Loading

02 January 2020

एक ही रात में चार धार्मिक स्थलों में चोरी

ओढां
गांव घुकांवाली में बीती रात धुंध का फायदा उठाते हुए चोरों ने चार धार्मिक स्थलों के गुल्लक तोड़कर नकदी चोरी कर ली। श्री हनुमान मंदिर के पुजारी रामसिंह शर्मा ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और गुल्लक का ताला तोड़कर नगदी चुराकर ले गए।
इसके उपरांत अज्ञात चोरों ने गोगामेडी, बखुआ धाम और समाध का गुल्लक तोड़कर नकदी चोरी कर ली। श्री हनुमान मंदिर के प्रधान वेदप्रकाश गोदारा ने बताया कि वैसे तो चारों धामों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन धुंध के कारण चोरों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ओढां कृष्ण लाल ने बताया कि छानबीन जारी है।

छायाचित्र: 2ओडीएन3.जेपीजी-ओढां। श्री हनुमान मंदिर की टूटे हुए लॉक वाली खाली गुल्लक।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का दूसरा दिन

खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने दिया स्वच्छता का संदेश
ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई, साज सज्जा व पार्क निर्माण आदि कार्यों के रूप में श्रमदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने स्वयं सफाई करते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छता का संदेश दिया। राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पौधों की काट छांट करते हुए उन्हें व्यवस्थित किया। पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने क्यारियों का निर्माण किया। सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने भोजन तैयार किया। इस शिविर में एनएसएस की दो यूनिट कार्यरत हैं। इस अवसर पर मिडल हैड कृष्ण सिंह व अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ. फूल सिंह भी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा व अन्य वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका को लेकर प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने पढ़ाई के साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा पर बल दिया। प्रधानाचार्य विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उन्हें एनएसएस के लक्ष्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी की भागीदारी के लिए धन्यवाद किया।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए खेल मैदान के आसपास की भूमि को समतल किया,गड्डे ठीक किए, कचरा उठाया और पौधों की कटाई-छंटाई की। शिविर प्रभारी पवन कुमार ने श्रमदान का महत्व बताते हुए कहा कि श्रमदान से शरीर मजबूत होता है ओर शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है अत: श्रम ही जीवन है तथा श्रम करने वाला ही उन्नति पाता है। कार्यवाह प्रधानाचार्य रोहताश ने सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह की जयंती पर बोलते हुए कहा कि उनकी जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जाता है। वे एक वीर यौद्धा थे और प्रेम में विश्वास रखते थे। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: 2ओडीएन1एवं2.जेपीजी-ओढां। एनएसएस शिविर में सफाई कार्य में सहयोग देते खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह एवं नुहियांवाली शिविर मे श्रमदान करती छात्राएं।

ओढां में विद्यार्थियों को सक्षम बनाने के लिए दिए आधुनिक टिप्स

ओढां 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में बीईओ हरमेल सिंह की अध्यक्षता में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर स्कूल हेड सक्षम रिव्यू व ब्लॉक लेवल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार लाना । बीईओ हरमेल सिंह ने अपने संबोधन में आए हुए अध्यापकों को समझाते हुए कहा कि आधुनिक युग को देखते हुए जैसे व्हाट्स एप फेसबुक अन्य कई प्रोग्रामिंग द्वारा विद्यार्थियों को  समझाने के लिए सहारा ले सकते हैं।
कमजोर विद्यार्थियों को सक्षम बनाने में सहायता करें तथा बैठक में सक्षम प्रोग्रेस एक्शन प्लान व क्लस्टर स्तर पर सक्षम प्रैक्टिस पेपर पर चर्चा की गई। सभी स्कूलों के  मुखियों ने अपने-अपने विचार दूसरे स्कूलों के साथ सांझा किए। इस बैठक में ओढां ब्लॉक के 85 स्कूलों ने भाग लिया व स्कूल हेड तथा बीआरपी व एबीआरसी ने बढ़चढ़ के भाग लिया। इस मौके पर अमन गोदारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत , जितेंद्र गर्ग पंजाबी ,नरेंदर कुमार मौजूद रहे।


छायाचित्र: 1ओडीएन5.जेपीजी-ओढां। संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह।

20 वें श्री अखंडपाठ साहिब का भोग डाला

ओढां
नौजवान सभा ओढां की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में पुरानी अनाज मंडी धर्मशाला में आयोजित 20 वें श्री अखंडपाठ साहिब का भोग डाला गया। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ संगतों को सिख इतिहास से परिचित करवाते हुए शब्द कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर नौजवान सभा के प्रधान तरसेम सिंह भोला ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन समस्त कस्बावासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कस्बे के युवा बढ चढ़कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर अनेक सरकारी विभागों व गणमान्य लोगों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गांव सालमखेडा में भी ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर बिटू सिंह, सीता सिंह, राजू, गुरमेल सिंह, जगमीत सिंह और काला सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ सम्पन्न

ओढ़ा
श्री अखंड ज्योत संकट मोचन हनुमान मंदिर ओढ़ा में आयोजित श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ का समापन आज नववर्ष के अवसर पर हुआ। अखंड पाठ पंडित सीताराम शास्त्री, पंडित अशोक शर्मा व पंडित महेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। समापन पर पूजन के बाद विधिवत मंत्रोच्चारण के मध्य हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली।
तदुपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री सालासर भंडारा संघ ओढां के सदस्य व प्रधान सहदेव गोदारा, जोतराम शर्मा, रामप्रताप गोदारा, संदीप कांसल, राधाकृष्ण गोदारा, पंडित कृष्णलाल शर्मा, पंडित अभय राम शर्मा, पंडित राहुल शर्मा, रमेश बाटू, पवन गोदारा, देवीलाल गोदारा और सुरेंद्र गोदारा सहित अनेक रामभक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

छायाचित्र: 1ओडीएन4.जेपीजी-ओढां। हवन यज्ञ का दृश्य।

सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू

ओढां


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने किया।
 नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा व पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी हयिाणा की ओर से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा कौशल विकास कार्यक्रम भी आरंभ किया जाएगा। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य शुरू करते हुए सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी स्वयं की। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, एसएस हरपाल सिंह व राजविंद्र सिंह सहित स्टाफ के अन्य लोग भी उपथित रहे।
इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में भी शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच बाबूराम गैदर ने विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों में समाजसेवा तथा भाईचारे की भावना पैदा होती है अत: ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित होना चाहिए। निशु, मीरा, नीतूबाला स्वयंसेविकाओं ने स्वागत गीत और कोमल, पुष्पा, ज्योति ने राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए गाया। विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य रोहताश ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से स्वयंसेवकों में अनुशासन, राष्ट्रीयता तथा आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। शिविर प्रभारी हिंदी प्राध्यापक पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ 24 सितबंर 1969 को महात्मा गांधी की 100 वीं जयंती पर हुआ। अब 50 वर्ष पूरे होने पर इसकी स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यकर्मों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना है। पहले दिन विद्यालय कैम्पस की सफाई की गई। इस मौके पर एस एम सी प्रधान लीलाधर, बलविन्द्र सिंह, उज्जल सिंह, महावीर सिंह, शिशपाल, माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
छायाचित्र: 1ओडीएन2एवं3.जेपीजी-ओढां। शिविर का शुभारंभ करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह एवं नुहियांवाली शिविर में सफाई करते स्वयंसेवक।