ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा व पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी हयिाणा की ओर से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा कौशल विकास कार्यक्रम भी आरंभ किया जाएगा। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य शुरू करते हुए सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी स्वयं की। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, एसएस हरपाल सिंह व राजविंद्र सिंह सहित स्टाफ के अन्य लोग भी उपथित रहे।
इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में भी शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच बाबूराम गैदर ने विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों में समाजसेवा तथा भाईचारे की भावना पैदा होती है अत: ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित होना चाहिए। निशु, मीरा, नीतूबाला स्वयंसेविकाओं ने स्वागत गीत और कोमल, पुष्पा, ज्योति ने राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए गाया। विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य रोहताश ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से स्वयंसेवकों में अनुशासन, राष्ट्रीयता तथा आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। शिविर प्रभारी हिंदी प्राध्यापक पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ 24 सितबंर 1969 को महात्मा गांधी की 100 वीं जयंती पर हुआ। अब 50 वर्ष पूरे होने पर इसकी स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यकर्मों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना है। पहले दिन विद्यालय कैम्पस की सफाई की गई। इस मौके पर एस एम सी प्रधान लीलाधर, बलविन्द्र सिंह, उज्जल सिंह, महावीर सिंह, शिशपाल, माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
छायाचित्र: 1ओडीएन2एवं3.जेपीजी-ओढां। शिविर का शुभारंभ करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह एवं नुहियांवाली शिविर में सफाई करते स्वयंसेवक।