Loading

17 March 2017

खंड ओढ़ां के प्रेरकों व अध्यापकों की बैठक आयोजित

ओढ़ां
साक्षर भारत अभियान के तहत 19 मार्च को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर स्थानीय खंड कार्यालय में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में खंड के सभी प्रेरकों व अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुये बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा निरक्षरों को साक्षर बनाया जाये, शीघ्र ही साक्षरों को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सन 2012 से शुरू की गई इस परीक्षा के सार्थक परिणाम प्राप्त हुये हैं तथा अब तक 47 प्रतिशत लोगों को साक्षर बनाया गया है। जिला समन्वयक भूपेंद्र देव ने कहा कि अध्यापक इस कार्य में अपना सहयोग देते हुये इस परीक्षा को सफल बनायें क्योंकि शिक्षा से जुड़े इस विषय में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पंचायत विभाग से डीपीएम मदन वर्मा ने ग्रवित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गांवों के प्रत्येक वार्ड में एक ग्रवित ग्राम स्वयंसेवक नियुक्त किया जायेगा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष, शिक्षा दस जमा दो तथा जो कंप्यूटर का ज्ञान रखता हो।उन्होंने बताया कि ग्रवित ग्राम स्वयंसेवक का कार्य सरकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में सरकार का सहयोग करना, साक्षर अभियान को सफल बनाना तथा स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने की योग्यता रखने वाले इच्छुक लोग खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मधु जैन, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन जितेंद्र गर्ग, ब्लॉक कॉरडीनेटर दीपक सिंगला सहित खंड के सभी प्रेरक व अध्यापक मौजूद थे।

गल्र्ज कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आज से

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन 18 से 24 मार्च तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेविकायें श्रमदान के साथ साथ अन्य अनेक गतिविधियों में भी भाग लेंगी।

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 20 मार्च को

सिरसा, 17 मार्च। आगामी 20 मार्च 2017 को प्रात: 10 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा जबकि पहले यह बैठक 20 मार्च को 11 बजे होनी निर्धारित हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। 
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि तत्पश्चात 20 मार्च 2017 को प्रात: 11.30 बजे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बैठक से सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

जस्टिस जसवंत सिंह ने न्यायिक परिसर के कैंपस में रुद्राक्ष का पौधारोपण किया

सिरसा, 17 मार्च। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश जस्टिस जसवंत सिंह ने आज स्थानीय न्यायिक परिसर के कैंपस में रुद्राक्ष का पौधारोपण किया।
श्री जसवंत सिंह ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अनोखा संबंध हैं दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ वातावरण शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन जीने के लिए बहुत आवश्यक है। लेकिन मनुष्य की लापरवाही से हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण विषय है और हर किसी को हमारे पर्यावरण को कैसे बचाया जाये और इसे सुरक्षित रखने के बारे में जानना चाहिए ताकि हमारी पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को जारी रखने के लिए प्रकृति का संतुलन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मात्र पौधारोपण करने से हमारा कर्तव्य पूर्ण नहीं हो जाता, हमें उसकी देखभाल भी नियमित रुप से करनी चाहिए ताकि पेड़ बनने पर हर जीव को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जरा सी इच्छा शक्ति और थोड़े से प्रयास से पर्यावरण को सुरक्षा और संरक्षण दे सकता हैं। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया हुआ हैं इस समस्या से उबरने के लिए हमें एक होने की जरुरत हैं।
इस अवसर पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती बिमलेश तंवर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी श्री सतीश कुमार, रेंज वन अधिकारी श्री धर्म सिंह, एसडीओ श्री ओ.पी. कामरा, ब्लॉक अधिकारी श्री जसविंद्र पाल, सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

परंपरागत फसलों के साथ नगदी फसलों का उत्पादन कर किसान मजबूत करें आर्थिक स्थिति

सिरसा, 17 मार्च। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आज किसान अपनी फसलों में तरह-तरह के कीटनाशक व खादों का प्रयोग कर रहे हैं जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति कम होती जा रही है। 
उक्त विचार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सेवानिवृत प्रो. पी.पी. जैन ने स्थानीय कृृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि मेले में किसानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि फसलों का उत्पादन बढ़ाने व अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ऑर्गेनिक खेती को अधिक से अधिक अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत फसलों के साथ-साथ नगदी फसलों का उत्पादन भी करना चाहिए ताकि किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार से आयोजित होने वाले कृषि मेलों में अधिक से अधिक भाग लेकर तकनीकी जानकारी प्राप्त करें और फसलों का उत्पादन बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि फसलें अधिक होगी तो किसानों को लाभ होगा तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा।
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र में बीजों व दवाओं की अलग-अलग स्टालें लगाई हुई थी जिन पर पहुंच कर किसानों ने तकनीकी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर किसानों ने परंपरागत खेती को छोड़ कर नकदी फसलों व अन्य फसलों को अपना कर मोटा मुनाफा कमाने के गुर सीखे। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की फसलों में होने वाले बीमारियों के समाधान के तौर तरीके बताए। वैज्ञानिकों ने किसानों से कहा कि इन मेलों के माध्यम से बहुत लाभदायक जानकारी मिलती है जिससे किसान लाभ उठा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस अवसर पर किसानों ने बताया कि इस प्रकार के मेलों से ही लाभ लेकर आज वे परंपरागत खेती को छोड़ कर फूल, सब्जी व तरह-तरह की पौध तैयार कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस प्रकार के मेलों में वे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। 
इस अवसर पर वार्ड न. 5 से पार्षद सुमन शर्मा के साथ आई महिलाओं ने किसान मेले में लगी हुई स्टॉलों में पहुंच कर विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी हांसिल की। श्रीमती सुमन शर्मा ने महिलाओं को हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई केशलेस योजना के बारे में भी जानकारी दी। 
इस मौके पर सेवा निवृत डा. मिल्खराज, मिट्टी वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार, डा. दलीप कुमार, डा. पवन कुमार, डा. ओम प्रकाश, डा. एमएस भादू, डा. कुलवीर सिंह, डा. नरेश कुमार सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।

नाबार्ड द्वारा 749 परियोजनाओं के लिए 676 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

सिरसा, 17 मार्च। ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि के तहत जिला सिरसा में नाबार्ड द्वारा कुल 749 परियोजनाओं के लिए 676 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। 
यह जानकारी देते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री संजीव शर्मा ने बताया कि इन परियोजनाओं में 404 सिंचाई, 11 ग्रामीण सड़कें व 3 ग्रामीण पुल, 31 विद्युत विकास, 50 पशुपालन, 165 स्कूलों में बालिका शौचालय आदि शामिल हैं। जिनमें से 457 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं पर नाबार्ड द्वारा 442 करोड़ 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है जोकि हरियाणा के सभी जिलों में सिरसा जिला प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि 404 सिंचाई परियोजनाओं पर 542 करोड़ 34 लाख, 50 पशुपालन परियोजनाओं पर 7 करोड़ 66 लाख, 11 ग्रामीण सड़कों पर 37 करोड़ 85 लाख, 3 ग्रामीण पुलों पर 13 करोड़ 78 लाख, 85 पेयजल परियोजनाओं पर 54 करोड़ 71 लाख, 165 स्कूलों में बालिका शौचालयों पर 3 करोड़ 27 लाख तथा 31 विद्युत विकास परियोजनाओं पर 16 करोड़ 91 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

ग्रामीण महिला मंडलों की 45 महिलाएं भ्रमण हेतु रवाना

सिरसा, 17 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के सौजन्य से ग्रामीण महिला मंडलों की 45 महिला सदस्यों को अंतर्राज्जीय महिला भ्रमण दौरा कार्यक्रम के तहत अनेक स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। भ्रमण पर जा रही महिलाओं की बस को आज कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सरोज कंबोज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
श्रीमती सरोज कंबोज ने बताया कि अंतर्राज्जीय महिला भ्रमण 17 से 24 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इन महिला मंडल की सदस्यों को आनंदपुरा साहिब, अमृतसर, बागा बार्डर, नैना देवी, चिंतपुर्णी, ज्वालाजी, कांगड़ा, मंडी, धर्मशाला, कुल्लु मनाली आदि स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अंतर्राज्जीय अध्यन्न दौरा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागुढा श्रीमती हरमीत कौर की देखरेख में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान महिलाएं धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर अधिक से अधिक जानकारी हांसिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को बढावा दे रही है। इसी उद्देश्य से महिलाओं को यह भ्रमण निशुल्क करवाया जा रहा है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया

सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान चलाया। संस्थान के प्राचार्य लालचंद रेवाडिय़ा के दिशानिर्देश में और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अनुदेशक प्रभुदयाल भाटी के मार्गदर्शन में संस्थान के करीब 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न चरणों में श्रमदान किया। विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में टे्रक्टर के माध्यम से मैदान को समतल किया। इस अवसर पर संस्थान प्राचार्य लालचंद रेवाडिय़ा ने कहा कि वे इस स्वच्छ अभियान में न केवल विद्यार्थी अपितु शिक्षक भी अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा पूरे परिसर को फलदार और फूलदार पौधों से सुंदर बनाया जाएगा। वहीं अनुदेशक प्रभुदयाल भाटी ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षण संस्थान की सुंदरता तभी विकसित होगी जब इस संस्थान का प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे। भाटी ने कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति कभी संस्थान में आता है तो उसे इसमें आने के बाद प्रसन्नता का अनुभव होना चाहिए, इसके लिए संस्थान का सौंदर्यीकरण होना बेहद आवश्यक है। सभी श्रमदान करने वाले विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे औद्योगिक शिक्षण संस्थान को सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अभियान में प्रदीप कुमार शर्मा, कर्मवीर, बहादुर सिंह व राकेश कंबोज आदि अनुदेशकों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। 

झूंथरा पैट्रो लक्की ड्रा में पंकज जुडेजा विजेता घोषित

सिरसा। झूंथरा पैट्रो सिटी पर निकाले गए लक्की ड्रा में आज कीर्ति नगर निवासी पंकज जुडेजा को विजेता घोषित किया गया। पैट्रोल पंप पर आए प्रदीप बैनीवाल के पुत्र आरोही नामक बालक ने लक्की ड्रा निकालते हुए जुडेजा को विजेता घोषित किया। पैट्रो सिटी के संचालक भीम झूंथरा ने जुडेजा को बधाई दी और बालक आरोही का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पैट्रोल पंप पर चल रही लक्की ड्रा योजना को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोग बड़े जोश के साथ इसमें शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा, आदित्य कुमार, पारस, मनोज, राजू आदि झूंथरा पैट्रो सिटी के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

सिरसा में पहली बार हुई नींद की जांच

सिरसा। सिरसा के श्री अस्पताल में पहली बार नींद की जांच की गई है। श्री अस्पताल के छाती, दमा, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि उनके पास एक मरीज नींद की बीमारी से ग्रस्त होकर आया जिसे रात में तेज खर्राटे आना, नींद खुल जाना, दम घुटने जैसा लगना, सुबह के समय सिर दर्द होना व किसी काम में मन न लगना जैसी शिकायतें थी। डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने मरीज की प्राथमिक जांच के बाद नींद जांच करने का निर्णय लिया और नींद जांच के बाद मरीज को उचित उपचार दिया गया जिससे उसे काफी राहत मिली। डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों को ज्यादा खर्राटे, ज्यादा वजन, दिल के रोग की शिकायत, शूगर व सांस की दिक्कत होती है उन्हें ऑबस्ट्रक्टिव स्लीप अपनोए की बीमारी कहा जाता है तथा इस प्रकार की बीमारी में नींद जांच आवश्यक होती है। जिस रोगी को यह बीमारी होती है उस मरीज को सीपीएपी पद्धति के माध्यम से उपचार देकर ठीक किया जाता है। ऐसे मरीजों को दिल की शिकायत, शूगर की शिकायत और अन्य बीमारियों में भी राहत मिलती है। 

'हाँ मैं सावित्री बाई फुले' नाटक 20 को सीडीएलयू में

सिरसा। हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति सिरसा व सीडीएलयू के एससी बीसी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 20 मार्च सोमवार को सायं 4 बजे सीडीएलयू के मल्टीपरपज हॉल में स्थित ऑडिटोरियम में 'हाँ मैं सावित्री बाई फुले' नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कायत मुख्यअतिथि होंगे तथा अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमेद सिंह अध्यक्षता करेंगे। सीडीएलयू के रजिस्ट्रार प्रो. असीम मिगलानी व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव प्रमोद गौरी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम संयोजक गुरबख्श मोंगा ने बताया कि यह नाटक देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित है और इस नाटक का मंचन करने के लिए मुम्बई की संस्था अंजोर की सुश्री सुषमा देशपांडे एकल अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी। सुषमा देशपांडे पिछले 27 वर्षों में भारत के विभिन्न नगरों में 4000 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं और हरियाणा में उनकी यह पहली प्रस्तुति होगी। नाटक मंचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरबख्श मोंगा ने सभी कला प्रेमियों से अपील की कि वे दोपहर 3.30 बजे तक ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लें।

भाट मोहल्ला व गली शोरगर में सुचारु की बिजली व्यवस्था : गुज्जर

सिरसा। रानियां गेट के समीप वार्ड नं. 25 के तहत गली शोरगर वाली तथा भाट मोहल्ला में बिजली के तारों का अव्यवस्थित जाल हटाकर बिजली की सुचारु व्यवस्था की गई है। नगर पार्षद विकास गुज्जर और पार्षद जगजीत गिद्दू के प्रयासों से दोनों क्षेत्रों में गलीवासियों को बड़ी राहत मिली है। पार्षद विकास गुज्जर ने बताया कि गली शोरगर वाली और भाट मोहल्ला में लंबे समय से बिजली की तारों का जाल उलझा हुआ था जिसके कारण हर समय खतरा बना रहता था और किसी अनहोनी की आशंका से क्षेत्र के लोग भयभीत रहते थे। इस जायज समस्या के समाधान के लिए उन्होंने दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के अधिकारियों से संपर्क करके इस व्यवस्था को सुचारु करने की अपील की और निगम के सहयोग से नए खंभे लगाकर बिजली की तारों को सुचारु किया गया है। पार्षद गुज्जर ने कहा कि क्षेत्र का पार्षद होने के नाते वे वार्डवासियों की सेवा के लिए हर समय तत्पर और उपलब्ध हैं तथा वार्ड के विकास के साथ-साथ वार्डवासियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर सतबीर शोरगर, ताराचंद शोरगर, राजेन्द्र भाट, दौलतराम भाट, पप्पू शोरगर, रणजीत सिंह, राजकुमार, पालाराम आदि वार्डवासी मौजूद थे।

नेहरु पार्क की तर्ज पर हो भगत सिंह पार्क का विकास : रमेश मेहता

सिरसा। विश्व कल्याण मंच ने भगत सिंह पार्क को विकसित करने की मांग की है और नगर परिषद से अपील की है कि इस पार्क का आकार छोटा न किया जाए। मंच की एक बैठक प्रधान एडवोकेट रमेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सीआर कसवां, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, डॉ. जीडी चौधरी, गुरबख्श मोंगा, राजेंद्र बजाज, पवन बिश्रोई एडवोकेट, योगेश गर्ग, प्रदीप सैनी, राकेश बजाज, प्रदीप कंबोज, दर्शन सिंह, प्रदीप सैनी हवा सिंह बिश्रोई, आरडी बिश्रोई, नरेंद्र यादव, डीएस बंसल, सुमन गोदारा, कपिल शर्मा, अशोक बागड़ी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। एडवोकेट रमेश मेहता ने कहा कि भगत सिंह पार्क वास्तव में नगर की प्रतिष्ठित धरोहर है और इस पार्क को स्थापित करने से लेकर अब तक का विकास करने में समाजसेवा को समर्पित रहे कामरेड बलदेव बख्शी का विशेष योगदान है। यहां पर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाएं स्थापित हैं वहीं भूमिगत भवन में एक लघु लाइब्रेरी व शहीदों के चित्रों से सजी चित्रशाला भी मौजूद है। देशभक्त लोक यादगार संस्था द्वारा यहां पर समय-समय पर अनेक रोचक और सामाजिक सरोकारों को समर्पित कार्यक्रम किए जाते हैं। नगर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस पार्क का प्रयोग करते हुए अनेक कार्यक्रम करती हैं। इसलिए सामाजिक दृष्टिकोण से इस पार्क का अत्यंत महत्व है। एडवोकेट मेहता ने कहा कि नगर परिषद ने इस पार्क में दुकानें काटकर इसका आकार छोटा करने का जो निर्णय लिया है वह पार्क और सामाजिक संस्थाओं के हित में नहीं है बल्कि नेहरू पार्क की तर्ज पर इस पार्क को भी पूरी तरह विकसित किए जाने की जरुरत है। उन्होंने नगर परिषद से अपील की कि वे पार्क का आकार छोटा करने की बजाय इसका विकास करने में योगदान दें।

समाचार:-

  • कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सी बी आई को नारद स्टिंग आपरेशन की जांच का आदेश दिया। न्यायालय ने सी बी आई से 72 घंटे के भीतर प्रारंभिेक जांच पूरी करने और आवश्यकता होने पर एफ आई आर दर्ज करने को कहा।
  • उत्तराखंड में नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की आज बैठक।
  • दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के बड़े इमाम और एक अन्य इमाम पाकिस्तान से लापता। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का इनके बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध कराने का पाकिस्तान से अनुरोध।
  • गोआ राज्यपाल के सरकार गठन के बारे में एक केन्द्रीय मंत्री से विचार विमर्श करने की खबर पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बाधित।
  • अमरीका ने अप्रैल के पहले सप्ताह में वर्क वीजा के लिए बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए एच-वन बी वीजा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही फिलहाल रोकी।
  • रांची क्रिकेट टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 178 रन बनाये। मेहमान टीम के पहली पारी में 451 रन।

-----------------
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई से नारद न्यूज के उन स्टिंग वीडियो की प्रारंभिक जांच पूरी करने को कहा हैजिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को नकद घूस लेते दिखाया गया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिता म्हात्रे और न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती की पीठ ने सी बी आई को 72 घंटे के भीतर प्रारम्भिक जांच करने और जरूरत होने पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय ने यह निर्देश भी दिया कि मामले से जुड़ी सभी सामग्री और कागजात 24 घंटे के भीतर सीबीआई को सौंप दिये जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस एम एच मिर्जा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये हैंक्योंकि उसे नारद वीडियो में पैसे लेते हुए दिखाया गया है।
-----------------
उत्तराखंड में नव निर्वाचित भाजपा विधायकों की अपना नेता चुनने के लिए आज तीन बजे देहरादून में बैठक होगी। आज शाम केन्द्रीय भाजपा पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर और सरोज पांडे की निर्वाचित विधायकों के साथ परामर्श के बाद नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा किये जाने की जाने की संभावना है। भाजपा नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल होंगे।
-----------------
उधरउत्तरप्रदेश में नवनियुक्त विधायकों की कल लखनऊ में बैठक होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडु तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक लखनऊ पहुंचने शुरू हो गये है। उन्हें पार्टी मुख्यालय आने की सलाह दी गई है। हालांकि औपचारिक बैठक नवनिर्मित लोक कल्याण भवन में होगी। भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल के नेता के नाम की घोषणा कल ही हो जाने की संभावना है। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्यप्रदेश में संगठन मामलों के प्रभारी ओम प्रकाश माथुरसंगठन सचिव शिवप्रकाश और प्रादेशिक महासचिव सुनील बंसल भी शामिल होंगे। उधरप्रशासन ने नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले संभावित भारी जन समुदाय को व्यवस्थित रखने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिये गये है। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
-----------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा है कि वे जीत से अभिभूत न हो और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जाएं। कल नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में श्री मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा था कि वे युवाओं से संपर्क बनाएं।
-----------------
राज्यसभा की कार्यवाही गोवा के राज्यपाल के राज्य में सरकार के गठन के बारे में मीडिया को दिए इंटरव्यू के मुद्दे पर आज 20 मिनट के लिए दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के बाद सरकार गठन के बारे में राज्यपाल ने कुछ केन्द्रीय मंत्रियों से परामर्श किया था। लेकिन उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि राज्यपाल के व्यवहार के बारे में सदन में तभी चर्चा हो सकती है जब बाकायदा प्रस्ताव पेश हो। नियम 267 के तहत ऐसी चर्चा नहीं हो सकती। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह ने केवल राज्यपाल के इंटरव्यू का ही उल्लेख करने की कोशिश की थीउनके व्यवहार पर कोई टिप्पणी करने का उनका प्रयास नहीं था। लेकिन उपसभापति ने कहा कि उसके लिए भी प्रस्ताव लाकर पीठासीन अधिकारी की अनुमति जरूरी है। संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आश्वासन दिया कि उत्तेजित सदस्यों की ओर से विधिवत प्रस्ताव रखे जाने पर सरकार इस बारे में व्यापक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन कांग्रेस के सदस्य पीठासीन अधिकारी की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हुए और नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गये। जनता दल युनाइटेड के शरद यादव ने पीठासीन अधिकारी का समर्थन करते हुए कहा कि समुचित प्रस्ताव दिया जा सकता है और चर्चा कराई जा सकती है। लेकिन शोर-शराबा जारी रहने के कारण उपसभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
-----------------
इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गोआ में पार्टी की हार के लिए पार्टी नेता ही दोषी हैं। उन्होंने कहा कि गोआ फारवर्ड के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के उनके सुझाव का पार्टी नेताओं ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन हो जातातो कांग्रेस को राज्य में बहुमत भी मिलता। अब पार्टी की हार के लिए उन पर आरोप लगाये जा रहे हैं।
-----------------
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय सूफी संतों का मामला पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने उठाया है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि पाकिस्तान से इन दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में ताजा जानकारी देते रहने का भी अनुरोध किया गया है। 80 वर्षीय सयैद आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी को लाहोर में दाता दरबार दरगाह जाना थाजहां से उन्हें बुधवार को कराची के लिए उड़ान लेनी थी। लाहोर के लिए जाने से पहले ये दोनों आठ मार्च को अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गये। कराची हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से ही दोनों लापता हैं। उनके परिवार के अनुसार आसिफ को कराची जाने दिया गयालेकिन नाजिम को कागजात पूरे न होने के आधार पर लाहोर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। नाजि़म लाहोर हवाई अड्डे से ही लापता है और आसिफ कराची हवाई अड्डे पहुंचने के बाद से लापता है।
निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के इमाम परम्परा के अनुसार एक दूसरे के यहां जाते रहते हैं।
सैयद आसिफ अली निजामी हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के बड़े इमाम हैं।
-----------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में 2016-17 की पूरक अनुदान मांगों की तीसरी किस्त पेश की। इसके तहत करीब 11 लाख 35 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की स्वीकृति मांगी गई है। इसमें 14 हजार 786 करोड़ रूपये का सकल अतिरिक्त व्यय और मंत्रालयों और विभागों को वसूली से प्राप्त होने वाले 11 लाख 20 हजार 267 करोड़ रूपये शामिल हैं।
-----------------
रक्षामंत्री अरूण जेटली ने अपने मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए लोकसभा को आश्वासन दिया कि हमारी रक्षा सेनाएं कहीं से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सैनिकों के सामने कई चुनौतियां आती है। देश में कई स्थानों के ऊपर इनसंर्जी होती है। वहां भी सैनिकों को एक रोल निभाना पड़ता है और इसके साथ-साथ कई बार ऐसी नैचुरल कलाइमिटीज भी आती है। जब देश के अंदर बाकी व्यवस्थाएं अपना काम नहीं कर पाती। विभिन्न प्रकार के सैनिक दल वहां जाकर अपनी जिम्मेवारी निभाते है और सीमा को सुरक्षित करने में पिछले कई वर्षों में सेना ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है और इसलिए बेहतर ये होगा कि देश की सुरक्षा के साथ जुड़े हुए विषयों को हम बाई पार्टिशन दृष्टि से एक बार देख लें।
श्री जेटली ने बताया कि तीनों सेनाओं की सभी अहम मांगें पूरी कर दी गई हैं और इस दिशा में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री जेटली ने मौजूदा सरकार बनने के बाद  सेनाओं को उपलब्ध कराए गये साजो-सामान का पूरा विवरण बताया।
-----------------
केंद्र-प्रायोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक ही जगह आयुष सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। आयुर्वेदयोग और प्राकृतिक चिकित्सा मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने आज लोकसभा में बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आयुष स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए सहायता दी जा रही है।
हर प्राइमरी हैल्थ सेन्टर में हम को-लोकेशन में हम चाहते है कि आयुष के जो डॉक्टर हैवहां रहें। इसके लिए हम राज्य सरकार को कम से कम 20 लाख रूपये प्राइमरी हैल्थ सेन्टर को अपनी ओपीडी ट्रीटमेंट देने के लिए हम पैसे देते है। दूसरी बात हैजो कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर हैवहां भी इसी तरह के पैसे हम देते है 30 लाख पर कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर के लिएवहां शुरू करने के लिए राज्य सरकार को देते है।
श्री नाइक ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिला अस्पतालों में बुनियादी ढांचेउपकरणों की खरीद और आवश्यक आयुष दवाओं की आपूर्ति के लिए भी सहायता दी जाती है।
हैल्थ हैवो राज्य सरकार का विषय है और ये सब उसको प्रमोट करने के लिए हम इसी तरह से हम फाइनेंस से ही उसको मदद करते है कि हमारे जो आयुष मिशन हमने अपलोड किया है। उसमें हम हर डिस्ट्रीक को 50 बैड का हॉस्पिटल देने के लिए साढ़े 11 करोड़ रूपया हर डिस्ट्रीक को देते है। आज तक हमारे पास कम से कम जो सिर्फ 31 प्रोजेक्ट आये हुए हैकहीं-कहीं राज्यों से और हमने इनको पैसा भी रिलीज किया हुआ है।
-----------------
केन्द्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को देश भर के किसानों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि चायकाफीइलायची और रबड़ जैसे मसालों को भी सितम्बर2016 के बाद से मसाला बोर्ड के तत्वाधान में प्रायोगिक रूप से फसल बीमा योजना के दायरे में लाया जा रहा है।
-----------------
केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने कहा है कि सरकार जल्द ही नदी गाद प्रबंधन नीति बनाएगी। नदियों में गाद प्रबंधन पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करते हुए श्री कुमार ने कहा कि देश में नदियों में गाद की समस्या से निपटने के लिए पहले भी कई समितियों का गठन किया गया।
-----------------
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की पांच हजार नर्से आज वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे आपात कालीन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। आपात कालीन विभाग में लगभग दो हजार मरीजों के उपचार और देखभाल पर बुरा असर पड़ा है।
-----------------
अमरीका ने कहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में वर्क वीज़ा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण एच-वन बी वीज़ा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। नागरिकता और आव्रजन सेवाओं की कार्यकारी निदेशक लॉरी स्कियालाबा ने बताया कि वित्त वर्ष-2017-18 के लिए इस आशय के आवेदन तीन अप्रैल से स्वीकार किये जाएंगे। सांसदों के सवालों के जवाब में सुश्री स्कियालाबा ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बीस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं। जैसे ही यह अस्थाई रोक हटाई जाएगीतो लोग आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्रवाई कराने का अनुरोध कर सकेंगे और उन्हें 15 दिन के भीतर निपटा दिया जाएगा।
-----------------
उत्तर सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले गांव में एक मस्जिद पर हुए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और सौ से अधिक घायल हो गए हैं। सीरिया की मानवाधिकार निगरानी संस्था के अनुसार अलेप्पो प्रांत के जिनाह इलाके में स्थित मस्जिद में हमले के समय बड़ी संख्या में नमाज़ी मौजूद थे। मस्जिद के मलबे में अब भी बहुत से लोग दबे हुए हैं। हवाई हमला करने वाले लड़ाकू विमान किस गुट के थेइसका अब तक पता नहीं चल सका है।
-----------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 238 अंक बढ़कर 29 हजार 824 पर खुला। लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव आने लगा। कुछ देर पहले यह 29 हजार 676 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 हजार 165 पर आ गया।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 19 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 60 पैसे का बोला गया।
-----------------
रांची में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के चार सौ 51 रन के जवाब में चाय काल तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिये थे।
इससे पहलेऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर चार विकेट पर दो सौ 99 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम एक सौ 52 रन और जोड़कर आउट हो गई। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद एक सौ 78 रन बनाएजबकि मैक्स वेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने एक सौ 24 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उमेश यादव ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया।
-----------------
बिहार में नालंदा जिले के राजगीर में नवा नालंदा महाविहार में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। धार्मिक नेता दलाई लामा और केन्द्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया। सम्मेलन में श्रीलंकानेपालसिंगापुर और इंडोनेशिया सहित 35 देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस बार  का विषय है-21वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म
-----------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर विचार रखेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 30वीं कड़ी है। श्री मोदी ने ट्वीटर पर लोगों से आग्रह किया है कि नरेन्द्र मोदी एप पर अपने विचार और सुझाव रखें तथा बताएं कि वह नये भारत की दिशा में कैसे योगदान दे रहें हैं।
-----------------

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को विजय से अभिभूत न होने और 2019 के लोकसभा चुनाव पर ध्यान रखते हुए जनता के बीच जाने को कहा।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा का उल्लंघन करने वाले देशों और सरकार समर्थित गुटों को दंडित करने की अपील की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
  • संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पहले बजट प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र की वित्तीय मदद में कटौती के प्रावधान से उसके कार्यक्रमों पर असर पड़ेगा। 
  • सीरिया के अलप्पो प्रांत में एक मस्जिद पर हवाई हमले में 42 की मौतसौ से अधिक घायल।
  • और क्रिकेट में आस्ट्रेलिया रांची में भारत के साथ मैच में  पहली पारी में चार विकेट पर 299 रन से आगे खेलेगा।

------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा है कि वे जीत से अभिभूत न हो और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जाएं। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे युवाओं से संपर्क बनाएं। कल संसदीय दल की बैठक में भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हाल के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद संसदीय चुनाव पार्टी के लिए अगली बड़ी चुनौती है।
पार्टी ने 14 अप्रैल को डाभीमराव अम्बेडकर की जयंती  पर सप्ताह भर के कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। पार्टी प्रत्येक पंचायत और वार्ड से सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस भी मनाएगी। इस दौरान इसके नेता और कार्यकर्ता स्वच्छ भारत  अभियान में भाग लेंगे। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि श्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सप्ताह के दौरान लोगों को डिजिटल भुगतान एपलिकेशन भीम एप के बारे में जानकारी देने और डाउनलोड करने में मदद के लिए कार्य करें।
------------
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक कल लखनऊ में होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे और पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद शनिवार को कर दिया जाएगा। विधायकों की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्यप्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर,सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश महासचिव सुनील बंसल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के समर्थक केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूजा-पाठ से लेकर आत्महत्या तक की धमकी के रास्ते इख्तियार कर केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने में लगे हुए हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ। 
------------
उत्तराखण्ड में नये मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करने के लिए भाजपा विधायक दल की आज बैठक होगी। हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा की 70 सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को होगा।
भाजपा के 30 विधायक पहले ही देहरादून पहुंच चुके है। प्रदेश भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी संशय बना रखा है। आज भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों और विधायकों की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि नए मुख्यमंत्री पर निर्णय का अधिकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया गया है। 18 तारीख को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। संजीव सुंदरियाल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
------------
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उनकी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होगी। बैठक में मंत्रियों को विभाग दिये जाने पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। श्री पर्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में विकास और रोजगार पर ध्यान देने के साथ-साथ गोवा की पहचान को भी संरक्षित करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नई सरकार अगले महीने तक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पेश करेगी।
श्री पर्रिकर ने कल विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया था। 40 सदस्यों की विधानसभा में विश्वास मत के  समर्थन में 22 और विरोध में 16 वोट पड़े थे।
------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के बारे में संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा का उल्लंघन करने वाले देशों और सरकार समर्थित गुटों को दंडित करना चाहिए। श्री राजनाथ सिंह ने कल नई दिल्ली में आतंकवाद से निपटने संबंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीस देशों की तटीय सीमा हिंद महासागर और भारत सहित कई देशों से जुड़ी है। उन्होंने समुद्री मार्गों के जरिये होने वाले व्यापार और आर्थिक गतिविधियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया।
26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों और 1993 के बम हमलों के बारे में श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों हमलों के दोषी और सामग्री समुद्री मार्ग के जरिये पाकिस्तान से आई थी।
------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को एक भविष्योन्मुखी दस्‍तावेज़ बताया है जिसमें नागरिकों के हित सर्वोपरि हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया कि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति वह ऐतिहासिक मौका हैजहां एक स्वस्थ्ा भारत के निर्माण की हमारी कोशिशें हैं और जहां प्रत्येक नागरिक तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा पहुंचनी है।
इस महत्वाकांक्षी नीति को कल संसद में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने प्रस्तुत किया।
-------------
नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में स्वास्थ्य देखभाल में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य उपकर लगाने के पहले के प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया गया है। नई नीति का उद्देश्य सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। इसमें सभी लोगों को सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवाएंडायगनोस्टिक जांच और आपात सेवाएं मुहैया कराने का भी प्रस्ताव है। नई दिल्ली में कल पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपीनड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकर लगाने की बात गलत है और स्वास्थ्य उपकर लगाने का प्रश्न ही नहीं उठता।

कोई हेल्थ टैक्स नहीं लगेगा और पॉलिसी में इसकी कोई चर्चा नहीं है। हमारा दो साल में बजट हेल्थ का बढ़ा हैये जो फ्री ड्रग एंड डायग्नोस्टिक फेसलिटी है नइस फ्री ड्रग एंड डायग्नोस्टिक फेसलिटी के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट हमारा हर  स्टेट के लिए है। हम 2.5 ऑफ द पर्सेंट ऑफ जीडीपी के लिए ये कमिटिड है।  
------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर विचार रखेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 30वीं कड़ी है। श्री मोदी ने ट्वीटर पर लोगों से आग्रह किया है कि नरेन्द्र मोदी एप पर अपने विचार और सुझाव रखें तथा बताएं कि वह नये भारत की दिशा में कैसे योगदान दे रहें हैं। श्री मोदी ने कहा कि उनके विचार इस महीने मन की बात कार्यक्रम में शामिल किये जा सकते हैं।
माई गॉव ओपन फोरम पर भी विचार और सुझाव दिये जा सकते हैं या टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0 - 1 1 - 7 8 0 पर 22 मार्च तक हिन्दी या अंग्रेजी में संदेश रिकार्ड करा सकते हैं। लोग, 1 9 2 2 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक फोलो कर प्रधानमंत्री को सीधे सुझाव भेज सकते हैं।
------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज मुम्बई जायेंगे। वहां वे मुम्बई विश्वविद्यालय के वि शेष दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करेंगे और डॉएमएस0स्वामीनाथन को डी-लिट से सम्मानित करेंगे। श्री मुखर्जी दिल्ली लौटने से पहले इंडिया टुडे के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे।
------------
संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि अगर अमरीका संयुक्त राष्ट्र के लिए वित्तीय सहायता में कटौती करता है तो इसका असर इसके कार्यक्रमों पर पड़ेगा। अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पहले बजट प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के लिए वित्तीय सहायता में कटौती का प्रावधान किया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन ज्यूरिक ने बताया कि महासचिव एंतोनियो गुतरेश संयुक्त राष्ट्र में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं  और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह अपने उद्देश्य में सफल हो और इसके नतीजे पूरी दक्षता तथा किफायती ढंग से मिले।
-----------
सीरिया के अलेप्पो प्रांत में अल-जिनेह गांव के एक धार्मिक स्थल को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और एक सौ से ज्यादा घायल हो गए। यह गांव अलेप्पो से 30 किलोमीटर दूर पश्चिम में है।
छह वर्ष पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के साथ शुरू हुए संघर्ष में सीरिया में अब तक तीन लाख बीस हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।    
------------
रांची में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 299 रन से आगे खेलेगा। कप्तान स्टीव स्मिथ 117 और ग्लेन मैक्सवेल 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
कल खेल के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कप्तान विराट कोहली भी कंधे में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर रहे। मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि कोहली को गंभीर चोट नहीं आई है और इलाज से कोहली इस मैच में आगे भी खेल पाएंगे।दोनों देशों की बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है।  
------------
समाचार पत्रों से
गोआ में मनोहर पर्रिकर के शक्ति परीक्षण पास करने को दैनिक जागरण ने पहली खबर बनाते हुए लिखा हैभाजपा सरकार ने 16 के मुकाबले 22 मतों से साबित किया बहुमत। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी हैपर्रिकर ने दिखाया दमदरकी कांग्रेसयूपी में सीएम के नाम का ऐलान कल। राष्ट्रीय सहारा की खबर है कि पंजाब में कैप्टन की कप्तानी में खेलेंगे सिद्धूअमरिन्दर ने पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
जनसत्ता ने चुनाव आयोग के इस बयान को प्रमुखता से दिया है कि ई वी एम पर संदेहनिराधार और बेतुका।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय दल की बैठक में यह बयान कि न खुद बैठूंगा और न बैठने दूंगा को अमर उजाला सहित लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
सरकार का अब सेहत पर फोकसनई स्वास्थ्य नीति में सकल घरेलू उत्पाद का ढाई प्रतिशत खर्च करने का लक्ष्य शीर्षक से नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि पूरे 15 साल बाद सरकार नई स्वास्थ्य नीति लेकर आयेगी।
दैनिक जागरण ने स्वस्थ समाज शीर्षक से लिखा हैदेश से तपेदिक का कलंक मिटायेगी सरकार। पत्र में स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को भी छापा है कि हर हाल में 2025 तक देश को इस बीमारी से मुक्त कराना है।
राष्ट्रीय सहारा ने जीएसटी लागू होने की आसान हुई राह शीर्षक से लिखा है कि वस्तु और सेवा कर को पहली जुलाई से लागू करने की दिशा में इससे जुड़े सभी कानूनों के प्रारूप को मंजूरी मिली।
राष्ट्रीय सहारा ने मुट्ठी में दुनिया शीर्षक से लिखा हैएक भारतीय मूल की 17 वर्षीय अमरीकी छात्रा इंद्राणी दास ने अमीरका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विज्ञान और गणित की प्रतियोगिता में ढाई लाख डॉलर का इनाम जीता। पत्र लिखता है कि यह पुरस्कार उन्हें न्यूरो डि जेनेरेटिव बीमारियों या दिमागी चोट की वजह से न्यूरोन की मौत की रोकथाम के लिए उनके शोध पर दिया गया।

-------------

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड मारी, फरार हुआ चिकित्सक

ओढ़ां
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को खंड ओढ़ां के गांव घुकांवाली में एक निजी चिकित्सक के यहां रेड मारी लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर चिकित्सक भागने में से भागने में सफल रहा। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुये उसकी तलाश शुरू कर दी है।
डिप्टी सीएमओ राजेश चौधरी व ड्रग कंट्रोलर इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने गांव घुकांवाली के एक आरएमपी चिकित्सक बिंद्र सिंह के यहां रेड मारी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर बिंद्र सिंह मौके से भाग गया। ओढ़ां पुलिस ने डिप्टी सीएमओ के बयान पर बिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उपायुक्त महोदया सिरसा के समक्ष शिकायत भेजी थी कि डाक्टर बिंद्र सिंह नशीली दवाईयां बेचता है। जिस पर आज डाक्टर बिंद्र के यहां रेड मारी गई।