Loading

16 January 2014

दोपहर समाचार
१६ जनवरी, २०१४
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार :
  • भारत और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार और वाणिज्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले से जुड़ी सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण  पर रोक लगाई।
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि के तीन मुकदमे दायर किये।
  • भारत और श्रीलंका ने जेलों में बंद मछुआरों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया शुरू की।
  • सेसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में चालीस से अधिक अंक की गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ५८ पैसे।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों कें साथ डबल्स के दूसरे दौर में पहुंचे।
-----
भारत और दक्षिण कोरिया ने आर्थिक संबंध मजबूत बनाने तथा रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। इन समझौतों में गोपनीय सैन्य सूचना, अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण इस्तेमाल तथा नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग शामिल हैं। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री डा० मनमोहन ंिसंह और भारत की यात्रा पर आईं दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पाक ग्यून ही के बीच नई दिल्ली में आज शिष्टमंडलस्तर की वार्ता के बाद हस्ताक्षर किये गये।प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और कोरिया आर्थिक सहयोग मजबूत बनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के एक मंच के गठन पर सहमत हो गए हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि उनकी और सुश्री पार्क की बैठक दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी को मजबूत बनाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि निरंतर व्यापार वृद्धि और आर्थिक आदान-प्रदान का विस्तार दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों के बीच साइबर से जुड़े मामलों पर वार्ता शुरू करने पर भी सहमति बनी है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि भारत ने दक्षिण कोरिया के नागरिकों को आगमन पर पर्यटक वीजा जारी करने की सुविधा देने का फैसला किया है।

मैंने राष्ट्रपति पार्क को कोरिया गणराज्य के नागरिकों को यहां पहुंचने पर पर्यटक वीज+ा उपलब्ध कराने के भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया। हम नागरिक उड्ड़यन के क्षेत्र में भी बेहतर संबंधों की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन में सुश्री पार्क का रस्मी स्वागत किया गया। वे अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा में विपक्ष की नेता से मुलाकात करेंगी। हमारे संवाददाता का कहना है कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी और मजबूत होगी।
-----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले से सम्बद्ध खबरों के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी है। अदालत ने दो समाचार चैनल और एक अखबार को इस मामले से सम्बद्ध आपत्तिजनक सामग्री, अपनी रिपोर्ट से हटाने को कहा है। अदालत ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का फोटो देने से भी मना किया है। यह आदेश अगली सुनवाई २४ फरवरी तक लागू रहेगा। न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कल दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर विधि प्रशिक्षु के यौन उत्पीड़न मामले में मीडिया रिपोर्ट पर नियंत्रण की अपील की थी।
-----
गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने श्री आर० के० सिंह द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वे सेवानिवृत्त नौकरशाह को पूर्व गृहसचिव नहीं मानते बल्कि भारतीय जनता पार्टी का आदमी मानते हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शिन्दे ने कहा कि आर० के० सिंह के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।  श्री शिन्दे ने कहा कि उनकी पार्टी और कैबिनेट के साथी श्री सिंह के आरोपों पर पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
-----
आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी पर चुनावी वायदों और सिद्धान्तों से हटने का आरोप लगाया है। अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वालीं दिल्ली सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली के मूल्य में पचास प्रतिशत कमी करने सहित अनेक वायदे यह सरकार पूरे नहीं कर पाई। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वे कोई पद चाहते हैं।

जिस दिन पहले दिन लैफ्टिनेंट गवर्नर को लिस्ट गई, उसमें मेरा नाम गया था। और मैंने स्वयं जाकर मना किया कि मुझे मंत्री नहीं बनना। मुझे जो जिम्मेदारी देंगे, मैं पद का लालची आदमी नहीं हूॅ। २५ तारीख की जो अरविंद भाई की स्टेटमेंट है उसमें उन्होंने यह कहा था कि बिन्नी मेरे घर आए थे, उन्होनें कहा कि मुझे किसी पद की लालच नहीं है। मुझे कोई मंत्री पद नहीं चाहिए और मैं मुझे जो जिम्मेदारी आप दोगे मैं उसका निर्वाह करूंगा।

श्री बिन्नी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं करती है, तो वह इस महीने की २७ तारीख से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने इस बात का खण्डन किया कि वे भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। श्री बिन्नी ने आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने की प्रक्रिया में धांधली की जा रही है।

जितनी भी दिल्ली की लोकसभा की सीटें हैं उनके लगभग सारे टिकट फाइनल हैं। ये तय है कि कौन कहा लड़ेंगे। गोपाल राय कहां लड़ेंगे। कुमार विश्वास कहां से लड़ेगे। शाजिया इल्मी कहां से लड़ेगी। आशिष तलवार कहां से लड़ेगा। दलीप पांडे कहां से लड़ेगा। ये सारी चीजें तय है और तय होने के बाद फिर यह ड्रामा क्यों कि हजार हजार लोगों के साइन कराकर जमा करें और उसके बाद फैसला होगा। ये धोखा नहीं है दिल्ली की जनता के साथ। आपकी करनी  और कथनी में फर्क नहीं हैं क्या?

उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने कहा है कि बिन्नी के आरोपो से आश्चर्य हुआ है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति श्री बिन्नी पर अनुशासनात्मक-कार्यवाही के बारे में फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनेक मंच थे, जिनसे श्री बिन्नी अपनी शिकायतें कह सकते थें।

हमारी यह उम्मीद थी कि आपसी बातचीत से पार्टी के भीतर जो फोरम है उसका इस्तेमाल करके इन सब चीजों का समाधान हो जाएगा। लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तरीके से जिस तरीके के मिथ्या आरोप लगाए है, उसके बाद पार्टी के लिए कोई रास्ता नहीं बचता बजाए इसके कि इसे एक पहली नजर में अनुशासन उल्लंघन की कार्यवाही माना जाए ।

श्री यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में बिजली की दरों में कमी और प्रतिमाह बीस किलोलीटर पानी मुफ्‌त देने के अपने वायदे पूरे किये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री बिन्नी का भाषण भाजपा से प्रेरित थे।

कि ऐसा लगा कि वो किसी ओर की दी गई स्पीच पढ़ रहे हैं। हाथ में कागज थे। स्पीच में लगभग वो सारे मुद्दे थे, जो विपक्ष के नेता हर्षवर्द्धन जी ने सदन में उठाए थे और उसके बाद वो सड़क पर भी उठाते रहे। हमारे अपने साथी एक दी हुई स्पीच को पढें या उसके मुद्दों को रखें यह देखकर बहुत दुख हुआ।
-----
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानहानि के तीन मुकदमे दायर किये। जिन भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे दायर किये गये हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। आज सुबह शिमला में संवाददाता सम्मेलन में श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने एक मुकदमा भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एक मुकदमा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर तथा एक मुकदमा उनके छोटे भाई अरूण धूमल के नाम दायर कराया गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया कि इन भाजपा नेताओं ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया, जिसकी वजह से उन्हें मानहानि के मुकदमें दायर करने के लिए विवश होना पड़ा।
-----
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की कल होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले आज शाम कांग्रेस कार्यकारिणी की नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें कल की बैठक में विचार के मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में घोषणापत्र के मुद्दों के अलावा चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावनाओं के बीच ये बैठक महत्वपूर्ण है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज शाम नई दिल्ली में हो रही है।
-----
कृषिमंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह ने दो वर्षो में ४० लाख टन कच्ची चीनी निर्यात करने वाले चीनी उद्योग को रियायत की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ने चीनी उद्योग की समस्याओं को दूर करने के लिए मंत्रिसमूह का गठन किया था। नई दिल्ली में मंत्रिसमूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से खाद्यमंत्री के वी थॉमस ने कहा कि कच्ची चीनी के निर्यात के लिए उद्योगों को प्रोत्साहन देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन की मात्रा के बारे में वित्तमंत्रालय से विचार विमर्श के बाद जल्दी ही फैसला किया जाएगा।
-----
बिजली राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक से बिजली कंपनियों की जांच कराने का दिल्ली सरकार का फैसला कोई मुद्दा नहीं है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि अगर कंपनियां पारदर्शी तरीके से काम करती हैं, तो उन्हें छिपाने की कोई वजह नहीं है और नियंत्रक और महालेखा परीक्षक से जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
-----
भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंका के तटरक्षक गार्ड ने जेलों में बंद मछुआरों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत ने श्रीलंका के ५२ मछुआरों को रिहा किया है, जबकि भारत के ५१ मछुआरें रिहा हो रहे हैं। एक भारतीय मछुआरा बीमार होने की वजह से आज स्वदेश नहीं लौट पाएगा।

भारतीय तटरक्षक अधिकारी भारतीय जेलों से श्रीलंका के ५२ मछुआरों को रिहा करके तटरक्षक जहाज विश्वस्त से ले गए और उन्हें श्रीलंका के तटरक्षकों को सौंप दिया। भारतीय तटरक्षक श्रीलंका द्वारा रिहा किए गए ५१ मछुआरों को वापस लाएंगे। उन्हें आज शाम कराईकल में मछली पालन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। रिहा किए गए भारतीय मछुआरों में ३२ कराईकल और १९ पुडुकोट्टई के हैं। इस बीच मछुआरों की रिहाई से नागापट्टनम, रामेश्वरम और मंडपम के मछुआरों के परिवारों ने राहत की सांस ली है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी नौकाएं भी वापस मिलेंगी तभी वे फिर से रोज+ी रोटी कमा सकेंगे। तिरूचिल्लापल्लि से के.देवी.पद्मनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सौरभ अग्रवाल।
-----
मिस्र में १४ और १५ जनवरी को हुए जनमत संग्रह में भाग लेने वाले ९६ प्रतिशत मतदाताओं ने देश के नए संविधान के मसौदे का समर्थन किया है। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ५५ प्रतिशत वोटरों ने मतदान में भाग लिया। नए संविधान के मसौदे में कहा गया है कि देश में धर्म के आधार पर गठित किसी भी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसमें ऊपरी सदन के गठन का प्रावधान नहीं है। नए संविधान पर ये जनमत संग्रह पिछली गर्मियों में मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटाये जाने के बाद देश में सत्ता एक असैन्य सरकार को सौंपने की दिशा में पहला ठोस कदम है।
-----
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज तीसरे पहर के कारोबार में चालीस से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई। अब से कुछ देर पहले यह १६ अंक गिरकर २१ हजार २७३ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार अंक की वृद्धि के साथ ६  हजार ३२४ पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के रूपया आज डॉलर के मुकाबले ४ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ५८ पैसे बोली गई।
-----
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदारों के साथ आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। महिला डबल्स के पहले दौर में सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लेक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टॉमी पेटरसन और एरीना रोदियोनोवा को ६-१, ६-४ से हरा दिया। पुरूष डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना और एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ने रमीज जुनेद और एड्रियन मन्नारियो की ऑस्ट्रेलियाई फ्रांसिसी जोड़ी को ६-३, ४-६, ७-६ से हराया।
-----
असम में मोरीगांव जिले में तीन दिन का जोनबील मेला शुरू हो गया है। ये मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें पहाडी और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग वस्तुओं का आदान-प्रदान करते हैं। हजारों की संख्या में जनजातीय लोग इस मेले में आए हैं। शायद देश में यह ऐसा पहला मेला है, जहां वस्तु विनिमय होता है। कार्बी, खासी, तीवा और जयन्तिया जनजाति के लोग जोनबील पहुंच गये हैं। मेले के आयोजन से जनजातीय समुदायों के बीच सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। मेले में अनेक सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं।
MIDDAY NEWS
1400 HRS.
16 January, 2014
THE HEADLINES,
  • India and South Korea sign nine agreements in different areas, including trade and commerce.
  • Delhi High Court restrains media from publishing or televising contents of sexual harassment allegations against ex-SC judge.
  • Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh files three defamation suits against BJP leaders in CJM Court at Shimla.
  • India and Sri Lanka begin repatriation of fishermen detained in their captivity.
  • Sensex drops over 40 points in afternoon trade; Rupee weakens 4 paise at 61.58 against the dollar.
  • Sania Mirza and Rohan Bopanna, with their team-mates, advance to second round of Australian Open Tennis tournament.
<><><> 
India and Korea have signed nine pacts in different areas to deepen economic co-operation and bolster defence engagements. The pacts include Protection of Classified Military Information, peaceful use of space and establishment of Nalanda University. The agreements were signed after delegation level talks between Prime Minister Dr Manmohan Singh and Visiting South Korean President Park Geun-hye in New Delhi this afternoon.
In his opening remarks, Prime Minister Dr Manmohan Singh said India and Korea have agreed to set up CEOs Forum to provide new ideas for deepening economic collaboration. The Prime Minister said, sustaining trade growth and expanding economic exchanges are necessary for stronger India- Korea relations. He said, today's meeting between him and visiting dignitary will strengthen the strategic partnership between the two sides.
"President Park and I had an opportunity to touch upon regional issues, particularly developments in the Korean peninsula and our co-operation in the East Asia Summit. The visit of President Park has imparted fresh momentum to our partnership. I am confident that our talks today have laid out a roadmap for the expansion and enhancement of our strategic partnership in the coming years."
Dr Singh added that both the countries have agreed to initiate a cyber affair dialogue between both governments. He said, India has also decided to extend tourist visa on arrival facility to the nationals of the Republic of Korea.
"I have conveyed to President Park the decision of the Government of India to extend a tourist visa-on-arrival facility to the nationals of Republic of Korea. We are also exploring the possibilities of better civil aviation links."
Earlier in the morning, the South Korean President was accorded a ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan. The visiting dignitary is scheduled to meet the President, the Vice-President and the Leader of the Opposition in the Lok Sabha during her four-day stay in the country. The South Korean President is accompanied by a delegation, which includes the Foreign Minister, the Minister for Science and the Minister for Trade and Industry. Our correspondent reports, the visit will strengthen the India-Korea Strategic Partnership. The two countries have a very robust economic relationship and bilateral trade reached over 18 billion Dollar in 2012.
<><><> 
The Delhi High Court has restrained the media from publishing or televising contents of sexual harassment allegations against former Supreme Court judge Swatanter Kumar. The court ordered two news channels and a daily to delete offending contents from their reports relating to the case. The High Court also asked the media not to carry the photograph of Justice Swatanter Kumar in any news items. The restraint order would be effective till February 24, next date of hearing. Justice Swatanter Kumar yesterday moved the High Court seeking to restrain the media from reporting the alleged sexual assault case of his former woman law intern.
<><><> 
Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh has filed three defamation suits against BJP leaders in the Chief Judicial Magistrate's court at Shimla today. The BJP leaders against whom the defamation suits have been filed had made allegations of corruption against the Chief Minister a few days back. Addressing a press conference in Shimla this morning, Mr Singh said a joint suit has been filed against BJP's national leader Arun Jaitley and opposition leader in Himachal State Assembly Prem Kumar Dhumal.
"Arun Jaitley and Dhumal deliberately suppressed facts in their press conferences to suit their political motive. They have made selective opportunist disclosures and tried to mislead the people by twisting vital facts."
The Chief Minister said, one suit has been filed against Bhartiya Janta Yuva Morcha National President and BJP MP from Hamirpur, Anurag Thakur and one against his younger brother Arun Dhumal.
<><><> 
The Maharashtra government has decided to withdraw around 1.46 lakh minor and old cases lodged against people in the state. A senior home department official said, these cases will be withdrawn using Sections 288 and 321 of CrPC. The bulk of these cases involve participation in political or social agitations. There are around 35-40 lakh minor cases pending in courts and the punishment in these cases does not exceed three months. Committees at the district and state level have been formed to scrutinize the cases to be withdrawn.
<><><> 
Aam Aadmi Party MLA Vinod Kumar Binny has charged the party with deviating from its poll promises and principles. He accused Chief Minister Arvind Kejriwal-led Delhi government of not delivering what it had promised on several issues, including 50 per cent reduction in power tariff. Addressing a press conference this morning, Mr Binny said there is difference in what AAP says and does. He denied allegations that he is greedy for power.Referring to the alleged recent gangrape of a 51-year-old Danish tourist at knife-point near New Delhi railway station, Mr Binny said, the party should be ashamed of it.
"If there was any other government in power at this time, the Aam Aadmi Party would have held demonstrations. But now, there is not even a statement. You said, a commando force would be set up. Nothing has even started yet."
Reacting sharply to the allegations of Mr Binny, AAP leader Yogendra Yadav said, the party is surprised and sad after hearing the charges leveled by him. Speaking to reporters this afternoon, he said, Political Affairs Committee of the party will decide whether to issue a show cause notice to Mr Binny and take disciplinary action against him. He said, there were many party forums where he could have aired his grievances. Mr. Yadav said that AAP government is just two weeks old and it has done its best to fulfill its poll promises.
"I am grateful that we are expected to do more than what we have done. And, I would urge people to continue to do so because it would keep us on toes. But please do remember, it's only a little over two weeks. About referendum, the Aam Aadmi Party is committed to seeking people's opinion on every critical major issue like forming the government itself."
Mr Yadav said, the party has fulfilled its promises like reduction in power tariff and free water supply to households consuming 20 kilo litres water per month. Mr Yadav alleged that Mr Binny's speech seems to be prompted by BJP.
<><><> 
Minister of State for Power Jyotiraditya Scindia has said there is no issue in the audit of power companies by CAG, which has been ordered by the AAP government in Delhi. He told reporters in New Delhi, if the companies are transparent and they have nothing to hide there should be no objection to a CAG audit. Mr Scindia said that power distribution is a state subject and the state governments can give subsidy to power consumers from their treasuries. He also said that the electricity rates are fixed by the State Electricity Regulatory Commission and the Centre has nothing to do with it.
<><><> 
The Indian Coast Guard and Sri Lankan Coast Guard have started the repatriation of Tamil and Lankan fishermen today. The Indian Coast Guard officials told AIR that the repatriation process is going on and Indian fishermen will be brought back to the coast. More from our correspondent:
"Indian Coast Guard officials took the 52 Lankan fishermen in Indian Coast Guard Ship Vishwast. They were handed over to Sri Lankan Coast Guard. Indian Coast Guard will bring back 51 fishermen handed over by Sri Lankan Coast Guard. They will be handed over to Karaikal fisheries authorities according to Indian Coast Guard officials by today evening. Among the Indian fishermen released by Sri Lanka, 32 are from Karaikal and 19 are from Pudukottai in Tamil Nadu. There is a sense of relief amongst the fishermen families of Nagapattinam, Rameswaram and Mandapam hearing the news about release of Tamil fishermen lodged in Lankan jails. However, they insist that only if they get their fishing boats they can pursue their livelihood. K. Devi Padmanabhan, AIR News, Tiruchirapalli."
One more Indian fisherman, who was also released, will not be handed over to India today, since he fell sick and has been hospitalized.
<><><> 
Giving up all its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 46 points, or 0.2 percent in the negative zone, at 21,243 in afternoon trade, a short while ago, on mild selling by investors. Earlier in the morning, however, the Sensex had climbed 54 points, or 0.3 percent, to 21,343.
<><><> 
The rupee recovered its initial losses against the US dollar but it was still trading 4 paise lower at 61.58 in afternoon trade on good demand for the American currency from banks and importers. The rupee lost 10 paise to 61.64 against the dollar in early trade today. It lost 2 paise to close at 61.54 in yesterday's trade against the dollar.In New York market, the dollar strengthened across the board yesterday after US data underscored a recovery in the manufacturing sector.
<><><> 
The Group of Ministers, GoM, headed by Agriculture Minister Sharad Pawar, today approved incentives to the sugar industry for exports of up to 40 lakh tonnes of raw sugar for two years. The Prime Minister had constituted the panel to address the financial problems being faced by the sugar industry.Talking to reporters after the meeting in New Delhi, Food Minister KV Thomas said that the decision has been taken to give incentives to promote raw sugar as a new product. He said, the quantum of incentives would be worked out soon, taking inputs from the Finance Ministry.
<><><> 
The Congress Working Committee, CWC will meet in Delhi this evening, ahead of tomorrow’s All India Congress Committee, AICC meeting. The CWC will give final touch to the issues which will come up for discussion  in the AICC meet.In the AICC meeting, the party will fine tune its strategy for the upcoming Lok Sabha polls, besides discussing the issues which will be incorporated in the poll manifesto. It is also significant amidst the talks of anointment of Congress Vice President Rahul Gandhi as Prime Ministerial candidate.
On the other hand, the BJP National office bearers meeting is also taking  place in the national capital this evening, before the party’s three-day brainstorming National executive and council meeting, beginning tomorrow.Party Vice President Mukhtar Abbas Naqvi said the conclave will discuss issues related to social, political, economic and internal security. The party will also brush up its strategy for the next general elections.
<><><> 
Home Minister Sushil Kumar Shinde today refused to react to RK Singh's allegations against him, saying he does not consider the retired bureaucrat as being a former home secretary but as a BJP politician. Talking to reporters in New Delhi, Mr Shinde said his allegations are politically motivated. Singh has claimed that the Home Minister had allegedly interfered with the transfers and postings of the Delhi Police. He has also accused Shinde of having given wrong information in the matter of the US helping India bring back underworld don Dawood Ibrahim. Mr. Shinde said, his party and ministerial colleagues had already reacted to Singh's allegations.
        <><><>                 
Sania Mirza and Rohan Bopanna, with their team-mates, today advanced to the second round of the Australian Open Tennis tournament at Melbourne. In the Women's Doubles first round, the sixth seeded Indo-Zimbabwean pair of Sania Mirza and Cara Black defeated the Aussie team of Arina Rodionova and Tammi Patterson in straight sets, 6-1, 6-4.
In the Men's Doubles opening round, the Indo-Pak team of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi beat the Australian-French combination of Rameez Junaid and Adrian Mannarino, 6-3, 4-6, 7-6.
In the Singles, World Number One Rafael Nadal, Roger Federer, Jo-Wilfried Tsonga, Maria Sharapova, Agnieszka Radwanska and Caroline Wozniacki have made it to the third round.
<><><> 
People in the Chinese capital Beijing are being warned to take precautions after air pollution reached dangerous levels. The monitoring post of the US embassy said, the pollution was briefly more than 25 times higher than the mark considered safe by the World Health Organisation.
<><><>
समाचार प्रभात
१६ जनवरी, २०१४
समाचार प्रभात
०८००
-------
मुख्य समाचार :
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास डेनमार्क की पर्यटक के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो लोग गिरफ्तार।
  • सीबीआई ने विशष अदालत में आदर्श हाउसिंग घोटाले से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम हटाने की याचिका दायर की।
  • वित्तमंत्री ने कहा-मौजूदा वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा कम हो कर ५० अरब डॉलर रह जाएगा। अगले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था उच्च विकास दर फिर हासिल कर लेगी।
  • इराक में कई हमलों में ७३ लोग मारे गए। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों से संघर्षग्रस्त अनबार प्रांत के और हिस्सों को कब्जे में लिया।
  • मलेशिया सुपर सीरीज बैडमिन्टन टूर्नांमेंट में सायना नेहवाल, पी वी सिंधू, पी कश्यप और के श्रीकांत सिंगल्स के दूसरे दौर में।
  • हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया।
-------
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास डेनमार्क की ५१ वर्षीय महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के सिलसिले में पुलिस ने कल रात दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनके पास से आईपॉड, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनपर सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट का मामला दर्ज किया है। इस बारे में डेनमार्क के दूतावास को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी दोषियों की पहचान कर ली गई है और वे सभी शातिर अपराधी हैं।
-------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि दुष्कर्म के मामले में, प्रत्येक अभियुक्त के लिए पुख्ता सबूत का होना जरूरी नहीं है। न्यायालय ने कहा कि कोई मेडिकल सबूत न होने के बावजूद किसी व्यक्ति को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया जा सकता है। न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म के एक ऐसे मामले में छह लोगों को दोषी ठहराते हुए यह बात कही जिसमें से केवल चार के खिलाफ मेडिकल सबूत थे।
-------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के आरोपियों की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम हटाने के लिए कल विशेष अदालत में याचिका दायर की।

हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि सीबीआई ने चव्हाण पर मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी न मिलने को देखते हुए यह कदम उठाया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में राहत मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा चव्हाण पर मुकदमा चलाने की मंजूरी न दिए जाने के बाद सीबीआई ने एक विशेष अदालत में अर्जी दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री का नाम आर्दश घोटाले के आरोपियों की सूची से हटाने का अनुरोध किया है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी द्वारा ली गई कानूनी सलाह के अनुसार अगर वो इस केस में चव्हाण के खिलाफ नए सबूत जुटा पाए तो वह राज्यपाल को अपने फैसले पर पुनः विचार करने की अपील कर सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप पत्र में नाम शामिल किए जाने को चुनौती दी और कहा कि अभियोजन के लिए राज्यपाल से अनुमति नहीं ली गई। स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
-------
केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि १९९३ और २००८ के बीच किये गये कोयला खंड आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । उसने यह भी बताया है कि जिन निजी कम्पनियों को ६१ खंडों का आवंटन किया गया था उन्हें खनन पट्टा लेने के लिए चार से छह सप्ताह में सभी खामियां दूर करने को कहा गया है। महाधिवक्ता जी.ई. वाहनवती ने केन्द्र का यह बयान न्यायमूर्ति आर.एम. लोढा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायधीशों की खंडपीठ के सामने पेश किया। इसमें कहा गया है कि निर्धारित समय में कमियां दूर नहीं किये जाने पर कोयला खंडों का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा।
-------
सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि देश की अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार से अगले तीन वर्षो में उच्च विकास दर फिर हासिल कर ली जायेगी। गे्रटर नोएडा में पेट्रोटेक-२०१४ में वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा कम कर पचास अरब डॉलर हो जायेगा। भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर २०१२-१३ में दशक के न्यूनतम स्तर, पांच प्रतिशत पर आ गई थी, और चालू वित्त वर्ष में भी इसी स्तर के आसपास रहने की संभावना है। विकास दर २००८ के वैश्विक संकट से प्रभावित होने से पहले ९ प्रतिशत से अधिक थी। श्री चिदम्बरम ने विश्वास व्यक्त किया कि २०१२-१३ की संशोधित विकास दर पहले के अनुमान से बेहतर रहेगी।
-------
केन्द्र सरकार ने एक हजार १३३ करोड़ रूपये से अधिक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय के अनुसार मंजूर किए गए प्रस्तावों में ६८२ करोड़ रूपये के टेस्को ओवरसीज इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के २४८ करोड़ रूपये और फ्रेसेनियस काबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के २०० करोड़ रूपये के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
-------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-------
इराक में बगदाद में हुए कार बम विस्फोट और लगातार हो रहे हमलों में ७३ लोग मारे गए हैं। आतंकवादियों ने संघर्षरत अनबार प्रांत में और इलाकों को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अन्य राजनयिकों ने इराक के नेताओं से राष्ट्रव्यापी हिंसा और अनबार प्रांत में जारी गतिरोध दूर करने के लिए राजनीतिक सुलह-सफाई का आग्रह किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सेना के अभियान के कारण आतंकवादियों से बातचीत करने से इंकार कर दिया है।
-------
थाईलैण्ड की प्रधानमंत्री यिंगलाक छिनावाट ने अगले महीने होने वाले चुनावों को स्थगित करने की मांग खारिज कर दी है। दो फरवरी को होने वाले चुनाव स्थगित करने के लिए चुनाव आयोग के सुझाव पर चर्चा करने के वास्ते कल प्रधानमंत्री ने ३७ दलों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकतर दलों ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। यिंगलक इस समय देश की कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांग पर पद छोड़ने से इंकार किया है।
-------
भारत और श्रीलंका आज सुबह ११ बजे दोनों देशों की अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक दूसरे के मछुआरों को रिहा करेंगे। दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर फैसले के बाद यह पहल की जा रही है। भारत ने चेन्नई के पुज+ल केन्द्रीय जेल से ५२ मछुआरों को दो दिन पहले रिहा किया था। श्रीलंका की नौसेना द्वारा मछुआरों पर हमले और उनकी नौकाओं को अपने कब्जे+ में लेने का मुद्दा तमिलनाडु के तटीवर्ती गांवों के लिए गंभीर मसला बना हुआ है।
-------
कोलम्बो में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के अनुसार, ५१ भारतीय मछुआरों को उत्तरी प्रांत में काकेसंतुरई लाया गया है। उन्हें आज बाद में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
-------
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून ही भारत की राजकीय यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहुंच गई हैं। वे आज प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगी, जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दो पर चर्चा होगी। वार्र्ता के बाद दोनों देश कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
-------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नर्सरी दाखिले पर अपने आदेश सुरक्षित रख लिए हैं और अब, सरकार से सहायता न लेने वाले गैर-सरकारी विद्यालयों की याचिका पर न्यायालय का आदेश आने के बाद ही राजधानी में नर्सरी दाखिला शुरू हो पाएगा। इन विद्यालयों ने अपनी याचिका में, दाखिले के लिए जारी नए दिशा-निर्देशों को चुनौती दी है।
-------
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में ओबरा और दु+द्धी विधानसभा क्षेत्रों को अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। आयोग ने कई आपत्तियों को देखते हुए यह निर्णय भी लिया है कि मिर्जापुर लोकसभा सीट को आरक्षित नहीं किया जाएगा।
-------
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ के आठ मामलों में ४५ लाख रुपए की सहायता देने की सिफारिश की है। हमारे संवाददाता ने आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लखनऊ में आयोग की दो डिवीजन बैंचों ने मुठभेड़ और पुलिस हिरासत में मौत से जुड़े ३४ मामलों में संज्ञान लिया।
------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल नई दिल्ली में आयोजित पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए। वे आमतौर पर कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा नहीं लेते। उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की सम्भावना को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बैठक इस महीने की १७ तारीख को नई दिल्ली में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस समिति -एआईसीसी की बैठक से पहले हुई है।
-------
सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधू मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग में पी कश्यप और के. श्रीकांत भी सिंगल्स प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस बीच भारत, हॉकी विश्व लीग फाइनल्स से बाहर हो गया है। कल नई दिल्ली में आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ७-२ से पराजित किया। अब भारतीय टीम शुक्रवार को पाँचवें से आठवें स्थान के मुकाबलों में जर्मनी से खेलेगी। उधर, मेलबर्न में महेश भूपति और युकी भांबरी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नांमेंट के डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
-------
समाचार पत्रों से
नई मुश्किल में फंसी आप सरकार-वीर अर्जुन की सुर्खी है। जनसत्ता ने लिखा है-नाखुश बिन्नी फिर बिदके, जबकि बिजनेस भास्कर के अनुसार-खुर्शीद ने आप पर उगली आग। राष्ट्रीय सहारा के कार्टून में अरविंद केजरीवाल को कहते दिखाया गया है कि आप का मुकाबला भाजपा से होगा, लेकिन आम आदमी कह रहा है कि फिलहाल तो आप का मुकाबला अपने आप से ही होता दिख रहा है।
पंजाब केसरी ने छुपे गठजोड़ से सावधान रहने के मायावती के बयान को सुर्खी बनाते हुए लिखा है-मायावती की रैली सब पर भारी। जनसत्ता का कहना है कि सावधान रैली से कई निशाने साधे माया ने।
दैनिक ट्रिब्यून ने राहुल गांधी के नाम पर कांग्रेस में रायशुमारी की खबर दी है, हालांकि राष्ट्रीय सहारा का मानना है कि राहुल पर कांग्रेस असमंजस में है।
विदेशी महिला के गैंग रेप पर कई अखबारों की सुर्खी है-दिल्ली फिर हुई शर्मसार। नवभारत टाइम्स ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के उपराज्यपाल से मिलने की खबर दी है।
पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की याचिका पर आज फैसला होने को जनसत्ता ने पहले पन्ने पर जगह दी है। दैनिक भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी को महत्व दिया है कि लॉ इंटर्न ने शिकायत में इतनी देर क्यों की?
अमर उजाला की खबर है कि चुनाव आयोग ने तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरो का तत्काल तबादला किए जाने के निर्देश दिए हैं। दैनिक भास्कर ने मंहगाई के पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने का जिक्र किया है। इकॉनोमिक टाइम्स लिखता है - मंहगाई कम होने का मार्केट ने जमकर मनाया जश्न।
हरि भूमि ने सेना दिवस पर शहीदों को नमन शीर्षक के साथ मोटर साइकिल सवारों के करतब का चित्र प्रकाशित किया है। अमर उजाला ने सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के हवाले से लिखा है-सैन्य क्षमताओं की वृद्धि के लिए बहुआयामी योजना तैयार।
-------
MORNING NEWS
0815 HRS
16.01.2014

THE HEADLINES
 
  • Two persons arrested in connection with alleged gang rape of Danish tourist near New Delhi railway station.
  • CBI moves a special court seeking approval to drop Maharashtra former chief minister Ashok Chavan's name as an accused in the Adarsh scam case.
  • Finance Minster says current account deficit to be contained at 50 billion dollars in current fiscal; economy will return to high growth path in next 3 years.
  • In Iraq, 73 people killed in a wave of attacks as militants take more territory from security forces in crisis-hit Anbar province.
  • Saina Nehwal, P V Sindhu, P. Kashyap and K Srikanth advance to the second round of singles in the Malaysia Super Series Premier badminton tournament.
  • India loses to Australia in quarter-final in Hockey World League Final.
[]><><><[]
Two persons were arrested last night in connection with alleged gang rape of a 51-year-old Danish tourist at knife-point near New Delhi railway station. Police registered a case of gangrape under section 376 G (2) of IPC and robbery. A senior Delhi Police official claimed that they have identified the culprits and that all of them are vagabonds. The official said that they have recovered an i-pod, ear plug, mobile phone and other valuable items from the custody of arrested persons.
The victim, who had come to India on the new year day, lost her way to her hotel in Paharganj following which she approached a group of six men asking for directions. After recording her statement with police, the woman flew back to Denmark yesterday afternoon, promising to extend all sorts of cooperation in the case. She refused to undergo any medical examination.
[]><><><[]
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal met Lieutenant Governor Najeeb Jung last night and requested him to direct police to improve security for women in the city. Talking to reporters, Mr. Kejriwal said he discussed the issue of women safety. He said, both have agreed to ask the Delhi Police Commissioner to come prepared with an analysis of rape cases. Mr Kejriwal said that he along with Mr. Jung and Police Commissioner would meet the Chief Justice of India to urge him to set up more fast track courts in the city to deal with cases of sexual violence.
[]><><><[]
The CBI has moved a special court seeking approval to drop former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan's name from the list of accused in Adarsh housing society scam following state governor's refusal to sanction his prosecution. Special Public Prosecutor Bharat Badami filed an application yesterday before CBI court judge S G Dighe requesting him to allow removal of Chavan's name from the list of 13 accused charge-sheeted in the case, citing the governor's decision, which it said was "non-appealable". Our correspondent reports that the court reserved its order on the application for Saturday.
In a breather for Maharashtra’s former chief minister Mr. Ashok Chavan, the Central Bureau of Investigation has decided against requesting the state governor to review his recent refusal to grant mandatory sanction for prosecution in the Mumbai’s multi-crore Adarsh housing society scam case. According to legal opinion received by the agency, it can seek a review of the Governor's rejection of sanction for prosecution if it manages to bring out new evidence or legal infirmity in the order. According to the agency’s July 2012 chargesheet, the former chief minister was allegedly part of the conspiracy behind the inclusion of civilians in the society originally meant for the Kargil war widows and defence personnel. Sweety Kothari, AIR News, Mumbai.
[]><><><[]
The Supreme Court said that clinching proof of committing rape against each accused is not necessary and a person can be convicted in a gangrape case even if there is no medical evidence against him. The court set aside the Rajasthan High Court order which had acquitted all the six accused. It upheld the trial court order convicting all the accused for gangrape and awarded 10- year jail to all of them.
[]><><><[]
Finance Minster P. Chidambaram has expreseed confidence that current account deficit, CAD will be contained at 50 billion dollars in current fiscal. He said, the government had taken several measures, including curbs on gold imports, to contain the CAD. Delivering the valedictory address at Petrotech 2014 in Greater Noida yesterday, he said the economy will return to high growth path in next 3 years.
As our new measures take effect, I am confident that the Indian economy will also get back step by step to the high growth path within three years.
India's economic growth slipped to a decade low of 5 per cent in 2012-13 and in the current fiscal it estimated to be around the same level. It grew by over nine per cent before it was hit by the global crisis of 2008. Mr. Chidambaram expressed hope that the revised growth estimates for 2012-13 were likely to be better than the earlier projections.
[]><><><[]
India has almost finalised the deal with Russia for phase 3 and 4 of the Kudankulam nuclear power project in Tamil Nadu. Union Minister of State for Atomic Energy, V Narayanasamy told reporters in New Delhi yesterday that negotiations with Russian government have almost crystallised. He indicated that the agreement could be signed soon.
[]><><><[]
The National Human Rights Commission, NHRC has recommended 45 lakhs monetary assistance in 8 cases of encounter in Uttar Pradesh. The Commission took up 34 cases yesterday as part of its three day camp sitting in Lucknow relating to deaths in encounter and in police custody. In two cases of encounter, the NHRC recommended monetary relief of 5 lakh rupees each to the next of kin of the deceased and in another six cases of encounter, the Commission recommended 35 lakh rupees as compensation.
[]><><><[]
The Indian Coast Guard will undertake simultaneous repatriation of Indian and Srilankan fishermen along the Indo Srilankan International Maritime Boundary line by 11 am this morning.
This initiative follows the decision taken by both Countries at a diplomatic level. On the Indian side, 52 fishermen were released from the Central Prison at Chennai two days ago and are taken towards the Maritime border on board the Coast Guard ship Vishwast. More from our correspondent
The crossing over of international boundary line by fishermen of most of the coastal districts in Tamil Nadu is a perennial issue. Though both countries have been taking serious steps towards sorting it out, it needs an understanding at the fishermen level and at a diplomatic level to head for a solution. The assurance at diplomatic level by External Affairs Ministers of both countries has given a ray of hope to the fishermen and has also raised the expectation for the ensuing meeting which is to be held on the 20th at Chennai. The meeting will focus on problems faced by fishermen of both countries at a broader level. Joy, AIR News, Chennai.
[]><><><[]
In Iraq, 73 people were killed in a wave of attacks, including car bombs in Baghdad, as militants took more territory from security forces in crisis-hit Anbar province. The officials in Baghdad said that eight car bombs hit civilian targets in majority-Shiite areas of the capital, killing 37 people. A suicide bombing at a funeral in Buhruz, killed 16 people and wounded 20. Further north, 13 people, including nine soldiers, were killed in and around the city of Mosul, while seven employees of a brick factory in Muqdadiyah, were gunned down by insurgents.
UN chief Ban Ki-moon and other diplomats have urged Iraq's leaders to seek political reconciliation to resolve nationwide violence and the standoff in Anbar. But Prime Minister Nuri al-Maliki has ruled out dialogue with militants as Iraqi forces have launched wide-ranging security operations.
[]><><><[]
South Korean President Park Geun-hye who arrived in New Delhi yesterday on an official visit to India will hold delegation-level talks with Prime Minister Manmohan Singh today. The two countries are expected to sign some agreements after the talks. The visiting dignitary is scheduled to meet the President, the Vice-President, the External Affairs Minister and the Leader of the Opposition in the Lok Sabha during her four-day stay in the country. Our Correspondent reports that the two countries have a very robust economic relationship and bilateral trade reached over 18 billion Dollar in 2012.
[]><><><[]
Commerce Secretaries of India and Pakistan met in New Delhi yesterday to discuss trade-related issues and set the agenda for the Ministerial meeting later this week. Besides taking stock of trade relations, Commerce Secretary S R Rao and his Pakistani counterpart Qasim M Niyaz also discussed issues like trading in power and petroleum products. Commerce and Industry Minister Anand Sharma and Pakistan's State Minister for Commerce and Textile, Khurram Dastagir Khan will meet on 18th of this month. Khan is coming to New Delhi for the SAARC Business Leaders Conclave starting today.
[]><><><[]
Minister for Information & Broadcasting Manish Tewari announced the launch of the National Museum of Indian Cinema showcasing India's rich film heritage over the past 100 years. Mr Tewari made the announcement at a star studded award function in Mumbai yesterday. While outlining various steps taken by the government to promote cinema in India, Mr Tewari said that as the Indian cinema enters a new century, the national museum of Indian cinema coming up in Mumbai is a small tribute from the Ministry of Information & Broadcasting to the great film heritage of India.
[]><><><[]
In Badminton, Saina Nehwal and P V Sindhu notched up straight-game victories in their respective opening round women's singles matches in Malaysia Super Series Premier tournament. In Kuala Lumur yesterday, while eighth seeded Saina got the better of Indonesia's Hera Desi 21-10 , 21-16, Sindhu prevailed over Lindaweni Fanetri of Indonesia 21-17 ,21-18. In the men's singles, Parupalli Kashyap and K Srikanth entered the second round. While Kashyap outplayed Marc Zwiebler of Germany 21-19 , 21-13, Srikanth defeated Yun Hu of Hong Kong in three games 21-17 ,18-21 ,21-16. India have crashed out of the Hockey World League Final. In the last quarter-final match of the event in New Delhi yesterday, the hosts suffered a 2-7 hammering at the hands of world champions Australia. This is Naresh Mago, Sports Desk.
[]><><><[]
NEWSPAPER HEADLINES
  • Cracks starting to show in AAP on account of infighting and dissent, is highlighted in the Press. Mail Today writes - "In Delhi, MLA Vinod Binny has rebelled a second time threatening to 'expose' Arvind Kejriwal and Captain Gopinath said in Banglore that the Party's decision to roll back FDI in multi brand retail was Bizarre".
  • The Tribune reports that British PM David Camron has rejected any 'conspiracy theory' that the prospect of a lucrative commercial deal may have influenced the British Govts decision in 1984 to supply specialist military help for the storming of the golden temple.
  • "Sensex at 21,291, near record high", writes Times of India, and according to the Financial Express, the World Bank has projected that India's economy will grow by over 6 % in 2014-15.
  • The draft of the much awaited Jan Lokpal Bill will be ready in a days time, according to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, reports Hindustan Times. Apart from the judiciary, all Govt Organisations- including the Delhi Police and DDA will come under its ambit.
  • And finally, The Times of India warns us - 'Your make up may be leaving you with a touch of toxic heavy metals, with mercury in world class whitening creams and chromium in several well known brands of lipsticks.
[]><><><[]