Loading

19 August 2017

समाचार:-

  • नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड का भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने डूबे ऋण के मुद्दे को समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने को कहा। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा--मजबूत बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए सरकार का विशेष प्रयास।
  • सरकार ने सेना के चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों के वेतनमानों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वाधिक प्रभावित अररिया जिले में हवाई जहाज से खाने के पैकेट वितरित करने के आदेश दिए। उत्तर प्रदेश के 37 जिले बाढ़ से प्रभावित।
  • अमरीका में सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट की।
---
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल युनाइटेड ने आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एन डी ए में शामिल होने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष नितीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नितीश कुमार को एन डी ए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। जनता दल युनाइटेड चार वर्ष बाद एन डी ए का हिस्सा बना है। बैठक में प्रतिभागियों को उन कारणों की जानकारी दी गई जिससे पार्टी को राष्ट्रीय जनता दल से अलग होना पड़ा और भाजपा को नए सहयोगी के रूप में अपनाया गया। श्री शरद यादव के समर्थकों ने आज ही पटना में जन अदालत नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। ये समर्थक भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने का विरोध कर रहे हैं। श्री शरद यादव ने कहा कि वे किसी के विरोधी नहीं है और राज्य की जनता के साथ है। श्री  यादव ने कहा कि 2015 में विधानसभा चुनावों के जनादेश का नितीश कुमार ने अपमान किया है। ये जनादेश महागठबंधन को दिया गया था। उन्होंने कहा कि वे अब भी महागठबंधन के साथ हैं।
बिहार में दो बैठकों से यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता दल युनाइटेड के भीतर मतभेद है और ये दल विभाजन की ओर बढ़ रहा है।
हालांकि जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि विभाजन का कोई संकेत नहीं है और श्री शरद यादव ने स्वैच्छा से पार्टी छोड़ी है।
---
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने बैंकों के डूबे हुए कर्ज से समयबद्ध तरीके से निपटने के लिए बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने को कहा है क्योंकि नौ दशमलव छह प्रतिशत पर डूबे  कर्ज स्‍वीकार्य नहीं हैं।
वे आज सुबह मुम्‍बई में वित्‍तमंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में दिवालियापन कानून बदलते प्रतिमान विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों को समयबद्ध तरीके से आवश्यक पूंजी जुटाने के लिए उपाय तैयार करने के वास्ते सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक बातचीत कर रहे हैं। इस समस्या का हल बहुआयामी दृष्टिकोण से किया जाएगा। इन उपायों में बाजार से पूंजी हासिल करनासरकार द्वारा अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराना और कुछ कम महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की बिक्री शामिल है।
इस अवसर पर श्री जेटली ने कहा है कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्ट्सी कोडदिवालियापन कानून आईबीसी से डूबे हुए कर्जों के बारे में ऋण लेने वाले और देने वाले के संबंधों में बदलाव आया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि आईबीसी कोड में एनपीए जैसे मामलों में ऋणी लेन-दार संबंध को काफी हद तक बदला है। उन्होंने कहा कि आईबीसी का प्रमुख उद्देश्य व्यापार का परिसमापन नहीं है बल्कि उसे बचाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बुनियादी ढांचे को अधिक सक्षम बनाने हेतु विशेष रूप से प्रयास कर रही है। रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल भी इस समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए समयबद्ध समाधान की जरूरत है। सकल एनपीए अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। माधुरी पांगेआकाशवाणी समाचारमुंबई।
---
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज जमशेदपुर में 70 नई कंपनियों की आधारशिला रखने के समारोह का उद्घाटन किया। झारखंड सरकार की मोमेंटम झारखंड पहल के तहत ये कंपनियां बनाई जा रही हैं। इसका उद्देश्य राज्य में व्यापार आसान बनाना है। इस समारोह का नाम सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी रखा गया है।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि इससे राज्य में एक नए युग की शुरूआत होगी। इससे पहले श्रीमती ईरानी ने आज रांची के निकट इरबा में हस्तशिल्प निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। आधुनिक मशीनों वाली यह इकाई रिकार्ड चार महीने में तैयार हुई है। इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने कहा कि इस इकाई के उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय खरीदार होंगेक्योंकि संबंधित बाजार इकाइयों से पहले ही इस संबंध में बातचीत हो चुकी है।
एक तरफ भारत सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में टेक्सटाइल और मेडअप्स की पूरी की पूरी उद्योग को सहारा देने के लिएहजार करोड़ रूपये का पैकेज घोषित किया है। कॉपरेटिव फेड्रलिसम जिसकी चर्चा अक्सर प्रधानमंत्री जी करते हैं वो धरातल पर फलीभूत कैसे होउसका उदाहरण आज झारखंड ने इस यूनिट की स्थापना के साथ राष्ट्र के सामने प्रस्तुत किया है।   
---
सरकार ने सेना के चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के वेतनमानों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सेना के एक ट्वीट में कहा गया है कि चिकित्सा और दंत विशेषज्ञ अधिकारियों को 75 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। 16 अगस्त से तत्काल प्रभाव से एक्स सर्विस मैन कंट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीमई सी एच एस में कार्यरत सभी विशेषज्ञों को पहले वर्ष में87 हजार पांच सौ रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि दूसरे वर्ष में एक लाख रूपये प्रतिमाह हो जाएगी। सेना का ये भी कहना है कि ई सी एच एस बुजुर्गों और उनके आश्रितों के प्रति समपर्ण भाव से कार्य  करने वाले डॉक्टरों  को शामिल करना चाहती है।
---
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कल एक गोष्ठी में कहा कि मोदी सरकार ने केवल तीन वर्ष में 50 बड़ी पहल की हैं। इनमें गरीब लोगों के बैंक खाते खोलनागरीबों को गैस कनैक्शन देना और बालिकाओं के लिए लाखों शौचालयों का निर्माण शामिल है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में पार्टी की सरकारें बनी हैंवहां विकास कार्यों में गति आई है। श्री शाह अपने देशव्यापी दौरे के अंतर्गत तीन दिन की भोपाल यात्रा पर हैं।
---
श्री अमित शाह ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। बैठक में कामकाज की समीक्षा के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में तीन सौ पचास से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में 13 मुख्य मंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बैठक में शामिल होने की आशा है।
---
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद महबूबा मुफ्ती अपने दो दिन के दौरे पर करगिल पहुंची। उनके साथ उपमुख्यमंत्री डॉनिर्मल सिंहलोक निर्माण विभाग मंत्री नईम अख्तरशिक्षामंत्री अल्ताफ बुखारी भी हैं। सुश्री मुफ्ती ने पुष्कम में एक बांध और कुरबथांग में एक गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। उन्होंने लिंक रोड़ थारोमस पुष्कम लेक्चर हॉल और करगिल डिग्री कॉलेज के महिला छात्रावास की नींव भी रखी।
---
सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत लद्दाख की तीन दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगे। यात्रा के दौरान जनरल रावत चीन के साथ लगी सीमा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार जनरल रावत शीर्ष कमाण्डरों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
---
बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। 19 जिलों के एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या अब तक 164 हो गई है। राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा प्रभावित अररिया जिले के कुर्साकांटापलासीसिकता और जोकीहाट तथा पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली में बड़े पैमाने पर हवाई जहाज से खाने के पैकेट वितरित करने के आदेश दिए हैं। चार लाख साठ हजार से अधिक लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाले गए हैं। करीब चार लाख लोगों ने एक हजार दो सौ नब्बे राहत शिविरों में शरण ली है। बचाव और राहत कार्यों में सेना के सात दल तैनात हैं।
---
उधर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दुर्गम इलाकों में खाद्य सामग्री बाढ़ पीडि़तों तक पहुंच रही है। श्री योगी बाढ़ प्रभावित जिलों-गोरखपुर,महाराजगंज और कुशीनगर के दौरे पर हैं। गोरखपुर और महाराजगंज में बाढ़ के बाद ये उनका दूसरा दौरा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से राज्य के 37 जिले प्रभावित हैं।
राज्य के तराई और पूर्वी इलाके में बाढ़ से अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में रेलवे लाइनों के किनारे शरण लेने को विवश है। दो हजार से अधिक गांवों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है। एसएसबीएनडीआरएफ और पीएसी के माध्यम से लगभग 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर  पहुंचाया गया है। गोरखपुर में नेपाल की ओर जाने वाली सिनोली मार्ग रोहिन नदी की बाढ़ की वजह से प्रभावित है। बहराइच जिले में घाघरा और सरयू नदियों के लगातार बढ़ते रहने से महसीनानपाडा और केसरगंज इलाकों में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। बाराबंकी में  एल्गिन-चारसडी बाढ़ का 50 हजार हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
---
उधरअसम में बाढ़ की स्थिति में पिछले 24 घंटों में सुधार होने के बाद लगभग दस हजार लोग राहत शिविरों से वापस लौट गए हैं।
---
नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने बाढ़ पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से धन्यवाद किया है। एक ट्वीट में श्री देउबा ने नेपाल के बाढ़ पीडि़तों के राहत के लिए पच्चीस करोड़ रुपये की मदद की घोषणा के लिए श्री मोदी के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कल नेपाल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की थी और सभी संभव मदद देने की इच्छा प्रकट की थी।                             ---
अमरीका में सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट की है और विदेश विभाग से अनुरोध किया है कि पाकिस्तान से बातचीत में इस मुद्दे को प्राथमिकता दे। सिंध लोबी के अध्यक्ष ब्रेड शर्मन के नेतृत्व में सांसदों ने दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक सचिव एलिस जे वेल्स और पाकिस्तान में अमरीकी दूत डेविड हेल को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है। सांसदों ने सिंध में झूठे आरोपों में बंदी बनाए लोगों को रिहाई के लिए भी पाकिस्तान के साथ बातचीत का अनुरोध किया है। इन्होंने अल्पसंख्यक सिंधी समुदाय की लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने के लिए सिंधी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का भी अनुरोध किया है। 
---
खेल मंत्रालय ने इस वर्ष के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पैरा स्पोटर्स प्रशिक्षक सत्यनारायण का नाम सूची से बाहर कर दिया है क्योंकि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला लंबित है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि सत्यनारायण का नाम सूची से हटा दिया गया है। वे मरियप्पाना थंगवेलु के प्रशिक्षक थे। मरियप्पाना ने रियो पैरा ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उनके नाम की सिफारिश इस वर्ष के अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई थी।
---
अमेरिका ने बौद्धिक संपदा से  संबंधित चीन की नीतियों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। एक शीर्ष अमेरिकी व्यापार आधिकारी रॉबर्ट लिथिथर ने कहा कि उनका कार्यालय इस महत्वपूर्ण मुद्दे की पूरी तरह जांच निर्धारित करेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन की नीतियों की समीक्षा करने के बाद इसकी आशा की जा रही थी। चीन ने इस जांच पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कल अमरीका ने कहा था कि उसने हैकिंग की जांच करने की योजना बनाई है।
---
एशिया प्रशांत क्षेत्र के 23 देशों के दूर-संचार विनियामकों की बैठक सोमवार को नई दिल्ली में होगी। इसमें डिजिटल इकोसिस्टम और क्षेत्रीय रोमिंग के अलावा अन्य मुद्दों से संबंधित नियम बनाने की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
---
भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद असम में सिल्चर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ईमानदारी की दुकान खोली गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में ईमानदारीआत्मनिर्भरता और पारदर्शिता के मूल्यों का संचार किया जाएगा। इस दुकान में विद्यार्थियों को वहां रखी वस्तुएं खरीदने के लिए एक डिब्बे में उसके दाम की राशि डाल कर अपने आप वस्तु लेनी होगी। यह अपनी किस्म की अनूठी पहल है।
 ---
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति संपदा में स्थित मधुमक्खीशाला का दौरा किया। यह अपने तरह की अनूठी परियोजना है जिसे राष्ट्रपति संपदा में खादी और ग्रामोद्योग की सहायता से बनाया गया है।  सरकार  देश में खादी ग्रामोद्योग की सहायता से शहद अभियान को प्रोत्साहित करती है। वर्तमान में  मधुमक्खियों के दो सौ डिब्बे हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर पांच सौ की जाएगी।
---
आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। इस उपलक्ष्य में देशभर में अनेक प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर के फोटोग्राफर्स का उत्साहवर्धन करना है।
19 अगस्, 2010 में पहला विश्व फोटो दिवस ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इसमें सौ से अधिक देशों के लोगों ने वेबसाइट को देखा और करीब दो सौ 70 फोटोग्राफर्स से अपनी खीचीं गई तस्वीरों को साझा किया।
 ---        

शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमारे सर्वांगीण विकास का अहम माध्यम-- कुलदीप सहारण

विशेष शनिवार कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
ओढ़ां
जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में विशेष शनिवार कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया तथा मुकाबलों को रोचक बना दिया।

इसके अंतर्गत नींबू दौड़, रस्साकशी, थ्री लेग दौड़ आदि खेल करवाए गए। कड़े मुकाबलों के बाद नींबू दौड़ में लड़कों की प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के छात्र सुजल तथा आठवीं कक्षा के छात्र कुलदीप संयुक्त रूप से विजयी रहे तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा पायल विजयी रही। रस्साकशी में मिडिल स्तर की प्रतियोगिता में अभिमन्यु, भविष्य, लोकेश, विनीत तथा जगरूप की टीम तथा हाई स्तर की प्रतियोगिता में योगेश, सत्यम, भूपेश, आदित्य तथा रमन की टीम अव्वल रही। 
थ्री लेग दौड़ में लड़कियों में पलक तथा नीतू व लड़कों में अभय तथा साहिल की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह सहारण ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी के अंर्तगत विद्यालय में 'विशेष शनिवार' कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। जिसके तहत हर शनिवार को शिक्षा, खेल तथा अन्य आवश्यक गतिविधियों से सम्बंधित प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में उत्सुकता के साथ हिस्सा लेना चाहिए तथा प्रत्येक खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों को सम्पन्न करवाने में अध्यापक अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, मैडम ममता का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर स्कूल मुख्यध्यापक कुलदीप सिंह सहारण, अध्यापक विनोद कस्वां, अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, सतवीर भारी, प्रवीण कस्वां, मैडम ममता, संतोष, हीना, पूजा, प्रोमिला, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

पढ़े भारत बढ़े भारत प्रतियोगिता में 130 विद्यार्थियो ने भाग लिया

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी मधु जैन की अध्यक्षता में पढ़े भारत बढ़े भारत प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय प्राचार्य सुभाष फुटेला ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में खंड ओढ़ां के विभिन्न गांवों से 26 विद्यालयों से कक्षा दूसरी के 52 विद्यार्थियों ने कहानी सुनाओ और पढ़ो प्रतियोगिता में तथा कक्षा तीसरी के 78 विद्यार्थियों ने कहानी सुनाओ, पढ़ो और लिखो प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका बूटा सिंह, प्रेम चंद, राजकुमार, कांतीलाल, धर्मपाल, वनीता, सुमनलता, जितेंद्र गर्ग, हंसराज, रमेश कुमार व सतनाम राय ने निभाई।


प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी की कहानी सुनाओ में प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गदराना के अर्शदीप ने प्रथम एवं कहानी पढ़ो प्रतियोगिता में कालांवाली के कमलजीत प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा तीसरी की कहानी सुनाओ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धर्मपुरा के राजीव कुमार ने प्रथम, कहानी पढ़ो प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालांवाली के बलकरण सिंह ने प्रथम तथा कहानी लिखो प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनंदगढ़ के नरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सर्वशिक्षा अभियान के स्टॉफ नरेंद्र पारीक, मनोज कुमार, सुनीता, संतोष, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के स्टॉफ तथा विशेष अध्यापक सुभाष चंद्र ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया तथा मोनिटरिंग डिंग डाइट से बॉयोलॉजी के प्रवक्ता चंद्रप्रकाश ने की।

बनवाला में गोईंग डिजीटल शिविर आयोजित किया

ओढ़ां
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढ़ां शाखा के तहत गांव बनवाला में गोईंग डिजीटल शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक जयकरण बिरथल ने की। ओढ़ां ब्लॉक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार हरदयाल बेरी ने बताया कि ग्राहक अपने खाते में ग्राहक अपने खाते में आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर जोड़कर बैंक की अनेक सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। उन्होंने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं किसानों के विकास के लिए सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने, बायो गैस प्लांट लगाने, डेयरी फार्मिंग व उन्नत फार्मिंग आदि के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।गांव बनवाला में किसान क्लब गठित करने और कृषि में सुधार लाने का आग्रह किया। श्री बिरथल ने ऋण योजना के तहत समय पर अदायगी से सस्ते ब्याज का लाभ उठाने की सलाह दी। किसानों ने भी गांव में किसान क्लब बनाने के प्रति उत्सुकता दिखाई।

अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें : डीएसपी

खंड कार्यालय ओढ़ां में शांति कमेटी की बैठक आयोजित
ओढ़ां
ओढ़ां क्षेत्र के गांवों में शांति व आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा गांवों में शांति कमेटियों के गठन को लेकर एक बैठक डीएसपी रतनदीप बाली की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित गांव चोरमार, जलालआना, ख्योवाली, घुकांवाली, रोहिडांवाली, नुहियांवाली, टप्पी, सालमखेड़ा, किंगरे, जंडवाला और मलिकपुरा सहित खंड ओढ़ां के अनेक गांवों के सरपंचों, पंचों, नंबरदारों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी रतनदीप बाली ने कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा आपसी भाईचारा व प्रेमभाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार की कानून विरोधी गतिविधि में भाग लेने से बचें क्योंकि कानून के खिलाफ जाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने अथवा होने की संभावना दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या शांति कमेटी को दें क्योंकि गांवों में शांति कमेटियों के गठन का उद्देश्य शांति बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आने की बजाय झूठी अफवाह फैलाने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में नई शांति कमेटियों का गठन किया जाए।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इसमें पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, थाना प्रभारी ओढ़ां जगदीश जोशी, एसईपीओ भूपसिंह, चेयरमैन मनोज शर्मा, सरपंच धमेंद्रपाल टप्पी, नंबरदार रामप्रताप मलिकपुरा सहित खंड ओढ़ां के अनेक गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार और गणमान्य लोग मौजूद थे।

अधिकारी शीघ्र जवाब देने के साथ कार्यालय को भी सूचित करें : पवन ओढ़ां

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का किया निपटारा
ओढ़ां
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे हेतु निगरानी कमेटी की एक बैठक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित की गई। निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आम आदमी कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। सीएम विंडो पर भेजी गई शिकायत को समाधान हेतु मात्र 2 घंटे में ही संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया जाता है ताकि शिकायतों का निवारण शीघ्रता से किया जा सके अत: अधिकारी शीघ्र जवाब देना सुनिश्चित करने के साथ साथ कार्यालय को भी सूचित करें।
बैठक में चतरगढ़ पट्टी सिरसा के इंद्रजीत, पिपली के सतनारायण, घुकांवाली के साहबराम, ओढ़ां के हरचरण सिंह तथा भगवान दास सहित अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निपटारा किया गया। सोलर लाइट व आरओ की खरीद में धांधली संबंधी शिकायत को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। घुकांवाली सरपंच के खिलाफ गांव में लगाने हेतु सबमर्सिबल व अन्य सामान आने के बाद सामान गांव में लगाने की बजाय वापिस करने संबंधी शिकायत पर एसईपीओ भूप सिंह व स्टाफ द्वारा बताया गया कि इसप्रकार का कोई सामान गांव में गया ही नहीं अत: शिकायत निराधार पाई गई। इसके अतिरिक्त मनरेगा मजदूरी हड़पने व फर्जी जॉब कार्ड बनाने संबंधी शिकायत भी निराधार पाई।
इस बैठक में निगरानी कमेटी सदस्य सुनील जिंदल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, भाजपा ओढ़ां मंडल के अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग, वासूदेव शर्मा, कमेटी सदस्य मुखत्यार सिंह, शामलाल पिपली, जसपाल तगड़ व जगतार सिंह तथा एसईपीओ भूप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक और शिकायतकर्ता मौजूद थे।

समाचार

  • जनता दल युनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज पटना में बैठक। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एन डी ए में शामिल होने के निमंत्रण की स्वीकृति की उम्मीद।
  • तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के दो धड़ों में मतभेद के कारण विलय में बाधा।
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एन डी ए सरकार जनता की सेवा में। मात्र तीन वर्ष में पचास बड़ी पहल।
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं और असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बाद दस हजार लोग राहत शिविरों से लौटे।
  • अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रम्प की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्टीव बैनन ने पद छोड़ा।
  • सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त।
...............
जनता दल युनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज पटना में बैठक होगी। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुलाई गई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण को औपचारिक स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद है।
उधरशरद यादव के समर्थक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करने का विरोध कर रहे हैं और पटना में ही जन-अदालत आयोजित कर रहे है। बिहार में महागठबंधन टूट जाने के बाद होने वाली इन दोनों बैठकों से जनता दल युनाइटेड के मतभेद स्पष्ट हो गए हैं हालांकि प्रधान महासचिव के.सीत्यागी ने कहा है कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और श्री शरद यादव ने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ी है।
...............
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दो धड़ों के विलय के प्रयास में मतभेदों के कारण बाधा आई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओपन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले पीटीए धड़े और मुख्यमंत्री ई केपलनीसामी के नेतृत्व वाले अम्मा गुट ने कल शाम चेन्नई में अलग-अलग बैठक की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पन्नीरसेल्वम गुट के अधिकांश पदाधिकारियों ने विलय पर आपत्ति की। इसके कारण बैठक के बाद होने वाला संवाददाता सम्मेलन रद्द करना पड़ा।
हालांकि ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के दोनों गुटों के विलय की कोशिशें पहले भी की गई थींलेकिन श्री ओ पन्नीर सेल्वम ने वार्ता के लिए गठित समिति को यह कहते हुए भंग कर दिया था कि इससे कोई प्रगति नहीं हुई। उधरपार्टी के एक अन्य नेता श्री टी टी वी दिनाकरन की हाल ही में आयोजित मैलूर रैली में लगभग 20 पार्टी विधायक और सांसद शामिल हुए थे और विलय के नये सिरे से प्रयास किये गये। इस बीचदोनों दलों के विलय की योजना खटाई में पड़ गई है और स्थितियां अब वापस पुराने पड़ाव पर पहुंच गई हैं। चेन्नई से जय सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से निखिल कुमार।
पार्टी के पीटीए धड़े के कुछ पदाधिकारियों ने जयललिता के निधन की सी बी आई जांच पर जोर दिया। राज्य सरकार ने न्यायिक जांच की घोषणा की है।
...............
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के भोपाल दौरे पर हैं। उनकी यह यात्रा आगामी आम चुनाव से पहले 100 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे के अंतर्गत पार्टी को मजबूत करने के अंग के रूप में है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री शाह ने कल पार्टी की पांच बैठकें कीं।
कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में देश में किसी भी क्षेत्र में ऐसा मतदान केंद्र नहीं होना चाहिए जहां भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति न हो। नया भारत संकल्प से सिद्धि सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल तीन सालों में पचास बड़ी पहलें की हैं। शारिक नूरआकाशवाणी समाचारभोपाल
...............
श्री अमित शाह ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। बैठक में कामकाज की समीक्षा के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में तीन सौ पचास से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
..............
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत के लिए संसदीय व्यवस्था सर्वोत्तम हैक्योंकि इसमें अलग-अलग विचारधाराओं के लोगों को अपनी अपनी बात रखने का मंच मिलता है।
नई दिल्ली में एक पुरस्कार वितरण समारोह में श्री जेटली ने कहा कि एक सांसद के रूप में उन्होंने जानी  मानी हस्तियों की बजाय हमेशा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि  भारत में अब भी संसद सर्वोच्च संस्था है जो देश के लिए प्रासंगिक है।
...............
बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। 19 जिलों के एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 164 हो गई है। राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हवाई जहाज से खाने के पैकेट वितरित करने के आदेश दिए हैं।
...............
उधरउत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बाढ़ पीड़ितों को तेजी से वित्तीय सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्यभर में बाढ़ से लगभग 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
नदियों के किनारे और निचले इलाकों में बसे गांवों में जनजीवन दूभर हो गया है। बाढ़ की वजह से सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से गोरखपुरबस्तीसिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिलों में सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। राज्य में लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगाराप्तीबूढ़ी राप्तीगंडकबूढ़ी गंडकघाघराटोन्स और रामगंगा नदियां खतरे के ऊपर या इसके आसपास बह रही हैं और इसके पानी से बहुत सारा इलाका जल प्लावित है। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ
...............
इस बीचअसम में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले12 घंटों के दौरान लगभग दस हजार लोग राहत शिविरों से लौट गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के बीस जिले अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।
असम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत अभियान जारी हैं। अब तक बाढ़ के कारण 60 लोगों की मौत हुई है। असम के वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने कहा कि हाल की बाढ़ में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को काफी नुकसान पहुंचा है। साल की पहली बाढ़ में राष्ट्रीय उद्यान के 105 वन्य जीव मारे गये थे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी अन्य राष्ट्रीय उद्यान से बाढ़ के कारण वन्य जीवों के मरने की खबर नहीं है। मानस प्रतिम सरमाआकाशवाणी समाचारगुवाहाटी
...............
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने पद छोड़ दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकबी सैन्डर्स ने ट्रम्प प्रशासन से  उनके अलग होने की पुष्टि की है।
स्टीव बैनन ने पिछले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव में डॉनाल्ड ट्रम्प की विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
डेमोक्रेटिक नेताओं और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने श्री बैनन के अलग होने का स्वागत किया है।
...............
सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट से रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा के बाहर होते ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी मारसेलो मेलो और लुकास कुबोत से हार गई है।
वहींमहिला डबल्स में सानिया मिर्जा और चीनी की शुआई पेंगकी जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।
...............
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
डोकलाम मुद्दे पर जापान भारत के साथ आयाचीन को फटकारा। इस खबर को लगभग सभी अखबारों ने मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताया है। नवभारत टाइम्स की पहली खबर है भारत ने शांति के संदेश से चीन को दी नसीहत।
कॉल ड्रॉप बंद नहीं किया तो 10 लाख का लगेगा जुर्माना। भारतीय दूरसंचार नियामक का यह फैसला हिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों में हैं। दैनिक जागरण लिखता है - सर्किल के बजाय टॉवर से निर्धारित होगा कॉल ड्रॉप का स्तर।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आई टी कंपनी इंफोसिस के सी ई ओ विशाल सिक्का के इस्तीफे को अमर उजाला ने इंफोसिस में बड़ा भूचाल बताते हुए लिखा है कि निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपये डूबे। दैनिक जागरणकी सुर्खी है - इंफोसिस ने खोया सिक्कादस प्रतिशत शेयर लुढ़का।
राजस्थान पत्रिका ने नई दवा नीति का मसौदा तैयारहोने को प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि अब सरकार तय करेगी मुनाफाजल्द सस्ती होगी दवाएं। पत्र आगे लिखता है कि दवा बनाने वाली कंपनियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का भोपाल में सांसद और विधायकों के साथ बैठक में यह बयान कि ब्लैकमनी से पार्टी का चंदा न लेछवि खराब होती हैको दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से दिया है। 
      ...............

18 August 2017

समाचार

  • स्पेन की पुलिस ने कैम्‍ब्रिल्‍स में दूसरे आतंकी हमले को विफल किया। पांच आतंकियों को मार गिराया।
  • वित्त मंत्री अरूण जेटली का जीएसटी के बाद वस्तुओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पैट्रोलियम उत्‍पादों पर वैट घटाने का राज्यों से आग्रह।
  • ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले एआईएडीएमके गुट के नेताओं की आज शाम चेन्नई में बैठक। मुख्यमंत्री ई पलनीसामी के नेतृत्व वाले विरोधी गुट के साथ विलय पर चर्चा की संभावना।
  • दूरसंचार नियामक ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर जुर्माना बढ़ाकर पांच लाख रूपये किया।
  • बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपरबाढ़ की स्थिति गंभीर। असम में राहत अभियान जोरों पर।
  • और सेंसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट।
------------------------------------------
स्पेन की पुलिस ने दावा किया है कि बार्सिलोना में आतंकी हमले के बाद वाहन से एक और हमला करने वाले पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। कैम्‍ब्रिल्‍स में आज तड़के एक कार हमले में सात लोग घायल हो गये। इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि मारे गये आतंकियों ने कमर में विस्‍फोटक बेल्‍ट बांध रखे थे और इनका संबंध कल के आतंकी हमले से भी था। बार्सिलोना में कल एक भीड़ में कार के घुस जाने की घटना में 13 लोग मारे गये और एक सौ लोग घायल हो गये। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार का चालक पैदल ही भाग निकला और उसे पकड़ा नहीं जा सका है। प्रधानमंत्री मारियानो रासोए ने इसे जेहादी हमला बताया है। इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विश्व नेताओं ने इस आतंकी हमले की निन्दा की है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अन्तोनियो गुतरश ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्पेन के साथ है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने भी इस  घटना की कड़ी निन्दा की है और स्पेन को सहायता का प्रस्ताव किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने को कहा है। जर्मनी की चांसलर अंगेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रॉं ने हमले की निन्दा करते हुए कहा है कि आतंकी ताकतों के खिलाफ एक होकर लड़ना होगा। समाचार कक्ष से निखिल कुमार।
------------------------------------------
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी हमले की निंदा की है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि मानवता आज आतंकवाद के रूप में सबसे बड़े खतरे का सामना कर रही है। श्री नायडू ने कहा कि सिर्फ समन्वित वैश्विक प्रयासों से ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्पेन की सरकार और लोगों के साथ है तथा हमलावरों से निपटने में स्पेन की कार्रवाई की सराहना करता है।
------------------------------------------
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वस्तुओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पैट्रोलियम उत्‍पादों पर मूल्‍य संर्वद्धन करवैट की दर घटाई जाये। राज्यों को लिखे पत्र में वित्त मंत्री ने नई अप्रत्यक्ष कर प्रणालीजी एस टी के लागू होने के बाद पैट्रोलियम उत्पादों के मूल्य के कारण वस्तुओं की निर्माण लागत बढ़ने पर‍ चिन्ता व्यक्त की है। जी एस टी प्रणाली से पहले पैट्रोलियम उत्पाद और उसकी सहायता से बनी वस्तुएं दोनों वैट के दायरे में आती थी। जी एस टी प्रणाली के लागू होने के बाद वस्तुओं पर जी एस टी लगता है और पैट्रोलियम उत्पादों पर वैट लगने से करों की दरें बढ़ जाती हैं।
वित्त मंत्री ने राज्यों से कहा कि वस्तुओं के निर्माण में आने वाले पैट्रोलियम उत्पादों पर न्यूनतम वैट लगाया जाना चाहिए ताकि वस्तुओं की निर्माण लागत पर ज्यादा असर न पड़े।
------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के बेटे कार्ती चिदम्बरम को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए अगले बुधवार को सीबीआई के नई दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कार्ती को अपने वकील के साथ पेश होने की अनुमति दे दी। पीठ ने सीबीआई को यह भी छूट दी है कि वह  28 अगस्त यानी अगली सुनवाई तक जितनी बार चाहे कार्ती से पूछताछ कर सकती है। पीठ ने दोनों पक्षों को जांच और मामले के अन्य पहलुओं पर अपनी अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
------------------------------------------
तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री ओपन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ए आई ए डी एम के पार्टी का गुट आज शाम चेन्नई में एक महत्‍वपूर्ण बैठक कर रहा है। बैठक में मुख्‍यमंत्री ईकेपलनीसामी के नेतृत्व वाले पार्टी के प्रतिद्वन्दी गुट के साथ विलय के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए आयोग बनाने के मुख्यमंत्री के फैसले के बाद यह बैठक हो रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पन्नीरसेल्वम गुट की विलय के लिए कई शर्तों में से यह भी एक शर्त रखी गई थी।      
ऑल इंडिया अन्ना डीएमके में श्री ओ.पन्नीरसेल्वम और श्री पलनीसामी के नेतृत्व वाले धडों के विलय के प्रयास तेज हो गए हैं। सत्ताधारी गुट मानता है कि यह विलय विधानसभा में उसकी स्थिति और मजबूत करेगा। पार्टी के उप-महासचिव टी.टी.वीदिनाकरन ताजा घटनाक्रम पर सुश्री शशिकला से चर्चा करने के लिए बेंगलूरू में हैं। इस बारे में शाम को पन्नीरसेल्वम गुट के द्वारा लिए जाने वाले फैसले की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ कनकलता।
मुख्यमंत्री पलनीसामी ने चेन्नई के पोएज़ गार्डन में वेदनिलयम को सुश्री जयललिता के स्मारक के रूप में बदलने का वायदा किया है। हालांकि दिवंगत नेता के निकट परिजन ने इसे निजी सम्पत्ति बताया है। उनका कहना है कि सरकार इस बारे में एकतरफा फैसला नहीं कर सकती। पुलिस ने ओएज़ गार्डन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बी एस येडियुरप्पा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल बेंगलूरू के हसारघाटा-येलांका इलाके में दो सौ 57 एकड़ भूमि का आवंटन रद्द करने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने श्री येडियुरप्पा पर उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सात साल पहले एक आवासीय परियोजना के लिए भूमि आवंटन की अधिसूचना रद्द करते समय नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के मध्यप्रदेश के दौरे पर आज भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी नेताओं ने राजा भोज हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री शाह मध्‍यप्रदेश दौरे में पार्टी नेताओं के साथ अनेक बैठकें करेंगे।  2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष 110 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं।
------------------------------------------
बिहार और उत्तरप्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिहार में पूर्णियाकटिहारमोतीहारी और मधेपुरा के कुछ और इलाकों में  बाढ़ आ गई है। गोपालगंज जिले में सारन तटबंध में दरार आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राज्य के 18 जिलों में एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से जुड़ी विभिन्न घटनाओं मे अब तक 127 लोगों की म़ृत्यु हुई है। चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तीन लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की 43 टीमें बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं।
------------------------------------------
उधरउत्तरप्रदेश में गंगाघाघराराप्तीबूढ़ी राप्तीशारदा और कुआनो सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 10 और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चारसादी बांध के टूट जाने से कल गोंडा जिले के पचास से अधिक गांव जलमग्न हो गए।
बाराबंकीफैजाबाद और बलिया जिलों में घाघरा नदी की बाढ़ से कई गांव प्रभावित है। राप्ती नदी श्रावस्तीबलरामपुरबस्ती और गोरखपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा की बाढ़ से बुलंदशहरकानपुरइलाहाबाद और गाजीपुर में कई इलाके बाढ़ से घिर गये है। गंगा नदी इन जिलों में खतरे के निशान के आसपास है।  तराई के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी की बाढ़ से कई गांव पानी से घिरे है। राज्य में लाखों लोग बाढ़ से बेघर होने  और राहत शिविरों में रहने को विवश है। 16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचार,लखनऊ।
------------------------------------------
इस बीचबाढ़ग्रस्त असम में प्रशासन ने राहत उपाय तेज कर दिए हैं। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि ज्यादातर इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
असम के जल संसाधन मंत्री केशब महांता ने कहा कि सरकार बाढ़ग्रस्त लोगों के पुनर्वास के लिए सभी संभव सहायता करेंगी। एक लाख लोग अभी भी अस्थाई राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाने-पीने का सामान दिये जा रहे है। हाल की बाढ़ में 50 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कल गुवाहाटी में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। तीन लाख हेक्टेअर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में है। कृषि मंत्री श्री बोरा ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए हरसंभव सहायता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। मानस प्रतिम सरमाआकाशवाणी समाचार,गुवाहाटी। 
------------------------------------------
बांग्लादेश में बाढ़ में तीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस साल दूसरी बार आई इस बाढ़ से देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों के 20 जिले प्रभावित हैं। भारी बारिश और बाढ़ से अनेक तटबंध टूट गए हैं। आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री मोफज्जल होसैन चौधरी माया के अनुसार इस साल जुलाई से आई बाढ़ में 107 लोग मारे गए हैं। पांच लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की गई है और इन इलाकों में सभी चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 
------------------------------------------
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने नियम कड़े करते हुए कॉलड्रॉप सहित घटिया मोबाइल सेवा देने वाले दूरसंचार ऑपरेटरों पर जुर्माना बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दिया है। ट्राई अब दूरसंचार कम्पनियों के एरिया कार्यालय के बजाय दूरसंचार टॉवरों के प्रदर्शन पर संकलित डाटा के आधार पर कॉलड्रॉप की जानकारी भी लेगा।
यह जुर्माना ऑपरेटर द्वारा दो तिमाही में सर्विस की गुणवत्ता के लिए निर्धारित मानदंड पूरे न करने पर लगाया जायेगा। दो तिमाही से ज्यादा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि दस लाख रूपये तक कर दी जाएगी। ट्राई के गुणवत्ता संबंधी मानकों में कॉलड्रॉपमोबाइल टॉवर की उपलब्धताकॉल जुड़ने में लगने वाला समय और आवाज की गुणवत्ता शामिल है।
------------------------------------------
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यात कम्पनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। कम्पनी के मुख्य संचालन अधिकारी यू बी प्रवीण राव को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। श्री सिक्काकम्पनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार मे संवेदी सूचकांक में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट आयी है। इन्फोसिस के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के इस्तीफे के बाद कम्पनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई। शुरूआती कारोबार में दो सौ 32 अंक की गिरावट के साथ 31 हजार 562 पर खुला था।
विश्व के शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। जापानहांगकांगदक्षिण कोरिया के बाजारों में शून्य दशमलव एक प्रतिशत से लेकर एक दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। प्रमुख यूरोपीय बाजारों-ब्रिटेनजर्मनी और फ्रांस के बाजारों में भी शून्य दशमलव सात प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत की गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87 अंक की गिरावट के साथ  9 हजार 816 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में एक पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई। एक डॉलर 64 रूपये 14 पैसे का बोला गया।
------------------------------------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आसियान के साथ भारत के संबंध सौहार्दपूर्ण हैं। भोपाल में भारत आसियान युवा सम्मेलन के समापन अधिवेशन में श्रीमती स्वराज ने कहा कि रामायण और बौद्ध मत भारत और आसियान देशों को जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना बरसों पहले था।
समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली ने कहा कि आसियान देश भारत की एक्ट ईस्ट नीति के केन्द्र में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन में भोपाल घोषणा पत्र जारी किया गया।
भोपाल घोषणा पत्र में भारत और आसियान देशों में आम लोगों के बीच सम्पर्क और पहुंच बढ़ाने का समर्थन किया गया है। इसमें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा हेतु श्रेष्ठ प्रणालियों के आदान-प्रदान के लिए भारत और आसियान के युवा उद्यमियों का नेटवर्क बनाने के लिए वकालत भी की गई है। पांच दिवसीय सम्मेलन  में भारत सहित 11 देशों के 175 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशनविदेश मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था। शारिकनूरआकाशवाणी समाचारभोपाल।
------------------------------------------
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में सौहार्द बढ़ाने के प्रयासों के तहत देश का नौसेना प्रमुख तमिल समुदाय से नियुक्त किया है। रियर एडमिरल त्रावीस सिनाही Travis Sinniah को नौसेना प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि नये नौसेना कमान्डर कई दशकों से श्रीलंका की नौसेना में निष्ठापूर्वक सेवा कर रहे हैं।
------------------------------------------