- कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सी बी आई को नारद स्टिंग आपरेशन की जांच का आदेश दिया। न्यायालय ने सी बी आई से 72 घंटे के भीतर प्रारंभिेक जांच पूरी करने और आवश्यकता होने पर एफ आई आर दर्ज करने को कहा।
- उत्तराखंड में नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की आज बैठक।
- दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के बड़े इमाम और एक अन्य इमाम पाकिस्तान से लापता। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का इनके बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध कराने का पाकिस्तान से अनुरोध।
- गोआ राज्यपाल के सरकार गठन के बारे में एक केन्द्रीय मंत्री से विचार विमर्श करने की खबर पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बाधित।
- अमरीका ने अप्रैल के पहले सप्ताह में वर्क वीजा के लिए बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए एच-वन बी वीजा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही फिलहाल रोकी।
- रांची क्रिकेट टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 178 रन बनाये। मेहमान टीम के पहली पारी में 451 रन।
-----------------
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई से नारद न्यूज के उन स्टिंग वीडियो की प्रारंभिक जांच पूरी करने को कहा है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को नकद घूस लेते दिखाया गया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिता म्हात्रे और न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती की पीठ ने सी बी आई को 72 घंटे के भीतर प्रारम्भिक जांच करने और जरूरत होने पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय ने यह निर्देश भी दिया कि मामले से जुड़ी सभी सामग्री और कागजात 24 घंटे के भीतर सीबीआई को सौंप दिये जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस एम एच मिर्जा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये हैं, क्योंकि उसे नारद वीडियो में पैसे लेते हुए दिखाया गया है।
-----------------
उत्तराखंड में नव निर्वाचित भाजपा विधायकों की अपना नेता चुनने के लिए आज तीन बजे देहरादून में बैठक होगी। आज शाम केन्द्रीय भाजपा पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर और सरोज पांडे की निर्वाचित विधायकों के साथ परामर्श के बाद नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा किये जाने की जाने की संभावना है। भाजपा नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल होंगे।
-----------------
उधर, उत्तरप्रदेश में नवनियुक्त विधायकों की कल लखनऊ में बैठक होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडु तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक लखनऊ पहुंचने शुरू हो गये है। उन्हें पार्टी मुख्यालय आने की सलाह दी गई है। हालांकि औपचारिक बैठक नवनिर्मित लोक कल्याण भवन में होगी। भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल के नेता के नाम की घोषणा कल ही हो जाने की संभावना है। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश में संगठन मामलों के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, संगठन सचिव शिवप्रकाश और प्रादेशिक महासचिव सुनील बंसल भी शामिल होंगे। उधर, प्रशासन ने नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले संभावित भारी जन समुदाय को व्यवस्थित रखने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिये गये है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-----------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा है कि वे जीत से अभिभूत न हो और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जाएं। कल नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में श्री मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा था कि वे युवाओं से संपर्क बनाएं।
-----------------
राज्यसभा की कार्यवाही गोवा के राज्यपाल के राज्य में सरकार के गठन के बारे में मीडिया को दिए इंटरव्यू के मुद्दे पर आज 20 मिनट के लिए दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के बाद सरकार गठन के बारे में राज्यपाल ने कुछ केन्द्रीय मंत्रियों से परामर्श किया था। लेकिन उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि राज्यपाल के व्यवहार के बारे में सदन में तभी चर्चा हो सकती है जब बाकायदा प्रस्ताव पेश हो। नियम 267 के तहत ऐसी चर्चा नहीं हो सकती। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह ने केवल राज्यपाल के इंटरव्यू का ही उल्लेख करने की कोशिश की थी, उनके व्यवहार पर कोई टिप्पणी करने का उनका प्रयास नहीं था। लेकिन उपसभापति ने कहा कि उसके लिए भी प्रस्ताव लाकर पीठासीन अधिकारी की अनुमति जरूरी है। संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आश्वासन दिया कि उत्तेजित सदस्यों की ओर से विधिवत प्रस्ताव रखे जाने पर सरकार इस बारे में व्यापक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन कांग्रेस के सदस्य पीठासीन अधिकारी की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हुए और नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गये। जनता दल युनाइटेड के शरद यादव ने पीठासीन अधिकारी का समर्थन करते हुए कहा कि समुचित प्रस्ताव दिया जा सकता है और चर्चा कराई जा सकती है। लेकिन शोर-शराबा जारी रहने के कारण उपसभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
-----------------
इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गोआ में पार्टी की हार के लिए पार्टी नेता ही दोषी हैं। उन्होंने कहा कि गोआ फारवर्ड के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के उनके सुझाव का पार्टी नेताओं ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन हो जाता, तो कांग्रेस को राज्य में बहुमत भी मिलता। अब पार्टी की हार के लिए उन पर आरोप लगाये जा रहे हैं।
-----------------
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय सूफी संतों का मामला पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने उठाया है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि पाकिस्तान से इन दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में ताजा जानकारी देते रहने का भी अनुरोध किया गया है। 80 वर्षीय सयैद आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी को लाहोर में दाता दरबार दरगाह जाना था, जहां से उन्हें बुधवार को कराची के लिए उड़ान लेनी थी। लाहोर के लिए जाने से पहले ये दोनों आठ मार्च को अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गये। कराची हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से ही दोनों लापता हैं। उनके परिवार के अनुसार आसिफ को कराची जाने दिया गया, लेकिन नाजिम को कागजात पूरे न होने के आधार पर लाहोर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। नाजि़म लाहोर हवाई अड्डे से ही लापता है और आसिफ कराची हवाई अड्डे पहुंचने के बाद से लापता है।
निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के इमाम परम्परा के अनुसार एक दूसरे के यहां जाते रहते हैं।
सैयद आसिफ अली निजामी हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के बड़े इमाम हैं।
-----------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में 2016-17 की पूरक अनुदान मांगों की तीसरी किस्त पेश की। इसके तहत करीब 11 लाख 35 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की स्वीकृति मांगी गई है। इसमें 14 हजार 786 करोड़ रूपये का सकल अतिरिक्त व्यय और मंत्रालयों और विभागों को वसूली से प्राप्त होने वाले 11 लाख 20 हजार 267 करोड़ रूपये शामिल हैं।
-----------------
रक्षामंत्री अरूण जेटली ने अपने मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए लोकसभा को आश्वासन दिया कि हमारी रक्षा सेनाएं कहीं से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सैनिकों के सामने कई चुनौतियां आती है। देश में कई स्थानों के ऊपर इनसंर्जी होती है। वहां भी सैनिकों को एक रोल निभाना पड़ता है और इसके साथ-साथ कई बार ऐसी नैचुरल कलाइमिटीज भी आती है। जब देश के अंदर बाकी व्यवस्थाएं अपना काम नहीं कर पाती। विभिन्न प्रकार के सैनिक दल वहां जाकर अपनी जिम्मेवारी निभाते है और सीमा को सुरक्षित करने में पिछले कई वर्षों में सेना ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है और इसलिए बेहतर ये होगा कि देश की सुरक्षा के साथ जुड़े हुए विषयों को हम बाई पार्टिशन दृष्टि से एक बार देख लें।
श्री जेटली ने बताया कि तीनों सेनाओं की सभी अहम मांगें पूरी कर दी गई हैं और इस दिशा में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री जेटली ने मौजूदा सरकार बनने के बाद सेनाओं को उपलब्ध कराए गये साजो-सामान का पूरा विवरण बताया।
-----------------
केंद्र-प्रायोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक ही जगह आयुष सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने आज लोकसभा में बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आयुष स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए सहायता दी जा रही है।
हर प्राइमरी हैल्थ सेन्टर में हम को-लोकेशन में हम चाहते है कि आयुष के जो डॉक्टर है, वहां रहें। इसके लिए हम राज्य सरकार को कम से कम 20 लाख रूपये प्राइमरी हैल्थ सेन्टर को अपनी ओपीडी ट्रीटमेंट देने के लिए हम पैसे देते है। दूसरी बात है, जो कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर है, वहां भी इसी तरह के पैसे हम देते है 30 लाख पर कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर के लिए, वहां शुरू करने के लिए राज्य सरकार को देते है।
श्री नाइक ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिला अस्पतालों में बुनियादी ढांचे, उपकरणों की खरीद और आवश्यक आयुष दवाओं की आपूर्ति के लिए भी सहायता दी जाती है।
हैल्थ है, वो राज्य सरकार का विषय है और ये सब उसको प्रमोट करने के लिए हम इसी तरह से हम फाइनेंस से ही उसको मदद करते है कि हमारे जो आयुष मिशन हमने अपलोड किया है। उसमें हम हर डिस्ट्रीक को 50 बैड का हॉस्पिटल देने के लिए साढ़े 11 करोड़ रूपया हर डिस्ट्रीक को देते है। आज तक हमारे पास कम से कम जो सिर्फ 31 प्रोजेक्ट आये हुए है, कहीं-कहीं राज्यों से और हमने इनको पैसा भी रिलीज किया हुआ है।
-----------------
केन्द्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को देश भर के किसानों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि चाय, काफी, इलायची और रबड़ जैसे मसालों को भी सितम्बर2016 के बाद से मसाला बोर्ड के तत्वाधान में प्रायोगिक रूप से फसल बीमा योजना के दायरे में लाया जा रहा है।
-----------------
केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने कहा है कि सरकार जल्द ही नदी गाद प्रबंधन नीति बनाएगी। नदियों में गाद प्रबंधन पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करते हुए श्री कुमार ने कहा कि देश में नदियों में गाद की समस्या से निपटने के लिए पहले भी कई समितियों का गठन किया गया।
-----------------
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की पांच हजार नर्से आज वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे आपात कालीन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। आपात कालीन विभाग में लगभग दो हजार मरीजों के उपचार और देखभाल पर बुरा असर पड़ा है।
-----------------
अमरीका ने कहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में वर्क वीज़ा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण एच-वन बी वीज़ा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। नागरिकता और आव्रजन सेवाओं की कार्यकारी निदेशक लॉरी स्कियालाबा ने बताया कि वित्त वर्ष-2017-18 के लिए इस आशय के आवेदन तीन अप्रैल से स्वीकार किये जाएंगे। सांसदों के सवालों के जवाब में सुश्री स्कियालाबा ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बीस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं। जैसे ही यह अस्थाई रोक हटाई जाएगी, तो लोग आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्रवाई कराने का अनुरोध कर सकेंगे और उन्हें 15 दिन के भीतर निपटा दिया जाएगा।
-----------------
उत्तर सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले गांव में एक मस्जिद पर हुए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और सौ से अधिक घायल हो गए हैं। सीरिया की मानवाधिकार निगरानी संस्था के अनुसार अलेप्पो प्रांत के जिनाह इलाके में स्थित मस्जिद में हमले के समय बड़ी संख्या में नमाज़ी मौजूद थे। मस्जिद के मलबे में अब भी बहुत से लोग दबे हुए हैं। हवाई हमला करने वाले लड़ाकू विमान किस गुट के थे, इसका अब तक पता नहीं चल सका है।
-----------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 238 अंक बढ़कर 29 हजार 824 पर खुला। लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव आने लगा। कुछ देर पहले यह 29 हजार 676 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 हजार 165 पर आ गया।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 19 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 60 पैसे का बोला गया।
-----------------
रांची में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के चार सौ 51 रन के जवाब में चाय काल तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिये थे।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर चार विकेट पर दो सौ 99 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम एक सौ 52 रन और जोड़कर आउट हो गई। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद एक सौ 78 रन बनाए, जबकि मैक्स वेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने एक सौ 24 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उमेश यादव ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया।
-----------------
बिहार में नालंदा जिले के राजगीर में नवा नालंदा महाविहार में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। धार्मिक नेता दलाई लामा और केन्द्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया। सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, सिंगापुर और इंडोनेशिया सहित 35 देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस बार का विषय है-21वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म।
-----------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर विचार रखेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 30वीं कड़ी है। श्री मोदी ने ट्वीटर पर लोगों से आग्रह किया है कि नरेन्द्र मोदी एप पर अपने विचार और सुझाव रखें तथा बताएं कि वह नये भारत की दिशा में कैसे योगदान दे रहें हैं।
-----------------