Loading

15 March 2011

प्रादेशिक समाचारः-15.03.2011

मुख्य समाचारः

*  हरियाणा विधानसभा में आज बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में 11 बिल पास किए गए और सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
*  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार जाटों को केंद्र में ओ बी सी वर्ग में आरक्षण की पुरजोर वकालत करेगी लेकिन हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने का कोई औचित्य नही।
*  जाट आरक्षण आदोंलन के चलते रेल सेवा चरमरा गई है, केंद्र के नुमायदें आदोंलनकारियों से बात करेंगे।
*  कोयले की आपूर्ति न होने से खेदड़ ताप बिजली संयंत्र में उत्पादन ठप्प हो गया।

    हरियाणा विधानसभा में आज बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में 11 बिल पास किए गए और सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। पास किए गए बिलों में पंजाब नई राजधानी (परिधि) नियंत्रण (हरियाणा संशोधन) विधायक 2011 भी शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए इस बिल को मूल अधिनियम के उद्देश्यों को लागू करने के लिए पास कराया गया है। आबकारी मंत्री किरण चौधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए पंजाब आबकारी (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2011 की धारा 68 में संशोधन से इस धारा के तहत पकड़े गए मामलों में सभी अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। आज वित्त मंत्री ने वर्ष 2010-11 के लिए खर्चे के लिए विधानसभा द्वारा किए गए पूरक अनुदानों को पूरा करने के लिए हरियाणा विनियोग विधेयक 2011 पास करवाया इसके अलावा एक अन्य बिल को पारित करके विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र भत्ते, कार्यालय भत्ते, सचिवीय भत्ते, दैनिक भत्ते व भूतपूर्व विधायकों की पैंशन तथा विपक्ष के नेता का वेतन बढ़ाया दिया गया है और कीमतों में वृद्धि के मद्दे नजर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का वेतन भी बढ़ाने के लिए संबंधित विधेयक में संशोधन को पारित करवाया गया है।

    हरियाणा विधानसभा में इंडियन नैशनल लोकदल ने सदन में जाट आरक्षण का मुद्दा उठाया। इनैलो विधायक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार जाट आरक्षण के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे और हरियाणा में जाटों को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सदन में प्रस्ताव पारित करवाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के संसदीय मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सदन में बताया कि कानून में केवल अनुसूचित जातियों और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का प्रावधान है।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार जाट आरक्षण के मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर है और हरियाणा सरकार एवं कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट है कि जाटों को केंद्र में अन्य पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री विधानसभा की प्रैस दीर्घा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुकूल कार्रवाई करने का आग्रह कर चुके है। उनके पत्र को प्रधानमंत्री द्वारा रद्द किए जाने संबंधी विपक्षी पार्टी के आरोप पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ने पत्र पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा था जो आयोग द्वारा रद्द नही किया है बल्कि आयोग ने कहा है कि आरक्षण की समीक्षा करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और ये पत्र अब केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भेजा गया है जो इसके कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहा है। श्री हुड्डा ने कहा कि इनैलों सदन में अन्य जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहा है, जिसमें सभी जातियों के लोग आते है। उन्होंने कहा कि जाति आधार पर और आर्थिक आधार पर आरक्षण दो अलग अलग बातें है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार जाटों को केंद्र में ओ बी सी वर्ग में आरक्षण देने के लिए पुरजोर वकालत करेगी लेकिन हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने का कोई औचित्य नही है।
    हरियाणा में जाट आरक्षण आदोंलन के चलते रेल सेवा चरमरा गई है। आज करीब 76 रेल गाड़िया रद्द की गई और शेष कई गाड़ियों रूट बदलें गए है। आदोंलनकारी रेलवे लाईनों पर जमे हुए है। हरियाणा में रद्द की गई गाड़ियों में जींद-रोहतक-पानीपत पैंसेजर ट्रेन, रेवाड़ी-फाजिलका पैंसेजर ट्रेन, सिरसा एक्सप्रैस, हरियाणा एक्सप्रैस, किसान एक्सपै्रस, पंजाब मेल, दिल्ली-भिवानी, हिसार-रेवाड़ी, बठिंडा-नई दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-जींद-जाखल, जींद-सिरसा और हिसार-लुधियाना रूट पर चलने वाली सभी गाडियां भी शामिल है। जाट महासभा के एक प्रवक्ता ने बताया है कि महासभा ने आज आरक्षण आदोलन के हक में दिल्ली जतंर मंतर पर प्रदर्शन भी किया है। इस बीच केंद्र सरकार ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और मुकुल वासनिक को आदोंलनकारियों से बात करने को कहा है।

    जाट आरक्षण के चलते मालगाड़िया ना चल पाने के कारण प्रदेश की ताप बिजली परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई हैं। इस कारण खेदड़ के राजीव गांधी ताप बिजली प्लांट में बिजली का उत्पादन बंद हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस बात की पुष्टि की है। उधर आदोंलन के मद्दे नजर पानीपत रिफाईनरी में भी सुरक्षा के प्रबंध कड़े कर दिये गए है। हांसी से मुख्य अभियंता ने आकाशवाणी को बताया हैः-

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सुनामी से उपजी स्थिति में हरियाणा जापान के साथ है और उन्होंने जापान के राजदूत से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में जापान के निवेश का बढ़ा हिस्सा हरियाणा में है और सुनामी की तबाही में अगर हरियाणा में निवेश करने वाली कम्पनियों को नुकसान हुआ है तो सरकार अपनी तरफ से हर संभव सहायता देने का प्रयास करेंगी।
 

समाज कल्याण विभाग व राष्ट्रीय न्याय के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन 22 मार्च को


सिरसा, 15 मार्च। जिला में समाज कल्याण विभाग व राष्ट्रीय न्याय के संयुक्त तत्वावधान में स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क अंगघात, मंदबुद्धिता तथा बहुनि:शक्तता से प्रभावित विशेष बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगामी 22 मार्च को डबवाली के उपमंडल अधिकारी ना0 कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन डबवाली के उपमंडल अधिकारी ना0 श्री मुनीश नागपाल करेंगे।
    यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सत्यवान ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ प्रमाण जारी करने के लिए बोर्ड भी बैठेगा। सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करके उपरोक्त से संबंधित प्रभावित बच्चों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लीगल गाडियन शिप के लिए भी फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। उपरोक्त बच्चों को मिलने वाली निशुल्क बीमा योजना के तहत भी फार्म भरे जाएंगे। इसके साथ-साथ 0 से 18 आयु वर्ग के मैंटली रिटायर्ड बच्चों के पैंशन के फार्म भी भरे जाएंगे।
    उन्होंने स्वपरायणता (ओटिजियम) प्रमस्तिष्ट अंगघात (सरेबल पाल्सी), मंदबुद्धिता (मैंटल रिटार्डेशन) तथा बहुनि:शक्तता (मैल्टी डिसेबिलिटीस) से प्रभावित बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस विशेष शिविर में जरुर लेकर आए और सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रमाण पत्र अवश्य बनवाए। उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की कि वे बच्चों के पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, राशन कार्ड की कॉपी और अपनी आय प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आए ताकि प्रमाण पत्र जारी करने में किसी प्रकार की दिक्तत न आए।

दुकानों की नीलामी आगामी 18 मार्च को कमरा नंबर-63 में की जाएगी

सिरसा, 15 मार्च। स्थानीय लघुसचिवालय परिसर में वर्ष 2011-12 के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानों की नीलामी आगामी 18 मार्च को कमरा नंबर-63 में की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने बताया कि लघुसचिवालय कार्यालय के उपायुक्त कार्यालय में चाय की दुकान, लघु सचिवालय परिसर में रोटी का ढाबा, फार्मो की दुकान, फोटोस्टेट की दुकान, जूस की दुकान, ई-दिशा बैंक बिल्डिंग के पास चाय की दुकान और प्रशासनिक खंड में चाय की दुकान के लिए बोली की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि इस खुली नीलामी में कोई भी वयस्क व्यक्ति भाग ले सकता है। यदि कोई व्यक्ति दूसरे की तरफ से बोली देना चाहे तो उसे वैध प्राधिकार पत्र या मुख्तारनामा प्रस्तुत करना होगा। बोलीदाता को बोली देने से पहले रिहायशी प्रमाण पत्र पेश करना होगा। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को अग्रिम राशि के रुप में 10 हजार रुपए की राशि बोली से पहले जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को कुल राशि का 25 प्रतिशत भाग मौके पर ही जमा करवाना होगा। शेष राशि 48 घंटों के अंदर जिला नाजर के पास जमा करवानी होगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता तो उसकी अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी।
    नगराधीश ने बताया कि सफल बोलीदाता को 10 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर कचहरी के सभी नियमों का अनुपालना करने बारे एग्रीमैंट भी देना होगा। कोई भी पुराना बाकीदार या अन्य वित्तीय संस्था/बिजली निगम आदि का बाकीदार बोली में हिस्सा नहीं ले सकता। बोली की अन्य शर्ते जिला नाजर के पास किसी भी कार्यदिवस पर देखी जा सकती है। इसके साथ-साथ शर्ते मौके पर भी पढ़कर सुनाई जाएगी।

समाचार News (1) 15.03.2011

मुख्य समाचार :
  • जापान में सुनामी के बाद परमाणु विकिरण का संकट गंभीर। फुकुशिमा के दो और परमाणु रिएक्टरों में विस्फोट। रेडिएशन खतरनाक स्तर पर।
  • सीबीआई की राष्ट्रमण्डल खेल आयोजन समिति के निलंबित अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से पूछताछ।
  • आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में नई दिल्ली, मुम्बई और पुणे में सीबीआई छापे।
  • सामान और सेवा कर संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी।
  • सरकार ने निजी टेलीविजन चैनलों की आत्म नियमन व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
  • शुरूआती कारोबार में लुढ़कने के बाद सेंसेक्स में सुधार। रूपया डॉलर के मुकाबले २९ पैसे कमजोर।
  • आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट में कोलकाता के ईडन गार्डन्स्‌ में आयरलैण्ड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका से पहले बल्लेबाजी को कहा।
---
 जापान के भूकंप प्रभावित फुकुशीमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आज दो और विस्फोट होने तथा आग लग जाने से परमाणु संकट और बढ़ गया है तथा विकिरण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नाओतो कान ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पूर्वी तट पर फुकुशीमा के एक नम्बर संयंत्र के आसपास रेडिएशन काफी बढ़ गया था और अब ये इतना हो गया है कि इससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है। तोक्यो में अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी में रेडिएशन का स्तर सामान्य से ज्यादा हो गया है लेकिन यह खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचा है। प्रधानमंत्री कान ने परमाणु संयंत्र के २० किलोमीटर के दायरे से आगे के १० किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों से घर के अंदर ही रहने को कहा है। शुक्रवार के भूकंप और सुनामी के बाद इस पुराने फुकुशीमा संयंत्र में संकट हर रोज बढ़ता जा रहा है। सोमवार को रिएक्टर नम्बर तीन में विस्फोट हुआ था जिससे ११ लोग घायल हुए और वहां से जबरदस्त धुआं निकला। आज सुबह दो नम्बर के रिएक्टर में विस्फोट हुआ जिसके थोड़ी देर बाद हाइड्रोजन विस्फोट हुआ और नम्बर चार रिएक्टर में आग लग गई। पुलिस ने कहा है कि भूकंप और सुनामी से मरने वालों की अधिकृत संख्या दो हजार ४१४ हो गई है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कम से कम दस हजार लोगों के मरने की आशंका है। सुपर बाजार खुले हैं लेकिन बाजारों में सामान नहीं हैं। ठंड के कारण कई बच्चे बीमार हो गए हैं लेकिन दवाईयों की दुकानें बंद हैं। राहत केन्द्रों में आपात सहायता नहीं पहुंची है। अधिकारियों ने अब तक परमाणु संयंत्र के आसपास से दो लाख १० हजार लोगों को हटाया है। मियागी में शहरों और गांवों के मलबे में खोजबीन कर रहे बचाव दलों को दो हजार शव मिले हैं। सोमवार को बाजार फिर खुलने पर तोक्यो के शेयर बाजार में गिरावट का असर दुनिया भर के बाजारों पर पड़ा। आज दोपहर बाद के कारोबार में तोक्यो के शेयर बाजार में १२ प्रतिशत की और गिरावट आई। जोखिम का विश्लेषण करने वाली प्रमुख कंपनी एआईआर वर्ल्डवाइड ने कहा है कि भूकंप से साढ़े १४ अरब डॉलर से लेकर ३४ अरब ६० करोड़ डॉलर के बीच नुकसान होने का अनुमान है।
--
 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के निलम्बित अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से सीबीआई ने आज दूसरी बार पूछताछ की। यह पूछताछ खेलों के आयोजन में कथित घोटाले के सम्बन्ध में की गई। इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल दिसम्बर में उनसे पूछताछ की थी और दिल्ली, मुम्बई तथा पुणे में उनके आवास तथा कार्यालयों की तलाशी ली गई थी। उनके बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई थी। कलमाड़ी के तीन निकट सहयोगी, आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट, पूर्व निदेशक वी० के० वर्मा और उनके निजी सहयोगी शेखर देवरूखकर खेलों के दौरान हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पहले से ही जेल में बंद हैं। सी बी आई ने अब तक ८ मामले दर्ज किये हैं। इन आठों मामलों में कलमाड़ी का नाम शामिल नहीं है।
--
 आदर्श सोसायटी हाऊसिंग घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने आज मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के पूर्व आयुक्त जयराज पाठक के आवास पर छापे मारे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पाठक का पुत्र कनिष्क उन १०३ सदस्यों में शामिल है जिनके मुंबई के कोलाबा इलाके में आदर्श सोसायटी में अपार्टमेंट हैं।  आदर्श घोटाले कांड कांड की तफतिश को तेज करते हुए सीबीआई ने आज मुम्बई के पूर्व म्युनिसिपल कमिशनर जयराज पाठक के घरों पर छापें मारे। आज सुबह उनके मुम्बई के  तीन ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा, जिसमें उनका नरीमन प्वांइट का घर भी  शामिल है। सीबीआई ने घोटाले के मामले में पाठक के खिलाफ २९ जनवरी में एफआईआर दर्ज कर लिया था। पाठक के  खिलाफ यह आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गैरकानूनी तौर पर बिल्डिंग की लम्बाई बढ़ाने की मंजूरी दी थी।  श्री पाठक के अलावा एफ आई आर में जिन लोगों के नाम दर्ज कराये गये है उनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अशोक चव्हाण, सेना के सेवानिवृत अधिकारी और नौकरशाह शामिल हैं। इन सबके खिलाफ षडयंत्र और शक्ति के दुरूपयोग का आरोप लगाया गया है।
            ----    
 उच्चतम न्यायालय ने निर्माण मजदूरों के रोजगार नियमन संबंधी कानून को लागू न करने वाले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के संबद्ध अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कापड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन अधिकारियों से मामले की अगली सुनवाई पर न्यायालय में उपस्थित रहने और ये स्पष्ट करने को कहा है कि इस कानून को लागू करने में वे क्यों विफल रहे। पीठ ने अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उनकी इस विफलता के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए।
---
 प्रधानमंत्री का खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली संबंधी कोर ग्रुप आधार पहचान कार्डों के इस्तेमाल के जरिए खाद्य सब्सिडी नकद उपलब्ध कराने के विकल्प पर विचार कर रहा है ताकि प्रणाली की खामियों को दूर किया जा सके। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से अलग से बातचीत करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े स्तर पर खामियां है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूट्रीकरण करने से ही अनाज की हेराफेरी की समस्या का दूर नहीं किया जा सकेगा। इस कोर ग्रुप के सदस्यों में दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और असम के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन शामिल हैं।  श्री अहलुवालिया इसके अध्यक्ष हैं। श्री अहलुवालिया राशन की दुकानों के जरिए अनाज के वितरण में सुधार के सुझावों के साथ रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राशन की दुकानों के जरिए अनाज का कारगर वितरण सुनिश्चित करने के लिए पिछले वर्ष अप्रैल में कोर ग्रुप का गठन किया था। पिछले महीने २०११-१२ का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मिट्टी के तेल और उर्वरकों के लिए नकद सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा था।
--
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु और सेवा कर लगाने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे संसद के चालू सत्र में ये विधेयक पेश करने का प्रयास करेंगे। हमारे संवाददाता ने कहा है कि संविधान संशोधन विधेयक लाना जरूरी है क्योंकि केन्द्र विनिर्माण के बाद और राज्य सरकारें सेवा कर नहीं लगा सकतीं। वस्तु और सेवा कर के तहत केन्द्र और राज्य सरकारें, समान वस्तुओं और सेवाओं पर यह कर लगाएंगी। वस्तु और सेवा कर लागू होने के बाद राज्य स्तर पर वैट और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा सेवा कर समाप्त हो जाएंगे।
----
 सरकार ने निजी टीवी चैनलों पर नियंत्रण के लिए स्वनियामक व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने लोकसभा में बताया कि नियामक समिति में प्रसारणकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गो के जाने माने लोग होंगे और इसका अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायाधीश होगा। समिति जन-शिकायतों का समाधान करेगा और फैसले देगा। श्रीमती सोनी ने बताया कि भारत में टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट टीआरपी की समीक्षा करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा बनायी गई समिति पहले ही अपनी रिपोर्ट दे चुकी है।  जहां तक टीआरपी की बात है, ये इण्डस्ट्री रिलेटिड एक विषय है, जहां ब्रॉडकास्टिंग और इंडस्ट्री का ज्यादातर तालमेल रहता है। हमने श्री अमित मित्रा की अध्यक्षता में एक्सपर्ट की कमेटी बनाई, जो उन्होंने एक रिपोर्ट दी है और ब्रॉडकास्ट्स के साथ वो रिपोर्ट डिस्कस हुई है। उस रिपोर्ट को स्वीकार किया गया है कि जो आज आठ हजार डिब्बें मॉनिटर करते है ऑर्डियन्‌स रिसर्च को, वो बिल्कुल काफी नहीं है।   रूलर एरियाज तक हमें जाना चाहिये। हमें आने वाले समय में तीस हजार पीपुल्स लगाने की बात की है। पूरक प्रश्न के जवाब में श्रीमती सोनी ने बताया कि पाकिस्तानी टेलीविजन के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में ट्रांसमीटर्स को मजबूत करने के वास्ते ११० करोड़ रुपये दिये गये हैं। दूरदर्शन में लगभग ११ हजार रिक्त पदों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जल्दी ही तीन हजार पदों पर भर्ती की जाएंगी।  पिछले साल से हमने रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रसार भारती ने स्थापित किया है। रूल्‌स रिकू्रटमेंट हो गये और एक जीओएम गठित किया गया है, जिसके गृहमंत्री अध्यक्ष है। और इनसे कहा गया है कि अमरजेंसी पोस्टिंग  जो तकरीबन तीन हजार तक पहुंची है, वो तुरन्त भरी जाएं और बाकियों को भरने की हम बात कर रहे है।
----
 नौकरियों में आरक्षण को लेकर चल रहे जाट आन्दोलन की गूंज आज राज्यसभा में भी सुनाई पड़ी, जब भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। आज शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए श्री राम दास अग्रवाल ने कहा कि इस आन्दोलन से रेलगाड़ियों के आने जाने में बाधा आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने आन्दोलनकारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र रूप धारण कर लेंगे। उनकी इस बात का कई सदस्यों ने समर्थन किया।
---
 उत्तरप्रदेश में जाट आन्दोलन के कारण दिल्ली-मुरादाबाद सेक्शन पर ६६ रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। आज आन्दोलन का ११वां दिन है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ज्योतिबाफुले नगर के काफुरपुर स्टेशन पर जाट महासभा के धरने के कारण कल से अब तक १४० रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है। रेल सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। जाट नेता केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
---
 राज्यसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो रही है। बहस शुरू करते हुए कांग्रेस के ए० रहमान खान ने कहा कि देश भर में मुस्लिम वक्फ बोर्डों को अपनी संपत्तियों के विकास के लिए सहायता की जरूरत है, जिनका अन्य कामों के लिए गैर कानूनी ढंग से इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों का उपयोग समुदाय के लिए शिक्षा संस्थान स्थापित करने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर किया जा सकता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि अल्पसंख्यकों को सब्सिडी देने की बजाए उनका सशक्तिकरण किया जाए। भारतीय जनता पार्टी के एस एस अहलुवालिया ने आरोप लगाया कि सरकार देश के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रयाप्त कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के संरक्षण के बारे में स्पष्ट नीति न होने के कारण सरकार अपना कर्तव्य पूरा करने में विफल रही है।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर ने कहा कि सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्टों को उचित तरीके से लागू किया जाए। बहस जारी है।
---
 पूर्व नागर विमानन मंत्री और केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि फर्जी लाइसेंस वाले पायलेटों के मामले को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। संसद से बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री पटेल ने कहा कि लाइसेंस जारी करने की प्रणाली को दुरूस्त करने और वर्तमान में पायलटों के लाइसेंसों की कड़ाई से जांच करने की जरूरत है। लेकिन उन्होंने अपने समय में इस मामले के होने की बात से इंकार किया। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए फ्‌लाइंग स्कूलों पर निगरानी की जरूरत है।  एयर इंडिया ने इस मामले में तीन सदस्यों की समिति पहले ही गठित कर दी है। यह कमेटी जाली लाइसेंसों के सभी ऐसे मामलों की जांच करने के लिए बनाई गई है।
---
 सरकार ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के तहत ६५ शहरों का चयन किया है जहां आबादी बढ़ने के कारण शहरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। शहरी विकास राज्य मंत्री चौधरी मोहन जटुआ ने आज लोकसभा में बताया कि देश में २०२६ तक शहरी आबादी बढ़कर साढ़े ५३ करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है। इस मिशन के तहत शहरों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने, सेवाएं देने की व्यवस्था में सुधार करने, लोगों की भागीदारी और शहरी स्थानीय निकायों की जवाबदेही बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा गरीबों के लिए मकानों के निर्माण और यातायात के बेहतर साधनों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।
---
 मुख्य निर्वाचन आयुक्त  एस वाई कुरैशी के नेतृत्व में चुनाव आयोग आज पुड्डुचेरी में विभिन्नि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। इस केन्द्रशासित प्रदेश में अगले महीने की १३ तारीख को मतदान होगा।
----
 इस बीच, डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के वी थंगाबालू ने आज निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में औपचारिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार राज्य में कांग्रेस को दिए गए ६३ निर्वाचन क्षेत्रों में से १४ सुरक्षित सीटें होंगी।  गठबंधन में शामिल अन्य दलों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा आज शाम किए जाने की उम्मीद है।
---
 महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही आज विपक्ष के शोर-शराबे के कारण स्थगित हो गई। विपक्षी सदस्य पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पी जे थॉमस की नियुक्ति में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की भूमिका पर बहस की मांग कर रहे थे। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने यह मुद्दा उठाया और इस पर बहस की मांग की। उन्होंने श्री चव्हाण से उनके इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा की सतर्कता मंजूरी रिपोर्ट के लिए केरल सरकार जिम्मेदार है। श्री चव्हाण ने हाल में कहा था कि थॉमस की नियुक्ति के लिए सतर्कता संबंधी मंजूरी केरल सरकार ने दी थी। जिस पर केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने कहा है कि यह बात पूरी तरह से गलत है। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वी पाटिल ने कहा कि यह मामला महाराष्ट्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रश्नकाल में बाधा डालने के लिए आलोचना की। इस पर श्री खडसे ने कहा कि मुख्य सतर्कता आयुक्त के कार्य क्षेत्र में महाराष्ट्र भी आता है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इस मुदृदे को लेकर शोर-शराबा करते रहे जिस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
---
 जम्मू-कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में छह लोग मारे गए और ४५ घायल हो गए। यह दुर्घटना उधमपुर जिले में एक मेटाडोर के गहरी खाई में फिसल कर गिर जाने से हुई। हमारे संवाददाता के अनुसार यह मेटाडोर लट्टी से चेन्नई जा रही थी। घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल और जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
----
 मुम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ४८६ अंक की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले ये २३३ अंक गिरकर १८ हजार २१५ पर था। शेयर दलालों का कहना है कि जापान के एक परमाणु संयंत्र में विस्फोट की आशंकाओं के बीच निक्केई में दस प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने के कारण यह कमजोर हुआ है। उनका कहना है कि कल अमरीकी बाजार में गिरावट के कारण भी ऐसा हुआ है। जापान का निक्केई आज सुबह के कारोबार में दस दशमलव एक एक प्रतिशत और हांगकांग का हेंगसेंग तीन दशमलव आठ आठ प्रतिशत गिरा। अमरीका का डाओजोन्स  कल शून्य दशमलव चार तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।  रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले २९ पैसे कमजोर हुआ। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज सुबह इसकी कीमत ४५ रूपये ३५ पैसे प्रति डॉलर बोली गई। एशियाई बाजार में तेल के दामों में कमी हुई है। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट तेल के दाम ५८ सैंट गिरकर सौ डॉलर ६१ सैंट प्रति बैरल हो गये। ब्रेंट नॉर्थ सी तेल के मूल्य में ७२ सैंट की कमी हुई और ये ११२ डॉलर ९५ सैंट प्रति बैरल हो गया।
---
 हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में निर्वासन में रह रही तिब्बती संसद की बैठक में दलाई लामा के राजनीतिक नेता के रूप में त्याग पत्र देने के अनुरोध पर चर्चा शुरू हो गई है। नोबेल पुरस्कार प्राप्त ७५ वर्षीय दलाई लामा ने पिछले हफ्‌ते कहा था कि वे तिब्बत की निर्वासन में चल रही सरकार के राजनीतिक प्रमुख के पद से हटना चाहते हैं और अगले प्रधानमंत्री को ये जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं। इस परिवर्तन के लिए संवैधानिक संशोधन किया जाना है जिस पर आज तिब्बती संसद में विचार चल रहा है। तिब्बती आंदोलन १९५९ से भारत निर्वासन में चल रहा है जब दलाई लामा चीन के शासन के खिलाफ विफल आंदोलन के बाद तिब्बत से भाग कर यहां आ गए थे।
--
 सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित खाड़ी देशों में बहरीन में शासकों के हाथ मजबूत करने के लिए सुरक्षा बल भेजे है। सत्ता पर राजशाही की पकड़ खत्म करने के लिए बहरीन में विरोध प्रदर्शन जारी है। बहरीन में सरकार विरोधी आंदोलन चौथे हफ्ते में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच सीधी बातचीत के कोई संकेत नहीं दिखाई देते। हालांकि सरकार ने बातचीत करने के उद्देश्य से कई रियायतों की घोषणा भी की है। सुरक्षाबलों और सरकार समर्थकों से लोहा लेते हुए यमनी प्रदर्शनकारी ३२ सालों से शासन राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है। कुछ अन्य जैसे जॉर्डन और ओमान में भी छिटपुट प्रदर्शन हुये है। जिन्होंने कई राजनीतिक और आर्थिक कदम उठाये है। लेकिन ये सब प्रदर्शनकारियों को पूरी तरह से शांत करने में सफल नहीं रहे है, क्योंकि प्रदर्शनकारी तेज राजनीतिक और आर्थिक सुधारों से कम किसी बात से मानने पर राजी दिखाई नहीं देते।
---
 बांगलादेश की सुप्रीम कोर्ट ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद युनूस की दो याचिकाओं पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है। युनूस हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाना चाह रहे हैं जिसमें उन्हें ग्रामीण बैंक के प्रबंध निदेशक पद से हटाने के बांगलादेश बैंक के आदेश को बरकरार रखा गया है। मुख्य न्यायाधीश ए बी एम खैरूल हक की अध्यक्षता में छह सदस्यों की अपील अदालत ने हाई कोट के आठ मार्च के फैसले का अध्ययन करने के लिए सुनवाई स्थगित की। इस फैसले में बांगलादेश बैंक के आदेश की वैधता को चुनौती देने वाली डॉ. युनूस की याचिका खारिज कर दी गई थी। डॉ. युनूस ने नौ मार्च को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस महीने कीं शुरूआत में बांगलादेश बैंक ने ७० वर्षीय डॉ. मोहम्मद को  उनके पद से हटाने के लिए ग्रामीण बैंक को पत्र भेजा था। बांगलादेश बैंक का कहना है कि युनूस बैंक के निदेशक पद पर बने रहने के लिए कानूनी रूप से तय साठ साल की उम्र पार कर चुके हैं। बैंक का यह भी कहा है कि डॉ. युनूस को अनिश्चित समय सीमा तक प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त करने के लिए ग्रामीण बैंक बोर्ड ने उसकी अनुमति नहीं ली।
---
 नेपाल में, एक निजी टीवी चैनल के कार्यकारी अधिकारी युनूस अंसारी पर इस महीने की दस तारीख को हुई गोलीबारी की घटना की जांच के लिए मंत्रिमंडल ने तीन सदस्यों का उच्चस्तरीय आयोग का गठित किया है। अंसारी पर काठमांडू में जेल परिसर के भीतर गोली मारी गई। अंसारी जाली भारतीय करेंसी और नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र भंडारी आयोग के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा उपमहान्यायवादी प्रेम राज करकी और नेपाल पुलिस के उपमहानिरीक्षक कुबेर मानसिंह इसके सदस्य होंगे। समिति अपनी रिपोर्ट एक महीने के अन्दर दे देगी।
---
 क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप बी में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका ने ५ ओवर में १ विकेट पर २४ रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका  की तरफ से बल्लेबाज ए.बी. डिवीलियर्स आज के मैच में नहीं खेल रहे है। आयरलैंड ने गेंदबाज  टे्रंट जान्सटन को टीम में शामिल किया है।  ग्रुप-बी में  भारत पहले, वेस्टंडीज दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे और बंग्लादेश चौथे स्थान पर है। आयरलैंड अंक तालिका में छठे नम्बर पर चल रहा है।  इंग्लैंड पांचवें और नीदरलैंड्स सातवें और अंतिम स्थान पर है।
----
 भारत के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन एटीपी मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है। अमरीका में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सोमदेव ने तीसरे दौर में बेल्जियम के जेबियर मैलिसे को ६-१, ३-६, ७-६ से हराया। अब उनका मुकाबला दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नाडाल से होगा। जिन्होंने तीसरे दौर में अमरीकी क्वालीफायर रेयान स्वीटिंग का ६-३, ६-१ से पराजित कर प्री-र्क्वाटर फाइनल में जगह बनाई।
--
 विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस अवसर पर जागो ग्राहक जागो अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए चार अरब रूपये अगले वर्ष के बजट में अधिकृत किये गये हैं।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर दो दिन के सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें उपभोक्ता शिकायत प्रणाली और इनके निपटारे के लिए अतिरिक्त पीठों की व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा।

देश में सशक्त होते हुए उपभोक्ता आंदोलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक वर्ष के दौरान ३९ लाख से अधिक शिकायते उपभोक्ता फॉमों को प्राप्त हुई है। अब उपभोक्ता मॉल्‌स और दुकानों में उत्पाद की एक्सपेरी डेट और उसमें इस्तेमाल सामग्री की जांच भी करते है। सरकार ने उपभोक्ता मंचों को सशक्त बनाने और उससे अधिक से अधिक उपभोक्ता हित के अनुरूप बनाने का फैसला किया है। जिससे देश में उपभोक्ताओं के अधिकारों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

THE HEADLINES:
  • Nuclear crisis in Tsunami hit Japan escalates, two more blasts rock Fukushima nuclear power plant; Radiation rises to dangerous level.
  • CBI questions Commonwealth Games Organising Committee suspended Chairman Suresh Kalmadi.
  • Searches conducted in New Delhi, Mumbai and Pune in connection with the Adarsh Housing Society scam.
  • Government finalises self regulatory mechanism for private television channels.
  • Sensex recovers early losses in afternoon trade: Rupee depreciates 29 paise against the dollar.
  • And in ICC world cup cricket
  • South Africa take on Ireland at the Eden Gardens in Kolkata  a short while from now.             
||<><><>||
Japan's nuclear crisis escalated today as two more blasts and a fire rocked the quake-stricken Fukushima atomic power plant, sending radiation up to dangerous levels. Prime Minister Naoto Kan said in a Press Conference that radiation around the Fukushima No.1 plant on the eastern coast had risen considerably and was now high enough to endanger human health. In Tokyo, authorities also said that higher than normal radiation levels had been detected in the capital but not at harmful levels.
Kan warned people living up to 10 kilometres beyond a 20 km exclusion zone around the nuclear plant to stay indoors. He said the fire, which was later reportedly extinguished, was burning in the plant's number-four reactor. The crisis at the ageing Fukushima plant has escalated daily after Friday's quake and tsunami which knocked out cooling systems. On Saturday an explosion blew apart the building surrounding the plant's number-one reactor. On Monday, a blast hit the number-three reactor, injuring 11 people and sending plumes of smoke billowing into the sky. Early today a blast hit the number-two reactor. That was followed shortly after by a hydrogen explosion which started a fire at the number-four reactor.
Meanwhile, police said today the official death toll has risen to 2,414. However, officials say at least 10,000 are likely to have perished. Supermarkets are open but shelves are completely empty. Many children are sick in this cold weather but pharmacies are closed. Emergency relief goods have not reached evacuation centres in the city. Officials have already evacuated 210,000 people in the exclusion zone around the crippled plant. Further north in the region of Miyagi, rescue teams searching through the shattered debris of towns and villages have found 2,000 bodies. Tokyo stocks, fell by another 12 per cent by early afternoon today.
||<><><>||
Several US lawmakers have expressed concern over the safety and security of nuclear power plants in the country in the aftermath of the damages caused to Japanese atomic plants by earthquake and tsunami. Democrats members of the House Committee on Energy and Commerce wrote a letter to its chairman, Fred Upton, seeking a Congressional hearing on this issue. In the letter, they wrote the worsening nuclear crisis in Japan is raising serious questions in the minds of many Americans about the safety and preparedness of nuclear power plants in the United States.
||<><><>||
Environment Minister Jairam Ramesh  today said government is looking at putting in place additional environmental safeguards for the proposed nuclear reactors in Jaitapur in Maharashtra. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, Mr Ramesh said the Nuclear Power Corporation of India Limited is having a relook at all safety systems and designs. He, however said this is appropriately a subject that has to be dealt with the Atomic Energy Regulatory Board. The minister said Prime Minister Dr Manmohan Singh has made a detailed statement in Parliament and has ordered a review of safety systems at all the nuclear plants in the country. 
||<><><>||
Suspended Commonwealth Games Organising Committee Chairman Suresh Kalmadi was today questioned by the CBI for the second time in connection with the alleged scams related to the conduct of the sporting extravaganza. He  was earlier questioned by the CBI at his residence in New Delhi  in December last year when teams of agency officials searched his residential and official premises in Delhi, Mumbai and Pune. His bank lockers were also searched. Three of his close aides including former OC Secretary General Lalit Bhanot, former OC Director General V K Verma and his personal assistant Shekhar Deorukhkar are already behind bars in connection with alleged irregularities during the Games.  The CBI has so far registered eight cases of which three are related to restoration work of two sporting venues, two are related to Queen Baton's relay, while one each is related to overlays, contract given to Swiss Time Keeping, and contract given to SIS live for the coverage of the Games.   So far Kalmadi has not been named accused in the eight FIRs filed by the agency.
||<><><>||
As part of the investigations in the Adarsh Society Housing Scam, the CBI today raided the residence of former Mumbai Municipal Commissioner Jairaj Phatak in Mumbai. A senior CBI official said that the searches began at around 7 a.m. and they have raided a total of six locations, three in Mumbai, two in Delhi, and one in Pune. CBI Western Region Director R.R. Singh said that Phatak’s Nariman Point residence was also raided in the search operation. Mr. Phatak’s son Kanishka is among the 103 members who owned an apartment in Adarsh Society in Mumbai’s Colaba area.
In yet another major crack down on senior bureaucrats allegedly involved in the Adarsh Hosuing Scam in Mumbai, the CBI today raided the residence of former Mumbai Municipal Commissioner Jairaj Phatak. In the early morning searches were conducted in three locations owned by Phatak in Mumbai which also included his residence at Nariman Point. The agency had registered an FIR in the scam on January 29. Mr. Phatak, a former commissioner of the Brihanmumbai Municipal Corporation, was named in the list of people awaiting sanction for prosecution as he was a joint secretary rank officer for which the agency needs to take permission from the Centre.
||<><><>||
The Rajya Sabha is discussing the working of the Minority Affairs Ministry. Initiating the discussion A. Rahman Khan of the Congress said that the Muslim Waqf Boards across the country need help for developing its properties which are unlawfully being used for some other purposes. He said the properties could be utilized for establishing institutions for education and other utilities for the benefit of the community. Urging the government to empower the minority instead of offering subsidies, he emphasized the need to have a mechanism for the development and dispute solving. Talking of subsidy on Haj pilgrimage Mr. Khan informed the House that some airlines carrying the passengers till Jeddah for Haj charge only 35 to 20 thousand rupees while government is spending 85 thousand rupees per passenger on Air India as subsidy. He said there is a need to create a logistics corporation instead of giving subsidies. Mr. S.S. Ahluwalia of the BJP alleged that the government is not doing enough for the welfare of all the minorities in the country. The discussion was continuing when reports last  came in.
||<><><>||
Prime Minister Dr Manmohan Singh's core group on food and public distribution system (PDS) is looking at the option of providing foodgrain subsidies through cash transfers using Aadhar Unique Identification cards to eliminate leakages. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi,  Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia said  there is a massive leakage in PDS. Mr Ahluwalia said  the proposition to move towards smart card using Aadhar number is being considered.  He said computerization of PDS alone cannot eliminate leakage of food grains.  The core group includes chief ministers of Delhi, Bihar, Chhattisgarh, Assam and chairman of Prime Minister's Economic Advisory Council C Rangarajan as members besides Mr Ahluwalia who heads it. Mr Ahluwalia, who is finalising the report with suggestions to improve the distribution of food grains through ration shops, said, through smart card, cash subsidy goes to PDS in uniform manner at market prices.
Prime Minister Manmohan Singh had set up the group in April 2010 to ensure effective nationwide distribution of food grains through ration shops.

Presenting the Budget 2011-12 last month, Finance Minister Pranab Mukherjee had proposed direct cash transfer of subsidies for kerosene and fertilisers.
||<><><>||
Government has started survey in 15 States for slum development under Rajiv Awas Yojna. The programme is aimed to make India slum free. This information was given by the Minister for Housing and Poverty Alleviation Ms. Selja in the Lok Sabha today. She said that under Jawahar Lal Nehru urban renewal mission 15 lakh houses have been constructed for poor and downtrodden sections of society. She said under the slum free planning 60 crore rupees have been released to states till March last year.
||<><><>||
The Government has selected 65 cities under Jawahar Lal Nehru National Urban Renewal Mission, JNNURM to enhance the urban facilities in view of increased pressure of population in these cities. The Minister of State for Urban Development Choudhary Mohan Jatua told Lok Sabha today that the urban population in India is likely to rise to around 535 million by 2026. The mission will focus on efficiency in urban infrastructure, service delivery mechanism, community participation and accountability of Urban Local Bodies. Construction of houses for poor and better means of transportation have also been taken under the mission.
||<><><>||
Former Civil Aviation Minister and Union Heavy Industries Minister, Praful Patel says that the issue of fake licenses to pilots needs to be dealt seriously. Talking to reporters outside Parliament, Mr Patel called for strengthening the license issuance system and stressed the need to verify the licenses of pilots at present. He however denied knowledge of the issue during his tenure.
Meanwhile, Congress spokesman Manish Tewari today called for regulating the flying schools to keep a check on such incidents. He added Directorate General of Civil Aviation is not the well equipped to keep a tab on such issues and pleaded for restructuring the organization.

Air India has already appointed a three member committee to look into the issue. The Committee has been set up after the fake licenses issue of pilots came to fore in the recent past. BJP leader Shri. Venkaya Naidu said the matter needs to be investigated.
||<><><>||
Cabinet today approved the constitutional amendment bill to roll out the Goods and Services Tax , GST.  Talking to reporters outside parliament Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that he will try to introduce the bill in the current session of parliament.  AIR correspondent reports that a constitutional amendment bill is necessary as centre cannot impose a tax beyond manufacturing and states cannot levy service tax.  Under the GST, the centre and states will impose the tax on common goods and services. Once GST is implemented, the state level VAT and the Centre excise duty and service tax will be done away with. 
||<><><>||
The Government has finalized a self regulatory mechanism to control the content on Private Television Channels. The Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni informed the Lok Sabha that a regulatory committee headed by a retired Judge will have eminent members from the cross sections of society including broadcasters. The committee will deliver judgement and resolve public complaints.
Mrs. Soni said that a committee set up by the Ministry of Information and Broadcasting to review the TRP measurement in India had already submitted its report. The committee headed by Dr. Amit Mitra, Secretary General of FICCI had given 15 key recommendations which the government is examining. She said that the Television Ratings Point, TRP system is not foolproof and efforts are on to enhance the people's meters from existing 8,000 to 30,000 for better results. Replying to a supplementary, the Minister said 110 crore rupees have been provided to strengthen transmitters located in bordering areas of Jammu and Kashmir to counter the propaganda put out by the Pakistan Television. Referring to about 11,000 vacancies in Doordarshan, she said 3000 emergency postings will be filled up soon. Mrs. Soni informed that Prasar Bharati has already finalized the recruitment rules and a GoM headed by Home Minister is also seized of the matter. Regarding Direct to Home services DTH, the Minister said the number of such channels will be 200 by next year from the existing 58 channels.
||<><><>||
The Full Election Commission Led by Chief Election Commissioner Mr. S.Y.Qureshi is in Puducherry reviewing the poll preparedness. The Union Territory goes to polls on the 13th of next month with neighboring Tamil Nadu. Mr Qureshi along with Election Commissioners Mr Sampath and Brahma are holding discussions with representatives of various political parties. AIR correspondent reports that later this evening the Election commissioners will also take stock of the security arrangements for the polls during their meeting with senior government officials.
In Tamil Nadu the DMK Chief Mr.M.Karunanidhi and the state  Congress Committee President  Mr.K.V.Thangkabaalu today signed the formal agreement on constituencies . According to the agreement,  out of the 63 constituencies allotted to the Congress party fourteen of them are reserved. In Chennai city alone out of the 16 constituencies, five have been offered to the congress party. Speaking to newsmen after signing the agreement, the TNCC President Mr.Thangkabaalu said that the applications will be received from the party candidates from tomorrow and will be reviewed by the election committee of the state congress. The applications would also be sent to Delhi for further review for the finalization of the candidates. The other constituencies of the allied parties are expected to be announced by this evening.
In Kerala, the ruling Left Democratic Front released its election manifesto today. The manifesto aims to develop Kerala as the fastest growing state in India. It also envisages creation of 25 lakh employment opportunities in non-agrarian sector during the next five years. BJP is expected to announce its  second list of candidates today.
In a function attended by Chief minister V.S. Achuthanandan, CPIM State secretary Pinarayi Vijayan and other prominent leaders, LDF has released its manifesto for next month's assembly election in Kerala. The manifesto aims to achieve ambitious socio- economic development of the state. It also blames the Centre on neo liberal frame work that aggravates inequality and poverty. The LDF has already announced the number of seats to be contested by CPI (M) and other parties in its fold. Meanwhile, congress led U.D.F. is expected to finalise seat sharing arrangements in a couple of days. However, there is no word so far on candidature of opposition leader Oommen Chandy and Chief Minister V.S. Achuthanandan.  Ram Krishana Pillai
||<><><>||
In Assam, security has been placed on high alert across the State following yesterday’s twin-attack by suspected militants at Guwahati and Kokrajhar ahead of the ensuing polls. Eight BSF jawans  killed and equal number of jawans were hurt when suspected anti-talk group of the banned NDFB ambushed a vehicle carrying the jawans at Ultapani in Kokrajhar district last evening.  In another incident three Congress Party officials were also injured in a powerful explosion by suspected ULFA militants at the Pradesh Congress Committee headquarter at Guwahati last evening. Official reports said over a hundred companies of central forces have been deployed in all the vulnerable spots following the threat perception emanating from the banned groups.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, 66 trains were cancelled  on the Delhi-Moradabad section today in view of  the agitation by the Jat community in western parts of the state. Today is the 11th day of their agitation. Northern Railway said due to the ongoing agitation by Jat Mahasabha at Kafurpur station of Jyotibaphule Nagar more than one hundred and forty trains have been cancelled since yesterday.  The Railway Protection Force and General Rail Police ,local police force have also been deployed in troubled areas to maintain law and order.
||<><><>||
In Himachal Pradesh,  the Tibetan parliament-in-exile at Dharamshala today began debating the Dalai Lama's request to resign as a political leader. The 75-year-old Nobel laureate announced last week that he wanted to shed his role as political chief of the government-in-exile and hand his responsibilities to the next prime minister, who will be elected on Sunday. In a letter read out in the Tibetan parliament in exile  yesterday, the Dalai Lama argued that the Tibetan movement was now mature enough for a directly-elected political leader.
||<><><>||
 The Bombay Stock Exchange benchmark Sensex recovers over 300 points in  afternoon trade today after loosing  over 486 points in opening trade. The sensex was trading 18,261, down by over 177 points a short while ago.
||<><><>||
Ireland today won the toss and  elected to field first against South Africa in their Day-Night Group B  match beginning in a short while from now at the Eden Gardens in Kolkata.  While South Africa are the favourites today, an upset win by the Irish side  cannot completely be ruled out.  AIR correspondent adds that having to revive their last chance for a quarter final berth, Ireland will go all out for a win at this historical cricket ground.
With the Proteas trying to win full points from today's match to get the top spot in the group 'B' ahead of India, the encounter today has much more at stake for the Irish side who have already upset England earlier in the tournament chasing down 327 runs with 3 wickets and 5 balls to spare.To say the least, none of their games Ireland have lost in the World Cup so far can rightly be termed as a one sided affair, thanks to the gutsy and tenacious approach by this Irish side, who will go every inch of their way for nothing less than a win at the Eden Gardens today. And an Irish victory at this juncture, will throw open the gates in the group, as England and Bangladesh will come at a striking distance, who will then become yet more vulnerable with just one or two points ahead with an overtakeable Net Run Rate, and with just one last match to play to decide their future in the championship. As the Eden Gardens is hosting an international cricket match after a gap of about a year and a half, there is no telling how the pitch will behave  whether or not either of the two teams decides to  bat or field first, whether with an emphasis on spin or pace bowling otherwise, to make the most of the situation for a favourable outcome today.
||<><><>||
Several functions on consumer awareness will mark the World Consumer Rights Day today. The Ministry of Consumer Affairs plans to intensify its "Jago Grahak Jago" campaign. A budget of 400 crore rupees has been allocated for the campaign in next year's budget.
One can assess the increasing pace of consumer movement from the fact that more than 39 lakhs consumer complaints have been received in consumer fora during past one year. The consumer now check the expiry date and composition of products before buying it. The government is trying to revamp the consumer fora which will take the consumer right's movement further.
||<><><>||

अनिल गुप्ता को कुशल विद्यालय प्रबन्धन व समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया

सिरसा :  राजकीय उच्च विद्यालय बनसुधार के मुख्य अध्यापक अनिल गुप्ता को कुशल विद्यालय प्रबन्धन  व समाज सेवा के लिए सम्मानित  किया गया . श्री गुप्ता को यह सम्मान डबवाली के विधायक व इनेलो के राष्ट्रिय महासचिव डा. अजय सिंह चोटाला ने "दर्पण" संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया . सम्मान में उन्हें एक समृति चिन्ह व शाल भेंट की गई . विद्यालय  के अध्यापक कुलविंदर सिंह कथूरिया ने बताया कि इस सम्मान पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने श्री गुप्ता को बधाई दी . उप जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत वर्मा ने भी इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कि व उन्हें बधाई प्रेषित की

प्रादेशिक समाचारः-14.03.2011

 मुख्य समाचारः
*  विधानसभा में आज बजट बहस पर पूर्व वित्त मंत्री सम्पत सिंह ने बजट को विकासोन्मुखी बताया वहीं भाजपा व इनेलो ने इसकी आलोचना की।
*  हरियाणा विधानसभा में आज सदन ने जापान में भीषण भूकम्प और सुनामी में मारे गए लोगों के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके शीघ्र पुर्नवास की कामना की।
*  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा ने मोहाली स्थित एयरपोर्ट में हिस्सा डालकर उन्होंने चंडीगढ़ पर अपने दावे को मजबूत किया है।
*  हरियाणा में बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो गया है।

    हरियाणा विधानसभा में आज बजट चर्चा पर बहस को आगे बढ़ाते हुये पूर्व वित्त मंत्री सम्मत सिंह ने बजट को विकासमुखी और बेहतरीन बजट बताया है। उन्होंने कहा कि नॉन एक्सपैनडिचर बजट बढ़ने के मुख्य कारण छठे वेतन आयोग की देनदारिया रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा है इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि तीन साल लगातार चली आर्थिक मंदी के बावजूद हरियाणा की आर्थिक स्थिति मजबूत रही है और पिछले छः साल में 7.74 फीसदी की दर से प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हैं उन्होंने कहा कि हमारा योजना आकार 20398 करोड़ रूपये का है और विपक्ष के नेता ओम प्रकाश चौटाला का कर्जे के बारे में लगाया गया आरोप गलत हैं उन्होंने कहा कि 2002-2005 के दौरान 26 हजार 73 करोड़ रूपये का कर्जा लिया गया जबकि उनके पांच साल के कार्यकाल में केवल 18 हजार 547 करोड़ का कर्जा लिया था यहा उनका कहना था कि यह उनकी सरकार का बढ़िया आर्थिक प्रबंधन का नतीजा है इस पर श्री चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन को गुमराह कर रहे है। 1966 में हरियाणा प्रदेश बनने से लेकर 2004-05 तक 23 हजार तीन सौ 29 करोड़ रूपये का कर्जा लिया गया जो हुड्डा सरकार के कार्यकाल में बढ़ कर 52 हजार 702 करोड़ रूपये होने जा रहा है। श्री सम्पत सिंह ने नोक झोक के बीच दूसरे दलों पर जाट आरक्षण मामलें में स्थिति स्पष्ट न करने का आरोप भी लगाया। बहस में भाग लेते हुये प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि बजट में हर वर्ग के लिये कुछ ना कुछ रखा गया है। उन्होंने कृषि और किसानों के लिये उठाये गये कदमों की प्रशंसा भी की। भाजपा के सदन में नेता अनिल विज ने बजट पर नुक्ता चीनी करते हुये कहा कि बजट में सरकारी खर्च को कम करने के लिये कोई उपाय नही है और कृषि के लिये भी कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने सरकार की भूमि
अधिग्रहण नीति की भी आलोचना की और कहा कि यह डी एल एफ जैसी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिये किया जा रहा है और सरकार का 11 हजार 44 करोड़ रूपये केवल कर्जा और उसका ब्याज उतारने में लग जायेगा।

    आज हरियाणा विधानसभा में वन जापान के पूर्वी तट पर आए भीषण भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी सुनामी से मारे गए लोगों के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक सम्वेदना प्रकट की गई। सदस्यों ने सुनामी पीड़ितों के शीघ्र पुनर्वास की भी कामना की। सदन ने हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत ईश्वर सिंह की पत्नी कमला देवी तथा स्वतंत्रता सेनानी सूरत सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सदन में कहा है कि मोहाली स्थित एयरपोर्ट में हिस्सा डालकर उन्होंने चंडीगढ़ पर अपने दावे को मजबूत किया है। भाजपा के अनिल विज द्वारा बजट चर्चा के दौरान एयरपोर्ट में पैसा लगाने पर उठाये गये सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कहीं। इस दौरान सम्पत सिंह ने सदन में कहा कि हरियाणा को पंजाब यूनिवर्सिटी में भी अपना दखल बढ़ाना चाहिये।

    राज्य में प्लास्टिक थैलों के प्रयोग पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान और दिल्ली में प्लास्टिक थैलें राज्य में पहुंच रहे है जिसे रोकने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दिल्ली व राजस्थान से सम्पर्क किया जा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी प्लास्टिक थैलों के अवैध निर्माण को रोकने के लिए छोपमारी कर रहा है और चार ऐसी इकाईयों का चालान करके इन्हें बंद भी कर दिया गया है। विधायक आफताब अहमद के एक प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने सदन को बताया कि इस वर्ष गत दो महीनों में नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध एक हजार 452 चालान काटे गए हैं साथ ही गुटखा, तम्बाकू व पान मसाला की पैंकिग प्लास्टिक थैलियों में करने पर रोक लगाने के लिए केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना को भी लागू किया जा रहा है।

    प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पहली से आठवी कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है और सभी निजी व सहायता प्राप्त स्कूलों तथा सी बी एस ई के पाठ्यक्रम पर आधारभूत स्कूलों को भी अपने स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला देना है। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर करनाल में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत विद्याार्थियों को आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये भी छात्रवृति समेत कई प्रोत्साहन दिए जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी तीस जून तक प्रदेश की सभी एजूसेट प्रणालियॉ काम करने लगेगी और सभी राजकीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा सकेंगी।

    देश के चुनाव आयुक्त डा एस वाई कुरैशी ने कहा कि चुनाव प्रचार में प्रत्याशीयों द्वारा काले धन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से सजग हो चुका है और इसके लिए नई गाईड लाईन तैयार हो चुकी हैं वे कल हीफा के कर्म सम्मान समारोह में सर्वोच्च सम्मान पंडित जसराज सम्मान से सम्मानित होने  के लिए करनाल आये थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि नई गाईड के बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं को अवगत कराया जा चुका हैं और सभी दलों ने इन नियमों पर अपनी सहमति जाहिर की है।

समाचार News (2) 14.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने कहा - देश के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता। जापान में विनाशकारी भूकंप और त्सुनामी में मारे गए हजारों लोगों को संसद में श्रद्धांजलि।
  • जापान में भूकंप से प्रभावित फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर को दुरुस्त करने के लिए तकनीशियनों के प्रयास जारी।
  • सरकार ने काले धन का अनुमान लगाने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई। बेहिसाबी संपत्ति पर रोक लगाने के उपाय भी सुझाए।
  • सी.बी.आई. ने कलइगनार टी.वी. के प्रबंध निदेशक शरद कुमार से टू-जी स्पैक्ट्रम आबंटन मामले में पूछताछ की।
  • असम में गुवाहाटी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए बम विस्फोट में तीन पार्टी कार्यकर्ता घायल।
  • सेंसेक्स, दो दिन की गिरावट के बाद 265 अंकों की बढ़त के साथ 18 हजार चार सौ उनतालीस पर।
  • दूध, खाद्य तेलों, फलों और सब्जियों की कीमत बढ़ने से फरवरी में मुद्रास्फीति की दर मामूली बढ़त के साथ आठ दशमलव तीन एक प्रतिशत हुई।
  • विश्व कप क्रिकेट में ग्रुप बी के चटगांव मैच में बांग्लादेश ने हॉलैंड को छह विकेट से हराया। कैंडी में जिम्बाव्वे के साथ बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को संशोधित 162 रन का लक्ष्य मिला।
-----
प्रधानमंत्री ने आज संसद में आश्वासन दिया कि देश के ं परमाणु संयंत्रो की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग और उससे जुड़ी एजेन्सियों को सभी परमाणु ऊर्जा संयत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की तुरंत तकनीकी समीक्षा करने के लिए कहा गया है ताकि त्सुनामी और भूकंप जैसे हादसे होने पर वे उनका सामना कर सके। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत इस सिलसिले में संबद्ध एजेंसियों के संपर्क में है।
भारत अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी, जापान परमाणु औद्योगिक फोरम और विश्व परमाणु ऑपरेटर एसोसिएशन के लगातार सम्पर्क में हैं। वर्तमान में भारत में 20 परमाणु ऊर्जा संयत्र कार्यरत हैं। हाल ही में इनकी सुरक्षा जांच पूरी कर ली गयी है और ये संयंत्र सुरक्षा मापदंडों पर खरे उतरे हैं।
प्रधानमंत्री ने जापान के राहत, पुर्नवास और पुनर्निर्माण कार्यक्रम में भारत की सहायता की घोषणा की।
हम प्रभावित लोगों के लिए 25 हजार कम्बल तुरंत जापान भेज रहे हैं। हम राहत और बचाव दलों के साथ राहत सामग्री भेजने के लिए तैयार हैं। राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्यों में हम जापान के साथ हैं। इसके लिए नौसेना को अपने जहाज जापान भेजने के लिए तैयार रखने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जापान में सभी भारतीय सुरक्षित हैं उनमें से केवल सत्तर लोग ही शिविरों में रह रहे हैं। भारत वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आज सरकार से आग्रह किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने देश में परमाणु सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया और इस बारे में सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य उस समय आया है जब देश में एटामिक बिजली घरों की सुरक्षा बहस का मुद्दा बनी हुई है। यह सुरक्षा जापान में समुद्री तूफान और भूकम्प की वजह से एटामिक बिजली घरों में हादसा होने की आशंका के पेशेनज+र चिन्ता का विषय था। डॉक्टर सिंह ने अपने वक्तव्य में विस्तार से परमाणु ऊर्जा रियक्टरों की सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया कि 20 न्यूकीलर रियक्टरों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली गई है और इस तरह से इस सिलसिले में चिंतायें दूर हो गईं हैं। यहां पर यह बताना उचित है कि 2002 में भुज में भूकम्प और 2004 में मद्रास की सुनामी के बाद इन क्षेत्रों में बने परमाणु रियेक्टर सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं और उम्मीद की जाती है कि इससे देश में परमाणु रियेक्टरों की सुरक्षा में और भी वृद्धि होगी।
-----
संसद में जापान में आये विनाशकारी भूकम्प और त्सुनामी में मारे गये हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने इस आपदा में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मौन रखा। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सदन, इस आपदा से बड़े पैमाने पर हुई जानमाल की हानि के लिए जापान के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। उधर, राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने एक संदेश पढ़ा, जिसमें इस विपत्ति में अपने प्रियजनों को खोने वाले, जापान के लोगों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवदेना व्यक्त की गयी।
-----
जापान में तकनीशियन, भूकम्प से प्रभावित परमाणु संयत्र के तीसरे रियेक्टर को दुरूस्त करने की जी-तोड़ कोशिशें कर रहे हैं। एन एच के जापान रेडियो के प्रतिनिधि मुनीष शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों में इस संयत्र में दूसरी बार विस्फोट हुआ है।

कल तक जो मेहज आशंका थी वो आज एक सच्चाई बन गई जापान के स्थाई समय के मुताबिक सुबह 11 बजकर एक मिनट पर फुकुशिमा के पास प्लांट नम्बर एक के रियेक्टर नम्बर 3 में एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ जैसे के आशंका पहले जाहिर की जा रही थी अन्दर मौजूद हाइड्रोजन की बहुत ज्यादा मात्रा के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह से 11 लोग घायल हो गये। परमाणु ऊर्जा और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पावर प्लांट के बीस किलोमीटर के दायरे में जैसा कि खबरों से पता लगा है कि करीब 500 लोग उस दायरे में हैं। उन्हें कहा गया कि वो इमारतों के भीतर चले जायें और मुख्य कैबिनेट सचिव जनाव यूक्यू अदानू साहब ने यह कहा कि रियेक्टर नम्बर 3 में मौजूद कंटेनर क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है और बड़ी मात्रा में रेडियो एक्टिव तत्व की हवा में फैलने की कोई आशंका नहीं है। कुल मिलाकर के कहा जा सकता है कि कुलिंग सिस्टम की नाकामी से पैदा हुई सम्स्यायें वहां है वो अभी भी बनी हुई हैं और फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र में एक और विस्फोट की आशंका जो जाहिर की जा रही है उसको टालने के लिए भरसक कोशिश कर रही है तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कोर्पोरेशन। इस बीच, राहत अभियान जारी है। मरने वालों की संख्या के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है। मियागी में अधिकारियों के अनुसार इस घटना में ही करीब 10 हजार लोग मारे गये हैं। जापानी मीडिया ने मियागी तट पर दो हजार शवों के पाये जाने की खबर दी है। राजधानी टोक्यो में अभी भी नियमित रूप से भूकम्प के झटके महसूस किये जा रहे हैं।
-----
भारतीय नौसेना ने पश्चिमी तट से करीब छह सौ समुद्री मील दूर समुद्री डाकुओं के एक मुख्य जहाज को पकड़ा और चालक दल के तेरह सदस्यों को रिहा करवाया। इकसठ सोमाली डाकुओं को गिरतार कर लिया गया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने आज नई दिल्ली में बताया कि इन डाकुओं और जहाज को मुम्बई लाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ की जायेगी। इन लोगों ने अपहरण किये हुए विभिन्न जहाजों पर करीब 53 भारतीयों को बंदी बना रखा है।
-----
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपने राजदूत से सिडनी में 24 वर्षीय भारतीय छात्रा तोशा ठक्कर के साथ बलात्कार और हत्या के बारे में रिपोर्ट मांगी है। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्ण ने हत्या को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और वह इस बात का ध्यान रखेगी कि इस मामले में न्याय हो।

इस बीच, नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने इस हत्या के नस्ली अपराध होने की संभावनाओं से इंकार किया।
-----

सरकार ने काले धन का अनुमान लगाने और इसकी रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज राज्यसभा में आम बजट पर बहस का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने पिछले अठारह महीनों में लगभग एक लाख करोड़ रूपये की कर चोरी का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और घरेलू निगरानी के कारण ऐसा हो पाया है।
वित्तमंत्री ने बताया कि विदेशों में जमा धन का पता लगाने के लिए सरकार ने दस देशों के साथ कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान का समझौता किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि विदेशी बैंकों में पांच सौ अरब डालर से लेकर एक हजार पांच सौ अरब डालर तक जमा होने का अनुमान है।
वित्तमंत्री के उत्तर के बाद राज्यसभा में विनियोग विधेयक लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही बजट पारित करने का प्रथम चरण पूरा हो गया है। लोकसभा पहले ही पूरक मांगों और इनसे जुड़े विनियोग विधेयकों को मंजूरी दे चुकी है।
-----
सी बी आई ने कलईगनार टी वी के प्रबन्ध निदेशक शरद कुमार और मैसर्स सिनेयुग फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रमोटर करीम मोरानी से आज नई दिल्ली में टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की। उन्हें सिनेयुग से चैनल को मिले 214 करोड़ रुपये और डीबी रियल्टी के प्रमोटर शाहिद बलवा की भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए सी बी आई मुख्यालय बुलाया गया। सरकारी सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह सी बी आई के अधिकारियों का एक दल, डी. एम. के. सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करूणानिधि की पुत्री कनिमोझी और उनकी पत्नी एम. के. दयालु अम्माल से टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले और कलईगनार टी वी चैनल में उनके हिस्से के बारे में पूछताछ के लिए चेन्नई गया था।
डीएमके मुख्यालय, अन्ना अरिवालयम में स्थित इस चैनल में कुमार का भी हिस्सा है।
-----
इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जल्दी सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत गठित करने का फैसला किया है। उच्च न्यायालय के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी को इस मामले से निपटने के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
-----
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड में कम से कम तीन ÷कोया÷ कंमाडो मारे गए लेकिन अभी तक केवल एक का ही शव बरामद हुआ है। गोलीबारी में छह जवान भी घायल हुए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। जिला पुलिस बल के घायल जवानों को बस्तर जिले के जगदलपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि
चिन्तलनार थाना क्षेत्र में सीतलागुड़ा के निकट ये मुठभेड़ हुई।

पुलिस सूत्रो के मुताबिक गस्त पर निकले लगभग 300 से ज्यादा पुलिस बल के जवानों को करीब एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने घेरा। जिसके चलते दोनों ओर से एक घण्टे से ज्यादा देर तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस दस से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराने का भी दावा कर रही है। दूसरी ओर आज दोपहर काकेर जिले में नक्सलियों ने रेल निर्माण कार्य में लगे करीब एक दर्जन वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
-----
गुवाहाटी में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय-राजीव भवन में एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं। वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। इस बीच परेश बरूआ नेतृत्व वाले उल्फा ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
-----
मुद्रास्फीति की दर में पिछले महीने मामूली वृद्धि हुई और ये आठ दशमलव तीन एक प्रतिशत हो गई। इससे पहले के महीने यानी जनवरी में ये दर आठ दशमलव दो तीन प्रतिशत थी।
मुद्रास्फीति में ये वृद्धि मुख्य रूप से दूध, खाने के तेलों, सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने के कारण हुई।
-----
मुंबई शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज टूट गया और सेंसेक्स 265 अंक बढ़कर 18 हजार 439 हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी 86 अंक की बढ़ोतरी के साथ पांच हजार 532 पर बंद हुआ।
-----
क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए में कैंडी में जिम्बाब्वे के साथ बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 38 ओवर में 162 रन का संशोधित लक्ष्य मिला है। ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने 13वें ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे ने 38 ओवर और चार गेंद में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे।

इससे पहले ग्रुप बी में चटगांव में बंग्लादेश ने हॉलैंड को छह विकेट से पराजित किया।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक' का विषय हैः असाध्य रोगियों के लिए दया मृत्यु का मुद्दा यानी
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : 011-2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।

THE HEADLINES:
  • Safety of nuclear plants in the country is the Government's top priority, says Prime Minister, Dr. Manmohan Singh; Parliament pays homage to those killed in the devastating  earthquake and Tsunami in Japan.
  • In Japan, technicians battle to stabilise a third reactor at quake-stricken Fukushima nuclear plant.
  • Government  sets up a committee of experts to estimate the quantum of black money and suggest measures to prevent generation of unaccounted wealth.
  • CBI questions Managing Director of Kalaignar TV, Sharad Kumar in New Delhi in connection with the 2G spectrum allocation scam.
  • In Assam, at least three Congress officials injured in a powerful explosion at the party office in Guwahati.
  • Snapping a two-day falling streak, Sensex surges 265 points to 18,439
  • Inflation rises marginally to 8.31 per cent on account of higher milk, edible oil, vegetable and fruit prices for the month ended February.
  • And in world cup cricket: Bangladesh defeats Netherlands by six wickets in their Group-B match at Chittagong and in the rain affected match at Kandy,Pakistan are chasing a revised target of 162 against Zimbabwe.
||<><><>||
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today assured the Lok Sabha that the safety of nuclear plants in the country is the Government's top priority. He added that an immediate technical review of India's atomic plants has been ordered to check if they can withstand the impact of large natural disasters such as Tsunamis and earthquakes.
Dr. Singh asserted that New Delhi is in constant touch with the International Atomic Energy Agency, Japanese Atomic Industrial Forum and world Association of Nuclear operators and extended India's help in relief, rehabilitation and reconstruction process.
Making a suo moto statement in the Lok Sabha today, Dr Singh said all Indians in Japan are safe and only 70 of them are living in shelters and New Delhi is constantly monitoring the situation.
The statement has addressed the concerns being expressed on the nuclear safety by the Indian community   after the threat of a nuclaer disaster in Japan in the wake of a natural calamity. Dr.Singh in his statement dealt at length on the safety of nuclear power reactors to put at rest all the reports in this direction, saying safety audit of the 20 nuclear reactors has been completed. It is heartning to note that Kakrapar Atomic Power Station after earthquake in Bhuj in 2002 and Madras Atomic Power Station after Tsunami in 2004 worked normally. With work underway to further strengthen Nuclear Safety Regulatory Authority, it is expected that more steps will be on the anvil to stregthen safety of nuclear plants.
Meanwhile the BJP today urged the Government to make the safety of nuclear plants its priority.
||<><><>||
Parliament today paid homage to the thousands of people killed in the devastating earthquake and Tsunami in Japan, observing that it was a tragedy of incalculable magnitude.Members both the Lok Sabha and the Rajya Sabha observed silence as a mark of respect to those killed in the cat as trophe.
||<><><>||
Meanwhile, in Japan, technicians are battling to stabilise a third reactor at a quake-stricken nuclear plant, which has been rocked by a second blast in three days. The Fukushima Daiichi plant's operators have resumed pumping seawater into reactor 2 after a cooling system broke. Meanwhile, the relief operation is continuing after Friday's magnitude 8.9 quake, which triggered a tsunami that devastated the north-eastern coast of the country.
||<><><>||
The government has set up a committee of experts to estimate the quantum of black money and suggest measures to prevent generation of unaccounted wealth. Replying to the general discussion on the Budget in the Rajya Sabha, the Finance Minister today told the House that revenue authorities have detected tax evasion of about one  lakh crore rupees during the past 18 months Mr. Pranab Mukherjee said ,this happened as a result of international cooperation as well as domestic surveillance. The finance minister said,as part of the efforts to trace funds stashed abroad, the government has entered into Tax Information Exchange Agreement (TIEA) with 10 countries. In addition, he said, India has amended the Double Taxation Avoidance Agreement (DTAA) with 23 countries to enable the government to seek banking information. Following the reply of Mr. Mukherjee on the general discussion on the Budget, the Rajya Sabha returned the Appropriations Bills, completing the first phase of the three-stage exercise for passage of the budget.
||<><><>||
The managing director of Kalaignar TV Sharad Kumar was questioned by the CBI in New Delhi today in connection with the 2G spectrum allocation scam.  Kumar was called by the investigators at CBI headquarters with regard to some issues relating to the 214 crore rupees received by the channel from Cineyug and the role of Shahid Balwa's promoted DB Realty in it.
||<><><>||
The Delhi High Court has decided to set up a special court exclusively to hold the trial in the 2G spectrum allocation scam for expeditious hearing in the case. The decision came in light of the Supreme Court's remarks on setting up a special court in view of the magnitude of the offence.
||<><><>||
In Assam, at least three Congress Party officials were injured when a powerful explosion took place at the Assam Pradesh Congress Committee (APCC) office at Rajiv Bhavan in Guwahati this evening. According to party sources, the miscreants hurled a bomb inside a room behind Rajiv Bhavan. Some portion of the building is reported to have damaged. The party spokesmen Akshay Rajkhowa and Mehdi Alam Bora besides the general secretary Ranjan Bora were hurt in the blast. They are stated to be out of danger. Senior police officials have arrived on the spot and started the investigation. Meanwhile, the anti-talk faction of the ULFA, led by Paresh Baruah has claimed responsibility for the blast.
||<><><>||
Meanwhile In Assam, five nominations have been submitted today for the first phase of election scheduled to be held on 4th of this month.  The , Forward Block has declared its candidates in five constituencies. The party has pre-poll alliance with CPI,CPI-M and CPI-ML.
||<><><>||
The Chief Election Comissioner Mr.S.Y.Qureshi has said that political parties have expressed satisfaction at the new guidelines followed by the Election Commission on the conduct of free and fair polls. Speaking to newsmen in Chennai today, he pointed out the measures to tighten up flow of unaccounted money.
||<><><>||
In Kerala, The CPIM led LDF has finalised seat sharing arrangements for next month's assembly election. Announcing the decision LDF Convenor Vaikkom Viswan told media that CPIM will be contesting 85 seats and will support eight independent candidates is likely to announce candidates by 21st of this month. Meanwhile, the BJP has said that the party will announce its second list by tomorrow.
||<><><>||
The congress has ruled out any hitch with its alliance partner Trinamool Congress over seat sharing in the poll-bound West Bengal. Talking to reporters in New Delhi today, party spokesperson Manish Tewari said this  in response to questions on delay in announcement of seat sharing by both the parties.
||<><><>||
In Chhattisgarh at least three jawans were killed in an encounter with the naxalites in the Dantewada district today. The jawans belonged to the district police force. AIR correspondent reprots that six jawans were also injured in the shoot out, three of them seriously.
||<><><>||
The CBI arrested four more persons in connection with the killings at Netai village near Lalgarh allegedly by CPI-M supporters on 7th of jan. CBI sources said they were arrested from Sasabera village in Goaltore in West Medh-na-nur district yesterday. The arrested persons were produced in Jhargram today in the ACJM's court which remanded them to  five days' judicial custody.
||<><><>||
Inflation rose marginally to 8.31 per cent for the month ended February from 8.23 per cent in the previous month. The rise in inflation was mainly on account of higher milk, edible oil, and vegetable and fruit prices. In addition, high fuel prices on account of soaring international crude oil rates also contributed to inflation. Food inflation, which accounts for over 14 per cent of overall wholesale price index (WPI) inflation, stood at 10.65 per cent in February.
||<><><>||
In the ICC Cricket World Cup, Bangladesh have kept their hopes of reaching the quarterfinals alive.   In their penultimate Group 'B match at Chittagong today,  the co-hosts notched up a comfortable six-wicket triumph over the Netherlands. Bangladesh easily surpassed a paltry target of 161 set by the Netherlands by making 166 for 4.    For the winners,  Man-of-the-match Imrul Kayes top-scored  with a fine 73. With three wins out of their five games so far,  Bangladesh have six points. Today's other World Cup encounter between Pakistan and Zimbabwe in Kandy was interrupted twice by rain.  In the Day-Night fixture, chasing a revised target of 162 in 38 overs, as per Duckworth-Lewis method,  Pakistan were 66 for 1 in 16.3 overs a short while ago. Earlier, Zimbabwe had made 151  for  7 in  39.4  overs, when rain interrupted for the second time.