ओढ़ां
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढ़ां शाखा के तहत गांव बनवाला में गोईंग डिजीटल शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक जयकरण बिरथल ने की। ओढ़ां ब्लॉक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार हरदयाल बेरी ने बताया कि ग्राहक अपने खाते में ग्राहक अपने खाते में आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर जोड़कर बैंक की अनेक सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। उन्होंने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं किसानों के विकास के लिए सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने, बायो गैस प्लांट लगाने, डेयरी फार्मिंग व उन्नत फार्मिंग आदि के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।गांव बनवाला में किसान क्लब गठित करने और कृषि में सुधार लाने का आग्रह किया। श्री बिरथल ने ऋण योजना के तहत समय पर अदायगी से सस्ते ब्याज का लाभ उठाने की सलाह दी। किसानों ने भी गांव में किसान क्लब बनाने के प्रति उत्सुकता दिखाई।
No comments:
Post a Comment