Loading

03 October 2011

समाचार News 03.10.2011

०३-१०-२०११
०८००
मुख्य समाचार:
  • राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील ने कहा भारत निवेश के आकर्षण का केंद्र बना। वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच विकास की दर में लगातार वृद्धि।
  • भारतीय चिकित्सा परिषद अगले वर्ष से एमबीबीएस की सामान्य प्रवेश परीक्षा में पर्सेन्टाइल स्कोर प्रणाली शुरू करेगी।
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।
  • उत्तराखंड के रूद्रपुर कस्वे में सांप्रदायिक झड़पों के बाद लागू कर्यू जारी।
  • विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के मनोज कुमार और दिनेश कुमार प्री-क्वार्टरफाइनल में।
--
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा है कि दुनिया के निवेशकों में भारत के प्रति आकर्षण पैदा हो रहा है। स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत की तरफ से जिनेवा में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व व्यापी आर्थिक मंदी का भारत पर सीमित असर रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि की दर लगातार ऊंची है जिसके कारण परस्पर लाभकारी सहयोग के लिए अनेक अवसर मिल रहे हैं। राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड में भारतीय समुदाय से अपील की कि दोनों देशों के बीच मजबूत और सजग आर्थिक और राजनीतिक साझेदारी के लिए प्रयास करते रहें।

मैं भारत और स्विटजरलैंड के संबंधों को मजबूत बनाने में आपके सहयोग की प्रशंसा करना चाहूंगी। इस खूबसूरत देश के लोगों के बीच भारत की छवि पेश करने के लिए आपके प्रयासों की सराहना करती हूं। भारत और स्विटजरलैंड के बीच मजबूत राजनैतिक और आर्थिक साझेदारी के आपके इन प्रयासों से लाभ पहुंचेगा।
राष्ट्रपति के साथ गए हमारे संवाददाता का कहना है कि स्विट्जरलैंड में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

स्विट्जरलैंड के अधिकांश संस्थानों में भारत के लोग अपने उल्लेखनीय कार्यों से दोनों देशों का नाम रोशन कर रहे हैं। विज्ञान, तकनीकी और कम्प्यूटर सोटवेयर के क्षेत्रों में भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के योगदान को यहां काफी सराहा जा रहा है। पिछले एक दशक से अधिक समय से स्विट्रलैड में रहने वाली दीपाली प्रियदर्शनी ने आकाशवाणी को बताया कि (कट - दिपाली प्रियदर्शनी - स्विट्जरलैंड बहुत ही फ्र्रेंडली देश है यहां और हिंदुस्तान के बीच में आपसी संबंध इतना अच्छा रहा है। एंड प्रोग्रेस हो रही है एंड मेडिकल साइंटिस्ट यहां पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।) राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भारतीय मूल के लोगों को दशहरे की शुभकामनांए देते हुए कहा कि दोनों देशों के सामूहिक प्रयास से भारत और स्विट्जरलैड के बीच आपसी संबंध और मजबूत होंगे। वीना जैन के साथ बर्न स्विट्जरलैंड से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं कृष्ण कुमार लाल।

इस बीच, राष्ट्रपति कल रात स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न पहुंच गईं। वे आज स्वीट्जरलैंड की संसद जाएंगी।
--
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई दो दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। श्री करजई, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ समग्र वार्ता करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान अफगानिस्तान में भारत के विभिन्न सहायता कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने के लिए दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं तथा सुरक्षा के मसले पर द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। दोनों देशों के बीच अफगानिस्तान में सुरक्षा के नाजुक हालात तथा वहां अस्थिरता फैलाने के लिए हक्कानी नेटवर्क के इस्तेमाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है। डॉक्टर सिंह और श्री करजई अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के मद्देनजर सुलह प्रयासों के भविष्य पर भी चर्चा करेंगे।
--
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और शांति वार्ताकार प्रोफेसर बुरहानुद्दीन रब्बानी का हत्यारा पाकिस्तानी था। यह जानकारी कल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में दी गई है। जांचकर्ताओं के हवाले से बयान में कहा गया है कि पिछले महीने हुई प्रोफेसर रब्बानी की हत्या की साजिश क्वेटा में रची गई थी और जिस व्यक्ति ने उन पर आत्मघाती हमला किया था वो पाकिस्तान का नागरिक था। हमारे संवाददाता का कहना है कि इससे भारत के कथन की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान ने आतंकवाद को सरकारीतौर पर संरक्षण दिए जाने की बात कोई नई नहीं है लेकिन भारत जो बात कई वर्षों से दोहराता रहा है, उसकी एक बार फिर पुष्टि हो गई है। अफगान सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि हाल में हुई प्रोफेसर बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई और इसे अंजाम देने वाला पाकिस्तानी नागरिक ही था। भारत के दर्जनों मोस्टवांटेड अपराधियों को पनाह देने से पाकिस्तान हमेशा इंकार करता रहा है। अब देखना यह है कि अफगान नेता की हत्या के मामले में पाकिस्तान क्या बहाना बनाता है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए रद्द कर दिया है कि शांति परिषद के अध्यक्ष बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या में आईएसआई का हाथ है।
--
अगले साल से एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी आवेदकों की योग्यता का आकलन पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार पर होगा। ये फैसला पिछले हते भारतीय चिकित्सा परिषद के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। परिषद के सूत्रों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पहली बार योग्यता सूची, उम्मीदवारों को मिले प्रतिशत अंकों के बजाय उनके पर्सेन्टाइल स्कोर पर आधारित होगी। पर्सेन्टाइल स्कोर दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में उम्मीदवार की योग्यता का पैमाना है, जैसे- ६० प्रतिशत परसेन्टाइल का अर्थ है कि उस उम्मीदवार के अंक ६० प्रतिशत उम्मीदवारों से अधिक हैं। भारतीय चिकित्सा परिषद अगले साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहयोग से अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रही है।
--
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने तेलंगाना आंदोलन और ओड़िशा में बाढ़ के कारण राज्य में एक हजार २६ मेगावॉट बिजली की कमी दूर करने के लिए खुले बाजार से बिजली खरीदने का आदेश दिया है। सुश्री जयललिता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक बिजली की कमी का मसला हल नहीं हो जाता, तब तक तमिलनाडु बिजली बोर्ड खुले बाजार से बिजली खरीदने के प्रयास करेगा। सुश्री जयललिता ने कहा कि राज्य के बहुत से हिस्सों को बिजली की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
--
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध कराएगी। राज्य के बाढ़ग्रस्त उत्तरी जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि नेपाल में बाढ़ की वजह से मुजफरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर सहित २३ जिलों में पानी भर गया है।

नदी का जलस्तर बड़ा उसके चलते गंगा नदी के तटीय इलाकों में कई जगहों पर बाढ़ का प्रकोप रहा और उसके बाद और उसके बाद सोननदी में अचानक पिछले तीस से भी ज्यादा का रिकार्ड टूटा है। तो उसके चलते कई जगह पर उसका भी असर पड़ा अधवारा समूह के नदियों के चलते जो स्थिति उत्पन्न हुई है और हर प्रकार से पूरे सीजन में चारों तरफ सतर्कता रखी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारियों को पीड़ितों को राहत पहुंचाने तथा नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है, ताकि सरकार पीड़ितों तक मदद पहुंचा सके। इस बीच, बिहार के उत्तरी हिस्से में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दरभंगा जिले के कई अन्य निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई है। दरभंगा-जयनगर राजमार्ग-१०५ पर यातायात बाधित है।
--
उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर में कर्यू जारी है। यहां कल भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंसाग्रस्त क्षेत्र में द्रुत कार्यबल की दो कंपनियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। जिला अधिकारी बी वी आर पुरूषोत्तम ने आकाशवाणी को बताया कि हिंसा में उपमंडलीय मजिस्ट्रेट सहित ३९ लोग तथा १२ से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
--
पंजाब विधानसभा का तीन दिन का अधिवेशन आज से चंडीगढ़ में शुरू हो रहा है। इसे मौजूदा सदन का आखिरी अधिवेशन समझा जा रहा है, क्योंकि उसका कार्यकाल अगले साल फरवरी में समाप्त हो रहा है और तभी चुनाव भी होने वाले हैं। इस दौरान सेवा का अधिकार विधेयक सहित कई अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी।
--
ब्रिटिश सरकार आव्रजकों के ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने के अधिकार पर अंकुश लगाने के लिए नये नियम बनाने की सोच रही है। सरकार के इस कदम से उन हजारों भारतीयों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, जो ब्रिटेन में बसना चाहते हैं। कंजर्वेटिव पार्टी की अगुवाई में गठबंधन सरकार उस नियम को रद्द कर देगी जो देश में पांच साल तक काम करने वाले विदेशियों को ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने का अधिकार देता है। नये नियमों से विदेशी कामगारों के परिवार के सदस्यों के ब्रिटेन आने के अधिकार भी सीमित हो जाएंगे।
--
मिस्र की अंतरिम सैन्य सरकार के प्रमुख फील्ड मार्शल तंतावी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने इस साल के शुरू में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सेना को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने के आदेश नहीं दिए थे। फील्ड मार्शल तंतावी ने राजधानी काहिरा के दक्षिणी इलाके में एक समारोह के दौरान ये बयान दिए हैं। इससे ठीक एक सप्ताह पहले उन्होंने हुस्नी मुबारक पर चल रहे मुकदमे में अदालत में एक गुप्त बयान दिया था।
--
अफ्रीकी देश अलजीरिया में भारी बाढ़ के कारण कम से कम दस लोग मारे गए हैं और सैकड़ों बेघर हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन तीनों बच्चों को एक नदी अपने साथ बहाकर ले गई। अल्जीरिया के दक्षिण में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाके पूरी तरह डूब गए हैं। बाढ़ के कारण स्कूलों, सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।
--
असम में कपड़ा रंगाई की बाटिक तकनीक हेलाकांडी तथा कछार ग्रामीण जिलों में लोगों को रोजगार दे रही है। गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के प्रयासों की बदौलत ये तकनीक पूर्वी एशियाई देशों से बराक घाटी पहुंची। इन दिनों गुरूदेव की १५०वीं जयंती दुनिया भर में मनाई जा रही है।
--
सिक्किम के मंत्री और विधायक राज्य में १८ सितम्बर को आये भूकम्प से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपना इस महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे। यह घोषणा कल सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने गंगटोक में की।
--
भारत के मनोज कुमार और दिनेश कुमार अपने-अपने मुकाबले जीत कर अजरबेजान के बाकू में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि ५२ किलो भार वर्ग में सुरंजय मंगोलिया के नयामबयार टुग्सोग्ट से हार कर बाहर हो गए हैं।
--
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज 'पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : लिंग अनुपात में विसंगति दूर करने के लिए बालिका कल्याण की सरकारी योजनाएं।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।
--
समाचार पत्रों से

गरीबी रेखा की परिभाषा पर मचे विवाद के बीच योजना आयोग के उपाध्यक्ष की कल प्रधानमंत्री से मुलाकात बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है। बकौल दैनिक भास्कर- नई गरीबी रेखा खीचेंगे मोंटेक। जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ पर है- गरीबी रेखा की गरीबी।
सर्जरी के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के कल पहली बार किसी सार्वजनिक सभा में शामिल होने को सभी अखबारों ने सचित्र दिया है।
नवभारत टाइम्स के आर्थिक पन्ने पर है-अनाज की बढ़िया फसल देगी महंगाई के बोझ से राहत। इस साल तिलहन, चावल और गन्ने का उत्पादन बढ़ने का अनुमान।
देशबंधु की बड़ी खबर है-बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर उतरे अमरीकी। जबकि हरिभूमि में है ग्लोबल मंदी के बावजूद भारत में हालात उत्साहजनक, आईटी क्षेत्र में नौकरियों की रहेगी बहार।
दिल्ली में पिछले १० सालों में बुखार के प्रकार में तेजी से बढ़ोतरी पर आज हिन्दुस्तान की पहली सुर्खी है- शिकार पर निकले हैं २२ बुखार।
रक्षा बलों में पहली महिला जवान शांति तिग्गा को शामिल किए जाने को सभी अखबारों ने महत्व दिया है। दैनिक भास्कर ने इतिहास सबहेड से लिखा है १३ लाख जवानों में शामिल हुई दो बच्चों की मां।
--

03rd October, 2011
THE HEADLINES:
  • President Pratibha Devisingh Patil says India has become a global hub for investments, consistently recording high rates of growth amid global economic downturn.
  • Medical Council of India to introduce percentile score system for Common Entrance Test to MBBS from next year.
  • Flood situation remains grim in Bihar; Chief Minister Nitish Kumar conducts aerial survey of flood-hit north Bihar districts.
  • Curfew continues in Rudrapur town of Uttarakhand following communal clashes.
  • India's Manoj Kumar and Dinesh Kumar advance to the pre-quarter finals of the World Boxing Championship.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has said that India has become an attractive destination for global investments. Addressing a reception in Geneva hosted by the Indian Ambassador to Switzerland, she said that the global economic downturn had a limited impact on India and the Indian economy has consistently recorded high rates of growth. She said, India's growth offers many opportunities for mutually beneficial cooperation.
The President appealed to the Indian community in Switzerland to continue their endeavours to build a strong and vibrant economic and political partnership between the two countries. She said, Indians have made significant contributions to the development of the country and are held in high regard by the people.
"I would like to appreciate your many contributions to strengthening Indo-Swiss ties and encourage you to continue your endeavours to build contacts with the people of this beautiful country and to raise India's profile in this country. The strong and vibrant political and economic partnership between India and Switzerland will benefit from these efforts."
Our correspondent accompanying the President takes a look at the strong presence of the Indian community in Switzerland:
"Like India, Switzerland has some of the most prestigious educational institutions in the world and the number of Indian students studying here has been growing. Indians have also contributed their expertise in numerous faculties of these institutions. One of the many Indians Deepali Priyadarshani settled here told AIR :
"In the line of education both in schooling as well as in higher education lot of Indian students are more and more, I can see them coming to Switzerland and taking advantage of the Swiss education system which is very highly regarded all internationally."
Wishing a happy Dushera to all Indian families and Swiss friends, the President hoped that the goodwill generated through collective efforts of both the countries will further strengthen relationship between India and Switzerland. With K.K. Lal this is Veena Jain reporting from Bern for AIR news."
Meanwhile, the President arrived in the capital city Bern last night. Mrs. Patil will visit Swiss Parliament today.
<><><>
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia met the Prime Minister Dr Manmohan Singh yesterday on the 32 rupees per capita per day poverty line definition. Mr Ahluwalia is believed to have discussed with the Prime Minister the fallout of the controversy relating to the affidavit, which said that persons consuming items worth more than 32 rupees a day in urban areas and 26 rupees in rural areas are not poor. Our correspondent reports, Mr Ahluwalia will clarify the panel's stand on the issue today.
<><><>
The proposed National Eligibility cum Entrance Test for admission to MBBS courses from next year will have objective type questions and a percentile score to determine the merit of all applicants. The decision was taken at a meeting of Medical Council of India's Board of Governors held last week. MCI sources said, this is the first time that a merit list will be prepared on the basis of percentile scores of candidates in medical entrance test. The MCI, which will hold the all-India medical entrance test next year in collaboration with the CBSE, has also decided to keep a cut-off of percentile scores of all applicants to determine the eligible candidates for admission to medical colleges in the country.
<><><>
In Uttarakhand, curfew continues at Rudrapur in Udham Singh Nagar district. Four people were killed in the violence which erupted in Rudrapur city yesterday. Two companies of Rapid Action Force along with large number of police personnel have been deployed in the affected area. District Magistrate BVR Purushottam told AIR that 39 people including a Sub-Divisional Magistrate and more than a dozen police personnel were injured in the incident.
<><><>
In Sikkim, Ministers and MLAs will donate their salary for this month to the Chief Ministers Relief Fund for the September 18 earthquake victims. This was announced by the Chief Minister Mr. Pawan Chamling in Gangtok yesterday.
<><><>
Nineteen wagons of a goods train derailed between Shrimahiveerji and Hindon railway track yesterday disrupting traffic on the Mumbai-Delhi route. The train was carrying fertilizers from Bhanwara to Muktsar when it jumped the tracks in the afternoon, DRM, Kota Division A K Saxena said. There was no casualty or injury to anyone due to the accident. However, traffic on the section is still blocked and is likely to be restored by 10 am today.
<><><>
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has said that the state government will make adequate provisions for funds to provide relief to flood-affected people. After an aerial survey of the flood-hit north Bihar districts, he told reporters that 23 districts, including Muzaffarpur, Sitamarhi, Madhubani, Darbhanga and Samastipur, are affected by the floods due to the deluge in neighbouring Nepal. The Chief Minister said, he has directed the district officials to provide relief to the flood-affected people and make an on-the-spot assessment of damages to properties so that the government can provide assistance to the affected people. Meanwhile, the flood situation in North Bihar continues to be grim.
<><><>
Afghan President Hamid Karzai will arrive in New Delhi tomorrow on a two-day visit to India. He will hold comprehensive talks with the Prime Minister Dr Manmohan Singh. During Mr Karzai's visit, the two countries are expected to sign a strategic pact to streamline the various assistance programmes of India and institutionalise bilateral security dialogue. Dr Singh and Mr Karzai will discuss the fate of the reconciliation efforts in the backdrop of the September 20 killing of former Afghan President Burhanuddin Rabbani. Afghan officials say, they have strong evidence that the assassination of Rabbani was organised by the Taliban leadership based at Quetta in Pakistan, with the help of ISI.
<><><>
Pakistan has rejected as "baseless" the Afghan allegation that the ISI was involved in the assassination of Burhanuddin Rabbani, even as Prime Minister Yousuf Raza Gilani said President Hamid Karzai had "some misunderstandings" over the issue. Pakistan's Foreign Office termed the allegations as "irresponsible", in turn asking Kabul to examine why people favourably disposed towards Islamabad were being killed.
<><><>
The British government plans to introduce new rules to curb immigrants' rights to settle down permanently in the UK. The move is likely to adversely impact thousands of Indians seeking to live in that country. The Conservative Party-led coalition government will scrap a rule that gives foreign workers the right to live permanently in Britain after working there for five years. The new rules will also restrict the rights of their family members to join them.
<><><>
India has said it would double the expenditure on research and development and is ready to be a partner in global efforts to solve common challenges through science and innovation. Minister of State for Science and Technology Ashwani Kumar said this yesterday while addressing the opening plenary of the 8th Annual Meeting of the STS Forum in Tokyo. Kumar said India had taken major initiatives in the area of supercomputing, material sciences, genomics, nano sciences, plant breeding techniques and synthetic biology.
<><><>
Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa has ordered purchase of power from the open market to tide over a 1,026 MW shortfall on account of the Telangana stir and Orissa floods. In a statement, she said, Tamil Nadu Electricity Board will make efforts to purchase power from the open market till the power shortfall issue is resolved.
<><><>
A three-day session of Punjab Assembly begins today in Chandigarh. This is considered the last session of present House as it's term comes to an end in February next year and elections are due in February. A number of bills including the Right to Service Act will be taken up during the session.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Government schemes to promote the girl child to counter adverse sex-ratio". This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Commonwealth Games gold-medallist Manoj Kumar has entered the pre-quarterfinals of the light welterweight division (64kg) in the World Boxing Championships. At Baku in Azerbaijan today, Manoj advanced in the 64 kg category with a sensational 19-7 upset win over European champion and fourth seed Raymond Moylette of Ireland.
Joining Manoj in the next round from the Indian camp was Asian Games silver-medallist Dinesh Kumar in the light heavyweight (81kg) category.
<><><>
Batik designing technology of cloth from Far East has reached the Barak valley of Assam and it is generating employment in the rural districts of Hylakandi and Cachar. The credit goes to Gurudev Rabindra Nath Tagore, whose 150th birth anniversary is being commemorated throughout the world. More from our correspondent:
"Santiniketan and Sriniketan of West Bengal have become famous for far eastern art ‘batik’ product during last eight decades. Batik is a process of decorating cloth by covering a part of it with a coat of natural wax and then dyeing the cloth. Colorful batik prints for home furnishings as well as garments are of great demand in both domestic and international markets. Former students of Santiniketan and Sriniketan who originally hailed from Barak valley have come back to introduced this art in the rural districts of Hylakandi and Cachar of Barak valley in the state of Assam. During this puja festivity, batik products got high demand in the local market of Barak valley as well.
Saswati Bhattacharjee, AIR News, Silchar."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Times of India reports that P C Chacko, Chief of the JPC probing the 2G scam has said he could not see any incriminating material in the finance ministry's note to the PM on the 2G scam. Home Minister Chidambaram and Finance Minister Mukherjee had working difference on the controversial note.
The Statesman reports the CBI is still probing the role of Anil Ambani as part of its investigation into the 2G scam adding that he has not been given a clean chit yet.
Mail Today says that much to the relief of her party and her government, Congress Chief Sonia Gandhi made her first public appearance yesterday after her surgery two months ago. The paper adds that it may serve to end the government's policy drift on politically sensitive issues such as corruption, 2G scam and Telengana.
The Pioneer, under the headline, "Centre prevaricates over Telangana", writes that even as TRS Chief K Chandrasekhar Rao chose to take his party's fight to the national capital by staging a dharna at Rajghat, Centre said it is not an easy decision and it needs more consultations to resolve the issue.
Hindustan Times reports a Defence Ministry probe that has blown the lid off a 1500 crore rupees land scandal in Jammu & Kashmir wherein private parties were allowed to buy more than 200 acres of land near sensitive military installations, saying this could have serious security implications.
The Tribune writes that during Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia's meeting with the PM, Dr. Manmohan Singh opined that the plan panel must clarify the poverty line issue before the controversy rakes up further.
"Indian Navy springs deafening surprise on Somalia pirates" under this headline, the Pioneer says the Indian Navy has gone non-lethal with a vengeance with use of alarm and imported long-range acoustic devices with language options to successfully stun the brigands into submission.
The Asian Age writes that in an important ruling, a three-judge HC bench has said that the police is well within its rights to take sample fingerprints and specimen handwriting of an accused without prior permission from a magistrate and this is admissible as evidence.
And finally, The Statesman reports that another glass ceiling has been broken in the Indian Army with a mother of two, Shanti Tigga, becoming the first woman jawan.
[]><><><[]
०३.१०.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • कर्नाटक में बेल्लारी में एक भाजपा विधायक सहित कुछ खान मालिकों के आवासों और कार्यालयों पर सीबीआई के छापे।
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता मोहम्मद युसुफ की कथित हिरासत में मौत पर हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित।
  • आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर राज्य सरकार के कुछ कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जनजीवन अब भी प्रभावित।
  • अगस्त में देश के निर्यात में ४४ दशमलव दो प्रतिशत और आयात में ४१ दशमलव आठ प्रतिशत वृद्धि।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रुख। रूपया ५९ पैसे कमजोर। डॉलर की कीमत ४९ रूपये ५५ पैसे।
  • विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के देवेन्द्रो सिंह लैशराम, प्री- क्वार्टर फाइनल में।
-------
 कर्नाटक में सीबीआई ने आज बेल्लारी में कुछ खान मालिकों के कार्यालयों और आवासों पर छापे मारे हैं। कुडलिगी से भाजपा के विधायक नागेन्द्र की ईगल ट्रेडिंग कम्पनी और आवास पर भी, छापे मारे गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी की कम्पनी द ऐसोसिएटिड माइनिंग कंपनी, श्री राजेन्द्र जैन की डेक्कन माइनिंग सिडिकेट कम्पनी और श्री कुमार स्वामी की मिनरल एक्सपोर्ट कम्पनी पर भी छापे मारे गए। ऐसोसिएटिड माइनिंग कंपनी की मालिक श्री जर्नादन रेड्डी की पत्नी हैं। श्री जर्नादन रेड्डी अवैध खनन और अतिक्रमण के आरोप में पहले ही सीबीआई की हिरासत में हैं।

अलग राज्य मांग के लिए तेलंगाना संयुक्त कार्यक्रम समिति द्वारा हो रहा आम हड़ताल आज तीसरे दिन चल रहा है। सड़क परिवहन और बिजली सेवाओं में कमी को लेकर आम आदमी का मुश्किलों का कोई अंत  दिख नहीं रहे हैं। आज राज्य के अन्य प्रांतों से हैदराबाद आने वाले सभी प्राइवेट बसों को तेलंगाना क्षेत्र के बोर्डर जिले नलगौण्डा में रोकने की वजह से सैकड़ों यात्रियों को कई घंटों तक बीच रास्ते में ही रूकना पड़ा है और हडताल का असर बिजली उत्पादन पर बुरी तरह पडने से आज से शहरों में बिजली सप्लाई में छह घन्टों तक कटौती अमल किया जा रहा है। इंडस्टीज और ग्रामीण प्रांतों में बिजली कटौती और ज्यादा होने से कृषि और इंडस्टीज पर बुरा असर दिखाई दे रहा है। अकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।
------
 दिल्ली की एक अदालत ने टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन के मामले के पांच अभियुक्तों की जमानत याचिकाएं, उन पर आरोप तय होने तक टाल दी हैं। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने तीन अभियुक्तों-कुसेगांव फ्रूट्स एण्ड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल तथा सिने युग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक करीम मौलानी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई १७ अक्टूबर तक और आर के चंदोलिया  तथा शाहिद बलवा की याचिकाएं १८ अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी हैं। न्यायाधीश ने आरोप तय करने के लिए फिलहाल १५ अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है।
 इससे पहले शनिवार को डीएमके सांसद कणिमोझी और कलईगनार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई भी आरोप तय होने तक टाल दी थी।
---------
 जम्मू -कश्मीर विधानसभा की बैठक आज नेशनल कांफ्रेंस के एक प्रमुख कार्यकर्ता मोहम्मद युसुफ की कथित रूप से हिरासत में मौत के मामले पर विपक्षी पीडीपी के स्थगन प्रस्ताव पर हंगामे के कारण तीन बार स्थगित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस युवक को मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय में बुलाया गया था। बाद में उसकी कथित रूप से हिरासत में मौत हो गयी। विपक्ष, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के त्यागपत्र की मांग कर रहा है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
 आज सुबह सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू किया और कहा कि स्थगन प्रस्ताव पर वे बाद में निर्णय लेंगे। इसपर विपक्षी पीडीपी के सदस्य खड़े हो गए और विरोध प्रकट करने लगे, जिससे सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक और नारेबाजी होने लगी। अध्यक्ष और पीडीपी के सदस्य मौलवी इफि्‌तखार अंसारी के बीच भी तीखी बहस हुई। अध्यक्ष को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते देखा गया और मौलवी अंसारी ने पंखा तोड़कर अध्यक्ष की तरफ फैंका।
 सदन की कार्यवाही  तीन बार स्थगित होने के बाद जब एक बजे फिर शुरू हुई तो भी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं था। इसपर  कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने मीडिया के सामने एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वे कुछ भी छिपाना नहीं चाहते इस लिए उन्होंने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
------
 अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मियां जोरो पर हैं। टीआरएस प्रमुख के चन्द्रशेखर राव ने आज तीसरे पहर कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद से एक बार फिर बातचीत की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री आजाद ने क्षेत्र के सभी सरकारी कर्मचारियों से काम पर लौट आने की अपील की। श्री राव आज शाम प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह से मिलने वाले हैं। वे लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और सीपीआई नेता ए बी वर्धन से मिलकर अलग तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन करने को कहेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार श्री राव के आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की भी संभावना है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रणब मुखर्जी, ए के एन्टनी, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई थी और आने वाले कुछ दिनों में सर्वदलीय बैठक भी होने वाली है।
 इस बीच, आंध्रप्रदेश सरकार तथा राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों, सिंगरेनी कोयला खान मजदूरों और अध्यापकों की आम हड़ताल जारी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि हड़ताल से तेलंगाना क्षेत्र के कई भागों में जनजीवन प्रभावित है।
 
 अलग राज्य मांग के लिए तेलंगाना संयुक्त कार्यक्रम समिति द्वारा हो रहा आम हड़ताल आज तीसरे दिन चल रहा है। सड़क परिवहन और बिजली सेवाओं में कमी को लेकर आम आदमी का मुश्किलों का कोई अंत  दिख नहीं रहे हैं। आज राज्य के अन्य प्रांतों से हैदराबाद आने वाले सभी प्राइवेट बसों को तेलंगाना क्षेत्र के बोर्डर जिले नलगौण्डा में रोकने की वजह से सैकड़ों यात्रियों को कई घंटों तक बीच रास्ते में ही रूकना पड़ा है और हडताल का असर बिजली उत्पादन पर बुरी तरह पडने से आज से शहरों में बिजली सप्लाई में छह घन्टों तक कटौती अमल किया जा रहा है। इंडस्टीज और ग्रामीण प्रांतों में बिजली कटौती और ज्यादा होने से कृषि और इंडस्टीज पर बुरा असर दिखाई दे रहा है। अकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।
 एसोचैम ने पिछले १५ दिनों में हड़ताल के कारण करीब दस हजार करोड़ रूपये के  नुकसान का अनुमान लगाया है। आंध्रप्रदेश वाणिज्य और उद्योग परिसंघ के अनुसार रोजाना करीब डेढ़ अरब रूपये का नुकसान हो रहा है।
------
 आंध्रप्रदेश से कांग्रेस नेताओं के शिष्टमण्डल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह से मुलाकात की। श्री केशव राव के नेतृत्व वाले शिष्टमण्डल में तेलंगाना क्षेत्र के सांसद और विधायक शामिल थें। समझा जाता है कि उन्होंने तेलंगाना को स्वतंत्र राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा की।
--------
 पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना में सतत, तीव्र और अधिक समग्र विकास को प्रमुखता दी जाएगी। सतत विकास के बारे में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से पहले उन्होंने कहा है कि भारत आम लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए हरसंभव उपाय करेगा। वे आज नई दिल्ली में हरित अर्थव्यवस्था और समग्र विकास पर दो दिन की दिल्ली वार्ता का उद्घाटन कर रही थी। श्रीमती नटराजन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता असमानता को कम करना है। उन्होंने कहा कि भारत ने पर्यावरण संबंधी चिंताओं और विकास को सामाजिक पहलुओं के साथ जोड़ने को मान्यता दी है। श्रीमती नटराजन ने कहा कि दिल्ली वार्ता का उद्देश्य सामाजिक विकास के एजेंडे और गरीबी उन्मूलन के लिए हरित अर्थव्यवस्था के वास्ते अवसरों पर अन्तर्राष्ट्रीय विचार-विमर्श के लिए मंच तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस एजेंडे में गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल हैं। सम्मेलन में ५४ देशों और संयुक्त राष्ट्र की १२ एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा  उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
---------
 योजना आयोग और ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच सहमति होने के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों की पहचान के बारे में उठा मुद्दा शांत हो गया है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया से मुलाकात की और दोनों ने योजना आयोग के शपथ पत्र पर चर्चा की, जिसमें कहा गया था कि शहरी इलाकों में ३२ रूपये और ग्रामीण इलाकों में २६ रूपये प्रतिदिन खर्च करने वाले व्यक्ति गरीब नहीं है। यह शपथपत्र योजना आयोग के पैनल ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल किया था। श्री रमेश ने कहा कि बैठक सार्थक रही।

 आज योजना आयोग के उपाध्यक्ष और मेरे बीच में एक घन्टे की बहस हुई है और आम सहमति बनी है। ये जो मुद्दा हमारे सामने है हमारी गरीबी रेखा और ग्रामीण विकास कार्यक्रम के बीच में क्या रिश्ता होना  चाहिए। इस पर विस्तार में हम लोग दोनो ंएक प्रैस कंफ्रेंस में एडर्स करेंगे तीन बजे।
 योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह  आहलुवालिया ने कल इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
------
 देश के निर्यात क्षेत्र ने तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए इस वर्ष अगस्त में वार्षिक आधार पर ४४ दशमलव दो प्रतिशत वृद्धि के साथ २४ अरब तीस करोड़ डालर का आंकड़ा दर्ज किया। यह आंकड़ा पश्चिमी बाजारों में आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद हासिल हुआ है। इस दौरान आयात भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले ४१ दशमलव आठ प्रतिशत बढकर ३८ अरब चालीस करोड़ डालर रहा। लेकिन वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा है कि आने वाले महीनों में निर्यात में इतनी ऊंची वृद्धि का बने रहना मुश्किल होगा क्योंकि पश्चिमी बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है।
--------
 बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स  २६२ अंक लुढ़का गया। दोपहर बाद के कारोबार में इसमें ३५० अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। अब से कुछ देर पहले यह २६६ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार १८७ पर था।
 एशियाई बाजारों में गिरावट के रूख और निवेशकों में यूरो जोन ऋण संकट की आशंकाओं के कारण बाजार में गिरावट आयी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ८२ अंक गिरकर ४ हजार ८६१ पर आ गया।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ५९ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ५५ पैसे बोली गयी।
---------
 केन्द्रीय आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने निजी वाहनों के इस्तेमाल में कमी लाने के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने का आह्‌वान किया है। आज नई दिल्ली में विश्व आवास दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने ऊर्जा की कम खपत वाले भवनों के निर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
-------
 जम्मू कश्मीर राज्य में पिछले पांच वर्ष के दौरान साक्षरता दर में करीब १५ प्रतिशत की वृद्धि रिकार्ड की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १४२वीं जयन्ती के अवसर पर जम्मू में आयोजित समारोह में बताया कि राज्य में शिक्षा सुविधाओं के व्यापक विस्तार से यह संभव हो सका है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी स्कूलों के करीब १५ हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
---------
 उत्तराखण्ड में ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर के कर्फ्‌यू वाले इलाकों में आज त्वरित पुलिस बल और पुलिस ने फ्‌लैग मार्च किया। वहां कल हुई झड़पों में चार लोग मारे गये थे। जिला मजिस्ट्रेट बी वी आर पुरूषोत्तम ने बताया कि तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने हमारे देहरादून संवाददाता को बताया कि अभी तक जिले से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। इस बीच, आज मुख्यमंत्री बी सी खण्डूरी स्थिति का जायजा लेने रूद्रपुर जाएंगे।
----------
 बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलो ंमें बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ लेकिन दरभंगा जिले में स्थिति अब भी गंभीर है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अधवारा समूह की नदियां और कमलाबालान को छोड़कर सभी प्रमुख नदियों का पानी उतर रहा है लेकिन अधिकतर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

दरभंगा जिले के कई भागों में बाढ़ का पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरभंगा शहर के बाहरी इलाके सहित जिले के कई और क्षेत्र भी बाढ़ से घिर गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को बाढ़ राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। सिवान मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी भी कई स्थानों पर पानी होने से यातायात प्रभावित है। राष्टीय  आपदा कार्यवाही बल राहत और बचाव कार्य जारी रखे हुए है। इस बीच, मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने मुख्य सचिव को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिक के जरिए स्थिति का जायजा लेने तथा राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से संजय कुमार।
--------
 जम्मू-कश्मीर में आज सवेरे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में छः लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए।  एक मेटाडोर वाहन के खड्ड में गिर जाने से यह दुर्घटना हुई। ये लोग रामबन से बनिहाल जा रहे थे।
--------
 उधर, उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र में पिछले २४ घंटों के दौरान दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग मारे गये और छह घायल हो गये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है।
 
उत्तरकाशी जिले में पुरोला के निकट एक वाहन के खाई में गिरने से छह लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। ये सभी लोग वाहन में बैठकर पुरोला से गुरीयाट गांव जा रहे थे। इधर, कल शाम एक अन्य सड़क हादसे में दो लोगों की एक ट्रक के अलखनन्दा नदी में गिरने से  मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि राज्य के पर्वतीय अंचल में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण  सड़के खराब होने से पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।  राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादूर।

--------
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा है कि दुनिया के निवेशकों में भारत के प्रति आकर्षण पैदा हो रहा है। स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत की तरफ से जिनेवा में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व व्यापी आर्थिक मंदी का भारत पर सीमित असर रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि की दर लगातार ऊंची है जिसके कारण परस्पर लाभकारी सहयोग के लिए अनेक अवसर मिल रहे हैं।
 राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड  में भारतीय समुदाय से अपील की कि दोनों देशों के बीच मजबूत और सजग आर्थिक और राजनीतिक साझेदारी के लिए प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने स्विट्जरलैंड के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है और वहां भारतीयों का बहुत सम्मान है।
 राष्ट्रपति कल रात स्विट्जरलैंड  की राजधानी बर्न पहुंच गईं। वे आज स्वीट्जरलैंड की संसद जाएंगी
---------
 भारत और अफगानिस्तान आपसी महत्वपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस पर नई दिल्ली में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच व्यापक वार्ता के बाद हस्ताक्षर किये जायेंगे। श्री करजई दो दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इसका पक्का सबूत है कि पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या की साजिश तालिबान ने पाकिस्तान के क्वेटा में उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से  रची थी।  सरकारी सूत्रों ने कहा है कि समझौता इस वर्ष मई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की काबुल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच  बनी सहमति पर आधारित होगा।
 यह भागीदारी दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के स्तर पर नियमित बातचीत को संस्थागत रूप देगा। डाक्टर मनमोहन सिह और श्री करजई की वार्ता में संवेदनशील सुरक्षा मुद्दो ंपर आपसी सहयोग बढ़ाने पर विशेष बल दिया जायेगा। सूत्रों ने बताया है कि इससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक तथा दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का रास्ता खुलेगा। वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए कई संयुक्त कार्य दल बनाने का भी प्रस्ताव है। शांति और सुरक्षा के मुद्दों के अलावा समझौते से संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर साझा रूख अपनाने  के लिए नियमित विचार विमर्श को भी संस्थागत रूप दिया जायेगा।
---------
 ब्रिटिश सरकार आव्रजकों के ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने के अधिकार पर अंकुश लगाने के लिए नये नियम बनाने की सोच रही है। सरकार के इस कदम से उन हजारों भारतीयों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, जो ब्रिटेन में बसना चाहते हैं। कंजर्वेटिव पार्टी की अगुवाई मेंगठबंधन सरकार उस नियम को रद्द कर देगी जो देश में पांच साल तक काम करने वाले विदेशियों को ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने का अधिकार देता है। नये नियमों से विदेशी कामगारों के परिवार के सदस्यों के  ब्रिटेन आने के अधिकार भी सीमित हो जाएंगे। इस साल घोषित होने वाली योजनाओं के मुताबिक विदेशियों को ब्रिटेन में काम करने का वीजा तो मिलेगा, लेकिन वे कानूनन पांच साल रहने के आधार पर यहां बस नहीं सकेंगे। अधिकारिक सूत्रों के हवाले से संडे टाइम्स अखबार ने खबर दी है कि १९९७ में करीब ५१ हजार लोगों को ब्रिटेन में बसने का अधिकार दिया गया लेकिन पिछले साल ये संख्या बढ़कर दो लाख ४१ हजार हो गई।
 वर्ष २०१० में ब्रिटेन में बसने का अधिकार पाने वाले आधे से ज्यादा लोग भारत और पाकिस्तान जैसे एशियाई देशों से थे तथा २७ प्रतिशत अफ्रीकी देशों से थे। गृह विभाग एक परीक्षा के लिए पात्रता तय कर रहा है, जिसे ब्रिटेन में स्थाई रूप से बसने का अधिकार देने से पहले अपनाया जाएगा।
---------
 फलस्तीन ने कहा है कि वह स्वतंत्र राष्ट्र के  दर्जे के मुद्दे पर अमरीका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। अमरीका की प्रतिनिधिसभा ने धमकी दी है कि यदि वह, संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त करने की कोशिश जारी रखता है तो वह उसे दी जा रही मदद कम कर देगा। फलस्तीन की सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार फलस्तीन मुक्ति संगठन की कार्यकारी समिति के सदस्य सायब इराकात ने कहा है कि इस्राइल पर दबाव बनाना चाहिए जो फलीस्तीनियों की भूमि पर नई बस्तियां बसाता जा रहा है।
 श्री इराकात ने कल कहा कि वार्ता फिर से शुरू करने के चार देशों के प्रस्ताव पर इस्राइल का जवाब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धोखा देने के लिए है क्योंकि इस्राइल ने पूर्वी येरूशलम में गिलो बस्ती का विस्तार कर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है।
 इस बीच, अरब लीग ने अपने सदस्य देशों से फलस्तीन को अमरीकी मदद  रोके जाने के बाद उसे वित्तीय सहायता बढ़ाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के लिए राष्ट्र का दर्जा देने के लिए आवेदन देने के बाद अमरीकी संसद ने बीस करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी है। काहिरा में फलस्तीन के मुख्य वार्ताकार सायब इराकात के साथ बैठक के बाद लीग के महासचिव नाबिल अल अरबी ने कहा कि इस धमकी से निपटने के लिए फलस्तीन की जनता को और मदद मिलनी चाहिए।
 उधर, कल इस्राइल के प्रधानमंत्री बिनजामिन नेतनयाहु और उनके आठ वरिष्ठ मंत्रियों ने एक महीने के भीतर बिना शर्त इस्राइल और फलस्तीन के बीच फिर वार्ता शुरू करने के लिए चार देशों के प्रस्ताव का समर्थन किया।

------
 अगले साल से एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा में अबजेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी आवेदकों की योग्यता का आकलन पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार पर होगा। ये फैसला पिछले हफ्ते भारतीय चिकित्सा परिषद के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। परिषद के सूत्रों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पहली बार योग्यता सूची, उम्मीदवारों को मिले प्रतिशत अंकों के बजाय उनके पर्सेन्टाइल स्कोर पर आधारित होगी। पर्सेन्टाइल स्कोर दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में उम्मीदवार की योग्यता का पैमाना है जैसे ६० प्रतिशत परसेन्टाइल का अर्थ है कि उस उम्मीदवार के अंक ६० प्रतिशत उम्मीदवारों से अधिक हैं।
 भारतीय चिकित्सा परिषद अगले साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहयोग से अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। उसने देश में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के वास्ते उनके पर्सेन्टाइल स्कोर की कट ऑफ सूची तैयार करने का फैसला किया है। 
 परिषद की राय है कि भारत में बड़ी तादाद में आवेदक स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा देते हैं इसलिए इनमें दाखिले के पात्र उम्मीदवारों के पर्सेन्टाइल स्कोर की न्यूनतम सीमा रखना आवश्यक है।
 सूत्रों ने बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद सामान्य श्रेणी के ं के लिए ५०फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए ४० फीसदी कट ऑफ रखने की इच्छुक है, क्योंकि ऐसा न करने पर पिछले वर्षों के अंकों को देखते हुए लगता है कि एमबीबीएस में दाखिला पाने वाले छात्रों का पर्सेन्टाइल स्कोर काफी कम हो जाएगा।
--------
 सिक्किम के मंत्री और विधायक राज्य में १८ सितम्बर को आये भूकम्प से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपना इस महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे। यह घोषणा कल सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने गंगटोक में की।
-------
 असम में कपड़ा रंगाई की बाटिक तकनीक  हेलाकांडी तथा कछार ग्रामीण जिलों में लोगों को रोजगार दे रही है। गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के प्रयासों की बदौलत ये तकनीक पूर्वी एशियाई देशों से बराक घाटी पहुंची। इन दिनों गुरूदेव की १५०वीं जयंती दुनिया भर में मनाई जा रही है।
----------
 भारतीय मुक्केबाज देवेन्द्रो सिंह लैशराम लाइट वेट वर्ग में विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अजरबैजान में हो रही इस प्रतियोगिता में आज अखिल कुमार, जयभगवान और मनप्रीत सिंह भी दूसरे राउण्ड के मुकाबलों में अपने- अपने प्रतिद्वंदियों से भिडेंगे।
-------
 आज महासप्तमी है और पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध दुर्गापूजा का पहला दिन है। पूरे राज्य में भव्य सामुदायिक पूजा पंडाल बनाये गए हैं जिन्हें सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
 पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कोलकाता में भीड़भाड़ को देखते हुए मेट्रो और रेल विभाग विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है।
------
 देशभर में दुर्गापूजा और रामलीला की धूम है। ओडी+शा में भी आज महासप्तमी के अवसर पर राज्यभर में पूजा पंडालों को सुन्दर तरीके से सजाया गया है।

ऐतिहाासिक कटक शहर में पूजा पंडालों को बनाया गया है। पूर्व ओडीशा के इस शहर में करीब एक सौ १४ तक पंडाल बनाया गया है। उनमें से १४ ऐसे हैं जोकि चांदी की किरण सी झलक उठती है। राजधानी भुवनेश्वर में भी दशहरा त्योहार के रंग छा गए हैं। इधर लगभग एक सौ दस पंडाल बनाया गया है। राज्य में हाल ही में आई बाढ़ के मद्देनजर राज्य की विभिन्न पूजा कमेटी उनकी खर्च घटाकर बाढ़ प्रभावितों के पुनर्स्थापन के लिए खर्च किये जाने का निर्णय लिए हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिले में से केन्द्रापाड़ा एक है। वहां इस साल कोई  पूजा का माहौल नहीं दिखाई दे रहा है। इसके साथ-साथ कुछ पूजा कमेटी द्वारा बाढ़ प्रभावितों के सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को  सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। पूजा के दौरान विभिन्न पूजा कमेटी द्वारा पोलॉथीन व्यवहार को रोका जाने पर भी कदम उठाया गया है। कटक से आकाशवाणी समाचार के लिए रामेश्वर नायक
-------
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले 'पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : बालकों की तुलना में बालिकाओं की घटती संख्या की समस्या से निपटने के लिए बालिका कल्याण की सरकारी योजनाएं।
---------

03nd October, 2011
THE HEADLINES:
  • In Karnataka, CBI raids the residences and offices of some mine owners, including a sitting BJP MLA, in Bellary.
  • In Jammu and Kashmir, Assembly proceedings adjourned for the day following repeated disruptions over the alleged custodial death of a National Conference worker .
  • In Andhra Pradesh, normal life continues to be affected due to the general strike by some State Government's employees demanding separate Telangana state.
  • India's exports up 44.2 per cent during August, imports grow by 41.8 percent.
  • Sensex tumbles over 270 points in afternoon trade; Rupee falls by 59 paise to 49 rupees 55 paise against dollar.
  • Akhil Kumar, Devendro Singh Laishram, Jai Bhagwan and Manpreet Singh fight in the second round of their respective categories at the World Boxing Championships in Azerbaijan.
<<<<>>>>
A CBI team led by Superintendent of Police Subramanya Rao raided the residences and offices of mine owners in Bellary today. The residence and offices of Nagendra, sitting BJP MLA from Kudligi are among those raided today. The Associated Mining Company of former Minister Janardhan Reddy, Eagel Trading Company of Kudligi MLA Nagendra, Deccan Mining Syndicate of Rajendra Jain and Shree Kumaraswamy Mineral Export faced CBI raids. More from AIR Correspondent:
CBI continues its raid and search on the houses and offices of mine owners in Karnataka. Seven teams have fanned out in the mining areas of the state. The raids conducted today are in the background of Supreme Court direction to CBI to investigate against those mine owners named in the Lokayuktha report on illegal mining and Central Empowerment Committee findings. CBI has issued FIRs against 134 persons based on Supreme Court directions. It could be remembered here that former minister in Karnataka Janardhan Reddy is in CBI custody facing charges of illegal mining and encroachments. Janardhan Reddy and several others are facing charges of illegal transport of iron ore, encroachment of forest land and overloading of trucks more than what is permissible, causing loss to the exchequer. Sudhindra along with Veerbhadre Gowda AIR News Bangalore.
<<<<>>>>
The Jammu and Kashmir Assembly was adjourned finally for the day amid ruckus over the adjournment motion presented by Opposition PDP in connection with the death of a prominent National Conference worker Mohd. Yusuf allegedly in custody after being called to the Chief Minister's camp office. The opposition has been demanding resignation of Chief Minister to facilitate an independent inquiry into the issue. As the House met, the Speaker ruled that normal business of question hour be taken up and he will decide about the adjournment motion afterwards. At this,  opposition PDP members stood up and protested against the Speaker's decision resulting in heated exchanges and slogan shouting from both treasury and opposition benches.  There was a heated exchange between Speaker and PDP member Moulvi Iftkar Ansari. The Speaker even was heard using unparliamentary language and the member broke the fan and threw it towards the Speaker.  The House was adjourned thrice before finally being adjourned for the day at 1 pm. Immediately after the House was adjourned for the day, the Chief Minister Omar Abdullah read out a statement to the media refuting all allegations leveled against him and said that he has suo-moto ordered a judicial enquiry as he does not want to hide anything. 
<<<<>>>>
Hectic political activity is on in the national capital Delhi with strike affecting normal life in several parts of Telangana region of Andhra Pradesh. TRS Chief K. Chandrasekhar Rao held another round of talks with the Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad this afternoon. Speaking to reporters after the meeting, Mr. Azad appealed to all government employees in the region to resume their duties. Mr. Rao is scheduled to meet the Prime Minister Dr. Manmohan Singh, and Congress Party Chief Mrs. Sonia Gandhi this evening. He is also meeting the leader of the Opposition in the Lok Sabha, Mrs. Sushma Swaraj and CPI leader A.B. Bardhan to seek their support for a separate Telangana State. Earlier, Senior Congress leaders including Pranab Mukherjee, A.K. Antony, Ahmed Patel and Ghulam Nabi Azad met to discuss the issue while an All Party Meeting is on the cards in the next few days.
Meanwhile, normal life continues to be affected due to the General Strike by the state Government and Transport Corporation employees, Singareni Coal Mine Workers and teachers demanding statehood for Telangana. The woes of common people have doubled due to lack of public transport facilities and increasing power cuts. AIR Correspondent reports that hundreds of passengers are stranded as the private buses coming to Hyderabad from other parts of the state have been stopped at the borders of the region in view of the alleged threats by the agitators.
There seemed no respite for the woes that the common people are facing in Telangana region as the ongoing General Strike led by Telangana Joint Action Committee over statehood issue entered 21st day today. The power supply to Industries has been affected for three days a week and some rural parts of the state are even 12 hour put.
On the other hand, the Associated Chambers of Commerce and Industry of India has estimated the tangible loss of goods and services in the past 15 days at around 10,000 crore rupees. According to the Federation of Andhra Pradesh Chambers of Commerce and Industry, average estimated loss would be 150 crore rupees a day.
<<<<>>>>
The controversy over the identification of Below Poverty Line families has been set at rest with the Planning commission and the Rural Development Ministry reaching a consensus.  Rural Development Minister Jairam Ramesh met Planning Commission Deputy chairman Montek Singh Ahluwalia today. Both of them discussed the Plan Panel's affidavit, which stated that persons consuming items worth more than 32 rupees per day in urban areas and 26 rupees in rural areas are not poor.  The affidavit was filed by the Plan panel with the Supreme Court.  Mr. Ramesh described the meeting was constructive.
Yesterday, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia had met the Prime Minister Dr Manmohan Singh on the issue.
<<<<>>>>
In Uttarakhand, police force accompanied by  Rapid Action Force today flag-marched in curfew bound areas in Rudrapur city of Udham Singh Nagar district, where four people were killed in a clash yesterday. According to District Magistrate, Dr. B V R Purushottum, as of now the situation is tense but under control. He told our Dehradun correspondent that no untoward incident was reported in the district so far. Meanwhile, Chief Minister B C Khanduri is visiting Rudrapur to review the situation.
<<<<>>>>
There is no let up in the flood situation in Darbhanga, while it has relatively improved in Sheohar, Sitamarhi, Muzaffarpur and Samastipur districts of North Bihar. All rivers except Adhwara and Kamla Balan are receding. AIR Correspondent reports that the most of them are still flowing above the danger marks.
In Darbhanga, dozens of villages are heavily flooded and people are being shifted to safer places. There are reports of flood water entering fresh areas, of district including the outskirts of the Darbanga town. The District Magistrate informed AIR that more than 3,500 people have been provided relief. In Sheohar, the National Highway connecting to Muzaffarpur is still closed for traffic due to overflowing of flood water on long strethches. In Madhubani district, several blocks are still cut off from their district headquarters. Teams of National Disaster Response Force are conducting relief and rescue operations in the affected areas. S W IMAM AIR NEWS PATNA
<<<<>>>>
Earlier, Chief Minister Nitish Kumar conducted aerial survey of the flood hit district and assured adequate relief for the affected people. He directed Chief Secretary Navin Kumar to hold a video conference today to pass necessary directions of the concerned district magistrates regarding rescue operations. 
<<<<>>>>
In Jammu and Kashmir, at least six persons were killed and several others injured, some of them seriously, when a matador skidded off the road and fell into a gorge on Jammu-Sriangar National Highway this morning. The ill fated vehicle was on its way from Ramban to Banihal.
<<<<>>>>
In Uttarakhand, six people were killed and a few others injured when a vehicle fell down a gorge this morning near Purola in Uttarkashi district. According to police, the vehicle was going from Purola to Gungaid village and all the deceased were local residents.
<<<<>>>>
In Assam, 14 persons died and over ten were injured in road accidents in different parts of the state in the last 12 hours. Eight persons died when a Tata Sumo collided head-on with a truck at Kenduguri in Kamrup district last evening. Police said, three of them died on-the-spot while five others succumbed to their injuries on way to hospital. Four of the injured have been admitted to Gauhati Medical College and Hospital in critical condition. Six other persons died in road accidents in Sibsagar, Tinsukia, Jorhat, Sonitpur and Goalpara districts last night.
<<<<>>>>
The Environment Minister Mrs. Jayanti Natarajan has said that the focus of the 12th five year plan will be sustainable, faster and of more inclusive growth. Ahead of the United Nations Conference on Sustainable Development, UNCSD, also known as Rio Plus Twenty, scheduled to take place in  Rio de Janeiro, Brazil in June next year, Mrs. Natarajan said, India will make all possible effort to improve the quality of life of common people. She was inaugurating a two day Delhi Ministerial Dialogue on Green Economy and Inclusive Growth in New Delhi today. She said the priorities of the government will be to focus on plurality and reduction of disparities. Mrs. Natarajan said, India has recognized interlinking of growth with social aspect as well as environment concern.
India is committed to improving the quality of life of our people through an inclusive broad based growth projectary.  India has exclusive recognized interlinkeges of growth with social aspects as well as environmentally concerns.  The 12th five year plan for the period 2012-2017 will be aimed at faster more inclusive and sustainable development of India and Indians.
<<<<>>>>
Addressing the delegates, the Minister said, the Delhi Dialogue aims to support the preparations for Rio plus twenty by providing a platform for international deliberations on opportunities for a green economy to reinforce countries' poverty eradication and social development agendas. She said these agendas include enhancing food security and energy security of the poor.
The conference is attended by high level government officials and delegates from 54 countries and 12 UN agencies.
<<<<>>>>
India's exports maintained their growth momentum in August, 2011, rising by 44.2 per cent
year-on-year to 24.3 billion US dollars despite the economic woes in traditional Western markets, according to data released by the Commerce Ministry today. Imports, too, grew by 41.8 per cent to 38.4 billion US dollars in August, translating into a trade deficit of 14 billion US dollars during the month, as per the data. However, Commerce Secretary Rahul Khullar has said that growth in coming months will be difficult on account of uncertainty in Western markets.
<<<<>>>>
In afternoon trade, the Sensex at the Bombay Stock Exchange was trading 273 points in the negative territory at 16,180 when reports last came in. The 30-share index, which had lost 244 points in the previous session on Friday, plummeted further by 262 points, to around 16,192 in opening trade today amid sustained selling pressure influenced by a weakening trend in Asian markets on worries over the euro zone debt crisis. In a similar fashion, the wide-based National Stock Exchange Nifty index was trading 81 points in the red at 4,862 points.
<<<<>>>>
The Indian rupee depreciated by 59 paise to 49 rupees 55 paise against the US dollar in early trade today amid persistent dollar demand from banks and importers in view of dollar firmness in overseas markets. The rupee had lost 21 paise against the US currency on Thursday on fresh month-end dollar demand from importers. The forex market was closed on Friday on account of half-yearly closing of banks' accounts.
<<<<>>>>
Crude prices followed equities down in Asian trade today as a strengthening greenback weighed on oil markets.  New York's main contract, light sweet crude shed 50 cents to 78.70 dollar a barrel.  Brent North Sea crude   dipped 77 cents to 101.99 dollar.
<<<<>>>>
Japan's big manufacturers expect conditions to improve in the next three months.  According to the Bank of Japan's Tankan survey, the business sentiment index stood at plus two for September, up from minus nine in June. Confidence was badly damaged by the March 11 earthquake, but factory output is now increasing as supply chains are restored and infrastructure rebuilt.
<<<<>>>>
India and Afghanistan are expected to sign a document to further strengthen bilateral strategic partnership. The document will be signed after Afghan President Hamid Karzai holds comprehensive talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh in New Delhi. The meeting assumes importance as Afghan official say, they have strong evidence that the assassination of former Afghan President Burhanuddin Rabbani was organised by Taliban at Quetta in Pakistan with the help of its intelligence agency ISI.  Mr. Karzai is reaching New Delhi on a two day visit tomorrow. Official sources said that the agreement is to build on the understanding reached between the two countries when the Prime Minister Dr. Manmohan Singh visited Kabul in May this year.
<<<<>>>>
A group of 14 tribesmen have been killed in what police say, is a massacre in the troubled Papua New Guinea highlands.  The tribesmen were ambushed in a dawn raid by another tribal group on a notorious settlement called Banana Block at Kainantu in Goroka in the Eastern Highlands province. PNG Highlands divisional police commander Simon Kauba said one of the biggest tribes, Agarabi, blamed another tribe, Kamano, for the death of one of their men.  Mr Kauba said more than 100 police officers have been deployed to prevent the incident becoming an all-out war between the two groups.
<<<<>>>>
Syria's major opposition groups have created a national council aimed at unifying their efforts to overthrow the government of President Bashar al-Assad.  Opposition figure Bourhan Ghalioun announced formation of the Syrian National Council yesterday at the end of a meeting of Syrian dissidents in the Turkish city of Istanbul.  He said the council unites opposition groups inside and outside Syria in pursuing what it calls the aspirations of the Syrian people for the peaceful overthrow of the Assad government.  Ghalioun said the council rejects foreign interference in Syria. But he appealed for international protection of Syrian civilians from what he said is a government war against them. Mr. Assad's government has been using military force to try to crush almost seven months of largely peaceful opposition protests demanding an end to his 11-year autocratic rule. The United Nations says at least 2,700 people have been killed in the crackdown. The Syrian government says the dead include hundreds of security personnel killed by what it calls armed terrorist groups. The newly-formed Syrian National Council comprises a general assembly, a general secretariat and an executive committee whose members will chair the council on a rotating basis.
<<<<>>>>
In Mexico, police in Guerrero state said, they have found seven bullet-riddled bodies in the resort town of Zihuatenejo. A local newspaper has published a message today claimed to be from the Knights Templar, an offshoot of the La Familia drug gang. Elsewhere in Mexico yesterday, gunmen opened fire on a vehicle in Mazatlan, in Sinaloa state, killing three men and two women. Sinaloa is home to El Chapo's People, a drug cartel headed by one of Mexico's most wanted men, Joaquin Guzman. Mexican President Felipe Calderon began a crackdown on illegal drug activity in 2006. More than 40,000 people have been killed in the resulting Mexican drug wars.
<<<<>>>>
A Delhi court today deferred the bail pleas of five accused in the 2G spectrum allocation case till it pronounces order on framing of charges. Special Judge O P Saini deferred the bail pleas of three accused -- Kusegaon Fruits and Vegetables Pvt Ltd directors Asif Balwa and Rajeev Aggarwal and Cineyug Films Pvt Ltd director Karim Morani till October 17th, while the pleas of RK Chandolia and Shahid Balwa would come up on October the 18th. The Judge has tentatively fixed October the 15th for framing of charges. Earlier on Saturday, hearings on the bail pleas of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar, both co-accused in the case, were also deferred till framing of charges in the case.
<<<<>>>>
Now Sports News,
Indian pugilists Akhil Kumar, Devendro Singh Laishram, Jai Bhagwan and Manpreet Singh will slug it out today in the second round of their respective categories at the World Boxing Championships in Azerbaijan. Akhil Kumar will take on John Joe Nevin of Ireland in the Men's 56 kilogram Bantamweight category, while Devendro Laishram will face Mexican Joselito Velazquez Altamirano in the 46-49 kilogram light weight division. In the 60 kilogram light weight section, Jai Bhagwan will play Miroslav Serban of Czechoslovakia. Manpreet Singh, on the other hand, will meet Dzhakon Qurbanov of Tajikistan in the 91 kilogram heavy weight category. Yesterday, Manoj Kumar and Dinesh Kumar stormed into the pre-quarterfinals of the 64 kilogram light welterweight and 81 kilogram light heavyweight categories respectively.
<<<<>>>>
Union Minister for Housing and Urban Poverty Alleviation Kumari Selja today called for developing a better public transport system to reduce the use of private vehicles. Addressing a function on the occasion of World Habitat Day in New Delhi, Ms Selja said that this is necessary for reducing carbon emissions in urban areas. She also stressed the need for promoting construction of energy efficient buildings. Ms Selja said that the poor and slum dwellers are the worst victims of climate change in urban areas. She added that this section needs to given additional attention to reduce their vulnerability. The Minister said that climate change is a serious challenge and efforts should be made to reduce carbon emissions at global level.
<<<<>>>>
In Algeria, flooding has killed at least 10 people and destroyed hundreds of homes. According to official sources, eight people were killed in the town of el-Bayadh, 700 km south of the capital Algiers. The dead include three children swept away by an overflowing river. A mother and her infant child are missing. Bridges and roads have been badly damaged. Several days of heavy rain triggered the floods.
<<<<>>>>
Egypt's military ruler Field Marshal Tantawi has said former President Hosni Mubarak never asked the army to shoot activists during the uprising earlier this year. The comments, made during a ceremony south of the capital, come a week after Field Marshal Tantawi testified in secret at the former President's trial. Mr Mubarak is charged with the killing of protesters during the 18-day revolt which forced him from office. About 850 demonstrators were killed. Field Marshal Tantawi, who served as Defence Minister under Mr Mubarak for 20 years, said the armed forces fight for Egypt and not for just anyone, whoever it may be. A strict media blackout was imposed before Field Marshal Tantawi's appearance at Mr Mubarak's trial on 24 September.  His testimony was seen as vital in the trial where the former President faces charges of ordering government forces to fire on protesters. Mr Mubarak, who denies the charges, could face the death penalty if found guilty. During the session, lawyers representing some of those people killed complained Field Marshal Tantawi gave evidence earlier than usual and left the courthouse without allowing them to cross-examine him.        
<<<<>>>>
The Marshall Islands government has created the world's largest shark sanctuary, covering nearly two million square kilometers of ocean. The Pacific republic will ban trade in shark products and commercial shark fishing throughout its waters. Sharks and their near relatives such as rays are seriously threatened by issues such as habitat loss and fishing.  The momentum for protecting these animals continues to spread across the globe.  Certain designs of fishing gear will be banned from Marshallese waters and violators of all these measures face fines of up to two lakh pounds.
<<<<>>>>
Jammu and Kashmir state has recorded about 15 per cent rise in the literacy rate during the last five years and this has become possible with massive expansion of education facilities in the state. This was stated by J&K Education Minister Peerzada Mohammad Sayed while speaking at a function in Jammu held to mark the 142nd Birth Anniversary of Father of Nation, Mahatma Gandhi. About 15,000 students drawn from various government schools attended the programme.
<<<<>>>>
Today is Mahasaptami, the first big day of Durga Puja celebrations in West Bengal. Massive community puja pandals have been tastefully decorated all over the state. People are in a festive mood. There are crowds in pandals in every part of the state. Tight security arrangements have been made all over the state to tackle the crowd.  In Kolkata, the metro and south- eastern and eastern railways are running special trains to tackle the rush of pandal hoppers. 
<<<<>>>>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme will bring you a discussion tonight on “Government schemes to promote the girl child to counter adverse sex-ratio”.  This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH. 
||<<<<>>>>||
०३.१०.२०११
२०४५

मुख्य समाचारः -
  • प्रधानमंत्री ने कहा - केन्द्र की तेलंगाना मुद्दे को जल्द सुलझाने का हरसंभव कोशिश।
  • योजना आयोग ने स्पष्ट किया सब्सिडी प्राप्त खाद्यान्नों का आवंटन करते समय तथा अन्य लाभों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में २६ रूपये और शहरी क्षेत्रों में ३२ रूपये का मानदंड मान्य नहीं।
  • वोट के बदले नोट मामले में भाजपा के सांसद अशोक अरगल के खिलाफ दिल्ली पुलिस का आरोप पत्र।
  • अमरीका के ब्रूस ब्यूटलर, लक्जमबर्ग के जूल्स हॉफमैन और कनाडा के रॉल्फ स्टीनमैन को संयुक्त रूप से इस वर्ष का चिकित्सा क्षेत्र में नोबल पुरस्कार।
  • सेंसेक्स ३०२ अंकों की गिरावट के साथ १६ हजार १५१ पर बंद।
  • विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के देवेन्द्रो सिंह लैशराम और जयभगवान अपने-अपने वर्गों के प्री-क्वार्टर फाइनल में।
------
प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र तेलंगाना मुद्दे को शीघ्र सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। मामले को सुलझाने के लिए बातचीत के दौर जारी है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से आए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से बात करेंगे। बैठक के बाद आंध्र प्रदेश से वरिष्ठ पार्टी नेता गीता रेड्डी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को तेलंगाना क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी। उनकी मुख्य मांग कस्बों और गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल करना और आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को वेतन दिया जाना है।
इस बीच,तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के० चन्द्रशेखर राव ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और मांग की कि इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार तुरन्त कदम उठाये। श्री राव पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डॉ० सिंह से मुलाकात की और अपनी मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में उनकी पार्टी और हैदराबाद स्थित तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के सदस्य शामिल थे।

------
योजना आयोग ने आज स्पष्ट किया कि तेंदुलकर समिति के मानदंडों को सब्सिडी प्राप्त खाद्यान्नों का आबंटन और गरीबी दूर करने के अन्य कार्यक्रमों का आधार नहीं बनाया जाएगा। इस विषय पर विवाद को समाप्त करते हुए आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना रिपोर्ट अगले वर्ष जनवरी तक तैयार हो जाएगी और इसे केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभ प्राप्त करने का आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने यह कभी नहीं कहा कि इन योजनाओं के लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों तक सीमित रखे जाएं।

मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि यह निचला स्तर है। यह योजना आयोग का विचार नहीं है कि गरीबी रेखा आम आदमी के लिए उचित मानक है। वास्तव में इस गरीबी रेखा का निर्धारण वर्ष १९७३-७४ में किया गया था।

इससे पहले, आयोग ने उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें गरीबी की रेखा के आंकलन के लिए मानदंड बताया गया था।
ये कहा गया था कि पांच लोगों के परिवार के लिए शहरी क्षेत्रों में ३२ रूपए प्रति व्यक्ति और ग्रामीण इलाकों में २६ रूपए प्रति व्यक्ति आय वाले लोगों को गरीब माना जाए। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री अहलुवालिया ने कहा कि तेंदुलकर समिति की कसौटी १९७३-७४ में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के जीवनस्तर के लिए है और यह काफी कम लग रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी गरीब परिवार केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की जा रही है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि लाभ देने का तरीका खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रावधानों के अनुरूप हो। इस विधेयक के अनुसार सब्सिडी प्राप्त खाद्यान्न के आबंटन के लिए ९० प्रतिशत ग्रामीण परिवार पात्र होंगे।

अब हम स्पष्ट रूप से यह कह रहे हैं कि योजना आयोग द्वारा किए गए राज्यवार निर्धनता आंकलन और ग्रामीण विकास तथा अन्य कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों के चयन के बीच कोई तालमेल नहीं है।

------
भारतीय जनता पार्टी ने योजना आयोग से गरीबी रेखा को परिभाषित करने के बारे में सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए कहा है। आज नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने पत्रकारों को बताया कि उच्चतम न्यायालय में दाखिल हाल ही के शपथ-पत्र से यह पता चलता है कि योजना आयोग आम लोगों की चिंताओं के प्रति संवेदनशील नहीं है।

------
दिल्ली पुलिस ने आज २००८ के वोट के बदले नोट मामले में दूसरा पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक अर्गल को आरोपी बनाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से श्री अर्गल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनका नाम नए आरोप-पत्र में शामिल किया है। इससे पहले दायर दो आरोप-पत्रों में श्री अर्गल का नाम शामिल नहीं था और अदालत को बताया गया था कि पुलिस श्री अर्गल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। राज्यसभा सांसद अमर सिंह और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी सहित छह लोग इस मामले में गिरतार किए जा चुके हैं।

------
कांगे्रस ने गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बदले की राजनीति कर रही है और लोगों के मूल अधिकारों को दबा रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में आई.पी.एस. अधिकारी संजीव भट्ट की गिरतारी की घोर निन्दा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक भावनाओं का अपमान किया है।
कोई भी अपनी आवाज+ उठाना चाहे तो उसे दबा दिया जाता है। उसको प्रताड़ित किया जाता है। मोदी और विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी बदले की भावना से काम करती रही है।

------
अहमदाबाद जिला न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका मंजूर कर ली है और गुजरात सरकार तथा पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। उन्हें कल तक जवाब देने को कहा गया है। कल ही मामले की सुनवाई होगी।

------
इस बीच, संजीव भट्ट की पत्नी ने गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें डर है कि उनके पति की जान को खतरा है। श्री भट्ट की पत्नी श्रीमती श्वेता ने अपने पत्र में कहा है कि उनके पति को इसलिए गिरतार किया गया है कि कुछ राजनीतिज्ञों को लग रहा है कि उनके खिलाफ जो आपराधिक मामले चल रहे हैं, श्री भट्ट द्वारा सबूत जुटाने से उन राजनीतिज्ञों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो सकती है।

------
दिल्ली पुलिस ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किया है, जिसमें एक समाचार पत्र में भड़काऊ आलेख लिखने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने दो समुदाय के बीच उन्माद फैलाने का मामला दर्ज किया है।

------
कर्नाटक में पुलिस अधीक्षक सुब्रमणय राव के नेतृत्व में सी.बी.आई. के एक दल ने आज बेल्लारी में कुछ खान मालिकों के कार्यालयों और आवासों पर आज शाम तक छापेमारी जारी रखी। जांच एजेंसी ने राज्य के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की द ऐसोसिएटिड माइनिंग कंपनी, कुडलिगी से विधायक नागेन्द्र की ईगल ट्रेडिंग कम्पनी, राजेन्द्र जैन की डेक्कन माइनिंग सिडिकेट कम्पनी, और कुमार स्वामी की मिनरल एक्सपोर्ट कम्पनी पर छापे मारे। सी बी आई की एक अन्य टीम ने चल्लाकेर और धारवाड़ में वन अधिकारी मुतैया के कार्यालय और आवास पर छापे मारे। इससे पहले मुतैया बेल्लारी में कार्यरत थे और अब उनका स्थानान्तरण धारवाड़ कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सी.बी.आई. ने अवैध खनन के आरोपियों के घर और दतरों पर छापे मारे।
सी.बी.आई. ने १३४ लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. जारी की है। कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जनार्दन रेड्डी और अन्य लोगों पर यह आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन के व्यापार को बढ़ावा दिया और अरण्य प्रदेश का अतिक्रमण किया और उत्खनन कानून के अन्य नियम तोड़े। पिछले महीने पांच तारीख को जनार्दन रेड्डी और उनकी कंपनी ओपलापुरम माइनिंग कंपनी के एम.डी. श्रीनिवास रेड्डी को अपनी सी.बी.आई. ने अपनी हिरासत में ले लिया था। आज के छापे से यह संकेत मिल रहा है कि सी.बी.आई. अब उन अफसरों पर गौर करेगा, जो बेल्लारी में अवैध खनन के लिए आरोपी ठहराए गए हैं। वीरभद्र गौड़ा के साथ सुधीन्द्र, आकाशवाणी समाचार बंगलुरू।

------

तीन वैज्ञानिकों को आज साझा रूप से चिकित्सा के क्षेत्र में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई। चयनकर्ताओं ने कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्यों से कैंसर और अन्य रोगों की रोकथाम के नए रास्ते खुलेंगे। पुरस्कार विजेताओं में अमरीका के ब्रूस ब्यूटलर, लक्जमबर्ग के जूल्स हॉफमैन और कनाडा के रॉल्फ स्टीनमैन शामिल हैं।
विजेताओं को यह पुरस्कार स्टाकहोम में १० दिसम्बर को नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की ११५वीं पुण्यतिथि पर एक औपचारिक समारोह में दिया जायेगा।

------
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स तीन सौ दो अंक गिरकर सोलह हजार एक सौ इक्यावन हो गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और कार्पोरेट आमदनी पर निवेशकों की चिंता के बीच बाजार में गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी चौरानवे अंक टूटकर चार हजार आठ सौ पचास पर बंद हुआ। जापान, हांगकांग और सिंगापुर के बाजार एक दशमलव आठ से लेकर चार दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट में रहे। रुपया डॉलर के मुकाबले अट्ठारह पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत उनचास रुपये सोलह पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में तीन सौ पचास रुपये बढ़कर २६ हजार नौ सौ नब्बे रुपये प्रति दसग्राम दर्ज हुआ। चांदी पांच सौ रुपये महंगी होकर ५३ हजार पांच सौ रुपये प्रतिकिलो पर जा पहुंची। अमरीका में कच्चे तेल की वायदा कीमत ६८ सेंट गिरकर ७८ डॉलर ५२ सेंट प्रति बैरल हो गई। ब्रेन्ट क्रूड का मूल्य एक सौ तीन डॉलर प्रति बैरल से नीचे दर्ज हुआ।

------
देश के निर्यात क्षेत्र ने तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए इस वर्ष अगस्त में वार्षिक आधार पर ४४ दशमलव दो प्रतिशत वृद्धि के साथ २४ अरब तीस करोड़ डालर का आंकड़ा दर्ज किया। यह आंकड़ा पश्चिमी बाजारों में आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद हासिल हुआ है।

----
अजरबेजान के बाकू में चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के देवेन्द्रो सिंह लैशराम, और जय भगवान अपने-अपने वर्गों के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबलों में लैशराम ने लाइट लाई वेट वर्ग में मैक्सिको के जोसलिटो वेलाज+क्वेज+ अल्तामिरानो को ४०-१९ से, और जय भगवान ने लाइट वेट वर्ग में चैकोस्लोवाकिया के मिरोस्लाव सरबान को १४-६ से हराया। आज ही भारत के अखिल कुमार बेंटम वेट वर्ग में आयरलैंड के जॉन जो नेविन से खेलेंगे।

------
बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्‌फरपुर और समस्तीपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है जबकि दरभंगा जिले में बाढ़ की स्थिति खराब है। दरभंगा बांध पर पानी का भारी दबाव बन जाने से जिला मुख्यालय में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अधवारा नदियों में जल स्तर बढ़ जाने से नये इलाकों में पानी भर गया है। इसके अलावा बाढ़ का पानी भरने के कारण दरभंगा-जयनगर और शिवहर-मुजफ्‌फरपुर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बाधित है।

------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज 'पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : लिंग अनुपात में विसंगति दूर करने के लिए बालिका कल्याण की सरकारी योजनाएं।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
03nd October, 2011
THE HEADLINES:
  • Centre to make all efforts to find a solution to  Telangana issue soon , says the Prime Minister.
  • Planning Commission clarifies that  criteria of 32 rupees  in urban areas and 26 rupees in rural areas is  not to be applied while allocating subsidized food and other benefits.
  • Delhi Police chargesheets BJP MP Ashok Argal in the 2008 cash-for-vote case.
  • Bruce Beutler of the United States, Jules Hoffmann of Luxembourg and Ralph Steinman of Canada share this year's Nobel Prize for Medicine.
  • Sensex  declines by 302 points to close at 16,151.
  • Devendro Singh Laishram  and Jai Bhagwan storm into the pre-quarterfinals of  the Men's light weight category at the AIBA World Boxing Championship.
<<<<>>>>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has said that the Centre will make all efforts to find a solution to the Telangana issue soon. As hectic parleys continue to sort out the issue, a delegation of the Congress party  from the Telangana region in Andhra Pradesh today met Dr Singh in New Delhi who assured them he would take up the issue with the party President Mrs. Sonia Gandhi. Speaking to reporters after the meeting, senior party leader from Andhra Pradesh, Geetha Reddy said the delegation briefed the Prime Minister about the situation in the Telangana region. Their main demands included early restoration of power to towns and villages and release of salaries to agitating employees. Telegana Rashtriya Samiti chief K C Rao also met the Prime Minister this evening on the issue.
Earlier ,TRS Chief held another round of talks with the Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad . Speaking to reporters after the meeting, Mr. Azad appealed to all government employees in the region to resume their duties.
<<<<>>>>
The Planning Commission today clarified that  the criteria of 32 rupees  in urban areas and 26 rupees in rural areas will not be applied while allocating subsidized food and other benefits.
Seeking to put at rest the controversy, Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia said the Socio Economic Caste Census, SECC, will be ready by January next year and this will provide the criteria for coverage of centrally sponsored schemes. He added that the Commission has never taken a view that the benefits should be restricted to those living below the poverty line.
Earlier, the Commission had given an affidavit in the Supreme Court stating the yardstick for measuring the poverty line. It was put at 32 rupees per head  for a family of five living in urban areas and 26 per head for people living in rural areas. Addressing a joint press conference in New Delhi along with the Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh, Mr. Ahluwalia said that the Tendulkar Committee Criteria is actually the standard of living of those at the poverty line in 1973-74 and appears to be very low now.
"I want to emphasize that this is a low level. It is not the view of the planning commission that the poverty line represents a reasonable level for  the Aam Adami. This is actually the  poverty line  that was fixed in 1973-74 adjusted up."
The Rural Development Minister Jairam Ramesh said that the government will seek to ensure that no poor household remains excluded from the benefit of central government schemes. He said an Expert Committee is being appointed to ensure that the methodology is consistent with the provisions of the Food Security Bill.
"The planning Commission and the Ministry of Rural Development will set up an expert committee. This expert committee will consult  the state, will consult civil society organizations and other experts to come up with what should be a methodology which  everybody is happy with."
<<<<>>>>
The Delhi Police today filed its second supplementary charge sheet in the 2008 cash-for-vote case in a court in the Capital naming BJP MP Ashok Argal as an accused. Argal's name was included in the fresh charge sheet after Lok Sabha Speaker Meira Kumar granted sanction for his prosecution to the Delhi Police.
Meanwhile, Rajya Sabha MP Amar Singh, arrested for his alleged role in the 2008 cash-for-vote scam, today approached the Delhi High Court for bail after which the court asked the Delhi Police to respond within three days. Issuing a notice to the police, Justice Ajit Bharihok sought its status report on Singh's case within three days and slated the bail plea for hearing on the 12th of this month. Amar Singh had moved the high court after a city court had rejected both his interim and regular bail pleas on the on 28 th of last month.
<<<<>>>>
The search by the CBI team led by Superintendent of Police Subramanya Rao continued till late evening in Bellary today. The investigation agency raided the residence and offices of the Associate Mining Company of former Minister Janardhan Reddy, the Eagel Trading Company of Kudligi MLA Nagendra, the Deccan Mining Syndicate of Rajendra Jain and the Shree Kumaraswamy Mineral Export since morning. Another team raided the house and office of Forest Officer Muttaiah, in Challakere and Dharwad respectively. Muttaiah worked in Bellary earlier and has been transferred to Dharwad now. More from AIR Correspondent:
The raids in Bellary are conducted by the CBI Karnataka wing on the direction of Supreme Court to investigate the alleged illegal mining in the state. CBI has issued FIRs against 134 persons based on Supreme Court directions. Former Tourism minister Janardhan Reddy and several others are facing charges of illegal transport of iron ore, encroachment of forest land, altering state border and overloading of trucks more than what is permissible, causing loss to the exchequer. Sudhindra, AIR NEWS, banglore
<<<<>>>>
A special CBI court in Hyderabad has extended the judicial remand for Karnataka former Minister Gali Janardhana Reddy and another accused Srinivasa Reddy till the 17th of this month in the mines irregularities case. The court has extended the remand for another 14 days on the plea made by the CBI. Both the accused were arrested by the CBI on the 5th of last month in the mining irregularities case and are on judicial remand.
<<<<>>>>
Delhi Police has registered an FIR against Janata Party President Subramanian Swamy for writing an inflammatory article in a newspaper. A police spokesman said that its Crime Branch has registered a case for spreading enmity between communities.  A senior lawyer R K Anand had filed a complaint against Swamy in this regard. The National Commission for Minorities (NCM) had in August decided to file a case against Swamy for his remarks in the article.
<<<<>>>>
The Ahmedabad district court has issued notices to the Gujarat government and the Director General of Police after admitting the bail plea of IPS officer Sanjiv Bhatt. They have been asked to file their replies by tomorrow when the plea will come up for hearing. Suspended IPS officer Sanjiv Bhatt was arrested on Friday on charges of fabricating evidence and wrongful confinement after a police constable K.D.Pant filed an FIR .
<<<<>>>>
The wife of arrested IPS officer Sanjiv Bhatt has written a letter to the Union home minister P. Chidambram stating that her husband apprehends danger to his life from a vindictive administration. Bhatt's wife Shweta also said in the letter that her husband has been victimized and arrested merely because a few politicians apprehended serious action against them because of the evidence her husband is likely to give in the pending criminal cases.
<<<<>>>>
The Congress today charged the Narendra Modi led Gujarat government of engaging in vendetta politics and suppressing the fundamental rights of people. Briefing reporters in New Delhi today, Party Spokesman Abhishek Manu Singhvi strongly condemned the arrest of IPS Officer Sanjiv Bhatt. He said that the BJP has shown disrespect to democratic norms.
"Any body who dares to raise his voice , some pretext is found to victimize, harass, to act with vendetta.  A  police sub inspector is asked to file a complaint against an IPS officer and that too now after all this happened, why not before?  Mr Modi and the BJP, more particularly, have a very respectable lineage, a consistent pattern of vendetta filled action."
<<<<>>>>
The Jammu and Kashmir government has said, that the National Conference worker Mohammed Yusuf whose death has sparked off a controversy in the state, died due to cardio respiratory failure.  State Principal Secretary, Home B.R. Sharma told a press conference in Srinagar this evening that there were no marks of torture on the body.
"As for the death certificate issued by the hospital, the apparent cause of death is cardio respiratory arrest. The board of doctors in the preliminary post mortem report has also certified that no external injuries were found on the deceased. 'X'ray of the dead body shows no abnormality.
<<<<>>>>
Bruce Beutler of the United States, Jules Hoffmann of Luxembourg and Ralph Steinman of Canada today shared the Nobel Prize for Medicine .They have been chosen for the award for their ground-breaking work on the immune system of the human body.
The jury said in a statement, that this year's Nobel laureates have revolutionized our understanding of the immune system by discovering key principles for its activation.
<<<<>>>>
Afghanistan and India are set to further strengthen their strategic partnership and take stock of the situation in the region during the two day visit of Afghan President Hamid Karzai to India from tomorrow. Mr.Karzai will hold comprehensive talks with Prime Minister Manmohan Singh on the fragile security situation in that country.  This  is the second visit of Karzai this year.
The two countries are expected to ink a strategic pact to streamline the various assistance programmes of India and to institutionalize the bilateral security dialogue apart from signing some MoUs.
<<<<>>>>
India's exports maintained their growth momentum in August, 2011, rising by 44.2 per cent year-on-year to 24.3 billion US dollars despite the economic woes in traditional Western markets. According to data released by the Commerce Ministry today,imports, too, grew by 41.8 per cent to 38.4 billion US dollars in August, translating into a trade deficit of 14 billion US dollars during the month.
<<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 302 points, or 1.8 percent, to 16,151, on investor anxiety over corporate earnings, and amid weak global markets, today. The Nifty slipped 94 points, or 1.9 percent, to 4,850.  Stock markets in Japan, Hong Kong, and Singapore slumped between 1.8 percent and 4.4 percent.  The rupee weakened 18 paise, to 49.16 against the dollar. Gold prices rose 350 rupees, to 26,990 rupees per ten grams in Delhi. Silver gained 500 rupees, to 53,500 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures lost 68 cents, to 78.52 dollars a barrel, while Brent crude was below 103 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)
<<<<>>>>
In Sikkim, water and electricity supply has been restored at the sub-divisional headquarter of Chungthang in the worst affected North district in the earthquake on the 18th of last month.
AIR Gangtok correspondent reports that one satellite phone each has been installed at the Police Stations of Lachen and Lachung, for being used by the people while efforts are on to normalize the telecom services by the BSNL.
<<<<>>>>
In the World Boxing Championships, in Baku, Azerbaijan,  two Indian boxers - Laishram Devendro and Jai Bhagwan have entered the pre-quarterfinals today.   While Devendro defeated Mexican Joselito Velazquez Altamirano 40-19 in the 49 kg category, Jai Bhagwan overcame Czech Miroslav Serban in the 60 kg division with a 14-6 scoreline.
<<<<>>>>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has greeted the nation on the occasion of Durga Puja. In her message, Mrs Patil has said that Durga Puja represents the triumph of truth, righteousness and virtue over evil.
She  expressed the hope that the  festival inspires the people  to work for the unity and well-being of the country and to build a society in which peace and harmony always prevail.