Loading

11 February 2012

समाचार News 11.02.2012

११.०२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी।
  • केन्द्र अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्रामीण विकास योजनाओं को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के दायरे में लाएगा।
  • राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति अगले महीने तक होगी लागू।
  • उड़ीसा उच्च न्यायालय का कटक और खुर्दा जिले में जहरीली शराब मामले में ३३ लोगों की मौत पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का राज्य सरकार को निर्देश।
  • मालदीव के नए राष्ट्रपति ने राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए तुरंत चुनाव कराने की पूर्व राष्ट्रपति की मांग नामंजूर की।
----
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राज्य के नौ पूर्वी जिलों की ५९ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे ७ बजे शुरू हुआ मतदान शाम ५ बजे तक चलेगा। इस चरण में - संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ, मऊ, बलिया और गाजीपुर में वोट डाले जा रहे हैं।
हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि इस चरण में ७६ महिलाओं सहित एक हजार ९८ उम्मीदवार मैदान में हैं। एक करोड़ ९४ लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए बीस हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पांच हजार से ज्यादा मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
इस चरण में कांग्रेस, सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सभी ५९ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चार सीटें अपने सहयोगी दल जनवादी पार्टी के लिए छोड़ी हैं।
गोरखपुर और आसपास के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। हमारे संवाददाता सलमान हैदर ने गोरखपुर के एक मतदान केंद्र से बताया है-

मैं इस वक्त शहर के रुस्तमपुर इलाके में एक मतदान केंद्र पर हूं। यहां सुबह से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था। सबसे पहले मतदान कर्मियों ने ईवीएम की टैस्टिंग करके दिखाया लोगों को और फिर सात बजे से वोट पड़ना शुरू हो गया है। महिलाओं ने यहां अलग कतार रखी है और युवा भी काफी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। कुछ युवाओं ने अपने सिर पर मतदाता जागरूकता वाली कैप भी लगा रखी है और वो दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। कुछ वृद्धों को मैंने देखा कि वो उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे थे।
उधर, आजमगढ़ में मौजूद हैं हमारे सहयोगी श्रीकांत श्रीवास्तव। आइये उनसे जानते हैं वहां मतदान का ताज+ा हाल।

अखिल, ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटना शुरू हो गई है। युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से उठाये गये सख्त और कारगर कदमों से इस बार बाहुबलियों के हौंसले पस्त हैं और यही वजह है कि कमजोर तबके के लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने आ रहे हैं। हर और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखाई पड़ रही है।
निर्वाचन आयोग ने सामान्य और व्यय प्रेक्षकों के अलावा सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी के लिए अन्य राज्यों के छह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है।
----
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि केन्द्र ने अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्रामीण विकास योजनाओं को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की लेखा परीक्षा के दायरे में लाने का फैसला किया है। पुद्दुचेरी में कल शाम सामाजिक क्षेत्र के मुद्दों पर अखिल भारतीय सम्पादक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए निर्धारित धनराशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों और हेराफेरी से चिंतित हैं।
श्री जयराम रमेश ने कहा कि उनके मंत्रालय ने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नियमित फीडबैक सुनिश्चित करने के कदम उठाए हैं। श्री रमेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं में सुधार किए जाने की जरूरत है।

मेरे हिसाब से ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता एक ऐसा क्षेत्र है जिसे ग्रामीण विकास के संदर्भ में सबसे अधिक अनदेखा किया गया है। एक देश के रूप में हमने इस क्षेत्र में पर्याप्त निवेश नहीं किया है। तो जब तक हम ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता को राष्ट्रीय एजेंडा बनाने का फैसला नहीं करते, तब तक हम ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति नहीं कर सकते।
देश के विभिन्न भागों में माओवादी हिंसा के बारे में श्री रमेश ने कहा कि केन्द्र इस समस्या से निपटने के लिए आम लोगों पर केन्द्रित बहुस्तरीय रणनीति बना रहा है।
श्री रमेश ने बताया कि ग्रामीण विकास योजनाओं को लागू करने में राज्यों को २०१७ तक और अधिकार दे दिये जायेंगे।  इसके तहत वे ५० प्रतिशत राशि खुद तय की गई परियोजनाओं पर खर्च कर सकेंगे।
----
राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति अगले माह के अंत तक लागू हो जायेगी। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कल बेंगलुरू में कंपनी कार्य मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित इंडिया कार्पोरेट और इन्वेस्टर सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ३१ मार्च तक राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति लागू हो जायेगी और उन्हें उम्मीद है कि इस नीति से १९५१ के बाद दूसरी पीढ़ी के सुधारों को बढ़ावा मिलेगा। श्री मोइली ने कहा कि इस नीति के लागू होने पर देश के सकल घरेलू उत्पाद में और चार-पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
----
ओड़ीशा उच्च न्यायालय ने हाल में ज+हरीली शराब पीने से हुई मौतों के सिलसिले में राज्य सरकार को तुरन्त स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इस हादसे में कटक और खुर्दा जि+ले में ३३ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्य न्यायाधीश वी गोपाल गौड़ा और न्यायमूर्ति बी एन महापात्र की पीठ ने एक पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए आबकारी आयुक्त से कहा कि वे राज्य में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिये पिछले साल नवम्बर में दिये पहले के एक आदेश पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा पेश करें।
इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश ए एस नायडू को इस घटना की जांच के लिए गठित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घटना से प्रभावित ८१ व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
----
मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद मानिक हसन ने राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए तत्काल चुनाव कराने की पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की मांग नामंजूर कर दी है। श्री वहीद ने बीबीसी को बताया कि मौजूदा स्थिति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है।
अमरीका का कहना है कि वह नई सरकार के साथ काम करेगा, लेकिन उसे सत्ता हस्तांतरण के बारे में स्पष्टीकरण चाहिए। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने राजधानी माले में रैली कर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद मानिक हसन ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को अपदस्थ करने का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से राष्ट्रपति पद छोड़ा।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव ऑस्कर फर्नान्डीज ट्रान्को गतिरोध समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
----
सीरिया के विभिन्न हिस्सों में कल हुई हिंसा में ९० लोग मारे गए हैं। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एलिपो में हुए दोहरे कार बम विस्फोट में २८ लोग मारे गए और २३५ लोग घायल हो गए। खबरों के अनुसार, विस्फोटकों से भरी कारें सेना के दो ठिकानों के पास उड़ा दी गईं । सीरिया सरकार ने कहा है कि ये आत्मघाती बम विस्फोट हथियारबंद आतंकवादी गुटों ने किए हैं। विपक्ष ने विस्फोटों के लिए सीरिया सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि वह विद्रोहियों की छवि खराब करने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे।
इस बीच, सीरियाई राष्ट्रीय परिषद के प्रमुख बुरहान गालियुन कतर में नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अरब देश कुछ ही दिनों में सीरियाई राष्ट्रीय परिषद को मान्यता दे देंगे।
----
सानिया मिर्जा पटाया ओपन महिला टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले से बाहर हो गई हैं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की सू वेई सीह ने ७-५, ६-३ से हराया। लेकिन डबल्स में सानिया अपनी जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोदियोनोवा के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपे की युन्ग झान चान और हाओ-चिंग चान की जोड़ी से होगा।
----
पर्थ में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उनचास ओवर और एक गेंद में २३१ रन बनाए थे। जीत के लिए २३२ रन का लक्ष्य लेकर उतरी श्रीलंका की पूरी टीम २२६ रन पर आउट हो गई। श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी जीत है।
श्रृंखला में कल एडिलेड में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
----
शिक्षा के प्रसार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक बहस में रेडियो की भूमिका रेखांकित करने के लिये संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन-यूनेस्को पहली बार सोमवार को विश्व रेडियो दिवस मनाएगा। यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने अपने संदेश में कहा कि लोगों और समाजों को जोड़ने, जानकारी और सूचना के आदान-प्रदान और आपसी समझ को मजबूत बनाने के लिए रेडियो की क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
विश्व की ९५ प्रतिशत जनसंख्या तक रेडियो की पहुंच है और यह दूर-दराज के समुदायों और छोटे समूहों तक कम लागत पर पहुंचने वाला सबसे संचार का सुगम साधन हैं।
१३ फरवरी को संयुक्त राष्ट्र रेडियो की सालगिरह भी है। इसी दिन १९४६ में इसकी शुरूआत हुई थी।
----
मिस्र में सैनिक शासकों ने कहा है कि वे देश के खिलाफ किसी धमकी या साजिश के आगे नहीं झुकेंगे। सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने चेतावनी दी है कि मिस्र में अफरा-तफरी फैलाने के इरादे से देश के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। सैनिक शासन का यह बयान विपक्षी दलों की आज से शुरू हो रही आम हड़ताल के मद्देनजर आया है।
----
समाचार पत्रों से
थलसेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह के आयु विवाद का पटाक्षेप लगभग सभी अखबारों की पहली सुर्खी है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में अनियमितता पाए जाने पर राज्यों को मिल रही केंद्रीय सहायता पर अंकुश लगाने का उच्चतम न्यायालय का संकेत राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है।
दैनिक भास्कर के अनुसार अब हर महीने कर्मचारियों को एस. एम. एस. से जानकारी दी जाएगी कि वेतन से काटी गई रकम कर्मचारी भविष्य निधि खाते में जमा हो रही है। साथ ही कुल जमा की सूचना भी मिल जाएगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले वहां के राजनीतिक हालात और समीकरणों का आंकलन अखबारों ने बढ़-चढ़कर किया है।
दैनिक ट्रिब्यून ने इंटरसैप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण की खबर तस्वीर के साथ छापी है।
दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में गिरावट पर नवभारत टाइम्स की आर्थिक सुर्खी है- डिमांड फिसली उद्योग परेशान। हिंदुस्तान के अनुसार उद्योगों को आशा है कि ये दर आगे तेजी से बढ़ेगी। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-उद्योगों ने फिर किया मायूस।
क्रिकेटर युवराज सिंह का बीमारी से स्वस्थ होकर लौटने और देश के लिए खेलने का हौसला भरा संदेश उनकी ताजा तस्वीर के साथ कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। हरिभूमि की सुर्खी है-बीमारी में भी कायम है युवराज का जज्बा।
हिंदुस्तान ने राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुलने पर मनमोहक चित्रों के साथ विशेष सामग्री छापी है।
0815 HRS
11th February, 2012
THE HEADLINES:
  • In Uttar Pradesh, polling for the second phase of Assembly Elections begins.
  • Centre to bring all rural development schemes under CAG Audit to ensure greater transparency and accountability.
  • National Competition Policy to be in place by next month end.
  • Odisha High Court directs the state government to file status report on the hooch tragedy that claimed 33 lives in Cuttack and Khurda districts.
  • New Maldives President rejects calls by his predecessor for snap elections to end political stand-off.
{}<<<>>>{}
In Uttar Pradesh, voting for the second phase of Assembly Elections in 59 constituencies, spread over 9 districts from eastern region, has begun. The voting which began at 7 this morning will continue till 5 in the evening. The districts going to polls in this phase are, Sant Kabir Nagar, Maharajganj, Gorakhpur, Khushinagar, Deoria, Azamgarh, Mau, Ballia and Ghazipur. The Election Commission has made elaborate arrangements for peaceful and impartial elections. A total of 1,098 candidates, including 76 women, are in the fray in this phase. More than 20 thousand polling centres have been set up for over 1 crore, 94 lakh electorate to cast their votes in this phase. Over five thousand polling booths have been identified as sensitive and hyper sensitive and special security precautions have been taken for such booths.
{}<<<>>>{}
Union Minister for Rural Development Jairam Ramesh has said that the Centre has decided to bring all rural development schemes under CAG Audit to ensure greater transparency and accountability. Inaugurating the All India Editors’ Conference on Social Sector issues in Puducherry last evening, he said, the government was concerned over large scale pilferage and siphoning of funds earmarked for rural development programmes. Mr Ramesh said, his Ministry is working on establishing an Independent Concurrent Evaluation Network with the participation of research institutes and NGOs at the Central and state level to ensure regular feedback on the implementation of welfare schemes. He said, the government will give further thrust for improving sanitation and providing drinking water facilities in rural areas.
"In my view, the single most neglected area of rural development has been rural water supply and sanitation. As a country, we have not invested enough and is an extra-ordinary situation. 60 % of all open defecations in the world are in India. This is an insult to the dignity of every Indian."
Dwelling in detail on the Maoist violence witnessed in different parts of the country, Mr Ramesh said, the Centre is working on a multi-pronged people-centric strategy to deal with the menace.
"It's only through intensive political activity that Maoist ideology can be defeated. Second P, People. You need to address the day to day concerns of the people. So, you need a sensitive people oriented strategy, which addresses the concerns of tribals, reduces the trust deficit between the tribals and the government and the third P is Police and Paramilitary forces."
{}<<<>>>{}
Corporate Affairs Minister M Veerappa Moily has said that the National Competition Policy would be in place by next month-end. Speaking at 'India Corporate and Investor Meet', organised by his Ministry and CII in Bangalore yesterday, Mr. Moily said, he would soon move the Cabinet and will have the National Competition Policy by March 31. Mr. Moily said, he expects this policy to trigger the second generation of reforms after 1991. Making a strong pitch for the policy, he said, the advantages are plenty and, in fact, after such an initiative was introduced in the US, prices of petroleum products came down by 50 per cent.
{}<<<>>>{}
The Orissa High Court has directed the state government to immediately file a status report on the hooch tragedy that claimed 33 lives in Cuttack and Khurda districts. Converting a letter into a PIL, a division bench of Chief Justice V Gopala Gowda and Justice B N Mohapatra asked the Excise Commissioner to file details about action taken on an earlier order passed in November 2011 to check the trade in illicit liquor in the state. The high court also asked the health secretary to personally visit the hospital and monitor the treatment of the victims. Nationalists Lawyers Forum Secretary Nishikant Mishra made the letter petition to the Chief Justice on Wednesday, alleging that victims were not being given proper treatment and there was fear that the death toll would mount further.
{}<<<>>>{}
The Supreme Court has upheld the government decision on Army Chief General V K Singh's age controversy and said, he cannot resile on his commitment accepting the date of birth as May 10, 1950. The court said it was not in favour of entertaining General Singh's petition that his date of birth should be treated in official records as May 10,1951 and gave him the option of withdrawing it. The court said that Gen Singh has to abide by his commitment and honour his letters of 2008 and 2009, accepting the date of birth as May 10, 1950. The apex court noted that the government has full faith in him and that the court wanted to ensure that he continues to work as the Army Chief as he has been doing. Gen. Singh withdrew his petition yesterday.
{}<<<>>>{}
The New Maldives President Mohammed Waheed Manik has rejected calls by his predecessor for snap elections as a way of resolving a political stand-off. Mr Waheed told the BBC that the current environment was not condusive to holding free and fair elections. The United States said, it would work with the new government but was seeking clarification on the transfer of power. Meanwhile, UN Assistant Secretary General Oscar Fernandez-Taranco is holding talks with both sides to try to find a way out of the impasse.
{}<<<>>>{}
In Syria, at least 90 people were killed in violence across the country yesterday. This includes 28 people, who were killed in twin suicide bombings, which ripped through two security facilities in Aleppo. According to reports, the explosives laden car bombs blew up near a military intelligence center and another center for the security forces. Syrian Government has said, the suicide bombing have been carried out by the armed terrorists gangs. The opposition held the Syrian Government responsible for the blasts and said, it is an attempt to tarnish the rebels' image. The opposition activists alleged that 50 persons were killed in the shelling on Friday in the neighbourhoods of Baba Amr, Al-Khaildiyeh and Al-Bayyada in the restive city of Homs. The activists said, 12 persosn were killed in Madya on the outskirts of Damascus.
{}<<<>>>{}
World Radio Day will be observed for the first time on Monday by the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization, UNESCO. The role of radio as a facilitator of education, freedom of expression and public debate, will be highlighted. Director General of UNESCO, Irina Bokova in her message marking the Day, said that we must make the most of radio's ability to connect people and societies to share knowledge and information and to strengthen understanding.
{}<<<>>>{}
In West Bengal, ten of the 11 fishermen kidnapped by Bangladeshi pirates last month returned at Kakdwip in South 24 Parganas district last night, official sources said. After they reached, the fishermen were taken to hospital for medical examination. However, the whereabouts of one fisherman, identified as Panchanan Lal, was not known, the sources said, adding even those, who returned, could not say anything about him.
{}<<<>>>{}
The Ministry of Home Affairs has said, central security forces could not be deployed at the Mullaperiyar dam site unless the state government concerned sought such a protection. It added the Supreme Court had already rejected such a plea. In a counter filed in the Madras High Court Bench in Madurai Neeraj Kansal, Director (Personnel) Police II division of the Ministry of Home Affairs said, security personnel such as CRPF, CISF could not be granted by the Ministry unless the state government concerned sought such a protection.
{}<<<>>>{}
In Madhya Pradesh, cold wave continues to grip most parts of the state. Our Bhopal Correspondent reports that there was further drop in minimum temperature today.
"There is no respite from cold weather condition in Madhya Pradesh. Several parts of the state recorded minimum temperature of below six degrees. Damoh and Panchmari remained the coldest place in the state with minimum temperature of two degree celsius. The capital Bhopal experienced, yesterday, the coldest February night in eight years recording minimum temperature of 5.4 degree celsius, seven degrees below normal. The Met department has said that prevailing conditions in the state would continue for a day or two. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
{}<<<>>>{}
Greece's Cabinet has approved fresh austerity measures demanded by the Eurozone and IMF in return for a 130 billion-euro bailout. The draft bill must now be passed by the Greek Parliament and approved by European Finance Ministers. Five Ministers have resigned from the government over the issue, with one junior party in the coalition, saying the demands were humiliating.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
The Supreme court's decision on the Army Chief's date of Birth has been covered as the lead story in most leading dailies today. 'SC brokers peace, General backs down', headlines The Indian Express. The Pioneer notes, 'General wins honour, loses battle of birth', while The Asian Age says, 'Government wins, Army Chief loses age battle'.
The Tribune reports that the PM has dispatched a special envoy to the Maldives to intensify diplomatic efforts to ensure a peaceful transition. In a related story, the Indian Express reports that the new Maldivian President has said that the government has no inclination of arresting ousted leader Mohammed Nasheed but cautioned that the current environment is not conducive for free and fair polls.
The Hindu in a front page story reports that the Supreme Court of Pakistan has asked the Prime Minister Yousuf Raza Geelani to appear in court on Monday to face Contempt of Court charge. If held guilty of contempt, he could face loss of office and a maximum of six months imprisonment.
According to The Asian Age, India's industrial production, grew by a mere 1.8 percent in December due to contractions in mining and capital goods output.
The Times of India reports that J&K Education Minister Peerzada Mohammed Saeed, who was alleged to have helped his foster son cheat in Class-X exam, has resigned from the state cabinet.
According to the Pioneer, the power sector has to brace itself for low fuel availability as the government is mulling to reduce power capacity from Coal India's linkages in the next five year plan.
And finally, The Times of India reports that a new study says that having a name which is easy to pronounce could propel one up the career ladder. Researches from Melbourne and New York Universities have found that people with simple and easy to say names are likely to fair better in careers than those with a tongue twister!
११.०२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण में सामान्य से तेज मतदान। दोपहर एक बजे तक ३५ प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर।
  • नई राष्ट्रीय स्पर्द्धा नीति अगले महीने  लाई जाएगी। कम्पनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा- इससे आर्थिक विकास दर बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • मालदीव के नए राष्ट्रपति ने अपदस्थ राष्ट्रपति की नए चुनाव कराए जाने की मांग ठुकराई। मालदीव में सभी भारतीय सुरक्षित।
  • मिस्र में मौजूदा सैनिक शासन हटाए जाने को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल।
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजंसी ने कहा- ईरान पर तेल प्रतिबंध लगाने से अंतर्राष्ट्रीय तेल आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण में पूर्वी क्षेत्र के नौ जिलों के ५९ विधानसभा सीटों के लिए मतदान शान्तिपूर्वक जारी है। दोपहर तक ३५ प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में संत कबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज+मगढ़, मऊ, बलिया और गाज+ीपुर जिलों के ५९ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। ठंड के कारण मतदान धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई।

चंद्रिका, इस समय में दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के - पोलिंग स्टेशन पर हूं। इस बार लोगों में मतदान का खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों और बड़े कदमों से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। - का प्रभाव कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रहा है और लोग खासकर कमजोर तबके के लोग बेखोफ वोट डालने आ रहे हैं। सुरक्षा की काफी कड़ी व्यवस्था है। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखी और जहां तक युवा मतदाताओं का सवाल है उनका जोश तो इस बार देखते ही बन रहा है चंद्रिका।

निर्वाचन आयोग के प्रोत्साहनों और वाहनों के आने-जाने की छूट का मतदाताओं पर काफी असर पड़ा है। इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। संवेदनशील केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
बलिया के बिहीटा और आजमगढ़ जिले के हथिया में मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार की खबरें हैं। कुछ स्थानों पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें भी खराब हो गई।
विधानसभा की ४०३ सीटों के लिए सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकाबला कर रहे हैं।
-----
ओड़ीशा में तीन स्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के लिए पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। तीस जिलों की ८२ पंचायत समितियों के तहत १९४ जिला परिषदों और एक हजार चार सौ तरेपन ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कल मलकानगिरी जिले की नाकाममुड़ी ग्राम पंचायत के बूथ नम्बर १३ में बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। अगले चरणों का मतदान १३, १५, १७ और १९ फरवरी को कराया जाएगा।
-----
कम्पनी मामलों के मंत्री एम० वीरप्पा मोइली ने कहा है कि अगले महीने के अंत तक राष्ट्रीय स्पर्द्धा नीति लाई जायेगी। नई दिल्ली में एक समारोह में उन्होंने कहा कि नई स्पर्धा नीति की मंजूरी के लिए वे इसे जल्दी ही मंत्रिमंडल को भेजेंगे। श्री मोइली ने आशा व्यक्त की कि इस नीति से १९९१ के बाद आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू होगा।
सशक्त नीति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पर्याप्त लाभ और प्रोत्साहन होंगे। अमरीका में भी ऐसी ही नीति से पैट्रोलियम पदार्थों के दाम ५० प्रतिशत तक गिर गये थे। श्री मोइली ने कहा कि नई स्पर्धा नीति से सकल घरेलू उत्पाद में चार से पॉंच प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है, जिससे मुद्रास्फीति के दबाव को कम किया जा सकेगा। इससे अर्थव्यवस्था का विकास होगा और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टू जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले पर आज नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल, विधि मंत्री सलमान खुर्शीद और वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी जैसे प्रमुख केन्द्रीय मंत्री मौजूद थे। एटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवटी भी इस बैठक में उपस्थित थे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस बैठक में टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन की नीलामी से सम्बद्ध नियम और दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई।
----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी० नारायणसामी ने कहा है कि सरकार लोकपाल विधेयक पर तृणमूल कांग्रेस सहित अपने सभी सहयोगी दलों से अनौपचारिक बातचीत कर रही है। पुदुच्चेरी में सामाजिक मुद्दों पर अखिल भारतीय सम्पादक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ मंत्री सहयोगी दलों के लगातार सम्पर्क में हैं। श्री सामी ने कहा कि सरकार मजबूत और प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यसभा मे विपक्षी दलों पर  दोहरे मानदण्ड का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विधेयक के विभिन्न प्रावधानों को लेकर उनमें एक जैसा रूख नहीं है।
भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने की केन्द्र की पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक खरीद विधेयक संसद में लायेगी जिससे केन्द्र और विभिन्न सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की खरीद में अनियमितताओं को दूर करने में मदद मिलेगी। इनकी खरीददारी लगभग दो लाख करोड़ रूपये मूल्य की होती है। सरकार खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त करने के लिए खुली खनन नीति लायेगी।    
     ----
हरियाणा में गुड़गांव के जिलाधीश ने रजोकरी वायुसेना स्टेशन की चार दीवारी के अन्दर एक सौ मीटर क्षेत्र में निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह क्षेत्र दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर टॉल प्लाजा के पास है। अर्जनगढ़ वायुसेना केन्द्र और आयुध भंडार डिपो के आसपास के इलाकों को पहले ही प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जिलाधीश ने ये आदेश १३ जनवरी २०१० की केन्द्र सरकार की अधिसूचना के आधार पर जारी किए हैं।
----
आन्ध्रप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सभी मेडीकल कालेज अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई हैं। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के अभाव में दुर्घटना के मामलों सहित सैंकड़ों मरीजों को परेशानी हो रही है। हड़ताली डॉक्टर छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी और आपातकालीन वार्डों में बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।
इस बीच राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रही है।
-----
बिहार सरकार ने राज्य से भिक्षावृत्ति समाप्त करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने योजनाओं में भिखारियों, किन्नरों और निर्दिष्ट जनजातियों को शामिल करने के लिए कहा है। राज्य के योजना विभाग के प्रमुख सचिव विजय प्रकाश ने हमारे संवाददाता को बताया है कि भिखारियों को अत्याधिक गरीब की श्रेणी में माना जायेगा और उनके वित्तीय, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी।
----
मालदीव में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। वहां की तीन लाख की जनसंख्या में करीब २९ हजार भारतीय हैं, जिसमें से २२ हजार राजधानी माले में रहते हैं। भारतीय उच्चायोग के अनुसार सत्ता परिवर्तन के बाद से माले में किसी भी भारतीय की सम्पत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।  चार दिन पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के सत्ता छोड़ने और नये शासक के सत्ता के शासन संभालने के बाद से माले में हिंसा फैल गई। नए राष्ट्रपति ने तत्काल चुनाव कराने की अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की मांग नामंजूर कर दी है।
हिंसा की घटनाएं मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के मुख्यालय, पुलिस तथा राष्ट्रपति कार्यालय पर हुई, जो भारतीय उच्चायोग के नजदीक हैं।
----
उधर, अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह संकटग्रस्त मालदीव पहुंचे जहां वे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से सत्ता मोहम्मद वहीद को सौंपे जाने की प्रक्रिया की जांच करेंगे। दक्षिण एशियाई मामलों के विदेश उपमंत्री रॉबर्ट ब्लेक, श्री नशीद और वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन, दोनों से मिलेंगे।  पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने अमरीका द्वारा मालदीव की नई सरकार को मान्यता दिए जाने पर चिंता व्यक्त की थी। श्री नशीद का कहना है कि विपक्षी नेताओं, सुरक्षा बलों और वहीद प्रशासन ने मिलकर तख्ता पलट को अंजाम दिया, जिसकी वजह से उन्हें मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा था। श्री नशीद की आलोचना के बाद अमरीका ने तत्काल अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह मालदीव की नई सरकार के साथ काम करेगा, लेकिन यह भी स्पष्ट करेगा कि मोहम्मद नशीद के हाथ से सत्ता मोहम्मद वहीद के हाथों में किस तरह सौंपी गई।
-----
मिस्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्‌वान किया है। ये लोग सैनिक सत्ता को तत्काल हटाए जाने और नागरिक प्रशासन को सत्ता सौंपने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सैनिक शासन का कहना है कि प्रधानमंत्री कमाल अल गंजरी के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को हटाया नहीं जाएगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -

मिस्र में देशव्यापी हड़ताल का असर कॉलेजो, फेक्ट्रियों और रेलयातायात से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों पर पूरी तरह होने के आसार है। साथ ही आंदोलनकारियों ने लोगों से टेक्स न जमा करने के और विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने का आह्‌वान किया है। हड़ताल के पीछे ५० राजनैतिक दलों का गठबंधन इजिप्ट रेवोल्यूशनी अलाइमेंट समित संगठन और कॉलेज एसोसिएशन शामिल हैं। उनकी मांग है सैनिक सरकार फोरन सत्ता छोड़े और इसकी कमान एक चुनी हुई नागरिक सरकार को सौंपे। मगर मुस्लिम बर्दरहुड ने हड़ताल के बहिष्कार का आह्‌वान किया है। हड़ताल का आह्‌वान आज ही के दिन एक साल पहले मुबारक सरकार को सत्ता से हटाने की याद में किया गया है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
म्यांमार में विपक्ष की नेता आंग सान सू ची ने पहली बार यांगोन के निकट अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है। वे संसद की कॉहमू सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अपने गृहनगर से बाहर दो बार प्रचार किया है लेकिन कॉहमू की सड़कों पर पहली बार प्रचार में उतरी हैं। अप्रैल के इस उपचुनाव को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता सू ची पहली बार सीधे-सीधे कोई चुनाव लड़ रही हैं। २०१० के चुनाव के कुछ दिन बाद उन्हें नजरबंदी से रिहा किया गया था। चुनाव के बाद मंत्री या उपमंत्री बने लोगों की ४८ खाली सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने सभी पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। 
----
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आम राय कायम होती जा रही है कि सीरिया पर नागरिकों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने का दबाव बनाया जाए। सऊदी अरब सदस्यों को एक प्रस्ताव का मसौदा भेज रहा है जो पिछले प्रस्ताव के ही समान है जिसे सुरक्षा परिषद में रूस और चीन ने वीटो कर दिया था। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी संबद्ध पक्ष हिंसा समाप्त करें और राष्ट्रपति बशर अल असद सत्ता से हट जाएं। महासभा में सोमवार को सीरिया के बारे में चर्चा होगी।
इस बीच, सीरिया सरकार और विद्रोही एलेप्पो शहर में हुए बम विस्फोटों के लिए एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। इन दो विस्फोटों में २८ लोगों की मौत हो गई और दो सौ से अधिक घायल हुए थे।
----
रक्षा मंत्री ए के एंटनी सोमवार से दो दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं। किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली रियाद यात्रा होगी। भारत और सऊदी अरब अपने रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। श्री एंटनी सऊदी अरब के रक्षा मंत्री सलमान बिन अब्दुल अज+ीज अल सऊद के साथ बातचीत के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं से भी मिलेंगे। वे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
सऊदी अरब भारत को तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है। दोनों देश महत्वपूर्ण व्यापार सहयोगी और निवेशक है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले वर्ष फरवरी में तीन दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे।
----
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी-आई ई ए का कहना है कि ईरान पर तेल प्रतिबंध लगाने से कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तेल की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। एजेंसी ने तेल की मांग के बारे में अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल आपूर्ति में पर्याप्त लचीलापन है, जो ईरान पर लगे प्रतिबंध का प्रभाव बर्दाश्त कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले अभी से वैकल्पिक आपूर्ति की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी को देखते हुए वर्ष २०१२ में तेल की मांग में एक प्रतिशत से भी कम बढ़ोतरी होगी। तेल की मांग में इस वर्ष ढ़ाई लाख बैरल प्रतिदिन की कमी आएगी और यह आठ लाख बैरल प्रतिदिन रह जाएगी।
----
त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के अन्तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच कल एडिलेड में खेला जाएगा। इस श्रृंखला में अब तक ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीतकर पहले नम्बर पर और भारत एक मैच जीत कर दूसरे नम्बर पर है, जबकि श्रीलंका दोनों मैच हार चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं, बल्लेबाज माइक हैसी की जगह ऑलराउंडर मार्स को और नए खिलाड़ी पीटर फारेस्ट को शामिल किया गया है।
----
असम में इस वित्त वर्ष में सर्वशिक्षा अभियान के तहत २० नये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले जायेंगे। इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय की १० से १४ वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा स्तर और कौशल सिखाया जाता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य में १७ जिलों के ३७ विद्यालयों में दो हजार बालिकाएं पहले से ही दाखिला ले चुकी हैं। इस योजना की सफलता से प्रोत्साहित होकर शैक्षणिक रूप से पिछड़े सभी ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोलने की योजना का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा गया है। एक रिपोर्ट -

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई कस्तूरबा गांधी विद्यालय असम के शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों में स्थापित किया गया है। जिस ब्लॉक में ग्रामीण महिला साक्षरता की दर राष्ट्रीय औसत से कम हो और जहां पर लैंगिग अंतर अधिक हो, उसे शैक्षिक रूप से तीसरे ब्लॉक कहा जाता है। असम में इस तरह के  ८१ ब्लॉक है। दो हजार लड़कियों में से सात सौ अल्पसंख्यकों में से है। प्रदेश के सभी बालिका विद्यालय में बुनाई, कढ़ाई, सिलाई आदि की शिक्षा दी जाती है। स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ गुणवत्ता उत्पादों को प्रदर्शनी आदि के जरिए बैच दिए जाते हैं और यह पैसे स्कूल के खाते में जमा होते है। इसके अलावा अनुशासन, साहस और सशक्तिकरण के लिए लड़कियों को आत्मरक्षा की प्रशिक्षण दी जाती है। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
 ----
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारण उद्योग में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें डिजिटल हेडसेट और सेटटॉप बॉक्स का शुल्क घटाने और आयकर में छूट देने के प्रस्ताव शामिल हैं। नई दिल्ली में आज तीन दिन के अंतर्राष्ट्रीय भू तथा उपग्रह प्रसारण सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सूचना प्रसारण राज्य मंत्री जगत रक्षकन ने कहा कि ये प्रस्ताव सचिवों की समिति के विचाराधीन है और जल्द ही इस बारे में फैसला होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण से सभी को लाभ होगा।
श्री जगत रक्षकन ने कहा कि मंत्रालय द्वारा तैयार दिशा निर्देशों से प्रसारण उद्योग को अपने वित्तीय संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।
-----
सरकार ने दस अरब चौंतीस करोड़ रुपये के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के बीस प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की सिफारिश पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने सिंगापुर स्थित फ्लूक साउथ ईस्ट एशिया प्राइवेट लिमिटेड की चार अरब रुपये के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।
1400 HRS
11th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Moderate to brisk polling reported in the second phase of Uttar Pradesh Assembly elections; 35 per cent votes polled till noon.
  • The new National Competition Policy to be in place next month will enhance economic growth and employment opportunities, says Corporate Affairs Minister, Veerappa Moily.  
  • New Maldives President rejects demand of his predecessor to hold snap polls; all Indian in crisis ridden country safe.
  • A nation wide strike on in Egypt to press for exit of military rulers.
  • The International Energy Agency says the oil embargo on Iran will not affect the global oil supplies.                                                                 
<><><>
35 per cent polling has been recorded in Uttar Pradesh till noon.  Polling which started at 7 AM will continue till 5 PM. After visiting various polling stations in rural areas of Gorakhpur our correspondent reports, more than 32% people  have cast their vote till now. The relaxation in vehicular movement and encouragement by the Commission are mainly responsible for the high voting percentage this time. The security is very tight especially in sensitive polling stations.

There were reports of voters boycotting polls at Bheeta in Ballia district and Hathiya in Azamgarh districts, besides minor complaints related to problems with electronic voting machines. The voters will seal the political fate of 1,098 candidates in the polling which is being held in Sant Kabir Nagar, Maharajganj, Gorakhpur, Kushinagar, Deoria, Azamgarh, Mau, Ballia and Ghazipur.

Stakes are high for ruling BSP, Congress, SP and the BJP in the no-holds-barred fight for the 403 Assembly seats in the seven-phase polls. Total 1098 candidates are in the fray, including 1,021 men and 76 women.
 
The second phase would seal the elactoral fate of many senior leaders, including speaker Sukhdeo Rajbhar, Revenue Minister Phagu Chauhan, state presidents of BSP and BJP, deputy leader of SP Ambika Chaudhary, 31 MLAs and 24 former ministers. 
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh called a high level meeting to discuss the 2G spectrum issue in New Delhi today. Key Union Ministers including Information and Technology minister Kapil Sibal, Law minister Salman Khursheed and Finance Minister Pranab Mukherjee were present.  Attorney General Goolam Vahanvati also attended the meeting. Our correspondent reports, rules and guidelines for auction of 2G spectrum were reviewed in the meeting.
                                               
<><><>
Union Minister of State in the Prime Minister’s office  V.Narayanasamy has said that the Government is holding informal talks with allies including the Trinamool Congress to bring them on board, on the Lok Pal Bill.
Speaking at the All India Editors conference on Social Sector issues in Puducherry today , he said centre is committed to bringing a strong and effective Lok Pal Bill. He alleged that there was lack of consistency among opposition parties on various provisions of the bill and charged them with adopting double standards in the Rajya Sabha , even as the bill was passed by the Lok Sabha .
Replying to a question on the Mullaiperiyar issue, the minister said since the issue is pending before the Supreme Court, nothing much could be done by tghe centre.                                
<><><>
Government says that the implementation of National Competition Policy will trigger the second generation reforms.  Speaking at a function in New Delhi the Corporate Affairs Minister M Veerappa Moily today said, the policy will be in place by next month-end.
 
Strongly advocating for introduction of this policy he said its advantages are plenty.  He added after introduction of such a policy in the
US, prices of petroleum products came down by 50 percent.

Mr. Moily said the policy can trigger 4 to 5 percent more GDP growth in the country and attack inflationary trends. The policy is a tool to unleash economic growth and create jobs. He also said his Ministry plans to come out with a national corporate governance policy. He emphasised that the proposed policy will spell out risk factors, on innovative steps to be taken by corporates and stress on dynamic and inclusive growth. 
<><><>
The digitalization in  expected to bring in major gains to all stake holders in the broadcasting industry.  Inaugurating a 3-day international conference on Terrestrial & Satellite broadcasting in New Delhi today, Minister of State for Information and Broadcasting Jagathrakshakan said this included reduction of taxes for digital hand sets, set-top boxes and income tax holidays.
                                     
Speaking on the occasion information and Broadcasting Secretary Uday Kumar Varma called on broadcast engineers to rise to occasion to meet the challenges faced by the industry. He urged to bridge the digital divide in the country to benefit the common man.
<><><>
All Indians living in crisis ridden Maldives are safe.  Out of 3 lakh population of the island nation, there are around 29,000 Indians in that country and 22,000 of them live in capital Male.  Indian High Commission in Male said that they have not received any report of violence on people or attack on property.  Violence erupted in Maldives after President Mohammed Nasheed resigned and a new regime took over.

Meanwhile, new Maldives President, Mohammed Waheed Manik has rejected the demand by the former President to hold snap polls to resolve the political stand off.  He said, that the current environment is not conducive for holding free and fair elections.
 
India has despatched its Special Envoy and Secretary West in the Ministry of External Affairs, M. Ganapathi to assess the situation in the island nation.  He met the present President and his predecessor last evening, conveying India's willingness to assist Maldives in early installation of a national unity government.
 
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has made it clear that India wants to make use of its influence to encourage resolution of the crisis through dialogue.  The United States says, it will work with the new Government but is seeking clarification on the transfer of power. 
UN Asstt. Secretary General, Oscal Fernandez- Taranco is holding talks with both the sides to find a way out of the impasse.
<><><>
In Egypt, there is a nationwide strike today. The strikers are demanding immediate exit of military rulers and handing over powers to a civilian administration. However, the military rulers have made it clear that the interim Government led by Prime Minister Kamal El Ganzouri will not be removed. A report:-
(V/C- ATUL K TIWARY)
The nationwide strike call has the potential to close the universities and factories, cancel trains and paralyze the public services in Egypt. The protesters have urged the Egyptians not to pay taxes and join in the protest marches across the country. The strike call has been given by Egypt Revolutionary Alliance, an umbrella group of over 50 political parties along with trade unions and students organizations.However .the Islamist Muslim Brotherhood has refused to back the strike saying it would set a dangerous precedent. The Grand Imam of Al Azhar Moasque and Coptic Orthodox Pope Shenouda have urged the people not to not to go on strike as it will disrupt the life of Egyptians. Military rulers warned the move will create chaos and undermine the authority of state institutions. The protesters are demanding immediate exit of military rulers and handing over powers to a civilian administration. Security forces have been deployed around the country to prevent any unrest. The day marks the first anniversary of the revolt that led to the ouster of Mubarak regime. ATUL TIWARY, AIR NEW                       
<><><>
Myanmar's opposition leader Aung San Suu Kyi has begun campaigning for the first time in the constituency near Yangon where she is standing for election to Parliament.  She has already taken two campaign trips outside her home city ahead of April's crucial by-elections, but this is her first day taking to the streets in the rural township of Kawhmu from, where she is contesting.
The polls have huge symbolic value as the first time Suu Kyi, the leader of the National League for Democracy (NLD), has been able to directly participate in a Myanmar election.  Suu Kyi was released from house arrest a few days after a widely-criticised election in 2010.           
<><><>
Britain and Argentina have clashed at the United Nations over the disputed Falkland Islands. The Argentine Foreign Minister Hector Timerman, lodging a formal complaint, accused Britain of militiarising the south Atlantic and deploying a nuclear armed submarine there. Britain's Ambassador to the UN described the complaint about militiarisation as absurd and declined to comment on the disposition of nuclear weapon.              
<><><>
Saudi Arabia circulated a draft resolution backing an Arab peace plan for Syria among members of the U.N. General Assembly on Friday. The Assembly draft fully supports the Arab League plan, which calls for Syrian President Bashar al-Assad to step down to end the crisis in the country. It urges the UN Secretary-General Ban to appoint a Special envoy for Syria
<><><>
Sudan and South Sudan signed a Non Aggression Pact on their disputed border in Addis Ababa. The African Union Chief negotiator Thabo Mbeki said the two countries agree to non-aggression and cooperation. The deal calls for setting up of a monitoring mechanism where either side can lodge complaints in case of border disputes.   
<><><>
The International Energy Agency, IEA says the oil embargo on Iran will not affect the global oil supplies much since the supply is sufficient. In its latest report on the forecast for global oil demand, the agency said there is sufficient flexibility in oil supplies in the international market to withstand any impact of sanctions on Iran. On the other hand, the oil demand in developing nations will grow up by 2.8 per cent. This will offset the reduced demands from the industrialized nations.
Despite big cuts in forecasts for oil demand, oil supplies from OPEC went up in January to 30.9 million bpd, its highest since October 2008. The reasons being a ramped up production by Libya and sustained output from Saudi Arabia and the UAE.      
<><><>
In Assam, 20 new Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya are being opened under Sarva Siksha Abhiyan, SSA in the current fiscal. It is a scheme to provide elementary level quality and life skilled education to girl children of the age group 10 to 14 years belonging to SC, ST,OBC and Minority communities in a residential mode . Official sources said that 2000 girls have already been enrolled in 37 such schools in 17 districts of the state. More from our Correspondent:-
(V/C- manas pratim sarma)
Initiated by the ministry of Human Resource Development, Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas have been established in the Educationally Backward Blocks. The blocks where rural female literacy is below the national average and gender gap in literacy more than the national average are known as Educationally Backward Blocks. Assam has 81 numbers of such blocks. Out of 2000 enrolled students; around 700 belong to the minorities. In all KGBVs, students are provided vocational education like weaving, knitting, doll making tailoring, embroidery etc.Some of the quality products were sold through exhibitions and the earning credited to the account of the particular school. Apart from class room activities, they are also imparted self defense training which helped them in building discipline, courage and empowerment. Manas Pratim Sarma,AIR News,Guwahati.                     
<><><>
In Andhra Pradesh, emergency medical services have been affected at all government teaching hospitals across the state due to Junior Doctors strike. Hundreds of patients including accident cases are suffering due to lack of emergency medical services at these 13 teaching hospitals as most of them are referral hospitals.
Demanding hike in their stipend and better facilities at emergency wards, the junior doctors are agitating since 11th of last month. State Government is making alternate arrangements to provide emergency services at all these hospitals.
<><><>
Arunachal Pradesh Chief Minister Nabam Tuki has stressed the need for taking up horticulture as a viable source for sustainable income generation in the state.Tuki who visited Mengio circle in Papum Pare district, exhorted the youths in a rally to go for horticultural activities instead of looking for white-collar jobs.
Official sources said in Itanagar that the Chief Minister highlighted the potential areas for growing cash crops like cardamom and various other horticultural produces.
<><><>
Criminal proceedings will continue against Yahoo India which had moved the Delhi High Court against a lower court order summoning it for allegedly hosting objectionable content. Refusing to stay the criminal proceedings against the website, Justice Suresh Kait today declined to pass any order at this stage and fixed the matter for 1st March.
<><><>
In Odisha, polling for the first phase of three-tier panchyatiraj institutions ended peacefully today. Polling was held in 194 zilla parishad zones and 1453 gram panchayats under 82 panchayat samitis in 30 districts of the state.
According to State Election Commission of Odisha, voting was postponed in 13 booths under Nakamamudi gram panchayat following the landmine explosion in the Malkangiri district by the Maoists yesterday. The polling, which was postponed on the recommendation of the Malkangiri Collector citing security reasons, will be held on February 19.
<><><>
The government has approved 20 foreign direct investment proposals amounting to around 1034 crore rupees. The proposals were cleared following recommendations of the Foreign Investment Promotion Board. 
११ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में लगभग साठ प्रतिशत मतदान।
  • प्रधानमंत्री ने टू जी स्पेक्ट्रम लाईसेंस रद्द किए जाने के असर के बारे में अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगियों से चर्चा की।
  • जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में दुर्घटनावश एक युवक के मारे जाने की घटना की मजिस्टे्रट से जांच के आदेश।
  • मालदीव में राजनीतिक संकट के समाधान के लिए अमरीका भारत के साथ मिलकर काम करेगा।
  • तीन देशों के बीच एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच कल एडिलेड में।
-----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक बार फिर भारी मतदान होने की खबर है। शाम पांच बजे तक कुल लगभग एक करोड़ ९३ लाख मतदाताओं में से ६० प्रतिशत से अधिक ने वोट डाल दिये थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि औसत ५९ प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम गिनती के बाद यह बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि २००७ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ३६ प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। कुशीनगर, गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर और महाराजगंज जिलों में साठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
इस चरण में कडी सुरक्षा के बीच नौ जिलों में उनसठ सीटों के लिए वोट डाले गये।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कई वरिष्ठ नेताओं, ३१ विधायकों और २४ मंत्रियों सहित एक हजार ९८ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया।

चुनाव वाले सभी ९ जिलों में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इन जिलों के मतदान में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में ७ से १९ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह से ५९ में से ५० प्रतिशत से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में ५५ प्रतिशत से अधित मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर, बलिया, बांसडीह, चुल्लुपार और रफा सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में मात्र २८ से ३८ प्रतिशत मतदाता ही मतदान में भाग लिया था। मतदाताओं को निर्वाचिन कर्मियों द्वारा पहले मतदाता स्लिप उपलब्ध करा देने और युवाओं और महिलाओं के मतदाता सूची में शामिल करने के अभियान के सुखद परिणाम सामने आए हैं। इसी तरह मतदान के दौरान महिलाओं को प्राथमिक्ता मिलने से भी वे मतदान केन्द्रों तक आने में प्रेरित हुई हैं। व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की वजह से मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बलिया के बांस इलाके में मतदान समाप्त होने के बाद एक गांव में दो पक्षों में मारपीट और गोली चलने से तीन व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है। सुनील शुक्ल/आकाशवाणी समाचार/बलिया।
इस चरण में बीएसपी, समाजवादी पार्टी, भाजपा और कांगे्रेस मुख्य दावेदार हैं। पीस पार्टी ने इस चरण में ३० सीटों पर उम्मीदवार खड़े करके कई उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती पेश की है।
तीसरे और चौथे चरण के लिए व्यापक चुनाव प्रचार चल रहा है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री मायावती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा नेता राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कई चुनाव रैलियों को संबोधित किया।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने टू-जी स्पेक्ट्रम के लिए एक सौ बाईस लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले और दूरसंचार क्षेत्र में उसके सर के बारे में आज मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद मौजूद थे। बाद में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को बताया कि आज की बैठक का उद्देश्य मंत्रियों को फैसले के बारे में केवल सूचित करना था।

बैठक का उद्देश्य मंत्रियों को दरअसल इस बात की सूचना देना था कि अदालती फैसले के खास बिंदु क्या हैं? फैसले का आधार क्या था और उसके असर तथा परिणाम क्या रहेंगे? समूह का उद्देश्य किसी फैसले को लेना नहीं था।
एटॉर्नी जनरल जी. ई. वाहनवती और दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर भी बैठक में उपस्थित थे। श्री. चंद्रशेखर ने फैसले के मुख्य बिन्दुओं और उसके प्रभाव के बारे में बैठक को जानकारी दी, क्योंकि इस फैसले से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रभावित होने की आशंका है।
-----
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. डी पुरंदेश्वरी ने कहा है कि निजी उच्च शिक्षा संस्थाओं में अपनाए जाने वाले अनुचित तरीके रोकने के लिए एक विधेयक तैयार किया जा रहा है। पुडुचेरी में आज अखिल एक्रीडिटेशन बिल लाया जाएगा, ताकि उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सभी संस्थाओं के लिए अच्छे आधारभूत ढांचे का होना अनिवार्य किया जा सके।
-----
सम्मेलन में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार लागू करने के लिए सरकार के पास अनाज का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा की एक कल्याणकारी योजना को कानूनी अधिकार बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने से केवल लगभग २५ अरब रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
-----
सम्मेलन में उपस्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी० नारायणसामी ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पर तृणमूल कांग्रेस सहित अपने सभी सहयोगी दलों से अनौपचारिक बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत और प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए प्रतिबद्ध है।
-----
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल बारामूला जिले में सेना द्वारा गलती से एक युवक को मारे जाने की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के रफियाबाद क्षेत्र के लेसर गांव का रहने वाला आशिक हुसैन राथेर कल रात करीब नौ बजे एक गोली लगने से मारा गया। वहां शिविर में मौजूद राज्य के गृहमंत्री नासिर असलम वानी ने पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा और लेटिनेंट जनरल एस. के. हसनैन के साथ मृतक के माता-पिता तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें जल्दी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
-----
ओड़िशा में आज कटक में एस सी बी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक और व्यक्ति के मरने के बाद जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर ३६ हो गई है। जहरीली शराब पीने के बाद बीमार पड़े करीब ६६ व्यक्तियों का भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में अभी-भी इलाज चल रहा है। जहरीली शराब पीने से कम-से-कम छह लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा बैठे हैं।
ओड़िशा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. एस. नायडू की अध्यक्षता में गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग इस घटना की जांच करेगा।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ तत्व नफरत फैला रहे हैं और हिंसा भड़का रहे हैं। अगली पीढ़ी को उनकी ऐसी घृणित साजिशों से सावधान रहना चाहिए। श्रीमती पाटील ने यह बात तब कही, जब जम्मू-कश्मीर से एक सौ ५८ छात्र आज नई दिल्ली में उनसे मिलने आए। राष्ट्रपति ने इन छात्रों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की याद दिलाई, जिसका महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के साथ नेतृत्व किया।
कुछ बच्चों का कहना था कि पिछले दो दशकों में हिंसा और आतंकवाद के कारण उनके राज्य ने विकास के अवसर खो दिए।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारण उद्योग में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें डिजिटल हेडसेट और सेटटॉप बॉक्स का शुल्क घटाने और आयकर में छूट देने के प्रस्ताव शामिल हैं। नई दिल्ली में आज तीन दिन के अंतर्राष्ट्रीय भू तथा उपग्रह प्रसारण सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सूचना प्रसारण राज्य मंत्री जगत रक्षकन ने कहा कि ये प्रस्ताव सचिवों की समिति के विचाराधीन है और जल्द ही इस बारे में फैसला होने की उम्मीद है।
-----
अमरीका, मालदीव में राजनीतिक संकट के समाधान में मदद के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा। दक्षिण एशिया के लिए अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और नये राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन से आज माले में मालदीव के राजनीतिक घटनाक्रम पर बातचीत की। इससे पहले प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के विशेष दूत एम. गणपति ने दोनों नेताओं को बताया कि भारत, मालदीव में राष्ट्रीय सहयोग की सरकार जल्द बनाने में सहायता करने का इच्छुक है।
-----
ब्रिटेन में कल रात लंदन में एक भारतीय छात्र पर हमला किया गया। उस पर चाकू से वार किया गया। उसकी हालत गंभीर है और वह अस्पताल में है। स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार प्रवीण रेड्डी नाम का यह छात्र एम.बी.ए. का विद्यार्थी है। इस सिलसिले में ११ लोगों को गिरतार किया गया था, लेकिन बाद में सात को जमानत पर छोड़ दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला नस्लभेद के कारण किया गया या किसी और वजह से।
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने इस बारे में लंदन में कार्यकारी भारतीय उच्चायुक्त से बातचीत की है और उन्हें प्रवीण रेड्डी की हर तरह से मदद करने का निर्देश दिया है। श्री कृष्णा ने प्रवीण रेड्डी के पिता से भी बातचीत की और उन्हें वीजा प्राप्त करने में सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया है।
-----
पाकिस्तान से मिली खबरों में कहा गया है कि सेना ने अपने पांच अधिकारियों पर, प्रतिबंधित आतंकवादी गुट हिजबट तहरीर के साथ सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है। इन अधिकारियों में एक ब्रिगेडियर भी है जिन्हें पिछले वर्ष मई में रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में गिरतार किया गया था।
-----
रक्षा मंत्री ए के एंटनी सोमवार से दो दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं। किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली रियाद यात्रा होगी। भारत और सऊदी अरब अपने रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। श्री एंटनी सऊदी अरब के रक्षा मंत्री सलमान बिन अब्दुल अज+ीज अल सऊद के साथ बातचीत के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं से भी मिलेंगे। वे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
-----
तीन देशों के बीच एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में कल एडिलेड में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह आठ बजकर पचास मिनट से प्रसारित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीतकर नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत चार अंक लेकर दूसरे नम्बर पर है जबकि श्रीलंका को अभी खाता खोलना है।

पर्थ में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौटी भारतीय टीम इस मैदान पर मेज+बानों के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने इस मैदान पर कुल ११ मैच खेले हैं, जिनमें से छह में उसने जीत हासिल की है। रोटेशन नीति के तहत सचिन तेंदुलकर को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। लेकिन ये एक मुश्किल फैसला हो सकता है और अगर सचिन इस मैच में खेलते हैं तो गम्भीर या सहवाग में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ उतरती है या दो तेज+ गेंदबाज+ों के साथ। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं। बल्लेबाज+ माइक हसी की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श और गेंदबाज+ बेन हिल्फिन्हॉस के स्थान पर नए खिलाड़ी पीटर फारेस्ट को टीम में शामिल किया गया है।
-----
पटाया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स में सानिया मिर्जा और ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोदियोनोवा की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में सानिया और रोदियोनोवा की जोड़ी ने अकगुल अमान मुरादोवा और किमीको डेट करूम की जोड़ी को ६-४, ६-४ से हराया।
-----
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी-आई ई ए का कहना है कि ईरान पर तेल प्रतिबंध लगाने से कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तेल की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। एजेंसी ने तेल की मांग के बारे में अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल आपूर्ति में पर्याप्त लचीलापन है, जो ईरान पर लगे प्रतिबंध का प्रभाव बर्दाश्त कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले अभी से वैकल्पिक आपूर्ति की तलाश कर रहे हैं।
-----
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया के अलेप्पो शहर में कल हुए दो बम धमाकों की निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि सीरिया के संकट को व्यापक शांतिपूर्ण राजनीतिक समाधान के जरिए हल किया जा सकता है। सीरिया में कल हुए दो बम हमलों में कम से कम २८ लोग मारे गए थे और दो सौ पैंतीस से अधिक घायल हो गए।
2100 HRS
11th February, 2012 
THE HEADLINES:
  • About 60 per cent polling in the 2nd phase of assembly elections in Uttar Pradesh.
  • Prime Minister consults senior cabinet colleagues on the impact of 2G spectrum license cancellations on telecom sector.
  • A magisterial inquiry ordered into the accidental killing of a youth in Baramulla district by the army in Jammu and Kashmir.
  • The United States joins India in helping to reduce the political tension in the Maldives.
  • India to take on Australia in the fourth match of the ODI tri-series at Adelaide tomorrow.
<><><>
In Uttar Pradesh, the second phase assembly elections saw once again saw a large turnout of voters. About 60 percent voter’s of the total electorate of about one crore 93 lakhs cast their vote till five pm. today.
Breifing media persons in Lucknow the Chief Electoral Officer Umesh Sinha said that the poll percent was 59 percent average and it may further increase after final tally. He said that the poll percentage this time is 36 percent higher than the last assembly elections 0f 2007. Gorakhpur, Kushinagar, Mau, Gazipur and Maharajganj districts polled about or more than sixty percent. More from our Correspondent
The huge voter turnout in the second phase of UP elections today has proved that one cannot influence voters with big posters and loud speakers. It was clearly evident from the scene that they understood the real issues and their responsibilities. About 60 percent poll recorded in 59 constituencies of nine districts and which depicts a clear trend of outcome of the third phase of elections. Long queues of voters were seen even in rural areas.. Except few minor problems with EVMs in some places the polling was smooth and peaceful in all the constituencies. Now the political leaders have turned their attention for the third phase of poll which is going to take place on 15th February. Sanjay Pratap, AIR NEWS, Allahabad
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh today held consultations with senior cabinet colleagues on Supreme Court cancelling 122 licences for 2G spectrum and its impact on telecom sector.
The meeting was attended by Finance Minister Paranab Mukherjee, Home Minister P Chidambaram, Telecom Minister Kapil Sibal and Law Minister Salman Khurshid. Attorney General G E Vahanvati and Telecom Secretary R. Chandrashekhar were also present.
Speaking to reporters later, Sibal said, the meeting was to inform senior ministers on the implications and ramifications of the judgement. He said this group was not meant to take any decision.
Telecom Secretary R. Chandrashekhar apprised the meeting about the finer points of the judgement and its impact on the telecom sector, amidst fears that the FDI flow could be affected. Telecom Secretary gave a full presentation on what the judgement is about, what it means and ways to move forward.
<><><>
Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah has ordered a magisterial inquiry in to the accidental killing of a youth in Baramulla district by the army yesterday. Officials said Ashiq Hussain Rather, a resident of Lesar village near Watargam in Rafiabad area of Baramulla district died after being hit by a single bullet around 9 P.M. yesterday.
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil says, some elements in Jammu and Kashmir are trying to spread hatred and resorting to violence. The next generation should be cautious of their nefarious designs. She said this, when a group of 158 students from Jammu and Kashimir met her in New Delhi. She asked the students to work hard towards development of the nation.
<><><>
In Odisha, the death toll in the hooch tragedy has increased to 36 with the death another person in the SCB Medical College and Hospital at Cuttack today. About 66 people, who fell ill following drinking of spurious liquor are still under treatment in different hospitals in Bhubaneswar. At least six persons have lost vision after consuming the spurious liquor.
Retired justice of Odisha High Court Justice AS Naidu will head the one-man judicial commission set up for probing the hooch tragedy.
<><><>
In Andhra Pradesh, emergency medical services have been paralyzed at all Government teaching hospitals even as the Group of Ministers discussing the issue of Junior Doctors’ agitation.
About 1500 junior doctors in Government teaching hospitals across the state have stopped attending emergency duties since last evening. They boycotted even the critical services at the casualty wards and intensive care units of various departments. In an effort to make alternate arrangements, the services of non-clinical specialties staff are being used at some hospitals.
The junior doctors are agitating since 11th of last month demanding about 40 percent hike in their stipend and better facilities at emergency wards. They are also demanding for reducing the three year compulsory service in rural areas to one year.
<><><>
The United States has joined India in helping to reduce the political tension in the Maldives. US Assistant Secretary of State for South Asia Robert Blake held talks with ousted President Mohammed Nasheed and his successor Mohammed Waheed Hassan in Male today on the political developments. The discussuion, which lasted for half an hour, comes 4 days after Nasheed was forced to step down. Later, Blake met new President Hassan.
The meetings comes a day after Prime Minister Manmohan Singh's special envoy M.Ganapathi conveyed to both the leaders India's willingness to assist in early installation of a national unity government in the Indian Ocean atoll.
<><><>
In Syria, a senior military officer was killed by gunmen today in one of Damascus' main neighbourhood. According to the state-run SANA news agency, three gunmen opened fire at Brigadier Issa al-Khouli, an orthopedic physician and head of the Hamish military Hospital, in front of his house at the Ruken al-Deen neighborhood, killing him instantly. Brigadier al-Khouli is the first senior officer to have been killed inside the capital Damascus since the eruption of the anti- regime protests in March 2011.
<><><>
In Egypt, the situation remains calm in the capital Cairo despite a call by the opposition for a general strike today. The protesters are demanding the country's military rulers to hand over power. The official media reported that public buses and trains were operating normally across Cairo and Government institutions have pledged to work extra hours rejecting the call for a strike.
Troops and armoured vehicles have been deployed across Egypt, outside key state institutions and along main roads to stem any violence in the country.
<><><>
As India and Pakistan are on the verge of opening their bilatera trade in a big way, discussions are on for giving multiple entry visas to their bussiness men. This was stated by Pakistan's Commerce Minister Makhdoom Amin Fahim, while inaugurating the largest ever India-specific trade exhibition in Lahore today. Fahim said both the countries are determined to normalise trade and economic ties and the exhibition is part of efforts to achieve this.
The opening of the exhibition comes two days ahead of Indian Commerce Minister Anand Sharma's visit to Lahore.
<><><>
An Indian student has been critically stabbed In Britain. The student -Praveen Reddy - was stabbed in the London borough of Newham last night. Scotland Yard said the student had enrolled for an MBA course and he is in hospital in a critical condition. Eleven people were arrested and four remain in custody. The other seven have been released on bail. It is not clear whether the stabbing incident was motivated by racial hatred.
External Affairs Minister S M Krishna spoke to acting Indian High Commissioner in London on the incident and directed him to give all help to the stabbed student. Krishna also spoke to the student Praveen Reddy's father and assured him of all support in getting visa.
<><><>
Bollywood actor Amitabh Bachchan today successfully underwent abdominal surgery at a suburban hospital in Mumbai. Hospital spokesperson told reporters that there are no complications and all vital parameters of Bachchan are normal. His son Abhishek Bachchan said the operation which lasted for 2 to 3 hours was successful. He said that it was a minor surgery and Bachchan will be discharged in two to three days.
<><><>
Union Minister for Food and Consumer Affairs K. V. Thomas says, the centre has enough food grains in store to implement the Right to Food Security Bill. Addressing the All India Editors conference on Social security issues in Puducherry, he said the historic initiative by the government marks a paradigm shift in food security from a welfare scheme to a legal entitlement.
Union Minister of State for Human Resource Development Dr. D. Purandeswari has said that a draft bill is being readied to check unfair practices being followed in private higher educational institutions.
Describing the recent incident of a school boy killing his teacher inside class room in Chennai as unfortunate, Purandeswari said her heart goes out to the family of the teacher. She said the incident brings out the need for close monitoring of children’s behavior jointly by teachers and parents.
<><><>
The Road and Transport Ministry says, it is committed to provide 140 Advance Life Support Ambulances to identified Trauma Care Centres in the country. These centers are being developed by Health Ministry along the National Highways in the country. This was stated by Union Road and Transport Minister Dr. C.P. Joshi while delivering the valedictory address at the International Congress on Emergency Medical Service Systems in New Delhi today.
He said the government is also planning to impart first aid training to drivers and volunteers from nearby villages along National Highways to assist in accident conditions like head injuries. Expressing concern over the increasing number of road accidents, the Minister said providing safer road to users is a serious challenge.
<><><>
India will take on Australia in the fourth match of the ongoing ODI tri-series at Adelaide tomorrow. The visitors are second in the points table in the series with one win. The unbeaten Australians are at the top of the table after two successive wins. India's batting line-up will once again have rotation at the top to allow youngsters in the middle order.
Australia have made two changes in their squad. Batsman Mike Hussey has been rested and all-rounder Mitchell Marsh is included. Apart from Hussey, pacemen Ben Hilfenhaus will also sit out of tomorrow's match while uncapped batsman Peter Forrest has again been included.
<><><>
Sania Mirza and Anastasia Rodionova entered the doubles final of the Pattaya Open Tennis Tournament. In the semi final today, the India- Australia duo defeated Akgul Aman Muradova and Kimiko Date Krumm in straight sets by 6-4, 6-4.
<><><>
World number three Maria Sharapova slumped to a surprise 6-4 6-4 defeat against German Angelique Kerber in the Paris Open quarter-finals today. The top-seeded Russian broke first in both sets but failed to
take her chances and was eventually eliminated when she hit a forehand out on match point. Sharapova, who reached the final of the Australian Open last month, said that she did not take Kerber lightly. Kerber was delighted after beating a top-five player for the first time in her career.
<><><>
Nation-wide Road Show for the London Olympics will begin in Bangalore on Monday with Former All England Champion Prakash Padukone playing shuttle with UK Minister of State for Foreign Affairs Jermy Browne at Prakash Padukone Badminton Academy. Children from about 30 Schools will interact with the dignitary on the Olympics to be held in London this year in a promotional event jointly organised by the British High Commission, Olympic Gold Quest and the Academy. The focus is to inspire children through sport, especially those from disadvantaged communities.