सिरसा। प्रमुख समाजसेवी राजेश मक्कड़ को तृप्ता वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दि एसोसिएशन आढतियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने की। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने बताया कि राजेश मक्कड़ ने सोसायटी द्वारा चलाए जा चलाए रहे सिलाई केन्द्रों के लिए 6 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं और इससे पहले भी वे सोसायटी का हर संभव सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजेश मक्कड़ न केवल सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने मक्कड़ सहित सभी सहयोगियों को सम्मानित किया और अपील की कि वे तृप्ता वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देने में सहयोग करें। इस अवसर पर दि एसोसिएशन आढतियान के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, समाजसेवी इंद्र गोयल, रमेश साहूवाला, सुमन मित्तल, गुरदेव कौर, सीमा, बलविंद्र कौर, प्रीती सहित सोसायटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दि एसोसिएशन आढतियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने की। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने बताया कि राजेश मक्कड़ ने सोसायटी द्वारा चलाए जा चलाए रहे सिलाई केन्द्रों के लिए 6 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं और इससे पहले भी वे सोसायटी का हर संभव सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजेश मक्कड़ न केवल सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने मक्कड़ सहित सभी सहयोगियों को सम्मानित किया और अपील की कि वे तृप्ता वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देने में सहयोग करें। इस अवसर पर दि एसोसिएशन आढतियान के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, समाजसेवी इंद्र गोयल, रमेश साहूवाला, सुमन मित्तल, गुरदेव कौर, सीमा, बलविंद्र कौर, प्रीती सहित सोसायटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment