०३.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- भारत और ब्रिटेन ने कहा-विश्व की आर्थिक समस्याओं के समाधान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की धनराशि में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए।
- आसियान नेताओं की शिखर बैठक आज से कम्बोडिया में।
- उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार को मेवात जिले में सभी अवैध खनन गतिविधियां बंद कराने के निर्देश दिए।
- सीरिया, हिंसा समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की शांति योजना लागू करने पर सहमत। दस अप्रैल तक सैनिक सभी शहरों से हटेंगे।
भारत और ब्रिटेन ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ में कोटा तय करने और प्रशासनिक सुधारों की वकालत की है। नयी दिल्ली में पांचवीं मंत्री स्तरीय भारत-ब्रिटेन आर्थिक वित्तीय वार्ता के दौरान ब्रिटेन के वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबॉर्न और वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि आईएमएफ के कोष में पर्याप्त वृद्धि होनी चाहिए ताकि वह वैश्विक आर्थिक समस्याओं को कम करने में सार्थक भूमिका निभा सके। दोनों पक्षों का यह मत था कि आपसी सहमति से तय समय सीमा के अन्दर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कोटा तय होना चाहिए और प्रशासनिक सुधार लागू किए जाने चाहिए। श्री मुखर्जी और श्री ऑसबॉर्न इस बात पर एकमत थे कि हाल के महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थिर होने के बावजूद विकास दर कम ही रहेगी और उसे कई खतरों का सामना करना पड़ेगा। वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देश अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने, वित्तीय स्थिरता और विश्वास बहाली की दिशा में भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध हैं।
भारत और ब्रिटेन ने जी-२० देशों से स्वीकृत समय सारिणी के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तर्कसंगत और बिना भेदभाव के वित्तीय नियामक सुधार योजना पर अमल की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने माना कि कर संबंधी मामलों में परस्पर प्रशासनिक सहायता के बारे में बहुपक्षीय समझौते पर अन्य देशों को हस्ताक्षर करने चाहिए और कर अदायगी में सुधार तथा कर चोरी रोकने के लिए कानूनी रूप से आवश्यक जानकारी का अपने-आप आदान-प्रदान होना चाहिए। दोनों देश अपने संकल्पों के पालन के लिए पूरे वर्ष एक साथ मिलकर काम करने पर सहमत हो गए । भारत और ब्रिटेन के आपसी संबंधों के बारे में चर्चा करते हुए श्री मुखर्जी ने इस बैठक को उपयोगी बताया।
मैं भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में चांस्लर ऑफ एक्सचेकर की व्यापक समझ के साथ ही भारत और ब्रिटेन के रिश्ते मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए उनके समर्थन की सराहना करता हूं। हमारी बातचीत काफी लाभकारी और उपयोगी रही। इस अवसर पर श्री ऑस्बार्न ने दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ाने की बात कही।
हम चाहतें हैं कि दोनों देशों के बीच निवेश, व्यापार और कारोबार बढ़े। हमें विश्वास है कि इससे भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और दोनों देशों में समृद्धि आएगी।
-
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार को राज्य के मेवात जिले के विभिन्न गांवों में सभी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियां बंद करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और सी के प्रसाद की विशेष वन पीठ ने केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति-सीईसी की रिपोर्ट के आधार पर कल मेवात के कोटा, गनगनी, सराय मोहम्मदपुर और खड़ग जलालपुर गांवों में खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इस रिपोर्ट में इन इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की बात कही गई है। उच्चतम न्यायालय ने खनन कार्यों पर प्रतिबंध लगाते हुए माफिया द्वारा अवैध खनिजों के लाने ले जाने और उसका चूरा बनाने पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा खंडपीठ ने मेवात के जिला कलैक्टर, पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त समेत हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किये और उनसे सीईसी रिपोर्ट का जवाब देने को कहा।-
असम सरकार ने संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ लम्बित मामलों को तेजी से निपटाने के लिए विदेशी न्यायाधिकरण की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। मोरीगांव जिले के मोइराबारी में कल जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की एक रैली में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने यह जानकारी दी। राज्य में अभी ३६ विदेशी न्यायाधिकरण कार्यरत हैं जिनमें दो लाख ७२ हजार पांच सौ से अधिक मामले लम्बित हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि विदेशी नागरिकों की पहचान प्रक्रिया के दौरान किसी भी भारतीय नागरिक को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।-
केन्द्र ने महत्वाकांक्षी पेयजल योजना को और बढ़ावा देने के लिए आठ राज्यों को अतिरिक्त राशि आवंटित की है। ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की योजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाले ये राज्य हैं-तमिलनाडु, गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, पंजाब, असम, मेघायल, त्रिपुरा और हरियाणा। इन राज्यों ने पिछले वर्ष दिसम्बर तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत साठ प्रतिशत से अधिक राशि का इस्तेमाल किया है। कल नई दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए पेयजल और स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश ने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकारें इस अतिरिक्त राशि का इस्तेमाल उन इलाकों में कार्यक्रम का दायरा बढ़ाने में करेंगी जहां पेयजल आपूर्ति की समस्या है।-
बिहार में विधान परिषद की ग्यारह सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव २६ अप्रैल को होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे शुरू होगी। निर्वाचन आयोग की प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख १६ अप्रैल है। इनकी जांच अगले दिन की जाएगी और १९ अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।-
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान की वार्षिक बैठक आज कम्बोडिया में शुरू हो रही है जिसमें उत्तर कोरिया के रॉकेट छोड़ने, म्यामां के घटनाक्रम और दक्षिणी चीन सागर को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्य रूप से चर्चा होने की सम्भावना है। दो दिन की इस बैठक में इस संगठन के दस देशों को सन् २०१५ तक यूरोपीय संघ जैसी व्यवस्था में बदलने के बारे में विशेष रूप से विचार विमर्श होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि उत्तर कोरिया इस संगठन का सदस्य नहीं है लेकिन कुछ नेता इस महीने उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी के रॉकेट छोड़े जाने पर अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं। तेल और दूसरे संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर पर विवाद का मुद्दा भी उठाया जाना लगभग निश्चित है।
-
सीरिया, देश में हिंसा समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान की शांति योजना लागू करने पर सहमत हो गया है। दस अप्रैल तक शहरों से सैनिकों को हटा लिया जाएगा। कोफी अन्नान ने कल संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्री अन्नान के प्रवक्ता अहमद फाओज+ी ने यह घोषणा की।संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान के प्रवक्ता अहमतद फओजी ने जिनेवा में जानकारी दी कि सीरिया ने कहा है कि आबादी वाले क्षेत्रों और आस-पास से सैनिक टुकडियों को हटाया जा रहा है। रविवार को यह सिलसिला शुरू हो गया है, जो दस अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। कोफी अन्नान फिर इसकी पुष्टि करेंगे कि सैनिकों को हटा लिया गया है। इसके ४८ घंटे के भीतर सीरिया सरकार और विपक्ष को हिंसा रोकनी होगी। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने सुरक्षा परिषद को सीरिया में एक पर्यवेक्षक मिशन को तैनात करने का भी सुझाव दिया। अन्नान सीरिया संकट के हल के लिए दमिश्क पेइचिंग और मॉस्को में नेताओं से चर्चा कर चुके हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
इस बीच, कल भी सीरिया में हिंसा जारी रही। इदलिब और होम्स शहरों में संघर्ष होने की खबरें हैं।
-
ओड़िशा में इटली के अपहृत नागरिक की रिहाई के लिए तीन वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और माओवादियों के दो वार्ताकारों के बीच बातचीत शुरू हो गई है। माओवादियों के वार्ताकारों के साथ लगभग एक घंटे चली बातचीत के बाद राज्य के गृह सचिव यू एन बेहड़ा ने बताया कि बातचीत का अगला दौर कल होगा। दूसरी ओर, विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले आंध्र-ओड़िशा मण्डल के माओवादियों ने बातचीत शुरू करने की सरकार की बार-बार अपील के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया है।-
राजस्थान में भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले की सुनवाई जोधपुर की स्थानीय अदालत में २० अप्रैल से शुरू होगी। अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने दोनों पक्षों की दलील पर यह तारीख तय की है। सीबीआई अदालत द्वारा सुपुदर्गी के बाद इस मामले में पुखराज, दिनेश, रेशमाराम और भगोड़ी इन्द्रा बिशनोई को छोड़कर सभी १३ अभियुक्तों को कल अदालत में पेश किया गया।३६ साल की भंवरी देवी पिछले साल एक सितम्बर को जोधपुर के बिलारा इलाके से गायब हो गई थी। इसके बाद उसके पति अमरचंद ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की थी।
-
केरल में कोलम की एक अदालत ने इटली के एनरिका लेक्सी जहाज के दो सुरक्षा गार्डों की न्यायिक हिरासत १४ दिन और बढ़ा दी है। उन पर फरवरी में केरल तट के पास दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या का आरोप है। ये १९ फरवरी को गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं। मामले की जांच के लिए कोच्चि नगर पुलिस आयुक्त आर. अजित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है।-
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही साइकिल रिक्शा की संख्या सीमित करने का अनुरोध नामंजूर कर दिया है। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने कल दिल्ली नगर निगम की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें न्यायालय से राजधानी की सड़कों पर ९९ हजार से अधिक रिक्शा न चलाने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। खण्डपीठ ने इस बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि इस पर किसी तरह की सीमा नहीं लगाई जा सकती क्योंकि यह रिक्शा चालकों की आजीविका के मौलिक अधिकार का हनन होगा।-
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने भूमि सुधार संशोधन विधेयक, २०१२ पारित कर दिया है। इसका उद्देश्य औद्योगीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना है। संसदीय कार्यमंत्री पार्था चटर्जी ने विधेयक पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन है और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति बनायी जाएगी, जो उद्योगों के लिए अधिकृत जमीन के उचित इस्तेमाल की निगरानी करेगी। विपक्ष के नेता डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि विधेयक को सदन की प्रवर समिति में भेजा जाना चाहिए। १५६ सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में और ४६ सदस्यों ने उसके विरुद्ध मत दिए।-
केन्द्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए खुफिया नेटवर्क मजबूत करने पर जोर दिया है। पटना में आईटीबीपी के सेक्टर मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की समस्या का समाधान बातचीत से नहीं किया जा सकता, क्योंकि माओवादी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करते। श्री सिंह ने कहा कि नक्सलवादी, गरीबों के उत्थान के नाम पर समानांतर प्रशासन स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर नक्सलवादियों का यह प्रयास सही है, तो फिर देशभर में नक्सली हमलों में गरीब क्यों मारे जा रहे हैं। केन्द्रीय गृह सचिव ने कहा कि केन्द्र, आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।-
शेरे पंजाब ने पहला विश्व श्रृंखला हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है। कल रात मुंबई में महिन्द्रा स्टेडियम में अंतिम मुकाबले में शेरे पंजाब ने पूना स्ट्राइकर को ५-२ से हरा दिया। कप्तान प्रभजोत सिंह ने दो गोल दागे जबकि वी एस विनायक, दीपक ठाकुर और हरप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया। पूना के लिए ताएरोन परेरा और सिमरनजीत ने गोल किए।-
दिल्ली में कल इस मौसम का अब तक के सबसे गर्म दिन रहा। पारा ३८ दशमलव ३ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से पांच डिग्री उपर है। मौसम विभाग ने कहा है कि न्यूनतम तापमान २२ दशमलव ३ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से ४ डिग्री अधिक है। आने वाले दिनों में भी लोगों को कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज कुछ बादल छाए रहेंगे जबकि अधिकतम तापमान ३९ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम २२ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।-
समाचार पत्रों सेनई रक्षा योजना को मंजूरी और आई.पी.एल के पांचवें संस्करण की आज से शुरुआत आज के अखबारों की सुर्खियां हैं। नवभारत टाइम्स ने लिखा है-डिफेंस के लिए टॉनिक। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है-रक्षा योजना में बड़ा बदलाव, निजी क्षेत्र को पुरजोर तरीके से शामिल करने पर जोर। जनसत्ता ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान को हैडलाइन बनाते हुए लिखा है-खरीद प्रक्रिया को चुस्त करे सेना। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-स्वदेशी तकनीक के बूते निखरेगी सेना, क्षमता विकास और १५ वर्षीय दृष्टिकोण योजना को मिली मंजूरी।
अखबारों ने टेट्रा ट्रक मामले में रवि ऋषि से सीबीआई की गहन पूछताछ की खबर भी साथ ही दी है।
पेट्रोल के दाम न बढ़ने पर इसकी सप्लाई बाधित होने की खबर ज्यादातर अखबारों ने दी है।
हिन्दुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया ने लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद को पकड़वाने या उसके बारे में सुराग देने वाले को दस मिलियन डॉलर का ईनाम देने की अमरीका की घोषणा को पहली खबर बनाया है।
आई.पी.एल-५ की आज से रंगारंग शुरुआत पर राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है-फिल्मी तड़के के साथ आज बजेगा आई पी एल-५ का बिगुल, अगले ५४ दिनों तक नौ टीमों में होगी खिताबी जंग। हिन्दुस्तान लिखता है-आईपीएल के मैदान में खेल से ज्यादा तमाशे का तड़का।
बिजनेस भास्कर की सुर्खी है-स्टॉक एक्सचेंजों को मिली लिस्टिंग की इजाजत।
अमर उजाला ने पहले पृष्ठ के बॉटम स्प्रेड पर खबर दी है-गुटका प्रतिबंधित करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बना।
महात्मा गांधी के खून से सनी मिट्टी की १७ अप्रैल को ब्रिटेन में नीलामी की खबर दैनिक भास्कर और नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने पर है। अखबारों ने लिखा है कि महात्मा गांधी का चश्मा, चरखा और पत्र भी होंगे नीलाम।
जयपुर के बच्चों के प्रोजेक्ट को नासा द्वारा पहला स्थान दिये जाने का समाचार राष्ट्रीय सहारा ने बॉक्स में दिया है।
0815 HRS
3rd April, 2012
THE HEADLINES
- India and UK pitch for reforms and increasing funds for the International Monetary Fund for a meaningful role to mitigate global economic problems.
- The ASEAN Leaders Summit begins in Cambodia today.
- Supreme Court orders the Haryana government to stop all illegal mining activities in Mewat district.
- Syria agrees to implement UN peace plan to end the violence in the country; Troops to be pulled out from the towns by the 10th of this month.
[]<<<>>>[]
India and Britain pitched for quota and governance reforms in the International Monetary Fund - the IMF. In a joint statement issued in New Delhi yesterday after the meeting between UK Chancellor of the Exchequer George Osborne and Finance Minister Pranab Mukherjee. During the fifth ministerial level India-UK Economic Financial Dialogue, both countries said funds of the multilateral lending agency should be adequately increased to help it play a more meaningful role in mitigating global economic problems.
Both sides were of the view that quota and governance reforms of the IMF be implemented within the agreed timelines. Mr Mukherjee and Mr. Osborne agreed that while the global economy has stabilised in recent months, growth would remain subdued and at risk from a series of threats. Speaking to the media after the meeting, Mr. Mukherjee said that the discussion were fruitful and effective.
I deeply appreciate the very wide broad understanding of Chancellor of Exchequer about Indian economy and his supports to the efforts made by us to deepening our relationship between India and UK. We had a very fruitful and effective discussion.
Echoing similar sentiments, Mr. Osborne also noted that the two countries are keen to enhance their two-way economic partnership.
Echoing similar sentiments, Mr. Osborne also noted that the two countries are keen to enhance their two-way economic partnership.
What we want to see happen is more investment, more trade, more Indian businesses doing business in Britain. More British firms doing business in India and the reason we want this is we want more people in work in both our countries.
[]<<<>>>[]
The North Korean rocket launch, developments in Myanmar and disputes over the South China Sea are expected to dominate Southeast Asia's annual diplomatic summit, ASEAN that begins today in Cambodia. The stated focus of the two day Summit is on turning the 10 nations and their combined population of 600 million into a European Union-like community by 2015.
AIR correspondent reports, that North Korea is not a member of the group, but some leaders are expected to voice alarm over Pyongyang's plan to fire a long-range rocket this month. Territorial conflicts in the resource-rich South China Sea will almost certainly be raised. China, Taiwan and ASEAN members Vietnam, the Philippines, Malaysia and Brunei all make various claims on the sea, which China claims in its entirety.
[]<<<>>>[]
The government has directed the Army to streamline its acquisition process in such a manner that accountability can be fixed in case of any slippages. The Defence Minister Mr. A.K. Antony yesterday reviewed various issues and proposals relating to acquisition for the Army on Capital and Revenue Accounts and asked Defence officials and the Army to examine the possibility of compressing the time taken for technical evaluations and trials. He favoured delegation of more financial powers to Service Headquarters if it can lead to speedier acquisition of equipment, platforms and systems for the Services. The meeting was attended among others by Defence Secretary Shashi Kant Sharma, Chief of Army Staff Gen. V.K. Singh, DG Acquisition Vivek Rao and top brass of Indian Army. Next meeting will be held next month to review the progress made on the decisions taken yesterday.
[]<<<>>>[]
The Central bureau of Investigation yesterday questioned Vectra Group Chief Ravi Rishi in connection with a case of alleged irregularities in purchase of Tatra trucks for the Indian Army. Mr. Rishi, who owns the Vectra group and has a majority stake in Tatra trucks, was earlier grilled by the premier probe agency on Saturday in connection with the Tatra trucks deal case. The CBI issued a lookout notice against Mr. Rishi, a British citizen, to prevent him from leaving the country. The probe agency has alerted all airports and exit points to ensure that he does not leave the country.
[]<<<>>>[]
The Supreme Court ordered the Haryana government to stop all illegal mining activities in various villages of Mewat district in the state. A special forest bench of justices K S Radhakrishnan and C K Prasad yesterday ordered a ban on mining in Kota, Gangani, Sarai, Mohammadpur and Kharag Jalalpur villages of Mewat on the basis of the report of the Central Empowered Committee, the CEC.
The report has alleged large-scale illegal mining in the area. The apex court while prohibiting mining operations also stopped transportation and crushing of illegal minerals by the mafia elements. The bench further issued notices to the Haryana Government including the Mewat district collector, the superintendent of police and the deputy commissioner and sought their replies to the CEC report.
[]<<<>>>[]
In Odisha, talks between the three top government officials and the two interlocutors of the Maoist, to release the abducted Italian national have resumed. After about one hour talk with mediators of the Maoists yesterday, the state Home Secretary U N Behera said, the next round of talks would be held on Wednesday. He said, the government is examining the demands of the Ultras and a decision would be taken soon. More from our correspondent:
"Soon after an audio release issued by the Maoist fraction of the abductors of Italian national, the state government resumed talk with the two interlocutors. The audio release issued last night says that government should treat the Odisha Maoists Organization headed by Sabya Sachi Panda as a separate organization. It has nothing to do with Andhra- Odisha division. The state Home Secretary has said that government needs some more time for considering the demands of Maoists fraction of Odisha Maoist Organization. However, even after eleven days of his abduction, government found no clue of the whereabouts of Jhinna Hikaka. Rameshwar Naik, AIR News, Cuttack".
[]<<<>>>[]
Syria has agreed to implement UN Special envoy Kofi Annan’s peace plan to end the violence in the country. The troops will be pulled out from the towns by the 10th April. This was announced by a Spokesman of the UN Special envoy, Ahmad Fawzi in Geneva after the briefing of the UN Security Council by Kofi Annan. More from Our West Asia Correspondent:
Kofi Annan’s spokesman told that Syria has informed that army units are being withdrawn from heavily populated zones and surrounding areas. The process began on Sunday and is likely to be completed by 10th April. Once Annan verifies the pullout of troops both Government and opposition would end the hostilities within 48 hours. The UN Special envoy briefed the Security Council on the progress of Syrian peace plan via a video link from Geneva. Annan has visited Damascus, Moscow and Beijing recently to find a way out of the crisis. Atul Tiwary, AIR News.
Kofi Annan’s spokesman told that Syria has informed that army units are being withdrawn from heavily populated zones and surrounding areas. The process began on Sunday and is likely to be completed by 10th April. Once Annan verifies the pullout of troops both Government and opposition would end the hostilities within 48 hours. The UN Special envoy briefed the Security Council on the progress of Syrian peace plan via a video link from Geneva. Annan has visited Damascus, Moscow and Beijing recently to find a way out of the crisis. Atul Tiwary, AIR News.
[]<<<>>>[]
U.S President Barack Obama hosted the sixth North American Leaders' Summit by welcoming Mexican President Felipe Calderon and Canadian Prime Minister Stephen Harper to the White House. They discussed economic, trade and energy issues and joint efforts against transnational drug gangs yesterday . The last North American summit was held in 2009.
[]<<<>>>[]
The Centre has allocated additional funds to eight states to give a further boost to the ambitious drinking water scheme. These eight states have implemented the scheme to provide safe drinking water to rural habitations successfully. The states which got bonuses are Tamil Nadu, Gujarat ,Arunachal Pradesh ,Punjab ,Assam ,Meghalaya, Tripura and Haryana. The Ministry of Drinking Water and Sanitation has noted that these states had utilised more than 60 per cent of the funds under the National Rural Drinking Water Programme till December last year.
Announcing the decision, Minister for Drinking Water and Sanitation Jairam Ramesh expressed hope that the state governments would utilise these additional resources to increase coverage in those habitations which are facing problems of inadequate quantity of drinking water supply. The National Rural Drinking Water Programme aims at providing every rural person with adequate safe water for drinking, cooking and other domestic basic needs on a sustainable basis.
[]<<<>>>[]
The Supreme Court has refused to put a ceiling on the number of cycle rickshaws plying in the national capital. A bench headed by Justice G S Singhvi yesterday dismissed the plea of the civic body the MCD, seeking its direction not to allow more than 99,000 rickshaws to ply on the roads. The bench upheld the Delhi High Court's order which had said that no ceiling can be fixed as the fundamental right of rickshaw-pullers to earn their livelihood cannot be violated. The court passed the order on an appeal filed by the MCD challenging the high court's order quashing the civic body's decision of not allowing more than 99,000 rickshaws to operate in New Delhi.
[]<<<>>>[]
Sher-e-Punjab has won the inaugural edition of the World Series Hockey tournament. In the final match played last night, Sher-e-Punjab defeated Pune Strykers 5-2 at the MHA Mahindra Stadium in Mumbai. For winners Punjab, skipper Prabhjot Singh scored twice, while VS Vinaya, Deepak Thakur and Harpreet Singh found the net once each. For Pune, Tyron Pereira and Simranjeet were the goal scorers.
[]<<<>>>[]
TODAY'S NEWSPAPERS
- US announces a 10 million dollar bounty on LeT chief - Hafiz Saeed, is the top headline in the Times of India, terming Hafiz Saeed ( head of Pakistan's deadliest terror group - Lashkar-e-Taiba) India's "tormentor - in - chief", Hindustan Times writes that the 51 crore Rs. reward puts the Pakistan based 26/11 plotter on par with Taliban founder, Mullah Omar.
"Procurement get a push after Antony, Gen meet" - reports the Indian Express. The paper writes that amid the uproar over the army's depleting war - fighting capabilities, triggered by a letter from the Army chief, the Def. Ministry announced 'in principal approval' to three pending policy issues relating to Procurement.
"New details emerge on Tatra truck deal" as the CBI questions London Millionaire Ravi Rishi again, headlines the Hindu. The CBI will next question Defence PSU - Bharat Earth Movers Ltd boss -VRS Natarajan in the course of the ongoing prove.
"Dawn of a new era for Burma" headlines the Asian Age, with a photograph of Aung San Suu Kyi on page one, as she called for a show of political unity after her party claimed a major victory in landmark by - elections.
British media baron - Rupert Murdoch's Star Group has won the television and digital rights for all domestic and international cricket matches in India for six year from July this year, informs Hindustan Times.
"70 per cent infants die in first month", reads a Times of India headline, reporting that nearly 70 per cent of infant deaths (within the first year of birth) in the country in 2010 took place during the first 29 days of life.- A pair of Mahatama Gandhi's round-rimmed glasses, his charkha, a pinch of soil from the place where he was assassinated in 1948 and a prayer book in Gujrati are among the several rare items to be put for auction on April 17 in Ludlow in the UK, writes the Statesman. With that, it's back to you, Gunmala.
[]<<<>>>[]
In Bihar biennial elections for 11 legislative council seats will be held on April the 26. Counting will start at 5 pm on the same day. According to an Election Commission press release, a notification in this regard will be issued on April,9. The last date of filling of nomination paper is April 16. Scrutiny of nomination papers is on the next day. Candidates can withdraw their nomination papers till April 19. Among the prominent members whose current tenure is set to expire on May 6th include Chief Minister Nitish Kumar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi and of the legislative council Tarakant Jha.
०३.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- भारत ने मुम्बई आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद को पकड़ने के लिए अमरीका द्वारा एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित करने का स्वागत किया। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा - आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट।
- सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग घोटाले में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को हिरासत में लिया।
- एशियाई विकास बैंक ने तमिलनाडु और उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत को चार करोड़ तीस लाख डॉलर का ऋण मंजूर किया।
- सेंसेक्स में दोपहर के कारोबार में एक सौ पचास अंकों की वृद्धि। रूपया डॉलर के मुकाबले ३१ पैसे मजबूत। डॉलर की कीमत पचास रूपये ५६ पैसे हुई।
- अमरीका में कैलिफोर्निया के एक कॉलेज में एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाकर सात लोगों की हत्या की। एक भारतीय अमरीकी छात्रा भी घायल।
- पांचवें आईपीएल क्रिकेट का आज शाम चेन्नई में उद्घाटन।
---
भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख और २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद पर अमरीका द्वारा ईनाम एक करोड़ डॉलर घोषित किये जाने का स्वागत किया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि भारत, अमरीका के इस फैसले का स्वागत करता है, क्योंकि इससे लश्करे तैयबा और आतंकवाद को शह देने वाले लोगों को कड़ा संदेश जाएगा।इससे लश्करे तैयबा को एक कड़ा संदेश जाएगा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद का मुकाबला करने में एकजुट है। हाल के वर्षों में भारत और अमरीका आतंकवाद का मुकाबला करने में एकसाथ और आगे बढ़े हैं। इस लिहाज से भारत अमरीका की इस नई पहल का स्वागत करता है।
श्री कृष्णा ने विश्वास व्यक्त किया कि अमरीका हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो पाकिस्तान में सुरक्षित रूप से रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट है।
अमरीका द्वारा हाफिज सईद के खिलाफ उठाए गए कदम से भारत राहत महसूस कर रहा है, क्योंकि मैं हमेशा से ही कहता आ रहा हूं कि मुंबई आतंकी हमलों के पीछे उसका ही दिमाग था। इन षडयंत्रकारियों को बक्शा नहीं जा सकता, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान हर बार हम यही मांग पाकिस्तान से करते आ रहे हैं।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरूद्दीन ने कहा कि अमरीका लश्करे तैयबा और जमात उद दावा दोनों को विदेशी आतंकवादी गुट मानता है और उसने हाफिज मोहम्मद सईद और अब्दुल रहमान मक्की को अपने कानूनों के तहत आतंकवादी करार दिया है। भारत और अमरीका दोनों का ही मानना है कि लश्करे तैयबा सहित सभी आतंकवादी गुटों का सफाया किया जाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवादी गुटों को पनाह देने वाले स्थानों और आतंकवादी ढांचे को समाप्त करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपना सहयोग मजबूत करने के कई उपाय किये हैं। इसके लिए दोनों देशों के बीच आंतरिक सुरक्षा संबंधी बातचीत और खुफिया तथा कानून लागू करने वाली विभिन्न एजेंसियों के बीच नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
----
मुम्बई में करोड़ों रूपये के आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रही सी बी आई ने निलम्बित आई ए एस अधिकारी जयराज पाठक और पूर्व अधिकारी रामानन्द तिवारी से इस घोटाले में उनकी कथित भूमिका के बारे में आज पूछताछ की। सी बी आई सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि इन दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए मुम्बई में सी बी आई कार्यालय में बुलाया गया। तत्कालीन निगम आयुक्त जयराज पाठक ने कथित रूप से इमारत की उंचाई सौ मीटर से अधिक बढ़ाने की इजाजत दी थी जबकि इसके लिए नगर निगम की उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति से मंजूरी लेना जरूरी होता है। एजेंसी की खबरों में बताया गया है कि इन दोनों को सी बी आई ने हिरासत में लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आदर्श सोसायटी से जुड़ी औपचारिक मंजूरी के दौरान रामानन्द तिवारी, शहरी विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव थे और उन्होंने सोसायटी के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। सी बी आई ने मुम्बई के पॉश कोलाबा इलाके में करोड़ों रूपये के इस हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में अब तक सेना और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।-----
एशियाई विकास बैंक ने तमिलनाडु और उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत को चार करोड़ तीस लाख डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इस राशि का इस्तेमाल पर्यटन क्षेत्र में भवनों के निर्माण और उनका स्तर सुधारने पर किया जाएगा। इनमें शहरी बुनियादी सुविधाओं में सुधार और इन दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने की सुविधाओं को बेहतर करना शामिल है। इससे पर्यटन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों में स्थानीय लोगों को शामिल करने और गरीब ग्रामवासियों के लिए आजीविका के नये अवसर जुटाने में भी सहायता मिलेगी।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि २०१० में चार राज्यों-हिमाचलप्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड और तमिलनाडु में पर्यटन से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता देने के लिए २५ करोड़ डॉलर की सहायता के इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी। इसके पहले चरण में पंजाब और हरियाणा में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए चार करोड़ ३४ लाख बीस हजार डॉलर दिये गये।
---
उत्तरप्रदेश विधान परिषद की तेरह सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव २६ अप्रैल को कराए जाएंगे। हमारे लखनऊ संवाददाता ने निर्वाचन आयोग के हवाले से खबर दी है कि इन चुनावों के लिए अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जाएगी। १६ अप्रैल तक नामांकन-पत्र भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार १९ अप्रैल तक अपना नाम वापिस ले सकेंगे। विधान परिषद के १३ सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने की पांच तारीख को पूरा हो रहा है।इन चुनावों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी अम्बिका चौधरी का सत्तारूढ पार्टी का उम्मीदवार बनना तय है।---
उच्चतम न्यायालय में आज टू जी स्पैक्ट्रम मामले में उन याचिकाओं पर सुनवाई होने की संभावना है, जिनमें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा जारी १२२ लाइसेंसों को रद्द करने के न्यायालय के फैसले के विभिन्न पहलुओं पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की विशेष पीठ इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी। ये पीठ केन्द्र सरकार द्वारा दायर उस पुनर्विचार याचिका पर भी आज विचार कर सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को हटाने का अनुरोध किया गया है। इसमें उच्चतम न्यायालय के इस बात को भी चुनौती दी गई है कि लाइसेंसों के आवंटन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि स्पैक्ट्रम की बिक्री नीलामी से की जाए। कुछ प्रभावित कंपनियों ने १२२ लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर फिर से विचार करने की याचिकाएं दायर की हैं।--
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरूषि हत्या मामले के आरोपी डॉक्टर राजेश तलवार को सी बी आई द्वारा दाखिल याचिका के आधार पर नोटिस जारी किया है। सी बी आई ने राजेश तलवार की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति बी० के० नारायण की एक सदस्यीय पीठ ने राजेश तलवार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई ७ मई २०१२ को तय की गई है। सी बी आई ने अपनी दलील में कहा है कि गाजियाबाद के विशेष सी बी आई मजिस्ट्रेट द्वारा डॉक्टर तलवार को दी गई जमानत केवल अन्तरिम जमानत है। सी बी आई के वकील ने कहा कि डॉक्टर तलवार को पहले समर्पण करना चाहिए और बाद में उन्हें अदालत से नियमित जमानत लेनी चाहिए।--
ओडीशा में विधायक झिना हिकाका के अपहरणकर्ता आन्ध्र-ओडीशा डिवीजन ने सरकार से कहा है कि उनकी मांगें किसी मध्यस्थता के बगैर पूरी की जायें। आन्ध्र-ओडीशा डिवीजन के माओवादियों द्वारा जारी एक नये ऑडियो में सरकार से उनकी मांगें कल तक पूरी करने को कहा गया है। हालांकि सरकार ने इस नये ऑडियो की अब तक कोई पुष्टि नहीं की है।राज्य के मुख्य सचिव विजय कुमार पटनायक ने कहा है कि सरकार माओवादियों की मांगों पर गौर कर रही है और अपहृत विधायक झिना हिकाका की रिहाई के लिए प्रयास कर रही है। राज्य के गृह सचिव यू० एन० बेहरा ने कहा है कि सरकार को माओवादियों द्वारा जारी ऑडियो के बारे में जानकारी है और इटली के दूसरे पर्यटक की रिहाई के लिए भी उनकी शर्तों पर विचार कर रही है।
---
किंगफिशर एयरलाइंस के आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों और प्रबन्धकों के बीच चल रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया। किंगफिशर के कर्मचारी वेतन मिलने में देरी को लेकर आन्दोलन कर रहे थे। उन्होंने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के आश्वासन को स्वीकार करते हुए कल से अपना आन्दोलन समाप्त करने का फैसला किया है। श्री माल्या ने कल रात हड़ताली पायलटों और इंजीनियरों के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया कि १० अप्रैल तक उनका वेतन और बकाया अदा कर दिया जायेगा। हड़ताली कर्मचारियों और प्रबन्धन के बीच कल दिनभर चली बातचीत के बाद श्री माल्या ने देर रात अपने निवास पर आन्दोलनकारियों से बातचीत कर, मामला सुलझाने का आखिरी प्रयास किया। वित्तीय संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस बहुत मुश्किल से अपने १६ विमानों के साथ फिलहाल रोजाना एक सौ उड़ानों का संचालन कर रही है।---
अमरीका ने सूडान और दक्षिण सूडान के बीच शांति कायम करने के लिए वहां अपना विशेष दूत भेजने के भारत के फैसले का स्वागत किया है। सूडान और दक्षिण सूडान से संबंधित अमरीका के विशेष दूत प्रिंस्टन लेमैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे भारत के विशेष दूत अमरेन्द्र खटुआ से मिलने के इच्छुक हैं। श्री खटुआ भारत के विशेष दूत के रूप में दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा और सूडान की राजधानी खारतूम दोनों जगह जाएंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य अन्य अफ्रीकी देशों में भी शांति को बढ़ावा देना और भारत के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि सूडान और दक्षिण सूडान के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध भारत और अमरीका दोनों के हित मे हैं। दक्षिण सूडान तेल निर्यात देश है।तीन महीने पहले चीन ने भी सूडान और दक्षिण सूडान के संकट को हल करने और अपने तेल हितों की सुरक्षा के लिए अपना विशेष दूत वहां भेजा था।
---
अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस सुरक्षा परिषद में औपचारिक रूप से एक वक्तव्य पास कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें सीरिया को गड़बड़ी वाले शहरों से अपने सैनिक और भारी हथियार हटाने के लिए १० अप्रैल तक का समय देने का प्रस्ताव है। खबरों के अनुसार इस आशय का मसौदा आज परिषद के सभी १५ सदस्यों को भेजा जा रहा है और इसके बृहस्पतिवार तक पास हो जाने की सम्भावना है। इस वक्तव्य में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को एक बार फिर चेतावनी दी जायेगी कि वे अपने देश में हिंसा समाप्त करने के लिए छह सूत्री शान्ति योजना को लागू करने का वायदा पूरा करंें। अमरीका तथा कुछ अन्य देश इस शान्ति योजना को लागू करने के सीरिया सरकार के आश्वासन पर सन्देह कर रहे हैं। सीरिया सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान के शान्ति प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए १० अप्रैल तक भारी हथियार और सैनिक हटाने का वायदा किया था। इस कदम से सीरिया सरकार और विपक्ष के बीच तनाव समाप्त हो सकता है। सुरक्षा परिषद को भी बताया गया था कि संघर्षविराम लागू हो जाने पर सीरिया में २५० पर्यवेक्षक भेजने के लिए कम से कम दो महीने लगेंगे।इस बीच, अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस के प्रमुख जैकब कैलेन बर्गर आज दमिश्क जा रहे हैं। वे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ित लोगों तक राहत और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। वे घायल लोगों को बाहर निकालने और अन्य सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिदिन दो घंटे का संघर्षविराम लागू कराने का भी प्रयास कर रहे हैं।
---
इराक ने कतर से कहा है कि देशद्रोह के आरोपी इराक के उप-राष्ट्रपति तारिक अल हाशमी को उसे सौंप दे। अल हाशमी को कतर में शरण दी गई है। इराक ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। इराक के उप-प्रधानमंत्री हुसैन अल शहरिस्तानी ने बगदाद में संवाददाता को कहा कि कतर भगोड़े उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशमी की मेज+बानी कर रहा है, जो इराक को स्वीकार्य नहीं है, लेकिन अल-हाशमी ने इराक की इस मांग को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें संवैधानिक छूट प्राप्त है। कतर की सरकारी समाचार एजेन्सी के अनुसार तारिक-अल-हाशमी रविवार को दोहा पहुंचे थे। उन्होंने कतर के अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी से दोनों देशों के सम्बन्धों और क्षेत्र की स्थिति पर विचार के लिए मुलाकात की थी। इससे दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। अल-हाशमी पर शिया समुदाय के खिलाफ एक आतंकी गुट चलाने का आरोप है।---
जापान सरकार ने उत्तर कोरिया पर लगाये गये प्रतिबंध एक वर्ष और बढाने का फैसला किया है। उत्तर कोरिया के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध की अवधि इस महीने की १३ तारीख को समाप्त हो रही है। जापान सरकार ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जुलाई २००६ में उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। जापान सरकार की इस घोषणा से पहले उत्तर कोरिया सरकार ने इस बात की पुष्टि की कि वह अपना प्रस्तावित उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा। एक खबर में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में जापानी नागरिकों के अपहरण के मामले को सुलझाने में कोई प्रगति न होने को भी जापान के फैसले का कारण माना जा रहा है।---
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र को ऑकलैंड परिसर में गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में सात लोग मारे गए थे और तीन अन्य घायल हुए थे। एक भारतीय छात्रा १९ वर्षीय देविन्दर कौर की बाजू में गोली लगी है। वह अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदूकधारी सवेरे आया और एक छात्र के सीने में नजदीक से गोली मार दी और अन्य छात्रों को लाईन में खड़े होने का आदेश दिया। मृतकों के नामों का पता नहीं चला है, लेकिन ऑकलैंड के मेयर ने कहा है कि ज्यादातर मृतक कोरियाई समुदाय के हैं।
---
दक्षिणी मॉस्को में एक बाजार में आग लगने से बारह लोग मारे गए हैं। सभी मृतक प्रवासी श्रमिक थे। रूस की समाचार एजेंसी रिया नोवास्ती ने खबर दी है कि जिस इमारत में आग लगी उसमें व्यापारियों के रहने के र्क्वाटर थे।---
नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को इस महीने की आठ तारीख से वेतन और भत्ते मिलने लगेंगे। पशुपति एरिया विकास ट्रस्ट ने कहा है कि केबिनेट ने पिछले महीने की २१ तारीख को पशुपति मंदिर विकास ट्रस्ट और पूजा प्रबंधन नियम में संशोधन की मंजूरी दे दी थी। संशोधन के अनुसार यह ट्रस्ट मंदिर का चढावा लेगा और इसका हिसाब-किताब रखेगा। मुख्य पुजारी को लगभग ढाई लाख रूपये महीना और चार अन्य पुजारियों को तीस-तीस हजार रूपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।---
आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि पश्चिमी अफ्रीकी देश, माली पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा रहे हैं। पश्चिमी अफ्रीकी देशों के संगठन इकोवास के प्रमुख अलासेन कुआट्रा ने बताया कि माली के साथ व्यापार पर रोक लगा दी गई है। माली के बैंक खातों को फ्रीज+ कर दिया गया है। संगठन ने माली में सैनिक विद्रोह के नेताओं को कल शाम तक सत्ता छोड़ने का समय दिया था। विद्रोही नेता कैप्टन अमादोउ सानोगो ने कहा कि सैन्य शासन संकट के समाधान के लिए बातचीत को तैयार है।उधर, पश्चिमी अफ्रीकी देशों का कहना है कि जब तक माली में संवैधानिक सरकार की वापसी नहीं हो जाती तब तक उस पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। माली संकट के बारे में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी होगी।
---
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १४० अंक से अधिक की बढ़त रही। फंडो और छोटे निवेशकों की लिवाली तथा एशियाई बाजारों में वृद्धि के रूख के कारण बाजार में यह तेज+ी रही। सेन्सेक्स में पिछले लगातार दो सत्रों में ४२० अंक की वृद्धि दर्ज हुई थी। अब से कुछ देर पहले यह ९९ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ५७७ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३१ अंक बढ़कर ५ हजार ३४९ पर था।
एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रूख रहा। हांगकांग के हैंगसैंग में शून्य दशमलव पांच-सात प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव चार-एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
अमेरिका का औद्योगिक सूचकांक डाऊ जोंस कल शून्य दशमलव चार-शून्य प्रतिशत की तेज+ी के साथ बन्द हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ३१ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर ५० रूपये ५६ पैसे का हो गया।
---
रिजर्व बैंक ने विदेशों में सीधे निवेश के लिए विदेशी मुद्रा खाते से सम्बद्ध नियमों में ढील दी है। बैंक ने कल जारी अधिसूचना में कहा है कि विदेशों में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को कामकाज में सुविधा देने के लिए भारत से बाहर विदेशी मुद्रा खाता खोलने और रखने से सम्बद्ध नियमों में ढील दी जा रही है। विदेशी मुद्रा खाता मेजबान देश के नियमों के अनुरूप खोला और चलाया जाएगा। भारतीय कंपनी इस खाते में जो पैसा भेजेगी उसका उपयोग संयुक्त उद्यमों और विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में सीधे विदेशी निवेश के लिए ही किया जाना चाहिए। विदेशी मुद्रा खाते में सहायक कंपनी से आने वाले लाभांश या अन्य कानूनी धन को तीस दिन के भीतर भारत वापिस लाना होगा। रिजर्व बैंक ने कहा है कि भारतीय कंपनी विदेशी मुद्रा खाते में लेन देन का वार्षिक ब्यौरा देगी। साथ में वैधानिक लेखा परीक्षकों का यह प्रमाण पत्र लगायेगी कि विदेशी मुद्रा खाता मेजबान देश के कानून और भारत के विदेशी मुद्रा नियमों के अनुरूप चलाया गया।---
पांचवें आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चेन्नई में उद्घाटन किया जाएगा। भव्य उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और सलमान खान सहित कई फिल्मी सितारे भाग लेंगे। अमरीकी पॉप स्टार कैटी पैरी भी इस समारोह में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। भारत में उनका ये पहला कार्यक्रम होगा।टूर्नामेंट के पहले मैच में कल चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियन से होगा। बीस बीस ओवर के मैचों वाला ये टूर्नामेंट आठ सप्ताह चलेगा।
---
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने राजधानी दिल्ली में चौबीस घंटे की मैट्रो सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की है। मैट्रो रेल में यात्रा करने वाले यात्री किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर ०१ १- २ २ १ ८ ५ ५ ५ ५ का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मैट्रो यात्रियों के लिए यह तीसरी हैल्पलाइन है। दिल्ली मैट्रो की ऐसी दो हेल्पलाइन सेवाएं पहले ही चल रही हैं।---
असम सरकार चालू वित्त वर्ष में पूरे राज्य में छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के ८१ मॉडल स्कूल खोलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री हेमंत बिश्व सरमा ने बताया है कि ये स्कूल सकल प्रवेश अनुपात के आधार पर खोले जाएंगे। अल्पसंख्यक और चाय बागान वाले क्षेत्रों में सकल प्रवेश अनुपात कम रहता है, मॉडल स्कूल खोलते समय इन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।---
केन्द्र ने पेयजल योजना को और बढ़ावा देने के लिए आठ राज्यों को और पैसा दिया है। इन आठ राज्यों ने ग्रामीण परिवारों को पीने का साफ पानी देने की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। ये राज्य हैं--तमिलनाडु, गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, पंजाब, असम, मेघायल, त्रिपुरा और हरियाणा। पेयजल और स्चच्छता मंत्रालय के अनुसार इन राज्यों ने पिछले वर्ष दिसम्बर तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत साठ प्रतिशत से अधिक राशि का इस्तेमाल किया है। कल नई दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आशा व्यक्त की है कि ये राज्य सरकारें इस राशि का इस्तेमाल उन इलाकों में कार्यक्रम का दायरा बढ़ाने में करेंगी जहां पीने का पानी आपूर्ति की समस्या है। गांव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नियमित आधार पर पीने, खाना बनाने और अन्य घरेलू जरूरतों के लिए पर्याप्त मात्रा में साफ पानी की आपूर्ति करना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का उद्देश्य है।---
राजस्थान में भंवरी देवी मामले की सुनवाई जोधपुर की स्थानीय अदालत में २० अप्रैल से शुरू होगी। अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने दोनों पक्षों की दलील पर यह तारीख तय की है। इस मामले में पुखराज, दिनेश , रेशमाराम और भगौड़ी इन्द्रा बिशनोई को छोड़कर सभी १३ अभियुक्तों को कल अदालत में पेश किया गया। दोनों पक्षों के वकीलों ने सुनवाई को २० अप्रैल तक स्थगित करने का अनुरोध किया था। उनकी दलील थी कि इस मामले में अभी और अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाना है और सभी अभियुक्तों के खिलाफ एक साथ सुनवाई के लिए यह आवश्यक है। इन दलीलों पर गौर करने के बाद अदालत ने सुनवाई २० तारीख को सूचीबद्ध कर दी।३६ साल की भंवरी देवी पिछले साल एक सितम्बर को जोधपुर के बिलारा इलाके से गायब हो गई थी। इसके बाद उसके पति अमरचंद ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की थी।
1400 HRS
3rd April, 2012
THE HEADLINES:
- India welcomes United States move announcing 10 million dollar reward on 26/11 Mumbai blast mastermind Hafeez Saeed's head; External Affairs Minister, SM Krishna says international community stands united against terrorism.
- CBI detains two senior IAS officers of Maharashtra in the Adarsh housing scam case.
- Asian Development Bank, sanctions 43 million US dollars loan to boost tourism in Tamil Nadu and Uttarakhand.
- Sensex gains more than 150 points in after noon trade; Rupee gained 31 paise to 50.56 rupees against dollar.
- In the United State, 7 people killed as a gunman opens fire in a college in California; An Indian American student sustains bullet injuries.
- In Cricket, star- studded Indian Premier League-5 kicks off in Chennai this evening.
[]<<<>>>[]
India today welcomed the US reward of ten million dollars on Pakistan-based Jamaat-Ud-Dawa chief Hafiz Saeed, the mastermind of Mumbai terror attack in November. The External Affairs Minister, Mr. S.M. Krishna told reporters that New Delhi welcomes the US initiative as it sends a strong message to Lashkar-e-Toiba, LeT and its patrons. He elaborated this made it clear that the international community remains united in its fight against terrorism.
It sends a strong message to Lashkar-e-Toiba that the International Community remains united in combating terrorism. In recent years India and United States have moved much more closer than ever before in our common endeavor of fighting terrorism. In this context India welcomes this new initiative.
Mr. Krishna expressed confidence that US will take action against Hafiz Saeed who is living safely in Pakistan.Earlier an External Affairs Ministry spokesperson Akbaruddin said that Hafiz Saeed is the founder of terrorist outfit LeT and is on India's most 'Wanted List'He said the US maintains both LeT and Jamaat-ul-Dawa as foreign terrorist organisations and has also individually designated Hafiz Mohammad Saeed and Abdul Rahman Makki for terrorist activities under its law.
The two sides agree that all terrorist organisations, including LeT, should be defeated and have called for elimination of terrorist safe havens and infrastructure inside Pakistan and Afghanistan. He also said India and the US have strengthened their counter-terrorism cooperation through the Joint Working Group on Counter-terrorism, Counter-terrorism Cooperation Initiative, the Homeland Security Dialogue and regular exchanges between intelligence and law enforcement agencies.
[]<<<>>>[]
The United States has welcomed the move by India to send its special envoy to Sudan and South Sudan to broker peace between the two countries. US Special Envoy for Sudan and South Sudan Princeton Lyman told reporters that the US is looking forward to meet his Indian counterpart Amarendra Khatua. Mr. Khatua is on a visit to both Juba and Khartoum as India's special envoy to help promote peace and protect India's interests in other African nations as well. The Indian move comes three months after China sent its own special envoy to handle the crisis and protect its oil interests. He said both India and the US have interest in a stable and peaceful relationship between the two countries because much of the oil is in the south.
[]<<<>>>[]
The Central Bureau of Investigation probing the multi crore Adarsh Society Housing Scam in Mumbai today called suspended IAS officers Jairaj Pathak and former bureaucrat Ramand Tiwari for questioning for their alleged role in the scam. CBI sources informed AIR that both Pathak and Tiwari were summoned to the CBI office in Mumbai for interrogation. Pathak, who was then the municipal commissioner, is alleged to have allowed the height of the building to be raised beyond 100 metres without the approval of the High-Rise Committee of the municipal body. Ramanand Tiwari was the principal secretary in the Urban Development ministry when various approvals for the Adarsh Society were given. The CBI investigating the multi crore housing scam in Mumbai’s posh Colaba locality has so far arrested seven persons including several bureaucrats and senior army officers.
[]<<<>>>[]
The Allahabad High Court today issued a notice to Dr Rajesh Talwar accused in Arushi murder case based on a petition filed by Central Bureau of Investigation -CBI.The CBI has filed a petition in Allahabad High court demanding rejection of Rajesh Talwar bail. A single judge bench headed by Justice B.K Narayan has issued notice to Dr Rajesh Talwar and asked him to file his reply within four weeks and fixed 7th may (2012) as the next date of hearing. The CBI has argued that the bail which was granted by special CBI magistrate of Ghaziabad to Dr. Talwar is a provisional bail. The CBI counsel pleaded in the court that Dr Talwar has to surrender first and should take regular bail from the court .The Judge has issued a notice to Arushi’s father Dr. Talwar and granted him four weeks time for his reply.
[]<<<>>>[]
The Supreme Court is likely to take up later in the day applications in the 2G Spectrum case seeking review of the many aspects of the court judgements cancelling 122 licences issued by former Telecom Minister A Raja. A special bench comprising Justices G S Singhvi and K S Radhakrishnan will hear the petitions today. The bench is also expected to consider the review petition, filed by the Centre seeking removal of remarks made by the apex court against the Prime Minister's Office and challenging the finding from the apex court that auction sale of the spectrum is the best way to maintain transparency in the allocation of licences. Some of the affected companies are seeking review of the apex court direction cancelling all the 122 licences.
[]<<<>>>[]
The Asian Development Bank, ADB has sanctioned 43 million US dollars loan to India to boost tourism in Tamil Nadu and Uttarakhand. The loan has been provided to support up-gradation and construction facilities in tourism sector. They include improvement in urban infrastructure and better connectivity to tourist destinations in the two states. It will also strengthen participation by local communities in tourism-related economic activities and provide new livelihood to the rural poor. Our correspondent reports that the program was approved in 2010 for 250 million Dollars as multi-tranche financing facility to assist in developing tourism-related infrastructure in four states of Himachal Pradesh, Punjab, Uttarakhand and Tamil Nadu.
The First Tranche of 43.42 million Dollars involving Punjab and Himachal Pradesh is under implementation.
[]<<<>>>[]
The standoff between Kingfisher Airlines management and employees, agitating over delayed salaries, ended today. The protestors accepted the assurance given by the beleaguered carrier's promoter Vijay Mallya and deciding to withdraw their agitation from tomorrow. Mallya, who had a meeting with the employees including pilots and engineers late last night, had assured them that their dues would be paid in a staggered manner by April 10. After a day-long meeting between the employees and the management yesterday, Mallya made a last ditch effort and met the agitators at his residence late last night. The crisis-ridden carrier was in any case operating a curtailed summer schedule of about 100 daily flights with 16 planes.
[]<<<>>>[]
The Union Minister of Road transport and Highways, Dr. C.P Joshi has said that, the existing traffic management system and road transport infrastructure will be revamped to ensure safety to the most vulnerable road users especially pedestrians and non motorised vehicles. Speaking to newsmen at the inaugural of the National Workshop of the Ministry of Road transport and Highways, Union Minister Dr. Joshi called on making road safety a mass movement program for reducing accidents. He said the State governments and other stake holders should reach out to the people and also cater to the needs and safety of all categories of road users. Our correspondent reports, the draft of 2012 Amendments to the Motor Vehicle Act is likely to be introduced in the Rajya sabha during the second half of the Budget session of Parliament. The modernisation proposals of the ministry include stringent penalties for traffic offenders, drunken driving, overspeeding, use of mobile phone while driving and significantly higher penalties for repeated offenders.
[]<<<>>>[]
Assam government will set up 81 model schools for six to twelve standards across the state in the current financial year. State Education minister Himanta Biswa Sarma said that the proposed schools would be set up based on the Gross Enrolment Ration, GER. As the G E R is mostly low in the minority and tea community dominated areas, these areas have been given preference. It may be recalled that G E R is a statistical measure used by the United Nations to measure education index.
[]<<<>>>[]
In Uttar Pradesh biennial elections to the 13 seats of the Legislative Council will be held on April 26.Our Lucknow correspondent reports that as per Election Commission schedule the notification for the election would be issued on April 9 and the last date of filing nominations is April 16. April 19 is fixed as the last date for withdrawal of candidatures.The term of 13 MLCs is expiring on the 5th of next month . Our correspondent reports that it is expected that the Chief Minister Akhilesh Yadav and his cabinet colleague Ambika Choudhary are sure to be ruling party candidates for the council elections.
[]<<<>>>[]
In Bihar biennial elections for 11 legislative council seats will be held on April 26. Counting will start at 5 pm on the same day. According to the Election Commission press release, a notification in this regard will be issued on April,9. The last date of filling of nomination paper is April 16. Scrutiny of nomination papers is on the next day. Candidates can withdraw their nomination papers till April 19. Among the prominent members whose current tenure is set to expire on May 6 include Chief Minister Nitish Kumar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi and the chairman of the legislative council Tarakant Jha.
[]<<<>>>[]
Odisha government is examining the demands of maoists to ensure secure release of the abducted MLA Jhinna Hikaka. The maoists who claimed to have taken Hikaka as hostage, have not responded to the invitation of the government for talks. State Home Secretary U N Behera said that the government is also aware of release of the audio by maoists for seeking fulfillment of their demands in exchange of the release of the second Italian. The first Italian has been released by the maoists earlier. The audio release seeks to treat Odisha Maoist Outfit as a separate organisation and allow it to function in a democratic way.
[]<<<>>>[]
Tamil Nadu government today announced subsidising part of power tariff increase for domestic consumers . Making a suo motu statement in the state assembly, Jayalalithaa said the present move will benefit 1.5 crore families and announced an additional subsidy of 740 crore rupees to the Tamil Nadu Electricity Board taking the total subsidy allocation for the department this year to 4294.16 crore rupees. She said domestic consumers consuming 100 units for two months will have to pay one rupee per unit as against 1.10 rupees announced in the revision last week.
[]<<<>>>[]
A former student of California University was arrested after he allegedly opened fire on the Oakland campus killing seven people. Three others were injured in the incident. They include Dawinder Kaur, a 19-year girl who has been shot in arm as she helped a friend who had fallen during the rush to escape.Witnesses described the gunman standing up during morning hours and blasting one student in the chest at point blank range before ordering others to line up against the wall. None of the dead were named yet but Oakland Mayor said most of the victims were from Korean community living in the area.
[]<<<>>>[]
The United States, Britain and France are working on a U.N. Security Council statement to formally declare 10th April as the deadline for Syria to withdraw troops and heavy weapons from conflict cities. According to reports, a draft Presidential Statement to this effect is being sent to all 15 members of the Council today and is likely to be passed by Thursday. The statement would again warn President Bashar al-Assad of possible further measures if he reneges on the promise to implement six point peace plan to end the violence in the country. US and a few other nations have been sceptical of the commitment of Syrian regime to implement the peace plan. Syria had accepted Annan’s peace plan and promised to pull out troops and heavy weapons by 10th April .The move would be followed by end of hostilities by the Syrian Government and armed opposition 48 hours after verification of such a withdrawal by Kofi Annan.
[]<<<>>>[]
The Japanese government has decided today to extend the sanctions against North Korea for one year. The sanctions, expiring 13th of this month, ban all imports from and exports to North Korea. Japan has been imposing punitive measures to North Korea since July 2006 following Pyongyang's missile test. The decision by the Japanese government came at a time when Pyongyang confirmed that it would not give up its planned satellite launch. A News report suggested that a lack of progress in resolving Pyongyang's past abductions of Japanese citizens also led to the extension.
[]<<<>>>[]
President Obama says he is confident the conservative dominated Supreme Court would not take what he termed an unprecedented and extra-ordinary step by overturning his landmark healthcare legislation. Mr. Obama said he did not think that unelected Justices would indulging judicial activism and said they should not defeat legislation that was approved by a strong majority of a democratically elected Congress. He told the news conference that the debate surrounding healthcare in the United States was much more than the legal one. In a rare challenge to the US high court, Mr. Obama said overturning the law would hurt millions of Americans. The nine Supreme Court justices are currently considering whether parts of the controversial legislation violate the American constitution. They are expected to announce their ruling in June.
[]<<<>>>[]
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 140 points, or 0.8 per cent, to 17,618 in early trade, this morning, on sustained buying by funds and retail investors, tracking firm global markets. Later, the Sensex remained steady, and stood 151 points, or 0.9 per cent in the positive zone, at 17,629 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained nearly 420 points in the last two trading sessions.Key stock indices in Hong Kong, Indonesia, Singapore, and South Korea were up by between 0.1 percent and 1.3 percent, today. The US Dow Jones Industrial Average had gained 0.4 per cent, overnight, after strong manufacturing data.
[]<<<>>>[]
The rupee gained 31 paise to 50.56 rupees against dollar on the Interbank Foreign Exchange market in early trade today on increased foreign fund inflows amid firm equity markets.The rupee had closed 53 paise higher at 50.88 rupees against the dollar in the previous session on Friday following government's assurance that it will not tax equity investments through participatory notes.
[]<<<>>>[]
The last ten police and military hostages held by Colombia's FARC rebels have been released in an operation supervised by the International Red Cross. The captives were collected from the Colombian jungle by helicopter and flown to safety. They were welcomed by their relatives after more than a decade in captivity and given medical checks before being flown on to the capital, Bogota. The Farc are still thought to be holding hundreds of civilians. President Juan Manuel Santos welcomed the releases but said the gesture by the Farc was not enough.
[]<<<>>>[]
In the 5th edition of IPL cricket tournament will be inaugurated at Chennai today. The dazzling show will be graced by legendary Amitabh Bachchan, Bollywood stars Priyanka Chopra, Kareena Kapoor and Salman Khan among other celebrities. The evening is expected to provide a sumptuous feast of dance and music for the fans with American pop star Katy Perry set to perform for the first time in India during the show. Our Correspondent reports in the first match tomorrow, Chennai Super Kings will take on Mumbai Indians in the M A Chidambaram stadium.
The fifth edition of the Indian Premier League will kick off tomorrow with the opening match between defending champions Chennai Super Kings and Mumbai Indians at the MA Chidambaram stadium in Chennai. But before that there will a glittering opening ceremony today at the YMCA College of Physical Education in Chennai, in which a galaxy of superstars, including Amitabh Bachchan and Pop singer Katy Perry, will set the ball rolling for this year’s Indian Premier League. Kochi Tuskers Kerala is the team which has been terminated from this year’s IPL and therefore there will be a total of 9 teams participating this time around. Altogether, 72 matches will be played between the teams before the Qualifiers, which are slated to begin from 22nd of May. The final match will be played on May the 27th at Chennai. With some new international players joining the list, this event promises to be all the more exciting and all the more interesting. SAVVY HASAN KHAN, AIR NEWS.
The fifth edition of the Indian Premier League will kick off tomorrow with the opening match between defending champions Chennai Super Kings and Mumbai Indians at the MA Chidambaram stadium in Chennai. But before that there will a glittering opening ceremony today at the YMCA College of Physical Education in Chennai, in which a galaxy of superstars, including Amitabh Bachchan and Pop singer Katy Perry, will set the ball rolling for this year’s Indian Premier League. Kochi Tuskers Kerala is the team which has been terminated from this year’s IPL and therefore there will be a total of 9 teams participating this time around. Altogether, 72 matches will be played between the teams before the Qualifiers, which are slated to begin from 22nd of May. The final match will be played on May the 27th at Chennai. With some new international players joining the list, this event promises to be all the more exciting and all the more interesting. SAVVY HASAN KHAN, AIR NEWS.
[]<<<>>>[]
Two crew members of a West Australian yacht who were seriously injured while competing in the Clipper Round the World Yacht Race have arrived in San Francisco for treatment. A large wave destroyed parts of the Geraldton Western Australia yacht in the Pacific Ocean on Sunday morning, injuring four of the crew.
[]<<<>>>[]
Two crew members of a West Australian yacht who were seriously injured while competing in the Clipper Round the World Yacht Race have arrived in San Francisco for treatment. A large wave destroyed parts of the Geraldton Western Australia yacht in the Pacific Ocean on Sunday morning, injuring four of the crew.
[]<<<>>>[]
Delhites continue to witness hot weather conditions with temperatures settling at above normal levels. The minimum temperature recorded today was 24 degree Celsius, 5 notches above normal, while the maximum yesterday settled at 38.3 degree Celsius, which was also five degree above normal. According to the Met department, the city will have partly cloudy sky during the day. Met office says that the minimum and the maximum temperatures will be around 24 and 38 degrees Celsius. Our correspondent reports that yesterday was the hottest day of the season. The weatherman has predicted that the coming days are unlikely to bring any respite to the citizens.
[]<<<>>>[]
A 24 - hour metro security helpline has been set up by the Central Industrial Security force,CISF, which is entrusted with the security of Delhi Metro. The centralized help line number 011-22185555 can be accessed by metro users to seek CISF assistance in any distress or emergency while travelling on the metro network in the National Capital Region. Our correspondent reports that the new helpline number will be the third for the assistance of metro commuters, as the Delhi Metro already operates two other such helplines.
[]<<<>>>[]
Iraq has asked Qatar to hand over its Vice President Tareq Al Hashemi who is facing terror charges in the country. Iraqi Deputy Prime Minister Hussein al-Shahristani told a press conference in Baghdad that Qatar is playing host to fugitive Iraqi Vice President Tariq al-Hashemi and it is unacceptable. However, the Vice President Al-Hashemi has rebuffed Baghdad’s demand and said he enjoys constitutional immunity and has not been convicted. Qatari state news agency QNA said Tareq Al-Hashemi arrived in Doha on Sunday and met Qatari Emir Sheikh Hamad bin Khalifa al-Thani to discuss relations between the two countries and developments in the region. The move has sparked off a row between two countries. Al-Hashemi is accused of running a death squad against Shiite pilgrims, government officials, and security forces. However he has denied the allegations against him, and said these are politically motivated.
[]<<<>>>[]
At least five people are dead after a week of heavy rains and severe flooding swamped the Pacific island nation of Fiji. As many as 11,000 people in Fiji's main island of Viti Levu were forced from their homes into evacuation shelters to escape the impact of Tropical Cyclone Daphne as it passed by the island. Roads and bridges are washed out and thousands of residents are without power. Airlines canceled flights in and out of Fiji, leaving thousands of tourists temporarily stranded.
[]<<<>>>[]
At least 12 people have been killed after fire swept through a market warehouse in southern Moscow. Officials say, the victims were migrant workers. Russian news agency RIA Novosti reported that the building had been used as living quarters for market vendors The fire came hours after a blaze at a skyscraper in Moscow, in which no-one was hurt.
[]<<<>>>[]
Palestinian group Hamas has slammed Israel for the fuel shortage and power crisis in Gaza. Hamas spokesman Fawzi Barhoum held Israel responsible for its failure to deliver fuel to Gaza and the power shortages which have paralyzed the life in Gaza strip. He also appealed to Egypt and the Arab countries support Gazans by ensuring the delivery of the fuel to Gaza. Egypt has raised questions over the high subsidy on fuel supplies to Gaza which is based on agreement by the ousted Mubarak regime with Israel. The current crisis has been the worst with blackouts of up to 18 hours in the city and hospitals have been the worst sufferers. Meanwhile International Red cross has begun transferring emergency supply of fuel to run the medical services in the Gaza strip. It has sent emergency supply of 1,50,000 litres of diesel to help 13 public hospitals to maintain essential services for the next 10 days.
श्री चिदंबरम ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को सभी डोजियर और हाफिज सईद के भाषणों की सीडी सौंप चुका है। उन्होने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से सईद की आवाज के नमूने मांगे हैं और उसकी गिरतारी तथा उससे पूछताछ के लिए दबाव भी डाला है, लेकिन पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा है और उसने आवाज के नमूने भी भारत को नहीं दिये हैं।
श्री चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने का दिखावा नहीं कर सकता।
इस घोषणा की सबसे अहम बात यह है कि इससे पाकिस्तान सरकार पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ेगा। मैं आशा करता हूं कि इससे पाकिस्तान की सरकार कार्रवाई करने के लिए कदम उठायेगी। वे मुकदमा चलाने का दिखावा नहीं कर सकते। मैंने पहले भी कई बार कहा है, और मैं समझता हूं कि आतंकी हमलों के मामलों में इन दोनों को गिरतार कर मुकदमा चलाया जाना चाहिए,बाकी तो सिर्फ मोहरे हैं।
श्री चिदंबरम ने कहा कि अमरीका की इस घोषणा से इस बात को बल मिलता है कि हाफिज सईद और उसका संगठन-लश्करे तैयबा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। श्री चिदंबरम ने यह भी कहा कि भारत, अमरीका के साथ हाफिज सईद के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि सईद को हिरासत में लेने और उससे पूछताछ के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
अमरीका ने कल रात, हाफिज सईद के बारे में जानकारी देने वाले को एक करोड़ डॉलर और उसके रिश्तेदार तथा आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने वाले हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के बारे में जानकारी देने वाले को २० लाख डॉलर ईनाम देने की घोषणा की थी।
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने अमरीका की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे लश्करे तैयबा और आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को कड़ा संदेश जाएगा।
इससे लश्करे तैयबा को एक कड़ा संदेश जाएगा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद का मुकाबला करने में एकजुट है। हाल के वर्षों में भारत और अमरीका आतंकवाद का मुकाबला करने में एकसाथ और आगे बढ़े हैं। इस लिहाज से भारत अमरीका की इस नई पहल का स्वागत करता है।
कांग्रेस ने कहा है कि अमरीका की यह घोषणा भारत की इस चिंता को व्यक्त करती है कि भारत में किये जाने वाले अधिकतर आतंकी हमलों की साजिश जमात उद दावा द्वारा रची जाती है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से यह बात कही।
भारतीय जनता पार्टी ने भी अमरीकी घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पाकिस्तान, आतंकवाद की शरणस्थली बन गया है। पार्टी ने कहा कि वहां से आतंकवादियों को उखाड़ने के लिए भारत की सभी ताकतों को एकजुट हो जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बात के पर्याप्त सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।
भारत सरकार ने स्वागत किया है, भारतीय जनता पार्टी भी इसका स्वागत करती है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विषय यह है दुनियाभर को इस बात का अनुमान ही नहीं प्रमाण भी मिल गया है कि दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी यदि किसी देश में बस रहे हैं उस देश का नाम पाकिस्तान है जो भारत का पड़ौसी है।
आतंरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि एनसीटीसी के मुद्दे पर अलग से चर्चा की जाएगी। १६ अप्रैल को होने वाली बैठक का एजेंडा पहले ही भेजा जा चुका है और एनसीटीसी के बारे में अलग से ५ मई शनिवार को बैठक होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हाल में सरकार को पत्र लिखा था और प्रधानमंत्री ने अलग से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की। श्री चिदंबरम ने बताया कि इसमें सभी संबद्ध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। श्री चिदंबरम ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्रियों की बैठक में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में आम सहमति बन जाएगी। श्री चिदंबरम ने बताया कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र की ३२ सदस्यों की स्थायी परिषद में एक निदेशक और तीन संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इनमें २८ सदस्य राज्यों के होंगे।
हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले में औषधियों तथा चिकित्सा उपकरणों के दो वितरकों और पांच वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इन पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरूपयोग के आरोप लगाये गये हैं।
माओवादियों के अन्य गुट ने इटली के दूसरे पर्यटक की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। इस पर्यटक की रिहाई के लिए बातचीत कल फिर शुरू होगी। इस बीच, राज्य के कोरापुट और रायगढ़ा जिले में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
अपने को एक ईरानी अखबार का पत्रकार बताने वाले काज+मी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरतार किया था। जांच से पता चला है कि वह, इस्राइली दूतावास की कार में मैग्नेटिक बम चिपकाने वाले संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में था।
न्यायालय ने जहाज के मालिक को निर्देश दिया है कि वह जहाज को छुड़ाने के लिए कोल्लम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर करे। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि इस याचिका को एक सप्ताह के अन्दर निपटाया जाए।
रुपया पंद्रह पैसे मजबूत होकर, एक डॉलर के मुकाबले पचास रुपये ७२ पैसे के स्तर पर पहुंचा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय जल्द ही स्वच्छ भारत अभियान शुरू करेगा, जिसका उद्देश्य साफ सफाई के लिए सामूहिक रूप से जागरूकता लाना है।
०३.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- भारत ने कहा है - जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों के सरगना हाफिज+ सईद के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे। अमरीका द्वारा हाफिज+ सईद को पकड़ने के लिए एक करोड़ डॉलर के ईनाम की घोषणा का भारत ने स्वागत किया।
- केंद्र ने, एन.सी.टी.सी. पर विचार-विमर्श के लिए ५ मई को मुख्यमंत्रियों की अलग से बैठक बुलाई।
- सीबीआई ने आदर्श हाऊसिंग सोसायटी मामले में दो वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारियों को हिरासत में लिया।
- दिल्ली की एक अदालत ने इस्राइली राजनयिक की कार में बम विस्फोट के मामले में कथित भूमिका के लिए गिरतार पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काज+मी की जमानत से इंकार किया।
- सेंसेक्स एक सौ उन्नीस अंक बढ़कर दो सप्ताह के ऊंचे स्तर सत्रह हजार पांच सौ सत्तानवे पर बंद।
- इंडियन प्रीमीयर लीग क्रिकेट के पांचवें संस्करण का चेन्नई में रंगारंग उद्घाटन।
-----
भारत ने कहा है कि लश्करे तैयबा का मुखौटा संगठन- जमात-उद-दावा के प्रमुख और २००८ के मुंबई आतंकी हमलों के सरगना हाफिज सईद के बारे में सूचना देने वालों को एक करोड डॉलर ईनाम की अमरीका की घोषणा के बाद, पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। गृहमंत्री पी. चिदबरम ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि हाफिज सईद मुंबई हमलों के साजिशकर्ताओं में शामिल है। इन हमलों में १६५ लोग मारे गये थे।श्री चिदंबरम ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को सभी डोजियर और हाफिज सईद के भाषणों की सीडी सौंप चुका है। उन्होने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से सईद की आवाज के नमूने मांगे हैं और उसकी गिरतारी तथा उससे पूछताछ के लिए दबाव भी डाला है, लेकिन पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा है और उसने आवाज के नमूने भी भारत को नहीं दिये हैं।
श्री चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने का दिखावा नहीं कर सकता।
इस घोषणा की सबसे अहम बात यह है कि इससे पाकिस्तान सरकार पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ेगा। मैं आशा करता हूं कि इससे पाकिस्तान की सरकार कार्रवाई करने के लिए कदम उठायेगी। वे मुकदमा चलाने का दिखावा नहीं कर सकते। मैंने पहले भी कई बार कहा है, और मैं समझता हूं कि आतंकी हमलों के मामलों में इन दोनों को गिरतार कर मुकदमा चलाया जाना चाहिए,बाकी तो सिर्फ मोहरे हैं।
श्री चिदंबरम ने कहा कि अमरीका की इस घोषणा से इस बात को बल मिलता है कि हाफिज सईद और उसका संगठन-लश्करे तैयबा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। श्री चिदंबरम ने यह भी कहा कि भारत, अमरीका के साथ हाफिज सईद के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि सईद को हिरासत में लेने और उससे पूछताछ के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
अमरीका ने कल रात, हाफिज सईद के बारे में जानकारी देने वाले को एक करोड़ डॉलर और उसके रिश्तेदार तथा आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने वाले हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के बारे में जानकारी देने वाले को २० लाख डॉलर ईनाम देने की घोषणा की थी।
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने अमरीका की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे लश्करे तैयबा और आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को कड़ा संदेश जाएगा।
इससे लश्करे तैयबा को एक कड़ा संदेश जाएगा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद का मुकाबला करने में एकजुट है। हाल के वर्षों में भारत और अमरीका आतंकवाद का मुकाबला करने में एकसाथ और आगे बढ़े हैं। इस लिहाज से भारत अमरीका की इस नई पहल का स्वागत करता है।
कांग्रेस ने कहा है कि अमरीका की यह घोषणा भारत की इस चिंता को व्यक्त करती है कि भारत में किये जाने वाले अधिकतर आतंकी हमलों की साजिश जमात उद दावा द्वारा रची जाती है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से यह बात कही।
भारतीय जनता पार्टी ने भी अमरीकी घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पाकिस्तान, आतंकवाद की शरणस्थली बन गया है। पार्टी ने कहा कि वहां से आतंकवादियों को उखाड़ने के लिए भारत की सभी ताकतों को एकजुट हो जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बात के पर्याप्त सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।
भारत सरकार ने स्वागत किया है, भारतीय जनता पार्टी भी इसका स्वागत करती है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विषय यह है दुनियाभर को इस बात का अनुमान ही नहीं प्रमाण भी मिल गया है कि दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी यदि किसी देश में बस रहे हैं उस देश का नाम पाकिस्तान है जो भारत का पड़ौसी है।
-----
केन्द्र ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी के बारे में विचार-विमर्श के लिए पांच मई को अलग से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि १६ अप्रैल को निर्धारित मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक भी होगी। गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने आज नई दिल्ली में बताया कि तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अनुरोध पर मुख्यमंत्रियों की यह बैठक बुलाई गई है।आतंरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि एनसीटीसी के मुद्दे पर अलग से चर्चा की जाएगी। १६ अप्रैल को होने वाली बैठक का एजेंडा पहले ही भेजा जा चुका है और एनसीटीसी के बारे में अलग से ५ मई शनिवार को बैठक होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हाल में सरकार को पत्र लिखा था और प्रधानमंत्री ने अलग से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की। श्री चिदंबरम ने बताया कि इसमें सभी संबद्ध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। श्री चिदंबरम ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्रियों की बैठक में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में आम सहमति बन जाएगी। श्री चिदंबरम ने बताया कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र की ३२ सदस्यों की स्थायी परिषद में एक निदेशक और तीन संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इनमें २८ सदस्य राज्यों के होंगे।
-----
सीबीआई ने आज मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के मामले में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों जयराज पाठक और राज्य के पूर्व सूचना आयुक्त रामानंद तिवारी को गिरतार किया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया। इस मामले में पहले ही सात अन्य लोगों को गिरतार किया जा चुका है।-----
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में आज सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। ये आरोप-पत्र गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में दायर किया गया है।हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले में औषधियों तथा चिकित्सा उपकरणों के दो वितरकों और पांच वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इन पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरूपयोग के आरोप लगाये गये हैं।
-----
ओडिशा में बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादियों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए अब सरकार को बृहस्पतिवार तक का समय दिया है। माओवादियों ने बातचीत की पेशकश को नामंजूर करते हुए कहा है कि सरकार को विधायक की रिहाई के लिए विभिन्न जेलों में बंद चासीमुलई आदिवासी संघ के सदस्यों को छोड़ देना चाहिए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि माओवादियों ने इस विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा वह पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे सुरक्षित हैं।माओवादियों के अन्य गुट ने इटली के दूसरे पर्यटक की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। इस पर्यटक की रिहाई के लिए बातचीत कल फिर शुरू होगी। इस बीच, राज्य के कोरापुट और रायगढ़ा जिले में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने, नई दिल्ली में १३ फरवरी को इसा्रइली राजनयिक की कार में हुए बम विस्फोट के मामले में गिरतार, पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काज+मी को जमानत देने से इंकार कर दिया है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने काजमी की जमानत याचिका यह कहते हुए नामंजूर कर दी कि इसमें जमानत के लिए कोई ठोस कारण नहीं दिया गया है।अपने को एक ईरानी अखबार का पत्रकार बताने वाले काज+मी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरतार किया था। जांच से पता चला है कि वह, इस्राइली दूतावास की कार में मैग्नेटिक बम चिपकाने वाले संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में था।
-----
केरल उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने, एकल पीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके तहत तीन करोड़ रूपये का बांड भरने के बाद इटली के जहाज एनरिका एलैक्सी को जाने की अनुमति दे दी गई थी। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर और न्यायमूर्ति वी. चितम्बरेश की खंडपीठ ने दो भारतीय मछुआरों के परिवारों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए एकल पीठ के आदेश को रद्द किया। इटली के इस जहाज के सुरक्षाकर्मियों ने १५ फरवरी को इन मछुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी थी।न्यायालय ने जहाज के मालिक को निर्देश दिया है कि वह जहाज को छुड़ाने के लिए कोल्लम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर करे। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि इस याचिका को एक सप्ताह के अन्दर निपटाया जाए।
-----
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने छह अप्रैल को नई दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है, ताकि हाल के उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम का विश्लेषण किया जा सके। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के लिए राज्य के पार्टी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है। पहले यह बैठक पिछले सप्ताह होने वाली थी। श्री गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश चुनावों की पहली औपचारिक समीक्षा बैठक बुलायी गई है।-----
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ११९ अंक बढ़कर दो सप्ताह के ऊंचे स्तर १७ हजार पांच सौ सत्तानवे पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निटी में भी ४१ अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह पांच हजार तीन सौ उनसठ पर जा पहुंचा।रुपया पंद्रह पैसे मजबूत होकर, एक डॉलर के मुकाबले पचास रुपये ७२ पैसे के स्तर पर पहुंचा।
-----
पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश के पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाएं बढाने के लिए पिछले साल दिसम्बर तक एक सौ साठ पर्यटन परियोजनओं को मंजूरी दी जा चुकी है। इन परियोजनाओं पर सात सौ दस करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। आज नई दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर ५३ बड़ी पर्यटन परियोजनाओं की पहचान की है, ताकि महत्वपूर्ण स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा सके।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय जल्द ही स्वच्छ भारत अभियान शुरू करेगा, जिसका उद्देश्य साफ सफाई के लिए सामूहिक रूप से जागरूकता लाना है।
-----
इस बीच, एशियाई विकास बैंक ने तमिलनाडु और उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत को चार करोड़ तीस लाख डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इस राशि का इस्तेमाल पर्यटन क्षेत्र में भवनों के निर्माण और उनका स्तर सुधारने पर किया जाएगा। इनमें शहरी बुनियादी सुविधाओं में सुधार और इन दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने की सुविधाओं को बेहतर करना शामिल है।-----
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान नेताओं की कंबोडिया में बैठक हो रही है। बैठक में उत्तर कोरिया के राकेट छोड़ने, म्यांमा में हाल के उप चुनाव और दक्षिण चीन सागर के विवाद पर मुख्यरूप से चर्चा होना शामिल है। दो दिन का यह सम्मेलन राजधानी नॉमपेन्ह में हो रहा है। राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले, आसियान के विदेश मंत्रियों ने इस महीने योंगयांग द्वारा राकेट छोड़े जाने की योजना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने रविवार को म्यांमा में हुए शांतिपूर्ण मतदान का भी पुरजोर समर्थन किया।-----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान अगले ४८ घंटों के भीतर संयुक्त राष्ट्र के सात विशेषज्ञों का एक दल सीरिया भेज रहे हैं। यह दल देश में साल भर से जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए सीरिया में शांति वार्ताकारों की तैनाती के बारे में विचार विमर्श करेगा। संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग दूत कोफी अन्नान के प्रवक्ता ने आज बताया कि यह दल दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय निगरानीकर्ताओं की तैनाती के बारे में ब्यौरा तैयार करेगा।-----
यमन के दक्षिणी भाग में हवाई हमलों में करीब ४० संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि ये हवाई हमले उस इलाके में किए गए जहां पिछले कई दिनों से सेना और इस्लामिक आतंकवादियों के बीच लड़ाई चल रही है।-----
रूस निर्मित परमाणु पनडुब्बी नेरपा, कल आई एन एस चक्र के नाम से अगले दस वर्षों के लिए भारतीय नौसेना में शामिल की जा रही है। यह पनडुब्बी विशाखापत्तनम की पूर्वी नौसैनिक कमान में होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके साथ ही भारत, परमाणु पनडुब्बी रखने वाले पांच देशों में शामिल हो जाएगा।-----
इंडियन प्रीमीयर लीग आई पी एल के पांचवें संस्करण का इस समय चेन्नई में उद्घाटन समारोह चल रहा है। अमिताभ बच्चन ने प्रसून जोशी की कविता के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। अमिताभ बच्चन सहित कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियां इस समारोह में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के मुकाबले कल से शुरू होंगे। पहले मैच में पिछले विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियन्स से होगा। इस बार नौ टीमें आई पी एल में हिस्सा ले रहीं हैं।2100 HRS
3rd April, 2012
THE HEADLINES:
- India expects Pakistan to take action against the Jamat-ud-Dawa Chief and Mumbai terror attack mastermind Hafiiz Saeed ; Welcomes the US announcement of reward of 10 million US dollars for information leading to his arrest.
- Centre convenes separate meeting of Chief Ministers on the 5th of next month, to discuss National Counter Terrorism Center.
- CBI detains two senior IAS officers in the Adarsh housing case.
- Journalist Syed Mohammed Ahmad Kazmi, arrested for alleged role in bomb attack on an Israeli diplomat's car, denied bail by a Delhi court.
- Sensex gains 119 points to close at two weeks high of 17,597.
- Indian Premier League season five kicks off in Chennai.
<><><>
India expects Pakistan to take action against the Chief of Jamat-ud-Dawa, a frontal organisation of Laskhar-e-Taiba, and Mumbai terror attack mastermind, Hafiiz Saeed, following the United States' announcement of 10 million Dollars for information leading to his arrest. Briefing newsmen in New Delhi today, Home Minister P. Chidambaram said, India has constantly maintained that Hafiz Saeed is one of the persons who masterminded the 2008 Mumbai terror attacks that claimed the lives of over 165 persons.
Mr. Chidambaram said, India had handed over to Pakistan, complete dossiers and CDs containing speeches and sought Hafiz Saeed's voice samples and also pressed for his arrest and interrogation. He said, Pakistan however was in denial mode, and the voice samples of Hafiz Saeed have not been handed over to India yet. Mr. Chidambaram said, Pakistan cannot go through the farce of a trial in Hafiz Saeed's case.
"I think the most important part of this announcement is it will now put pressure on the Pakistan government to take action. And I sincerely hope it will prod them to take action. They can't go through this farce of a trial. I think only two of those persons arrested and being tried had any role to play. The others, we think were foot soldiers."
Mr. Chidambaram said, the United states' declaration of monetary award is a recognition that Hafiz Saeed and his organisation, Lashkar-e-Taiba are involved in terrorist activities. Mr. Chidambaram also said, India can share information regarding Hafiz Saeed with the United States. He also said, there is enough material to detain and interrogate Saeed.
The US Government had last night announced an award of upto 10 million US Dollars for information leading to arrest and conviction of Saeed and upto two million US Dollars for his jihad financier brother-in-law, Hafiz Adbul Rahman Makki.
Welcoming the US move, the External Affairs Minister S.M. Krishna said, the US initiative sends a strong message to Lashkar-e-Toiba and its patrons.
"It sends a strong message to Lashkar-e-Toiba that the International Community remains united in combating terrorism. In recent years India and United States have moved much more closer than ever before in our common endeavor of fighting terrorism."
BJP spokesperson Rajiv Pratap Rudy said, enough evidence is available globally to prove that Pakistan is sheltering terrorists and such elements are living there.
"Indian government has welcomed the move. BJP also welcomes the move. The most important thing here is that the entire world has got proof now that the world's most dangerous terrorists are in Pakistan, which is also our neighbour."
<><><>
The Centre has convened a separate meeting of the Chief Ministers on the 5th of next month, to discuss the National Counter Terrorism Centre, NCTC. Speaking to newsmen in New Delhi today, Home Minister P. Chidambaram said, the Annual meeting of Chief Ministers scheduled for the 16th of this month, will also take place,
"Following the requests of three Chief Ministers that the Chief Ministers' Conference in Internal Security, while it can discuss other issues, should devote a separate day to discuss the issue of NCTC, Prime Minister asked me to convey to the Chief Ministers that the April 16 meeting will be on the agenda already circulated. And separate meeting on NCTC can be held on Saturday, the 5th of May."
The Home Minister pointed out that in 2011 alone, over a hundred terrorist incidents took place in the region, a bulk of which were in Afghanistan and Iraq, followed by India, Pakistan and Thailand.
Replying to a query on Sri Lankan media report, the Home Minister termed it as baseless and said that there are no LTTE camps anywhere in India including Tamil Nadu.
<><><>
The Central Bureau of Investigation probing the multi crore Adarsh Society Housing Scam in Mumbai today called suspended IAS officers Jairaj Pathak and former bureaucrat Ram Tiwari for questioning for their alleged role in the scam. CBI sources informed AIR that both Pathak and Tiwari were summoned to the CBI office in Mumbai for interrogation. Pathak, who was then the municipal commissioner, is alleged to have allowed the height of the building to be raised beyond 100 metres without the approval of the High-Rise Committee of the municipal body. Agency reports say, the two have been detained by the investigating agency. Ramanand Tiwari was the Principal Secretary in the Urban Development Ministry when various approvals for the Adarsh Society were given.
The CBI investigating the multi crore housing scam in Mumbai's posh Colaba locality has so far arrested seven persons including several bureaucrats and senior army officers.
<><><>
In Odisha, the Maoists abductors of BJD MLA, Jhinna Hikaka have set 5th April as the fresh deadline for the government to fulfil their demands. Rejecting the government's invitation for talks, the Maoists said that the government must release the members of Chasi Mulai Adivasi Sangh lodged in different jails to initiate the process of release of the MLA. A PTI report says that the Maoists also released a letter written by the MLA, addressed to the Chief Minister, stating that he was safe.
Another faction of Maoists operating under the banner of “Odisha Maoists Organization” in two different parts of state, has asked the government to expedite the process of fulfilling their demands in order to ensure secure release of the second Italian. The talks for the release of the second Italian which were closed for today, will again resume tomorrow.
Meanwhile, a blanket ban has been enforced on the movements of foreign tourists in Koraput and Rayagada district.
<><><>
Journalist Syed Mohammed Ahmad Kazmi, arrested for his alleged role in the February 13 bomb attack at an Israeli diplomat's car in New Delhi, was today denied bail by a Delhi court. Chief Metropolitan Magistrate Vinod Yadav dismissed Kazmi's bail plea saying there was no substance in his bail plea.
Kazmi, who claims to have been writing for an Iranian publication, was picked up by the Special Cell of Delhi Police. The probe showed he had been in touch with a suspect who is believed to have stuck the magnetic bomb on Israeli diplomat Tal Yehoshua's car on February 13. Yehoshua and an Indian driver of the Embassy vehicle were among the four people injured in the blast.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Central Bureau of Investigation, CBI today filed a chargesheet against seven persons in connection with National Rural Health Mission, NRHM scam in the state. The chargesheet has been filed in the Ghaziabad based special CBI Court.
Our Lucknow Correspondent reports that two distributors of medicines and medical equipments and five senior officers of Civil and Design section of Uttar Pradesh Jal Nigam are chargesheeted. They have been booked under different charges of corrupting, forgery and misutilisation of public fund. Jailed former BSP Minister Babu Singh Kushwaha and BSP MLA, RP Jaiswal's names does not figure in this chargesheet.
<><><>
The Karnataka High Court Division Bench has set aside the State Government order of appointment of Uplokayukta Justice Chandrasekaraiah, saying that laid procedures and guidelines were not followed. The Bench headed by the Chief Justice Vikramjit Sen observed that the state government should frame appropriate rules and procedures for the appointment of Lokayukta and Uplokayukta. The order states that Chief Justice should have been consulted before filling the office of Lokayukta or Uplokayukta.
<><><>
A Division Bench of the Kerala High Court today set aside a Single Bench order which allowed the Italian vessel Enrica Lexie to sail after furnishing a bond for three crore rupees. A Division Bench quashed the single bench order on a petition filed by the relatives of the two fishermen who were shot dead by Italian marines on February 15.
The Court directed the owner of the Italian vessel to file a petition before the Chief Judicial Magistrate's Court at Kollam regarding the release of the vessel. The Court also directed that the petition should be disposed off within one week.
<><><>
The Russian-origin nuclear power submarine Nerpa, rechristened as INS Chakra, is being inducted in the Indian Navy tomorrow, for the next 10 years. The submarine will be stationed at the eastern naval command at Vishakhapatnam. The 8,140 tonne INS Chakra - can stay under water for 100 days and can travel at a speed of 32 knots. The submaine will provide the Navy an ordnance delivery platform, rapidly anywhere in the Indian Ocean. Our Correspondent reports, with this, India will join the elite club of five nations having nuclear power attack vehicle.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Rising for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 119 points, or 0.7 percent, to a 2-week closing high of 17,597, today, amid hopes that the Reserve Bank may cut interest rates later this month. The Nifty climbed 41 points, or 0.8 percent, to 5,359. Stock markets in Japan, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed. The rupee appreciated 15 paise, to 50.72 against the dollar. And US crude oil futures dropped 81 cents, to 104.42 dollars a barrel, while Brent crude fell below 125 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News."
<><><>
UN Special envoy Kofi Annan is sending a team of Seven experts from United Nations to Syria over the next 48 hours. The team will discuss the deployment of peacekeepers in Syria to put an end to the year long violence in the country. The spokesman for U.N.-Arab League envoy Kofi Annan said today that the team would work out the details of deploying international monitors in Damascus. The announcement came after Annan said Syria has agreed to completely pull out the troops from Syrian towns by 10th April. International Red Cross chief Jakob Kellenberger arrived in Damascus to expand medical relief supplies and aid to the affected people.
<><><>
The Yemenese air force planes heavily pounded Al Qaeda militant hideouts in the south of the country today. Around 40 suspected militants are reported to have been killed in the air strikes. Officials said, the air force was resorted to, in an area where fighting between government forces and Islamist militants has been going on for several days.
<><><>
In Russia, 15 people were charred to death when a fire ripped through a market warehouse in Moscow, where migrant workers were sleeping. Unconfirmed reports say, they were from Tajikistan. The workers were cramped into a tiny space. Fire-fighters had to cut their way into the blazing building to try to reach them.
<><><>
Qatar has rejected Iraq's request to hand over the nation's fugitive Sunni vice president Tareq Al Hashemi to face terror charges in Baghdad. Qatar's Minister of state for international cooperation, Khaled al-Attiyah, said Qatar will not extradite him since such a move would be contrary to diplomatic protocol. Al-Attiyah told reporters in Doha that Qatar will not hand him over because there is no court verdict against him and because al-Hashemi is a foreign official with diplomatic immunity. Iraq had asked Qatar to extradite the top Sunni leader Tareq Al-Hashemi against whom the Shiite Government issued an arrest warrant in December on charges of running death squads for killing of Government officials and opponents. The row is likely to further strain ties between Shiite-led Iraq and Sunni Gulf Arab states.
<><><>
The Reserve Bank of India today directed the banks to provide the higher interest rates on Public Provident Fund -PPF and senior citizens savings scheme -SCSS from 1st of this month. According to a circular, the new rates of interest on PPF will be 8.8 per cent which was earlier 8.6 per cent . While the new interest rate on SCSS will be 9.3 per cent from the existing rate of 9 per cent.
<><><>
The Indian Premier League fifth edition was launched in Chennai this evening with a sumptuous feast of dance and music. The opening ceremony began with Amitabh Bachchan's poetry reading session. He took oath for the Tournament as well. The nine team captains also took the MCC spirit of Cricket pledge at the opening ceremony held at the YMCA College of Physical Education ground. The IPL fifth edition itself begins at Chepauk tomorrow, featuring heroes and unheralded players. Chennai Super Kings will open their campaign against Mumbai Indians in the inaugural match of the IPL- fifth edition tomorrow. While the Chennai Super Kings will be led by Mahinder Singh Dhoni, the Mumbai Indians will have Harbhajan Singh as the captain.