Loading

17 March 2017

'हाँ मैं सावित्री बाई फुले' नाटक 20 को सीडीएलयू में

सिरसा। हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति सिरसा व सीडीएलयू के एससी बीसी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 20 मार्च सोमवार को सायं 4 बजे सीडीएलयू के मल्टीपरपज हॉल में स्थित ऑडिटोरियम में 'हाँ मैं सावित्री बाई फुले' नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कायत मुख्यअतिथि होंगे तथा अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमेद सिंह अध्यक्षता करेंगे। सीडीएलयू के रजिस्ट्रार प्रो. असीम मिगलानी व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव प्रमोद गौरी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम संयोजक गुरबख्श मोंगा ने बताया कि यह नाटक देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित है और इस नाटक का मंचन करने के लिए मुम्बई की संस्था अंजोर की सुश्री सुषमा देशपांडे एकल अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी। सुषमा देशपांडे पिछले 27 वर्षों में भारत के विभिन्न नगरों में 4000 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं और हरियाणा में उनकी यह पहली प्रस्तुति होगी। नाटक मंचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरबख्श मोंगा ने सभी कला प्रेमियों से अपील की कि वे दोपहर 3.30 बजे तक ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लें।

No comments:

Post a Comment