सिरसा, 17 मार्च। ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि के तहत जिला सिरसा में नाबार्ड द्वारा कुल 749 परियोजनाओं के लिए 676 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
यह जानकारी देते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री संजीव शर्मा ने बताया कि इन परियोजनाओं में 404 सिंचाई, 11 ग्रामीण सड़कें व 3 ग्रामीण पुल, 31 विद्युत विकास, 50 पशुपालन, 165 स्कूलों में बालिका शौचालय आदि शामिल हैं। जिनमें से 457 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं पर नाबार्ड द्वारा 442 करोड़ 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है जोकि हरियाणा के सभी जिलों में सिरसा जिला प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि 404 सिंचाई परियोजनाओं पर 542 करोड़ 34 लाख, 50 पशुपालन परियोजनाओं पर 7 करोड़ 66 लाख, 11 ग्रामीण सड़कों पर 37 करोड़ 85 लाख, 3 ग्रामीण पुलों पर 13 करोड़ 78 लाख, 85 पेयजल परियोजनाओं पर 54 करोड़ 71 लाख, 165 स्कूलों में बालिका शौचालयों पर 3 करोड़ 27 लाख तथा 31 विद्युत विकास परियोजनाओं पर 16 करोड़ 91 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment