारी का कोई बकाया राशि नहीं रहती है। अधिक जानकारी के लिए चुनाव सहायक श्री भूप सिंह के मोबाईल नम्बर 94164-02073, कार्यालय के लैंड लाईन नम्बर  01666-248883 अथवा विभाग की ईमेल आईडी ddposrs@hry.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
-----------
सिरसा, 28 मार्च। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) श्री जोगेंद्र गोदारा ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सरसों की आवक ठीक दर्ज करें और उसका बिक्री कर समय पर जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारियों की विभिन्न मंडियों में ड्यूटी लगाई गई है तथा सरसों की ढेरियों की विडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। 
उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि जुर्माने से बचने के लिए उचंती में सरसों न बेचे और सरसों की आवक सही दर्ज करें।

युवा कल्ब की नई कार्यकारणी घोषित

नाथुसरी चौपटा। मंगलवार को राजपुरा साहनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शहीद चन्द्रशेखर आजाद युवा कल्ब ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की फोटों पर पुष्प अर्पित करके कारक्रम की शुरूआत करके युवा कल्ब की नई कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें कल्ब का अध्यक्ष शिवशंकर सहारण ,उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, महासचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, खेल कुद सचिव आशिष कुमार, सास्$कृतिक सचिव विनोद कुमार, सयुक्त सचिव मुकेश सहारण, इसके अलावा सोहन लाल, विकास कुमार, पुजा रानी, प्रहलाद, रमन सहारण, विक्रम सिंह को कार्यकारणाी का सर्वसमति से सदस्य बनाया गया हैं । इस कार्यक्रम में शिवशंकर सहारण ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी अपने संस्कारों को भूलती जा रही है। उन्होंने कहा कि  भारतीय संस्कृति विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन युवा पश्चिचमी की ओर भाग रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि  युवा स्वयं नशे से दूर रहे हैं औरों को भी इस सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करें। उन्होंने कहा  कि युवा अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें। और उन्होंने कल्ब के सदस्यों को कहा कि प्रत्येक घर में शहीदों व महापुरूषों की तस्वीर प्रत्येक घर में लगी होनी चाहिए ताकि उनके विचारों का प्रभाव बच्चों पर पढ सके। उन्होंने बताया कि इस इस युवा कल्ब का उद्देश्य युवाओं के उत्थान व उनमें देश प्रेम की भावना जागृत करना है तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, नशा तथा भटकी युवा पीढ़ी को सही राह दिखाना, जल संरक्षण, रक्तदान व पर्यावरण के प्रति युवाओं में जागृति लाना व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने जैसे प्रमुख कार्यों को क्रियान्वित करवाना व युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना हैं। इस अवसर पर आज सामाजिक कार्यों मे बढ़-चढ कर भाग लेने वाले बच्चों को युवा कल्ब द्वारा सम्मानित किया गया व खेल कूद सम्बधित समान दिया गया। इस मौके पर युवा कल्ब के पदाधिकारी प्रकाश सहारण, सोहन लाल, विनोद कुमार, प्रहलाद, गांव के सरपंच सन्दीप सहारण, मास्टर राजबीर,जगदीश चन्द्र,सतबीर सिंह, अंशुल कुमार आदि मौजूद थे । 

मिर्गी रोग रोकथाम के लिए सरकार करे गंभीरता से प्रयास : डा. बांसल।

झाडफ़ूंक नहीं प्रारंभिक चरण में समुचित उपचार से मरीज हो सकते हैं लाभान्वित
सिरसा 28 मार्च। क्षेत्र के प्रमुख न्यूरो सर्जन एवं ऑल इंडिया स्पाईन एंड न्यूरो होस्पिटल के संचालक डा. गौरव बांसल का कहना है कि मिर्गी के दौरों को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। सरकार को भी अपने स्तर पर मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक इस बीमारी को लेकर गंभीरता से कोई ठोस अभियान नहीं चला रही। उन्होंने कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि वहां कि सरकार इस दिशा में कई कार्यक्रम चला रही है। भारत सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। डा. बांसल ने बताया कि उनकी ओर से लगातार मिर्गी की बीमारी की रोकथाम और निवारण के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से मिर्गी के दौरों से पीडि़त मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक किया जा रहा है। 
डा. बांसल आज अपने अस्पताल में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मिर्गी और मिर्गी के दौरों को लेकर विभिन्न जटिलताओं पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि मानव शरीर में मस्तिष्ट एक जटिल अंग है जिसमें कई तरह की जटिल कौशिकाएं विद्युतीय गविधियां संचालित करती हैं। मस्तिष्क तथा शरीर की सामान्य कार्यप्रणाली के लिए यही कौशिकाएं जिम्मेदार होती हैं। मिर्गी कौशिका सम्बंधी विकार है जिसमें अचानक जरूरत से ज्यादा विद्युतीय गतिविधियों के कारण मानव के व्यवहार में परिवर्तन होने लगता है। मिर्गी के कई प्रकार हैं। डा. बांसल ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था को सामान्य तौर पर लोग ठीक से समझ नहीं पाते और इसी वजह से उपचार नहीं लेते। लोग अंधविश्वास के चलते झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं। इससे मरीज की हालत बिगड़ जाती है और जान तक चली जाती है। डा. बांसल ने बताया कि समय रहते उपचार करवाया जाए तो इस गंभीर बीमारी का ईलाज संभव है। उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर सिपला जैसी कम्पनियों के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाते हैं जिनमें नाममात्र के शुल्क पर मरीज को उपचार और परामर्श उपलब्ध करवाया जाता है।

समाचार:-

  • सरकार ने कहा--वस्तु और सेवाकर विधेयक क्रान्तिकारीसंसद के मौजूदा बजट सत्र में ही इसे पारित कराने की उम्मीद।
  • अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न आयोगों के पुर्नगठन के मुददे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित।
  • केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा--सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आधार जरूरी है लेकिन अनिवार्य नहीं।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर कथित हमला मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बातचीत। मुख्यमंत्री ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। 
  • जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले के चादूरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ओबामा के समय के जलवायु परिवर्तन प्रतिबंधों को समाप्त करने वाले एक प्रशासनिक आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।
  • क्रिकेट में-- भारत ने धर्मशाला टेस्ट में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। चार टेस्ट सीरीज में दो-एक से जीते।

------------
सरकार ने कहा है कि वस्तु और सेवाकर -जी एस टी विधेयक क्रान्तिकारी है और आशा व्यक्त की कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में ही इसे पारित करा लिया जायेगा। भाजपा संसदीय पार्टी की नई दिल्‍ली में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री अनन्‍त कुमार ने कहा कि लोकसभा में कल जी एस टी विधेयक पर चर्चा कराई जायेगी। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कल सदन में पेश केन्‍द्रीय जी एस टीएकीकृत जी एस टी,  केन्द्रशासित क्षेत्रजी एस टी और जी एस टी मुआवजा विधेयकों के बारे में पार्टी सांसदों को जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि जी एस टी विधेयक पारित हो जाने से लोगों और देश की अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीपहले ही सांसदों से जी एस टी के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करने की अपील कर चुके हैं।
बैठक के दौरान वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार वस्तु और सेवा कर - जी एस टी को आम सहमति से पारित कराना चाहती है।
------------
राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। इससे पहले अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न आयोगों के पुर्नगठन के मुददे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर भोजनावकाश से पहले भी उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुईकांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। इसका जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि सरकार अभी आयोगों के पुर्नगठन की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुददे पर देश को गुमराह करना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि ये आयोग अभी काम कर रहे हैं और उनमें खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। श्री नायडू ने कहा कि विपक्ष सच्‍चाई को सुनने के लिए तैयार नहीं है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुश्री मायावती सहित विपक्षी सदस्यों ने कहा कि इन आयोगों में वरिष्ठ पद खाली पड़े हैं और लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि रिक्त पदों को कब तक भरा जायेगा।
------------
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आधार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। संसद से बाहर मीडिया से बातचीत में श्री रविशंकर ने कहा कि आधार उपलब्ध न होने पर ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड जैसे पहचान प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार के माध्यम से इन योजनओं का लाभ पहुंचाना पारदर्शी और सुरक्षित रहता है।
जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ हैवो इस आधार पर रोका नहीं जाएगा कि उसके पास आधार नहीं है। हांप्रदेशों से हमारी ये अपेक्षा है कि ऐसे सभी लोग जिनके पास आधार नहीं हैवो आधार बनवायें इसकी कोशिश की जाएं इसकी पूरी व्यवस्था है।
------------
उपभोक्ता मामलोंखाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए हैं। लोकसभा में प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री पासवान ने कहा कि नोटबंदी के बाद मूंग दालआलू और प्याज सहित 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं के भाव के उतार चढ़ाव पर रोजाना निगरानी रखी जा रही है।
सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैलेकिन जैसा एकाएक लोड पड़ गया कि 163 लाख टन से बढ़कर के और हो गया 221 लाख टन तो स्वाभाविक है कि जो इंफ्रास्टेक्चर की हैवो थोड़ी कमी रहती है लेकिन उसके बावजूद भी हम लोग कोशिश कर रहे है कि जितना संभव हो सके अधिक से अधिक दाल खरीद की जाए और जो भी खरीद हो रहा है वो एमएसपी के रेट पर हो रहा है।
------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर कथित हमला मामले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बातचीत की है। सिलसिलेवार ट्वीट में श्रीमती स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मामले में तत्काल कार्यवाही कर रही है।  विदेशी छात्रों ने हमले में शामिल अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार को 17 वर्षीय एक बच्चे की मौत के विरोध में कैंडल मार्च के समय नाइजीरिया के चार छात्रों पर कथित रूप से हमला किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक नाइजीरिया के छात्रों ने बच्चे को नशीला पदार्थ लेने के लिए मजबूर किया जिससे उसकी मौत हो गई। जिला पुलिस प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
कुछ लोगों ने इसको इस तरह का रंग देने का प्रयास कियाक्योंकि प्ले कार्ड्स वगैरहा जो वो पकड़े हुए थेउनपर उनकी नेशनल्टी को मैंशन करके वो बाहर जाए या ग्रेटर नोएडा शहर छोड़े या उनकी वजह से यहां का माहौल खराब है। इस प्रकार के भी कुछ लोग थे। पुलिस उनको आइडंटीफाई कर रही है और उसमें कानून के मुकाबले पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी।
------------
जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले में चादूरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह छह बजे से मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर  तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
रक्षा सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि इस इलाके में एक या दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। अंतिम समाचार आने तक गोलीबारी जारी थी।
इस बीच 20 वर्षीय एक युवक की गोलीबारी में मौत हो गई है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
------------
सरकार ने कहा है कि पिछले वर्ष 8 नवम्बर को पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों का चलन बंद करने से पहले  या उसके बाद में कालेधन के बारे में कोइ्र सरकारी अनुमान नहीं उपलब्ध है। राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में श्री जेटली ने कहा कि आयकर विभाग के पहली अप्रैल 2014 और इस साल 28 फरवरी के बीच मारे गये छापों में 2027 करदाता समूहों का पता चला है जिनके पास से छत्तीस हजार 51 करोड़ रूपये मूल्य की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। दो हजार आठ सौ 90 करोड़ रूपये मूल्य की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है।
------------
सरकार ने बाताया है कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल - सीआईएसएफ देश में 59 हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रदान कर रहा है तथा तीन और हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ के तैनाती की स्वीकृति दी जा चुकी है। आज लोकसभा में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ की तैनाती खतरों के आकलन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जरूरतों पर विचार करके की जाती है।
एयरपोर्ट ही नहीं हम देश के पॉवर प्लान्ट होया न्यूक्लीयर प्लॉन्ट हो या कोई इम्पोर्टेंट प्रोजेक्ट और जैसे ताजमहल जैसे इम्पोर्टेंट संस्थायें हैसबको सिक्योरिटी सीआईएसएफ के माध्यम से देता है और लैड डाउन हमारे पास जो रूल्स है कि जिसको सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी बनता है। लिखित रूप से हमारे पास रिक्वेस्ट आने से हमारे पास सिस्टम है आई बी के माध्यम से सिक्योरिटी एजेंसिज के माध्यम से थ्रेट परशेप्शन का पूरा सिक्योरिटी ऑडिट करके उसके बाद होम मिनिस्ट्री उसको सिक्योरिटी देती है।
------------
सरकार ने कहा है कि वामपंथी उग्रवाद पर नियंत्रण से देश के सुरक्षा खतरों में कमी आई है। सरकार ने यह भी कहा कि झारखंडबिहार और पश्चिम बंगाल सहित सभी वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी माह की तुलना में इस साल फरवरी में हिंसक घटनाओं में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों में मौत के मामलों में भी छह फीसद की कमी हुई है।
------------
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध रोकने के लिए एक विशेष महिला पुलिस बटालियन बनाने के निर्देश दिये हैं।  मानव तस्करी रोकने के उपायों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कल गृह विभाग को ये  निर्देश दिए। श्री सोनोवाल ने मानव तस्करी रोकने संबंधी सूचनाएं एकत्र करने के लिए गृह विभाग को नोडल एजेंसी के रूप में एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के भी निर्देश दिए हैं।
------------
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बूचड़खानों पर लगाई गई पाबंदी पर सवाल उठाते हुए इसे मनमानी कार्रवाई बताया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में सबसे पहले एक उचित कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांसविक्रेताओं पर कार्रवाई करने से पहले  उचित लाइसेंस लेने के लिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए था।  सुश्री मायावती ने कहा कि सरकार के कदम से अनेक लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है।
------------
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप आज ओबामा शासनकाल के जलवायु परिवर्तन नियमों को समाप्त करने के लिए एक अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इस आदेश का उद्देश्य घरेलू ऊर्जा उत्पादन को मदद करना हैलेकिन पर्यावरणविदों ने उनके इस आदेश को अदालत में चुनौती देने की बात कही है। श्री ट्रम्पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की स्वच्छ ऊर्जा योजना ऊर्जा स्वतंत्रता से संबंधित आदेश को पलटते हुए राज्यों के बिजली संयंत्रों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता को पहले जैसा बनाना चाहते हैं।
------------
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की और हाल के चुनावों में सफलता पर उन्हें बधाई दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने पत्रकारों को बताया कि श्री ट्रम्प ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के लिए श्री मोदी को बधाई दी।
------------
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ धर्मशाला में चौथा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।
भारत को मैच जीतने के लिए 106 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिए। भारत ने आज चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलना शुरू किया था। मुरली विजय 8 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा खाता नहीं खोल सके। लोकेश राउल 51 ओर अजिंक्य रहाने 38 रन बनाकर नाबाद रहे। रन संख्या इस प्रकार रही---आस्ट्रेलिया तीन सौ और 137 रन। भारत 332 और दो विकेट पर 106 रन। रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
------------
खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि सरकार फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास कर रही है। संसद से बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल सांसदों को फुटबॉल बांटे ताकि  इस खेल को लोकप्रिय बनाया जा सके। सांसद अपने-अपने क्षेत्र में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देंगे। फीफा अंडर 17 विश्वकप प्रतियोगिता इस वर्ष अक्तूबर में भारत में आयोजित की जाएगी।          
------------    
सरकार ने कहा है कि जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के अलावा एफ सी आर ए द्वारा पंजीकृत किसी भी स्वयंसेवी संगठन के विदेशी चंदे के दुरूपयोग के बारे में कोई सूचना नहीं है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि 25 हजार स्वयंसेवी संगठन विदेशी चंदा ले रहे हैं।
------------
आज नवसंवत्सर के प्रथम माह चैत्र का पहला दिन है। आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं।  इसे देश के विभिन्न भागों में चैत्र शुक्लादिउगादिगुड़ी पड़वाचेटी चंदनवरेह और सजिबू चेइराउबा के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री ने बधाई दी है।
------------
उत्तर प्रदेश में शहरी और ग्रामीण इलाकों में बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को बिजली के कनेक्शन मुफ्त दिये जायेंगे। गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए आसान मासिक किस्तों पर शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जायेगी। नई दिल्ली में कल केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बिजली कनेक्शन देने में जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा और इनका आवंटन राज्य में हाल में हुई सामाजिकआर्थिक जनगणना के आंकडों पर आधारित होगा।
------------
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 127 अंक की बढ़त के साथ 29 हजार 364 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 156 अंक बढ़कर 29 हजार 393 अंक पर था। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46 अंक बढ़कर नौ हजार 91 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 49 अंक बढ़कर 9 हजार 93 पर था।
------------

नवसंवत पर डेरा बाबा सरसाई नाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, मांगी मनोकामनाएं
सिरसा। नवसंवत 2074 के शुभागमन पर मंगलवार को सिरसा शहर के संस्थापक बाबा सरसाई नाथ के डेरा में विशाल मेला व भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं भजन मंडली के कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।
नवसंवत के अवसर पर डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित भंडारे को लेकर भव्य सजावट की गई थी। सैकड़ों सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे। महिलाओं व पुरूषों के लिए आने जाने के अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं। परशुराम चौक मार्ग तथा बेगू रोड पर भगवा रंग के झंडे फहरा रहे थे व विद्युत चालित लडिय़ां जगमगा रही थी। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं का डेरा में आना शुरू हो गया जो मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर भगवा रंग की चादर, प्रसाद आदि चढ़ाकर मन्नत मांगी। विभिन्न भजन मंडली के कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद से लाभांवित किया। उन्होंने कहा कि यहां सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा यहां सभी धर्मों के लोग आकर बाबा की समाधि पर माथा टेकते हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा नगरी बाबा सरसाईनाथ ने बसाई थी, जिसकी नींव नवसंवत के अवसर पर रखी गई थी। इसलिए नवसंवत पर जिलावासी यहां सपरिवार आकर शीश नवाते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को मंदिर की प्रसाद वितरण समिति की ओर से चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया। 

भाईचारे का संदेश देता है डेरा बाबा सरसाईनाथ:
सिरसा का नाम बाबा सरसाईनाथ के नाम से अलंकृत हुआ। नाथ समुदाय से जुड़े यह ऐतिहासिक डेरा बेगू रोड पर स्थित है, जहां चेत्र मास की प्रतिपदा यानि नवसंवत के उपलक्ष्य में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसा ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से हजारों लोग आते हैं और बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं। 
डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ का कहना है कि डेरा मुगलकालीन है। यहां मुगल शहंशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान मिला था जिसके बाद मुगल बादशाह ने डेरे में भव्य गुंबद का निर्माण करवाया, जो आज भी ज्यों का त्यों हैं। महंत सुंदराईनाथ ने बताया कि नवसंवत पर सिरसावासी बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। डेरा प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है तथा यहां हर धर्म के लोग आते हैं।

श्री सनातन धर्म मंदिर में नव संवत पर यज्ञ समारोह आयोजित

सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में हिंदू नवसंवत एवं नवरात्रों के पावन पवित्र अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा मंदिर के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया ने यज्ञ समारोह में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई तथा साथ में नवसंवत की उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया। यज्ञ का मुख्य उद्देश्य वसुदेव कुटुम्बकम की अवधारणा के अनुसार संपूर्ण धरती ही मेरा परिवार एवं समाज है। सृष्टि के सृजनहार भगवान ब्रह्मा से सभी के लिए आरोग्यता एवं सम्पन्नता तथा प्रेम सदभावना की कामना की। श्री सनातन धर्म सभा के मुख्य पुजारी हंसराज हरितस ने संपूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर यज्ञ का कार्य संपन्न करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य मोहन लाल, विकास शर्मा, सुश्री देवबाला, सुरेन्द्र शास्त्री, नीरज कुमार एवं प्रिय विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

नए संवत पर आर्य समाज में हुआ हवन यज्ञ

सिरसा। आर्य समाज मंदिर में भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज सिरसा के प्रधान युद्धवीर सिंह आर्य ने की। सर्वप्रथम आचार्य राजेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में हवन यज्ञ किया गया। जिसमें पूर्व प्रधान अशोक वर्मा व अनिल बंागा ने सपत्नीक मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। हवन में आहूतियां डालते हुए उपस्थित लोगों ने विश्व कल्याण की कामना की और नववर्ष देशवासियों के लिए खुशहाली, समृद्धि से परिपूर्ण हो इस कामना के साथ हवन संपन्न किया। इसके बाद यशवीर आर्य व कैलाश सोनी द्वारा मधुर भजन उपदेश प्रस्तुत किए गए जिनमें विशेष रुप से नए संवत के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। प्रधान युद्धवीर आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष अर्थात नवसंवत का शुभारंभ होता है। इसी संवत के आधार पर ऋतुओं की गणना होती है तथा पर्व और त्यौहार निर्धारित होते हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन देशवासियों की खुशहाली के प्रतीक का अवसर है और हम सबको मिलकर जुलकर इसे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम में कुलदीप आर्य, रामदेव शास्त्री, मोहन लाल वर्मा, नौरंग सिंह सहित अनेक आर्य समाज श्रद्धालु उपस्थित थे। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया।

सीएसआईआर की नेट परीक्षा में अशोक ढिल्लो ने पाया 46वां रैंक

सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कला में कार्यरत गणित प्राध्यापक अशोक ढिल्ले ने सीएसआईआर की नेट परीक्षा में जो दिसंबर 2016 में आयोजित हुई थी उसमें 46वां रैंक प्राप्त करन अपना सपना साकार किया है। अशोक ढिल्लो ने बताया कि यदि व्यक्ति में अपने कार्य के प्रति लगन, उत्साह और मेहनत हो तो वह कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकता है। अशोक ढिल्लो के पिता बारुराम संस्कृत अध्यापक बताते हैं कि अशोक शुुरु से ही कुशाग्र बुद्धि विद्यार्थी रहा है तथा हमेशा अपनी कक्षा में मैरिट में आता रहा है। आज भी उसके पढ़ाए हुए सैकड़ों विद्यार्थी डीयू तथा आईआईटी जैसी उच्च संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर जीवन की महान उपलब्धियों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। अशोक ढिल्लो की प्रेरणा से ही उसके छोटे भाई अनूप कुमार ने सीएसआईआर की नेट परीक्षा में जेआरएफ 49वां रैंक, नेट 36वां रैंक तथा गेट परीक्षा में 158वां रैंक प्राप्त किया था तथा वर्तमान में आईआईटी रोपड़ से पीएचडी गणित कर रहा है। अब अशोक का आगे लक्ष्य अपनी पत्नी सुमन पूनियां कैमिस्ट्री प्राध्यापिका को नेट परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित करना है। अशोक ढिल्लो की इस उपलब्धि पर डॉ. विनोद, कुलदीप श्योकंद, दयानंद शर्मा, रेणु शर्मा, सीताराम खत्री, जगदीश पूनियां, कृष्ण सिवाच, ओमप्रकाश सेठी, इंस्पेक्टर जगदीश जोशी, हरीश पटवारी आदि ने बधाई दी है तथा सारी बाटा कालोनी व संगे संबंधियों में खुशी की लहर है।

नए संवत पर कांग्रेस भवन में हुआ पौधारोपण

सिरसा। नए विक्रमी सम्वत 2074 के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस भवन में समाजसेवी हुकम चंद सैनी व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने फल व फूलदार पौधे लगाकर स्वागत किया। हुकम चंद सैनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नए संवत का विशेष महत्व है और देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते नए संवत का स्वागत पौधारोपण से करना सार्थक है। पेड़ पौधे हमें स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करते हैं और जलवायु का शुद्धिकरण करके प्राणी वर्ग के लिए बेहतर जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को कहीं न कहीं कोई न कोई पेड़ पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वातावरण व साफ सुथरी जलवायु उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में मौजूद संगीत कुमार ने इलाकावासियों को नए संवत की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में सब लोग मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत करें तथा देश के विकास में संगठित होकर योगदान देने का संकल्प लें तभी नए संवत का स्वागत भव्य होगा।

भोजराज गुज्जर ने मिठाई बांटकर किया नए संवत का स्वागत

सिरसा। भाजपा के जिला सचिव भोजराज गुज्जर ने नए संवत के अवसर पर अपने कार्यालय में विशेष पूर्जा अर्चना कार्यक्रम किया और प्रसाद वितरित किया। गुज्जर ने सबसे पहले इष्ट देव का विधि विधान से पूजन किया तथा लोगों को नए संवत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार विक्रमी संवत से ही नववर्ष का शुभारंभ होता है और यहीं से नवरात्र आरंभ होते हैं जिससे नए संवत की पवित्रता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को एक-दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढऩा चाहिए और सद्व्यवहार के साथ एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। गुज्जर ने सब लोगों को मुंह मीठा करवाकर लोगों को नए संवत की बधाई दी। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, राकेश ग्रोवर, राकेश वत्स, विनोद बंसल, उमेश वर्मा, अमित सोनी, राजेश बतरा, सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे। 

नए सम्वत पर युवा मोर्चा ने बप्पां में सैकड़ों को ज्वाइन करवाई भाजपा

सिरसा। भारतीय नववर्ष के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गांव बप्पां में आयोजित एक समारोह में सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा विशेष रुप से उपस्थित थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने की। इस अवसर पर पवन कुमार, हीरालाल, अशोक कुमार, विक्रम बिश्रोर्ई, विनोद कुमार, राजकुमार, मंगतराम, सुक्खा सिंह, रमेश कुमार, रमेश चावला, जगदीश चंद्र, विकास चावला, राधेश्याम गिजवानी, अमीर शर्मा, चमकीला पंडित, बंटी पंडित, सुभाष चंद्र आदि ने अपने परिवार व मित्रों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अमन चोपड़ा ने इन सभी ग्रामीण लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक माहौल है और हर तरफ लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले करीब तीन वर्षों में भारत की विश्व स्तर पर जो पहचान विकसित की है उससे दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इधर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेक नीयत से ईमानदार और पारदर्शी शासन-प्रशासन देकर आम लोगों के दिल में जगह बनाई है। उन्होंने सभी ग्रामीणों का भाजपा में अभिनंदन किया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि आज युवा शक्ति निरंतर युवा मोर्चा की ओर आकर्षित हो रही है और यह संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है। कार्यक्रम में राजेन्द्र देसुजोधा, जगत कक्कड़, बसंत सिंह नागोकी, लक्खी सिंह, मंडल अध्यक्ष गुरविंद्र सिंह चेयरमैन, नरेश गुज्जर, सोनू वर्मा, कर्ण दुग्गल सहित भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।

प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक असरदार सरकार : जिलाध्यक्ष श्री यतिंद्र सिंह

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आमजन के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं शुरु की गई है : जिलाध्यक्ष श्री यतिंद्र सिंह

सिरसा, 28 मार्च। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए गत ढाई वर्षों में अनेक योजनाएं क्रियांवित की है जिनका भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत नई नई योजनाएं लागू की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की है जो अबतक किसी भी सरकार ने नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां, डिजीटल हरियाणा, रोजगार एवं पूंजी निवेश, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु साक्षर एवं सशक्त पंचायतें, यातायात व्यवस्था, महिलाओं को समर्पित महिला पुलिस थाना, आवास एवं स्वच्छ पेयजल आदि योजनाएं लागू की है। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा खंड स्तर व जिला स्तर पर गांवों को सम्मानित किया जा रहा है। स्वच्छ पंचायतों को विकास एवं विकास विभाग द्वारा पुरस्कृत राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या स्मृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, आप्रेशन मुस्कान आदि योजनाएं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से प्रारंभ की गई है इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमए पास युवक युवतियों को सक्षम योजना के तहत 100 घंटे रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके लिए संबंधित रोजगार विभाग के कार्यालय में संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से आमजन की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली भी शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि गांवों में अटल सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं जिनके माध्यम से कई सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नीति के लागू होने से प्रदेश के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा है इसी के तहत आज प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक व एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने के उद्देश्य से आबकारी ठेको की नीलामी, ई-रजिस्टे्रशन, ई-पेमेंट तथा ई-रिटर्न फाईलिंग योजना ऑनलाईन शुरु की गई है। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों के कार्य करने हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवालय खोले गए है जिनके तहत अनेक प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं, जिससे लोगों के धन व समय की बचत होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना आदि अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा म्हारा गांव-जगमग गाव योजना शुरु की गई है इस योजना के तहत शत प्रतिशत बिजली के बिल भरने वाले गांवों को जिनका लाईन लॉस बिलकुल नहीं है उन गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर हरियाली योजना शुरु की गई है जिनके तहत प्रदेश को हरा भरा व सुंदर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थारी पेंशन-थारे पास योजना, विधवा, विकलांग, किन्नर भत्ता पैंशन योजना आदि समाज कल्याण विभाग द्वारा लागू की गई है जिनका लाभ लोगों को दिया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई-नई योजनाएं लागू की गई है, उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

एडवोकेट भावना भाजपा महिला मोर्चा सिरसा नगर की अध्यक्ष घोषित

40 महिलाओं की पूरी जम्बो कार्यकारिणी का भी गठन

सिरसा। भाजपा महिला मोर्चा की सिरसा नगर प्रथम की लंबित कार्यकारिणी में मंगलवार को जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने प्रदेशाध्यक्ष निर्मल बैरागी, प्रदेश महामंत्री सुनीता दांगी, जिला प्रभारी राजवंती काजला व पार्टी जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह से चर्चा करके एडवोकेट भावना शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही मंडल प्रभारी दर्शना रानी व सह-प्रभारी सोनिया वर्मा से विमर्श करके सत्यवंती शर्मा व कान्ता देवी को महामंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं आशा कौर, पूनम, साक्षी व कुसुमा को उपाध्यक्ष, कमलेश, सीमा, नीतु व सरोज को सचिव तथा रीतु मित्तल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है तो अंजलि को मीडिया प्रभारी व पलमिंद्र को सह-मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। सिरसा नगर से 40 महिलाओं की पूरी जम्बो कार्यकारिणी में मनप्रीत, कृष्णा, जैसमीन, वीना, बिन्द्र, नीलम, मोहिनी, सुषमा देवी, कर्मजीत, टीना, संतोष, सुशील इन्सां, मिश्रो, मूर्ति, सरोज, पूनम, कमला देवी, सुमन रानी, किरण, कान्ता, मनप्रीत, सीता, नेहा व स्वीटी को भी शामिल किया है। जिलाध्यक्ष निताशा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी महिलाएं पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम तेजी से करेंगी।

युवा रहें नशे से दूर: चांदीराम

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के सम्मान समारोह में पहुंचने पर आभार जताया, 250 लोग होंगे जल्द सम्मानित
सिरसा। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामगढ़ के पूर्व सरपंच चांदीराम सुथार ने कहा है कि युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा की तरफ बढ़े क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम से जिससे सफलताएं प्राप्त की जा सकती है। वे मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सिरसा में आयोजित हुए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के सम्मान समारोह के बाद समाज के लोगों का आभार जताने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएं प्राप्त करने वाले 250 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि समाज में फैल रही विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करना ही अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा का ध्येय है। उनका कहना है कि इससे पूर्व समाज में कन्या भू्रण हत्या को रोकने व लिंगजांच ना करने जैसे फैसले लिए जा चुके हैं ताकि लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके। इसके अलावा विवाह शादियों में अनावश्यक खर्च और दहेज ना लेने व ना देने की शपथ भी दिलाई जाएगी। विवाह में एक रूपया व नारियल से रिश्ते जोड़े जाएंगे। इसके साथ मृत्यूभोज पर मिठाई बंद करना व ओढ़ावनी नहीं करने जैसे एतिहासिक फैसले समाज के लोगों द्वारा पहले ही लिए जा चुके हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांदीराम ने बताया कि समाज के युवाओं को खेलों में आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि देश के लिए अधिक से अधिक मैडल लाए जा सकें। खिलाडिय़ों की नई पौध तैयार करने के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की रूचि खेलों के प्रति बढ़ाएं इससे वे नशे से हमेशा दूर रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

समाचार

केंद्र सरकार की विभिन्न विकास पहल की समीक्षा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे।गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने के बारे में अंतिम फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को संगठन के चुनाव कराने की समय सीमा31 दिसम्बर तक बढ़ाई। कहा - इसके बाद नहीं बढ़ाई जाएगी समय सीमा।उत्तर प्रदेश में बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त मिलेंगे,जबकि अन्य को शत-प्रतिशत वित्तीय सुविधा का विकल्प।भारतीय नव वर्ष के अवसर पर आज देशभर में विभिन्न पर्वों का आयोजन।और ऑस्ट्रेलिया को टैस्ट क्रिकेट सीरीज़ में हराने और बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर जीतने के लिए भारत को केवल 87 रन की जरूरत। 

---------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्ण मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। इसमें सरकार के विकास कार्यक्रमों और विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जा सकती है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बाद पूर्ण मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक होगी।
---------
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा है कि राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने के बारे में अंतिम फैसला भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। कल सारंगपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में श्री रूपानी ने यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट
गुजरात के मुख्यमंत्री की राज्य में जल्द चुनाव के बारे में की गई टिप्पणी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा  राज्य में कभी भी चुनाव के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की भारी जीत के बाद गुजरात में जल्द चुनाव होने की अटकलें तेज हो गई हैं। राज्य में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी विधानसभा के चुनावों को गंभीरता से लेने और राज्य के विकास  कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है। दूसरी तरफ राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। योगेश पंड्याआकाशवाणी समाचार,अहमदाबाद।
---------
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को संगठन के चुनाव के लिए और छह महीने का समय दिया है। आयोग ने इस चुनाव की समय सीमा 30 जून से बढ़कर 31 दिसंबर कर दी है। साथ ही सपष्ट किया है कि इसके बाद इसे नहीं बढा़या जाएगा। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से संगठनात्मक चुनाव के लिए और छह महीने का समय मांगा था। पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने आयोग को लिखे पत्र में कहा था कि 30 जून की समय सीमा का पालन करना संभव नहीं हैक्योंकि यह कांग्रेस कार्य समिति के उस प्रस्ताव के खिलाफ होगाजिसमें श्रीमती सोनिया गांधी को दिसंबर तक पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है।
---------
उत्तर प्रदेश में शहरी और ग्रामीण इलाकों में बी.पी.एलयानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिता रहे परिवारों को बिजली के कनेक्शन मुफ्त दिये जायेंगे। गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए आसान मासिक किस्तों पर शत-प्रतशित वित्तीय सहायता दी जायेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल नई दिल्ली में केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार अगले वर्ष अक्टूबर तक सभी शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है। बिजली चोरी रोकने और पारेषण क्षति को कम करने के लिए भी सभी उपाय किए जा रहे हैं। केन्द्र ने राज्य के सभी पुराने बिजली घरों के आधुनिकीकरण में सभी संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है और सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था में बिजली की खपत कम करने के लिए पर्याप्त संख्या में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
---------
उत्तराखंड में नई भाजपा सरकार ने कल राज्य विधानसभा में दो महत्वपूर्ण विधेयक पेश कियेजिनमें एक लोकायुक्त के बारे में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दूसरा विधेयक राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले में पारदर्शिता से संबंधित है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कल विधानसभा के पटल में उत्तराखण्ड लोकायुक्त बिल-2017 और स्थानांतरण बिल रखा। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि लोकायुक्त बिल के दोबारा पेश होना भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार को खत्म करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उत्तराखण्ड लोकायुक्त बिल-2017 पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खण्डूरी के कार्यकाल में पारित बिल की तर्ज पर बनाया गया है। वहीं सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए 16 हजार 48 दशमलव सात चार करोड़ का लेखानुदान सदन में पेश किया है। संजीव सुंद्रियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
---------
आज नवसंवत्सर के प्रथम माह चैत्र का पहला दिन है। आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं।  इसे देश के विभिन्न भागों में चैत्र शुक्लादिउगादिगुड़ी पड़वाचेटी चंदनवरेह और सजिबू चेइराउबा के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री आज से नौ दिन का व्रत रखेंगे। वे पिछले चार दशक से भी अधिक समय से नवरात्र में उपवास रखते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष से जुड़े पर्वों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्वीटर पर लोगों के लिए नव वर्ष पर शांतिखुशी और समृद्धि की कामना की है।
---------
हिमाचल प्रदेश में चैत्र नवरात्र का पर्व पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाया जा रहा है।
इस छोटे पहाड़ी प्रदेश में मां दुर्गा के पांच ऐतिहासिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णीनैना देवीज्वालामुखीबज्रेश्वरी देवी और चामुण्डा देवी स्थित हैं। इसीलिए हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही इन शक्तिपीठों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
---------
ऑस्ट्रेलिया के साथ धर्मशाला में चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत आज दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलेगा। लोकेश राहुल 13 और मुरली विजय छह रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। 106 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत को 87 रन और बनाने होंगे। यह टैस्ट मैच जीतकर भारत बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगा।
---------
समाचार पत्रों से
उच्चतम न्यायालय के विभिन्न मुद्दों पर निर्देश अखबारों की अहम सुर्खियां हैं। जनसत्ता लिखता हैअनिवार्य नहीं आधारसरकार कल्याणकारी योजनाओँ के लिए आधार अनिवार्य नहीं कर सकती। जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर उच्चतम् न्यायालय की टिप्पणी दैनिक भास्कर में हैकोर्ट ने कहापैलेटगन की जगह बदबूदार पानी जैसा विकल्प ढूंढे ताकि किसी को नुकसान न हो। पत्र ने केन्द्र का तर्क भी छापा हैसुरक्षा बल कौन सा हथियार चलाएंये तय करना कोर्ट का काम नहीं।
उच्चतम न्यायालय के एक अन्य निर्देश पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी हैजम्मू-कश्मीर में मुसलमान अल्पसंख्यक हैं या नहीं केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर तय करें।  दैनिक भास्कर का शीर्षक हैकोर्ट ने पूछाकश्मीर में अल्पसंख्यक कौन, 68 प्रतिशत मुस्लिम या 32 प्रतिशत अन्य।
 बस्तु और सेवाकर से जुड़े विधेयक लोकसभा में पेश होने पर इकोनॉमिक टाइम्स कहता हैजीएसटी पर एक और कदम। चार अहम विधेयक लोकसभा में पेश। पंजाब केसरी के शब्द हैंऐतिहासिक कर सुधारों के युग की शुरूआत। बकौल दैनिक जागरण जीएसटी चोरी पर होगी गिरफ्तारीजब्त होगी संपत्ति।
राष्ट्रीय सहारा ने संसद से मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक पारित होने पर लिखा है-आत्महत्या का प्रयास अब अपराध नहींमानसिक रोग।
नवभारत टाइम्स ने दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी प्रकाशित की हैसाहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का हक नहीं। ये सम्मान काफी सोच-विचार के बाद प्रदान किया जाता है।
मेड इन इंडिया ने मेड इन चाइना को दी शिकस्त। दैनिक जागरण की खबर है मेड इन कंट्री इन्डेक्स में उत्पादों की साख के मामले में चीन हमसे सात पायदान पीछे।
उत्तर भारत में इस बार बेहद गर्मी के साथ भीषण लू की आशंका पर हिन्दुस्तान की सुर्खी हैमौसम विभागराष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की मदद से देश में क्षेत्रवार लू के एलर्ट जारी करेगा।

---------