सिरसा, 18 फरवरी। आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी 2017 तक जिला में अग्रि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को स्थानीय राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में अग्रि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल करेंगे। इस अवसर पर अग्रि सुरक्षा बारे वर्कशॉप / फस्ट एड / आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ां में अग्रि सुरक्षा बारे एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा तथा अग्रिशमन यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को राजकीय मॉडल संस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में अग्रि सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा 24 फरवरी को राजकीय मॉडल संस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में अग्रि सुरक्षा जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment