दिनांक : ०९.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात
मुख्य समाचार :-
- दक्षिणी सूडान आज से स्वतंत्र देश; समारोहों में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी करेंगे।
- दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने रिलायंस टेलीकॉम पर पैनॉल्टी कम करने के एक गैरसरकारी संगठन के आरोपों का खंडन किया।
- सरकार ने कोयला क्षेत्रों के आवंटन में अनियमितता के आरोप खारिज किये।
- पाकिस्तान के कराची में देखते ही गोली मारने के आदेश; हिंसक घटनाओं में ९५ लोगों की मौत।
- वेस्टइंडीज के साथ डोमिनिका क्रिकेट टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के छह विकेट पर ३०८ रन।
- जापान में एशियाई एथलेटिक चैम्पियनशिप में तीस वर्ष बाद भारत को डेकाथलोन में पहला पदक।
-----
अफ्रीका में नए स्वतंत्र राष्ट्र दक्षिण सूडान का उदय हुआ है। ये संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त विश्व का १९३ वां देश है।
सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून आज दक्षिण सूडान के स्वतंत्र होने की औपचारिक घोषणा करेंगे।
कई दशकों के संघर्ष और लगभग पंद्रह लाख लोगों की मृत्यु के बाद छह महीने पहले हुए जनमत संग्रह में नए राष्ट्र के गठन का फैसला हुआ और सूडान के उत्तरी हिस्से से अलग होकर दक्षिण सूडान बना। स्वतंत्रता के इस आयोजन के लिए दक्षिण सूडान की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
राजधानी जूबा में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं।
उपराष्ट्रपति डॉ. अंसारी जूबा जाते हुए युगांडा की राजधानी कम्पाला में रूके। कल शाम कम्पाला पहुंचने पर उन्होंने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी कागुता मुसेवेनी के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ आपसी संबंध मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अफ्रीकी देश भारत के अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।
हमारे पास उन पर थोपने के लिए कोई एजेंडा नहीं है बल्कि हमारे पास अनुभाव है इस अनुभव का पूरा फायदा उठाने की उन्हें पूरी स्वतंत्रता है।
----
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को दुर्भावनापूर्ण, राजनीति से प्रेरित और अपमानजनक बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनहित याचिका परस्पर द्वेष की भावना से नहीं दायर की जानी चाहिए। उच्चतम न्यायालय में एक गैर सरकारी संगठन की तरफ से अपने खिलाफ दायर जनहित याचिका का जिक्र करते हुए श्री सिब्बल ने यह बात कही।
टू-जी मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका दायर करके जो कार्रवाई की जा रही है वह दुर्भावना पूर्ण राजनीति से प्रेरित और अपमानजनक है। ये फोरम के उल्लंघन का सबसे खराब मामला है।
याचिका में श्री सिब्बल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कम जुर्माना लगाकर रिलायंस टेलिकॉम सर्विसेज को मदद पहुंचाई। कल नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में श्री सिब्बल ने कहा कि सेवाओं में कुछ समय के लिए बाधा के कारण रिलायंस टेलिकॉम सर्विसेज पर लगाया गया पांच करोड़ रूपये का जुर्माना यूएसओ फंड और रिलायंस टेलिकॉम सर्विसेज के बीच हुए समझौते के अनुरूप था। उन्होंने गैर सरकारी संगठन के इस दावे को ग़लत बताया कि कंपनी पर छह सौ पचास करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए था। श्री सिब्बल ने इन आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों की सलाह नहीं मानी।
-----
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई के पूर्व अध्यक्ष एम एस वर्मा कल दूसरे दिन संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए। समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने पत्रकारों को बताया कि श्री वर्मा ने समिति को जानकारी दी कि तत्कालीन एन डी ए सरकार ने वर्ष २००२ में कुछ निजी कंपनियों को अधिक स्पैक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर दूरसंचार नियामक की राय नहीं ली। श्री वर्मा मार्च २००० और मार्च २००३ के बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।
----
सरकार ने कोयला क्षेत्र के आवंटन में अनियमितता बरतने के भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खा+रिज करते हुए उन्हें बेतुका और निराधार बताया है। भारतीय जनता पार्टी ने कल यूपीए सरकार पर आरोप लगाया था कि वर्ष २००६ से २००९ के बीच कोयला क्षेत्रों के आवंटन में ७५ हजार करोड़ रूपये से अधिक रिश्वत दी गई। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीलामी प्रक्रिया से पहले कोयला क्षेत्रों के आवंटन में किसी भी तरह की जल्दबाजी का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। विज्ञप्ति के अनुसार आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए मसौदा विधेयक पेश किये जाने के बाद मौजूदा प्रणाली के तहत नये कोयला क्षेत्रों का कोई आवंटन नहीं किया गया।
----
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा आज अलीगढ़ में संपन्न होगी जहां वे नुमाइश मैदान में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। पद यात्रा के चौथे दिन कल उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना से प्रभावित अलीगढ़ और मथुरा जिलों के कई गांवों का दौरा किया। यहां के किसान भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध आंदोलन चला रहे हैं।
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार किसानों की हर तरह से मदद करने और देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रति वचनबद्ध है। यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना से प्रभावित किसानों से बातचीत में उन्होंने फिर कहा कि भूमि अधिग्रहण के बारे में एक व्यापक विधेयक लाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में लाखों किसानों की ज+मीन ली जा रही है और उनको बहुत कम पैसा दिया जा रहा है और परे हटाया जा रहा है। पिछले गांवों में लोगों ने मुझसे कहा कि देखिए कानून बदलना चाहिए कानून में कमी है, जरूर कानून में कमी है और लोकसभा में हम एक नया कानून आने वाले समय में लायेंगे पर कानून से ज्यादा नियत में कमी है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र से भेजी गई धनराशि का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है।
अपनी पद यात्रा के अंतिम चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है और कहा है कि केन्द्र की यूपीए सरकार किसानों को मद्द पहुंचान के साथ-साथ देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। यमुना एक्प्रेस वे से प्रभावित अलीगढ़ और मथुरा के किसानों के चौपालों में राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लोगों के खिलाफ कठोर कर्रवाई की है जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गए हैं और संभवतः इसी वज+ह से एक मंत्री तक जेल में है। कांग्रेस नेता ने मायावती सरकार के नये भूमि अधिग्रहण संबंधि नई निति के दावों को नकारते हुए कहा कि यदि यह सही है तो उसे वहां क्यों नहीं लागू किया जा रहा जहां किसान आंदोलित हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार अलीगढ़।
---
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सरकार को खाद्य सुरक्षा विधेयक का मसौदा भेजा है, जिसमें राशनकार्ड धारकों की प्राथमिकता वाली और सामान्य श्रेणियां बनाकर ९० प्रतिशत ग्रामीण और ५० प्रतिशत शहरी परिवारों को अनाज पाने का कानूनी अधिकार देने का प्रस्ताव है। विधेयक में अधिनियम के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए राष्ट्रीय खाद्य आयोग और राज्य खाद्य आयोगों के गठन का भी प्रस्ताव किया गया है। इन आयोगों के पास दीवानी अदालत के समान जांच अधिकार होंगे।
----
पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले चार दिन की हिंसा में ९५ लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों के एक हजार अतिरिक्त जवान शहर में तैनात किए गए हैं।
गृहमंत्री रहमान मलिक ने बताया कि सुरक्षाबलों को आदेश दिए गए हैं कि वे बंदूकधारियों को देखते ही गोली मार दें। कराची में राजनीतिक और जातीय झड़पों के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं।
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने हिंसा में मारे गए लोगों के शोक में कल शहर में बंद रखा।
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने लोगों से कराची में शांति बनाए रखने की अपील की है। -----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत और बंगलादेश आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ढाका में बगलादेश अंतर्राष्ट्रीय तथा सामरिक अध्ययन संस्थान में ''भारत और बंगलादेश, प्रगति में साझीदार'' विषय पर व्याख्यान देते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते ये दोनों प्राकृतिक रूप से एक दूसरे के साझीदार हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों देश अपना सीमा विवाद समुचित तरीके से निपटा लेंगे। तीस्ता और फेनी के पानी के बटवारे के बारे में भी समझौता हो जाएगा।
-----
सार्क देशों की संसदों के अध्यक्षों और सांसदों के संघ का पांचवां सम्मेलन आज नई दिल्ली मंें शुरू हो रहा है। चार दिन के इस सम्मेलन में आठ सार्क देशों के लगभग १३० प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग लेंगे। अफगानिस्तान पहली बार सम्मेलन में औपचारिक रूप से शामिल हो रहा है। वह २००७ में सार्क का आठवां सदस्य बना है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सम्मेलन की अध्यक्ष के रूप में स्वागत भाषण देंगी।
आकाशवाणी का दिल्ली केंद्र आज शाम संसद भवन से इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करेगा। इसे राजधानी चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर शाम पांच बजकर ५५ मिनट से सुना जा सकता है।
----
डोमिनिका के विंडसर पार्क में भारत ने वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ६ विकेट पर .३०८ रन बना लिए हैं। भारत ने अब तक १०४ रन की बढ़त हासिल की है। महेन्द्र सिंह धोनी ६५ और हरभजन सिंह १२ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अभिनव मुकुंद ने ६२, वीवीएस लक्ष्मण ने ५६ और सुरेश रैना ने ५० रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में २०४ रन बनाए थे।
-----
जापान में १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन कल भारत ने तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। हरवंत कौर ने डिस्कस थ्रो में, भरत इंदर सिंह ने डेकाथलन में और ओ पी जैशा ने पंद्रह सौ मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।
भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल छह पदक जीते हैं।
----
उधर, जकार्ता में
वी संतोष कुमार ने २१वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
----
मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में कल दिन भर भारी वर्षा हुई। मुम्बई से लगे ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर दीवार के अचानक ढह जाने से दस मजदूरों की दबकर मृत्यु हो गई। यह हादसा ठाणे के मीरा भयन्दर क्षेत्र के कश्मीरा में हुआ।
-----
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और गंगोत्री धामं की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमागोर्ं पर भू-स्खलन के कारण तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। सरकारी सूत्रों ने देहरादून में बताया कि सायापुल में +ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और चमोली में लंबागढ़ तथा गंगनानी में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग बंद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मलबा हटाने और राजमार्गों को यातायात के लिए खोलने के प्रयास जारी हैं।
लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से चार धाम को जाने वाले रास्ते जगह-जगह भू-स्खलन के कारण बंद हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते बंद होने से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री के फंसे होने की खबर है। उधर सीमांत जिले पिथौरा गढ़, चमोली में कई संपर्क मार्ग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई गांवों मो मुख्यालय संपर्क कट गया है। सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग सड़कों के मरम्मत में जुटा है ताकि यातायात सुचारू किया जा सके। राघेवश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
----
समाचार पत्रों से
टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन विवाद में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अखबारों में लगातार जारी है। कुछ अखबारों ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास भी लगाए हैं।
राहुल गांधी की पदयात्रा और आज अलीगढ़ में होने वाली महापंचायत का जिक्र तस्वीरों के साथ अखबारों के पहले पन्ने पर है। दैनिक भास्कर ने लिखा है कांग्रेस को नई पहचान दिला रहे हैं राहुल।
इकनॉमिक टाइम्स ने परिवार खर्च सर्वेक्षण के नतीजों के हवाले से लिखा है भारत के गांवों तक भी पहुंची तेज आर्थिक तरक्की की लहर। बिजनेस भास्कर ने बैंकों को वित्त मंत्री का यह निर्देश छापा है कि होमलोन और लघु तथा मझौले उद्यमों के लिए कर्जे की रफ्तार बढ़ाएं।
तीन एथलीटों के बी सैंपल भी पॉजीटिव होने पर हिन्दुस्तान की सुर्खी है-डोप में डूबी ओलिम्पक की आस। दैनिक भास्कर ने मुक्केबाज अखिल कुमार का ये सुझाव छापा है कि देश में स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर बने।
नोएडा एक्सटेंशन में किसानों की अधिगृहीत जमीन लौटाने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद मची अफरा-तफरी के संदर्भ में नई दुनिया की खबर है - नोएडा एक्सटेंशन में मकान कैंसिल कराने में लगे लोग। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-सस्ता आशियाना सपना। पत्र की राय में यूपी सरकार करे भरपाई।
आज समाज ने रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी दी है कि अब छपे हुए टिकट के बजाए मोबाइल फोन पर एस.एम.एस. के जरिए ही रेलयात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इसे एम टिकट नाम दिया है।
हिन्दुस्तान ने यमुना के पानी में प्रदूषण का जिक्र करते हुए लिखा है-यमुना के चुल्लूभर पानी में २३ अरब बैक्टीरिया।
बढ़ती महंगाई के शोर के बीच नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक सर्वेक्षण कहता है। के तहत कि दिल्ली में अब भी सस्ता है जीना। दुनिया के पांच सबसे सस्ते शहरों में दिल्ली से पहले मुंबई का नाम भी आता है।
और अब एक अच्छी खबर-सांस के रोगियों के लिए दैनिक भास्कर के मुताबिक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने स्टेमसेल की कोटिंग वाली कृत्रिम सांस की नली तैयार की है। अब इसे नौ महीने के एक बच्चे के शरीर में लगाने की तैयारी हो रही है।
MORNING NEWS
0815 HRS
09 July, 2011
THE HEADLINES:
- South Sudan becomes an independent country today breaking away from the North.; Vice President M Hamid Ansari to represent India at the celebrations.
- Telecom Minister Kapil Sibal denies allegations by an NGO of reducing penalty on Reliance Telecom .
- Government rejects allegations of irregularity in the allocation of coal blocks.
- Shoot-at-sight orders issued in Karachi as violence leaves 95 dead.
- Unbeaten 65 by skipper M S Dhoni help India reach 308 for 6 against West Indies on the third day of the 3rd Cricket test at Dominica.
- India get first medal in Decathlon after 30 years in Asian Athletic Championship in Japan.
||<><><>||
South Sudan became independent at midnight last night, six months after overwhelming vote in favour in a referendum. The formal proclamation of independence will be made today by Sudan's President Omar al-Bashir and UN Secretary General Ban Ki-moon who are among the dignitaries attending the celebrations in the capital, Juba. The Vice President Mohd. Hamid Ansari will represent India at the celebrations.
(SOUND BYTE - VICE PRESIDENT)
"The relationship will change in terms of the requirements of the individual African countries. We do not have an agenda to impose but we have an experience to offer and they are free to take the fullest advantage of that experience."
People are thronging the streets of South Sudan to celebrate its independence from the North after decades of conflict in which nearly 1.5 million people died.
South Sudan has become the 193rd country recognised by the United Nations and the 54th UN member state in Africa.
The Vice President, who arrived in Uganda's capital Kampala last evening, held talks with Ugandan President Yoweri Kaguta Museveni. During the meeting both the leaders discussed ways to strengthen the India-Uganda bilateral relationship with focus on regional and international issues.
The Vice President is in Kampala on his way to resource-rich South Sudan.
<><><>
Telecom Minister Kapil Sibal had denied the allegations by an NGO of reducing penalty on Reliance Telecom. The NGO has filed a petition in the Supreme Court against him alleging favour to Reliance Telecom services by imposing less penalty. Addressing a press conference in New Delhi Mr.Sibal said the penalty of five crore rupees imposed on RCom for interrupting services briefly was as per the agreement between USO Fund and the private operator. He questioned the basis of the NGO's claim that the company should have been fined 650 crore rupees. He termed the allegations as malicious, motivated and defamatory. He said PILs should not be used to settle personal scores.
"I am deeply grieved by the way this is happening in Public Interest Litigation. Public Interest Litigation as you know is meant to uphold the interest of the public which of course court upholds ultimately, not to settle personal scores. The proceedings initiated by their Affidavit in the Supreme Court in the 2G case are malicious, motivated and defamatory. This is the worst case of foreign shopping. Why no substantial PIL is filed and an affidavit is filed in the pending 2G proceedings is something that needs a response and hopefully an investigation."
<><><>
The Government has rejected the allegations of irregularity in the allocation of coal blocks and termed the charges levelled by the BJP as wild and baseless. BJP had yesterday accused the UPA government of being involved in a black gold scam, claiming that pay-offs worth more than 75,000 crore rupees were made in allocation of coal blocks between 2006 and 2009. An official release in New Delhi said the suggestion that there was any rush in coal allotments, prior to the auction route, is completely untrue. It said no fresh coal blocks have been offered for allocation under the existing system since the introduction of a draft bill to bring in transparency in the allotments.
Refuting the charges, the Coal Ministry said not a single coal block was allotted without the consent of the State Government, where it is located. It said the allotment was done in a transparent manner by the UPA government.
<><><>
Former chairman of Telecom Regulatory Authority of India, TRAI, M.S. Verma appeared before the JPC as a witness for the second day yesterday. Briefing newspersons, JPC Chairman P.C. Chacko said, he informed the Committee that the then NDA government did not seek opinion of the telecom regulator on the issue of allocating excess spectrum to some private companies in 2002. Mr.Verma headed TRAI between March, 2000 and March 2003. Mr. Chacko said, in fact ,during Verma's three-year tenure, TRAI did not make any suo motu recommendation to the government on any issue.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee yesterday released a new series of coins in the denomination of 50 paise and 1, 2, 5 and 10 rupees in improved design and revised size. According to a finance ministry statement, Mukherjee said the new coins will not only reduce the cost of moving materials but also are of user friendly size and weight. He said the new series will have improved counterfeit resistance. The new series of coins have been introduced with the new rupee symbol.
<><><>
Congress National General Secretary Rahul Gandhi’s foot march will conclude today at Aligarh where he is slated to participate in a Kisan Maha Panchayat at the Exhibition Ground. Our correspondent reports that on the fourth day yesterday, he visited several villages in Aligarh and Mathura districts affected by Yamuna Express Way Project where farmers are agitated over land acquisition.
"In the last leg of his foot march Congress leader Rahul Gandhi has also addressed corruption issue and said that UPA government at Center is committed to help the farmers in all ways and to weed out corruption from the country. Responding to the farmers affected with Yamuna Express Way Project he has asserted that the central government had taken stern action against those found involved in corruption and due to the steps taken by the government even a minister is in jail. He reiterated that a comprehensive bill for land acquisition will be brought and all efforts would be made to pass the proposed Bill in the next session. He has said that objective of his foot march is take suggestions from the farmers over land acquisition and incorporate it in the land acquisition amendment bill. Refuting claims of the Mayawati government about its new land acquisition policy he said if the policy is correct why it is not being implemented where farmers are agitated.
Sunil Shukla, AIR News Aligarh."
<><><>
The Fifth Conference of the Association of SAARC Speakers and Parliamentarians begins in New Delhi today. Nearly 130 delegates, observers from the eight SAARC countries will be attending the four day Conference. Afghanistan, which became the eighth member of SAARC in 2007, will be formally joining the Conference for the first time. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh will inaugurate the Conference. The Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar will deliver the Welcome Address in her capacity as the President of the Conference. The Conference will deliberate mainly on two subjects -Strengthening Trust between Parliament and People and Sustainable Development in SAARC countries.
All India Radio, Delhi will broadcast live the inaugural ceremony of the Fifth conference of Association of SAARC Speakers and Parliamentarians from Parliament House from 5.55 p.m. onwards. This can be heard on Rajdhani channel, Delhi and Additional frequencies.
<><><>
In Pakistan, shoot-at-sight orders have been issued in Karachi and 1,000 additional paramilitary troops deployed as violence continued to paralyse the country's financial capital, leaving nearly 95 people dead in the last four days.
Interior Minister Rehman Malik said that security forces had been given orders to shoot gunmen on sight to meet the challenge posed by indiscriminate firing in many parts of the city, following political and ethnic clashes.
Prime Minister Yousuf Raza Gilani has appealed to the people to maintain peace and security in Karachi.
<><><>
The 135th and final space shuttle mission has lifted off from Cape Canaveral in Florida. Space shuttle Atlantis was launched into history at 1130 local time yesterday. The 12-day mission will ferry 3.5 tonnes of supplies to the International Space Station. Upon its return, the 30-year space shuttle programme will come to a close, with Atlantis and the other two shuttles retired to museums.
<><><>
Rain has lashed several parts of Uttarakhand. Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamnotri routes have been disrupted following land slides. MET Department predicts more rain during the next 24 hours in the state. More from our correspondent:
"The roads leading to the holy shrines of Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamonotri have been closed following landslides at different places. As per reports a large number of pilgrims have been stranded . Besides this many link roads have also been damaged in border districts of Chamoli, Pithoragarh. Border Roads organisastion and PWD officials are trying to clear the debris and reopen road for vehicular traffic.
Raghvesh Pande, AIR News, Dehradun.
<><><>
In Jammu and Kashmir sports activities in Kashmir valley are in full swing this summer after the two decade long turmoil unleashed by militancy . Our Srinagar correspondent reports that government and security agencies are giving top priority to promoting such activities to channalise talent of Kashmiri youth in a positive way.
"After a long wait hustle and bustle seems to have returned to all playing fields and stadiums in kashmir valley. As peace prevails this summer after many years youth traumatized by turmoil of last two decades are relishing the welcome change, Besides first ever Kashmir premier Leauge tournament of cricket, restoration of Indoor sports complex in Srinagar for sports activities where All India Junior Table Tennis championship under way has enthused sports lovers in the valley. The just concluded police martyrs football tournament too got tremendous response signalling need for improving and expanding sports infrastructure in the valley.
Mushtaq Ahmed Tantray, AIR News, Srinagar."
<><><>
Skipper Mahendra Singh Dhoni's unbeater 65 and opener Abhinav Mukund's 62 helped India take a 104-run lead against the West Indies on the third day of the 3rd and last Cricket test at Dominica. VVS Laxman scored 56 and Virat Kohli 30. The scores so far:West Indies-204. India-308 for 6.
<><><>
In Athletics, Bharat Inder Singh got India its first medal after 30 years in decathlon, a combined event, as the Indian contingent bagged three Bronze medals on the second day of the 19th Asian Championships in Kobe Japan. The Gold went to Iran's Hadi Sepehrzad while Akihiko Nakamura of Japan bagged the Silver.
The other two bronze medals for India came in Discus Throw and 1,500 metres race, both in the Women's category.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Many dailies have reported on Rahul Gandhi's padyatra today. "Walk done, Rahul to do the talk today", headlines the Hindustan Times. "Rahul promises farmers's favourable land law" reports the Tribune while the Indian Express adds "Rahul: Need two land laws, one for towns, one for development".
The Hindu in its lead story reports on the support of Union Minister Jaipal Reddy for Telangana and headlines "Jaipal meets Manmohan to press for Telangana - Sentiment for separate state is so strong" while the Times of India adds "Telangana cannot be put off, Political costs rising, Jaipal learnt to have told PM".
In a significant lead story the Pioneer reports "Army ready to combat red terror" and adds that it has sounded out the government to define the rules engagement and guidelines for combat role in Maoists infested states.
In a lead story on its front page on the expected cabinet reshuffle, the Hindustan Times reports "Big bang reshuffle unlikely, top four to keep portfolios" and adds that the DMK has decided not to press for a replacement for Maran, who resigned as Textile minister on Thursday.
The Indian Express reports that the centre could seek review of Supreme Court order that directed setting up a Special Investigation Team to track money allegedly by tax evaders in banks abroad.
The sleaze and shame behind the demise of the British newspaper the News of The World has encompassed the British Government now. "Citadel of sleaze falls to its follies", reports the Mail Today. "Murdoch sting spreading, British PM aide is arrested in hacking scandal", adds the Indian Exprsess.
०९.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :
- वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कांग्रेस डी.एम.के. गठबंधन बरकरार।
- सरकार सभी खेल परिसंघों को सार्वजनिक अधिकरण घोषित करने का विधेयक संसद में पेश करेगी।
- सार्क देशों की संसद के अध्यक्षों और सांसदों का पांचवां सम्मेलन आज शाम से नई दिल्ली में।
- पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि।
- तेल सम्पदा से भरपूर दक्षिण सूडान नया राष्ट्र बना। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समारोह में भारत के प्रतिनिधि।
- डोमनिका में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत अपनी पहली पारी छह विकेट पर ३०८ रन से आगे खेलेगा।
------------
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज चेन्नई में डी एम के अध्यक्ष करूणानिधि के साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर दयानिधि मारन के केन्द्रीय मंत्रीमंडल से हटने की पृष्ठभूमि में यह मुलाकात हुई। श्री करूणानिधि के निवास पर करीब एक घंटे चली बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा तथा ज्यादा मजबूत होगा।
कट-मुखर्जी/विमलेंदु एस.आई
मैंने कर्लंइग्नार करूणानिधि से मुलाकात कर मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। हमारा गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा और मजबूत होगा।
श्री मुखर्जी ने कहा कि वे जब भी चेन्नई आते हैं, डी एम के नेता से मुलाकात करते हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के बाद उनकी यह पहली चेन्नई यात्रा है। उन्होंने श्री करूणानिधि से मुलाकात करके मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में बातचीत की। श्री दयानिधि मारन भी इस बैठक में मौजूद थे। इसमें केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के वी थंगावालू ने भी हिस्सा लिया।
------------
सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का मसौदा सरकार को भेजा है। इस विधेयक से ९० प्रतिशत ग्रामीण और ५० प्रतिशत शहरी परिवारों को खाद्य पदार्थ प्राप्त करने का कानूनी अधिकार मिलेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार इस मसौदे पर विचार करने के बाद इसे संसद में पेश करेगी।
इस विधेयक के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता वाली और सामान्य श्रेणियां बनाई जायेंगी जिनके अनुसार उन्हें राशन कार्ड जारी किये जायेंगें जिनसे वे उनके लिये निर्धारित दरों पर खाद्यान प्राप्त कर सकेंगें। विधेयक में ग्रामीण क्षेत्रों के कम से कम ४६ प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के २८ प्रतिशत परिवारों को प्राथमिकता वाली श्रेणी में रखने का प्रस्ताव है जिन्हें तीन रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल, २ रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और १ रूपये प्रति किलोग्राम मोटा अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। विधेयक के मसौदे में सरकार से अनुरोध किया गया है कि इन दरों को कानून लागू करने की तारीख के बाद कम से कम दस वर्षो तक बढ़ाया न जाये।
विधेयक में राष्ट्रीय खाद्य आयोग और राज्य खाद्य आयोग बनाने का प्रस्ताव है। यह आयोग इस कानून के अमल पर नजर रखेंगें। इन आयोगों को जांच करने के लिये दीवानी अदालत जैसे अधिकार प्राप्त होंगें।
------------
सरकार भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड बी सी सी आई सहित सभी खेल परिसंघों को सार्वजनिक अधिकरण घोषित करने के लिए संसद में जल्द ही एक व्यापक विधेयक लाएगी। ये परिसंघ आर टी आई यानी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आएंगे। ऑम्बुड्समैन या लोकपाल सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंट में केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि इस विधेयक के जरिये डोपिंग रोधी प्रावधानों को विधायी अनुमोदन मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की रोकथाम के उपाय भी किये गये हैं। श्री माकन ने कहा कि बी सी सी आई की कार्यकारिणी में एक चौथाई सदस्य ऐसे व्यक्तियों को बनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाड़ी रहे हों। इस विधेयक मे खेल संघों के प्रमुखो का कार्यकाल और उनकी आयु सीमा के प्रावधान किये गये हैं। ७० वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति खेल संघ का प्रमुख नहीं रहेगा। खेल संघ के अध्यक्ष का कार्यकाल १२ वर्ष तक और अन्य सदस्यों का आठ वर्ष से ज्यादा नही हो सकता।
डोपिंग के मामले पर श्री माकन ने कहा कि सरकार इसकी जड तक जाएगी और न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सात अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जहां तक डोपिंग का सवाल है, इसमें खिलाड़ियों से ज्यादा डॉक्टर, कोच और अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है। उन्होने कहा कि अधिकतर
खिलाड़ी पटियाला राष्ट्रीय खेल संस्थान से आते हैं। उनकी उम्र भी कम होती है और ग्रामीण परिवेश से आते हैं तथा बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते। ऐसी स्थिति में डॉक्टर, खेल अधिकारी और कोच की जिम्मेदारी अधिक होती है कि खिलाड़ियों को डोप मुक्त पूरक आहार सुनिश्चित करें। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अभी तक आठ एथलीटों को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। उनके सैम्पल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लिये गये थे।
राष्ट्रमंडल खेल घोटालों पर शुगंलू समिति की रिपोर्ट पर खेलमंत्री ने कहा कि सी बी आई ने इस मामले में १४ मामले दर्ज किये हैं और घोटाले से जुड़े बडे लोग जेल में हैं। श्री माकन ने कहा कि खेल मंत्रालय शुंगलू समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। संसद के आगामी सत्र में सी ए जी भी अपना निष्कर्ष प्रस्तुत करेगा।
खेल मंत्री अजय माकन से भेंट वार्ता आकाशवाणी के एफ एफ गोल्ड चैनल पर कल सुबह साढे+ सात बजे से आज सवेरे कार्यक्रम में सुनी जा सकती है।
------------
संयुक्त लोकपाल समिति के सभी सदस्यों के विचारों को शामिल करके लोकपाल विधेयक का एक मसौदा कैबिनेट के सामने पेश किया जायेगा। केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री वीरप्पा मोईली ने आज बंगलौर में संवादाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इसके बाद यह विधेयक संसद के मानसून सत्र में रखा जायेगा। श्री मोईली ने यह भी बताया कि संसद के आगामी सत्र में साम्प्रदायिक हिंसा और भूमि अधिग्रहण संबंधी विधेयक भी पेश किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि हाल में साम्प्रदायिक हिंसा की कई बड़ी घटनाओं को देखते हुए साम्प्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिये कड़े कानून की जरूरत है।
------------
आन्ध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के विभिन्न दलों के अधिकतर विधायकों और सांसदों के त्यागपत्र देने के बाद तेज राजनीतिक विचार-विमर्श जारी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विशेषतौर पर अलग तेलंगाना राज्य के लिये संयुक्त आंदोलन की संभावनाओं के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।
तेलंगाना क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियां सामुहिक रूप में इस्तीफा देने के बाद उपस्थित राजनीतिक संकट में आंध्र प्रदेश में अभी व्यस्त और व्यापक राजनीतिक गतिविधि चल रहे है जबकि उन इस्तीफाओं पर संबंधित प्रिजाइडिंग अधिकारियों ने अंतिम निर्णय लेना बाकी है। राज्य के दोनों मुख्य दल कांग्रेस और तेलगुदेशम पार्टी के चुनावी सदस्य जिसने इस्तीफा दिए हैं तेलंगाना ज्वायंट एक्शन कमेटी का प्रस्तावित आंदोलन के बारे में विमुख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का तेलंगाना क्षेत्र के सदस्य आज शाम हैदराबाद में एक मुख्य बैठक करने वाले हैं जिसमें अपने भविष्य कार्यक्रम का निर्णय ले सकते हैं। उधर, टीडीपी नेता पहले से ही एक बस यात्रा में जिलों का पर्यटन कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि जिन परिस्थितियों में उन्होंने इस्तीफा दिए हैं। इस बीच, राज्य के दो अन्य क्षेत्र रॉयलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधियां भी कल एक बैठक में स्थिति का ताजा समीक्षा किए थे। दूसरी ओर समय की राज्य की मदद में उन दोनों क्षेत्रों में प्रोटेस्ट डिमॉन्स्ट्रेशन चल रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी
------------
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सैक्युलर के नेता एच डी कुमारस्वामी ने आज बंगलौर में अनिश्चितकाल का अनशन शुरू किया। वे सत्तारूढ़ भाजपा के इन आरोपा की सी बी आई से जांच की मांग कर रहे हैं कि उनके परिवार ने १५ अरब रूपये की अवैध संपत्ति एकत्र की है। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पुत्र कुमारस्वामी ने जनता दल के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पार्टी कार्यालय से फ्रीडम पार्क तक मार्च किया। फ्रीडम पार्क में वे अनशन कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने एक आरोप पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था कि कुमार स्वामी के परिवार के पास १५ अरब रूपये की अवैध संपत्ति है।
------------
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी किसान महापंचायत में भाग लेने के लिये अलीगढ़ पहुंच गये हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लगातार वर्षा के कारण महापंचायत शुरू होने में देरी हुई है।
अलीगढ़ में किसान महापंचायत लगातार बारिश की वजह से थोड़ा विलंब से शुरू हुआ है। देश के विभिन्न इलाकों से किसान और ग्रामीण जमीन अधिग्रहण और कृषि से संबंधित अन्य मुद्दों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात सुनने और अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, जतिन प्रसाद, श्रीप्रकाश जायसवाल सहित कई केन्द्रीय मंत्री भी यहां मौजूद हैं। राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा को जीवनभर याद रहने वाला अनुभव बताया है। उनकी पदयात्रा पिछले मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के भट्टा परसौल गांव से शुरू हुई थी। अपनी चार दिन की पदयात्रा में राहुल गांधी ने अलीगढ़, मथुरा और गौतमबुद्धनगर जिलों के एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया है जो यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना से प्रभावित हैं। इस बीच, राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल ने पिछले मई माह में भट्टा परसौल गांव में किसान पुलिस संघर्ष के मामले में किसान नेता मनवीर सिंह ...... को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने उन पर ५० हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।
सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार अलीगढ़।
------------
सार्क देशों की संसदों के अध्यक्षों और सांसदों के संघ का पांचवां सम्मेलन आज से नई दिल्ली मंें शुरू हो रहा है। चार दिन के इस सम्मेलन में आठ सार्क देशों के लगभग १३० प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग लेंगे। अफगानिस्तान पहली बार सम्मेलन में औपचारिक रूप से शामिल हो रहा है। वह २००७ में सार्क का आठवां सदस्य बना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सम्मेलन की अध्यक्ष के रूप में स्वागत भाषण देंगी।
आकाशवाणी का दिल्ली केंद्र आज शाम संसद भवन से इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करेगा। इसे राजधानी चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर शाम पांच बजकर ५५ मिनट से सुना जा सकता है।
------------
प्रवर्तन निदेशालय ने ऐतिसलात डी बी कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून फेमा का कथित उल्लंघन करने पर ७१ अरब रूपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना देश में और देश से बाहर विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि इन आरोपों में विदेश से धनराशि प्राप्त होने के बारे में निर्धारित समय के अंदर भारतीय रिजर्व बैंक को सूचित न करने का आरोप शामिल है। कंपनी को अपना जबाव देने के लिये तीस दिन का समय दिया गया है।
संयुक्त क्षेत्र की कंपनी ऐतिसलात डीबी को २००८ में १३ सर्किलों में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेन्स दिया गया था। उस समय ए. राजा दूरसंचार मंत्री थे जो अब २-जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
------------
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में हाल में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार २०१०-२०११ में भारत आने वाले कुल विदेशी पर्यटकों में से ६ प्रतिशत से ज्यादा पर्यटकों ने पूर्वोत्तर का दौरा किया। आज गुवाहाटी में एक समारोह में पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डेपा लस्कर ने बताया कि पूर्वोत्तर में विदेशी पर्यटकों के आगमन का श्रेय वीज+ा ऑन अराइवल नीति की शुरूआत को जाता है। इसके तहत पर्यटकों को पहुंचने पर वीज+ा दिया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जाना है। सुश्री लस्कर ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को पर्यटन के विकास में धन लगाना चाहिए। हमारे गुआहाटी संवाददाता ने बताया है कि पर्यटकों में हो रही वृद्धि का कारण केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को विशेष एल टी सी मिलना और उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार होना है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों पूरे प्राकृतिक सौंदर्य से भरे हुए हैं जहां असम में करीबन ८५० चाय बागानें काजीरंगा सहित पास राष्ट्रीय उद्यानों, उथरा वन्यों जानवरों के पार्क और बृहद नदी ब्रहमपुत्र जुड़े हुए हैं। वहां मणिपुर में सबसे बड़ी झील लोकटक स्थित है। अरूणाचल प्रदेश में एशिया के बुद्धिस्ट मॉनस्टी है। सिक्किम के पर्वतारोहण और नागालैंड, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा के जनजातीय निचले सहित असम के प्रख्यात बिहूनृत्य भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। मेघालय के सबसे ज्यादा वृष्टिपात इलाकों चेरापूंजी और मासिनराम में भी देशी-विदेशी पर्यटकों के भीड़ होते हैं। हाल में सरकार ने वीजा व्यवस्था सिथिल करने के कारण उत्तर-पूर्व में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुआ है। केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों को उत्तर-पूर्व . भ्रमण के लिए विमान यात्रा की सुविधा एलटीसी में प्रदान और कानून व्यवस्था सुधरने के कारण भी इस इलाके में पर्यटन, उद्योग को बढ़ावा मिला है। रमणीकांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी
------------
तेल संपदा से परिपूर्ण दक्षिणी सूडान आज एक नये राष्ट्र के रूप में विश्व में उभरा है। दशकों के गृहयुद्ध के बाद उसे सूडान से अलग राष्ट्र घोषित किया गया है। गृहयुद्ध में करीब बीस लाख लोगों की मृत्यु हुई थी। दक्षिणी सूडान का स्वतंत्रता समारोह राजधानी जूबा में स्थानीय समय के अनुसार कल मध्य रात्रि से शुरू हुआ। स्वतंत्रता की खुशी में लोग सड़कों पर ड्रम बजाते हुए नाच रहे थे। देश का झंडा हाथ में लिये हुए नये राष्ट्रपति सल्वा कीर मयारदित के समर्थन में नारे लगा रहे थे। जैसे ही घडी में मध्य रात्रि के बारह बजे, देश के टेलीविजन में राष्ट्रगान का प्रसारण शुरू हुआ। दक्षिणी सूडान संयुक्त राष्ट्र का १९३वां और अफ्रीका का ५४वां सदस्य देश बना।
देश के पहले स्वाधीनता समारोह में भारत के उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, सूडान के राष्ट्रपति उमर-अल-बशीर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव
बान-की-मून सहित विदेशों से गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहें हैं। भारत ने दक्षिणी सूडान में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र और ग्रामीण टेक्नोलॉजी पार्क जैसे विकास कार्यो और क्षमता निर्माण के लिए पचास लाख डॉलर देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
श्री अंसारी ने कहा कि दक्षिणी सूडान की राजधानी जूबा में भारत की ऐतिहासिक उपस्थिति से अफ्रीका विशेषकर सूडान के साथ सदियों पुराने संबंधों का एहसास होता है।
------------
अमरीका सरकार ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भारत के साथ सहयोग उसकी उच्च प्राथमिकता है क्योंकि इससे भविष्य में मुम्बई आतंकी हमलों जैसी घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी। अमरीका के दक्षिण और मध्य एशिया संबंधी सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने कहा कि अमरीका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ हर तरह का सहयोग करना चाहता है। उनकी यह टिप्पणियां अमरीका की विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन की भारत यात्रा से पहले आयी हैं। श्रीमती क्लिंटन भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण बातचीत के लिये १९ और २० जुलाई को भारत आ रही हैं।
श्री ब्लेक ने कहा कि अमरीका अफगानिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने के भारत के प्रयासों की बहुत सराहना करता है।
------------
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सम्पर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खबरों के अनुसार पिथौरागढ़ और चमोली जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालयों से सम्पर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में और बारिश की सम्भावना व्यक्त की है।
धरासू और नालू पानी के बीच बारिश से हुए भूस्खलन के कारण तीर्थस्थल और गंगोत्री को जाने वाले मार्ग के अवरूद्ध होने से सैंकड़ों तीर्थयात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बद्रीनाथ, केदारनाथ मार्ग पर भी रह-रहकर हो रहे भूस्खलन आवागमन पर असर पड़ रहा है। कुमाउं मंडल में नैनीताल, बेताल घाट मार्ग भूस्खलन से प्रभावित है। इसके अलावा सीमांत जिले के पिथौरागढ़ में कुछ संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। इस बीच, सड़कों दुरूस्त करने का काम जोरों पर है। उधर, राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा के अनुसार अगले २४ घंटों के दौरान कहीं मध्यम और कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है। खासकर गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं कुछ ज्यादा ही बारिश हो सकती है।
राघेवश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
------------
ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता असमिया की जानी मानी लेखिका डॉक्टर इन्दिरा गोस्वामी की हालत अभी गम्भीर है। उनका इलाज गुआहाटी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, इन्हें पिछले बृहस्पतिवार को गुड़गांव से वहां ले जाया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। असम सरकार ने उनके इलाज पर होने वाला पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है।
------------
किशोरों की न्याय व्यवस्था पर दो दिन का राष्ट्रीय सेमीनार आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर ने संगोष्ठि का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्थिति को बच्चों के नज+रिये से समझने की आवश्यकता है।
------------
डोमनिका में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत अपनी पहली पारी छह विकेट पर ३०८ रन से आगे खेलेगा। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाबाद ६५ और प्रारंभिक बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के ६२ रन की सहायता से भारतीय टीम पहली पारी में अब तक १०४ रन की बढ़त ले चुकी है। वेस्टइंडीज की पहली पारी में २०४ रन बने थे। मैच के पहले और दूसरे दिन वर्षा और कम रोशनी के कारण करीब ९०. ओवर का खेल नहीं हो सका।
MIDDAY NEWS
1400 HRS
09th July, 2011
THE HEADLINES:
- Finance Minister Pranab Mukherjee says, Congress - DMK alliance to continue.
- Government to introduce a bill in Parliament declaring all sports federations as public authorities.
- The fifth conference of SAARC Speakers and Parliamentarians begins in New Delhi this evening.
- North-Eastern Region records highest growth in tourist arrivals .
- Oil-rich South Sudan becomes the world's newest country; Vice President Mohammed Hamid Ansari represents India in the celebrations.
- India to resume their first innings with an overnight score of 308 for six against the West Indies on the fourth day of the third test in Dominica.
<<>>
In the backdrop of Dayanidhi Maran's exit from the Union Cabinet over the 2G scam issue, senior Congress leader and Finance Minister Pranab Mukherjee discussed the current political situation with DMK chief M Karunanidhi in Chennai today. Emerging from over an hour-long meeting with Karunanidhi at his residence, Mr. Mukherjee told reporters that the alliance is there, the alliance will continue and it will be strengthened. Dayanidhi Maran was present at the meeting, also attended by Union Minister V Narayanasamy and TNCC President K V Thangkabalu.
<<>>
The government will soon introduce a comprehensive bill in Parliament declaring all sports federations including BCCI as public authorities. The federations will be open to RTI queries and their will be a sports ombudsman or Lokpal to hear all types of complaint. In an exclusive interview to AIR, Union Sports Minister Ajay Maken said through this bill Anti Doping norms will get legislative sanctions. He said there will also be a provision to check sexual harassment cases in sporting bodies. Mr. Maken said, in case of BCCI 25 per cent of executive body members will be those who played cricket at the National level. Moreover bill will have tenure and age norms as no one beyond the age of 70 will be entitled to head the organization. The President can hold office for twelve years and other members not more than 8 years.
On the issue of doping scandal, Mr. Maken said, the government will go to the bottom of this malaise. And after the report of the Judicial enquiry strict action will be taken against the guilty. He said for the first time action was taken against seven officials of the Sports Authority of India in this regard. In reply to a question, he said the athletes are less responsible than the doctors, coaches and officials so far as the doping scandal is concern.
The Minister said most of the athletes coming to the national institute of sports, Patiala are of tender age, semi literate and come from rural background so it is the job of the doctors, officials and coaches to ensure that whatever athletes take as food supplements are absolutely Dope free. Our correspondent reports that so far 8 athletes have been tested positive the samples of whom were taken at the time of Asian and Common Wealth Games.
On the question of the Shunglu committee report on the Common Wealth Games scam, the Sports Minister said 14 cases have been lodged by the CBI and all the bigwigs are languishing in jail. He said the sports ministry is also examining the report, while CAG will also present its own findings on the subject in the coming session of Parliament. This interview can be heard tomorrow in our programme 'Aj Savere' at 7.30 am on FM Gold Channel that 106.4.
<<>>
One single Lokpal draft Bill comprising consolidated opinion of all the members of the Joint Lokpal Committee will be presented to the Cabinet. Union Minister of Law and Justice Veerappa Moily disclosed this to newsmen in Bangalore today. He said the Bill will thereafter be tabled in the Monsoon session of Parliament. Mr. Moily also informed that Communal Violence and Land Acquisition Bills will also be tabled during the coming session of Parliament. He said in the background of several major incidents of communal violence in the recent past, a strong Act to control communal violence was needed.
<<>>
National Congress General Secretary Rahul Gandhi arrived in Aligarh this afternoon to participate in Kisan Maha Panchayat at Numaish Maidan of the town. Our correspondent reports, the beginning of the Maha Panchayat was delayed due to continuous rain.
Large number of farmers and villagers from different parts of the state are gathered at the venue for listening the congress leader Rahul Gandhi and conveying their voices to him on land acquisition and other agrarian issues. Several union minister including Sachin Pilot, Salman Khurshid, Jitin Prasad, Sriprakash Jaiswal are also present at Maha Panchayat. Terming his foot march as an unforgettable experience Rahul Gandhi has said he has gained a world of knowledge on land acquisition issues and it can not be forgotten in lifetime. The foot march was flagged off from twin villages Bhatta Parsaul in Gautam Buddha Nagar district on Tuesday and Congress leader has visited more than one dozen villages affected with Yamuna Express way project in three districts of Aligarh, Mathura and Gautam Buddha Nagar. Meanwhile Special Task Force of UP police has arrested farmer leader Manveer Tevatia from New Delhi in connection with farmer police clash at Bhatta Parsaul Villages on May 7. Sunil Shukla, AIR News Aligarh.
<<>>
In Andhra Pradesh, hectic political parleys are underway in the wake of en-masse resignations by most of the elected representatives across the party lines from Telangana region. Our correspondent reports, parleys are taking place among the leaders of various parties especially over possibilities for united agitation for statehood.
"Hectic political activity is taking place in the state following en-masse resignations by the elected members from Telangana region across party lines even as the final decision of the respective presiding officers over their resignations yet to come out. The members of both the main parties, Congress and Telugu Desam who resigned are not willing to take part in the united agitation as proposed by the Telangana Joint Action Committee and want to have separate activities at the grass roots level. The Congress leaders from the region who resigned are holding a crucial meeting this evening in Hyderabad to discuss their future course of action while the TDP leaders have already taken out a Bus Yatra to explain people about the circumstances under which they resigned. Meanwhile, the Congress elected representatives from other two regions, Rayalaseema and Coastal Andhra Pradesh held a meeting to review the situation. On the other hand, the ministers who resigned as members of the Assembly are not attending their work at the state secretariat.M S Lakshmi, AIRNEWS, Hyderabad
<<>>
Former Karnataka Chief Minister and JD-S leader H D Kumaraswamy began an indefinite fast in Bangalore today. He is pressing for a CBI probe into ruling BJP's charge that his family members amassed illegal wealth to the tune of 1,500 crore rupees. Kumaraswamy, son of former Prime Minister H D Deve Gowda, accompanied by thousands of JD(S) workers marched from his party office to the Freedom Park, the venue of his fast. The BJP had last month brought out a 'charge sheet' accusing Kumaraswamy's family of owning 1,500 crore rupee illegal assets.
<<>>
The Fifth Conference of the Association of SAARC Speakers and Parliamentarians begins in New Delhi this evening. Nearly 130 delegates, observers from the eight SAARC countries will be attending the four day Conference. Afghanistan, which became the eighth member of SAARC in 2007, will be formally joining the Conference for the first time. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh will inaugurate the Conference. The Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar will deliver the Welcome Address in her capacity as the President of the Conference. The Conference will deliberate mainly on two subjects -Strengthening Trust between Parliament and People and Sustainable Development in SAARC countries. All India Radio, Delhi will broadcast live the inaugural ceremony of the Fifth conference of Association of SAARC Speakers and Parliamentarians from Parliament House from 5.55 p.m. onwards. This can be heard on Rajdhani channel, Delhi and Additional frequencies.
<<>>
The North Eastern region of the country has of late recorded the highest growth in tourist arrivals in both foreign and domestic categories. According to official sources, over 6 per cent of the foreign tourists coming to the country visited the North-east in 2010-2011. In the domestic sector, the figure was more than 8 per cent compared to the all India rate of seven per cent. Disclosing this at a function in Guwahati, the regional director of Union Ministry of Tourism Depa Laskar said the growth in foreign tourist arrival in the North- east could be attributed to introduction of visa on arrival. Stressing on importance of fund allocation, Laskar said the State Government should also reciprocate and help in the growth of tourist rate. Our Correspondent reports, the special Leave Travel Concession offered to the Central Government employees and the improved law and order situation in the militancy-hit region have also added to the transition in the tourists’ arrival figure.
The North Eastern region has its full resources to attract tourists from Home and Abroad. While Assam has around 850 beautiful tea gardens, five national parks, 18 wildlife sanctuaries, including the one-horned rhino famous Kaziranga National Park and mighty Brahmaputra River, Manipur has the Loktak Lake. The Arunachal Pradesh has Asia’s second biggest Buddhist Monastery at Tawang. Trekking in Sikkim and indigenous tribal dances of Nagaland, Mizoram, Arunachal Pradesh, Tripura and the Bihu dance of Assam also attract tourists to this region. The highest rainfall area of Cherrapunjee and Masinram in Meghalaya and its historic caves also attract lots of tourists to this region. Off late, the growth in foreign tourist arrival in the North- east could be attributed due to introduction of visa on arrival. The increasing figures of tourist arrival indicate that the region was gradually emerging as a major tourist destination of the country.R K Sharma/AIR NEWS/Guwahati
<<>>
Government is planning to set up independent bodies at state level to carry out financial and social audits of Mahatma Gandhi National Rural Employment Scheme (MGNREGS). Official sources said, the step is being planned to increase transparency in MGNREGS and give beneficiaries a greater say in its functioning. Sources said, the state level audit body will have representatives from state governments and village level officials. It will be headed by Comptroller and Auditor General of India. Country's largest welfare scheme, the MGNREGS guarantees 100 days of work in a year to rural households.
<<>>
The Sonia Gandhi-led National Advisory Council has sent to the Government the draft Food Security Bill. The bill seeks legal food entitlements to 90 per cent rural and 50 per cent urban households. Our correspondent reports, the government is expected to take a view and present it to the Parliament. The Bill seeks to create priority and general categories in rural and urban areas and issue to them appropriate ration cards to enable them to receive food grains at the rates applicable to them.
The Bill proposes that at least 46 per cent of rural and 28 per cent of urban households become priority beneficiaries, who should get rice at 3 rupees a kilo, wheat at 2 rupees a kilo and millets at 1 rupee a kilogram. The draft bill urges the government not to increase these rates for a minimum period of ten years from the date of notification of the Act. The Bill proposes creation of a National Food Commission and State Food Commissions to oversee the implementation of the Act.
<<>>
Oil-rich South Sudan today became the world's newest country, splitting away from Khartoum-ruled north after decades of brutal war that claimed some two million lives. Glorious celebration of the long-awaited independence began in Juba, the capital of South Sudan, at midnight last night local time. Frenzied people poured into the city streets, dancing, banging drums, waving flags and chanting the name of Salva Kiir Mayardit, the President of the new nation. As a countdown clock in the city centre reached zero, the new national anthem of South Sudan, which became the 193rd country in the world and 54th UN member state in Africa, was played on television, marking the culmination of the January independence referendum.
A host of foreign dignitaries, including Indian Vice President Hamid Ansari, Sudan's President Omar al-Bashir and UN Secretary General Ban Ki-moon, are attending the celebrations in Juba. New Delhi has recently pledged five million dollar development assistance to South Sudan for capacity building projects such as vocational training centres and rural technology parks. Talking to newspersons on board the special aircraft, Mr. Ansari said the African countries will gain from India's experience.
<<>>
In Afghanistan, the provincial capital of southern Helmand province - Lashkar Gah was rocked by a bomb blast this morning. Officials said an explosive device was placed near a checkpoint in front of provincial police department in Lashkar Gah city. No one was injured in the blast as it took place before morning rush hour. No group has claimed responsibility for the blast so far.
<<>>
Security forces in the Pakistani city of Karachi have been ordered to shoot at sight to stem violence in which 80 people have been killed so far. In the recent wave of violence, which is widely blamed on armed gangs from rival political parties, three more people were gunned down overnight. Pakistan's biggest city Karachi is virtually shut down. Many shops, schools and offices are closed and there is hardly any traffic on the streets. Most people are staying indoors fearing more violence. The government says it has deployed an extra 1,000 troops. Pakistan Interior Minister Rehman Malik said that most of those who have been killed were innocent people. He said that 90 people have been arrested so far.
<<>>
In Uttarakhand, continuous rains have badly effected the road communication in hill areas. As per reports many villages in Pithouragarh and Chamoli districts have been cut off from their district headquarters. The Met department predicts more rain in next twenty four hours. More from AIR correspondent.
National highway leading to Himalayan shrines of Gangotree has been again hit by fresh landslides between Dharasu and Nalu Pani following rains leaving hundreds of pilgrims stranded. Beside this, vehicular traffic on Badree Nath and Kedar Nath routs have also been affected because of frequent landslides due to intermittent rains in Garhwal region. However, in Kumanu division of the state, Naineetal --Betal Ghat road and some other link roads in Border district of Pithouragah have also been closed due to landslides. Efforts are on to clear the debris and reopen it for traffic. As per reports rain continues in different parts of the state. According to Director Met department Anand Sharma moderate to rather heavy rain may occur in coming hours especially in Garhwal region.Raghwesh Pandey/AIR NEWS/Dehradun
<<>>
India are to resume their first innings with an overnight score of 308 for 6 against the West Indies on the fourth day today at Windsor Park in Dominica. Skipper Mahendra Singh Dhoni's unbeaten 65 and opener Abhinav Mukund's 62 helped the visitors to take a 104-run first innings lead. Earlier, the West Indies were all out in their first innings for 204. The scores so far:
West Indies - 204.
India - 308 for 6.
Nearly 90 overs of the match were lost on the first two days due to rain and poor light.
<<>>
Arjun Atwal fired a fine five-under 66 to put himself in contention on the second day of the John Deere Classic golf at Illinois US. Atwal, the only Indian to have tasted success on the PGA Tour, is now nine-under and tied for eighth, 11 places up from overnight 19th. Chez Reavie zoomed up the leader board adding a nine-under 62 to his first round 66 and was the clubhouse leader at 14-under, two ahead of Steve Marino.
<<>>
A two day national seminar on Juvenile justice began in New Delhi today to sensitise the need of children and their access to justice. Inaugurating the seminar, Supreme Court Judge and Executive Chairman of National Legal Services Authority, Justice Altamas Kabir emphasised the need to understand the things from a child's perspective. He said while dealing with the cases of children, one should treat them as victim and not as law breaker. He asserted that the mindset must be changed while dealing with the cases of children. He said that a person below the age of 18 years can be moulded with proper guidance and he or she can become country's asset and not liability.
09.07.2011
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार :- प्रधानमंत्री ने दक्षिण एशियाई देशों से एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करने को कहा।
- दक्षिण सूडान विश्व का नया राष्ट्र बना। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने राजधानी जुबा में इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह की दक्षिण सूडान के लोगों को बधाई।
- कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि केन्द्र किसानों के हित वाला भूमि अधिग्रहण विधेयक लायेगा। उनकी चार दिन की पदयात्रा समाप्त।
- पाकिस्तान में कराची शहर में भारी हिंसा के बाद कुछ इलाकों का नियंत्रण अर्द्धसैनिक बलों के हाथ में। हिंसा में सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या एक सौ आठ हुई।
- डोमिनिका में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल की।
------
भारत ने सार्क देशों को आतंकवाद के प्रति आगाह करते हुए उन्हें एकजुट होकर इससे निपटने की अपील की है। प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने आतंकवाद की तुलना कैंसर से करते हुए कहा है कि अगर समय पर इस पर काबू नहीं पाया गया, तो यह समस्या सार्क क्षेत्र के सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लेगी। वे आज नई दिल्ली में सार्क देशों के स्पीकरों और सांसदों की एसोसिएशन के पांचवें सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
अब लोगों के दिलो-दिमाग में बस एक ही बात को लेकर संघर्ष है, और वो है जारी आतंकवाद और उग्रवाद। बेशक तस्वीर मिली जुली है। लेकिन एक बात सामान्य है और वह है भविष्य के लिए आशावादी होना।
डॉ0 मनमोहन सिंह ने आपसी और बहुआयामी सत्त विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सार्क देशों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी देश अलग-थलग रहकर तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने ज्ञान और संसाधनों के बंटवारे पर जोर दिया। डॉ0 मनमोहन सिंह ने संगठन के देशों के बीच मतभेदों को शांतिपूर्वक सुलझाने को कहा। उन्होंने कहा कि संगठन के क्षेत्र तब तक अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, जब तक वे अपनी समस्याएं स्वयं सुलझाने की संस्कृति विकसित नहीं करते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सार्क के सिद्धांतों और आदर्शों के प्रति दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत सार्क को एक प्रभावी संगठन बनाने और सदस्य देशों के लोगों के फायदे के लिए हर प्रकार के प्रयास करेगा।
लोकसभा अध्यक्ष और सम्मेलन की चीयरमैन मीरा कुमार ने अपने स्वागत भाषाण में कहा कि जनता के प्रतिनिधि होने के नाते सांसदों को लोकतांत्रिक संस्थाओं के महत्व को समझना चाहिए।
चार दिन के इस सम्मेलन में सार्क देशों के लगभग एक सौ तीस प्रतिनिधि और प्रेक्षक हिस्सा ले रहे हैं। वर्ष 2007 में सार्क का आठवां सदस्य बना अफगानिस्तान, पहली बार इस सम्मेलन में औपचारिक रूप से भाग ले रहा है। सम्मेलन में मुख्य रूप से दो विषयों पर विचार किया जाएगा। पहला है - संसद तथा लोगों के बीच विश्वास मजबूत करना और दूसरा है - सार्क देशों में सतत विकास।
------
तेल संपदा से परिपूर्ण दक्षिण सूडान एक नया राष्ट्र बन गया है। यह दुनिया का 193वां और अफ्रीका का 54वां देश बना है। राजधानी जुबा में एक रंगारंग समारोह में राष्ट्रपति सलवा कीर मायारडिट ने दक्षिण सूडान को स्वतंत्र राष्ट्र बनने की घोषणा की। दक्षिण सूडान को दशकों के गृहयुद्ध के बाद नया राष्ट्र घोषित किया गया है। इस संघर्ष में करीब बीस लाख लोगों को अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े हैं।
दक्षिण सूडान के नया राष्ट्र बनने के ऐतिहासिक अवसर की गवाह बनी दुनिया की हस्तियों में भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी भी शामिल थे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मूसेवेनी, कीनिया के प्रधानमंत्री तथा कई अफ्रीकी देशों के नेता, और अमरीका, चीन तथा अरब देशों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए।
जीयो साउथ सूडान के शोर के बीच एक नये देश का जन्म हुआ। तालियो की गड़गड़ाहट के बीच रिपब्लिक और सूडान की झंडा झूका और साउथ सूडान का झंड फहराया गया। सजे-धजे जुबा के लोग और चमकता शहर, इन दोनों की खुशिया देखते ही बनती थी। नये देश की घोषणा से पहले एक भव्य परेड़ देखने को मिली, जिसमें सेना, गृह युद्ध में हुए विक्लांग सेनानी और महिला सैना टुकड़ी शामिल थे। जनता का देश के राष्ट्रगान के समय एकजुट होकर गाना उनके उत्साह का प्रतीक था। विभिन्न देशों का इस भव्य समागम में होना, साउथ सूडान के संबंध के साथ-साथ इस बात का भी प्रतीक है कि साउथ सूडान की तेज ध्वनि राष्ट्र है। भारत भी अन्य देशों के साथ-साथ इस मुद्दे पर सूडान के सहयोग की तरफ देखता है।
आकाशवाणी समाचार के लिए जुबा से मैं देवप्रीत सिंह।
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने दक्षिण सूडान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किये जाने के मौके पर वहां की सरकार और जनता को बधाई दी है। राष्ट्रपति जनरल मायारडिट को लिखे पत्र में उन्होंने उत्तरी सूडान के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्वक सुलझाने की दक्षिण सूडान की प्रतिबद्धता की सराहना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी वक्तव्य के अनुसार डॉ0 मनमोहन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि दक्षिण सूडान के साथ भारत का सहयोग और बढ़ेगा।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि इस विशेष अवसर पर भारत की उपस्थिति, दक्षिण सूडान विशेषकर अफ्रीका के साथ भारत के वर्षों पुराने सम्बन्धों को दर्शाती है।
------
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की उत्तरप्रदेश की चार दिन की पदयात्रा संपन्न हो गई है। आज अलीगढ़ में किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती की सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की जमीन छीन रही है। श्री राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस, राज्य में विकास और सड़कों के निर्माण के खिलाफ नहीं है, लेकिन उसकी नाराजगी इस बात से है कि राज्य सरकार किसानों की जमीन गोल्फ कोर्स, रेसिंग ट्रैक और कॉलोनियां बनाने के लिए ले रही है। उन्होंने कहा कि किसान जब इसका विरोध करते हैं, तो उन पर गोली चलाई जाती है। श्री गांधी ने भरोसा दिलाया कि केन्द्र द्वारा तैयार किया जा रहा भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के हित में होगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इस महापंचायत में भाग लिया।
किसान वहां पंचायत में कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये किसान प्रतिनिधियों की बातें सुनने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने राज्य सरकारों की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केवल कानून बनाना महत्वपूर्ण नहीं है, वहन् उसे लागू करने में सरकार की नीयत बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कोई भी किसान और मजदूर विकास के खिलाफ नहीं है और वे सड़क, पुल और कारखानों के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार है, लेकिन जोर जबरदस्ती से बड़े भवन निर्माताओं के लिए वे तैयार नहीं है, उन्होंने किसानों को उनकी जमीन की वाजि+ब कीमत नहीं मिलने को दुःखद बताया।
सुनील सुक्ल आकाशवाणी समाचार अलीगढ़।
------
बहुजन समाज पार्टी ने राहुल गांधी द्वारा किसान महापंचायत और पदयात्रा के दौरान लगाए गए आरोपों का खण्डन किया है। पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं। पाटी प्रवक्ता ने कहा कि किसान समर्थक नीतियां भी बनाई गई हैं। उन्होंने किसान पंचायत को एक राजनीतिक ड्रामा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार, मनरेगा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित पूरी राशि राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं करााई है।
----
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज चेन्नई में डी एम के अध्यक्ष करूणानिधि के साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर दयानिधि मारन के केन्द्रीय मंत्रीमंडल से हटने की पृष्ठभूमि में यह मुलाकात हुई। श्री करूणानिधि के निवास पर करीब एक घंटे चली बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा तथा ज्यादा मजबूत होगा।
मैंने कर्लंइग्नार करूणानिधि से मुलाकात कर मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। हमारा गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा और मजबूत होगा।
------
आंध्रप्रदेश में, तेलंगाना क्षेत्र के इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के सांसदों और विधायकों ने अपनी भावी रणनीति तय करने के लिए आज हैदराबाद में बैठक की। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत और त्यागपत्र देने से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की।
उधर, तेलुगूदेशम पार्टी के तेलंगाना फोरम की बस यात्रा आज आदिलाबाद में संपन्न हो गई। तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वे तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति के संयुक्त आन्दोलन के बारे में अगले सप्ताह कोई फैसला करेंगे।
इस बीच, कांग्रेस के पूर्व सांसद और वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेगी। पार्टी की दो दिन की बैठक में अपने समापन भाषण में उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य पर फैसला करने में देरी के लिए यूपीए सरकार की आलोचना की।
------
सी.बी.आई. ने मुंबई सर्कल के आयकर आयुक्त अपील आर.पी. मीणा और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट यू पी पै को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरतार कर लिया है। सी.बी.आई. के संयुक्त निदेशक ऋषि राज सिंह ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि मीणा और पै को कल रात दो लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के कारण गिरतार किया गया। यह पैसा उन्होंने एक निजी फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति से उसके मामले की आयकर जांच बंद करने की रिपोर्ट के बदले में मांगा था।
------
सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का मसौदा सरकार को भेजा है। इस विधेयक से 90 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी परिवारों को खाद्य पदार्थ प्राप्त करने का कानूनी अधिकार मिलेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार इस मसौदे पर विचार करने के बाद इसे संसद में पेश करेगी।
------
कश्मीर घाटी में पुलवामा जिले के हंगन गांव में आज सेना और पुलिस के दस्तों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का तथाकथित डिवीज+नल कमांडर अहसान बाई भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि 18 घंटे चले इस अभियान में अहसान बाई के साथ एक स्थानीय आतंकवादी को भी ढेर कर दिया गया। उनके छिपने का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया गया। मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
------
पाकिस्तान में कराची के कुछ इलाको में, भारी हिंसा के बाद अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। लगभग एक हफ्ते से जारी दंगों में, एक सौ आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार ढाई सौ लोग घायल हुए है। सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दिए हैं। कराची के पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को हिंसा भड़कने के बाद अर्द्धसैनिक बल पहली बार गश्त लगा रहे हैं। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में हथियारबंद गिरोहांे की राजनीतिक और जातीय दुश्मनी में बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही हैं।
लेकिन गृह मंत्री रहमान मलिक ने आरोप लगाया है कि इस हिंसा में तालिबान का हाथ है।
------
डोमिनिका में तीसरे और अंतिम किकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज ने ताजा समाचार मिलने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के .......8.......... रन बना लिये थे। इससे पहले, कल के छह विकेट पर 308 रन से आगे खेलते हुए भारत की पूरी टीम पहली पारी में 347 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की है। वेस्ट इंडीज की पहली पारी 204 रन पर सिमट गयी थी।
तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।
------
जापान में 19वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन आज भारत की मयूखा जानी ने ट्रिपल जम्प में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 दशमलव एक-एक मीटर लम्बी छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही मयूखा ने अगले महीने कोरिया में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। आज ही भारत के ओमप्रकाश सिंह करहाणा ने पुरुष गोला फेंक स्पर्धा में 19 दशमलव चार सात मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य समेत कुल आठ पदक हासिल किए हैं।
------
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी-नाडा की टीम ने राष्ट्रीय खेल संस्थान- एन.आई.एस. पटियाला में आज अचानक छापे मारे और वहां रह रहे एथलीटों के नमूने एकत्र किए। नाडा के महानिदेशक राहुल भटनागर के अनुसार डॉक्टर अंकुश गुप्ता के नेतृत्व में नाडा की चार सदस्यीय टीम ने दोपहर एक बजे एन.आई.एस. पटियाला पहुंच कर वहां रह रहे खिलाडियों तथा प्रशिक्षकों के कमरों की तलाशी ली। उल्लेखनीय है कि आठ शीर्ष एथलीटों के डोपिंग में पकडे जाने के बाद से एन.आई.एस. पटियाला इस मामले का मुख्य केन्द्र बन गया है, क्योंकि इनमें से छह एथलीटों ने इसी संस्थान से प्रशिक्षण लिया था।
------
उत्तराखंड में, लगातार वर्षा और भूस्खलन से कई स्थानों पर तीर्थ यात्रा पर असर पड़ा है। लंबागाड के पास आज सुबह भूस्खलन के बाद प्रशासन ने बद्रीनाथ यात्रा रोक दी। गंगनानी में भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जाने वाले मार्गों पर विभिन्न जगहों पर चट्टानें गिरी हैं।
गढ़वाल क्षेत्र में चार धाम यात्रा भी आज खराब मौसम और वर्षा तथा भूस्खलन के कारण अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस इलाके में सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी यातायात शुरू करने में लगे हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पिछले चार दिन से हो रही भारी वर्षा के बाद चेतावनी जारी की है।
------
झारखंड में मनरेगा के तहत पारिश्रमिक का भुगतान अब बैंकों के जरिये किया जायेगा। अभी तक यह भुगतान डाकघरों से किया जाता था। रांची में मनरेगा आयुक्त ए0 के0 सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय फंड की अनियमितताएं रोकने के लिए लिया है। राज्य में पहले ही आठ राष्ट्रीय बैंकों को इस सेवा के लिए चुना जा चुका है। पंचायत स्तरं पर अब यह भुगतान बैंकों के ए टी एम से भी किया जायेगा।
------
डोमिनिका में तीसरे और अंतिम किकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज ने ताजा समाचार मिलने तक दूसरी पारी में ....1.......... विकेट पर .......8.......... रन बना लिये थे। इससे पहले, कल के छह विकेट पर 308 रन से आगे खेलते हुए भारत की पूरी टीम पहली पारी में 347 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की है। वेस्ट इंडीज की पहली पारी 204 रन पर सिमट गयी थी।
तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।
NEWS AT NINE
2100 HRS
09th July, 2011
THE HEADLINES: - Prime Minister calls upon South Asian nations to come together to defeat terrorism.
- South Sudan becomes the world's newest nation; Vice President Hamid Ansari represents India at the historic occasion in Juba; Dr. Manmohan Singh greets the people of the new country.
- Rahul Gandhi assures farmers that the Centre will bring a land acquisition Bill favouring them; concludes his four-day padayatra.
- In Pakistan, paramilitary troops take control of parts of Karachi with seven more killed in violence; the death toll mounts to 108.
- India takes 143 runs lead in the first innings against West Indies in the Dominica Test.
India has urged all the SAARC nations to come together to fight the menace of terrorism. Warning against the unabated scourge of terrorism, Prime Minister Dr. Manmohan Singh compared terrorism to cancer and said that it will consume all the peoples of SAARC region if not checked in time. Dr. Singh said this while inaugurating the 5th Conference of Association of SAARC Speakers and Parliamentarians in New Delhi this evening.
Exhorting the SAARC nations for closer cooperation in various spheres for bilateral and multilateral inclusive growth, Dr. Singh opined that no country can prosper in isolation. He stressed on sharing of common knowledge and resources.
Calling for resolving the differences among the nations peacefully, Dr. Singh said the region will not be able to realise its full potential unless it develops a culture of solving the problems on its own. Dr. Singh said that India provides opportunities for all of South Asia to benefit from its economic growth and vast market.
He reminded that India has already granted open access to its market for common regional economic growth. The SAARC Development Fund is now well-established and the SAARC Regional Food Bank has been set up to meet food emergencies in the region.
In her welcome address, the Lok Sabha Speaker and the Chairman of the Conference Mrs. Meira Kumar said that Parliamentarians as the keepers of the people's will must understand the importance of democratic institutions that encourage social cohesion and inclusiveness.
Nearly 130 delegates and observers from the eight SAARC countries are attending the four day Conference. Afghanistan, which became the eighth member of SAARC in 2007, formally joined the Conference today. The Conference will deliberate mainly on two subjects- Strengthening Trust between Parliament and People and Sustainable Development in SAARC countries.
<><><>
Oil rich South Sudan has become the world's newest nation amidst fanfare and celebration. Joyous people in the capital Juba poured on to the streets and danced to mark the historical day as their President Salva Kiir Mayardit declared South Sudan as a sovereign nation at a colourful ceremony today. Vice President of India, Mohd Hamid Ansari was among the host of International dignitaries who witnessed the unfolding of the history of the birth of South Sudan as it becomes the 193rd country in the world and the 54th nation of Africa. UN Secretary General Ban Ki Moon, US Delegation led by Susan Rice, Chinese and Arab Delegation and several African Leaders were also present.
Vice President Hamid Ansari said, India's presence at the historic occasion in Juba, reflected its age old ties with Sudan in particular and Africa as a whole. Earlier, Mr. Ansari laid a wreath on the mausoleum of the leader of their freedom struggle John Garang.
Our Correspondent covering the Vice President's visit, reports that the new nation was born after splitting away from Khartoum-ruled north, and decades of civil war that claimed nearly two million lives.
Prime Minister Dr Manmohan Singh has greeted the people and government of South Sudan on the occasion of declaration of its independence. In a letter to its President, General Mayardit, Dr Singh applauded the new nation’s commitment to addressing all outstanding issues with North Sudan in an amicable and peaceful manner.
<><>
In the backdrop of Dayanidhi Maran's exit from the Union Cabinet over the 2G scam issue, senior Congress leader and Finance Minister Pranab Mukherjee discussed the current political situation with DMK chief M Karunanidhi in Chennai today. Emerging from over an hour-long meeting with Karunanidhi at his residence, Mr. Mukherjee told reporters that the alliance is there, the alliance will continue and it will be strengthened.
The government will soon introduce a comprehensive Bill in Parliament, declaring all Sports Federations, including BCCI, as public authorities. The Federations will be open to RTI queries and their will be a Sports Ombudsman or Lokpal to hear all types of complaints. In an exclusive interview to AIR, Union Sports Minister Ajay Maken said, through this Bill, Anti-Doping norms will get legislative sanctions. He said, there will also be a provision to check sexual harassment cases in sporting bodies. Mr. Maken said, in case of BCCI, 25 per cent of executive body members will be those who played cricket at the National level. Moreover, the Bill will have tenure and age norms as no one beyond the age of 70, will be entitled to head the organization.
<><>
The National Anti Doping Agency today conducted a surprise raid at the National Institute of Sports, Patiala and took samples from the campers in the backdrop of the doping scandal in athletics.
A four-member team of the agency - NADA raided the premises of the institute - NIS and searched rooms of the campers, besides taking urine samples. The raid started around 1 PM.
The agency's Director General Rahul Bhatnagar said the taking of samples covered all campers including track and field athletes.
Congress General Secretary Rahul Gandhi today wound up his four-day padyatra in Uttar Pradesh assuring farmers that proposed Land Acquisition Bill prepared by the centre will be in favour of them. Addressing a Kisan Mahapanchayat in Aligargh today he described the new land acquisition policy announced by BSP government as misleading the farmers. He said it is not helping the farmers who have already lost their land. He also accused Chief Minister Mayawati government of grabbing farmers' lands. He said Congress is not against development or making roads in Uttar Pradesh. But the land is being taken away from farmers to make golf courses, colonies and racing track. He said when they protest they were fired upon.
Criticising police firing against farmers at Tappal in Aligarh and Bhatta Parsaul in Gautam Buddha Nagar he said they were just pressing their demand for better compensation and not doing anything wrong.
Our correspondent reports that congress leader first listened to most of the farmers’ representatives who had come from different parts of the state to attend the Kisan Maha Panchayat.
In the Kashmir valley, police and army eliminated two militants, including a self styled top commander of Jaish-e-Mohammed, in a joint operationat at Hangan village in Pulwama district today. Police sources told AIR that in the 18- hour long operation, the hubs in which the militants were hiding, were also damaged.
<><>
In Andhra Pradesh, Congress MPs and MLAs who resigned held a meeting to discuss future course of action in Hyderabad this evening. The Congress party leaders from Telangana region have reviewed the latest situation emerged after their resignations and their meetings with party leadership. Meanwhile, the Bus Yatra taken out by the Telanagna forum of the Telugu Desam Party concluded today in Adilabad. The TDP leaders said they would take a final decision next week over the United Agitation of the Telangana Joint Action Committee.
Meanwhile, former Congress MP and YSR Congress Party President Jaganmohan Reddy said his party will respect Tealanagan sentiment. In his concluding speech at the party two-day plenary, he criticised the UPA Governmnet for delaying the decision over statehood for Telangana.
<><><>
In Rajasthan, talks between Gurjar Aarakshan Sangharsh Samiti and the State Government started in Jaipur today. A 66 member delegation of samiti is talking with a 3 ministers committee of ministers. Samiti is demanding proper implementation of agreement signed between its leaders and the govt. during previous agitation. The state govt. has cleared that govt. is serious over the agreement and 1 percent reservation is being given to gurjar community under special backward class.
<><><>
In Pakistan, paramilitary troops have taken control of parts of Karachi, where over a hundred people have been shot dead earlier this week. Gunfire continued to rattle the port city with seven more people killed in different areas of the city taking the death toll to around 108. Police said 250 people have been injured.
Government has already issued shoot at sight order anyone involved in violence. Paramilitary troops are patrolling the western neighborhoods of Karachi for the first time after the violence started on Tuesday. Ambulances and armoured vehicles are evacuating families inside their homes for days without food and water.
The surge in violence in Pakistan's economic capital is widely blamed on armed gangs linked to rival political and ethnic groups. Pakistan's Interior Minister Rehman Malik, however, blamed Taliban for the wave of violence in Karachi.
<><><>
Police in Malaysia have fired tear gas and water canons at thousands of protestors holding a banned rally in the capital, Kuala Lumpur. Hundreds of protestors were arrested before the rally was broken up. The demonstrators had been demanding voting reforms ahead of national polls expected next year. Police has warned that anyone participating in the illegal March would be arrested to prevent chaos.
<><><>
India have secured a sizeable first innings lead of 143 runs over the West Indies in the third and final Cricket Test in Dominica. Resuming at their innings at the overnight 308 for six, India were all out for 347 on the penultimate day at Windsor Park today. Skipper Mahendra Singh Dhoni was the top scorer with 74.
The hosts were 11 for 2 in their second innings a short while ago. They made 204 in their first innings.
India are leading the series one-nil by winning the first Test played in Jamaica. The rain-marred second match in Barbados ended in a draw.