Loading

17 March 2017

सिरसा में पहली बार हुई नींद की जांच

सिरसा। सिरसा के श्री अस्पताल में पहली बार नींद की जांच की गई है। श्री अस्पताल के छाती, दमा, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि उनके पास एक मरीज नींद की बीमारी से ग्रस्त होकर आया जिसे रात में तेज खर्राटे आना, नींद खुल जाना, दम घुटने जैसा लगना, सुबह के समय सिर दर्द होना व किसी काम में मन न लगना जैसी शिकायतें थी। डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने मरीज की प्राथमिक जांच के बाद नींद जांच करने का निर्णय लिया और नींद जांच के बाद मरीज को उचित उपचार दिया गया जिससे उसे काफी राहत मिली। डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों को ज्यादा खर्राटे, ज्यादा वजन, दिल के रोग की शिकायत, शूगर व सांस की दिक्कत होती है उन्हें ऑबस्ट्रक्टिव स्लीप अपनोए की बीमारी कहा जाता है तथा इस प्रकार की बीमारी में नींद जांच आवश्यक होती है। जिस रोगी को यह बीमारी होती है उस मरीज को सीपीएपी पद्धति के माध्यम से उपचार देकर ठीक किया जाता है। ऐसे मरीजों को दिल की शिकायत, शूगर की शिकायत और अन्य बीमारियों में भी राहत मिलती है। 

No comments:

Post a Comment