Loading

15 February 2014


रेल-पुल रैली की सभी तैयारियां पूरी


डबवाली, 15 फरवरी।
        कल 16 फरवरी को डबवाली में होने वाली रेल-पुल रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।  जिला पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह  ने सुरक्षा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर फाइलन टच दिया है। नौ एकड़ के क्षेत्र में होने वाली रैली स्थल को 10 सैक्टरों में बांटा गया है। सभी 10 सैक्टरों में दो - दो  इंस्पैक्टरों की ड्यिुटी सुनिश्चित की गई है। महिला सैक्टरों में महिला इंस्पेक्टर व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।  पूरे रैली स्थल के साथ - साथ खेल परिसर में  पुलिस की आठ कम्पनियां तैनात रहेंगी। इन कम्पनियों मेंं चार कम्पनियों सिरसा जिले व चार कम्पनियां अन्य जिलों से मंगवाई गई है।  सैक्टरों में सभी इंस्पेक्टरों व महिला पुलिस इंस्पेक्टरों को वाकी टाकी से लैस होंगे, जो रैली स्थल पर समन्वय बनाए रखने में पल पल की जानकारी आपस में शेयर करेंगे।
    जिला पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह के अनुसार पूरे खेल स्टेडियम में  सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबंद रखने के लिए पांच डी एस पी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिनको अलग-अलग क्षेत्रों को इंचार्ज बनाया गया है अपने-अपने क्षेत्रों में इनके निर्देशन में भी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी चौकने रहेंगे।  मंच के सामने डी बनाई गई हैै और डी के बाहर हजारों लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है।  लोगो के लिए कुर्सियां लगाई गई है। मंच ठीक सामने डी के बाहर 100 से भी अधिक पत्रकारों के बैठने के लिए प्रैस गैलरी बनाई गई है, इसके साथ रेली स्थल के बीच की गैलरी में इलैक्ट्रोनिक मीडिया के कैमरा मैन छायाकार के लिए  स्थान सुनिश्चित किया गया है जहां से कैमरामैन और छायाकार पूरे कार्यक्रम को कवर कर पाएंगे। मंच के दाईं और वी आई पी एवं अधिकरियों के बैठने के लिए  ब्लाक तैयार किए गए है। 
    अतिरिक्त उपायुक्त श्री शिव प्रसाद शर्मा रैली स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि रैली में बनाए गए 60 बाई 40 के मंच पर  100 अतिगणमान्य लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है यह मंच किसी भी बड़ी से बड़ी रैली के मंच से बड़ा है। मुख्य मंच के बाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी मंच तैयार किया गया है जहां सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी होगा और इस सांस्कृतिक मंच के माध्यम से लोक सम्पर्क विभाग एवं निजी क्षेत्र के कलाकारी गीतों , भजनों व रागनियों से लोगो का मनोरंजन तो करेंगे ही साथ सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी नितियों का भी प्रचार करेंगे। रैली में पूरा हाईटैक पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के साथ-साथ नई तकनीकी हॉर्न और स्पीकर लगाए गए है। रैली स्थल के पूरे नौ एकड़ एरिया में सात दर्जन से भी अधिक स्पीकर और कॉलम स्पीकर  लगाए गए है जो रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का भाषण सुनाएंगे। 
    अतिरिक्त उपायुक्त  श्री शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा रैली स्थल पर ही 12 परियोजनाओं के  उद्घाटन एवं शिलान्यास पतथर रंखेंगे। एक साथ इतने अधिक उद्धाटन व शिलान्यास के पत्थर सिरसा जिला में एक ही जगह पर रखे जा रहे है। मुख्यमंत्री ज्यों ही रैली स्थल पर पहुंचते ही उद्घाटन व शिलान्यास की शुरुृआत करेंगे । एक के बाद एक योजनाओं की शुरुआत करते हुए मंच पर बैठैंगे। उन्होंने बताया कि 380 करोड़ की एक दर्जन् विकास परियोजनाओं का  उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे जिनमें मुख्य रुप से  डबवाली का रेलवे ओवर ब्रिज, नुहियांवाली का 400 के वी सबस्टेशन,चोरमार का 220 के वी सबस्टेशन , कलुआना का खरीफ चैनल डबवाली का राजकीय महाविद्यालय भवन, रत्ताखेडा व केहरवाला का कस्तुरबा बालिका गांधी विद्यालय, सांवत खेडा व औढा का जलघर , गंगा गांव मे प्राथमिक स्वास्थ्यय केंद्र  का उद्घाअन व शिलान्यास शामिल है। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अमित सिहाग ने भी आज रैली स्थल का दौरा किया और बताया कि रैली में पूरे सिरसा जिला से 40 हजार से भी अधिक लोग भाग लेंगे। इस रैली में प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व सिरसा के सांसद डा अशोक तंवर का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। इस रैली में हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी डा शकील अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल चंद मौलाना, हरियाणा के वित्त मंत्री स. हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा सहित हरियाणा व पंजाब के कई विधायक एवं नेता  पहुंचेंगे।

पति

पति 
  ओह... है भले ही शेर लेकिन है तो पति ही न.. हा हा हा

आखिरी इच्छा

आखिरी इच्छा 
  तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है?.....मुझे बस आखिरी बार मेरा फेसबुक स्टेटस अपडेट कर लेने दो। हा हा हा

भविष्य के बच्चे

भविष्य के बच्चे 
  ऑनलाइन चैट, ऑनलाइन प्यार.. शादी भी ऑनलाइऩ.. लगता है भविष्य में बच्चे भी ऐसे ही होंगे।

जल्द ही फोन पर बातें करना होगा महंगा!

हो जाएगा टैरिफ महंगा!

हो जाएगा टैरिफ महंगा!

सरकार भले ही इस बात से खुश हो कि 2जी स्पेक्ट्रम की ऊंची बोली लगने से वह मोटी कमाई कर लेगी पर उसका असर आम उपभोक्ता पर महंगे टैरिफ रेट के रूप में भी हो सकता है। हालांकि सरकार यहीं कह रही है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ग्राहकों को फायदा होगा।


इंडस्ट्री के अनुसार कंपनियों ने सेवाएं बनाए रखने के लिए ऊंची बोली लगाई है जिसकी वजह से उनकी लागत बढ़ेगी। ऐसे में पहले से ही कर्ज में डूबी इंडस्ट्री के पास दरों में बढ़ोतरी करने या फिर ऑफर आदि में कटौती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।


टेलीकॉम इंडस्ट्री पर इस समय करीब 2.50 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनियों को एक महीने में ही सरकार को 18 हजार करोड़ रुपये चुकाने हैं। पहले से कर्ज में डूबी इंडस्ट्री को बैंक आसानी से नए कर्ज देने के मूड में नहीं है।
 
बैंक कंपनियों को नहीं देंगे आसानी से कर्ज

बैंक कंपनियों को नहीं देंगे आसानी से कर्ज

पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार टेलीकॉम इंडस्ट्री को बैंकों का एक्सपोजर पहले से ही ज्यादा है। ऐसे में उनको नए कर्ज देना आसान नहीं होगा। खास तौर पर अभी भी स्पेक्ट्रम इस्तेमाल और दूसरे मुद्दों को लेकर स्पष्टता नहीं है।


इंडियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले रिकार्ड को देखते हुए इंडस्ट्री को कर्ज देना आसान नहीं है। स्पेक्ट्रम के नाम पर बैंकों के लिए कर्ज देना मुश्किल है। क्योंकि उस पर कोई कोलैट्रल नहीं हो सकता है। ऐसे में कंपनियों से पर्सनल गारंटी या दूसरे कोलैट्रल के विकल्प मांगे जा सकते हैं। इसके अलावा बैंक सरकार से भी गारंटी देने की मांग कर सकते हैं।


पूंजी जुटाने के विकल्प पर सीओएआई के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू के अनुसार कंपनियों पर कीमतों पर लेकर दबाव रहेगा। ऐसा इसलिए हैं कि ऊंची बोली की वजह से कंपनियों की लागत बढ़ेगी। जहां तक बैंकों से कर्ज लेने की बात है तो निश्चित रूप से कंपनियों के लिए यह चुनौती है। कंपनियां दूसरे विकल्प जैसे इक्विटी आदि के जरिए भी पूंजी जुटाने को तलाश सकती हैं।
 
बैंकों का फंसा है 2.36 लाख रुपया

बैंकों का फंसा है 2.36 लाख रुपया

बैंकों की गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) मार्च 2014 तक तीन लाख करोड़ रुपये पहुंचने की संभावना है।


घोषित आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2013 तक एनपीए 2.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में उन पर सरकार की तरफ से भी कर्ज वसूली और नए कर्ज देने में ज्यादा सख्ती बरतने का दबाव है। इस माहौल में टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए कर्ज जुटाना आसान नहीं होगा।

TET मेरिट पर ही होगी 72,825 शिक्षकों की भर्ती

72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ

72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।


सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में इन हजारों सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।


हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर शीर्षस्थ अदालत ने नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों के चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और बसपा सरकार में 30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया।


साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने सूबे की सरकार को 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
3 मार्च को होगी अगली सुनवाई

3 मार्च को होगी अगली सुनवाई

जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर अदालत ने कहा कि इस मसले पर टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित है। ऐसे में अदालत उस मसले के निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है।


वहीं अनिवार्यता के मसले पर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता आरके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उस मामले में जवाब तक नहीं दाखिल किया है। इस पर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और अपनी याचिका पर नोटिस जारी करने का आग्रह किया।


पीठ ने तब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए राज्य सरकार की याचिका पर प्रतिपक्षों को नोटिस जारी कर दिया और मामले पर अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च तय कर दी।
 
  31 मार्च तक नियुक्ति पूरी करने का है निर्देश

31 मार्च तक नियुक्ति पूरी करने का है निर्देश

याद रहे कि अखिलेश सरकार को हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस साल 31 मार्च तक पूरी करने का निर्देश दिया है।


राज्य सरकार ने शीर्षस्थ अदालत से अपनी याचिका में कहा है कि अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द करने और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में जारी किए गए नवंबर, 2011 को जारी भर्ती विज्ञापन को सही ठहराए जाने के हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है।


अखिलेश सरकार की ओर से 2012 में जारी किए गए शासनादेश में टीईटी को मात्र अर्हता माना गया था और चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया गया था।
 
हाईकोर्ट पहले ही दे चुका है फैसला

हाईकोर्ट पहले ही दे चुका है फैसला

हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के 15वें संशोधन के नियम 14 (3) को असंवैधानिक करार दिया और इस साल मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।


गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अभ्यर्थी शिवकुमार पाठक व अन्य की ओर से दायर याचिका पर प्रदेश सरकार के 26 जुलाई, 2012 के उस शासनादेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें उस्मानी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टीईटी प्राप्तांक को मेरिट नहीं बनाने की बात कही गई थी।


हाईकोर्ट की गत वर्ष 20 नवंबर को डबल बेंच ने एकल खंडपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर यह फैसला दिया था।
 

भाजपा ने सरकार बनाने से किया इनकार

डॉ. हर्षवर्धन ने किया इनकार

डॉ. हर्षवर्धन ने किया इनकार

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के गद्दी छोड़ने के बाद अब बीजेपी ने भी सरकार बनाने की संभावना से इनकार कर दिया है।

जन लोकपाल बिल के मसले पर अपनी सरकार की शहादत दे चुके अरविंद केजरीवाल के बाद राजनीतिक गलियारों में यह बहस तेज हो गई थी कि अब दिल्ली में आगे क्या होगा।

दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी के सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने यह कहकर सभी कयासों को गल‌त बता दिया है कि भाजपा दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी।
 'बीजेपी बनाए सरकार'

'बीजेपी बनाए सरकार'

आप से निष्का‌सित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नेता भाजपा को दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए। विन्नी पुराने भाजपाई हैं। आप से निकाले जाने के बाद वह लगातर भाजपा से जुड़ने के संकेत दे रहे थे। लेकिन अब उन्होंने भाजपा को दिल्ली में सरकार बनानी की सलाह देकर यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

विधानसभा में भाजपा के पास 32 सीटें हैं। विनोद कुमार बिन्नी उनसे जुड़ने के संकेत दे रहे हैं। साथ ही वे अपने सा‌थ तीन और विधायकों के साथ होने की बात करते रहे हैं। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में केजरीवाल के बाद भाजपा के सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे थे।
लवली का केजरीवाल पर हमला जारी

लवली का केजरीवाल पर हमला जारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि हमने सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया। संविधान व नियमानुसार बिल लाया जाता तो उसे पास भी कराते।

लवली ने कहा कि केजरीवाल का एजेंडा जनलोकपाल नहीं, लोकसभा चुनाव था। चुनाव चाहे जब भी हो, हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमने चुनाव टालने के लिए ही सरकार को समर्थन दिया था।
 
 

दिल्ली NCR को ‌अमर उजाला की नई सौगात

launching of amar ujala's new hyper local website delhincr.amarujala.com
एक वक्‍त था जब दिल्ली तांगे पर चलती थी और अब मेट्रो पर उड़ती है। ऐसा ही कुछ खबरों के साथ भी है। अरसा पहले हम सभी को खबरों तक पहुंचने के लिए अखबार टटोलने पड़ते थे, अब खबरें हमें टटोला करती हैं।

डेस्‍कटॉप-लैपटॉप हो या हाथ में समाने वाला टैबलेट और जेब में पड़ा मोबाइल फोन, हर पल खबर हम तक पहुंचने का नया तरीका निकाल लेती है।

खबरों की इसी रफ्तार से मुकाबला करने के लिए दिल्ली को जरूरत थी ऐसे साथी की, जो उसके लिए पल-पल का रिपोर्टर बन जाएगा।

और अमर उजाला की नई सौगात इसी जरूरत को पूरा करेगी। दिल्ली और उसके पांच दोस्त गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव को एक धागे में पिरोने वाला एक नया सूत्र आ गया है और उसका नाम है delhincr.amarujala.com

केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को इस पोर्टल से परदा हटाया। इस मौके पर अमर उजाला के नए दिल्ली कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

हम जानते हैं कि अखबार से आपका नाता अटूट है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अब आप भी दिन भर खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं। और जब बात राजधानी दिल्ली की हो, तो ताजा खबरों का महत्व बढ़ जाता है।

आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। चूंकि नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद दिल्ली का हिस्सा बन गए है, इसलिए हमने इन शहरों को भी दिल्ली की इस वेबसाइट का हिस्सा बनाया है।
delhi ncr
तो आज से दिल्ली एनसीआर में हर पल बदलती खबरों का एक ही पता होगा,www.delhincr.amarujala.com साथ ही खबरों का यह खजाना मोबाइल पर भी उपलब्‍ध रहेगा और पता है, m.amarujala.com/delhincr

इस वेबसाइट में इन इन पांच शहरों की ख़बरें तो होंगी हीं, साथ होंगी युवा साथियों के लिए कैंपस की हलचल का जायजा। साथ ही हम देंगे आपको प्रॉपर्टी बाजार की जानकारी, इंफ्रास्ट्रक्चर की खबरें और अपने पाठकों को करवाएंगे अपराध की घटनाओं से अवगत।

इसके अलावा पाठक हर पल शहर में ट्रैफिक का अपडेट भी इस साइट पर ले पाएंगे। आपको अपने दिन की योजना बनानी हो या वीकेंड की, आपके साथ होगी यह वेबसाइट।

इस वेबसाइट की खास बात यह भी है कि यह हर वक्त आपके साथ होगी, आपकी जेब में रखे मोबाइल के जरिए। देर किस बात की, खोल लीजिए खबरों को यह पिटारा।

समाचार :

  • दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का जनलोकपाल मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे के बाद नई सरकार बनाने से इंकार। विधानसभा के चुनाव कराने का समर्थन किया।
  • भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश होने से रोका।
  • केजरीवाल ने अपनी सरकार गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर मुकेश अम्बानी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया।
  • विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली में आज से। 
  • वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में शिखर धवन दो रन से शतक बनाने से चूके।
-------
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी के हर्ष वर्धन ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी वैकल्पिक सरकार बनाने की बजाय नये चुनाव कराने की मांग करेगी, क्योंकि विधानसभा में उनकी पार्टी को पर्याप्त बहुमत नहीं है। पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने केजरीवाल के इस्तीफे को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी का राजनीतिक ड्रामा बताया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविन्दर सिंह लवली ने केजरीवाल के इस्तीफे को सुनियोजित नाटक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनलोकपाल विधेयक के पक्ष में है, लेकिन इसे असंवैधानिक तरीके से पेश किया जा रहा था।  
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में कल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जनलोकपाल विधेयक पेश नहीं होने दिया। विपक्ष के नेता हर्ष वर्धन ने कहा कि जनलोकपाल विधेयक कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना पेश नहीं किया जा सकता।

कानून बनाने के लिए कानून का संविधान का अपमान ये हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और दिल्ली में माननीय उपराज्यपाल महोदय ने विधानसभा में यह स्पष्ट संदेश दिया कि दिल्ली में अगर जनलोकपाल बिल को लेकर आना है तो उसके लिए कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

जिस तरीके से केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जबसे सत्ता संभाला जिस तरीके से उन्होंने अलग अलग विषयों के उपर स्टैंड लिया कहीं पर भी ऐसा नहीं लगा कि वो लोग सिरिअस थे, वो लोग चिंतित थे कि जो वायदे उन्होंने जनता के बीच में करें है वायदों को वो पूरा करें। ऐसा कहीं पर भी नहीं लगा कि वो सहीं मायने में दिल से चाहते है कि दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त हो।

जन लोकपाल विधेयक पर विधानसभा में हार का सामना करने के कारण अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से कल इस्तीफा दे दिया था। सदन में विधेयक प्रस्तुत करने की अनुमति लेने का सरकार का प्रस्ताव २७ के मुकाबले ४२ मतों से गिर गया।

आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में घोषणापत्र में शामिल कुछ प्रमुख वायदों को पूरा किया। कांग्रेस और भाजपा की आलोचना करते हुए श्री केजरीवाल ने उन पर सरकार गिराने के लिए मुकेश अंबानी के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर जनलोकपाल बिल पेश नहीं होने दिया। इनको ये लगा कि ये केजरीवाल के पास अभी एक छोटी से एन्टीकरप्शन ब्रांच है। उसी से इसने नाक में दम कर रखा है। अगर जनलोकपाल बिल आ गया तो इनमें से आधे से ज्यादा जेल चले जायेंगे।

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर अपनी रिपोर्ट आज केंद्र को भेज सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वे मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजेंगे ताकि विधानसभा भंग कर के फिर चुनाव कराए जाने या दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सके।

यह भी उम्मीद है कि गृह मंत्री, उपराज्यपाल से मुख्यमंत्री का त्यागपत्र मिलने के बाद उसे स्वीकार करने के लिए आज राष्ट्रपति के पास भेज देंगे। दिल्ली का विशेष दर्जा होने के कारण मुख्यमंत्री के त्यागपत्र को अंतिम रूप से राष्ट्रपति को मंजूर करना होता है।
------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि पांच प्रतिशत को पार कर जाएगी और आने वर्षों में इसमें और इजाफा होगा। नई दिल्ली में राज्यपालों के सम्मेलन में डॉक्टर सिंह ने कहा कि तेज वृद्धि के अनेक वर्षों के बाद पिछले दो वर्ष से इसमें मंदी आई है। उन्होंने कहा कि मुद्रा स्फीति, रुपये के कमजोर होने और अन्य घरेलू तथा बाहरी कारणों से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछड़े और गरीब जिलों में गरीबी और कमियां लगातार बढ़ते असंतोष का कारण है।
------
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन में बृहस्पतिवार को काली मिर्च के स्प्रे के मद्देनजर सोमवार को संसद परिसर में सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई है। लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने समिति के अध्यक्ष, लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा को सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा किए जाने के निर्देश दिए हैं। चर्चा के दौरान सांसदों की तलाशी के मुद्दे पर भी विचार किया जा सकता है।
------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों की बहुत पुरानी एक रैंक-एक पेंशन की मांग का समर्थन किया है। नई दिल्ली में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में श्री गांधी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनकी मांग जल्द पूरी कराने के भरसक प्रयास करेंगे। एक रैंक-एक पेंशन से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि एक जैसे रैंक और एक जितने सेवाकाल के बाद सेवा निवृत्त होने वाले रक्षा कार्मिकों को बराबर पेंशन मिले, भले ही उनकी सेवा निवृत्ति की तिथि अलग अलग हो।
------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
------
विश्व पुस्तक मेला आज से नई दिल्ली में शुरू होगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ९ दिन के पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष के पुस्तक मेले का विषय है कथासागर-बाल साहित्य का आयोजन। मेले में जाने माने लेखक रस्किन बॉंड मुख्य अतिथि होंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मेले में कार्यशालाएं और चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।

लगभग ग्यारह सौ भारतीय तथा विदेशी पर्यटक १७६० स्टॉल तथा २१० स्टैंड पर पुस्तकों का प्रदर्शन करेंगे। विदेशी पर्वेलियन में ग्यारह देश अपनी पुस्तकों को रखेंगे। जिनमें फ्रांस, ईरान, पाकिस्तान और जपान शामिल है। मेले में वयस्कों को बीस रुपये और स्कूली बच्चों को दस रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। पुस्तक मेले के लिए टिकट कुछ मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध है। इन स्टेशनों में कश्मीरी गेट, विश्वविद्यालय, द्वारका और राजीव चौक शामिल है। इस वर्ष नेशनल बुक ट्रस्ट बच्चों के लिए एक नवीन एवं रोमांचक कार्यक्रम क्रिस बबल की शुरूआत कर रहा है। इसमें बच्चे विभिन्न गतिविधियों और आंनद ले सकेंगे। शीला आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
------
बम्बई उच्च न्यायालय ने केन्द्र, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से टोल वसूली, विशेषकर व्यस्त मुम्बई-पुणे मार्ग पर टोल के बारे में दायर दो जनहित याचिकाओं का जवाब सत्रह मार्च तक देने को कहा है। राज्य में हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना - एम. एन. एस. ने टोल के विरोध में आंदोलन किया था।

न्यायमूर्ति एस. जे. वजीफदार की अध्यक्षता में खंडपीठ ने भी राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का बनाने के लिए २००८ में निर्धारित निर्देशों और मानदंडों के बारे में भी प्रतिवादियों को अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है।
-----
उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कल से हो रही वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले २४ घंटों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

दिल्ली के कुछ इलाकों में आज दोपहर तक गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश हो सकती है।
-----
पंजाब और हरियाणा के सभी इलाकों में हल्की बारिश की खबर है। बृहस्पतिवार शाम से रात भर बूंदाबांदी होती रही।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बारिश से सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ा और कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया।

वर्षा व ठण्ड के कारण कल अधिकतर लोग घरों के अंदर ही रहे। कृषिमहरों का कहना है कि अभी तक २ रबी फसलों विशेष तौर पर गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। क्योंकि अब कुछ और दिन ठण्ड का मौसम जारी रहेगा। और ठण्ड के मौसम में फसल और पनपेगी। लेकिन लम्बे समय तक वर्षा का जारी रहना या बादलों का बना रहना फसल के लिए हानिकारक भी हो सकता है। जसविंदर सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार चण्ड़ीगढ
-----
वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के साथ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन ताजा समाचार मिलने तक भारत ने पहली पारी में ०६ विकेट पर २९५ रन बना लिए थे। शिखर धवन ने शानदार ९८ रन बनाए।

इससे पहले, कल भारत ने न्यूजीलैंड को १९२ रन पर समेट दिया। ईशांत शर्मा ने ५१ रन देकर ६ विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने ७० रन देकर ४ विकेट झटके।
-----
आईसीसी अंडर-१९ विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वर्तमान चैम्पियन भारत अपने पहले मैच में आज पाकिस्तान से खेलेगा। यह मैच आईसीसी क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैंच हमेशा से ही जोश और रोमांच से भरे और कांटे की टक्कर वाले रहे है और दुबई में १९ वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के बीच विश्व कम क्रिकेट के ५० ओवर के मैच के दौरान एक बार फिर वही जोश जज्बा दिखने के पूरे आसार हैं। भारत के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त है क्योंकि अभी महीने भर पहले एशिया कप फाइनल में और उससे पहले २०१२ में विश्व कप के दौरान उसने पाकिस्तान को शिकस्त दी। टीम में कप्तान विजय जोल के अलावा अखिल वाडेकर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी है। लेकिन दबाव भारत पर रहेगा। क्योंकि पिछले दो अभ्यास मैचों में उसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली है। और उस पर खिताब की दावेदारी बरकरार रखने की जिम्मेदारी है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।
-----
राजस्थान में जैसलमेर में कल रात तीन दिन का मरु उत्सव संपन्न हो गया। रेत के टीलों पर आयोजित समापन समारोह में हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटक शामिल हुए। रंगा-रंग राजस्थानी नृत्य समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। इससे पहले, पर्यटकों ने ऊंट की सवारी और लोकनृत्यों का आनंद लिया।
-----
समाचार पत्रों से
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को नवभारत टाइम्स ने शीर्षक दिया है- केजरी का ब्रेकर अप डे। हिन्दुस्तान का कहना है- केजरीवाल ने मैदान छोड़ा। नई दुनिया को लगता है- जन लोकपाल के बहाने इस्तीफा, जबकि राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि रणनीति के तहत जान छुड़ाई, आगे अब बड़ी लड़ाई। अमर उजाला ने- अब  आगे क्या? शीर्षक से ब्लॉक में विभिन्न संभावनाओं को प्रकाशित किया है।
तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में कुछ सांसदों के अशोभनीय व्यवहार के बाद सांसदों की तलाशी शुरू करने पर विचार अमर उजाला के बॉटम स्प्रैड पर है। अखबार ने लिखा है कि स्पीकर ने दिये संसद की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाने के निर्देश। जनसत्ता ने आंध्रप्रदेश के प्रस्तावित विभाजन पर सीमांध्र के नेताओं की बैठक को प्रमुखता देते हुए लिखा है कि इस बैठक में विरोध प्रदर्शन की तैयारियों पर विचार किया जा सकता है।  दैनिक जागरण का कहना है- तेलंगाना पर अभी और हंगामा बाकी।
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के बयान- गैस मामले में दर्ज प्राथमिकी असंवैधानिक है, को देशबंधु ने प्रमुखता से छापा है। गैस के दाम बढ़ाने का फैसला वापस नहीं होगा, श्री मोइली का यह बयान भी अखबारों में है।
उत्तर प्रदेश सरकार की लालबत्ती और मंत्री का दर्जा बांटने संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने को नई दुनिया ने यूपी सरकार के लिए झटका बताया है।
दैनिक जागरण की खबर है- बाग संरक्षण पर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में तालमेल। अखबार ने लिखा है कि संवाद कायम करने को बनाए गए नोडल अधिकारी।
-----

NEWS

  • Delhi BJP rules out forming a new government following resignation of Arvind Kejriwal on Jan Lokpal issue; favours fresh assembly elections. 
  • BJP and Congress block introduction of Jan Lokpal Bill in the assembly.
  • Kejriwal blames BJP and Congress of colluding with Mukesh Ambani to bring down his government.
  • World Book Fair begins today in New Delhi.
  • Shikhar Dhawan misses a century by two runs in the second test against New Zealand at Wellington.
<><><> 
The Leader of the Opposition in the Delhi Assembly and BJP leader Harsh Vardhan has said the BJP would seek fresh elections following the resignation of Arvind Kejriwal as Chief Minister. He said, the BJP will not form a new government as the party does not have the required numbers in the state assembly.
We have made it clear in the Assembly that we will not tolerate any insult to the constitution at any cost. Lt. Governor has also sent a clear message to the Assembly that if the Jan Lokpal Bill in Delhi is to be brought, it should fulfill all legal provisions.
The Party’s state unit chief Vijay Goel termed the resignation as a political drama orchestrated by the AAP to prepare for the Lok Sabha polls. Congress Spokesman Ajay Maken said, Arvind Kejriwal was never serious about running the government.
The way, Kejriwal and his party have taken a stand on different issues, it never showed that they were serious or worried to fulfill their promises made to the public. It also did not appear that they really wanted to make Delhi corruption free.
Delhi Pradesh Congress Committee chief Arvinder Singh Lovely said Kejriwal's resignation was totally ed and a pre-planned drama. He said, his party was in favour of the Jan Lokpal Bill, but the way it was being tabled was totally unconstitutional. Arvind Kejriwal resigned as Delhi Chief Minister last night after suffering a defeat in the assembly on the Jan Lokpal Bill. The Government’s resolution seeking leave of the House for introduction of the Bill was defeated with 42 members voting against it and 27 in favour. A Cabinet meeting convened soon after the assembly was adjourned sine die recommended dissolution of the assembly and holding of fresh polls.
Delhi Lt. Governor Najeeb Jung is likely to give his report to the Centre today on Chief Minister Arvind Kejriwal's resignation. Sources said he would give his report on the situation to the President through the Union Home Ministry for final decision on whether to bring Delhi under central rule or dissolve the Assembly for holding fresh elections as recommended by the outgoing cabinet.
The Union Home Ministry is expected to forward the resignation letter of the Chief Minister for acceptance to the President after receiving it from the Lieutenant Governor.
As Delhi enjoys a special status, it is the President who finally accepts the resignation of the Chief Minister.
Later, addressing party workers at the Aam Aadmi Party Office, Mr Kejriwal blamed the BJP and the Congress of blocking the introduction of the Jan Lokpal Bill in the Assembly.
Both BJP and Congress have not let the Jan Lokpal Bill to be passed in the Assembly. They feel that Kejriwal is already making their life miserable with a small anti-corruption branch. If Jan Lokpal bill comes, more than half of them will go to jail.
Mr. Kejriwal said that during their 49 days in office, the AAP government fulfilled some of the major promises made in its election manifesto. He alleged that the Lt. Governor was acting like a viceroy of the central government. He also accused the Congress and the BJP of colluding with industrialist Mukesh Ambani to bring down his government two days after he filed an FIR on the gas pricing issue. Mr. Kejriwal also alleged that Ambani, who has been supporting the UPA government for the last ten years has been backing BJP leader Narendra Modi for the last one year.
The Lieutenant Governor has asked Mr. Kejriwal to continue till his resignation is accepted.
<><><> 
Prime Minister Manmohan Singh has said that  economic growth will cross 5 per cent in the current financial year and accelerate further in the coming years. Addressing the Governors' Conference in New Delhi yesterday, Dr. Singh said the country's economy, after many years of rapid growth, has slowed down in the past two years. He said, inflation, weakening of the rupee and other domestic and external factors contributed to this state of affairs. The Prime Minister said deprivation and poverty are significant contributing factors to rising discontent in the backward and poor districts, many of which lie in scheduled areas. He said, the widening economic, income and developmental disparities between citizens living in such areas  need to be addressed urgently.
<><><> 
Congress Vice President Rahul Gandhi has supported the long-pending demand of One-Rank, One-Pension for ex-servicemen. In a meeting with ex- servicemen in New Delhi, he  assured them that he will make all efforts to meet their demand at the earliest. One Rank, One Pension' seeks to ensure that a uniform pension is paid to the defence personnel retiring at the same rank with the same length of service, irrespective of their date of retirement.
<><><> 
The Bombay High Court has asked the Centre, the Maharashtra State Road Development Corporation and the National Highway Authority of India to file their replies by March 17 on two PILs on toll levies, particularly on the busy Mumbai-Pune route. The division bench headed by Justice SJ Vajifdar also asked the respondents to specify their stand on the manual of specifications and standards for the four-laning of National Highways, introduced in 2008. The manual prescribes facilities that a toll plaza must have, including the truck-bay, bus-bay, toilets, rest area and automatic recording of vehicular movement. The court was hearing the PILs filed by MNS MLA Nitin Sardesai and RTI activist Sanjay Shirodkar.
<><><>
         
The New Delhi World Book Fair begins today. President Pranab Mukherjee will inaugurate the nine-day event. The theme for this year's fair is Kathasagara: Celebrating Children’s Literature. Author Ruskin Bond will be the guest of honour at the fair, which will see discussions, workshops and interactive session with authors and illustrators. Poland is the guest country.
About eleven hundred exhibitors from India and abroad will display books at around 1760 stalls and 210 stands. Eleven countries including France, Iran, Pakistan and Japan will be displaying books in the foreign pavilion. Tickets can also be purchased at select metro stations. The National Book Trust has added an exciting feature for children called Kids-Bubble this year. It would host magic shows, film screenings, special art and craft demonstrations for children. A special Authors Corner at the Book Fair is expected to see over 300 authors including few Bollywood personalities. With Sant Bahadur, Shiela, AIR News, Delhi.
<><><> 
Rain lashed most parts of Punjab and Haryana. The Downpour, which started on Thursday evening, continued during the day yesterday and last night. The Met department has predicted more rain today.  
With this recent unexpected rain, whole area is in the grip of cold once again. Temperature has gone down upto three degrees below normal. Yesterday, rain and cold weather compelled people remain inside. According to the agriculture experts, this moderate rain is beneficial for standing Rabi crops particularly for wheat crop till now. As now cold weather will continue for few days more which is useful for the crops at this stage. If rain continues for a longer period, then it will harm the crops. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh.
<><><> 
Shikhar Dhawan missed a second consecutive hundred by two runs as India scored 301 for 6 at tea on day two of the second and final cricket Test against New Zealand at Wellington. Dhawan scored 98 runs off 127 balls at the Basin Reserve, following his hundred in the first Test in Auckland which India lost by 40 runs. India now has a 109 run lead over New Zealand in the first innings. Skipper M.S. Dhoni with 39 runs and Ajinkya Rahane at 64 were at the crease.
Earlier, India bundled out New Zealand for a paltry score of 192 on the opening day yesterday. Ishant Sharma's 6 wicket haul for 51 runs helped India take early control of the match.
                                                <><><>
Defending champions India take on arch rivals Pakistan in their opening match of the ICC Under 19 Cricket World cup Cup at the ICC Cricket Stadium in Dubai today. Team Coach Bharat Arun said, the players are geared up to take on the challenges as he hoped for a winning performance again. More from our West Asia Correspondent:
India Pakistan cricket match has always been an eagerly awaited and keen contest. Their opening match in Dubai is expected to have the same thrill and finish. Team India has a psychological advantage since they defeated Pakistan in the finals of Asia Cup recently and in the 2012 World cup. The team is packed with proven performers like Captain Vijay Zol, Akhil Herwadkar and Sanju Samson. On the other hand , Pakistan has a strong line-up and a better track record than India at Under 19 World Cup Cricket Championship so far. Atul Tiwary, AIR News, Dubai.

<><><> 
NEWSPAPERS HEADLINES
  • Delhi Chief Minister Arvind Kerjriwal's resignation after his government failed to introduce the Jan Lokpal Bill in the Delhi Assembly dominates front page headlines. Saying that Mr Kejriwal has done this keeping an eye on the general elections, the Mail Today writes "Kejri dumps Lokpal for Lok Sabha". Commenting on what might happen next, the Asian Age reports "LG set to run Delhi now as President's Rule looms".
  • The papers keenly track developments related to the Telangana issue. The Hindustan Times writes "Protests on, Seemandhra shuts down". The Pioneer reports the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, Arun Jaitley as saying "UPA still has time for consensus on Telangana".
  • The Supeme Court's notice to the centre and the states on a PIL seeking framing of guidelines to tackle racial discrimination is widely reported. "SC notice to Centre, states on racism : Tells govts to ensure fundamental right to reside in any part of the country" reports the Times of India.
  • The statement released by Penguin Books India in the face of widepsread criticism of its decision to withdraw  Wendy Doniger's book "The Hindus: An alternate history" is highlighted in most papers. "Penguin speaks up, blames law" reports the Hindustan Times. The Times of India writes "Sec 295A curbs free speech, says Penguin".
  • And finally, the Asian Age says that the world's most famous postage stamp, a one-cent magenta from British colonial Guyana, is to be auctioned in New York for 10 - 20 million dollars. Any takers?        
<><><>

GOOD MORNING