Loading

17 March 2017

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया

सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान चलाया। संस्थान के प्राचार्य लालचंद रेवाडिय़ा के दिशानिर्देश में और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अनुदेशक प्रभुदयाल भाटी के मार्गदर्शन में संस्थान के करीब 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न चरणों में श्रमदान किया। विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में टे्रक्टर के माध्यम से मैदान को समतल किया। इस अवसर पर संस्थान प्राचार्य लालचंद रेवाडिय़ा ने कहा कि वे इस स्वच्छ अभियान में न केवल विद्यार्थी अपितु शिक्षक भी अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा पूरे परिसर को फलदार और फूलदार पौधों से सुंदर बनाया जाएगा। वहीं अनुदेशक प्रभुदयाल भाटी ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षण संस्थान की सुंदरता तभी विकसित होगी जब इस संस्थान का प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे। भाटी ने कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति कभी संस्थान में आता है तो उसे इसमें आने के बाद प्रसन्नता का अनुभव होना चाहिए, इसके लिए संस्थान का सौंदर्यीकरण होना बेहद आवश्यक है। सभी श्रमदान करने वाले विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे औद्योगिक शिक्षण संस्थान को सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अभियान में प्रदीप कुमार शर्मा, कर्मवीर, बहादुर सिंह व राकेश कंबोज आदि अनुदेशकों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। 

No comments:

Post a Comment