Loading

08 January 2020

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती पर नगर कीर्तन आयोजित

ओढां
श्री गुरूद्वारा साहिब सालमखेड़ा में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए श्री अखंडपाठ के भोग उपरांत पूरे गांव में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी की अगवानी पांच प्यारों ने की।
नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्था अमृतपा सिंह ओढां की ओर से सुंदर शब्द कीर्तन के मध्य सिख गुरूओं के पवित्र इतिहास व श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा संगतों ने जो बोले  सो निकाल तथा सतनाम वाहेगुरू के जयघाोष से परे गांव की फिजा को गुंजा डाला। इसी दौरा बंदा बहादुर सिंह जी गतका अखाड़ा ओढां की ओर से गतका के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। नगर कीर्तन के दौरान गांववासी श्रद्धालुओं की ओर से जगह जगह पर चाय, दूध, लड्डु, जलेबी और ब्रेड पकोडों आदि के लंगर लगाए गए। बरसात के बावजद श्रद्धालुओं में भारी श्रद्धा व उत्साह देखा गया जिसके चलते नगर कीर्तन में भारी जनसमूह ने भाग लिया। इस अवसर पर इकबाल सिंह, हरमेल सिंह, गुरमेल सिंह, चेतन सिंह, गीता सिंह, जसमीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, करनैल सिंह और जरनैल सिंह सहित भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।

छायाचित्र: सालमखेड़ा में नगर कीर्तन का दृश्य।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 7 दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज सातवें दिन सफलतापूर्वक समापन हो गया। नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सातों दिन श्रमदान किया।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि सेवा के फील्ड में आप किस तरह आगे जा सकते हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा भोजन की समुचित व्यवस्था करने पर उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों की ओर से किए गए कार्यों को सराहते हुए प्राचार्य विक्रजीत सिंह ने इसका श्रेय नोडल अधिकारी को दिया। इस अवसर पर लैकचरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी, डीपीई बलविंद्र सिंह, राजविंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, जगदीप सिंह, हरपाल सिंह, आरती वर्मा, सन्नी और पूजा गोदारा सहित स्टाफ सदस्य तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में भी शिविर का समापन धूमधाम व उत्साह के साथ हआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह और वशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच बाबूराम गैदर ने शिरकत की। शिविर प्रभारी पवन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए शिविर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनमें 22 लड़कियां और 28 लड़के हैं। स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण, कक्षा कक्ष, स्मार्ट कक्ष, सांईस लैब, पुस्तकालय, कम्पयूटर लैब, मिड डे मील कक्ष, खेल मैदान, मुख्य पटरी, बस स्टेंड, गौशाला में सफाई की और जागरुकता रैली निकाली। मुख्यातिथि हरमेल सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही सरस्वती का वास होता है। रोहताश ने सभी का धन्यवाद किया तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वयंसेवकों को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन देमीवाल, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, कुलदीप मल्हण और माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: एनएसएस शिविर के समापन पर रिपोर्ट पेश करते नोडल अधिकारी एवं नुहियांवाली में मुख्यातिथि के साथ स्वयंसेवक।