Loading

30 March 2011

समाचार News (1) 30.03.2011

दोपहर समाचार
१४३०

मुख्य समाचार :

  • मोहाली में क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मे पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी आज लाखों लोगों के साथ यह मैच देंख रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच  अनौपचारिक बातचीत आज शाम को होगी।
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा - दोनों देश क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए काम करने को प्रतिबद्ध।
  • मोहाली और चंडीगढ़ में कड़े सुरक्षा प्रबंध।
  • प्रधानमंत्री ने आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाओं का आह्‌वान किया।
  • म्यांमा की सेना ने पांच दशक के बाद असैनिक सरकार को सत्ता सौंपी। राष्ट्रपति और तीस कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली।
  • जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का संकट समाप्त होने के फिलहाल कोई आसार नहीं।
  • सेंसेक्स में जबर्दस्त उछाल । दोपहर के कारोबार में दो सौ १३  की बढ़ोतरी

 क्रिकेट विश्वकप का बहुप्रतिक्षित दूसरा सेमीफाइनल इस समय मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा है।  आज के इस महा-मुकाबले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चौकस इंतज+ाम किए गए हैं।  स्टेडियम में हज+ारों दर्शकों के साथ इस मुकाबले को देखने के लिए देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद हैं।  भारतीय प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आई.सी.सी अध्यक्ष शरद पवार और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी भी दोनो टीमों की हौंसला-अफज+ाई के लिए स्टेडियम में आए हुए हैं।  मैच से पूर्व दोनों देशों के प्रधानमंत्री और खिलाड़ियों का आपस में परिचय कराया गया।
  कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह आशीष नेहरा खेल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान ने वही टीम रखी है जिसने क्वार्टर-फाइनल में वेस्ट-इंडीज+ को हराया था।  अंतिम विश्वकप खेल रहे शोएब अख्तर को पाकिस्तानी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि दोनों देशों के बीच दो दिन की गृह सचिव स्तर की बातचीत के रचनात्मक परिणामों स,े आज दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच रात्रि भोज पर होने वाली बातचीत के लिए उपयुक्त माहौल बना है।
----
 आज सुबह मोहाली के लिए रवाना होने से पहले श्री गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत फिर शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी और कहा था कि वे और डॉक्टर मनमोहन सिंह इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए काम करने को वचनबद्ध हैं। श्री गिलानी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्तर की बातचीत रचनात्मक रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री माहौल में सुधार चाहते हैं ताकि वे अपने लोगों के लिए काम कर सकें।
    ----   
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ए.बी. बर्धन ने मोहाली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने की डॉक्टर मनमोहन सिंह की पहल का स्वागत किया है। तिरूअनन्तपुर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में श्री बर्धन ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में अच्छा कदम है, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कई बाधाओं को दूर करना होगा।
   ------    
 क्रिकेट विश्व कप का उत्साह मध्यप्रदेश में चरम पर है। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि राज्य विधानसभा ने सेमीफाइनल मैच में सफलता के लिए भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामनायें दी हैं।

    वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने आज अपने कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा में बताया कि मैच के दौरान अबाधित बिजली सप्लाई के लिए एक हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी जा रही है। इस बीच राज्य विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर एक बजे ही स्थगित कर दी गई। ताकि विधायक भी इसका आनंद ले सकें।
 कुछ विधायकों ने क्रिकेट मैच देखकर मोहाली में भारतीय क्रिकेटरों के साथ अपनी एकजुटता प्ररर्शित की। वहीं विधायक पाटीलाल मेडा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने भारतीय टीम की जीत के लिए मन्नत बतौर सुबह दस से लेकर रात दस बजे तक खड़े रहने का संकल्प लिया है।
-----
 झारखण्ड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के शहर रांची और आसपास के इलाकों में बड़े सवेरे से विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रांची के निकट तमार में प्रसिद्ध देवरी मंदिर में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा आयोजित की गई। धोनी जब भी रांची जाते हैं, इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाते हैं। आज उनकी तरफ से उनके प्रशंसकों ने भारतीय टीम की शानदार सफलता के लिए पूजा अर्चना की।
------
 क्रिकेट विश्वकप के मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त जोश है। लोगों के उत्साह को बयान कर रही हैं

 बच्चे, युवा, बुजुर्ग, गृहणियां, पेशेवर, आम आदमी या मशहूर हस्तियां यहां तक की राजनेता सभी को क्रिकेट के रंग में रंगे हैं। दफ्‌तर में कामकाज ठप हो रहा है। कई प्राइवेट कंपनियों ने तो आधी छुट्टी कर दी है।ं मैट्रों, बसें और सड़कें सभी पर रोज की तरह भीड़ नदारद है। कई होटलों और दूसरी जगहों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं। कई लोग प्रार्थनायें कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज के क्रिकेट मैच सबकी जुबान और दिलों में है। जहां दोनो पड़ोसी देशों के प्रधानमंत्री जहां मोहाली में इस क्रिकेट मैच को देख रहे हैं वहीं पर करोड़ों की संख्या में लोग भारत और पाकिस्तान में लोग आज टीवी पर मैच देखनें के लिए तैयार हैं। देश में हर कोई भारतीय टीम की जीत चाहता है।

जाहिर है पाकिस्तान के आवाम अपनी टीम की जीत चाहेंगे लेकिन किसी न किसी एक टीम को तो हारना है ही लेकिन आखिरकार जीत खेल की ही होगी।
-----
इसबीच, मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज+ा समाचार मिलने तक .............दूसरे.............. ओवर में बिना किसी नुकसान के ..........५.............. रन बना लिए हैं।
-----
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि आतंकवाद से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं से लैस करना होगा। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आतंकवाद किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है। नई दिल्ली में आज विशेष सुरक्षा गार्ड- एसपीजी के २६वें स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवादियों के पास सेना के समान सभी आधुनिक संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों को इनसे मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति को अधिक बेहतर करना होगा और अपनी कार्यकुशलता बढ़ानी होगी। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत लगभग तीन दशकों से सीमापार से चलाए जा रहे आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है और शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका आज बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है।
----
 राष्ट्रीय जांच एजेंसी- एनआईए ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच में बड़ी सफलता हासिल की है। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष दिसम्बर में एक मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्‌तारी के बाद ये कामयाबी मिली, जिसने विस्फोट के आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने की बात कबूली। उसने अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं।  जांच पड़ताल अभी जारी है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर एनआईए ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच पिछले वर्ष २९ जुलाई से शुरु की थी।
-----
 दिल्ली की एक अदालत ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले के अभियुक्त शाहिद बलवा के रिश्ते के भाई आसिफ बलवा और राजीव बी अग्रवाल को एक अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में दे दिया है। उन्हें इस घोटाले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्‌तार किया गया था। सीबीआई ने यह कहते हुए उनकी हिरासत की मांग की थी कि वे आपराधिक षड़यंत्र के तथ्यों और परिस्थितियों के बारे में नहीं बता रहे हैं। सीबीआई के वकील अखिलेश ने अदालत को बताया कि इन दोनों अभियुक्तों के जरिये दो अरब रूपये सिनेयुग फिल्म्स से कलैग्नार टीवी प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित किये गये। राजीव अग्रवाल और आसिफ बलवा कुसेगांव फ्रूट्स एण्ड वेजीटेब्लस के निर्देशक थे। इसके अलावा आसिफ डी बी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड का भी निदेशक था, जो डायनमिक रियल्टी को साझेदार है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि १९ दिसम्बर २००८ को सिनेयुग फिल्म्स और कलैग्नार टीवी के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके बारे में दोनों अभियुक्तों ने अब तक कुछ नहीं बताया है।
-----
 झारखंड में कोडरमा जिला अदालत ने पत्रकार निरुपमा पाठक के पुरुष मित्र और भाई की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। निरुपमा पाठक पिछले वर्ष अप्रैल में कोडरमा में अपने घर में मृत पाई गई थी। पुलिस ने पहले जो रिपोर्ट दायर की थी, उसके अनुसार निरुपमा के मित्र प्रियाभांशु रंजन और भाई समरेन्द्र पाठक को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताया गया था। पिछले ११ महीने की जांच के दौरान पुलिस को हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है और फोरेंसिंक लैब ने निरुपमा के आत्महत्या से पहले लिखे पत्र को  सही पाया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी का वारंट जारी करने के लिए अदालत से आदेश मांगा था। अदालत ने यह आदेश दे दिया था, जिसके बाद अभियुक्तों ने अग्रिम जमानत  की याचिका दायर की थी।
     -----
 तमिलनाडु में चुनाव प्रचार जोरों पर है। निर्वाचन आयोग ने राज्य भर में पहली बार मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित करना शुरू कर दिया है। आज नाम वापिस लेने का अंतिम दिन है। शाम तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि वीडियो के ज+रिये निगरनी, पुलिस के फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा काले धन का पता लगाये जाने और आयकर विभाग के अचानक छापों का चुनाव प्रचार पर असर पड़ा है। चुनाव प्रचार पर रखी जा रही कड़ी नज+र पर राजनीतिक दलों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
 निर्वाचन आयोग ने मद्रास उच्च न्यायालय के सामने कहा है कि तलाशी और छापे कानून के अनुसार ही मारे जा रहे हैं।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनाव प्रचार में अब राजनीतिक नेताओं के साथ फ़िल्मी हस्तियां भी शामिल हो गई हैं।  
 
 तमिलनाडु में फिल्मों से जुड़ी हस्तियों की लोकप्रियता इस कदर है कि उन्हें भगवान जैसा ही दर्जा ही मिला हुआ है। यही वजह है कि तमिल सिनेमा से राजनीति में आने वालों के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। जहां डीएमके के संस्थापक अन्ना दुरई ने ग्रामीण विचारधारा को तमिल सिनेमा में जगह दिलाई वहीं उनके शिष्य एम करूणानिधि ने १९५२ में पराशक्ति में अपने जबरदस्त डॉयलॉग के जरिये सिनेमा की ताकत को राजनैतिक शक्ति में बदल दिया। सिल्वर स्क्रीन में सबकी भलाई करने वाले नायक एम जी रामचंद्रन को अपनी इस छवि का फायदा राजनीति में भी खूब मिला और तमिल राजनीति में एक दशक तक छाये रहे। एम जी आर की तमाम फिल्मों में उनके साथ मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली जयललिता को भी राज्य की राजनीति में सिनेमा ने ही जगह दिलाई। स्टार राजनीति में केंद्रीत इस दक्षिणी राज्य की राजनीति में दो लोकप्रिय सितारों डीएमडी के संस्थापक विजय कांत और एआईएसएम के नेता शरद कुमार के आ जाने से स्टार राजनीति की  चमक और बढ गई है। राजनीति में निगाह रखने वाले मानते हैं कि मुख्यमंत्री चाहे करूणानिधि हों या जयललिता एक बात तो तय है कि तमिलनाडु में कोई फिल्मी हस्ती ही मुख्यमंत्री होगी और राज्य में सिनेमा और राजनीति का यह दिलचस्प गठजोड़ अभी जारी रहेगा।
------
 केरल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। हमारे संवाददाता ने बताया कि  कुल एक हजार ३७३ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से एक हजार १८६ परचे जांच के बाद सही पाए गए हैं। चुनाव अगले महीने की १३ तारीख को होगा।

 प्रदेश में आज शाम तक नामांकन वापसी है और इसी के बाद सभी राजनयिक क्षेत्रों में हालांकि तस्वीर स्पष्ट होगी। लेकिन प्रमुख    दलों जैसे वामपंथी पार्टियों और भाजपा के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के दौरे से चुनाव प्रचार में गति आ गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ए बी वर्धन चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रदेश के दौर पर हैं क्योंकि भाजपा नेता सुषमा स्वराज भी  चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए तिरूवनंतपुरम पहुंचने वाली हैं। उधर कांग्रेस के शीर्ष नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। इसी बीच वामपंथी दल के कुछ नेताओं का एक पत्रकार और उसके अलावा कुछ मतदाताओं के साथ कथित विवाद भी यहां मुद्दा बनता जा रहा है। इन सबके बीच दो हफ्‌ते बाद राज्य में होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता भी इसमें सक्रिय हो गये हैं।
-----
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में २३ अप्रैल को मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम जिलों की ५० सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। पहले चरण के लिए नामांकन भरने का काम भी चल रहा है। कल तक १७७ पर्चे दाखिल किये जा चुके थे। पहले चरण में उत्तरी बंगाल के छह जिलों की ५४ सीटों के लिए १८ अप्रैल को मतदान होगा।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की तैयारियां चल रही हैं।

 निवार्चन आयोग ने कहा है कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। मतदान के लिए राज्य पुलिस की ओर से ६६० अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किये गये हैं। जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे। आयोग ने पहली बार १२ पुलिस प्रेक्षकों को संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए भेजा है। आयोग की तरफ से माओवादी ग्रसित जिलों बाकुड़ा, पुरूलिया, दक्षिण मिदनापुर में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए बारूदी सुरंग विरोधी विमान और हवाईजहाजों को रखा गया है।
-----
  मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज+ा समाचार मिलने तक ....तीसरे....................... ओवर में बिना किसी नुकसान के ......२६.................. रन बना लिए हैं।
----
 असम में बराक घाटी के १५ निर्वाचन क्षेत्रों का प्रचार अभियान मुख्य रूप से विकास के मुद्दे पर आधारित है। सभी राजनीतिक दलों का मानना है कि यह राज्य का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि २००३ की मानव विकास रिपोर्ट में कहा गया है कि घाटी के तीनों जिलों में मानव विकास के आंकड़े राज्य के औसत स्तर से नीचे हैं।
------
 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गांव के लोगों के कल्याण के लिए नई और कम खर्च वाली प्रौद्योगिकी पर जोर दिया है। नई दिल्ली में काउंसिल फॉर एडवांसमेंट ऑफ पीपुल्स एक्शन एण्ड रूरल टैक्नोलॉजी-कापार्ट की कार्यकारी समिति की ५५वीं बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री विलासराव देशमुख ने विभिन्न विकास योजनाओं के समन्वय पर जोर दिया, ताकि गांवों के विकास कार्यो में निरन्तरता बनी रहे और पर्यावरण को भी नुकसान न हो। श्री देशमुख ने कहा कि कापार्ट की क्षेत्रीय समितियों को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है, ताकि क्षेत्र विशेष के स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके।
 ग्रामीण क्षेत्रों के सतत्‌ विकास के लिए सरकारी तथा स्वैच्छिक संगठनों के बीच साझेदारी बढ़ाने और उनमें सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से १९८६ में कापार्ट का गठन किया गया था।
-----
 सरकार देश के प्रत्येक जिले में जेनरिक दवाइयों की दुकानें खोलने पर विचार कर रही है। आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में दवा और उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जैना ने कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध करेंगे कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को जेनरिक दवाओं के नुस्खे लिखने के लिए निर्देश जारी करे, क्योंकि ये दवाएं ब्रांडिड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती और कारगर होती हैं।
----
 म्यामां के सैनिक शासकों ने लगभग ५० वर्ष बाद असैन्य सरकार को आज सत्ता सौंप दी। सत्तारूढ़ सैन्य सरकार को भंग कर दिया गया है और नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की गई है। म्यामां के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि सैनिक सरकार की शांति और विकास परिषद- ैच्क्ब् को आधिकारिक रूप से भंग कर दिया गया है। टेलीविजन ने सेना के वरिष्ठ जनरल थान श्वे  के हस्ताक्षर वाले एक आदेश के हवाले से बताया कि श्री ऊ था शिन को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है। दो उपराष्ट्रपतियों- ऊ था आंग मिन ऊ तथा डॉक्टर साइ मौक खाम को भी पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह आज नई राजधानी छ।ल् च्ल्प् ज्।ॅ में हुआ, जिसमें संसद सदस्य शामिल हुए। इस बीच, जनरल मिन आंग हेलिंग को सेना का नया कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया है।
 सरकारी रेडियो और टेलीविजन के अनसुार राष्ट्रपति ऊ थी शिन ने रक्षामंत्री, गृहमंत्री और विदेशमंत्री सहित कुल ३० केबिनेट मंत्री नियुक्त किए हैं। खबरों में १९९२ से देश की सत्ता पर काबिज रहे श्री थान श्वे को सैन्य सरकार की पार्टी एसपीडीसी का महज अध्यक्ष ही बताया गया है।
----
 नेपाल की संविधान समिति ने आज दूसरी बार अपनी उप समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया है। आज सवेरे काठमांडु में संविधान समिति की बैठक में उपसमिति का कार्यकाल १४ अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया गया। २५ फरवरी को गठित इस उपसमिति का कार्यकाल कल समाप्त हो गया था।
 यू सी पी एन माओवादी ने कहा था कि उप समिति में पार्टियों के शीर्षस्थ नेताओं को सदस्य के रूप में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। अन्य पार्टियां इससे सहमत नहीं थी। उपसमिति के अध्यक्ष माओवादी प्रमुख पुष्पकमल दहाल हैं। यह उपसमिति अब तक कई विवादित मुद्दों को हल कर चुकी है, लेकिन सरकार के गठन और राष्ट्र के पुनर्गठन का मामला अभी सुलझाना बाकी है।
----
  नेपाल में भारत के राजदूत राकेश सूद ने कल तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं पश्चिमी नेपाल में भारत सरकार की चार करोड़ ६७ लाख रूपये की सहायता से बनाई गई हैं। इनमें से एक, व्यापार और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण महेन्द्रनगर की सड़कों के निर्माण और रख-रखाव की परियोजना है, जिससे जिले के ८० हजार निवासियों को लाभ हुआ है। इसके अलावा श्री राकेश सूद ने महेन्द्रनगर में जानकी स्कूल के भवन का भी उद्घाटन किया, जो कंचनपुर जिले का लड़कियों का एकमात्र सैकेण्डरी स्कूल है। एक अन्य स्कूल भवन का भी उद्घाटन किया गया, जिससे छह सौ छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था हो सकेगी।
 ----
 जापान ने आज कहा है कि भूकम्प से क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजलीघर के संकट का तत्काल कोई अन्त नहीं नजर आ रहा। बिजलीघर के आसपास रिएक्टर से रिसाव के कारण समुद्र के पानी में रेडियोधर्मी आयोडिन का स्तर अचानक बहुत बढ़ गया है। बिजलीघर की मिट्टी में प्लूटोनियम का पता चलने से भी चिन्ता बढ़ गई है। १९८६ में उक्रेन में हुई चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के बाद से यह विश्व की भीषणतम परमाणु त्रासदी है।
 फ्रांस और अमरीका विकिरण से निपटने में जापान की सहायता कर रहे हैं। ११ मार्च को पूर्वोत्तर जापान में आए भूकंप और त्सुनामी में मृत या लापता लोगों की संख्या २७ हजार पांच सौ से अधिक बताई गई है।
-----
 जापान में भूकम्प से क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइचि परमाणु संयंत्र के चार रिएक्टरों को बंद किया जा रहा है। तोक्यो बिजली कंपनी ने दुर्घटना के तीन सप्ताह बाद संयंत्र के पहले से चौथे रिएक्टर को नियंत्रण में लाने की भरसक कोशिश के बाद यह घोषणा की है।
-----
 इण्डोनेशिया में आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने बताया है कि २००२ में बाली में हुए बम विस्फोट की साजिश रचने वालों में से एक को पाकिस्तान में गिरफ्‌तार कर लिया गया है। इण्डोनेशिया की खुफिया पुलिस के प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने उमर पतेक नाम के इस व्यक्ति को पकड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया और अमरीका सहित कई देशों में वांछित अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल है। पाकिस्तान के अधिकारियों की ओर से इस गिरफ्‌तारी की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।
-----
 मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ  मैच में भारत ने जोरदार शुरूआत की है। अब तक भारत ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के ३९ रन बना लिए हैं।
-----
 पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में आज कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और १८ घायल हो गये। देश के गड़बड़ी वाले पश्चिमोत्तर इलाके में एक पुलिस चौकी के निकट हुई इस घटना में कट्टरपंथी जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फ़जलुर्रहमान बच गये हैं। जिला प्रशासन प्रमुख सैयद अब्दुल जब्बार शाह ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा सूबे के स्वाबी इलाके की एक पुलिस चौकी के पास से मौलाना फजलुर्रहमान के काफिले के गुजरने के कुछ ही मिनट बाद मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने अपनी जैकेट विस्फोट से उड़ा दी। इस शक्तिशाली विस्फोट से मरने वाले सात लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकतर हताहत जमीयते-उलेमा-ए-इस्लाम के समर्थक थे, जो मौलाना का स्वागत करने पुलिस चौकी पर जमा थे।
 घायलों में से सात की हालत गंभीर है। किसी भी गुट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस घटना से राजनीतिक प्रेक्षक हैरान हैं, क्योंकि जमीयत को तालिबान समर्थक समझा जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने विस्फोट की कड़ी निंदा की है और इसे आतंकवादियों की अमानवीय कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की नजर में मानव जीवन या धर्म का कोई सम्मान नहीं है। श्री गिलानी ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फैंकने के सरकार के संकल्प पर कोई असर नहीं होगा।
-----
इसबीच, मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज+ा समाचार मिलने तक ........................... ओवर में बिना किसी नुकसान के ........................ रन बना लिए हैं।
-----
 उत्तरी इराक में तिकरित में प्रांतीय परिषद की इमारत पर हमले में कम से कम ४१ लोग मारे गए हैं। कुछ बंदूकधारी परिषद की इमारत में घुस गए और दर्जनों लोगों को बंधक भी बना लिया।  खबर है कि मृतकों में परिषद के कई सदस्य और एक पत्रकार शामिल हैं और बहुत से लोग घायल हुए हैं। तिकरित सद्दाम हुसैन का गृह नगर       है और सुन्नियों का गढ़ है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि सैनिकों की वर्दी      में आए बंदूकधारियों के प्रांतीय परिषद की इमारत पर धावा बोलने से पहले इमारत के बाहर एक आत्मघाती मानव बम ने विस्फोट किया। तिकरित में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 -----      
 अमरीका का कहना है कि वह लीबिया में कर्नल गद्दाफी को सत्ता से हटाने के विभिन्न तरीकों पर विचार कर रहा है। लेकिन उसने इसके लिए सैन्य बल के प्रयोग से इन्कार किया है। व्हाइट हाउस के प्रैस सचिव जे कार्नी ने वाशिंगटन में कहा कि कर्नल गद्दाफी सत्ता में रहने के योग्य नहीं हैं और उन्हें हट जाना चाहिए। श्री कार्नी ने कहा कि अमरीका ऐसे तरीके अपना रहा है, जिससे गद्दाफी अलग-थलग पड़ जाएं और लीबिया के लोग खुद अपना भविष्य तय कर सकें।
-----
 भारत ने कहा है कि वह बदलाव के दौर में मिस्र के लोगों और राष्ट्र का पूरा समर्थन करेगा। मिस्र की यात्रा पर गए विदेश राज्यमंत्री ई अहमद ने काहिरा में एक वक्तव्य में कहा कि भारत मिस्र  की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस बात की सराहना करता है कि शांतिपूर्ण ढंग से देश में उल्लेखनीय बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत और मिस्र विकासशील देशों और गुटनिरपेक्ष आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। श्री अहमद काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वे कई अन्य प्रमुख नेताओं और विशिष्ट जनों से भी मिलेंगे।
----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १५३ अंक की वृद्धि हुई। पिछले लगातार छह सत्रों में सेन्सेक्स में एक हजार २७७ अंक की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली, एशियाई बाजारों में मजबूत रूख तथा कच्चे तेल के भाव गिरने के कारण बाजार में तेज+ी बनी हुई है। अब से कुछ देर पहले यह --१३३---अंक की वृद्धि के साथ १९----- हजार--२५३--- पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३९----अंक बढ़कर ----५-हजार-७७५----पर पर आ गया।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में ६ पैसे की बढ़ोतरी हुई। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ७२ पैसे बोली गई। 
------
 गुजरात विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र से महात्मा गांधी के बारे में एक विवादित पुस्तक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की। यह पुस्तक पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त लेखक जोसेफ लैलीवेल्ड ने लिखी है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र से मांग की कि अमरीका में प्रकाशित इस पुस्तक की बिक्री, वितरण और  पुनः प्रकाशन पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। उन्होंने गुजरात में इस पुस्तक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। कांग्रेस के सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने बताया है कि ग्रेट सोल : महात्मा गांधी एंड हिज स्ट्रगल विद इंडिया नाम की यह पुस्तक फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अमरीका में यह कल से बाजार में आ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस पुस्तक पर कल ही पाबंदी लगा दी थी।
----
ब्रिटिश अकादमी ने कहा है कि विज्ञान जगत में जापान, यूरोप और अमरीका पीछे छूट रहे हैं और भारत, चीन और ब्राजील जैसे देश आगे बढ़ रहे हैं और चीन तो इस क्षेत्र में सुपर पावर बनने की ओर है।
 ब्रिटेन की रायल साइंस अकादमी की रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञान में तेजी से प्रगति करते कुछ देश विज्ञान से गहरे जुड़े हुए नहीं है। इनमें ईरान, ट्यूनिशिया और तुर्की शामिल हैं। इस रिपोर्ट में विज्ञान की कोशिशों और प्रभाव में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक मुश्किलों को दूर करने की क्षमता पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में इस तथ्य का खास ध्यान रखा गया है कि ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के खत्म होने पर दुनिया के सभी देश एक दूसरे को कैसे सहयोग दे रहे हैं। विज्ञान जगत में बदलाव हो रहा है। चीन के ऊपर आने के अलावा दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्यपूर्व, उत्तर अफ्रीकी और दूसरे देश भी सामने आ रहे हैं।
-----
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh and his Pak counterpart Yousuf Gilani join millions to watch Indo-Pak cricket World Cup   semi-final at Mohali; Both leaders to meet for informal talks this evening on the sidelines of the high-voltage clash.
  • Pak Premier Gilani says, both sides are committed to work for peace and prosperity in the region.
  • Mohali and Chandigarh transformed into impregnable fortresses  with security arrangements at  their  best for the high-profile match.
  • Prime Minister  calls for building of more appropriate and better infrastructure for internal security agencies.
  • Myanmar military hands over power to civilian government after five decades; New President and 30 Cabinet Ministers sworn in.
  • No immediate end in sight to the crisis at  earthquake-wrecked Fukushima  nuclear power plant;  France and   United States   assisting Japan in its battle to contain radiation.
  • Sensex continues its big climb ... Jumps 213 points to a 9-week high in afternoon trade.
||<><><>||
In World Cup cricket,the eagerly awaited India-Pakistan Semifinal is going to begin in Mohali in a short while from now.  Both the teams have won the World Cup once a-piece in the past.  And looking at the hype and drama in the run up to this game, it is going to be a memorable fare for the sports loving people of the continent and the world at large.
AIR correspondent Sarita Brara captures the mood of the people ahead of today's big clash at mohali
||<><><>||
In Jharkhand, Special prayers are being offered and rituals performed in and around Ranchi - the hometown of Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni since this morning. AIR correpondent reports, Special prayers were performed in the morning for India's victory at famous Deori temple in Tamar near Ranchi. Whenever in Ranchi, Skipper M S Dhoni always offers prayer at the temple. Today Dhoni's fans also went to Deori temple for the special prayers. Pujas were also performed in other temples of Jharkhand for the Indian team's success.
||<><><>||
The World Cup cricket fever has gripped Madhya Pradesh also. AIR Bhopal correspondent reports that in the state legislative assembly, the House offered good wishes for the success of the Indian cricketers in the world cup semi final.    
Considering the people’s interest in the match the Madhya Pradesh government has announced half day leave in their offices. The Chief Minster Shivraj Singh Chouhan informed the state assembly that an extra one thousand mega watt power is being purchased to ensure uninterrupted supply of power during the match. Mean while the proceedings in the state assembly also came to a halt at 1 pm today to enable the legislators to watch the match. Some legislators formed two teams among themselves and played a cricket match to express their solidarity with the Indian players at Mohali. One of the MLA Panchilal Meda has become the focus of attention because of his pledge to remain in standing position from 10 am to 10 pm in order to invoke the divine power for the win of the Indian team at Mohali.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh arrived in  Chandigarh a short while ago. He was received by the Governors and Chief Ministers of both Punjab and Haryana at airport. Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani on his arrival at the Chandigarh airport told media persons that his visit will bridge the gap between both the countries. He also extended his gratitude to the people of India for inviting him to see the match.
Prime minister Dr. Manmohan Singh and his visiting Pakistani counterpart Yousuf Raza Gilani are meeting today as they join cricket fans to watch the World cup cricket second semifinal between the two countries at Mohali.  Both leaders are also expected to hold informal talks on the side lines of the match. There has, however been no official word so far on a structured dialogue between Dr. Singh and Gilani. It is the first meeting between the two Prime ministers in India after relations between the two countries suffered a severe setback following the 26/11 terror strikes in Mumbai. The meeting of the two leaders also comes a day after the conclusion of Home Secretary level talks between India and Pakistan in which both countries agreed to co-operate extensively to tackle terrorism.
Dr. Manmohan Singh  will welcome Mr Gilani at the Punjab Cricket Association Stadium in Mohali and  the two leaders will be introduced to the players of the two teams before the beginning of the match. Members of the Gandhi family, including Congress President Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, his sister Priyanka Gandhi and her husband Robert Vadra, would also be in attendance to enjoy the match.  Cricket lovers meanwhile are keeping  their fingers crossed on the outcome of the day and night emotion packed Indo-Pak second semi final. The match has created an exceptional hype in both the countries.  All India Radio live commentary of the match can be heard on Medium Wave and FM Gold Channel.  The winner of today's match will face Sri Lanka in the final on Saturday. Sri Lanka had defeated New Zealand in the first semi final last evening. AIR Correspondent reports that Mohali and Chandigarh have been  transformed into an impregnable fortress with security arrangements at it best for the high profile match.
Prime Minister Manmohan Singh has also asked authorities in Chandigarh not to cause inconvenience to the common people during his visit to Mohali today.
||<><><>||
Dr. Manmohan  Singh will also host a dinner this evening in honour of the visiting Pakistan's Primeminister Yousuf Raza Gilani.  While government sources in New Delhi said, the meeting is not formal, the Pakistani Prime Minister has hinted that his visit is a timely opportunity for the two countries to sit and delibrate on issues of national importance.  Dr. Manmohan Singh is being accompanied by the National Security Advisor Mr. Shiv Shankar Menon and Foreign Secretary Nirupama Rao to Mohali for talks.  AIR Correspondent reports that Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani was accorded a very warm welcome at Chandigarh air port on his arrival at Mohali.
 Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani was accorded a very warm welcome at Chandigarh air port on his arrival to see the world cup cricket semi final at Mohali in Punjab. Union Minister of State for Telecommunication and information Technology Sachin Pilot, Chief Secretaries of both the states Punjab and Haryana and advisor to Administrator Union territory welcomed him and delegates accompanied with him at airport. An official spokes person has told that there is no structured bilateral dialogue going to be held between both the Prime Ministers. He has also added no talks will also be taking place at delegation level between both the countries. But observers say that a meeting of both the Prime Ministers is expected at the end of the match. Meeting between the two prime ministers would go a along way in improving the overall atmospherics which had suffered heavily after the November 2008 Mumbai terror attack. Prime Minister Dr. Manmohan Singh will be welcoming his Pakistani counter part Gilani at Punjab Cricket Association Stadium Mohali where semi final match between India and Pakistan is scheduled. Both the Prime Ministers will be introduced to the players of both the teams before starting of the match. Both the leaders enjoy the world cup cricket semi final match sitting in a specially erected enclosure in the stadium. A dinner is being held at Punjab Cricket Association Stadium Mohali by the Punjab Cricket Association in the respect of both the Prime Ministers this evening at stadium. UPA Chairperson Sonia Gandhi, Members from Pakistani delegation, selected Ministers from both Punjab and Haryana state governments, some office bearers of PCA are likely to attend the dinner. Sunil Shukla, AIR News Mohali Chandigarh.
Mr. Gilani is accompanied by a  60-member delegation including several ministers and members of different political parties in Pakistan. The Pakistani Prime Minister spoke to the captain of his team Shahid Afridi to convey his best wishes to him for the Semi Final clash. AIR correspondent reports that the positive outcome of the two day Home Secretary level talks has created a conducive atmosphere for discussions between the two Prime Ministers over dinner at 7.30  in the evening.   We spoke to former diplomat A.N. Ram about the expectations from the talks between the two Prime Ministers.
||<><><>||
Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani today expressed  happiness at the resumption of dialogue between India and Pakistan saying both he and his Indian counterpart Manmohan Singh were committed to work for peace and prosperity in the region. Before leaving Pakistan this morning Gilani said, he was happy that the talks in New Delhi between the Home Secretaries of both countries were conducted in a positive manner. He said, both leaders want  the environment to improve so that they can serve the people. Gilani also said he expected his visit to lead to some progress  between the two countries and an improvement in Indo-Pak relations.  Gilani said his visit will also give a boost to Pakistan's cricket team.
Thanking Prime Minister Manmohan Singh for inviting him to watch the match, Gilani said he was travelling to Mohali to show solidarity with the Pakistani and Indian teams and to promote cricket. Gilani said he has come to India keeping in mind the feelings of the two countries. He said, both teams have qualified for the semi-final and he is very hopeful that their performance will be very good.  Responding to another question on whether he would ask Dr. Singh to send the Indian cricket team to Pakistan, Gilani said, his country is  passing through some difficult times and are fighting the war on terrorism. He said, Pakistan leadership and people are united on creating a conducive environment in the country and if a better environment is created, he will certainly make the request to Dr. Singh.
||<><><>||
Prime Minister Dr. Manmohan Singh today asserted  that internal security agencies have an important role to play in dealing with the threat posed by  terrorism as it transcends geographical limits.  Addressing the 26th Raising Day function of SPG in New Delhi today, Dr. Singh warned that terrorists have acquired state like military capabilities. He said, the police and other security forces have to be much more effective in their fighting strategies and to improve their professional standards. The Prime Minister added that the number of important dignitaries at risk from terrorists  has been rising across the globe and this is a major cause for concern. He said India has been fighting cross border terrorism for almost three decades and the role of our internal security agencies in ensuring peace and stability is better appreciated today than ever before.  Prime Minister  however, called for building of more appropriate and better infrastructure for them so that they are able to take on this challenge more effectively.
Hailing the role of the SPG in protecting  VIPs Dr. Singh urged the force to take more steps to minimise the levels of inconvenience faced by people due to the movement of protected persons. He affirmed the government's commitment to ensure that SPG gets all that it requires to upgrade its infrastructure and skills of its personnel.
||<><><>||
Medical Council of India (MCI) plans to start a national level Medical Graduate Exam in place of post-graduate course exams. Prof. Ranjit Roy Chaudhary a member of MCI said, that the exam will have credibility extending beyond any particular university or college. He added that the council has initiated the exam in order to bring uniformity in the curriculum of the students. MCI president Dr S K Sarin said that students who clear the newly proposed exam can opt out of post Graduate exams. He added that the process will restore internship period that can be utilised for development of a basic doctor catering to the Indian population.
||<><><>||
Asif Balwa, a cousin of 2G spectrum case accused Shahid Balwa, and Rajeev B Agarwal, arrested for their alleged role in the scam, were today remanded in CBI custody till 1st April by a Delhi court. The CBI sought their remand for custodial interrogation, saying they were not revealing the true facts and circumstances of the criminal conspiracy. CBI prosecutor Akhilesh told the court that both the accused were instrumental in transferring 200 crore rupees to Kalaignar TV Pvt Ltd through the bank accounts of Cineyug Films Pvt Ltd.
||<><><>||
Rural Development Ministry has called for innovation in low cost technologies for the welfare of rural masses. Addressing the 55th Executive committee meeting of CAPART in New Delhi, Rural Development and Panchayati Raj Minister Vilas Rao Deshmukh highlighted the need to have a convergence of different rural development schemes so that the development works in the villages is sustainable and environment friendly. The Minister said, the need of the hour is to strengthen the Regional committees of CAPART so that region specific and local issues can be addressed.
||<><><>||
The Myanmar's military today handed power to a nominally civilian government after almost 50 years in power, as the ruling junta was disbanded and a new president was appointed. Myanmar state television reported that the junta's State Peace and Development Council (SPDC) has been officially dissolved, the TV quoted an order signed by Senior General Than Shwe.  U. Thein Sein has been sworn-in as President.  Two Vice-Presidents - U Tin Aung Myint Oo and Dr. Sai Mauk Kham also took oath.  The swearing-in ceremony took place today in the new capital Nay Pyi Taw in the presence of Union parliament members.  Meanwhile, General Min Aung Hlaing was named as new Commander- in-Chief of Myanmar Defence Services. According to state radio and TV, President U Thein Sein named 30 cabinet ministers, including defense minister, home minister, border affairs minister and industrial development minister, and foreign minister. Than Shwe, who has ruled since 1992, was referred to only as chairman of the SPDC in the report and has apparently been replaced as army chief.
||<><><>||
Japan today said there was no immediate end in sight to the crisis at its earthquake-wrecked Fukushima Daichi nuclear power plant. A sudden increase in radioactive iodine levels has been noticed in seawater following reactor leakages around the complex and beyond. Detection of Plutonium in soil at the plant have raised public alarm over the world's worst nuclear accident since Chernobyl in 1986. An earthquake and tsunami on the 11th of this month had left 27,500 people dead or missing and severely damaging the nuclear complex in Japan.
France and the United States are assisting Japan in its battle to contain radiation. Japanese Chief Cabinet Secretary Yukio Edano said that they  are not in a situation where it can be said that the crisis will be contained by a certain period.  Japan's state nuclear safety agency said, new readings showed a spike in radioactive iodine in the sea off the plant to 3,355 times the legal limit, it also added that the people had left the area and fishing had stopped. Pollution of the ocean is a concern.
 US President Barack Obama spoke to Japaneese Premier Naoto Kan over the telephone assuring all help to contain the nuclear crisis.
 United States is  sending radiation-detecting robots to Japan to help explore the reactor cores and spent fuel pools at the stricken nuclear plant. French President Nicolas Sarkozy, who chairs the G20 and G8 blocs of nations, plans to visit Tokyo tomorrow.  France has flown in two experts from its state-owned nuclear reactor maker Areva and its CEA nuclear research body to assist Japan in handling the situation.  Meanwhile, Japan is to decommission four stricken reactors at the quake-hit Fukushima nuclear plant.  Tokyo Electric Power (Tepco) made the announcement three weeks after failing to bring reactors 1 to 4 under control.
||<><><>||
The Indian team playing against Pakistan in the second semifinal of the cricket World Cup at Mohali, has made one change to the side that beat Australia in the quarterfinals, bringing in pacer Ashish Nehra in place of spinner R Ashwin. Pakistan have made no change to the team that beat the West Indies in the quarterfinals, deciding against including mercurial pacer Shoaib Akhtar despite widespread speculation before the match.
||<><><>||
In Kerala, today is the last day for withdrawal of nomination papers for next month's assembly election. Of the total 1373 nomination papers submitted,  1186 papers have been found in order by the election commission. The state goes to polls on the 13th of next month to elect 140 members to the state assembly.
The first stage of election conventions related campaign has reached the final phase in Kerala. Since today is last day for withdrawal of nomination papers, the final picture of candidates in the fray will be clear by tomorrow. Meanwhile, CPI General Secretary AB Bardan has reached the state for election campaign and BJP leader Sushma Swaraj is sheduled to address election campaign at Thiruvananthapuram tomorrow. Two incidents of manhandling of a journalist and a voter by Left party leaders have emerged a major controversy in Kerala. With just two weeks left for poll, election campaign will reach a feverish pitch in coming days with the arrival of more national leaders of major political parties.
||<><><>||
In West Bengal, notification for second phase assembly elections in the state has been issued today.  The second phase election will take place in 50 seats in Murshidabad, Nadia and Birbhum districts on 23 rd of next month.  AIR Correspondent reports that the filing of nominations are also on for the first phase assembly polls in the state.

The Election Commission is making all out efforts for free and fair elections in the state.  Besides, state police around 660 company central para-military force will be deployed to maintain law and order during the poll.  The election commission for the first time is sending 12 police observers at sensitive areas to monitor law and order.  The Commission is also paying much attention in the maoist hit areas in Purulia, Bankura and West Midnapur districts for smooth conduct of elections.  Anti-land-mine vehicles and  helicopters will  be kept as stand-by in these districts to meet any eventuality.  The West Bengal governor has decided to give 10 lakh rupees compensation to the poll workers in case of un-natural death during their duties in maoist hit areas.
||<><><>||
In Assam, the election campaign in the 15 constituencies of Barak Valley is largely based on the development plank. Political parties across the spectrum dub the area as the most backward region of the state. AIR correspondent reports,in the Human Development Report 2003 of Assam, the most recent for the state, all the three valley districts have human development index scores below the state average.
Development Programme methodology, the report found Cachar placed at the eighth spot,Hailakandi getting the 11th rank and for Karimganj,the 19th among the 23 districts.The overall employment situation in south Assam is not very encouraging according to the report as the workforce participation rate is lowest for these districts. While in the state as awhole, a little over 45 per cent of the households have access to safe drinking water, the average for Barak Valley is well below 20. All the three districts line up to collect a jarful of drinking water. The broad gauge railway line between Silchar and Lumding is far from completion even after 15 years. Insurgency in Dima Hasao is officially cited as the hindrance for the sloppy performance of the NF Railway in this national project that links Mizoram and Tripura besides the Barak Valley. Politician across the party lines have a deep feeing that a consensus must emerge on augmenting the development process of the valley.
||<><><>||
In Tamil Nadu, even as campaigning gains intensity, the election department for the first time has begun distributing voter slips to voters across the state. The final list of candidates will be released this evening, as withdrawal of nominations comes to a close today.
||<><><>||
Rising for the seventh day in a row, the Sensex at the Bombay Stock Exchange shot up further by 206 points, or 1.1 per cent, to a 9-week high of 19,327 in early trade, today. Remaining firm, the Sensex stood 213 points, or 1.1 percent in the positive zone, at 19,334, in afternoon deals, a short while ago. All the 30 Sensex stocks gained ground. The domestic market rose as investor sentiment was lifted by continued strong buying interest by foreign funds, amid positive regional markets, and easing of global crude oil prices from a recent two-and-a-half-year high.
||<><><>||
The Rupee strengthened by 6 paise to Rs 44.72 per dollar at the Interbank Foreign Exchange today. The Rupee had appreciated by 5 paise to close at  44.79 Rupees against the US currency in yesterday's trade.
||<><><>||
 The United States has said that it is pursuing different means to envision the end of the Gaddafi regime in Libya. America  has however ruled out use of military force to do so. White House Press Secretary Jay Carney said in Washington that Muammar Gaddafi is no longer fit to lead and should leave power. He said, America is pursuing non-lethal and  non-military means, to isolate Gaddafi and  to create an environment where Libyan people will be able to create their own future.

समाचार News (2) 29.03.2011

मुख्य समाचार :
  • मुंबई आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान, भारत के एक आयोग को वहां भेजने पर राजी, दोनों पक्षों ने आतंकवादी खतरों की जानकारी के आदान प्रदान के लिए गृहसचिवों के बीच हॉटलाइन शुरू करने का फैसला किया।
  • टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए0 राजा के खिलाफ सीबीआई दो अप्रैल को आरोप पत्र दाखिल करेगी। इस मामले में दो लोग और गिरफ्‌तार।
  • प्रधानमंत्री ने कहा - विकास के लिए हरेक देश को अपना रास्ता चुनने की आजादी, सऊदी अरब के शहजादे ने डॉ0 मनमोहन सिंह को पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और खाड़ी देशों के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी।
  • जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में प्लूटोनियम पाए जाने के मद्देनजर चेतावनी जारी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा - भारत में नए रिएक्टरों को भारतीय नियामक प्राधिकरण से प्रमाण पत्र लेना होगा।
  • कोलम्बो में पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका, न्यूजीलैंड पर आसान जीत की ओर। जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य।
  • कल दूसरे सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने।

----
पाकिस्तान ने मुम्बई आतंकी हमलों की जांच के बारे में भारत से एक आयोग पाकिस्तान भेजने की बात मान ली है। भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों के बीच नई दिल्ली में हुई दो दिन की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि आतंकवादी खतरों की जानकारी के तत्काल आदान-प्रदान के लिए गृहसचिव स्तर पर हॉटलाईन स्थापित करने का भी निर्णय किया गया। गृह सचिव जी के पिल्लई ने बैठक के बाद बताया कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच भरोसे की कमी को काफी हद तक दूर करने में कामयाब रही है। संयुक्त बयान में समुद्री सहयोग, मानव और मादक द्रव्यों की तस्करी रोकने, वीजा प्रक्रिया को चुस्त बनाने, जाली मुद्रा की तस्करी और साइबर अपराधों को रोकने सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की बात कही गई है। मुम्बई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान में चल रही जांच और मुकदमें के बारे में जानकारी दी गई। मुम्बई आतंकी हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान के न्यायिक आयोग की भारत यात्रा की तारीखों की सूचना चार से छह हफ्‌तों में पाकिस्तान को दे दी जायेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेन्सी और पाकिस्तान की संघीय जांच एजेन्सी, मुम्बई आतंकी हमलों की जांच में सहयोग करती रहेंगी। इन हमलों के कथित षडयंत्रकारियों की आवाज के नमूने भारत को देने के मुद्दे पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि वहां की निचली अदालत ने यह मामला खारिज कर दिया है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई है और सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है। संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनो पक्ष वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने के तौर तरीके तय करने और वीजा समझौते में संशोधन को अंतिम रूप देने के बारे में एक संयुक्त कार्यकारी समूह गठित करने के लिये राजी हो गये हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पत्रकारों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों और इलाज के लिये मरीजों को वीजा जारी करने की शर्तें नर्म करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
दो दिनों तक चली वार्ता के दौरान लस्ेकरें तयबा के संस्थापक हाफीज सईद के भारत विरोधी बयानों और अन्डर वर्ल्ड माफिया दाउद इब्राहिम की गतिविधियों सहित पाकिस्तान में अन्य आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मुद्दें भारत द्वारा उठाये गये और इस्लामाबाद ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन भारत को दियां इस वार्ता की मुख्य उपलब्धि यह रही कि दोनों देशों ने एक दूसरे के जेलों में काफी दिनों से बंद बड़े कैदियों को रिहा करने काा निर्णय लिया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान द्वारा अगले महीने की 15 तारीख को 150 भारतीय मछुआरों को रिहा किये जाने की संभावना है वहीं भारत ने 29 कैदियों को जल्द से जल्द छोड़ने का वायदा किया। नई दिल्ली ने अपनी तरफ समझौता बलास्ट मामलें मं चल रही जांच के बारे में भी इस्लामाबद को जानकारी दी। इस बातचीत में हुई प्रगति ने कल मोहाली में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता के लिए एक अनुकुल माहौल तैयार किया है।
----
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने दोनों देशों के बीच गृहसचिव स्तर पर आज समाप्त हुई वार्ता की सफलता पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम को धन्यवाद दिया है। श्री मलिक ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा है कि पाकिस्तान और भारत के गृह सचिवों की बातचीत बहुत अच्छी रही।
----
सीबीआई ने टू जी स्पैक्टम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर करने के लिए उच्चतम न्यायालय से और समय मांगा है। सी बी आई ने न्यायालय को सूचित किया कि 80 हजार पृष्ठों का आरोप-पत्र 2 अप्रैल को दायर किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि आरोप-पत्र दाखिल होने के बाद दोषी दूरसंचार कम्पनियों की सम्पत्ति फेमा के उल्लंघन के कारण तुरन्त ज+ब्त कर ली जाएंगी।
----

सी बी आई ने 2-जी स्पेक्ट्रम मामले में डी एम के के कलाइनर टी वी चैनल में पैसा लगाने में कथित रूप से शामिल दो और लोगों आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल को गिरफ्‌तार कर लिया है। दोनों को मुम्बई से नई दिल्ली बुलाकर गिरफ्‌तार कर लिया गया। ये लोग पूछताछ में सी बी आई के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। दोनों को कल दिल्ली की सी बी आई अदालत में पेश किया जायेगा।
----
उधर, संसद की लोक लेखासमिति ने टू-जी और थ्री-जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में डी.बी. इटिसलेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल झंब, एस.टेल के शामिक दास और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक सिगवे ब्रेक्क को पांच अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।
----
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच करने वाली शुंगलू समिति की रिपोर्ट विरोधाभासी है। प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त इस जांच समिति ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुछ परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के लिए उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना और श्रीमती शीला दीक्षित की आलोचना की है। श्रीमती दीक्षित ने समिति के निष्कर्षों को नकारते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा कोई गलत काम हुआ है तो सबसे पहले वे अपने ही खिलाफ जांच करवाएंगी।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मतभेदों को शांतिपूर्ण वार्ता और विचार-विमर्श से सुलझाया जाना चाहिए तथा विभिन्न देशों को विकास का अपना रास्ता चुनने की आजादी होनी चाहिए। डाक्टर मनमोहन सिंह ने यह टिप्पणी आज सऊदी अरब की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव बंदार बिन सुलतान बिन अब्दुलअज+ीज+ अल सउद के साथ मुलाकात के दौरान की। बदार बिन सुलतान ने प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टर मनमोहन ंिसह को पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और खाड़ी क्षेत्र की हाल की घटनाओं, खासकर इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने के लिए सऊदी अरब और खाड़ी सहयोग परिषद देशों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
----
जापान की परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेन्सी ने कहा है कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाईची परमाणु बिजली घर से रेडियोधर्मी पानी का रिसाव भूमिगत निकासी प्रणाली के जरिये प्रशान्त महासागर में हो रहा है। एजेन्सी का कहना है कि समुंद्री तट से 50 से 70 मीटर के बीच की नहरों में पानी का स्तर एक जैसा बना हुआ है। विकिरण के रिसाव वाले संयंत्र का संचालन करने वाली टोक्यों इलेक्ट्रिक पावर कंपनी का कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाये गये हैं कि कारखाने का पानी समुंद्र में न जा सके।
----
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि उनकी सरकार फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट को देखते हुए अत्यधिक सतर्क है। श्री कान ने संसद के निचले सदन की बजट समिति की बैठक में कहा कि स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन सरकार समस्या से निपटने के लिए तैयार है। परमाणु विकिरण के कारण फुकुशिमा दाइची संयंत्र में उपकरणों को ठंडा रखने की प्रणाली फिर से चालू करने के प्रयासों में बाधा आ रही है। तोक्यो के उत्तर पूर्व में स्थित इस संयंत्र में मिट्टी में प्लूटोनियम का पता चला है और एक रिएक्टर की इमारत से बहुत अधिक प्रदूषित पानी लीक हुआ है।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट को देखते हुए देश के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा का मसला महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत के नये रिएक्टरों को देश के नियामक प्राधिकरण से प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा। आज नई दिल्ली में 2009 के लिये परमाणु ऊर्जा विभाग के लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के परमाणु बिजली घरों को सुरक्षा के मानक अपनाने होंगें। यह बात रिएक्टरों और विदेशों से आयातित तकनीक पर भी लागू होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के परमाणु बिजली घरों की सुरक्षा और संरक्षा के बारे में लोगों को तसल्ली होनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि वे देश के परमाणु बिजली घरों के कामकाज में जबावदेही और पारदर्शिता देखना पसंद करेंगें। परमाणु बिजली घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश के परमाणु बिजली घरों की सभी सुरक्षा प्रणालियों की तकनीकी समीक्षा के आदेश पहले ही दे चुके हैं।
----
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। दोनों प्रमुख द्रविड़ मोर्चे मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। दोनों के बीच इस बार कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चुनाव में मतदाता पर्ची देने का काम पहली बार निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं।
राज्य में परिसिमन के कारण 23 जिलों की 52 सीटें खत्म हो गई है, हालांकि कुल विधानसभा की सीटों की संख्या 234 ही हैं। चैन्नई में पांच नये विधानसभा क्षेत्रों के गठन के साथ ही विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। नई विधानसभा क्षेत्र चैन्नई के निकट शौलंगेनल्दुर में सबसे ज्यादा तीन लाख 40 हजार मतदाता है, जबकि नागापट्नम जिले के खिल वल्लुर में सबसे कम केवल एक लाख 40 हजार मतदाता है। हालांकि परिसिमन के करण राज्य में बहुत से मतदाता अभी भी ये पता लगा रहे है कि उनका नाम किस विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने के लिए दर्ज है।
----
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना कल जारी की जाएगी। दूसरे चरण में मुर्शीदाबाद, नदिया और बीरभूम जिले में पचास निर्वाचन क्षेत्रों में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 6 अप्रैल पर्चें दाखिल किये जा सकते हैं।

----
असम में 4 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी 62 क्षेत्रों में चुनाव प्रचार चरमसीमा पर पहुंच गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी पार्टियों के बड़े नेता राज्य में मतदाताओं को रिझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अब जबकि पहले चरण के मतदान में सिर्फ चार दिन बाकी है, सभी राजनीतिक दल पूरे जोरों शोरों से चुनाव प्रसार में लगें हुए हैं। सभी पार्टिया रोजगार, शिक्षा और विकास के मुद्दे पर राजकीय युवा मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि असम के कुल मतदाताओं में से 40 फीसदी मदताता युवा है।
इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने आंकड़े देकर बताया कि एक दशक के कांग्रेस शासन में राज्य की अर्थव्यवस्था में कितना सुधार हुआ है। उन्होंने कच्छार जिले में विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कही। उधर, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने सिल्चर क्षेत्र में चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार फैलने का मुद्दा उठाया।
----
क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में कोलम्बो में न्यूज+ीलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने तक ...31वें ओवर में 1 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। उपुल थरंगा 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाज+ी करते हुए न्यूज+ीलैंड की पूरी टीम उन्निचासवें ओवरों में 217 रन पर सिमट गई। स्कॉट स्टाइरिस ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा और अजंता मेंडिस ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
कल दूसरा सेमीफाइनल मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा।

----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चंडीगढ़ प्रशासन से कहा है कि अनकी मोहाली उनकी यात्रा के दौरान आम लोगों की आवाजाही में कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए और लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच देखने कल मोहाली पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी इस यात्रा के सिलसिले में किये जा रहे प्रबंध से असुविधा होने की शिकायत की थी।
----
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने मोहाली में पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप के सेमिफाइनल मैच के कवरेज के सिलसिले में आई सी सी और इलेक्ट्रानिक मीडिया के बीच चल रही तनातनी को सुलझानें के लिये हस्तक्षेप किया है। आई सी सी ने इस मैच की कवरेज के लिये इलेक्ट्रानिक मीडिया पर रोक लगा दी है।

THE HEADLINES:
  • Pakistan agrees to allow an Indian Commission to probe 26/11 Mumbai attack case ; Both sides decide to set up a hot line between Home Secretaries to share information regarding terror threats.
  • CBI to file chargesheet  against former Telecom Minister A. Raja and others on 2nd April; Two more arrested today in 2G spectrum scam.
  • Prime Minister says , every country is free to choose its own path of development ; Saudi Arabia Prince briefs Dr.Manmohan Singh on developments in West Asia, North Africa and Gulf regions.
  • Japan announces maximum alert following plutonium detection in soil of crippled Fukushima nuclear plant.
  • Government says, future reactors in India will have to be certified by the Indian regulatory authority.
  • And in ICC world Cup Cricket: Sri Lanka  in a commanding position against Kiwis in the first semi final at Colombo.
  • India to meet Pakistan in a titanic clash at Mohali in the second semi final tomorrow.
||<><><>||
Pakistan has agreed to allow an Indian Commission to in connection with the 26/11 Mumbai terror attack case probe. A joint statement issued at the end of the two-day meeting of Home Secretaries in New Delhi reiterated the commitment to fight terrorism in all its forms and manifestations. It also reaffirmed the need to bring those responsible for such crimes to justice. They decided to set-up a Hotline between the two Home Secretaries to facilitate real time information sharing with respect to terrorist threats.Home Secretary Gopal K Pillai who led India at the talks said after the meeting that the two countries have moved forward in reducing trust deficit significantly. The joint-statement listed various areas of cooperation including countering drug and human trafficking, streamlining visa procedure, fake currency, cyber crimes and maritime cooperation. Pakistan side led by the Interior secretay Qamar Zaman Chaudhary provided updates on the ongoing trial and investigation in Pakistan on the Mumbai terror attacks. The joint statement said that the National Investigation Agency in India and Pakistan's Federal Investigation Agency will continue to cooperate in the Mumbai terror attack investigations. On the issue of providing to India the voice samples of alleged masterminds of the attack, sources said Pakistan officials have said that a lower court had rejected their case in this regard. An appeal has been filed with the High Court and a positive outcome is expected. The joint statement said both the sides agreed to set-up a joint working group to examine the modalities for streamlining the visa procedure and for giving a final shape to revision of the bilateral visa agreement. AIR correspondent reports that a a proposal has been put forth to relax norms for issuance of visa to journalists, businessmen, senior citizens and patients coming for medical treatment.
||<><><>||
Pakistan's Twitter-savvy Interior Minister Rehman Malik has thanked Home Minister brother P Chidambaram for the successful Home Secretary level talks between the two countries which concluded today. The meeting between the home secretaries of Pak and India has gone very well.
||<><><>||
The CBI has sought more time from the Apex Court  to file charge sheet against former Telecom Minister A Raja and others in 2G spectrum case. The CBI informed the court that an 80,000-page charge sheet will be filed on April 2nd in the 2G case.
 The agency today informed the Supreme Court that telecom companies, Swan Telecom and Loop Telecom were used as front companies by established telecom players to get the 2G spectrum illegally during the tenure of former Telecom Minister A Raja. The CBI, which filed a status report in a sealed envelope before a bench of Justices G S Singhvi and A K Ganguly, said Raja will face charges of cheating, forgery, and corruption. It said Swan Telecom and Loop Telecom were allegedly used as front companies by the Reliance Group (ADAG) and Essar respectively. Essar already has stakes in Vodafone.  The agency said that there was evidence of forgery in altering of first-come-first-serve policy to allow some companies to get 2G spectrum during Raja's tenure as telecom minister. It said the main charge sheet will be filed on April 2 against four individuals including Raja, some telecom honchos and two companies for their involvement in the 2G scam.
||<><><>||
 In arelated development Parliament's Public Accounts Committee, PAC, has summoned DB Etislat CEO Atul Jhamb, Shamik Das of S-Tel and Sigve Brekke, MD of Unitech, in connection with 2G and 3G spectrum allocation case. PAC has already summoned Ratan Tata, Anil Ambani and corporate lobbyist Niira Radia. Radia, chairperson of Vaishnavi Corporate Communications and Tata, Chairman of Tata sons Limited, have been asked by the PAC to appear before it on April 5 to give oral evidence on the subject.
||<><><>||
Meanwhile The CBI today arrested two more persons, Asif Balwa and Rajeev B Agarwal for their alleged involvement in money transfer to DMK's Kalaingar TV channel in connection with the 2-G spectrum case.The two would be produced before a designated court in Delhi tomorrow.
||<><><>||
 The V.K. Shunglu Committee which probed alleged irregularities in the conduct of 2010 Commonwealth Games submitted three more reports to the Prime Minister's office today. The Committee has already submitted three other reports which deals with broadcasting deals by Prasar Bharati, Construction of Games Village and city related infrastructure projects.  As a follow up the Central Bureau of Investigation has filed an FIR against the then CEO of Prasar Bharati B.S. Lali. Meanwhile, Delhi Chief Minister Sheila Dikshit today said, the findings of the Shunglu Committee on Commonwealth Games corruption cases is self contradictory. The PM-appointed probe panel indicted both Lt Governor Tejinder Khanna and Mrs Dikshit for alleged irregularities in certain Games projects. Mrs Dikshit rejected the findings of the Panel  while criticising the panel for lack of understanding on the City government's role in conduct of Commonwealth Games.
||<><><>||
In Tamil Nadu, as campaign reaches a feverish pitch, the two major Dravidian parties leading formidable fronts are aggressively wooing voters, in what could turn out to be a close battle for the ballot. AIR Correspondent report that in West Bengal Notification for the second phase of Assembly Elections in the state will be issued tomorrow. The second phase of Elections will take place in 50 seats in Murshidabad, Nadia and Birbhum districts on 23rd of next month. The last day of filling of nominations is 6th of April. In Assam, the election campaign has intensified in all the 62 constituencies going to Assembly polls on the 4th of next month. Senior Congress , BJP  and Asom Gana Parishad leaders addressed election rallies in  Valley and Upper Assam.
||<><><>||
 Prime Minister Dr Manmohan Singh today emphasised that differences should be resolved through peaceful dialogue and discussions and that countries should be free to choose their own path to development. His comments came during his meeting with Prince Bandar Bin Sultan Bin Abdulaziz Al Saud, Secretary General of the National Security Council of the Kingdom of Saudi Arabia, who had called on him at his residence. The Saudi envoy reiterated Saudi Arabia's keen interest in further consolidating relations between India and the Kingdom in all areas of cooperation, without reservation.
||<><><>||
Japan today announced it was on maximum alert following detection of plutonium in the soil of its crippled Fukushima nuclear plant. As fears of more serious contamination grew, workers are scrambling hard to stop highly radioactive water from reaching the sea. Prime Minister Naoto Kan told Parliament that the situation at the troubled nuclear plant continues to be unpredictable  In Paris, France's Industry and Energy Minister Eric Besson said that a French nuclear fuel company would send two experts to Japan to help tackle the crisis at the crippled nuclear plant.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said safety of nuclear plants is important in the wake of Japan's Fukushima nuclear crisis. He asserted that future reactors in India will have to be certified by the Indian regulatory authority.  Speaking at a function after conferring Department of Atomic Energy's Lifetime Achievement Awards 2009, he said future reactors to be  built in India will have to be certified by the Indian regulatory authority and meet its safety standards. This will apply equally to reactors and technologies that are imported from abroad.
||<><><>||
The Government today enhanced subsidy allocation for modernisation of the textiles industry to  15,404 crore rupees . Earlier a sanction of 8,000 crore rupees was made for the current Plan ending 2012. The decision was taken by the Cabinet Committee on Economic Affairs in New Delhi.    
||<><><>||
Prime Minister Manmohan Singh today asked authorities in Chandigarh  to ensure that inconvenience is not caused to the common people during his visit to Mohali tomorrow to witness the India-Pakistan cricket match.The Prime Minister's instructions come in the backdrop of earlier instances when people complained about hardships faced by them during his visits.
Meanwhile, Mohali has been turned into a security fortress.
||<><><>||
In the first semi-final of the ICC Cricket World Cup in Colombo, chasing a modest victory target of  218 runs against New Zealand, co-hosts Sri Lanka were 160 for 2 in 32.4 overs, a short while ago. Earlier, electing to bat after winning the toss at the R. Premadasa Stadium, the Kiwis were all out for 217 in 48.5 overs. All India Radio will broadcast live commentary on the Day-Night fixture.  The commentary can be heard on Medium Wave and the FM Gold Channel from 2 P.M. onwards. A report on the much hyped semifinal.
||<><><>||