ओढां
नौजवान सभा ओढां की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में पुरानी अनाज मंडी धर्मशाला में आयोजित 20 वें श्री अखंडपाठ साहिब का भोग डाला गया। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ संगतों को सिख इतिहास से परिचित करवाते हुए शब्द कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर नौजवान सभा के प्रधान तरसेम सिंह भोला ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन समस्त कस्बावासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कस्बे के युवा बढ चढ़कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर अनेक सरकारी विभागों व गणमान्य लोगों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गांव सालमखेडा में भी ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर बिटू सिंह, सीता सिंह, राजू, गुरमेल सिंह, जगमीत सिंह और काला सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नौजवान सभा ओढां की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में पुरानी अनाज मंडी धर्मशाला में आयोजित 20 वें श्री अखंडपाठ साहिब का भोग डाला गया। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ संगतों को सिख इतिहास से परिचित करवाते हुए शब्द कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर नौजवान सभा के प्रधान तरसेम सिंह भोला ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन समस्त कस्बावासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कस्बे के युवा बढ चढ़कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर अनेक सरकारी विभागों व गणमान्य लोगों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गांव सालमखेडा में भी ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर बिटू सिंह, सीता सिंह, राजू, गुरमेल सिंह, जगमीत सिंह और काला सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment