Loading

19 August 2017

समाचार:-

  • नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड का भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने डूबे ऋण के मुद्दे को समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने को कहा। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा--मजबूत बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए सरकार का विशेष प्रयास।
  • सरकार ने सेना के चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों के वेतनमानों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वाधिक प्रभावित अररिया जिले में हवाई जहाज से खाने के पैकेट वितरित करने के आदेश दिए। उत्तर प्रदेश के 37 जिले बाढ़ से प्रभावित।
  • अमरीका में सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट की।
---
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल युनाइटेड ने आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एन डी ए में शामिल होने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी अध्यक्ष नितीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नितीश कुमार को एन डी ए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। जनता दल युनाइटेड चार वर्ष बाद एन डी ए का हिस्सा बना है। बैठक में प्रतिभागियों को उन कारणों की जानकारी दी गई जिससे पार्टी को राष्ट्रीय जनता दल से अलग होना पड़ा और भाजपा को नए सहयोगी के रूप में अपनाया गया। श्री शरद यादव के समर्थकों ने आज ही पटना में जन अदालत नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। ये समर्थक भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने का विरोध कर रहे हैं। श्री शरद यादव ने कहा कि वे किसी के विरोधी नहीं है और राज्य की जनता के साथ है। श्री  यादव ने कहा कि 2015 में विधानसभा चुनावों के जनादेश का नितीश कुमार ने अपमान किया है। ये जनादेश महागठबंधन को दिया गया था। उन्होंने कहा कि वे अब भी महागठबंधन के साथ हैं।
बिहार में दो बैठकों से यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता दल युनाइटेड के भीतर मतभेद है और ये दल विभाजन की ओर बढ़ रहा है।
हालांकि जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि विभाजन का कोई संकेत नहीं है और श्री शरद यादव ने स्वैच्छा से पार्टी छोड़ी है।
---
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने बैंकों के डूबे हुए कर्ज से समयबद्ध तरीके से निपटने के लिए बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने को कहा है क्योंकि नौ दशमलव छह प्रतिशत पर डूबे  कर्ज स्‍वीकार्य नहीं हैं।
वे आज सुबह मुम्‍बई में वित्‍तमंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में दिवालियापन कानून बदलते प्रतिमान विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों को समयबद्ध तरीके से आवश्यक पूंजी जुटाने के लिए उपाय तैयार करने के वास्ते सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक बातचीत कर रहे हैं। इस समस्या का हल बहुआयामी दृष्टिकोण से किया जाएगा। इन उपायों में बाजार से पूंजी हासिल करनासरकार द्वारा अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराना और कुछ कम महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की बिक्री शामिल है।
इस अवसर पर श्री जेटली ने कहा है कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्ट्सी कोडदिवालियापन कानून आईबीसी से डूबे हुए कर्जों के बारे में ऋण लेने वाले और देने वाले के संबंधों में बदलाव आया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि आईबीसी कोड में एनपीए जैसे मामलों में ऋणी लेन-दार संबंध को काफी हद तक बदला है। उन्होंने कहा कि आईबीसी का प्रमुख उद्देश्य व्यापार का परिसमापन नहीं है बल्कि उसे बचाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बुनियादी ढांचे को अधिक सक्षम बनाने हेतु विशेष रूप से प्रयास कर रही है। रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल भी इस समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए समयबद्ध समाधान की जरूरत है। सकल एनपीए अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। माधुरी पांगेआकाशवाणी समाचारमुंबई।
---
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज जमशेदपुर में 70 नई कंपनियों की आधारशिला रखने के समारोह का उद्घाटन किया। झारखंड सरकार की मोमेंटम झारखंड पहल के तहत ये कंपनियां बनाई जा रही हैं। इसका उद्देश्य राज्य में व्यापार आसान बनाना है। इस समारोह का नाम सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी रखा गया है।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि इससे राज्य में एक नए युग की शुरूआत होगी। इससे पहले श्रीमती ईरानी ने आज रांची के निकट इरबा में हस्तशिल्प निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। आधुनिक मशीनों वाली यह इकाई रिकार्ड चार महीने में तैयार हुई है। इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने कहा कि इस इकाई के उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय खरीदार होंगेक्योंकि संबंधित बाजार इकाइयों से पहले ही इस संबंध में बातचीत हो चुकी है।
एक तरफ भारत सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में टेक्सटाइल और मेडअप्स की पूरी की पूरी उद्योग को सहारा देने के लिएहजार करोड़ रूपये का पैकेज घोषित किया है। कॉपरेटिव फेड्रलिसम जिसकी चर्चा अक्सर प्रधानमंत्री जी करते हैं वो धरातल पर फलीभूत कैसे होउसका उदाहरण आज झारखंड ने इस यूनिट की स्थापना के साथ राष्ट्र के सामने प्रस्तुत किया है।   
---
सरकार ने सेना के चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के वेतनमानों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सेना के एक ट्वीट में कहा गया है कि चिकित्सा और दंत विशेषज्ञ अधिकारियों को 75 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। 16 अगस्त से तत्काल प्रभाव से एक्स सर्विस मैन कंट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीमई सी एच एस में कार्यरत सभी विशेषज्ञों को पहले वर्ष में87 हजार पांच सौ रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि दूसरे वर्ष में एक लाख रूपये प्रतिमाह हो जाएगी। सेना का ये भी कहना है कि ई सी एच एस बुजुर्गों और उनके आश्रितों के प्रति समपर्ण भाव से कार्य  करने वाले डॉक्टरों  को शामिल करना चाहती है।
---
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कल एक गोष्ठी में कहा कि मोदी सरकार ने केवल तीन वर्ष में 50 बड़ी पहल की हैं। इनमें गरीब लोगों के बैंक खाते खोलनागरीबों को गैस कनैक्शन देना और बालिकाओं के लिए लाखों शौचालयों का निर्माण शामिल है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में पार्टी की सरकारें बनी हैंवहां विकास कार्यों में गति आई है। श्री शाह अपने देशव्यापी दौरे के अंतर्गत तीन दिन की भोपाल यात्रा पर हैं।
---
श्री अमित शाह ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। बैठक में कामकाज की समीक्षा के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में तीन सौ पचास से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में 13 मुख्य मंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बैठक में शामिल होने की आशा है।
---
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद महबूबा मुफ्ती अपने दो दिन के दौरे पर करगिल पहुंची। उनके साथ उपमुख्यमंत्री डॉनिर्मल सिंहलोक निर्माण विभाग मंत्री नईम अख्तरशिक्षामंत्री अल्ताफ बुखारी भी हैं। सुश्री मुफ्ती ने पुष्कम में एक बांध और कुरबथांग में एक गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। उन्होंने लिंक रोड़ थारोमस पुष्कम लेक्चर हॉल और करगिल डिग्री कॉलेज के महिला छात्रावास की नींव भी रखी।
---
सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत लद्दाख की तीन दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगे। यात्रा के दौरान जनरल रावत चीन के साथ लगी सीमा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार जनरल रावत शीर्ष कमाण्डरों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
---
बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। 19 जिलों के एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या अब तक 164 हो गई है। राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा प्रभावित अररिया जिले के कुर्साकांटापलासीसिकता और जोकीहाट तथा पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली में बड़े पैमाने पर हवाई जहाज से खाने के पैकेट वितरित करने के आदेश दिए हैं। चार लाख साठ हजार से अधिक लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाले गए हैं। करीब चार लाख लोगों ने एक हजार दो सौ नब्बे राहत शिविरों में शरण ली है। बचाव और राहत कार्यों में सेना के सात दल तैनात हैं।
---
उधर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दुर्गम इलाकों में खाद्य सामग्री बाढ़ पीडि़तों तक पहुंच रही है। श्री योगी बाढ़ प्रभावित जिलों-गोरखपुर,महाराजगंज और कुशीनगर के दौरे पर हैं। गोरखपुर और महाराजगंज में बाढ़ के बाद ये उनका दूसरा दौरा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से राज्य के 37 जिले प्रभावित हैं।
राज्य के तराई और पूर्वी इलाके में बाढ़ से अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में रेलवे लाइनों के किनारे शरण लेने को विवश है। दो हजार से अधिक गांवों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है। एसएसबीएनडीआरएफ और पीएसी के माध्यम से लगभग 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर  पहुंचाया गया है। गोरखपुर में नेपाल की ओर जाने वाली सिनोली मार्ग रोहिन नदी की बाढ़ की वजह से प्रभावित है। बहराइच जिले में घाघरा और सरयू नदियों के लगातार बढ़ते रहने से महसीनानपाडा और केसरगंज इलाकों में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। बाराबंकी में  एल्गिन-चारसडी बाढ़ का 50 हजार हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
---
उधरअसम में बाढ़ की स्थिति में पिछले 24 घंटों में सुधार होने के बाद लगभग दस हजार लोग राहत शिविरों से वापस लौट गए हैं।
---
नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने बाढ़ पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से धन्यवाद किया है। एक ट्वीट में श्री देउबा ने नेपाल के बाढ़ पीडि़तों के राहत के लिए पच्चीस करोड़ रुपये की मदद की घोषणा के लिए श्री मोदी के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कल नेपाल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की थी और सभी संभव मदद देने की इच्छा प्रकट की थी।                             ---
अमरीका में सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट की है और विदेश विभाग से अनुरोध किया है कि पाकिस्तान से बातचीत में इस मुद्दे को प्राथमिकता दे। सिंध लोबी के अध्यक्ष ब्रेड शर्मन के नेतृत्व में सांसदों ने दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक सचिव एलिस जे वेल्स और पाकिस्तान में अमरीकी दूत डेविड हेल को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है। सांसदों ने सिंध में झूठे आरोपों में बंदी बनाए लोगों को रिहाई के लिए भी पाकिस्तान के साथ बातचीत का अनुरोध किया है। इन्होंने अल्पसंख्यक सिंधी समुदाय की लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने के लिए सिंधी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का भी अनुरोध किया है। 
---
खेल मंत्रालय ने इस वर्ष के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पैरा स्पोटर्स प्रशिक्षक सत्यनारायण का नाम सूची से बाहर कर दिया है क्योंकि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला लंबित है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि सत्यनारायण का नाम सूची से हटा दिया गया है। वे मरियप्पाना थंगवेलु के प्रशिक्षक थे। मरियप्पाना ने रियो पैरा ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उनके नाम की सिफारिश इस वर्ष के अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई थी।
---
अमेरिका ने बौद्धिक संपदा से  संबंधित चीन की नीतियों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। एक शीर्ष अमेरिकी व्यापार आधिकारी रॉबर्ट लिथिथर ने कहा कि उनका कार्यालय इस महत्वपूर्ण मुद्दे की पूरी तरह जांच निर्धारित करेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन की नीतियों की समीक्षा करने के बाद इसकी आशा की जा रही थी। चीन ने इस जांच पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कल अमरीका ने कहा था कि उसने हैकिंग की जांच करने की योजना बनाई है।
---
एशिया प्रशांत क्षेत्र के 23 देशों के दूर-संचार विनियामकों की बैठक सोमवार को नई दिल्ली में होगी। इसमें डिजिटल इकोसिस्टम और क्षेत्रीय रोमिंग के अलावा अन्य मुद्दों से संबंधित नियम बनाने की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
---
भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद असम में सिल्चर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ईमानदारी की दुकान खोली गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में ईमानदारीआत्मनिर्भरता और पारदर्शिता के मूल्यों का संचार किया जाएगा। इस दुकान में विद्यार्थियों को वहां रखी वस्तुएं खरीदने के लिए एक डिब्बे में उसके दाम की राशि डाल कर अपने आप वस्तु लेनी होगी। यह अपनी किस्म की अनूठी पहल है।
 ---
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति संपदा में स्थित मधुमक्खीशाला का दौरा किया। यह अपने तरह की अनूठी परियोजना है जिसे राष्ट्रपति संपदा में खादी और ग्रामोद्योग की सहायता से बनाया गया है।  सरकार  देश में खादी ग्रामोद्योग की सहायता से शहद अभियान को प्रोत्साहित करती है। वर्तमान में  मधुमक्खियों के दो सौ डिब्बे हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर पांच सौ की जाएगी।
---
आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। इस उपलक्ष्य में देशभर में अनेक प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर के फोटोग्राफर्स का उत्साहवर्धन करना है।
19 अगस्, 2010 में पहला विश्व फोटो दिवस ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इसमें सौ से अधिक देशों के लोगों ने वेबसाइट को देखा और करीब दो सौ 70 फोटोग्राफर्स से अपनी खीचीं गई तस्वीरों को साझा किया।
 ---        

No comments:

Post a Comment