अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के सम्मान समारोह में पहुंचने पर आभार जताया, 250 लोग होंगे जल्द सम्मानित
सिरसा। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामगढ़ के पूर्व सरपंच चांदीराम सुथार ने कहा है कि युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा की तरफ बढ़े क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम से जिससे सफलताएं प्राप्त की जा सकती है। वे मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सिरसा में आयोजित हुए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा के सम्मान समारोह के बाद समाज के लोगों का आभार जताने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएं प्राप्त करने वाले 250 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि समाज में फैल रही विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करना ही अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहामण महासभा का ध्येय है। उनका कहना है कि इससे पूर्व समाज में कन्या भू्रण हत्या को रोकने व लिंगजांच ना करने जैसे फैसले लिए जा चुके हैं ताकि लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके। इसके अलावा विवाह शादियों में अनावश्यक खर्च और दहेज ना लेने व ना देने की शपथ भी दिलाई जाएगी। विवाह में एक रूपया व नारियल से रिश्ते जोड़े जाएंगे। इसके साथ मृत्यूभोज पर मिठाई बंद करना व ओढ़ावनी नहीं करने जैसे एतिहासिक फैसले समाज के लोगों द्वारा पहले ही लिए जा चुके हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांदीराम ने बताया कि समाज के युवाओं को खेलों में आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि देश के लिए अधिक से अधिक मैडल लाए जा सकें। खिलाडिय़ों की नई पौध तैयार करने के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की रूचि खेलों के प्रति बढ़ाएं इससे वे नशे से हमेशा दूर रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment