Loading

20 January 2012

समाचार News 20.01.2012

२०/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रमुख केन्द्रीय मंत्रालयों से अगले साल  की योजना तैयार करते समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों की कौशल जरूरतों पर ध्यान देने को कहा।
  • विधि आयोग ने दहेज विरोधी कानून में नरमी लाने की सिफारिश की, महिलाओं को बिना किसी दबाव के मुकदमा वापस लेने की अनुमति देने का सुझाव दिया।
  • बांग्लादेश सरकार ने कहा-तख्ता पलटने की नाकाम साजिश की कोशिश के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज मिकस्ड डबल्स में महेश भूपति और सानिया मिर्जा का सामना जियां जूलियन रोजर और नताली ग्रैंडेन की जोड़ी से।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रमुख केन्द्रीय मंत्रालयों से अगले साल की योजनाएं तैयार करते समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और विकलांग जनों तथा महिलाओं की कौशल संबंधी जरूरतों पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
कल नई दिल्ली में कौशल विकास पर प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सिंह ने मंत्रालयों से अपने कौशल विकास कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने को कहा, ताकि जरूरत और आपूर्ति के अंतर को मिटाया जा सके, और देश के आर्थिक विकास में बाधा न आये।  डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि १२ वर्ष से भी कम शिक्षा हासिल करने वाले १५ से ५९ आयु वर्ग के करीब ८५ फीसदी लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के साधन उपलब्ध कराना गम्भीर चुनौती है,। डॉ. सिंह ने सचेत किया कि अगर भारत में युवाओं को अच्छी आजीविका कमाने के लिए जरूरी शिक्षा और कौशल न सिखाया गया तो देश को युवा आबादी का लाभ नहीं मिल सकेगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि कौशल में आमूल-चूल सुधार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उचित रणनीतियां सुझाने के वास्ते हाल ही में एक अंतर-मंत्रालय समूह का गठन किया गया है।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मीडिया पर सेंसरशिप कोई विकल्प नहीं है और मीडिया को बिना किसी बाहरी नियंत्रण के पूरी आजादी होनी चाहिए। ट्रिब्यून की १३० वीं वर्षगांठ पर कल नई दिल्ली में एक समारोह में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि मीडिया में पैड न्यूज जैसी बुराइयों से निपटने के लिए पत्रकारों को आत्मसंयम रखना चाहिए।

राजनीति और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्य बुराईयों का पर्दाफाश करना मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसे, सरकार को सलाह भी देनी चाहिए और गलती करने पर आलोचना भी करनी चाहिए। लेकिन मैं यह भी सुझाव देना चाहता हूं कि मीडिया को हमेशाा नकारात्मक सोच नहीं रखनी चािहए।''
----
विधि आयोग ने दहेज विरोधी कानूनों में नरमी लाने के लिए उनमें लचीलापन लाने का सुझाव दिया है। इससे महिलाओं को न्यायालय की अनुमति से मुकदमा वापस लेने की इजाजत होगी, बशर्ते वे ऐसा कदम किसी दबाव में न उठा रही हों।
न्यायमूर्ति पी.वी. रेड्डी की अध्यक्षता वाले आयोग ने सरकार को सुझाव दिया है कि युवतियों के साथ ससुराल में दहेज के लिए होने वाले प्रताड़ना और क्रूरता से संबद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा ४९८-ए को माफी योग्य बनाया जाए। इससे आरोपियों को जमानत लेने में आसानी होगी। 
----
इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों से मतदान करने पर अब पर्चियां भी देने का प्रस्ताव है। भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने नई दिल्ली में बताया कि इससे मतदान की प्रक्रिया सुरक्षित और छेड़छाड़ मुक्त होगी। उन्होंने बताया कि इन मशीनों के सॉटवेयर को संशोधित किया जाएगा और इनके साथ प्रिंटर जोड़ा जाएगा। जब कोई व्यक्ति मतदान करेगा तो उसे छपी हुई पर्ची मिलेगी जिस पर क्रम संख्या तथा कुछ अन्य जानकारी होगी। इसका उद्देश्य वोट देने की प्रक्रिया को गड़बड़ी रहित बनाना है। श्री कुमार ने कहा कि यह प्रस्ताव  अभी परीक्षण के चरण में है।
भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड , निर्वाचन आयोग के लिए इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें बनाता है।
----
पाकिस्तान का न्यायिक आयोग फरवरी के पहले सप्ताह में मुंबई आयेगा। इस आयोग को २६ नवम्बर २००८ के मुंबई हमले की जांच में शामिल मुख्य लोगों के  बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति दी गई है। शिष्टमण्डल में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के विशेष जांच समूह  के प्रमुख खालिद कुरैशी और दो मुख्य अधिवक्ता मोहम्मद अजहर चौधरी तथा चौधरी जुल्फिकार शामिल हैं। आयोग के तीन और चार फरवरी के दौरे के बारे में पाकिस्तान उच्च आयोग ने राजनयिक माध्यम से मुंबई अपराध शाखा को अवगत करा दिया है। मुंबई पुलिस से  इस दौरे के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह किया गया है। सभी बयान दक्षिण मुंबई की एस्पैलेंड अदालत में दर्ज किये जाएंगे।
----
बंगलादेश सरकार ने कहा है कि तख्तापलट की नाकाम साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय सरकार और ग्रामीण विकास तथा सहकारिता मंत्री सैयद अशरफ-उल-इस्लाम ने यह बात तख्तापलट की नाकाम कोशिश पर सेना के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री अशरफ-उल ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की रक्षा करना सभी राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्न वर्गों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सेना ने जांच आयोग बैठाया है और उचित पड़ताल के बाद इस साजिश के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
----
ईरान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में कल आये भूकम्प में घायलों की संख्या ५८ हो गई है। निशाबर मेडिकल साइंसेज यूनीवर्सिटी के प्रमुख काजिम फराहमंद ने बताया कि ज्यादातर लोग हड्डियों के टूटने से घायल हुए हैं। भूकम्प की तीव्रता के कारण निशाबर शहर और उसके आसपास के गांवों में कुछ इमारतों में दरारें आ गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए।
----
अफगानिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नेटो के छह सैनिक मारे गए हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी भाग में गिर गया। उन्होंने कहा कि वहां किसी आतंकवादी गतिविधि की खबर नहीं है।
----
पांचवां जयपुर साहित्य सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है।  एशिया प्रशांत क्षेत्र का यह एक महत्वपूर्ण साहित्यिक सम्मेलन है। सम्मेलन की शुरूआत भक्ति काव्य-जीवंत विरासत पर जाने माने लेखक पुरूषोत्तम अग्रवाल और अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा के प्रमुख संबोधन से होगी।

पांच दिन के समारोह के दौरान देश-विदेश के प्रख्यात २५० से ज्यादा लेखक हिस्सा लेंगे और साहित्य तथा समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान समकालीन साहित्य में आ रहे बदलाव और उसके विभिन्न दिशाओं के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन के साहित्य पर असर पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बहस और बच्चों की कार्यशालाओं के साथ ही साहित्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जाने-माने लेखक गिरीश कर्नाड, साइमन सेबाग, फातिमा भुट्टो, चेतन भगत, एब्बा कोच, जैम्स शपिरो, असगर वजाहत और अन्ना पर्वोड इस साल इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख लेखक हैं। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।''
----
बच्चों के भोजन के अधिकार पर दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस सम्मेलन में २५ राज्यों के १७० संगठनों के करीब एक हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

बच्चों के लिए भोजन और पोषण के अधिकार का प्रावधान बच्चों के प्रारम्भिक वर्षों में उनके विकास के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कई गैर सरकारी संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विशेषकर बच्चों के भोजन के अधिकार को सुनिश्चित करने में सरकार की जवाबदेही पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। सम्मेलन के अंतिम दिन भोजन के अधिकार को लेकर भविष्य की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। भोजन के अधिकार पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ष २००६ में हैदराबाद में हुआ था। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।''
----
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में लिएंडर पेस और रैडेक स्टेपानेक की जोड़ी का सामना बोलेली और फैबियो फोगनिनी से होगा।
 मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी का मुकाबला ज्यां जूलियन रोजर और नताली ग्रैंडेन से होगा। रोहन बोपन्ना और लीजा रेमन्ड का सामना एलेक्जेंडर पेया और गेलीना वस्कोबोयेवा से होगा। राफेल नडाल, रोजर फेडरर, केरोलिन वोजिनियाकी और ली ना  आज  तीसरे दौर के मैच खेलेंगे।
----
तमिलनाडु के साथ रणजी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल के दूसरे दिन राजस्थान आज अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए २२१ रन से आगे खेलेगा। विनीत सक्सेना १२० और आकाश चोपड़ा ८६ रन बनाकर क्रीज पर हैं।
----
समाचार पत्रों से
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के नौ महीने तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बृहस्पतिवार को जमानत पर रिहा होने को जनसत्ता ने अपनी पहली खबर बनाया है। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स ने महत्व देते हुए सुर्खी दी है-कलमाडी आखिर बाहर।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में तीन और मामले दर्ज किए जाने और सीबीआई द्वारा उत्तर प्रदेश के इस सैकड़ों करोड़ रूपये के घोटाले से जुड़े एक दर्जन लोगों के लगभग ४४ ठिकानों पर छापे मारे जाने को नई दुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर लगाया जाएगा अंकुश-बिजनेस भास्कर में है।
भ्रष्टाचार मामले में अवमानना नोटिस मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को अदालत से राहत मिलने की खबर भी आज के कई अखबारों में है।
१४ जनवरी को इटली के टस्कन तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए कू्रज जहाज कोस्टा कनकोर्डिया से बचाए गए १२ भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंच जाने को हरिभूमि ने शीर्षक दिया है-भगवान का लाख-लाख शुक्र कि बच गए।
मौसम को लेकर हिन्दुस्तान लिखता है-जारी रहेगी कोहरे की मार, बढ़ेगी ठिठुरन।
समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों को सस्ता टेबलेट लैपटाप आकाश को सुलभ बनाने की कवायद के तहत स्कूल-कालेजों में आकाश बैंक बनाने की सरकार की तैयारी-राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर बाक्स में छपी है।
घर घर कैमरा पहुंचाने वाली कोडक दिवालिया-दैनिक भास्कर के बाटम स्पे्रड में छपे इस समाचार के अनुसार ये एक सौ बीस साल पुरानी कंपनी है और आर्मस्ट्रांग ने कोडक से ही चांद की पहली तस्वीर ली थी।
0815 HRS
20th January, 2012
THE HEADLINES;
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh asks key Central Ministries to prepare next year's plans with focus on skill needs of SC, ST and minorities.
  • Law Commission recommends dilution of Anti-Dowry law; Says offence to be made compoundable, if no external pressure on woman.
  • Bangladesh Government asserts stringent action will be taken against those behind the failed coup attempt.
  • India begins its Mixed Doubles campaign in the Australian Open today.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has asked the key Central Ministries to prepare plans for the next year, with special focus on skill needs of SC, ST, backward classes, minorities, people with disabilities and women. Chairing the meeting of Prime Minister’s National Council on Skill Development in New Delhi yesterday, Dr. Singh also asked the ministries to scale up their skill development programmes to bridge the gap between the requirement and the supply. He warned that there is a serious challenge of providing quality education and skills to about 85 per cent of the people aged between 15 and 59 years, who acquire less than 12 years of education. He cautioned that India can reap the demographic dividend of a young population, provided the young citizens of the country are educated and possess the skills required for earning a decent livelihood. Addressing a function to commemorate 130 years of the 'Tribune' in New Delhi yesterday, the Prime Minister said censorship of media is not an option and there should be complete independence of media from external control. Dr Singh called upon the journalists to exercise self-regulation to combat the ills like paid news in the media. He said that media should also advise and reprimand the government, when it goes wrong.
"It is for the members of the fourth state themselves to collectively ensure that objectivity is promoted and sensationalism is curbed. It is for them to introspect, how best they can serve our country and society and advance their well being and how best they can earn the respect of our common citizens. Those in the media should come together to exercise a degree of self regulation, combat perversions like paid news."
<><><>
The Law Commission has recommended the dilution of Anti-Dowry law to make it less stringent. The recommendation would allow the woman, involved in the case, to withdraw it with the permission of the court, provided she is not under any pressure. The Commission, headed by Justice P V Reddi, has recommended the Government to make Section 498-A of the Indian Penal Code, which deals with harassment for dowry and cruelty to a woman in her matrimonial home, a compoundable offence. Compoundable offences are those which can be compromised by the parties to the dispute. The permission of the court is not necessary. This means that those who would be booked in cases under this section would find it easier to get bail.
<><><>
The Union Railways Minister Dinesh Trivedi said that there was a need to de-oliticise the Railway Ministry. Addressing a function in Mumbai yesterday, Mr. Trivedi stressed upon the need for a national railway policy. He said, the railway policy should be similar to foreign and defence policies. The policy should not change with the Minister or Government. The Trinamool Congress leader also spoke about the pressures faced by a Railway Minister from fellow legislators. He said, constraints and pressures from politicians in Parliament are always there.
<><><>
In Uttar Pradesh, a total of 1,017 candidates have filed their nomination papers for the first phase of Assembly Election. Scrutiny of papers will be held today, while January 23 is the last date for withdrawal of candidature. Our correspondent reports that polling will be held on February 8 in 55 constituencies, spread over 10 districts in this phase.
"Poll authorities have taken actions on about 5 thousand complaints of model code of conduct and 185 FIRs have been lodged in different districts during last 24 hours. Surveillance teams and flying squads have recovered about one core unaccounted money from Panchsheel Nagar, Unnao and Etawah districts. 6 persons have also been detained for further investigation. The Election Commission has clarified that jailed candidates are allowed to open bank accounts in the name of their election agents for election expenditure. The Commission has said that expenditures will be shown in this account and it will be operated by the only concerned election agent. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
In Punjab, 250 companies of para-military forces are being deployed in the state for the smooth conduct polling. Our correspondent reports that State Election Office has registered 1,940 complaints of election code violation, out of which 980 have been disposed off.
"Special confidence building measures are being taken up in identified 999 vulnerable areas of the state. Special flag marches are being taken up in these areas and suspicious persons are being taken into custody. Micro-observers will visit these areas. Gurdaspur district has maximum 457 such vulnerable areas, while some districts have no such area. Besides this, Election Commission is web-casting the polling process in 200 polling stations on polling day. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh."
<><><>
Electronic Voting Machines, EVMs, will henceforth generate paper trail of the ballot cast through it. The Chairman and Managing Director of Bharat Electronics Limited, Anil Kumar said in New Delhi that the mechanism will make the election process safer and tamper-proof. Mr Kumar elaborated that the EVM's software will be modified and a printer will be attached to it. When a person will cast a vote, the serial number and some data will be generated in the form of a print-out. It is to ensure that there is no malpractice in the voting system. He said, the print-outs will be used later to cross check the voting data stored in the EVMs. Mr Kumar said, the proposal is still at the trial stage and next round of tests will take place in the coming months.
<><><>
The Bangladesh Government asserted that stringent action will be taken against those who are behind the failed coup. Local Government and Rural Development and Co-operatives Minister, Syed Ashraful Islam said this while reacting to the army’s statement on the failed coup attempt. The Army, in the meantime, has arrested two retired army officers, while a manhunt has been launched for the fugitive officer Major Syed Ziaul Haq, while some 16 others were kept under strict military vigil. Earlier, the Bangladesh army has  foiled a planned coup attempt yesterday to topple the government of Prime Minister Sheikh Hasina. A report from our Dhaka Correspondent;
"According to the Bangladesh Army, information about the planned coup attempt was unearthed in the month of December last year. One of the key suspects Major Syed Ziaul Haq, who is currently absconding, met a senior officer and tried to provoke him into using the army against the democratically elected government. Investigations began after the senior officer reported the matter to appropriate authorities. Following this, the conspirators allegedly tried to create anarchy within the army by circulating provocative emails and also creating a Face book community page titled, 'Mid-level Officers of Bangladesh Army are Bringing down Changes Soon'. The latest coup attempt comes nearly three years after the Bangladesh Rifles mutiny of 2009, which was also seen as an attempt to de-stabilise the democratically elected government of Sheikh Hasina. This is Senthil Rajan, for AIR News, from Dhaka."
<><><>
A Pakistani Judicial Commission, which has been allowed to record the statements of key persons involved in the 26/11 Mumbai attack investigation, will arrive in Mumbai in the first week of February. The delegation will include Khalid Qureshi, the head of the Federal Investigation Agency's Special Investigation Group and Muhammad Azhar Chaudhry and Chaudhry Zulifqar, the two main prosecutors. Dates of February the 3rd and 4th, for the visit, have been conveyed to Mumbai Crime Branch by the Pakistan High Commission through diplomatic channels.
<><><>
In Madhya Pradesh, the second National Convention on Children’s Right to Food begins in Bhopal from today. Our Bhopal correspondent reports that about one thousand representatives of 170 organizations from 25 states of the country will participate in the convention.
"The provision of food and nutrition to children in their early years is widely recognised as crucial to their development. Representatives of several NGOs and other social organizations will discuss issues related to the children in the 3-day convention. The underlying theme could be to focus on ensuring state accountability for children's right to food. The future strategy regarding children's right to food will be finalized on the last day of convention. The first National Convention on Children's Right to Food was held in Hyderabad in 2006. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
<><><>
Fifth Jaipur Literature Festival will begin today. This is an important literary festival of Asia-Pacific region. During the 5-day long event, about 250 writers from India and abroad will discuss literary and social issues. Our correspondent reports that the festival will begin today, with a keynote address of eminent writers Purushottam Agarwal and Arvind Krishna Mehrotra on "Bhakti Poetry - The Living Legacy".
"Jaipur literature festival is not only a writer’s conference but it provides a platform for interaction between readers and writers. During the 5-day long event, about 250 writers from India and abroad will discuss on literary and social issues. They will discuss on contemporary literary trends, and impact of social change on literature. A range of readings, talks, debates, performances, children’s workshops and interactive activities would be organised in the festival. Today’s main sessions are about writings of Tolstoy, little magazines, prison diaries and Latin American literature. Anurag Vajpei, AIR News, JaipuR."
<><><>
In the National School Games, eight more athletes tested positive for banned substances. With this, the total number of drug cheats mounted to 11, at the event being held in New Delhi. The National Anti Doping Agency organised the Dope Control Programme during the event held between December 28 and January 3.
<><><>
In the Australian Open Tennis tournament at Melbourne, India will begin its Mixed Doubles campaign today. The sixth seeded Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza will clash with the Curacaon-South African pair of Jean Julien Rojer and Natalie Grandin, while the Indo-American pair of Rohan Bopanna and Lisa Raymond will take on Austrian Alexander Peya and his team-mate from Kazakhstan, Galina Voskoboeva.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • 'Face off', reads the Mail Today headline, adding the battle for Bundelkhand got fiercer, with Rahul Gandhi doubting Uma Bharti's concern for Uttar Pradesh.
  • The Hindustan Times reports on its front page that the Prime Minister has fully supported Unique Identification Authority of India Chief Nandan Nilekani's efforts to ensure all residents of India are covered under the Adhaar Card Scheme. The headline reads, 'PM stands firm by Nilekani.'
  • Many papers have covered the last ditch efforts at the highest levels of the Government to find a peace formula to ward-off an all-out battle in Supreme Court over Army Chief General V K Singh's petition challenging the government's determination that he was born in 1950.
  • Amidst accusations that Prime Minister's media team has not been successful in managing public perceptions, the PMO's Media Adviser Harish Khare has resigned. His resignation was preceded by the appointment of Pankaj Pachauri as communication Adviser in the PMO with immediate effect. This story has widely been covered by most newspapers.
  • Survivor of Italian Cruise liner Costa Concordia, which ran aground off the Italian coast, returning home has been widely covered by most of the dailies. The Asian Age has shown a picture of one of the survivor Jonathan Pathri being greeted by his parents on his arrival at Hyderabad Airport.
  • The Hindu has widely covered the story under the headline, 'Coup Bid Against Hasina Failed' claims Army. It has reported that the Bangladesh Army has failed an attempt by some mid-ranked Army officers to topple the Shiekh Hasina's government in Bangladesh.
  • And finally, According to the Times of India, as several parts of India reel under a cold spell, here's worse news, expect the rest of winter to be colder than usual. There's a good chance that February and March too will see below normal temperatures. And loading the dice in favour of long winter is La Nina - a phenomenon better known in India for aiding good monsoon rain.
  • २०.०१ २०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय ने थलसेना प्रमुख के आयु विवाद के सिलसिले में दाखिल जनहित याचिका खारिज की। रक्षामंत्री ने कहा सरकार इस मामले मे अत्यधिक संयम बरत रही है।
  • मुम्बई में दवाओं से बेअसर टीबी के इलाज के लिए नई दवा और पूर्ण तकनीकी सहायता देने का केन्द्र का आश्वासन।
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर योजना के तहत अंडमान और निकोबार के लोगों को सबसे पहले रेजिडेंट आइडेन्टिटी स्मार्ट कार्ड ।
  • घने कोहरे से दिल्ली में जनजीवन अस्त-व्यस्त। हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित।
  • तुर्की का ईरान के परमाणु शक्ति कार्यक्रम पर दुनिया के प्रमुख देशों  और ईरान के बीच वार्ता तुरन्त फिर शुरू करने का आग्रह।
  • सेंसेक्स में उछाल। रूपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे मजबूत, एक डॉलर पचास रूपये बीस पैसे का हुआ।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस  में महेश भूपति और सानिया मिर्जा तथा रोहन बोपन्ना और लीजा रेमन्ड की जोड़ियों ने मिकस्ड डबल्स में पहले राउंड के मैच जीते। पुरूष डबल्स में लिएंडर पेस और  राडेक स्टापनेक तीसरे राउंड में ।
---
 उच्चतम न्यायालय ने थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह की जन्मतिथि १० मई १९५१ बहाल करने का सरकार को निर्देश देने सम्बन्धी जनहित याचिका रद्द कर दी है। प्रधान न्यायाधीश एस एच कापड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि किसी एसोसिएशन के कहने पर दर्ज की गई याचिका  पर सुनवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ये एक विशुद्ध, सेवा संबंधी मामला है। अदालत ने ये भी कहा कि वह इस मामले के गुण-दोष पर कोई राय जाहिर नहीं कर रही। पीठ ने ग्रेनेडियर्स ऐसोसिएशन द्वारा दायर इस याचिका में ये बात भी पसंद नहीं की कि उन्होंने भारत के पूर्व न्यायाधीशों के विचार भी इसके साथ नत्थी किये, जबकि स्वंय उनका भी कहना था कि ये विचार अदालत के सामने रखने के लिए नहीं हैं। पीठ ने उच्चतम न्यायालय ने अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि ऐसी कोई याचिकाएं स्वीकार न की जाएं, जिनके साथ पूर्व न्यायाधीशों के विचार नत्थी किये गये हों।
 जनरल वी के सिंह ने खुद भी अपनी जन्मतिथि के बारे में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर रखी है।
---
 रक्षामंत्री ए० के० एन्टनी ने कहा है कि थलसेना अध्यक्ष जनरल वी० के० सिंह की आयु के विवाद पर सरकार अत्यधिक संयम बरत रही है। आज नई दिल्ली में एन सी सी के एक समारोह से अलग पत्रकारों से बातचीत में  श्री एन्टनी ने कहा कि सरकार के फैसलों पर सवाल उठाने के लिए संवैधानिक मंच मौजूद हैं और यह मामला भी उच्चतम न्यायालय के सामने रखा गया है। रक्षामंत्री का कहना था कि अदालत के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए और विवादों से बचना चाहिए।

हमारी सरकार अत्यधिक संयम और धैर्य बरत रही है। अब यह मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष है। अनावश्यक विवादों से हमें बचना चाहिए और उच्चतम न्यायालय के अंतिम फैसले का इंतजार करना चाहिए।
 श्री एंटनी ने इस पूरे प्रकरण को दुखद बताया।
---
 उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जनता में जागरूकता फैला कर मानसिक रोगियों के प्रति भेदभाव तथा गलत धारणाएं समाप्त करने पर बल दिया है। बंगलौर में निमहैन्स के १६ वें दीक्षान्त समारोह में श्री अंसारी ने कहा कि एच आई वी एडस के मरीजों के प्रति भेदभाव और गलत धारणाएं दूर करने के लिए इस समय एक अभियान चलाया जा रहा है, ऐसा ही अभियान मानसिक रोगियों के लिए शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेवाओं तथा  दवाओं की मांग और आपूर्ति में अन्तर कम करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारियों के दो-तिहाई मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता।
 स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए सरकार के अनेक प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस समय देश के १२३ जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसे अगली पंचवर्षीय योजना में पूरे देश में शुरू कर दिया जायेगा। श्री आजाद ने बताया कि निमहैन्स जैसे संस्थान को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र का दर्जा देने का विधेयक संसद के बजट अधिवेशन में लाया जायेगा।
 दीक्षान्त समारोह में १८ विद्यार्थियों को पी एच डी और २९ छात्रों को एम फिल सहित ८१ विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गई। राज्यपाल हंसराज भारद्वाज और राज्य के कुछ मंत्री भी समारोह में मौजूद थे।
---
 मुम्बई में जो लोग ऐसी टी बी के मरीज हैं, जिस पर दवा का कोई असर नहीं होता, उन्हें सरकार ने टी बी की नई दवा की पूरी खुराक देने का आश्वासन दिया है। यह फैसला मुम्बई में केन्द्रीय दल के दौरे के बाद किया गया है। इस दल ने इस तरह के मरीजों के बारे में छानबीन करके आज स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को अपनी रिपोर्ट दी। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार टी बी की रोकथाम के नये कार्यक्रम - आर एन टी सी पी - के अन्तर्गत महाराष्ट्र ऐसे सभी रोगियों की देखभाल करेगा और नई दवाएं मुफ्‌त देगा। बताया गया है कि इस तरह के १२ रोगियों में से नौ पर नई दवा का असर हो रहा है। उनकी हालत अब स्थिर है। बाकी तीन की मौत हो गई है।
---
 निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अधिक पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष बनाने के लिए कुछ नई आधुनिक तकनीक अपनायेगा। हमारे संवाददाता ने राज्य चुनाव कार्यालयों के हवाले से बताया है कि मोबाइल फोन और एसएमएस का इस्तेमाल करने से मतदान के दौरान और वोटों की गिनती के समय रूझानों और चुनाव परिणामों की शीघ्र घोषणा करने में मदद मिलेगी।

 आयोग राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के केंद्र के सहयोग से प्रदेश के कुछ चुने हुए मतदान केंद्रों की लाइव हिस्ट्री में यानि दृश्य के सीधे प्रसारण करने की व्यवस्था करने जा रहा है। जिससे उसे वस्तु स्थिति की जानकारी तत्काल हो सकेगी। इसके अलावा मतदान के दौरान डाले गए मतों का प्रतिशत हर घंटे तीव्र गति से घोषित करने के लिए एसएमएस का सहारा लिया जाएगा। पीठासीन अधिकारी एसएमएस द्वारा हर घंटे मतदान के प्रतिशत की जानकारी देंगे, जो इंटरनेट पर उपलब्ध होगी। प्रत्येक वोटिंग मशीन की पहचान संख्या भी मतदान प्रतिशत के साथ ही दर्शाई जाएगी। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
उत्तरप्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कई  प्रमुख नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्रिमंडल से  बर्खास्त मंत्री फतेह बहादुर सिंह और राजेश त्रिपाठी भी शामिल हैं। श्री  फतेह बहादुर ने कैम्पीयरगंज निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में  नामांकन भरा है, जबकि राजेश त्रिपाठी चिल्लूपार से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गोरखपुर और बस्ती डिवीजन के उम्मीदवारों में युवाओं और महिलाओं की अच्छी संख्या है। इस चरण में ५९ सीटों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख २३ जनवरी है। मतदान अगले महीने की ११ तारीख को होगा।
     ---
उत्तराखण्ड में मौसम में कुछ सुधार के बाद चुनाव प्रचार तेजी पकड़ रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं।

कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों के शीर्ष नेताओं के दौरे के साथ ही राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज प्रचाकर और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज रूद्रपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करने वाले हैं। उधर भाजपा के नेता और मुख्य मंत्री बी.जी. खंडूरी आज कई चुनावी साभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इन सबके बीच उम्मीदवार मोबाइल और इंटरनेट के जरिए संदेश भेजकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के पक्ष में लॉ - के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को अपने - करने के लिए कई उम्मीदवार नुक्कड़ नाटक का सहारा भी ले रहे हैं। राघवेश पांडे, आकाश्वाणी समाचार, देहरादून।
---
 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए १० दिन बाकी रह गये हैं। चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हालांकि खराब मौसम के कारण प्रचार में बाधा आ रही है लेकिन सभी उम्मीदवार अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पंजाब के नेताओं ने अपने स्टार प्रचारकों और राष्ट्रीय नेताओं की सूची बना ली है, जिन्हें वे राज्य में विभिन्न रैलियों के लिए आमंत्रित करने वाले हैं।

पंजाब में मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल, और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।  लेकिन मनप्रित सिंह बादल की पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब सांझा मोर्चा की पार्टियों और बीएसपी के उम्मीदवारों द्वारा भी कई स्थानों पर कड़ा मुकाबला दिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रचार के दौरान इस बार राज्य में पहले के जैसा उत्साह देखने को नहीं है। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा। उम्मीदवार भी एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की बजाय मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जसविंदर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंड़ीगढ़।
---
 मणिपुर में असम राइफल्स ने चूडाचांदपुर जिले के तिपाईमुख विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी के पास से दस लाख २७ हजार रूपये बरामद किये हैं। असम राइफल्स ने इस महिला को जीरीबाम थाने को सौंप दिया है। हमारे इम्फाल संवाददाता ने खबर दी है कि यह दूसरा मौका है, जब सुरक्षाबलों और आयकर अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव वाले इस राज्य में नकद राशि बरामद की है।
---
वित्त मंत्रालय, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को और तीन सौ करोड़ रूपये देने पर सहमत हो गया है।  २०११-१२ में इस काम के लिए २ हजार, ८०० करोड़ रूपये की जरूरत पड़ने का अंदाजा है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय राजमागोर्ं के संचालन और रख-रखाव के लिए निजी क्षेत्र को शामिल करने पर सिद्धान्त रूप से सहमत हो गया है।
---
 त्रिपुरा में सिपाईजाला जिले के तारापुखुर क्षेत्र में बॉर्डर गार्ड बंगलादेश के सैनिक भारतीय प्रदेश में घुस आए और उन्होंने अंधाधुंध चार राउण्ड गोलियां चलाई, जिससे एक नागरिक मारा गया। सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े छह बजे बॉर्डरगार्ड बंगलादेश के पांच जवान इस इलाके में घुस आए थे। इनमें से एक जवान को सीमा सुरक्षाबल ने पकड़ लिया।
 सीमा सुरक्षाबल और बॉर्डरगार्ड बंगलादेश के बीच आज फ्‌लैग मीटिंग है और इसमें सीमा सुरक्षाबल इस घटना पर कड़ा विरोध प्रकट करेगा।
---
असम में, गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर समूचे राज्य में कड़ी सुरक्षा की जा रही है। उग्रवादी गुटों के किसी भी हमले से निपटने के लिए हाई अलर्ट  किया गया है। बाजार, बस अड्डे और प्रमुख प्रतिष्ठानों के आस-पास अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये गए हैं। राज्य से लगी सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बीच, पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे ने सुरक्षा कारणों से सात यात्री गाड़ियों का संचालन आज से रोक दिया है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी एक्सप्रैस सहित सभी एक्सप्रैस रेलगाड़ियों से पहले सुरक्षा के लिए एक पायलट ट्रेन भी चलाई जाएगी।
     ---
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लोगों को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर योजना-एनपीआर के तहत पहले रेजिडेंट आईडेंटिटी स्मार्ड कार्ड प्रदान किये जाएंगे। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम कल अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्थापुर गांव में लोगों के पहले समूह को ये कार्ड वितरित करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार देश के समुद्र तटीय नौ राज्यों और चार केन्द्र शासित प्रदेशों में १८ वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को यह पहचान पत्र दिये जाने हैं। इसका उद्देश्य तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और स्थानीय लोगों की पहचान की पक्की व्यवस्था कायम करना है। करीब दो सौ १५ करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई इस योजना के तहत तीन हजार तीन सौ से अधिक तटीय गांवों के लोगों को आवास पहचान पत्र दिये जाएंगे।
     ---
 भारतीय स्पर्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला ने विभिन्न देशों में स्पर्धा की संस्कृति स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। स्पर्धा से जुड़ी नीतियों और व्यवहार के बारे में आज नई दिल्ली में आयोजित एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में श्री चावला ने कहा कि इस बारे में सरकारें और विभिन्न पक्ष आपस में मिलकर काम कर सकते हैं।
 इस कार्यशाला में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, इंडोनेशिया और मॉरिशस के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन ओ ई सी डी के प्रतिनिधि भी इस कार्यशाला में आये हैं। यह कार्यशाला ओ ई सी डी के सहयोग से ही आयोजित की गई है।
---
झारखंड उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के वकीलों ने केन्द्र सरकार के उच्च शिक्षा और अनुसंधान विधेयक-२०११ के विरोध में आज एक दिन की हड़ताल की है। हड़ताल का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया है। झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि देश भर में करीब १५ लाख वकील इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। वे इसे विभिन्न बार काउंसलों और वकीलों की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। उन्होंने मांग की कि भारतीय वकीलों को भी विदेशों में वकालत की वैसी ही सुविधा दी जानी चाहिए, जैसी कि इस विधेयक में भारतीय अदालतों में विदेशी वकीलों को दिलाने की बात की जा रही है।
    ---
राजस्थान में, पांचवां जयपुर साहित्योत्सव आज शुरू हो गया। पांच दिन के इस उत्सव के दौरान देश-विदेश के करीब दो सौ पचास लेखक, साहित्य तथा समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कुल एक सौ ३५ सत्र होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि साहित्योत्सव की शुरूआत भक्ति काव्य-जीवंत विरासत पर जाने माने लेखक पुरूषोत्तम अग्रवाल और अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा के संबोधन से हुई।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज के कुछ महत्वपूर्ण सत्र जेल डायरी, लिंगभेद जैसे मुद्दों, लेटिन अमेरिका के साहित्य और लघु पत्रिकाओं के आंदोलन विषयों पर केंद्रित है। इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण सत्र केंद्रीय मंत्री श्री कपिल सिब्बल और जानेमाने आलोचक तथा कवि श्री अशोक वाजपेयी के बीच बातचीत पर केंद्रित है और इस बातचीत का विषय कविता में सत्य और राजनीति में सत्य रखा गया है। शक्ति बल में शामिल हो रहे अन्य महत्वपूर्ण लेखकों में गिरीश करनाट, सिमोन सहवाग, फातिमा बूटो, चेतन भगत, इबा कोच, जेम्स क्षत्रियों, अजगर वजाहत और अन्ना पावोड के नाम शामिल हैं। राजस्थान के बारे में भी लिटरेचर फेस्टिवल में अलग से कई सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
---
बच्चों के भोजन के अधिकार पर दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हुआ। इस सम्मेलन का विषय है-सुशासन और जवाबदेही। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सम्मेलन में २५ राज्यों के १७० संगठनों के करीब एक हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
 
सम्मेलन की शुरूआत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। प्रारंभिक सत्र में अधिकांश वक्ताओं ने इस बात पर संतोष जताया कि पांच वर्ष पहले हैदराबाद में हुए बच्चों के पोषण के अधिकार पर प्रथम सम्मेलन से अब तक कई चीजें बदली हैं। वहीं आंगनबाड़ियों और स्कूलों में भोजन के लिए आबंटन के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने भोजन की कीमत में बढ़ोतरी, कमजोर वर्गों के बच्चों और लड़कियों के साथ भेदभाव, कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और भोजन का अधिकार विधेयक में बच्चों के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने को भविष्य की चुनौतियां बताया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपने संघर्ष का हिस्सा बनने का आह्‌वान भी किया, क्योंकि समाज की भागीदारी के बिना व्यवस्था में जवाबदेही नहीं आ सकती। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष शांता सिन्हा और कई जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
---
 बहादुरी के लिए पुरस्कृत बच्चे आज नई दिल्ली में महिला तथा बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ से मिलने जाएंगे। इस साल आठ लड़कियों सहित २४ बच्चे वीरता पुरस्कार के लिए चुने गये हैं। पांच बच्चों को मरणोपरान्त सम्मानित किया गया है। ये बच्चे इस वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह से पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इनमें उत्तराखण्ड का १५ साल का बच्चा कपिल सिंह नेगी भी शामिल है, जिसने अपने सहपाठियों को एक उफनती नहर पार कराने में मदद की, लेकिन खुद अपनी जान गंवा बैठा। उसे भरत पुरस्कार दिया गया है। कपिल के पिता अपने बेटे की वीरता पर गर्वित हैं।
 छत्तीसगढ़ की अंजलि सिंह गौतम को बापू गायधानी पुरस्कार दिया जाएगा, उसने अपने भाई को नक्सलियों के हमले से बचाया था।
गीता चोपड़ा पुरस्कार के लिए १३ साल की कुमारी मीतल पटाडिया को चुना गया है। गुजरात की इस लड़की ने हथियारबंद डाकुओं को लूटपाट करने से रोका। उत्तरप्रदेश के १२ साल के ओमप्रकाश यादव को संजय चोपड़ा पुरस्कार दिया जायेगा। उसने एक जलती हुई वेन से अपने स्कूल के साथियों को बचाया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वीरता के लिए ये पुरस्कार अद्वितीय साहस दिखाने वाले बच्चों को हर साल सरकार और भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा दिये जाते हैं।
---
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे के कारण चालीस से अधिक घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई और चार उड़ाने रद्द करनी पड़ी। इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम कार्यालय के निदेशक आर.के. जेना मणि ने आकाशवाणी को बताया कि अत्यधिक कोहरे की वजह से आज सुबह उड़ानों के संचालन में बाधा आई। कोहरे के कारण रनवे पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था इसलिए सुबह साढ़े पांच से दस बजे तक कोई उड़ान नहीं हो सकी। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी गंभीर असर पड़ा है।
उत्तर रेलवे की ५० से अधिक रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है, जबकि ३९ रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार राजधानी सहित कई प्रमुख रेलगाड़ियां भी खराब मौसम के कारण देरी से चल रही हैं।
मौसम कार्यालय ने कल भी घना कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
      ---
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर शुरू करने के प्रयास चल रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राजमार्ग के आसपास रूक रूककर वर्षा और हिमपात होने तथा चट्टानें गिरने से सड़क खोलने के प्रयासों में बाधा आ रही है।

कड़ाके की ठंड के दौरान घाटी को बाकी मूल्क से जोड़ने वाली श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद हो जाने से यहां लोगों की कठिनाई में वृद्धि हो रही है। कल जवाहर टनल के दोनों ओर हुई ताजा बर्फबारी से राज्यमार्ग को केवल एक दिन पहले यह स्तर पर ट्रेफिक को खोलन के बाद फिर से बंद कर दिया गया। बीआरओ का बीकन प्रोजेक्ट का अमला और मिशनरी राज्य मार्ग को खोलने के लिए भरसर प्रयास कर रहे हैं, ताकि राज्य मार्ग पर सुचारू यातायात बहाल हो सके। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
---
तुर्की ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विश्व के छह प्रमुख देशों और ईरान के बीच वार्ता फिर शुरू किये जाने का आग्रह किया है। उसने कहा है कि दोनों ही पक्षों ने गतिरोध समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की है। तुर्की के विदेश मंत्री अहमत दावुतोगुल ;।ीउमज क्ंअनजवहसनद्ध ने अंकारा में ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका देश ईरान और छह अन्य देश अमरीका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच वार्ता कराने में सहयोग देगा। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इन देशों को बिना किसी पूर्व शर्त के ईरान के साथ बातचीत करनी चाहिए।
 इस बीच, फ्रांस ने सवाल किया है कि क्या ईरान ऐसी वार्ता के लिए तैयार है? फ्रांस के विदेश मंत्री एलन जुपी  ने पेरिस में कहा कि  यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की सोमवार को ब्रसेल्स में बैठक हो रही हैं, जिसमें ईरान के पेट्रोलियम निर्यात पर रोक और ईरान के सेन्ट्रल बैंक की संपत्ति फ्रीज करने के मुद्दे पर बातचीत होगी।
      ---
सीरिया गए अरब लीग के मिशन का कार्यकाल कल रात समाप्त हो गया। अरब लीग के पर्यवेक्षकों का दल अभी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है यह दल शनिवार को काहिरा पहुंचेगा। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर काम कर रहे काहिरा अभियान के प्रमुख अदनान अल खुदेर ने  कहा कि इस पर कोई फैसला होने तक पर्यवेक्षक सीरिया में ही रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऐसे संकेत हैं कि मिशन की कार्य अवधि एक और महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है।

अरब लीग के पर्यवेक्षक मिशन की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होगा कि सीरिया सरकार ने शांति समझौते का पालन किस तरह किया है। लीग के अधिकारियों ने माना है कि पर्यवेक्षकों को सीरिया में प्रशांत क्षेत्रों में कुछ दिक्कतें पेश आई। अरब लीग के विदेश मंत्रियों का समूह रविवार को अंतिम रिपोर्ट पर चर्चा करेगा और यह तय करेगा कि पर्यवेक्षक मिशन को आगे जारी रखा या नहीं। इस बीच कतार ने सीरिया को अरब शांति सैनिकों को भेजने की मांग की है, जिसे सीरिया सरकार ने साफ तौर पर नामंजूर कर दिया है।  अब जबकि विपक्षी गुट अरब लीग से चाचिका कर रहे हैं कि सीरिया के मसलें को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल परिषद को सौंप दिया जाए। अरब लीग के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ११६ अंकों की वृद्धि हुई और यह १६ हजार ७५९ हो गया। अब से कुछ देर पहले यह १६  हजार. .६२५ पर था। नेशनल एक्यचेंज का निफ्‌टी भी ३२ अंकों की वृद्धि के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह पांच हजार आठ पर था।
रूपया आज डॉलर के मुकाबले पांच पैसे मजबूत हुआ। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५० रूपये २० पैसे बोली गई।
---
अमरीका में पैट्रोल की मांग में कमी की खबरों और यूरोपीय संघ द्वारा ईरानी तेल पर प्रतिबंध में देरी के कारण एशियाई कारोबार में तेल के दामों में मिलाजुला रूख रहा। न्यूयॉर्क के फरवरी में आपूर्ति वाले मुख्य खनिज तेल क दाम पांच सैंट बढ़े और एक सौ डॉलर ४४ सैंट प्रति बैरल हो गये। ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड के दामों में छह सैंट की गिरावट आई और ये ११४ डॉलर ४९ सैंट प्रति बैरल हो गये।
---
उच्चतम न्यायालय ने दो अरब डॉलर के कर मामले में आज वोडाफोन के पक्ष में फैसला दिया। न्यायालय ने कहा कि कैपिटल गेन्स टैक्स का मामला वोडाफोन पर नहीं बनता। अदालत ने ये भी कहा कि वोडाफोन ने दो हजार पांच सौ करोड़ रूपये की रकम का भुगतान पहले किया है, वह भी उसे लौटा दी जाए।
---
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। पहले दौर में उन्होंने ज्यां जूलियन रोजर और नताली ग्रैंडेन को ६-४, ६-२ से हराया। भारत के रोहन बोपन्ना और अमरीका की लीजा रेमन्ड ने ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और कजाकिस्तान की गेलीना वॉस्कोबोएवा को ६-१, ६-शून्य से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरूष डबल्स में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने सीमोन बोलेली और फेबियो फोगनीनी को ६-२, ७-६ हराया।
कल महिलाओं के डबल्स मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेस्नीना दूसरे दौर में पहुंची थी।
२०.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उच्चतम न्यायालय ने थलसेना प्रमुख के आयु विवाद पर जनहित याचिका खारिज की। रक्षामंत्री ने कहा - सरकार इस मामले मे अत्यधिक संयम बरत रही है।
  • भारत और विश्व बैंक ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के जीवनस्तर सुधारने के लिए १३ करोड़ डालर +के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • सेंसेक्स ९५ अंकों की वृद्धि के साथ १६ हजार ७३९ पर बंद। रूपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे गिरा। एक डॉलर पचास रूपये बत्तीस पैसे का हुआ।
  • दोहा में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में विजय कुमार ने स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • दिल्ली में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से चौथा हॉकी टैस्ट मैच जीता।
----
उच्चतम न्यायालय ने थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह की जन्मतिथि १० मई १९५१ बहाल करने की सरकार को निर्देश देने सम्बन्धी जनहित याचिका रद्द कर दी है। प्रधान न्यायाधीश एस एच कापड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि किसी एसोसिएशन के कहने पर दर्ज की गई याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ये एक विशुद्ध, सेवा संबंधी मामला है। अदालत ने ये भी कहा कि वह इस मामले के गुण-दोष पर कोई राय जाहिर नहीं कर रही। पीठ ने ग्रेनेडियर्स ऐसोसिएशन द्वारा दायर इस याचिका में ये बात भी पसंद नहीं की कि उन्होंने भारत के पूर्व न्यायाधीशों के विचार भी इसके साथ नत्थी किये, जबकि स्वंय उनका भी कहना था कि ये विचार अदालत के सामने रखने के लिए नहीं हैं।
जनरल वी के सिंह ने खुद भी अपनी जन्मतिथि के बारे में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर रखी है।
----
रक्षामंत्री ए. के. एन्टनी ने कहा है कि आयु के विवाद पर सरकार अत्यधिक संयम बरत रही है। आज नई दिल्ली में एन सी सी के एक समारोह से अलग पत्रकारों से बातचीत में श्री एन्टनी ने कहा कि सरकार के फैसलों पर सवाल उठाने के लिए संवैधानिक मंच मौजूद हैं और यह मामला भी उच्चतम न्यायालय के सामने रखा गया है। रक्षामंत्री का कहना था कि अदालत के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए और विवादों से बचना चाहिए।
----
भारत और विश्व बैंक ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीन लाख से अधिक परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के लिए १३ करोड़ डालर +के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये हस्ताक्षर आज नई दिल्ली में बहुद्देशीय वित्तीय संस्थान और सरकार के बीच किए गए। इस राशि का उपयोग पूर्वोत्तर क्षेत्र ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत केन्द्र के ग्रामीण सशक्तिकरण प्रयासों के लिए किया जाएगा। पूर्वोत्तर के चार राज्यों, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के आठ जिलों में इस योजना पर अमल किया जा रहा है।
----
सरकार ने प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पुलक चटर्जी की अध्यक्षता में पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अन्तर मंत्रालय समन्वय समिति का गठन किया है। यह समिति अन्तर मंत्रालय तथा औद्योगिक मुददों को सुलझाने और पर्यटन को बढ़ावा देने का काम देखेगी। इस समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलक चटर्जी ने कहा कि पर्यटन को विकास के रूप में देखा जाना चाहिए।
----
योजना आयोग ने त्रिपुरा में १५ करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही रुद्रसागर जल निकासी विकास योजना को आज मंजूरी दे दी। इस योजना पर अमल होने से मानसून के दौरान झील से निकलने वाले पानी का फैलाव सीमित हो जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह परियोजना अगले वित्त वर्ष तक पूरी होगी और इससे दो हजार दो सौ हैक्टेयर क्षेत्र के अलावा एक हजार लोगों को फायदा होगा।
----
प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद ने २०१२-१३ और १२वीं योजना में कौशल विकास को बढ़ावा देने का फैसला किया है। यह भी फैसला किया गया कि विभिन्न मंत्रालय ,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यकों , पिछडे वर्गो, विकलांगों और महिलाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देंगे। प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में योजना आयोग की सलाह से १२वीं योजना में कौशल विकास को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का फैसला किया गया।
----
कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज उत्तराखंड के रूद्रपुर में कांग्रेस की एक चुनाव सभा को संबोधित किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि डॉ. सिंह ने कहा कि केवल कांग्रेस ही केन्द्र और राज्यों के बीच समन्वय से चलने वाली आदर्श सरकार के महत्व को समझती है।

राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र की विकास के लिए केंद्र से मिलने वाले धन के समुचित उपयोग में विफल रहने का आरोप का लगाया। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अगर दिलचस्पी दिखाती तो लोगों को और ज्यादा फायदा मिलता। डॉ. सिंह ने दावा किया कि पूर्व में कांग्रेस के शासन में राज्य का तेजी से विकास हुआ था। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बढ़ती मंहगाई के लिए यूपीए की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उधर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड से चुनाव प्रचार प्रभावित है और दुर्गम क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुचने में उम्मीदवारों को मुश्किल आ रही है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
----
मणिपुर में राज्य विधानसभा के मतदान के लिए अब केवल आठ दिन बचे हैं, वहां चुनाव प्रचार ने औेर जोर पकड़ लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के महासचिव पी ए संगमा ने आज राज्य में चुनाव प्रचार किया।
राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के राज्य में आने से चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। खराब मौसम भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के उत्साह को कम नहीं कर पा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गड़करी आज मणिपुर घाटी में प्रचार अभियान में शामिल हुए। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव पी ए सगमा ने उखरूल के पहाड़ी जिले में चुनाव सभा को संबोधित किया।
----
पंजाब में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस क्षेत्र में एक लाख ४६ हजार सात सौ से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं और परिसीमन के बाद इसमें बदलाव आया है। चौबीस गांव अन्य चुनाव क्षेत्रों में चले गये हैं और शमचौरासी कस्बे के छह म्युनिसिपल वार्ड इस चुनाव क्षेत्र में आ गये हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि उप मुख्य चुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने जिला उपायुक्तों, पुलिस प्रमुखों और चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हथियारों की बरामदगी के काम में तेजी लाए।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है। हालांकि मतदाता चुप्पी साधे हुए है और सभी राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को सुन रहा है। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते चुनाव की ज्यादा गहमा-गहमी भी देखने को नहीं मिल रही। अधिकतर स्थानों पर उम्मीदवार ज्यादातार भ्रष्टाचार, मंहगाई, विकास तथा सुशासन जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। वहीं गुरूदास पुर भोया, डेडा बाबा नानक, अटारी, जैसे भारत-पाक सीमा से सटे विधानसभा हल्कों में बेरोजगारी और विकास एक बड़ा मुद्दा लेकर उबड़ा है। अश्वनी कुमार शर्मा आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
----
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। आज लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और अन्य नेताओं ने वायदा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सबको विशेषकर कमजोर वर्गों और उपेक्षितों को शिक्षा, रोजगार और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
----
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ९५ अंक बढ़कर १६ हजार ७३९ पर बंद हुआ। कुछ कारपोरेट नतीजे आशा से बेहतर रहने और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी जारी रखी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ३० अंक बढ़कर पांच हजार ४९ हो गया। रूपये में डालर के मुकाबले ६ दिन से जारी तेजी का सिलसिला आज टूट गया और रूपया डालर के मुकाबले ६ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ५० रूपये ३२ पैसे दर्ज हुए। सोना दिल्ली में १०० रूपये सस्ता होकर २७ हजार ७९० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। लेकिन चांदी ५० रूपये मंहगी होकर ५३ हजार ५५० रूपये प्रति किलो हो गई।
----
विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी ने जयपुर साहित्य महोत्सव के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी है। उत्सव के आयोजक संजय के० राय ने संवाददाताओं के सामने एक बयान को पढ़कर बताया कि श्री रश्दी को महाराष्ट्र और राजस्थान के खुफिया सूत्रों ने बताया है कि उनकी हत्या करने के लिए हत्यारे मुम्बई से जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। श्री रश्दी ने बाद में ट्वीटर पर कहा कि वे वीडियो संपर्क के माध्यम से महोत्सव में भाग लेंगे।
कांगे्रस ने कहा है कि सरकार ने सलमान रश्दी की भारत यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि कांगे्रस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का जयपुर साहित्य महोत्सव में भाग लेने की सलमान रश्दी की यात्रा के रद्द होने में कोई हाथ नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर श्री रश्दी को खतरा लग रहा है तो यह उनका अपना फैसला है।
----
कांगे्रस नेता और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज चुनाव आयोग के सामने उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान अल्पसंख्यकों के लिए नौ प्रतिशत कोटा के बारे में अपनी टिप्पणी को सही बताया। उत्तर प्रदेश के फर्रूंखाबाद में कानून मंत्री की टिप्पणी पर दिये गये नोटिस के जवाब में श्री खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी सहित कांगे्रस नेताओं का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग के सामने पेश हुआ।
----
नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आज चौथे टेस्ट में ४-३ से हराकर पांच मैचों की सीरीज में ३-१ की अपराजेय बढत बना ली। युवराज वाल्मीकिने दो गोल किए। भारत ने पहले हाफ में एक गोल से पिछडने के बाद दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए १२ मिनट के अंदर चार गोल किए।
----
दोहा में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में विजय कुमार ने स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। लेकिन वह ओलंपिक कोटा स्थान हासिल नहीं कर सकें। रैपिड फायर वर्ग में वह पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं। समरेश जंग १६वें और महावीर सिंह २४वें स्थान पर रहे। टीम वर्ग में भारत को पदक नहीं मिल सका और टीम पांचवें स्थान पर रही।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक करंट अफेयर्स कार्यक्रम के अंतर्गत आज रात नीड फॉर पेट्रोलियम कन्ज+रवेशन विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे रात साढ़े नौ बजे से राजधानी और एफ.एम. गोल्ड चैनलों सहित अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर सुना जा सकेगा।
----
उच्चतम न्यायालय ने दो अरब डॉलर के कर मामले में आज वोडाफोन के पक्ष में फैसला दिया। न्यायालय ने कहा कि कैपिटल गेन्स टैक्स का मामला वोडाफोन पर नहीं बनता। अदालत ने ये भी कहा कि वोडाफोन ने दो हजार पांच सौ करोड़ रूपये की रकम का भुगतान पहले किया है, वह भी उसे लौटा दी जाए।
----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उभरती अर्थव्यवस्थ वाले भारत, चीन और ब्राजील से और पर्यटक आकर्षित करने के लिए नई वीज+ा नीति की घोषणा की है। श्री ओबामा ने आज फ्‌लोरीडा में डिज+नीलैण्ड में इस नीति की घोषणा करते हुए कहा कि इससे अमरीका विश्व में पर्यटकों के सबसे पसन्दीदा देश की हैसियत फिर हासिल कर सकेगा।
2100 HRS
20th January, 2012
THE HEADLINES :
  • Supreme Court dismisses PIL on Army Chief's age row; Defence Minister says, government observing maximum restraint in the matter.
  • India and World Bank sign an agreement worth 130 million US dollars to improve the livelihood of people in the north-east.
  • Sensex gains 95 points to close at 16,739; Rupees loses 6 paise to 50.32 against the dollar.
  • Vijay Kumar bags gold medal in standard pistol event in Asian Shooting Championship at Doha.
  • In Hockey, India wins fourth test against South Africa in five test series in Delhi.
<><><>
The Supreme Court today dismissed a PIL seeking a direction to the government to restore the Army Chief Gen V K Singh's date of birth as May 10, 1951. A bench headed by Chief Justice S H Kapadia said that the writ petition filed at the behest of an association is not maintainable. The court said this is purely a service matter.
The court further said it is not expressing any opinion on the merits of the case. The bench did not like that the PIL filed by the Grenadiers Association annexed the opinions of former chief justices of India in the petition on the age row of Army Chief when they themselves said it is not for being putting up before the court.
The bench directed the apex court registry not to accept any writ petitions in cases where opinions of former chief justices are annexed. Gen. Singh himself has filed a petition before the Supreme Court seeking a direction to the government that his date of birth be treated as 10.5.1951 and not as 1950.
<><><>
The Defence Minister A K Antony today said that the government is observing maximum restraint on the matter relating to the controversy of Army Chief General V K Singh's age.
Talking to news persons on the sidelines of a NCC function in New Delhi this morning, he said that there are constitutional forums to question the decisions of the government and the matter has been brought before the Supreme Court of India.
He said that one should wait for the verdict and avoid controversies. The Defence Minister said that he feels very sorry and sad about the whole episode.
<><><>
The Supreme Court today ruled in favour of Vodafone in the 2 billion dollar tax case saying capital gains tax is not applicable to the telecom major. The apex court also directed that the 2, 500 crore rupees which Vodafone has already paid should be returned to Vodafone with interest.
Vodafone had argued that Indian Tax authorities don't have jurisdiction to tax the Hutchison deal because it was structured as a transaction between two overseas entities. The tax department had said it has authority because the underlying asset was Indian. They said what counts for the purpose of taxation was whether capital gains were generated in India.
<><><>
Congress leader and the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today addressed voters in poll bound Uttarakhand. Hitting the campaign trail for his party at a public rally at Rudrapur, Dr. Singh said that only the Congress realises the importance of ideal governance marked by co-ordination between the states and the centre. We have more from our correspondent.
Attacking the BJP government in the poll-bound state, he accused it of failing to sincerely implement central schemes and properly utilising funds provided to the state for carrying out developmental activities in the region. Dr. Singh said that if the state government had shown sincere interest in implementation of these programmes, the people of the state would have benefited more. He claimed that during the earlier Congress government, the state had witnessed a swift pace of development. Meanwhile BJP National General Secretary Dharmendra Pradhan briefing media persons held UPA policies responsible for the price hike. He alleged that Congress has not fulfilled the promises made in the earlier manifestos. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun
<><><>
In Manipur, campaigning for the state assembly elections has further intensified with only eight days left for polling. Our correspondent has filed this report:
Campaigning has reached its peak with the arrival of top national leaders of various political parties. The bad weather did not dampen the spirit of the candidates and their supporters. BJP President Nitin Gadkari today campaigned for his party candidates in the Manipur valley. Meanwhile, NCP General Secretary P A Sangma also addressed a public meeting today at the District Headquarters of Ukhrul district. Aribam Ibomcha Sharma, AIR News,Imphal.
<><><>
In Punjab, electioneering has picked momentum in the state. More from our correspondent:
<><><>
Congress leader and Union Law Minister Salman Khurshid today defended his remarks before Election Commission of India, ECI, on nine per cent quota for muslims during a rally in Uttar Pradesh. A delegation of Congress leaders including Mr Khurshid and party spokesperson Abhishek Manu Singhvi appeared before the ECI in response to a notice to the Law Minister for his remarks at the rally in Farrukhabad in Uttar Pradesh.
During the meeting, Mr Khurshid said that he had only made a declaration of intent and not a policy announcement. Mr. Singhvi, a noted lawyer who appeared on behalf of the Law Minister, told the Commission that Mr. Khurshid had not referred to any particular minority community and only reiterated a pre-declared government policy.
<><><>
In Gujarat, a day long fast in Godhra by Chief Minister Narendra Modi passed off peacefully. It was a part of his on going 'Sadbhavana' mission launched from Ahmedabad last September. Senior congress leader Mr.Shankarsinh Waghela also observed parallel fast in Godhra-with the party supporters.
Social activist Shabnam Hashmi and five others were arrested on the outskirts of Godhra while trying to hold protest against Narendra Modi. Former Gujarat Minister Mr.Nalin Bhatt was also arrested with his supporters while protesting Narendra Modi’s fast.
<><><>
India and the World Bank have signed an agreement worth 130 Million US dollars to improve the livelihoods for over three lakh village households in the North Eastern region of the country. The agreement was signed between the multilateral financial institution and the government in New Delhi today.
The money will be used to finance the Centre's efforts to empower rural communities in the growth-deficient North East region under the North East Rural Livelihoods Project, NERLP. The project is being implemented in the eight districts of the four participating states of the North east which include Mizoram, Nagaland, Sikkim and Tripura.
<><><>
The Prime Minister’s National skill development council has decided to give skill development a major push in the year 2012-13 and the 12th plan. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, presided over the meeting of Prime Minister’s National Skill Development Council. The meeting agreed that the Ministries will focus on skill development of SC/ST, minorities, backward classes, people with disabilities and women. The members also agreed that National Skill Development Council will set up Sector Skill Councils, which will urgently prepare the standards required for skill training programmes in consultation with the industry.
<><><>
Government has set up an inter-ministerial coordination committee for Tourism Sector under the Chairmanship of the Principal Secretary to the Prime Minister to resolve inter-ministerial and industry issues and promote tourism. Presiding over the first-ever meeting of the committee, Mr. Pulok Chatterji said tourism should be seen as development.
He asserted that it should be pro-poor and focus on employment creation. He emphasized the need to give tourism a major fillip during the 12th Plan so as to more than double the number of foreign tourists arriving in India and further encourage domestic tourism.
<><><>
The Minister of State for Women and Child Development Mrs. Krishna Tirath feclitated the National Bravery award winning children in New Delhi today. Praising the courageous act of children, Tirath said, her ministry will provide financial support to these children for their welfare. Mrs.Tirath reiterated the government's commitment towards the welfare of children and women. She said that this time the award money has been enhanced.
Our correspondent reports that 24 children including eight girls and 16 boys have been selected for the bravery awards this year. Five awards have been given posthumously.
<><><>
In Rajasthan, the Fifth Jaipur Literature Festival has started today. During the 5-day long event, about 250 writers from India and abroad are discussing literary and social issues in 135 various sessions.
Meanwhile, Author Salman Rushdie cancelled his visit to India for the Jaipur Literature Festival citing threats to his life. In a statement read out to the press by festival producer Sanjoy K Roy, the Booker Prize winning author stated that he had been told by intelligence sources in Maharashtra and Rajasthan that paid assassins from the Mumbai underworld may be on their way to Jaipur to eliminate him.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 95 points, or 0.6 percent, to 16,739, today, on sustained FII buying, after some better-than-expected third quarter corporate results, and firm Asian markets. The Nifty rose 30 points, or 0.6 percent, to 5,049. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore gained between 0.8 percent and 1.8 percent, on encouraging US jobs data. Snapping its six-day gaining streak, the rupee lost 6 paise, to 50.32 against the dollar. Gold lost 100 rupees, to 27,790 rupees per ten grams in Delhi. But silver gained 50 rupees, to 53,550 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 95 cents, to 99.44 dollars a barrel, while Brent remained above 111 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News)
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring you a discussion on the "Need for petroleum conservation". This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
Vijay Kumar notched up India's fifth Gold medal at the Asian Shooting Championships in the standard pistol event at Doha today. But this has not ensured Olympic quota place for the country as the event does not feature in the quadrennial extravaganza. The Armyman who has already won a place for India in the Rapid Fire category, shot a score of 572 by 600 to tie for the lead with Yongde Jin of China.
<><><>
Indian hockey team preparing for the Olympic qualifier defeated South Africa in the fourth test by 4 against 3 goals, in a match played at Dhyan Chand Stadium in New Delhi today. With this, India have already won three matches against South Africa in a five matches test series. In the first half South Africa scored one goal but in the second half Indians returned the attack scoring four goals in 12 minutes. Yuvraj Valmiki scored two goals.
<><><>
Rohan Bopanna and his American partner Lisa Raymond thrashed Austrian Alexander Peya and Galina Voskoboeva of Kazakhstan 6-1-6-0 in the mixed doubles at Australian Open Tennis tournament in Melbourne today. In another match, Leander Paes and his new partner Radek Stepanek advanced to pre-quarterfinal of the men's doubles event after scoring a hard fought 6-2, 7-6 win over 14th seed Italian pair of Simone Bolelli and Fabio Fognini in the second round.