Loading

18 February 2017

समाचार : -

  • तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई पलनीसामी ने विधानसभा में 122 विधायकों का समर्थन हासिल कर विश्‍वास मत जीता, गुप्‍त मतदान की मांग कर रहे डीएमके विधायक हंगामे के बीच सदन से बाहर किए गए, डीएमके पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष एम के स्‍टालीन को विधानसभा कार्यवाही के विरोध में धरना देते हुए हिरासत में लिया गया, बाद में रिहा किया।
  • उत्‍तर प्रदेश में तीसरे चरण की उनहत्‍तर विधानसभा सीटों के कल होने वाले मतदान की सभी तैयारिया पूरी, स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध। 
  • वस्‍तु और सेवा कर परिषद ने जीएसटी लागू होने के बाद, राज्‍यों को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी।
  • पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक हिन्‍दू समुदाय से जुड़ा महत्‍वपूर्ण विवाह नियामक विधेयक सीनेट में सर्वसम्‍मति से पास।
  • और लाओस में, भारतीय महिला टीम ने एशियाई रग्‍बी सेवंस ट्रॉफी का रजत पदक जीता।
      -----------
तमिलनाडु में नये मुख्‍यमंत्री इडप्‍पा अडी पलनीसामी ने विधानसभा में विश्‍वास मत जीत लिया है। देर तक चले शोर-शराबे के बीच एक सौ बाइसविधायकों ने उनके पक्ष में वोट दिया। ग्‍यारह विधायकों ने उनके खिलाफ वोट दिया। विश्‍वासमत हासिल करने से पहले हंगामे के कारण अध्‍यक्ष पी. धनपाल ने डीएमके पार्टी के सदस्‍यों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।
इससे पहले, अध्‍यक्ष धनपाल ने विपक्षी दल डी एम के पार्टी के गुप्‍त मतदान के अनुरोध को खारिज कर दिया था।  विधानसभा की एक सीट इस समय खाली है, इसलिए विश्‍वास मत हासिल करने के लिए 117 वोट पाना पर्याप्‍त है। सदन में हंगामे के कारण सदन की बैठक दो बार स्‍थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता एम.के स्‍टालिन ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डी एम के सदस्‍यों को विधान भवन में आते समय पुलिस ने अपमानित किया। बाद में श्री स्‍टालिन अपनी पार्टी के महत्‍वपूर्ण सदस्‍यों के साथ सदन में ही धरने पर बैठ गए।
इस बीच, श्री एम के स्‍टालिन की अगुवाई में डी एम के सदस्‍यों ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल के यहां सदन में हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। डी एम के पार्टी के सदस्‍यों ने राजभवन के सामने भी धरना दिया और बाद में वे मरीना बीच पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री पलनीसामी ने दिवंगत जयललिता की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्‍यमंत्री इडप्‍पा अडी के पलनीसामी विधानसभा में विश्‍वास मत जीतकर दिवंगत सुश्री जयललिता के कार्यकाल को पूरा करेंगे। विपक्ष का कहना है कि यह एक तकनीकी जीत है जिसे जनता स्‍वीकार नहीं करेगी। अधिकतर विपक्षी दलों ने आज विधानसभा में हुई घटना की निंदा की। राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की खबर है। इसे देखते हुए राजनीतिक स्थिरता आने में अभी समय लग सकता है। चेन्‍नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं जागृति शर्मा।
-----------
उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 12 जिलों में फैली 69 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें फर्रूखाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, हरदोई, कन्‍नौज, मैनपुरी, इटावा, औरेया, लखनऊ, उन्‍नाव, सीतापुर और बाराबंकी शमिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में दो लाख 41 हजार से भी ज्‍यादा मतदाता एक सौ पांच महिला उम्‍मीदवारों सहित आठ सौ 26 उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला करेगे। हमारे संवाददाता ने बताया है शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं।
मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश ने आज लखनऊ में बताया कि शांतिपूर्ण स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। एक लाख 30 हजार सिविल पुलिस पीएससी तथा होमगार्ड के साथ केंद्रीय बलों की 847 कंपनियां तैनात की गई है। संवेदनशील स्‍थानों पर नजर रखने के लिए दो हजार दो सौ बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। चुनाव में दो हजार दो 78 मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस बार यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों में दो हजार पांच सौ 49 वीवीपेट मशीनों का भी इस्‍तेमाल किया जाएगा। मुलतान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
इस बीच, चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरो पर है।
आज भी राज्‍य में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने तमाम रैलियों और मीटिंगो को संबोधित किया। जालौन में बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि मोदी सरकार ने बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए हैं। महोबा और हमीरपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन देश की राजनीतिक को बदलने की क्षमता रखता है, जबकि झासी में एक जनसभा में सपा प्रमुख मायावती ने मीडिया को पक्षपाती बताते हुए आलोचना की। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहबाद।
-----------
उत्‍तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में मंत्री और अमेठी से विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। उच्‍चतम न्‍यायालय के कल के निर्देशों के बाद एफ आई आर दर्ज कराई गई। लखनऊ के गौतमपल्‍ली थाने में श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पांच अन्‍य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई।
-----------
वस्तु और सेवा कर - जी एस टी परिषद ने आज अपनी उदयपुर की बैठक में जी एस टी लागू होने के बाद राज्‍यों को होने वाली राजस्‍व हानि की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी। पत्रकारों से बातचीत में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि परिषद के सदस्‍यों ने क्षतिपूर्ति विधेयक मसौदे के तमाम पक्षों पर चर्चा की और इसे सर्व सम्‍मति से मंजूरी दे दी।  
कॉम्‍पनसेशन लॉ का फाइनल ड्राफ्ट आज अप्रूव हो गया। बाकी लॉस के बारे में कुछ इश्‍यू लिगल वेटिंग में आए थे। उनके ऊपर आज सब पर क्‍लेरिफिकेशन हो गया है। चार और पांच मार्च को उन लॉस का लिगली वेकेट ड्राफ्ट काउंसल के सामने आएगा दिल्‍ली की मीटिंग में और होपफुली चार, पांच मार्च को उनको हम क्लियर करने का प्रयास करेंगे।

श्री जेटली ने कहा कि सभी राज्‍यों ने आदर्श जी एस टी कानून के ज्‍यादातर बिन्‍दुओं पर अपनी सहमति व्‍यक्‍त की।
-----------   
हरियाणा में पिछले वर्ष 9 नवंबर से डिजिटल लेन-देन आरंभ होने के बाद से प्रत्‍यक्ष लाभांतरण योजना के अंतर्गत अब तक 27 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। लगभग 35 प्रतिशत लोगों ने भुगतान के लिए डैबिट, रुपे कार्ड और ई-वॉलेट सेवाओं का इस्‍तेमाल किया है। पंचकुला में आज आयोजित डिजिधन मेले में ये जानकारी दी गई।
सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍यमंत्री कृष्‍णपाल और हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने डिजिधन मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और लोगों को डिजिटल तरीके से लेन-देन के लिए प्रोत्‍साहित किया।
-----------
उप राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी कल से अफ्रीकी देशों रवांडा और युगांडा की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री अंसारी दोनों देशों के नेताओं से द्विपक्षीय महत्‍व के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अपनी यात्रा के पहले चरण में उपराष्‍ट्रपति 19, 21 फरवरी तक युगांडा जाएंगे। दूसरे चरण में वे 22 से 23 फरवरी तक युगांडा की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान इन दोनों देशों और भारत के बीच तत्‍कालीन द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उपराष्‍ट्रपति के साथ उनकी पत्‍नी श्रीमती सलमा अंसारी, सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, चार संसद सदस्‍य तथा एक वरिष्‍ठ अधिकारियों का एक दल भी जा रहा है। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।
-----------
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज पड़ोसी देश नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर काठमांडु पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री प्रभु नेपाल बुनियादी ढांचा शिखर सम्‍मलेन में मुख्‍य व्‍याख्‍यान देने के साथ ही नेपाल के नेताओं और करोबारियों से भी मिलेंगे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दोपहर के भोजन पर नेपाल के व्‍यापारिक नेताओं के साथ चर्चा से अपनी यात्रा की शुरूआत की। बाद में वे नेपाल में भारत के राजदूत द्वारा आयोजित स्‍वागत समारोह में शामिल हुए। इसमें नेपाल के कई मंत्री, अधिकारी, व्‍यापारी और अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। श्री प्रभु विश्‍व प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर भी गए। श्री प्रभु नेपाल उद्योग परिसंघ सीएनआई द्वारा आयोजित नेपाल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर समित 2017 में मुख्‍य व्‍याख्‍यान भी देंगे। उम्‍मीद  है कि रेलमंत्री की इस यात्रा से भारत और नेपाल के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए काठमांडु से राजकुमार।
-----------
पाकिस्‍तान में बहुप्रतीक्षित हिन्‍दू अल्‍पसंख्‍यक विवाह विधेयक को सांसदों ने सर्वसम्‍मति से पारित कर दिया है। हिन्‍दू विवाह विधेयक 2017 में हिन्‍दू समुदाय के व्‍यक्तिगत कानून पर व्‍याख्‍या को कल पहली बार सीनेट में पारित किया गया। इस विधेयक में पाकिस्‍तान में रहने वाले हिन्‍दुओं के लिए विवाह, विवाह के पंजीकरण, अलगाव और पुनर्विवाह को व्‍यापक तौर पर स्‍वीकृत किया गया है तथा लड़के और लड़कियों के लिए विवाह की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है।
-----------
भारतीय महिला टीम ने एशियाई रग्बी सैवंस ट्राफी में रजत पदक जीत लिया है। वियतनाम के लाओस में हुई इस प्रतियोगिता के अंतिम मैच में कोरिया ने भारत को हराया। भारत के अलावा टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, फिलीपीन्स, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान और मेजबान लाओस की टीम ने हिस्सा लिया। सातों टीमों के बीच टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला गया।
----------- 
अंतर-संसदीय संघ - आई पी यू ने दक्षिण एशिया संसदीय अध्‍यक्षों के सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के भाग न लेने पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। संघ ने कहा है कि देशों की सरकारों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इससे सांसदों के बीच विचारों का आदान-प्रदान नहीं रुकना चाहिए।
दो दिन के दक्षिण एशिया अध्‍यक्ष सम्‍मेलन का उद्घाटन आज मध्‍यप्रदेश में इंदौर में लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया। सम्‍मेलन में छह दक्षिण एशियाई देशों की संसद के अध्‍यक्ष भाग ले रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय संसद और आई पी यू ने मिलकर इस सम्‍मेलन का आयोजन सतत विकास का लक्ष्‍य हासिल करने के उद्देश्‍य से किया है।
-----------
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में शिशुओं और छोटे बच्चों को डायरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए राष्ट्रीय रोटा वाइरस टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की। इसके साथ ही यह कार्यक्रम राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और तमिलनाडु में भी शुरु हो गया है।
-----------

वार्षिक परीक्षाओं के नजदीक प्रशिक्षण शिविर औचित्यहीन : विजय शर्मा

ओढ़ां
प्राथमिक शिक्षा के प्रति विभाग व राज्य सरकार कितनी सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं और राज्य शैक्षिक अंनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरूग्राम द्वारा प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण शिविरों के नाम पर विद्यालयों से दूर रखने का फरमान जारी कर दिया गया है। विभाग के इस कदम पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताया है तथा विभाग से अपील की है कि ये प्रशिक्षण शिविर स्थगित करके मई माह में आयोजित किए जाएं।
संघ के जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षकों को पूरे सत्र के दौरान गैर शैक्षणिक कार्यों में व्यस्त रखता है तथा अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के नजदीक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करके ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम करता है। सितंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षाओं से पूर्व भी अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया व इसी दौरान अध्यापकों को ऑन लाईन तबादलों के लिये एमआईएस पोर्टल पर अपने अपने प्रोफाईल पूरे करने व तबादलों के विकल्प भरने में व्यस्त रखा गया। अर्थात लगभग तीन माह तक विद्यालयों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर भी पूरी तरह से उद्देश्य विहीन होकर रह गए क्योंकि सितंबर के तीसरे सप्ताह में ही लगभग 90 प्रतिशत प्राथमिक शिक्षकों के तबादले कर दिए गए तथा जिन अध्यापकों को तबादलों से पहले जिन कक्षाओं का प्रशिक्षण दिया गया था, नए विद्यालयों में जाने के बाद लगभग सभी शिक्षकों की कक्षाएं बदल गईं और प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो गया।
विभाग ने एक बार फिर वार्षिक परीक्षाओं के नजदीक आते ही तथा सत्र समाप्ति से कुछ दिन पहले फिर से इन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया है जो पूरी तरह से औचित्यहीन है। तार्किक दृष्टि से देखें तो भी ये प्रशिक्षण शिविर केवल सत्र के अन्त में विभाग के  पास बची राशि को किसी न किसी प्रकार से खर्च भर करने का प्रयास है क्योंकि जो अध्यापक मौजूदा सत्र में जिन कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं, इन शिविरों में उन्हीं कक्षाओं को पढ़ाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और शिविर समाप्ति के कुछ दिन बाद नया सत्र आरम्भ होते ही अध्यापकों की कक्षायें फिर से बदल जाएंगी और ऐसे में प्रशिक्षण शिविर एक बार पुन: अपने उद्देश्यों को प्राप्त नहीं कर पायेंगे। संघ के जिला प्रधान ने कहा कि विभाग को इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर केवल मई माह में ही आयोजित करने चाहिए।

उज्जवला योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों को मार्च तक एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा


सिरसा, 18 फरवरी।    प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली को ऑनलाईन शुरु करने से प्रदेश में डुपलिकेट राशन कार्डों की कटौती की गई और एलपीजी व कैरोसीन के वितरण में हो रही धांधली को समाप्त किया गया है तथा कैरोसीन से प्रदेश को एक वर्ष में 113 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
    उक्त जानकारी हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री कर्णदेव कंबोज ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन राशन वितरण प्रणाली से पहले एलपीजी गैस कनैक्शन धारक भी कैरोसीन लेते थे, लेकिन ऑनलाईन राशन वितरण होने से प्रदेश में डुपलिकेट राशन कार्ड की कटौती की गई और इस प्रकार कैरासीन से 113 करोड़ रुपये का एक वर्ष में  लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों को मार्च 2017 तक एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले कुछ बीपीएल परिवारों को गैस कनैक्शन मिले हुए हैं और जो शेष रह गए हैं उन परिवारों को गैस कनैक्शन शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑनलाईन राशन प्रणाली बिलकुल ठीक ढंग से कार्य कर रही है। शुुर में सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कत आई थी लेकिन अब ऑनलाईन राशन वितरण में सर्वर अलग लगा दिया है जिससे अब बिलकुल ठीक रुप से ऑनलाईन राशन बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी जगह राशन ऑनलाईन बंट रहा है। जो डुपलिकेट पाए गए उनका राशन बंद किया गया है व सरकार को करोड़ों रुपये का लाभ हो रहा है।
    ऑनलाईन गेहूं खरीद बारे पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में 2800 करोड़ रुपये की गेहूं ऑनलाईन खरीदी गई थी। आढतियों का डर समाप्त कर दिया गया है, अब आढती किसान को फार्म-जे देगा और किसान उस जे-फार्म पर आढती की बकाया राशि दर्ज करेगा ताकि आढती को कोई नुकसान न हो। इसके लिए कुरुक्षेत्र में व्यापारियों, आढ़तियों व किसानों का एक सम्मेलन बुलाया गया था, इस सम्मेलन में आढतियों के बकाया के संशय को दूर किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले गेहूं सीजन में मंडियों के प्रवेश द्वार पर गेहूं तोलने वाले कांटे लगवाने का प्रावधान किया जाएगा जिससे वजन को तोला जाएगा तथा उठान में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने पत्रकारों द्वारा गेहूं उठान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो आढती एसोसिएशन गेहूं उठान का ठेका लेना चाहे उन्हें अगले सीजन से गेहूं की उठान का ठेका देने का प्रावधान किया जाएगा ताकि उठान के कार्य में तेजी आए। जाट आरक्षण आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में नहीं लेगा। सरकार ने इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। 
    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, बीज विकास निगम हरियाणा के अध्यक्ष श्री पवन बेनीवाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमन चोपड़ा, श्री राजेंद्र सिंह देशुजोधा, श्री शीशपाल कंबोज, श्री मनीश सिंगला, श्री हितेश खुराणा, श्री अशोक शर्मा, श्री विक्रम चानना, श्री सुनिल बामणिया, श्री जगत ककक्ड़, श्री जिकेश मेहता, श्री कर्ण दुग्गल, श्री नीरज बंसल, श्री नक्षत्र सिंह, श्री लखवीर सिंह, श्री कंवरजीत चहल, श्री अशोक कुमार कंबोज, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री प्रमोद कुमार, एएफएसओ श्री नरेंद्र सरदारा, सब इंसपेक्टर श्री रविंद्र कुमार,  निरीक्षक श्री संजीव कुंड्डु, श्री अशोक कुमार, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज पूरी दुनियां हमारी प्राचीन संस्कृति को स्वीकार कर रही है - कर्ण देव कंबोज


सिरसा, 18 फरवरी।    हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री कर्ण देव कंबोज आज स्थानीय पुलिस लाईन में ब्रह्म कुमारी शांति सरोवर सिरसा के सौजन्य से आयोजित हैल्थ, वैल्थ एंड हेप्पीनेस उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शरीक हुए।
उन्होंने कैंडल लाईट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बह्म कुमारी शांति सरोवर सिरसा की और से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस उत्सव में जीवन में शांति प्राप्त करने के तरीकों बारे अलग-अलग स्टॉल लगा कर प्रदर्शित किया गया है।
    इस अवसर पर श्री कर्ण देव कंबोज ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है की इसका उद्देश्य क्या है, यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य पूरा जीवन व्यतीत करता है लेकिन संतुष्टि के लिए व्यक्ति को धन खर्च करने पर भी संतुष्टि नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि इस मेले में ब्रह्म कुमारी शांति सरोवर के सौजन्य से जो प्रदर्शनी लगाई गई है, उनमें बहुत कुछ देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में प्रेरणा मिलती है। इस उत्सव के नाम व भाव से पता चलता है कि इसके लगाने का उद्देश्य क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जिस दौर से गुजर रही है। पूरी मानव जाति में एक भुचाल सा आ रहा है। मानसिक शांति के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। मन में शांति है तो उसकी नजरों में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं है। मन में शांति वाला व्यक्ति प्रतिदिन सांमाजिक कार्यों में लीन रहता है। इस प्रकार के व्यक्ति बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि दुनियां में बहुत से आध्यात्मिक, सामाजिक व धार्मिक न्यूज चैनल चलते हैं जिन पर बहुत से धार्मिक गुरुओं व महापुरुषों के संदेश सुनने को मिलते हैं, फिर भी मनुष्य अशांत है। उन्होंने कहा कि इस अशांति के कई कारण है, जिन के लिए स्वस्थ शरीर होना चाहिए। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। यदि स्वास्थ्य ठीक है तो मनुष्य बड़े से बड़ा कार्य करने में हिचकिचाता नहीं है। स्वास्थ्य अच्छा होने के कारण व्यक्ति मेहनत करके अपना जीवन यापन ठीक ढंग से कर सकता है। लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको बहुत कुछ मिल जाए फिर भी संतुष्टि नहीं मिलती । उन्होंने कहा कि हम सबको शांति इस प्रकार से चाहिए जिससे हम सुखी हो, पड़ोसी सुखी हो, देश व प्रदेश भी सुखी हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान के माउंटआबु में ऐसा ही एक केंद्र है जहां पर पूर्ण रुप से संतुष्टि के लिए ज्ञान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मर्यादा में रह कर मांगना चाहिए और जो मर्यादा में रह कर मांगते हैं वही परमात्मा देता है। उन्होंने कहा कि हमें परमात्मा से वहीं मांगना चाहिए जिनके हम हकदार हैं। उन्होंने कहा कि माउंटआबु में बह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा प्रयाश किए जा रहे हैं कि सबको संतुष्टि मिलती रहे। उन्होंने कहा कि जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति अंतिम पड़ाव तक कुछ न कुछ सीखता रहता है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों में बहुत बड़ा आनंद मिलता है। 
    श्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि हमारा देश भी दुनिया का सिरमौर बनेंगा। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुरु किया गया और पिछले वर्ष 193 देशों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, आज पूरी दुनियां हमारी प्राचीन संस्कृति को स्वीकार कर रही है।
    इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी शांति सरोवर सिरसा की बहन बिंदु ने आयोजित उत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति भाग्यशाली है जिनके पास हैल्थ, वैल्थ और हेप्पीनेस तीन चीजें हैं। उन्होंने कहा कि खुश वह व्यक्ति है जो हर पल में खुश रहना सीख जाता है। वैल्थ का मतलब धन से नहीं बल्कि मन में संतुष्टि से है, व्यक्ति को ज्ञान धन, खुशियों का धन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां वैल्थ का मतलब धन से नहीं बल्कि संतुष्टि से होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में लगाई गई प्रदर्शनी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। लोगों के गृहस्थी जीवन में खुशियां भरना ही इस मेले का मुख्य उद्देश्य है।
    इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबु से श्री अमीर चंद ने ओम शांति पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि शरीर में चेतन शक्ति ही परमात्मा है, 140 देशों से हजारों की संख्या में विदेशी माउंटआबु पहुंचते हैं। इस अवसर पर श्री वीके राजयोगी, बहन कैलाश, बहन किरण, बहन दीपिका जैन, बहन प्रीति, बहन बिनु, बहन सुमन, बहन तनुजा, गौरव भाई, विजय भाई, कर्ण भाई, मंगल भाई, मुखरजी भाई, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमन चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमीर चंद मेहता, श्री राजेंद्र सिंह देशुजोधा, श्री शीशपाल कंबोज, श्री हितेश खुराणा, श्री अशोक शर्मा, श्री विक्रम चानना, श्री सुनिल बामणिया, श्री जगत ककक्ड़, श्री जिकेश मेहता, श्री कर्ण दुग्गल, श्री नीरज बंसल, श्री नक्षत्र सिंह, श्री लखवीर सिंह, श्री कंवरजीत चहल, श्री अशोक कुमार कंबोज, श्री केसी कंबोज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


सिरसा
 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा 22 से 27 फरवरी तक पुरूषों तथा महिलाओं की होने वाली अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय रैसलिंग टूर्नामेंट के सफलता पूर्वक संचालन के लिए गठित की गई विभिन्न कमेटियों के संयोजकांे की  बैठक आज कुलपति कार्यालय में आयोजित की गई। 
    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के उपरान्त कुलपति ने बताया कि खिलाडि़यों व टीम मैनेजरों के रहने सहने की उचित व्यवस्था संबंधित दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान डाक्टर व फिजियोथेरेपिस्ट तो अपनी सेवायें देंगे ही साथ ही साथ दो एम्बुलेंसों का भी प्रबन्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत व शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 एस0बी0 आन्नद पूरे टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। 
प्रो0 कायत ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट की विडियोग्राफी भी करवाई जायेगी। कुलपति ने बताया कि 22 फरवरी से 27 फरवरी तक होने इस कुश्ति महाकुम्भ में देश भर से लगभग 350 महिला खिलाड़ी व 1500 पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे और आयोजकों द्वारा इनके रहने सहने की पूर्ण व्यवस्था की गई है। हरियाणा स्वर्ण ज्यन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान मेजबानों द्वारा खान-पान की उचित व्यवस्था तो की गई है साथ ही साथ  हरियाणवी संस्कृति की प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक सांध्य का आयोजन भी किया गया है। इस बैठक में विश्वविद्यालय खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 मोनिका वर्मा, प्रो0 सुरेश गहलावत, प्रो0 पंकज शर्मा, खेल परिषद् के सचिव डा0 ईश्वर मलिक उपाध्यक्ष व गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 सुमन गुलाब, शॉह सतनाम ब्वायज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो0 एस0बी0 आन्नद, डा0 सुल्तान ढाण्डा, डा0 अशोक शर्मा, सतीश विज, विकास मेहता, सुरेन्द्र नुईया, डा0 सेफाली, डा0 मीना आदि उपस्थित थे। 

रोडवेज बस सेवा से महरूम है छह हजार आबादी वाला गांव भुरटवाला


प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण युवाओं ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत, सैंकड़ों युवा पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

सिरसा। छह हजार आबादी वाले गांव भुरटवाला के ग्रामीणों को काफी अरसे रोडवेज की बस सेवा महरूम हैं। रोडवेज की बस गांव में नहीं आने के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रोडवेज सिरसा डिपो महाप्रबंधक को अनेकों पर मिलकर गुहार लगाई गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिकार गांव के सैंकड़ों युवा शनिवार को लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सीएम विडों मेंं शिकायत देने लघु सचिवालय पहुंचे। भुरटवाला के युवाओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजी शिकायत में कहा है कि गांव की आबादी छह हजार होने के बावजूद एक आध बस ही गांव में आती है। जिसके कारण पूरे गांव को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। खासकर गांव के युवाओं को जो कि पढऩे के लिए सिरसा शहर मेें स्थित स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय आते हैं। भुरटवाला निवासी रविंद्र, हनुमान, मुकेश, चंद्रकला, रमेश कुमार,गीता, सुनीता रानी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के महाप्रबंधक से अनेक बाद मिलकर अपनी समस्या से संबंधित शिकायत दे चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। सिरसा जिला प्रशासन के नकारापन से पूरे गांव के ग्रामीण आहत हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा है कि उन्हें बस आपसे ही उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान करके आप भुरटवाला के ग्रामीणों की बस सेवा से संबंध समस्या से निजात दिलाएंगे। ग्रामीण युवा एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन कार्यालय बंद पड़ा मिला। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें केवल बस मुख्यमंत्री से ही आस है।

साईं भजन संध्या रविवार को

सिरसा,  शिरडी साईं सर्व धर्म परिवार सिरसा की ओर से आठवीं विशाल पालकी व साईं भजन संध्या का आयोजन 19 फरवरी रविवार को किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर साईं ाक्तों में भारी उत्साह है। पालकी की शोभायात्रा और भजन संध्या को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए है।राजकुमार भाटिया, राकेश शर्मा भोला, राकेश ग्रोवर ने बताया कि रविवार को सुबह सवा 9 बजे साईं पालकी प्रेम नगर स्थित सुभाष चंद मेहता के निवास से रवाना होगी। जोकि डीसी कालोनी, भगत सिंह कालोनी से होते हुए बरनाला रोड स्थित संगम पैलेस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सायं सवा 5 बजे भजन संध्या शुरू होगी और सांय 6.30 बजे से लंगर शुरू होगा, जोक साईं इच्छा तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। सिरसा व आसपास के गांवों से हजारों परिवार इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंन साईं भक्तों से कार्यक्रम में शरीक होने की भी अपील की।

श्री चिन्यमकुटि भंडारा समिति ने की बैठक जताया शोक

सिरसा। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक कृष्ण कुमार बंसल एडवोकेट एवं प्रधान सुरेश सतनाली वाला ने की। बैठक में समिति के सदस्य सतीश केडिया की माता श्रीमती कृष्णा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही समाजसेवी बलबीर सोनी के निधन पर सभी सदस्यों ने शोक जताया। इसके अतिरिक्त व्यापारी नेता अंजनी कनोडिया की माता के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। इस मौके पर श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित राधेश्याम दाधीच, हरीश गोयल, महेश फ ुटेला, अशोक सतनालीवाला, शैली गोयल, बजरंग गोयल, नरेन्द्र मेहता, हिमांशु दाधीच सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

सिरसा में हुआ ट्रक एसोसिएशन का गठन

सिरसा। सिरसा के ट्रक ऑपरेटर्स की एक बैठक आज ट्रक यूनियन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से द सिरसा ट्रक एसोसिएशन का गठन किया गया और इस एसोसिएशन में युवा भाजपा नेता सुनील बामनिया को अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया।
उनके साथ भाजपा ग्रामीण महामंत्री संजीव टंडन व बंटी ग्रोवर को कार्यकारी प्रधान बनाया गया। एसोसिएशन के गठन के बाद अध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि सिरसा के ट्रक ऑपरेटर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए यह एसोसिएशन पूरी मजबूती के साथ काम करेगी और किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां के लोगों का हक छीनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी ट्रक ऑपरेटर्स से अपील की कि वे मिलजुल कर काम करें और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर एसोसिएशन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रक ऑपरेटर को किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वह एसोसिएशन में आकर अपनी बात रखे और उसका तत्काल समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर लखबीर सिंह, गुरमेल सिंह, सुरेन्द्र ङ्क्षसह, गुरदीप ङ्क्षसह, पृथ्वी सिंह, गेजा सिंह, निशान सिंह शाना, बाबा बघेल सिंह, भगवान सिंह, काला सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, सर्वजीत ङ्क्षसह, राजेन्द्र सिंह, रमनजीत सिंह, जगजीत ङ्क्षसह, मुख्तयार सिंह मुखी, अशोक कुमार, सुक्खी सिंह, जितेन्द्र व प्रताप सिंह सहित सैकड़ों ट्रक ऑपरेटर्स मौजूद थे।

अच्छा लेखक अध्ययनशील होने के साथ साथ अच्छा मनोवैज्ञानिक भी


सिरसा। स्टीकता, पूर्णता, तथ्यात्मकता व स्पष्टता लेखनी के मूलभूत तत्व होते है और इन्हीं तत्वों की वजह से विश्वसनीयता  कायम होती है। मीडिया लेखन के अंदर लेखक को सबसे पहले शोध करके समाज की नब्ज को पहचानना होता है और उसके अनुरूप साहित्य सामग्री पाठको व श्रोताओं तक पहुंचानी होती है।
ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के इंचार्ज डा. अमित सांगवान ने विभाग द्वारा आयोजित मीडिया लेखन कार्यशाला का शुभारंभ करने के उपरांत व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मीडिया लेखन के क्षेत्र में तकनी के आने की वजह से नीत नये परिवर्तन हो रहे है और जो लेखक समय की मांग को ध्यान में रखकर माध्यम की आवश्यकता अनुसार  अपनी लेखनी का कार्य करता है उसका डंका मीडिया उद्योग में बजता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा लेखक अध्ययनशील होने के साथ-साथ एक अच्छा मनोवैज्ञानिक भी होता है वह अपने पाठकों की सूचना सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये तत्परता से कार्य करता है। इसके उपरांत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. रविंद्र ने प्रतिभागियों को इलैक्ट्रानिक मीडिया के विभिन्न स्क्रिप्ट राइटरों के बारे में बताते हुए कहा कि टेलीविजन के लिये लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज टेलीविजन लेखन में नीत नये नवाचारित विचार आ रहे है। इसके उपरांत सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र ने बोलते हुए कहा कि लेखनी के अंदर शब्दों में तालमेल होना अत्यंत आवश्यक है। साफ स्पष्ट व त्रुटि रहित साहित्य पाठकों की पहली पसंद होता है। उन्होंने रेडिया लेखन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया और बताया कि किस प्रकार विशेष ध्वनियों के माध्यम से रेडियो के पात्रों को जीवांत किया जाता है। इसके उपरांत सहायक प्रोफेसर विकास सहारण ने विज्ञापनों की भाषा पर अपने व्याखान में कहा कि आकर्षित शब्दों का प्रयोग करके उपभोक्ताओं को अपनी और खींचने का कार्य  विज्ञापन करते है। कापी लेखन के साथ-2 दृश्य सामग्री व ग्राफिक्स का प्रयोग भी आधुनिक विज्ञापनों में बढ़ चढ़कर किया जा रहा है। विभाग के प्राध्यापक राममेहर आर्य ने मंच का संचालन किया जबकि प्राध्यापिका शैफी परूथी ने फिल्मों की विषय वस्तु के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। स्नात्तकोतर के छात्र पवन पुरी व सोमेश खींची ने  अपने विचार व्यक्त किये। जबकि विभाग के छात्र विषणु नाढो़डी द्वारा फोटोग्राफी का कार्य किया गया। व्यवहारिक दक्षता प्रदान करने के उदेद्श्य से दूसरे तकनीकि सत्र में स्वच्छता अभियान के उपर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया और इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।बच्चों को और ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान देने के लिये उनकों छोटी-छोटी फिल्में दिखाई गई तथा विभिन्न प्रकार के लेखन दिखाये गये। । इस प्रतियोगिता में विभाग के 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

समाजसेवी कार्यों के लिए राजेश मक्कड़ सम्मानित

सिरसा। प्रमुख समाजसेवी राजेश मक्कड़ को तृप्ता वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दि एसोसिएशन आढतियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने की। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने बताया कि राजेश मक्कड़ ने सोसायटी द्वारा चलाए जा चलाए रहे सिलाई केन्द्रों के लिए 6 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं और इससे पहले भी वे सोसायटी का हर संभव सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजेश मक्कड़ न केवल सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने मक्कड़ सहित सभी सहयोगियों को सम्मानित किया और अपील की कि वे तृप्ता वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देने में सहयोग करें। इस अवसर पर दि एसोसिएशन आढतियान के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, समाजसेवी इंद्र गोयल, रमेश साहूवाला, सुमन मित्तल, गुरदेव कौर, सीमा, बलविंद्र कौर, प्रीती सहित सोसायटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

श्री सनातन धर्म सभा ने जताया शोक

सिरसा। श्री सनातन धर्म सभा के सदस्य एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया की माता ललिता देवी कनोडिया के निधन पर श्री सनातन धर्म सभा ने गहरा शोक प्रकट किया है। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सभी के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से प्रार्थना कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें एवं उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों ने गीता के 18वें अध्याय का पाठ किया। सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, सुरेन्द्र बांसल, अशोक तलवाडिय़ा, बजरंग पारीक, जयगोबिंद गर्ग, अन्य कार्यकारी सदस्य, महाविद्यालय के विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य एवं मंदिर के पुजारी मौजूद रहे।

साजिशकर्ताओं के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई : मनमोहन गोयल

सिरसा। नगर की प्राचीन एवं प्रतिष्ठित जगदम्बे पेपर मिल को कुछ लोग जानबूझ कर बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। पेपर मिल की ओर से प्रतिष्ठित उद्योगपति मनमोहन गोयल ने ऐसे साजिशकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा कि पेपर मिल पूरी तरह से सरकारी नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जगदम्बे पेपर मिल को स्थापना के समय 11 जुलाई 1980 को नगरपालिका सिरसा के प्रशासक ने पत्र क्रमांक 1008 के मार्फत नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जब पेपर मिल की स्थापना हुई थी तब से ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लेकर सभी संबंधित विभागों से पर्याप्त औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अनुमति एवं नो ओब्जेकशन सर्टिफिकेट लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेपर मिल के पास 20 सितंबर 2020 तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनुमति प्रमाण पत्र उपलब्ध है। इतना ही नहीं आधुनिक प्रणाली के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजकल इस मिल की हवा का ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहा है अर्थात मिल से निकलने वाले धुंए की हर पल की रिपोर्ट प्रदूषण बोर्ड के पास पहुंच रही है। मनमोहन गोयल ने बताया कि पेपर मिल का एक बूंद पानी भी परिसर से बाहर नहीं जाता और पेपर मिल के कारण मिल के परिसर से बाहर तो दूर इसके अपने परिसर में भी कोई प्रदूषण नहीं होता। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ असामाजिक किस्म के तत्व मिल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इन लोगों को पेपर मिल से संबंधित किसी भी सरकारी विभाग में खामी ढूंढने की कोई जगह नहीं मिली तब वे झूठे दस्तावेजों के सहारे समाचार पत्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 

20 से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा अग्रि सुरक्षा सप्ताह

सिरसा, 18 फरवरी। आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी 2017 तक जिला में अग्रि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को स्थानीय राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में अग्रि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल करेंगे। इस अवसर पर अग्रि सुरक्षा बारे वर्कशॉप / फस्ट एड / आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां में अग्रि सुरक्षा बारे एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा तथा अग्रिशमन यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को राजकीय मॉडल संस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में अग्रि सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा 24 फरवरी को राजकीय मॉडल संस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में अग्रि सुरक्षा जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश

सिरसा, 18 फरवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में शारीरिक शिक्षा विभाग तथा अंग्रेजी विभाग में आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च 2017 तक आयोजित होने वाली एम.फिल. की परीक्षाओं को शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए है।
इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया गया। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों क ी200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। 
3 मार्च 2017 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशो की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गोमाता पृथ्वी, प्रकृति और परमात्मा का प्रगट स्वरूप है : स्वामी नित्यानंद गिरी

ओढ़ां गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा शुरू

ओढ़ां
ओढ़ां स्थित श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला के प्रांगण में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने गोमाता की स्तुति से किया।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि जगतमाता गाय को भारत वर्ष में पुरातन काल से ही माता का दर्जा देकर उसकी मां के समान सेवा की जाती है। 'मातर: सर्व भूतानाम गाव: सर्व फल प्रदामÓ अर्थात वह धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के साथ-साथ और भी कोई फल है तो गोमाता वो भी प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि गोमाता पृथ्वी, प्रकृति और परमात्मा का प्रगट स्वरूप है। भगवान विष्णु ने मनुष्य अवतार धारण कर गोसेवा की तथा गोपाल कृष्ण कहलाए। रामावतार में गोमाता का रूप पृथ्वी ने धारण किया, भगवान राम के पूर्वज महाराजा दिलीप ने नन्दनी गाय की सेवा की जिससे रघुवंश चला और भगवान शिव का वाहन नन्दी है। तीर्थंकर ऋ षभ देव का चिन्ह बैल है, गोमाता में 33 कोटि देवताओं का वास है। गोमाता की सेवा ही राम और कृष्ण की सेवा है। जिस घर में गोमाता रहती है उस परिवार को मंदिर या तीर्थ जाने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि 24 घंटे में एक बार प्रभु उस घर में अवश्य जाते है। गाय के गोबर में लक्ष्मी व गोमूत्र में गंगा मैया का वास होता है। उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध को बुद्धतत्व की प्राप्ति सुजाता द्वारा प्रदत गोदूध की खीर से हुई। बाईबल और कुरान में भी गोमाता की महिमा का वर्णन मिलता है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने सृष्टि के रहस्यों की खोजकर आधुनिक पदार्थ विज्ञान का विकास किया है, उसी प्रकार आध्यात्मिक मनीषियों ने जीवन और सृष्टि दोनों के रहस्यों को खोजकर 'गो विज्ञानÓ का विकास किया जो समस्त विश्व हेतु भारत की अनुपम देन है। भारतीय मनीषियों ने सम्पूर्ण गोवंश को मानव के अस्तित्व, रक्षण, पोषण, विकास और संवर्धन के लिए अनिवार्य बना दिया था। 'गो दुग्धÓ ने जन समाज को विशिष्ट शक्ति, बल व सात्विक बुद्धि प्रदान की। गाय के गोबर व गोमूत्र ने खेती को पोषण दिया, बैल उर्जा ने कृषि, भारवाहन, परिवहन तथा ग्रामोद्योग के लिए सम्पूर्ण टेक्नॉलॉजी विकसित करने में मदद की। इसीलिए गोसेवा व गोचर भारतीय जीवन शैली व अर्थव्यवस्था के सदैव केन्द्र बिन्दु रहे हैं। हमारे गांव प्रधान व कृषि प्रधान जैसी विशिष्टताओं वाले भारत के लिए इसका कोई विकल्प नही है अत: मानव जाति की समृद्धि गाय की समृद्धि के साथ जुड़ी हुई है। इस मौके पर नोहर राजस्थान से स्वामी शंकर नाथ, हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गोशाला उपप्रधान पलविंद्र चहल, विजय गोयल, राजू सोनी, महावीर प्रसाद, रमेश कुमार, मनीराम, अमित कुमार और रामकुमार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

समाचार

  • तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री इडापडी के पलनीसामी आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
  • वस्तु और सेवा कर शासी परिषद् की बैठक आज उदयपुर में।  जी एस टी कानून के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी।
  • सरकार ने अस्पतालों और स्टेन्ट आपूर्तिकर्ताओं को मरीजों से अधिक दाम वसूलने पर उनके लाइसेंस निलंबित करने सहित कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
  • केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना का फायदा लेने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आधारकार्ड जरूरी।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने जी एस एल वी मार्क-3 रॉकेट के लिए देश में ही विकसित क्रायोजनिक अपर स्टेज इंजिन का सफल परीक्षण किया।
  • भारत ने अफसोस व्यक्त किया है कि संयुक्त राष्ट्र इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी गुटों की चुनौतियों के बावजूद आतंकवाद को परिभाषित करने में असफल।
  • भारत के अचंत शरत कमल आई टी टी एफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में।

============
तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री इडप्पा अडी के पलनीसामी आज राज्य विधानसभा में विश्वासमत प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। श्रीमती वी.के ससिकला के वफादार माने जाने वाले श्री पलनीसामी आज सुबह 11 बजे विश्वासमत का प्रस्ताव रखेंगे हालांकि राज्यपाल ने श्री पलनीसामी को शपथ दिलाते हुए उन्हें 15 दिन में विश्वास मत हासिल करने को कहा था।
राज्यपाल विद्यासागर राव ने श्री पलनीसामी को वृहस्पतिवार को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया था और उसी दिन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी में मुख्यमंत्री पलानिसामी गुट विधानसभा में 124 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। पार्टी के 10 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के प्रतिद्वंदी गुट को खुला समर्थन देने की घोषणा की है। डीएमके पार्टी के 89 विधायकों ने स्पष्ट किया है कि वे सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के किसी गुट का समर्थन नहीं करेंगे। इस बीचनिर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के अंतरिम महासचिव पद पर वी के ससिकला की नियुक्ति पर उन्हें नोटिस जारी किया है। पार्टी के ओपन्नीर सेलवम गुट ने निर्वाचन आयोग में श्रीमती ससिकला की नियुक्ति को चुनौती दी है। समाचार कक्ष से जय सिंह की रिपोर्ट  के साथ प्रियंका अरोड़ा।
============
वस्तु और सेवा कर शासी परिषद की आज उदयपुर में बैठक होगी जिसमें वस्तु और सेवा कर कानून के प्रारूप को मंजूरी दी जाएगी। बैठक की प्रमुख कार्यसूची में वस्तु और सेवा करएकीकृत वस्तु और सेवा कर और केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर कानून के प्रारूप को मंजूरी देना शामिल है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली करेंगे और इसमें विभिन्न राज्यों के वित्तमंत्री भाग लेंगे। 
यह पहली बार है कि जीएसटी परिषद की बैठक दिल्ली से बाहर हो रही है। बैठक में केन्द्र और राज्यों के लगभग 700 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। बैठक में जी एस टी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ जी एस टी के लागू होने के बाद राज्य को होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई से संबंधित कानून पर भी चर्चा होगी। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार जयपुर।
============
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये कल वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में 12 जिलों में 69 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी सभी 69 सीटों से चुनाव लड़ रही है।  जबकि समाजवादी पार्टी ने 60 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार 14 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साख भी दाव पर है। जो परम्परागत रूप से इटावा और उसके आसपास के जिलों को समाजवादी पार्टी का गढ़ समझा जाता है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।  
============
नगालैंड के राज्यपाल पी.बीआचार्य ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी। नगालैंड में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव के विरोध के कारण एक पखवाडे़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मुख्यमंत्री टी.आर.जेलियांग भी दिल्ली में हैं और राज्य की स्थिति के बारे में केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत करा रहे हैं।
एक अन्य घटनाक्रम में विधानसभा के 39 विधायकों ने वृहस्पतिवार को कोहिमा में एक बैठक में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट के अध्यक्ष शूरोहोजिली लीजेत्सू को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया।
============
केन्द्रीय संसदीय कार्यरासायनिक और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि उन अस्पतालों और स्टेन्ट आपूर्ति करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो मरीज़ों से अधिक पैसा वसूलेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर उनके लाइसेंस भी निलंबित किये जा सकते हैं। कल मुम्बई में श्री अनंत कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्टेन्ट की कीमत में 85 प्रतिशत तक कमी की है और सभी को इसका पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि संस्थानों और स्टेन्ट आपूर्तिकर्ताओं को नये दामों को स्वीकार करने में कुछ और दिन लगेंगे लेकिन सरकार अपना कदम वापस नहीं लेगी क्योंकि वह लोगों के साथ हो रहे शोषण को रोकना चाहती है।
============
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ लेने के लिये आधार कार्ड का प्रमाण देना होगा या आधार कार्ड बनवाना होगा। नई दिल्ली में जारी मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि छात्रवृत्ति ले रहे विद्यार्थियों के पास अगर आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें 30 जून तक आधार कार्ड के पंजीकरण के लिये आवेदन करना होगा। यह शर्त जम्मू कश्मीर के लिये लागू नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार इस कदम से पारदर्शिता आयेगी और राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचेगी।
============
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेल्ली के महेन्द्रगिरी में अपने परिसर में कल स्वदेशी क्रायोजनिक इंजन-डी का जमीन पर सफल परीक्षण किया। इसरो के अध्यक्ष ए.एसकिरण कुमार ने बताया कि जी.एस.एल.वीमार्क-3 के लिये क्रायोजनिक अपर स्टेज का पूर्ण अवधि का उड़ान परीक्षण सफल रहा। उन्होंने कहा कि यह रॉकेट छोड़े जाने से पहले का अंतिम परीक्षण था। इंजन का उपयोग अप्रैल में किया जाएगा।
============
भारत ने अफसोस व्यक्त किया है कि संयुक्त राष्ट्रआतंकवाद को परिभाषित करने में ऐसे समय में नाकाम रहा है जब इस्लामिक स्टेट और लश्कर--तैयबा जैसे आतंकवादी गुट विश्व के देशों को चुनौती दे रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री एम.जेअकबर ने बॉन में जी.-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि देशों को शांति बनाये रखने के लिये नीतियां बनानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह समझना गलत होगा कि आतंकवादियों का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। श्री अकबर ने जोर देकर कहा कि युद्ध के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करने के लिये संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ थाइसलिए आतंकवाद को  परिभाषित करना जरूरी है।
============
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन आज इंदौर में दो दिन की दक्षिण एशियाई देशों की संसद के अध्यक्षों की शिखर बैठक का उदघाटन करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत के अलावा छह देशों की संसद के अध्यक्ष टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन में अफगानिस्तानबांग्लादेशभूटानभारतमालदीवनेपाल और श्रीलंका के पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान और म्यांमार के प्रतिनिधि व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सकेंगे। सदस्य देश सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में संसद की भूमिका पर सार्थक चर्चा करेंगे। सुनील कुमार तिवारी आकाशवाणी समाचारइंदौर।
============
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज "मिल बांचे" कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान , जनप्रतिनिधि और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति स्कूलों में जाकर बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित करेंगे।
मिल बांचे कार्यक्रम के तहत पंजीकृति व्यक्ति प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को पाठ्यपुस्तकों के अलावा अन्य रूचिकर किताबें पढ़ने को प्रेरित करेंगे। प्रदेश में कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में उस स्कूल में पहुंचेंगेजहां बचपन में उन्होंने पढ़ाई की थी। शारिक नूरआकाशवाणी समाचारभोपाल 
============
अचंता शरत कमल आई.टी.टी.एफवर्ल्ड टुअर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आज क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल से होगा। सानिल शेट्टी प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हार गये।
============
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
ऑन लाइन निवेश पर भारी रिटर्न का लालच देकर पांच सौ करोड़ की ठगी करने वाली वेब वर्क कंपनी के दोनों मालिकों को गिरफ्तार किये जाने की खबर अमर उजालानवभारत टाइम्स सहित लगभग सभी अखबारों में है।
वित्तमंत्री अरूण जेटली का यह बयान कि कुछ ही सप्ताह में सामान्य हो गया नकदी प्रवाह। अमर उजाला में है। पत्र लिखता है कि वित्त मंत्री ने आरबीआई प्रिंटिंग प्रेस को दिया श्रेय और कहा कि बाजार में नोटों की नहीं है कमी।
आज नौसेना को मिलेगीतारिणी शीर्षक से राजस्थान पत्रिका ने लिखा है कि भारतीय नौसेना ने महिला सशक्तीकरण का नायाब उदाहरण पेश करते हुए दुनिया की पहली महिला परिनौसंचालन योजना बनाई है। देशबंधु की सुर्खी हैमहिला चालक दल को दुनिया की सैर कराये तारिणी।
सुप्रीमकोर्ट में 28 साल बाद एकसाथ पांच जजों ने ली शपथदैनिक भास्कर सहित कई अखबारों में है। पत्र लिखता हैइन जजों में एक महिला भी शामिलतीन पद अब भी खाली।
युवा राष्ट्रमण्डल खेलों में 2004 का रजत पदक विजेता खिलाड़ी पचास करोड़ की ड्रग के साथ गिरफ्तार शीर्षक से दैनिक भास्कर ने लिखा है कि शाही जिन्दगी जीने के लिए पकड़ी थी ड्रग तस्करी की राह।
दैनिक जागरण का कहना है - धरती पर जल्द ही आठवां महाद्वीप अस्तित्व में आ सकता है। पत्र लिखता हैभू-वैज्ञानिकों की राय में इस नये महाद्वीप का नाम होगाजीलैंडिया।
============

मुख्य जोहड से गाद निकालने का कार्य शुरू

ओढ़ां
ओढ़ां में बस स्टेंड से माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ का पानी निकालने के बाद शुक्रवार को मनरेगा मजदूरों ने जोहड़ से गाद निकालने का कार्य आरंभ कर दिया है। कार्य का शुभारंभ करवाते हुये सरपंच लखबीर कौर व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल ने बताया कि जोहड़ से निकाली जा रही मिट्टी को सड़क के साथ साथ डाला रहा है ताकि सड़क की चौड़ाई 20 फीट करके जोहड़ की साइड दीवार निकाली जाये जिससे स्कूली वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त होने की आशंका नहीं रहेगी। मौके पर काम करवा रहे ग्राम पंचायत सहायक राजेंद्र ने बताया कि 10 फीट चौड़ा, 10 फीट लंबा और एक फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी को सड़क किनारे डालने की मजदूरी 259 रूपये दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चारदीवारी रहित यह जोहड़ कॉलेज रोड के किनारे स्थित है। मिट्टी कटाव के चलते गड्ढेयुक्त कॉलेज रोड की चौड़ाई कम होने से यहां से होकर गुजरने वाले दर्जनों स्कूली वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त होने की आशंका के मद्देनजर ग्रामीणों व शिक्षण संस्थानों ने जोहड़ की चारदीवारी बनाने की मांग उठाई थी। जिस पर सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जोहड़ की चारदीवारी बनाने हेतु पास करके भेजे गये प्रस्ताव की राशी आने में समय लगेगा। उसके बाद यह मामला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया के संज्ञान में लाकर उनसे गुहार लगाई गई तो उन्होंने मौका देखकर जोहड़ की सड़क साइड वाली दीवार शीघ्र बनाने की बात कही। अत: ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत जोहड़ से गाद निकालने कार्य शुरू किया गया है।

10 फरवरी से लापता है परमजीत कौर

ओढ़ां
ओढ़ां नवासी एक महिला बिना किसी को कुछ बताये 10 फरवरी को घर से अचानक कहीं चली गई। घर से गायब हुई महिला 38 वर्षीय परमजीत कौर के पति लीला सिंह पुत्र सौदागर सिंह निवासी ओढ़ां ने बताया कि उसने परमजीत कौर को सभी रिश्तेदारियों और संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन परमजीत कौर का कोई पता नहीं चला। ओढ़ां पुलिस के एएसआई चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से

ओढ़ां
ओढ़ां स्थित श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में आज सुबह 11 बजे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ होगा। गोशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा का वाचन ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी करेंगे। गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने बताया कि प्रतिदिन कथा का समय 11 से 3 बजे तक रहेगा तथा प्रात: 5 से 6 बजे तक योगा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।