Loading

30 March 2017

समाचार

  • सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय उड्डयन मार्गों और विमानन कंपनियों की घोषणा। पहले चरण में सभी उड़ानों का संचालन चार से छह महीने में।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महोबा जिले में पटरी से उतरी महाकौशल एक्सप्रैस के सभी घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिये।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच करायेगी।
  • असम के चिरांग जिले में एनडीएफबी संगबिजित गुट के दो उग्रवादी मारे गए।
  • तुर्की का उत्तरी सीरिया में सैन्य अभ्यास समाप्त ।
  • औरइंडिया ओपन सुपर सीरिज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी.वीसिंधू और सायना नेहवाल आज अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

--------------------------------------
सरकार ने उड़ान योजना के तहत पहले चरण की नीलामी के बाद क्षेत्रीय उड़ान मार्ग और एयरलाइंस की घोषणा कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण की सभी उड़ाने चार से छह महीने के अंदर शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना से रोजगार और निवेश को लेकर अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इस चरण में 128 क्षेत्रीय संपर्क योजनाएं रखी गई हैं।
उड़ान नेटवर्क पूरे देश को कवर करेगा और दुर्गम क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में काफी मजबूती आएगी।
--------------------------------------
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने निर्देश दिया है कि कल देर रात पटरी से उतरी महाकौशल एक्सप्रैस के घायल यात्रियों को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। घायलों को महोबा के जिला अस्पताल और झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। महोबा के जिला पुलिस प्रमुख गौरव सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि नई दिल्ली में निजामुद्दीन आ रही महाकौशल एक्सप्रैस के 52 यात्री इसमें घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दुर्घटना महोबा जिले में कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के निकट हुई।
दुर्घटना के कारणों के जांच के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ केन्द्रीय जांच एजेंसियां और राज्य पुलिस की एटीएस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह घटनास्‍थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये और सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। झांसी महोबा रेल खंड पर यातायात प्रभावित है और एक दर्जन से अधिक गाडि़यां या तो रद्द कर दी गई है या परिवर्तित मार्गों से चलाई जा रही है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर  मामला संदेहास्पद लग रहा है और इसके सभी पहलुओं की जांच की जाएंगी। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
रेलवे ने इस घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर हैल्पलाइन नम्बर शुरू किये हैं। ये नम्‍‍बर हैंमथुरा में 0565-2402008 और 9 इलाहाबाद में 0532-1072 और 2408149 कानपुर में0512-1072 और 2323015, 16, 18 झांसी में 0510-1072 ग्वालियर में 0751-1072 और बांदा में 05192-1072
--------------------------------------
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच करायेगी। राज्यसभा में जनता दल युनाइटेड के शरद यादव सहित कुछ सदस्यों की चिंता पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
इससे पहले राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि सरकार को अधिक सतर्क होना चाहिए और हिंसा को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।
--------------------------------------
लोकसभा ने वस्तु और सेवाकर - जी.एस.टीसे जुड़े चार विधेयकों को कल रात पारित कर दिया। आठ घंटे तक चली बहस के बाद विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर कर दिया गया। पारित किये गये विधेयक हैं - केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयकएकीकृत वस्तु सेवाकर विधेयककेन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति विधेयक।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जी.एस.टीविधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि यह नया वर्षनया विधेयक और नया भारत है।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर विधेयक का पारित होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व का परिणाम है। संसद से बाहर श्री अनंत कुमार ने कहा कि एक राष्ट्र एक कर का स्वप्न जल्द ही साकार हो जाएगा।
--------------------------------------
लोकसभा द्वारा राज्यसभा के पांचों संशोधनों को नामंजूर किए जाने के बाद संसद ने वित्त विधेयक 2017 पारित कर दिया है।
वित्त विधेयक 2017 में राज्यसभा द्वारा किए गए पांच संशोधनों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बहस का जवाब देते हुए श्री जेटली ने कहा कि सरकार राज्यसभा के संशोधनों को स्वीकार नहीं कर सकती।
बहस की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के दीपेन्द्र हुडा ने राज्यसभा के संशोधनों का समर्थन किया। उन्होंने वित्त विधेयक के जरिए विभिन्न कानूनों में 40 संशोधन प्रस्तावित करने के लिए सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने के लिए अलग कानून बनाने को कहा। बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने में पारदर्शिता की मांग की । तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने भी संशोधनों का समर्थन किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बदरूदुजा खान और टी आर एस के एपी.जितेन्द्र रेड्डी ने राजनीतिक दलों को कॉरपोरेट घरानों से धन उपलब्ध कराए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध की मांग की।
कल राज्यसभा ने विपक्ष के पांच संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2017 लोकसभा को लौटा दिया था। यह विधेयक वर्ष 2017-18 के लिए केन्द्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को लागू करने से संबंधित है।
--------------------------------------
असम के चिरांग जिले में पुलिस ने एनडीएफबी संगबिजित गुट के दो उग्रवादियों को मार गिराया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पल्लब भट्टाचार्य ने बताया कि सुराग मिलने पर आज सुबह सिमलागुरी में कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उग्रवादियों के कब्जे से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।
--------------------------------------
आंध्रप्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के मोगालथुर में एक्वा  प्रसंस्करण कारखाने में जहरीली गैस रिसने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आज तड़के उस समय हुई जब कुछ मजदूर कारखाने में लगे एक टैंक को साफ कर रहे थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडु ने जिला कलैक्टर से मृतकों के परिजनों की हरसंभव सहायता करने को कहा।
--------------------------------------
तमिलनाडु और कर्नाटक सहित दक्षिणी राज्यों के लॉरी मालिक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वे बीमा प्रीमियमआरटीओ शुल्डीजल और पेट्रोल पर वैट में बढ़ोतरी वापिस लिए जाने तथा पथकर को तर्कसंगत बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
हड़ताल के कारण तमिलनाडुकर्नाटक और आंध्रप्रदेश के 15 लाख से भी ज्यादा लॉरी और ट्रक सड़क किनारे खड़े हो गये है। केरल में 10वीं की परीक्षाओं के कारण हड़ताल कल तक टाल दी गई है। लॉरी मालिकों की मांग है कि इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि में की गई बढ़ोतरी तत्काल वापस ली जाए। उन्होंने तमिलनाडु में डीजल और पैट्रोल पर वेट में की गई बढ़ोतरी भी वापस लेने की मांग की है। नामक्कलतिरूचिरापल्ली और सलेम सहित तमिलनाडु के सभी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। लॉरी मालिकों के संघ के अनुसार हड़ताल के  कारण रोजाना 600 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। तिरूचिरापल्ली से के.देवी पद्नाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से भूपेन्द्र सिंह।
--------------------------------------
केन्द्र ने तमिलनाडु सरकार के आपदा कार्रवाई कोष-एसडीआरएफ के लिए और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष-एनडीआरएफ के जरिये पिछली सरकार के मुकाबले अधिक धनराशि दी है। यह राशि प्राकृतिक विपदाओं का सामना करने वाले किसानों के राहत के लिए प्रदान की जाती है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि एनडीए सरकार ने एसडीआरएफ के लिए धनराशि बढ़ाकर पांच वर्ष के वास्ते तीन हजार करोड़ रूपये कर दी हैजबकि पिछली सरकार ने एक हजार 82 करोड़ रूपये की राशि दी थी।
किसान की मजबूती के लिए जो योजनाएं चल रही है। वो राशि उस पर खर्चा नहीं हो रहा है। मैं इस वर्ष 31 मार्च के बाद इसको   भी लाऊंगा। मेरा विषय यह है कि हम सब लोगों को मिलकर कि किसान मजबूत बनें। इसके लिए जो योजनाएं चला रहे हैउसका तेजी से क्रियान्वयन हो ताकि किसानों की हालत सुधरे। ये हमारी सरकार की प्राथमिकता हैप्रतिबद्धता हैउस पर हम काम कर रहे हैं।
--------------------------------------
केन्द्र सरकार ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच पानी के बंटवारे के मुद्दे पर विचार के लिए कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया है। जल संसाधननदी विकास और गंगा पुनरूद्धार राज्य मंत्री डॉसंजीव कुमार बालियान ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। प्रश्नों के उत्तर में डॉबालियान ने कहा कि यह बोर्ड कृष्णा जल में हिस्सेदारी के लिए तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच सहमति को देखते हुए तदर्थ व्यवस्था के आधार पर समय समय पर पानी छोड़ने के आदेश दे रहा है। यह व्यवस्था कृष्णा जल विवाद ट्राइब्युनल 2 द्वारा पानी के अंतिम आवंटन तक के लिए की गई है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि सरकार इसमें पहले दोनों पक्ष से बात करें। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से।  एपेक्स कमेटी की एक मीटिंग हुई थी और जब दोनों का सोल्युशन नहीं हो सका दोनों सरकारों का। तो दोबारा हमने रैफर कर दी ट्रिब्युनल को और ट्रिब्युनल को कहा गया है कि जल्दी से जल्दी इस पर कार्रवाई करें। अगर विद इन स्टेट किस डिस्टिक को पानी मिलना चाहिएकिस परियोजनाओं का मिलना चाहिए। ये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार का काम है कि प्राइरिटी अपनी निश्चित करें।
--------------------------------------
पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि उनका मंत्रालय और केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार के लिए 35 शोध और विकास परियोजनाएं चलाईं हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री तोमर ने सदन को बताया कि शोध के लिए भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानराष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को अनुदान जारी किया गया है।
श्री तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत पीने के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।
सबको पेयजल मिलेइस दृष्टि से भारत सरकार ने पूर्व में लक्षित तय किये थे। जो 2017 तक 50 प्रतिशत बसाहटों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि अभी 53 प्रतिशत बसाहटों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पाइप वॉटर से मिल रही हैलेकिन हर घर में स्वच्छ पेयजल मिलेंहर घर में घरेलू कनेक्शन हो और पेयजल की स्वच्छता की गारंटी होऐसी स्थिति लाने में निश्चित रूप से अभी समय लगने वाला है।  
--------------------------------------
तुर्की ने घोषणा की है कि उत्तरी सीरिया के अन्दर उसका सैन्य अभियान समाप्त हो गया हैलेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह सीरिया से अपने सैनिक वापस बुला लेगा।  राष्ट्रपति अरदोगान की अध्यक्षता में तुर्की की शीर्ष सलाहकार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री येलदिरिम ने भी सैन्य अभियान पूरा कर लिये जाने की बात कहीलेकिन उन्होंने किसी अन्य नाम से सीरिया के भीतर नया सैन्य अभियान चलाये जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया। पिछले अगस्त में तुर्की ने सीरिया के भीतर जो अभियान चलाया थाउसे ऑपरेशन यूफ्रेट्स शील्ड नाम दिया गया था।
--------------------------------------
हवाई द्वीप में अमरीकी अदालत के एक न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई यात्रा पाबंदियों को निरस्त किए जाने की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति डेरिक वॉटसन के फैसले का अर्थ है कि राष्ट्रपति ट्रंप छह देशों के नागरिकों पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध लागू नहीं कर सकेंगे। फैसले में कहा गया है कि यात्रा प्रतिबंध से पर्यटन को नुकसान पहुंचेगा तथा विदेशी विद्यार्थियों और कामगारों के आने में बाधा आएगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि संशोधित यात्रा पाबंदियों से अमरीका में आतंकवादियों के आने पर रोक लगेगी।  
--------------------------------------
दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
महिला सिंगल्स में पी वी सिंधू का सामना जापान की साइना क्वाकमी से होगा। कल पहले दौर में ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने भारत की ही अरुंधती पानतावणे को हराया। साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की पोर्नपावी चोचूवांग से खेलेंगी। अगर सिंधू और साइना आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो क्वार्टर फाइनल में वह आमने सामने होंगी।
--------------------------------------
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में उच्च गति की रेल वायर वाईफाई सुविधा का उद्घाटन किया। इसे जन सामान्य के लिए लोकार्पित करते हुए श्री प्रभु ने कहा कि रेल टैल के फाइबर नैटवर्क में नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने वालों को उच्च गति के ब्रॉडबैंड जैसा अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
--------------------------------------
भारत का सबसे बड़ा नदी उत्सव नमामी ब्रह्म पुत्र कल से असम के ग्यारह जिलों में शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुवाहाटी में इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। उत्सव के दौरान ब्रहमपुत्र की सफाई से संबंधित केन्द्र और असम सरकार के बीच आपसी ज्ञापन समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
--------------------------------------
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सवेरे तापमान 23 दशमलव 7 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। यह इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री सैल्सियस अधिक था । सवेरे साढ़े आठ बजे आद्रता का स्तर 58 प्रतिशत मापा गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में बादल छाये रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहेगा।
--------------------------------------

समाचार

  • लोकसभा में वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार महत्वपूर्ण  विधेयकों के पारित होने के साथ ही जुलाई से देश में एक समान कर व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा-- यह नया वर्ष, नया विधेयक और नया भारत है।
  • उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन के पास जबलपुर निज़ामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नौ लोग घायल।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने विज्ञापनों के बारे में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया।
  • देश के कई भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप, महाराष्ट्र के भीरा गांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस।
  • इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट में पंद्रह लोगों की मौत।
  • और, इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल आज अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंग


--------
लोकसभा ने वस्तु और सेवाकर -जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों को कल रात पारित कर दिया। आठ घंटे तक चली बहस के बाद विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर कर दिया गया। पारित किये गये  विधेयक हैं - केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयक, एकीकृत वस्तु सेवाकर विधेयक, केन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति विधेयक। अब पहली जुलाई से देश के सबसे बड़े कर सुधार को लागू करने का सरकार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन विधेयकों को अभी राज्य सभा में पेश किया जाना है। चूंकि इन चारों विधेयकों को धन विधेयकों के रूप में पेश किया गया था इसलिए राज्यसभा सिर्फ परिवर्तन का सुझाव ही दे सकती है। यह सुझाव लोकसभा स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
संसद की मंजूरी मिलने के बाद राज्यों की विधानसभाओं में मंजूरी के लिए राज्य जीएसटी विधेयक पेश किये जाएंगे। जीएसटी में केन्द्र और राज्यों के सभी अप्रत्यक्ष करों को शामिल कर लिया जाएगा। इससे भारत एकल बाजार का रूप ले लेगा।
बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जीएसटी से देशभर में वस्तु और सेवाओँ का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के करों के हटने के बाद वस्तुओं की क़ीमतें थोड़ी कम होंगी।
ये टैक्स लागू हो जाता है तो जब जितने भी गुड्स हैं, सर्विसेज़ हैं, पूरे देश के अंदर उनका मूवमेंट हो पाएगा। पूरे देश में एक जैसी टैक्स प्रणाली होगी। एक असैसी का केवल इंटरफेस एक असैसिंग अथॉरिटी के साथ होगा और जो उसमें से टैक्स निकलेगा, वो केन्द्र और राज्य अपनेआप में बांट लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि यह नया वर्ष है, नया विधेयक है और नया भारत है।
--------
उत्‍तर प्रदेश में महोबा रेलवे स्‍टेशन के पास आज तड़के जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्‍सप्रेस के आठ डिब्‍बे पटरी से उतर गए। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रमुख जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली आ रही इस रेलगाड़ी के करीब नौ यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि राहत रेलगाड़ी को घटनास्‍थल के लिए रवाना कर दिया गया है और घायलों को प्राथमिक चिकित्‍सा दी गई है।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया है कि दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
जनरल मेनेजर जो हैं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के उन्होंने हाई लेवल इंक्वायरी के ऑर्डर कर दिये हैं। जो अपना काम शुरू कर देगी और जो हमारा ट्रैफिक है मालदा-झांसी जंक्शन तक, सिंगल लाइन, ब्रांच लाइन रुकी है जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। ट्रेनों को हम डाइवर्ट करके कानपुर-माणिकपुर से चला रहे हैं। इसके ट्रेक को रिस्टोर करने में समय लगेगा। देर शाम तक ट्रैफिक को यहां पर सामान्य बना दिया जाएगा।
--------
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कथित रूप से विज्ञापनों पर यह राशि खर्च की थी। आम आदमी पार्टी को एक महीने के अंदर यह राशि लौटानी होगी।                        
इस महीने एक रिपोर्ट में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने पाया था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से बाहर विज्ञापन जारी करने के लिए 29 करोड़ रुपए खर्च किेये जो कि उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
--------
इराक में दक्षिणी बगदाद में कल एक पुलिस चौकी पर किए गए आत्मघाती ट्रक बम के धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए और 45 घायल हो गए। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी हैं। इराकी अधिकारियों के अनुसार विस्फोटकों से भरे एक तेल टैंकर में यह धमाका हुआ। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। किसी भी गुट ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--------
देश के कई भागों में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। महाराष्ट्र से हमारी संवाददाता ने बताया है, कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है।
रायगढ़ जिले के भीरा में परसो 46 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जो विश्व का दूसरा सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग के अधिकारी भी इस इलाके में दर्ज तापमान से चौंक गए हैं। मुम्बई में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी के बढ़ते आसार दिखाई दे रहे हैं। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।          
राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
--------
दिल्‍ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल आज अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
अगर सिंधू और साइना आज अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो क्‍वार्टर फाइनल में वह आमने सामने होंगी।
पुरुष सिंगल्‍स, महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले भी आज ही होंगे।
--------
समाचार पत्रों से
  • वस्‍तु और सेवाकर से जुड़े चार विधेयकों को लोकसभा की मंज़ूरी - अखबारों की बड़ी ख़बर है। जनसत्‍ता की सुर्खी है - अधिकतम 28 फीसदी कर की दर तय। उधर राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है - राजनीतिक दलों के चंदे की चर्चा पर न बहस हुई, न शोर, कंपनियां किस पार्टी को कितना चंदा देंगी, सब होगा गुप्‍त।
  • भारत स्‍टेज-थ्री मानक वाली गाड़ियों की बिक्री और पंजीकरण पर पहली अप्रैल से उच्चतम न्यायालय की रोक पर दैनिक जागरण ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखा है - न्यायालय सख्‍त, कंपनी हितों से ज्यादा लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य महत्वपूर्ण। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - बीस हज़ार करोड़ रुपये की गाड़ियां बेकार।
  • बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश में आगामी तवांग यात्रा पर जनसत्‍ता की सुर्खी है - दलाई लामा को चीन के खिलाफ न बोलने की उल्‍फा ने दी धमकी।
  • वीर अर्जुन कश्मीर में पत्‍थरबाज़ी की घटनाओं पर लिखता है - सीमा पार से व्‍हॉट्स ऐप से संचालित किए जा रहे पत्‍थरबाज़। पत्‍थरबाज़ी की हो रही ऑनलाइन और लाइव रिपोर्टिंग।
  • इकनॉमिक टाइम्‍स की अहम ख़बर है - आधार डेटा लीक के बाद एक्‍शन में सरकार। लोगों के आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल ऑनलाइन न रखने का आदेश। सरकार ने केन्‍द्रीय विभागों और राज्यों को ये सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
--------