Loading

15 June 2012

समाचार News 15.06.2012

१५.०६.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसले के लिए आज नई दिल्ली में यूपीए और विपक्षी एनडीए की बैठक।
  • खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी, तिलहन और दलहनों के समर्थन मूल्य में ३७ प्रतिशत और धान में १६ प्रतिशत की वृद्धि।
  • आंध्र प्रदेश और सात अन्य राज्यों में विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना शुरू।
  • भारत ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की समस्याओं के हल के लिए इस्तांबुल प्रक्रिया का समर्थन किया और कहा-प्रक्रिया अफगानिस्तान द्वारा नियंत्रित होनी चाहिए।
  • सायना नेहवाल और पी कश्यप इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में।
-
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के लिए आज नई दिल्ली में सत्तारूढ़ यूपीए के सहयोगी दलों की बैठक होगी। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल पार्टी के नेताओं और यूपीए के सहयोगी दलों के साथ चर्चा की। इसी सिलसिले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ-वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी तथा गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता श्री शरद पवार भी श्रीमती गांधी से मिलने गये। कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई।
कांगे्रस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने से इंकार कर दिया है। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने दूसरे कार्यकाल के शुरू में घोषणा की थी कि डॉक्टर मनमोहन सिंह २०१४ तक प्रधानमंत्री रहेंगे।

हम यूपीए-दो के समय पहले से कह चुकें हैं कि २०१४ तक डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहेंगे। कांग्रेस बीच में इस तरह का कोई निर्णय नहीं ले सकती। अंग्रेजी में कहूं तो वी केन नॉट अफोर्ड टू स्पेयर डाक्टर मनमोहन ंिसह जी एट प्राईममिनिस्टर।
श्री द्विवेदी ने तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह द्वारा सुझाये गये दो अन्य नामों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने सभी छोटे-बड़े सहयोगी दलों से बातचीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सहयोगी दलों के साथ पहले दौर की बातचीत के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नाम उभर कर सामने आये। श्री द्विवेदी ने साफ तौर पर कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है।
कांगे्रस नेता और सूचना तथा प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी यूपीए के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित तीन नामों को प्रकट करना राजनीतिक और नैतिक रूप से सही नहीं माना जा सकता।
श्रीमती सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डी एम के पार्टी नेता टी आर बालू ने कहा कि उनके पार्टी नेता करूणानिधि, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये पार्टी के सुझाव पहले ही दे चुके हैं। श्री बालू ने कहा कि श्रीमती गांधी जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती हैं।
एनडीए के सहयोगी दल भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा के लिए आज बैठक कर रहे हैं। चुनाव पर गैर-एनडीए पार्टियों से पहली बार संपर्क करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कल चेन्नई में आल इंडिया अन्ना डी एम के प्रमुख जयललिता से बातचीत की।
-
सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार इसी मूल्य पर किसानों से कृषि उत्पाद खरीदती है।
    तिलहन और दलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ३७ प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका उद्देश्य देश में उत्पादन बढ़ाना और आयात पर निर्भरता कम करना है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार अस्सी रूपये से बढ़ाकर एक हजार दो सौ पचास रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। यह वृद्धि १६ प्रतिशत है।
    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के इस फैसले की जानकारी गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने दी। उन्होंने बताया कि उड़द का समर्थन मूल्य बढ़ा कर चार हजार तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। मुख्य दालों-तूर और मूंग के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडलीय समिति ने कक्षा नौ और दस में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना को मंजूरी दी है।
-
आंध्र प्रदेश में नेल्लूर लोकसभा और १८ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले गये थे। कड़े सुरक्षा इतंजाम के बीच राज्य के १२ जिलों में सभी १२ मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई। डाक से डाले गये मतों की गिनती पहले की जा रही है।

पहला नतीजा पश्चिम गोदावरी जिले में नरसापुरम विधानसभा सीट से आने की संभावना है। क्योंकि यहां मतगणना १२ दौर में पूरी हो जाएगी। अन्य सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती १९ दौर में पूरी होगी। पारदर्शी ढंग से मतगणना कराने के लिए सभी इंतजाम किए गये हैं और माइक्रो ऑब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर तैनात किए गये हैं। नेल्लूर लोकसभा सीट के लिए दो केन्द्रों पर मतगणना हो रही है। कांदूकुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रकाशम जिले के आंगुल में हो रही है जबकि शेष क्षेत्र की गणना नेल्लूर में की जा रही है। नेल्लूर में सांसद के इस्तीफे के बाद उप चुनाव कराया गया जबकि १७ विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद उपचुनाव कराया गया। तिरूपति विधानसभा सीट से चिरंजीवी के इस्तीफे के बाद उप चुनाव कराया गया, क्योंकि उन्हें राज्यसभा के लिए चुन लिया गया। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अशोक अग्ररोही।
इस बीच, सात अन्य राज्यों-तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए भी आज ही मतगणना हो रही है। इन राज्यों में भी मंगलवार को उपचुनाव कराया गया था।
-
उत्तर प्रदेश में राज्य विधान परिषद की दो सीटों के लिए २० और २७ जुलाई को उप चुनाव होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार दोनों सीटों के लिए तीन जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन १० जुलाई तक दाखिल किए जा सकेंगे। बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट के लिए २० जुलाई को उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव में विधानसभा के सदस्य वोट देंगे।     
-
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में गिरफ्तार १७ आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ए के सिंह ने बहुजन समाज पार्टी में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक रामप्रसाद जायसवाल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला और १४ अन्य को २८ जून तक जेल भेज दिया।
-
एच्चिया के प्रमुख देच्चों का हार्ट ऑफ एच्चिया नाम का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कल शाम काबुल में क्षेत्र में आपसी भरोसे और विच्च्वास का माहौल पैदा करने और क्षेत्र सुरक्षा के लिए खतरों का एकजुट होकर मुकाबला करने के आह्‌वान के साथ संपन्न हो गया। भारत ने अफगानिस्तान के साथ पुराने संबंधों की चर्चा करते हुए इस्ताम्बुल प्रक्रिया के प्रति समर्थन दोहराया और कहा कि ये प्रक्रिया अफगानिस्तान द्वारा ही नियंत्रित होनी चाहिए। विधि, न्याय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कट्टरवाद, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के उपाय किए जाने चाहिए।
सम्मेलन के अंत में जारी संयुक्त घोषणा में कहा गया है कि क्षेत्रीय देच्च सुरक्षा, शांति और खुच्चहाली को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर सहमत हुए हैं। हमारे संवाददता की रिपोर्ट-

काबुल में कल संपन्न हार्ट ऑफ एच्चिया सम्मेलन और पिछले साल नवम्बर में हुए इस्तानबुल सम्मेलन से अफगानिस्तान के बारे में दुनिया के दृष्टिकोण में बदलाव साफ नज+र आता है। आज यह महसूस किया जाने लगा है अफगानिस्तान दुनिया में सुरक्षा, शांति और खुच्चहाली का नया केन्द्र बन सकता है. हालांकि ये उम्मीद तो नहीं की जा सकती कि कल के सम्मेलन से अफगानिस्तान में रातों-रात कोई बड़ा बदलाव आ जाएगा, लेकिन दुनिया के ४० से ज्यादा देच्चों और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों का एकजुट होकर अफगानिस्तान के बारे में नये नजरिये से सोचना एक नयी उम्मीद अवच्च्य जगाता है. - राजेन्द्र उपाध्याय, आकाच्चवाणी समाचार, काबुल।
-
मिस्र में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद संसद के दोनों सदन भंग हो गये हैं। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद-एस सी ए एफ ने बैठक बुलाई है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट-

मिस्र के सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय के फैसले से संसद के दोनों सदन पीपुल्स असेम्बली और सूरा कौंसिल भंग हो गये हैं और इनके लिए फिर से चुनाव होंगे। अंतरिम समय में चुनाव होने तक सत्ता की बागडोर सैनिक कौंसिल के पास रहेगी। अदालत ने एक तिहाई संसदीय सीटों को अवैध करार दिया। क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवारों की सीट पर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया था। साथ ही थ ही न्यायालय ने मुबारम शासन के अधीन काम कर चुके लोगों के चुनाव लड़ने पर पाबंदी को भी खारिज कर दिया। इससे शनिवार और रविवार को नए राष्ट्रपति के चुनाव में मुबारक सरकार के आखिरी प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक अब मुस्लिम ब्रदरहुड के मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ चुनाव लड़ सकेंगे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-
जकार्ता में चल रहे इंडोनेशियाई सुपर सीरीज बैडमिंडन टूर्नामेंट में भारत के पी. कश्यप ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कश्यप ने दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी और इस टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त चीन के चेन लॉन्ग को लगातार सेट में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी वर्ग में अजय जयराम को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
उधर, सायना नेहवाल भी महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। दो बार की चैंपियन सायना ने इंडोनेशिया की एप्रिला युस्वांदरी को हराया। अगले दौर में सायना का सामना चीन की शिजियान वांग से होगा।
-
समाचार पत्रों से
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक सरगर्मियों की ख्+ाबर आज के लगभग सभी अखबारों में अलग-अलग सुर्खियों से छपी है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-प्रणब बनाम कलाम पर तनातनी आम।
यू.पी. और उत्तराखण्ड में शपथ-पत्रों में गलत जानकारी देने का खुलासा होने के बाद ८३ विधायकों की कुर्सी खतरे में-हिन्दुस्तान की एक्सक्लूसिव ख्+ाबर है।
स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का धन, तीन हज+ार पांच सौ करोड़ की वृद्धि-यह ख्+ाबर भी आज के कई अखबारों में है।
हरियाणा द्वारा पानी आपूर्ति में कटौती किए जाने से राजधानी दिल्ली में पानी का भीषण संकट-पंजाब केसरी की बड़ी ख्+ाबर है। अमर उजाला के अनुसार-हरियाणा के रवैये से पानी को तरसेगी दिल्ली।
पुरुष निकली गोल्ड मेडल विजेता महिला एथलीट पिंकी प्रमाणिक, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि, छिन सकते हैं पदक, यह समाचार दैनिक भास्कर के बॉटम स्प्रैड में है। इसी ख्+ाबर को जनसत्ता, नैशनल दुनिया, देशबंधु और राजस्थान पत्रिका ने भी महत्व दिया है।
सोने में नई ऊंचाई छूने का दौर बदस्तूर जारी रहने को बिज+नेस भास्कर ने विस्तार से प्रकाशित किया है। इसी ख्+ाबर को लेकर इकनॉमिक टाइम्स की टिप्पणी है-खरीदारों की राह निहार रहे ज्वैलर्स।
चंडीगढ़ से छपने वाले दैनिक ट्रिब्यून के पहले पृष्ठ पर छपी ख्+ाास ख्+ाबर है-संदिग्ध गतिविधियों की वजह से हिमाचल पुलिस का निशाना बना बो गंगकर रिम्पोच्छे दो-दो पासपोर्ट धारक है और फर्जी वीजा बनाने का गोरखधंधा भी करता रहा है।
नवभारत टाइम्स में छपी यह ख्+ाबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है कि देश में ३१ फीसदी बुजुर्ग अपने ही घरों में सताए जा रहे हैं। पत्र का कहना है कि यह सुनकर अगर आपके मन में झगड़ालू बहुओं की तस्वीर उभरने लगे तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बुजुर्गों को दुःख देने वालों में बहुओं से आगे बेटों का नम्बर है।
0815 HRS
15th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Crucial UPA and NDA meetings in New Delhi today to decide their Presidential candidates.
  • Minimum support price of agriculture produce for Kharif season substantially raised; support price of Oil seeds and pulses goes up by 37 per cent and paddy by 16 per cent.
  • Counting of votes for bye polls begins in Andhra Pradesh and seven other states.
  • India supports Istanbul Process to resolve Afghan crisis; Says process should be Afghan owned.
  • Saina Nehwal and P. Kashyap reach quarter finals in the Indonesian Open.
<><><>
Hectic parleys are on among various political parties to finalize their candidate for the Presidential poll. UPA partners are meeting in New Delhi today to discuss the issue. Congress President Sonia Gandhi held consultations with leaders of her party and UPA allies on the Presidential candidate yesterday also. The Congress ruled out Prime Minister Manmohan Singh's name as a Presidential Candidate. Talking to reporters in New Delhi, Party General Secretary and Chief Media spokesperson Janardan Dwivedi said that at the beginning of UPA-2, party had announced that Dr. Singh will be the Prime Minister till 2014.

At the beginning of UPA-II, we made it clear that Dr. Manmohan Singh will remain Prime Minister till 2014. The Congress cannot take any decision in between in this regard. We cannot afford to spare Dr. Manmohan Singh Ji as Prime Minister.
Mr Dwivedi rejected the other two names suggested by Trinamool Congress Chief Mamata Benerjee and Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav. He said, after first round of talks with allies, the names of Finance Minister Pranab Mukherjee and Vice President Hamid Ansari have emerged. He catagorically said that no name is finalized so far.
Congress leader and Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said, party chief Sonia Gandhi is still working towards evolving a consensus over the name of UPA's Presidential candidate. She said, disclosing three names including that of the Prime Minister of India, is something which does not make any political or ethical sense.

"It is a constitutional post, he heads the Government of
India. One desists from such lack of courtesy. In fact the people of our country would wonder why such tactics are being adopted by political parties."
Finance Minister Pranab Mukherjee said that the UPA will soon decide the candidate.

The question is that for the UPA and Congress party who will be the presidential candidate that will be decided shortly.
On the other hand, the NDA partners are also meeting today to discuss their stand on the Presidential candidate. Making BJP's first move to reach out to non-NDA parties on the Presidential poll, party leader L K Advani discussed the issue with AIADMK chief Jayalalitha in Chennai yesterday.

NDA meeting to discuss the situation as it is till now there is yet time and what happens at the NDA meeting we can not say, but it is not unlikely that some of my colleagues may say let the congress party take its decision first.
The
CPI leader A.B. Bardhan refrained from naming anyone as the Presidential candidate. He said the left parties will be meeting on the 21st to decide on it.

We will wait and watch first of all the biggest party, the ruling party which has the maximum vote to point out who its candidates are, after that we will decide. We the left are meeting on the 21st I can tell you this.
Meanwhile, Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee strongly pitched for A P J Abdul Kalam’s candidature for the post of President. Speaking to reporters in
New Delhi before meeting SP chief Mulayam Singh Yadav, she said, Dr. Kalam will be the best candidate.
<><><>
The government has substantially raised the Minimum Support Price of agricultural produce for the Kharif season. The minimum Support price- MSP - of oilseeds and pulses has been raised sharply by 37 per cent. MSP of paddy has gone up by about 16 per cent.
Announcing the decision of the Cabinet Committee of Economic Affairs, Home Minister P Chidambaram said that the MSP has been revised on the suggestion of Commission for Agriculture Costs and Prices.
<><><>
Counting of votes for bye polls begins in Andhra Pradesh and seven other states.
In Andhra Pradesh, the counting of votes has begun for Nellore Lok Sabha and 18 Assembly constituencies where bye-polls were held on Tuesday. Amidst tight security arrangements, the counting has begun at almost all the 13 counting centres set up in 12 districts across the state. Postal ballots have been taken first. More from our Correspondent

The first result of the by-election is likely to be announced from Narsapuram in
West Godavari district as it has only 12 rounds of counting where as 19 rounds of counting will held at rest of the Constituencies. All measures have been taken to hold the counting process in transparent manner with a micro observer monitoring the process at each counting table and a videographer recording the process. For Nellore Lok Sabha seat, counting is being held at two centres  A total 255 candidates are in the bye-election fray while 80 percent of a total 46 lakh 13 thousand voters cast their ballot. -Lakshmi, airnews, Hyderabad
In West Bengal, counting of votes for Bankura and Daspur Assembly bye elections are being held. A spokesman of the State Election Department said that strong security measures have been made in and around  the counting centers.
<><><>
In Uttar Pradesh, bye-election for two seats of state Legislative Council will be held on July 20 and 27. Our  Correspondent reports that as per the Election Commission’s schedule, notification for both the seats will be made on July 3.  Polling for one seat which has been vacated after the resignation of BSP leader Mayawati, will be held on July 20.
Polling for another bye-election from Bahraich Local Authorities’ Constituency will be held on July 27 as the Commission has rescheduled the Bye-election due to continuing Local Bodies Elections.
<><><>
In Uttar Pradesh, a special CBI court at Ghaziabad has extended the judicial custody of 17 accused arrested in connection with the multi-crore National Rural Health Mission, NRHM scam in the state. Our correspondent reports that Special CBI Judge A K Singh has sent to jail all the accused including former BSP government Minister Babu Singh Kushwaha, former BSP MLA Ram Prasad Jaiswal, senior IAS officer Pradeep Shukla and 14 others till June 28. Kushwaha and Jaiswal were arrested on March 3.
<><><>
India has voiced its strong support to the Istanbul Process to resolve the Afghan tangle. Addressing the " Heart of Asia ministerial conference on Afghanistan, which concluded in Kabul last evening,  Minister of Law Justice and Minority Affairs, Salman Khurshid said  the process should be Afghan owned. He called for measures to root out extremism, terrorism and drug trafficking. He invited countries of the world to participate in forthcoming Afghanistan Investment Summit to be held in India on the 28th of this month.
<><><>
In Egypt, both the houses of Parliament stand dissolved in the wake of a ruling by the Supreme Court. With the dissolution of Parliament, the ruling military council is expected to take over the legislative authority till the Parliamentary elections are held again. Our correspondent reports that the Supreme Council of Armed Forces has convened a meeting in Cairo today to discuss the situation.
    
The Egyptian Supreme Court decision implies the dissolution of the parliament and fresh elections for the both Peoples Assembly and the Shura Council. The ruling military council is expected to take over the legislative authority in the interim period till the parliamentary elections are held again. The court ruled that one third of the individual seats in the parliament were legally invalid since the seats earmarked for independents were filled by party candidates. The court held the political isolation law which barred Mubarak era officials from contesting elections as unconstitutional. The move has cleared the decks for Ahmed Shafiq, the last premier under Mubarak regime to run in the Presidential run offs against Muslim Brotherhood’s Mohammed Mursi on Saturday and Sunday. Atul Tiwary,AIR News,
<><><>
The Organization of Petroleum Exporting Countries, OPEC has decided to maintain the ceiling of 30 million barrels oil production per day for the member nations. At a meeting in Vienna yesterday, the 12 nation group agreed not to increase the oil production as demanded by some members. OPEC is already producing around 31.8 million barrels per day with increased output from Saudi Arabia, Iraq and Libya.
<><><>
Ruling out a repeat of 1991 crisis situation in 2012, the RBI Governor D Subbarao  said the current economic situation is different from what it was two decades ago. He said unlike 1991, the rupee's exchange rate is market determined which is our greatest strength. India now has a 280 billion US dollar foreign exchange reserve and financial markets are resilient and robust. Subbarao said this while delivering the K Obayya Memorial Lecture in Hyderabad yesterday.
<><><>
In Badminton, two-time champion Saina Nehwal and World number 26 P Kashyap have reached the quarter finals of the Indonesian Open. In the biggest upset of the tournament, P Kashyap showed the exit door to the top seed Long Chen of China in the pre-quarter finals. In another pre-quarter final match of the Men's singles, India's Ajay Jairam had to bow out of the tournament.
Meanwhile shuttle queen Saina Nehwal waltzed into the quarterfinals of the Women's Singles category with a 21-17, 14-21, 21-13 victory over Aprilla Yuswandari of
Indonesia.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"Raisina Uphill. Congress sticks to Dada as contest with Kalam in presidential poll appears inevitable", reads a Mail Today headlines as batllelines are being drawn in the political potboiler being played  out ahead of the presidential election. Hindustan Times frontpage headline reads, "Congress rejects Mamata-Mulayam  choices, turns Left for support". The Statesman headline says, "Face-off looms on Prez choice".
Petrol car owners may soon heave a sign of relief as oil marketing firms are expected to cut the price of petrol by up to Two Rupees per litre due to international crude prices declining, reports the Times of India.
India's farm sector, worried about deficient rains so far this season, may soon have something to cheer about. After a week-long hiatus, the Southwest Monsoon is expected to advance further into the interior parts of the country in the next 2-3 days. This has been covered by almost all dailies.
The Tribune on its front page has shown a picture of Mr. Krishna and Mrs. Clinton under the headline "
India, US to take talks to next level". The paper elaborates that, the US decision to exempt India from Iran oil sanctions and the signing of the MOU that paves the way for an American firm to construct nuclear plants in Gujarat helped lift the mood at the third US-India Strategic Dialogue.
The Indian Express  reports that a crore team of doctors in
Sweden, headed by Dr. Suchitra Holgersson, has transplanted into the body of 10 year old girl, a vein grown in the laboratory from her own stem cells. The procedure could offer a potential new ways for patient lacking healthy veins to undergo dialysis of heart bypass surgery without the problems of synthetic grafts of the need for lifelong immunosuppressive drugs, says the paper.
The Hindu, The Times of India and Hindustan Times have reported that
Switzerland has said the quantum of money held by Indians in Swiss banks stood at 2.18 billion Swiss Francs (that is about Rs 12,740 crores) at the end of 2011, having risen for the first time in five years.
१५ जून, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • सत्तारूढ यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए श्री प्रणब मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का उन्हें समर्थन।
  • आंध्रप्रदेश में वाई एस आर कांगे्रस ने विधानसभा की १८ में से १५ सीट जीती। लोकसभा की नेल्लौर सीट भी वाई एस आर कांग्रेस के खाते में।
  • भारत ने लीबिया जाने पर आंशिक प्रतिबंध हटाया।
  • सेंसेक्स २७२ अंक बढा। रुपया ४० पैसे मजबूत। एक डॉलर ५५ रुपये ४० पैसे का।
  • सायना नेहवाल और पी. कश्यप इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • लंदन ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स में महेश भूपति लिएंडर पेस के जोड़ीदार होंगे।
------
यूपीए ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बयान में सभी राजनीतिक दलों से श्री मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की है।

यूपीए सभी राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के समर्थन की अपील करता है।

श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री आवास पर यूपीए की बैठक में श्री प्रणब मुखर्जी के नाम की घोषणा की।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए का उम्मीदवार घोषित किए जाने से वे बहुत सम्मानित अनुभव कर रहे हैं।

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपनी पार्टी के सहयोगियों का प्यार, स्नेह और विश्वास मिला है। साथ ही मैं अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का भी आभारी हूँ। अगले कुछ हफ्‌तों में अब एक बार फिर मैं उनसे कृपा और सहयोग की मांग करूंगा।
वित्त मंत्रालय छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वयं ही एक जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और वे इस स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नये वित्तमंत्री के बारे में फैसला करेंगे।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी प्रणब मुखर्जी को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में यह भी स्पष्ट कहा कि बहुजन समाज पार्टी केंद्र की यूपीए सरकार को बाहर से अपना समर्थन जारी रखेगी।
------
इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव पर विचार करने के लिए विपक्षी एनडीए की भी बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर हुई। बैठक के बाद श्री आडवाणी ने कहा कि एनडीए इस मुद्दे पर जल्दीबाजी में फैसला नहीं करेगा और स्थिति पर नज+र रखेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एनडीए की फिर बैठक होगी।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम लिया था। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है और सत्तारूढ़ यूपीए का बाहर से समर्थन जारी रखेगी।
यूपीए द्वारा श्री प्रणब मुखर्जी के नाम की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी नेता मोहन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी श्री प्रणब   मुखर्जी का समर्थन करेगी।
------
१९ जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम कल चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र  ३० जून तक भरे जाएंगे। २ जुलाई को इनकी होगी। ४ जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो मतदान १९ जुलाई को होगा।
------
आंध्र प्रदेश में वाई एस आर-कांगे्रस ने १८ विधानसभा सीटों के लिये हुए उपचुनाव में १५ सीटें जीत ली हैं। कांगे्रस को दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई। वाई एस आर कांग्रेस ने नेल्लूर लोकसभा सीटा का उपचुनाव भी जीत लिया है। पार्टी के उम्मीदवार राजामोहन रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी सुब्बारामी रेड्डी को दो लाख ९१ हजार से भी अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। कांगे्रस ने रामचंद्रपुरम और नरसापुरम सीटें जीती हैं, जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति परकल विधानसभा सीट जीती है।
------
तमिलनाडु में सत्तारूढ आल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के कार्तिक थंडईमान ने पुद्ेकोट्टई विधानसभा सीट जीत ली है।
------
मध्यप्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने के राजकुमार मेव ने महेश्वर विधानसभा सीट जीती।
------
उधर, उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की माट विधानसभा सीट पर तृणमूल कांगे्रस के उम्मीदवार श्याम सुंदर शर्मा विजयी हुये है।
------
झारखंड में आजसू प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने हटिया विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है।
------
सरकार ने लीबिया जाने पर आंशिक प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय और लीबिया में भारतीय दूतावास के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। लीबिया में विद्रोह के बाद पिछले साल २१ फरवरी से लीबिया जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लीबिया में १५ जुलाई के चुनावों के बाद वहां की स्थिति को देखने के बाद पूरी तरह से प्रतिबंध हटाने पर विचार किया जाएगा।
------
प्रधानमंत्री कल मेक्सिको और ब्राजील की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होंगे। डाक्टर मनमोहन सिंह मेक्सिको के प्रशांत महासगर स्थित रिजॉर्ट लॉस केबॉस में जी-२० शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी रियो द जेनेरो में सतत्‌ विकास पर रियो प्लस ट्वन्टी सम्मेलन में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरउद्दीन ने आज नई दिल्ली में बताया कि  यूरोज+ोन संकट की पृष्ठभूमि में हो रहे इस  शिखर सम्मेलन में वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने तथा सभी को साथ लेकर आर्थिक विकास के उपायों पर चर्चा होगी।
------
पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा है कि भारत इस शिखर सम्मेलन को सतत विकास को वैश्विक विकास का एजेंडा बनाने के एक अवसर के रूप में देख रहा है। नई दिल्ली में आज उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से विश्व समुदाय को सतत विकास के लिए कार्रवाई करने का एक मंच मिलेगा।
------
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज टेलीफोन पर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से बात की और यूरोजोन संकट समेत आपसी हित के क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, १८ जून से मैक्सिको में शुरू हो रहे दो दिन के जी-ट्वेंटी शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने पर भी सहमत हो गए हैं।
------
मिस्र में तीस वर्षों के बाद १६ और १७ जून को पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव स्वतंत्र रूप से होगा। दूसरे और अंतिम चरण में मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी और मुबारक शासन में प्रधानमंत्री रह चुके अहमद शफीक के बीच मुकाबला होगा।
------
राजस्थान में जालौर जिलें में सांचोड़ के पास एक बस में आग लगने से पंद्रह लोग जल कर मर गए और २९ अन्य घायल हो गए। वाड़मेर जा रही यह बस सिवाड़ा गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जि+ला प्रशासन के अधिकारी धटनास्थल पर पहुंच गए हैं राहत और बचाव कार्य जारी है।
------
हिमाचल प्रदेश में मंडी जि+ले के कुन्तीभ्यो गांव में आज एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से छह लोग मारे गए और एक महिला घायल हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। ये सभी नालोह गांव के एक ही परिवार के हैं, जो रिवालसार में नैनादेवी मंदिर देखने गये थे।
------
मशहूर गज+ल गायक मेहदी हसन को आज कराची में सुपुर्देखाक कर दिया गया। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसको ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
------
आर्थिक जगत की खबरें

मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज २७२ अंक उछलकर १६ हजार ९५० के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ८४ अंक बढ़कर पांच हजार १३९ के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत में ४० पैसे की बढ़त दर्ज हुई और एक डॉलर ५५ रूपये ४० पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंर्डड में आज लगातार छठे दिन मजबूती रही और यह बीस रूपये की बढ़त से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तीस हजार ५७० रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। हालांकि मांग में कमी से चांदी ९७० रूपये की भारी गिरावट से ५४ हजार ७३० रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई। और अमरीका में कच्चे तेल के वायदा भाव ८९ डॉलर की बढ़त से ८४ डॉलर ८० सेंट प्रति बैरल के स्तर पर दर्ज हुए जबकि ब्रैंट क्रूड के भाव ९८ डॉलर प्रति बैरल के ऊपर दर्ज हुए।
------
भारतीय रिजर्व बैेंक की अर्द्ध तिमाही ऋणनीति की समीक्षा के कुछ दिनों पहले ही भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी ऋण दरों में आधे प्रतिशत से लेकर साढ़े तीन प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। ऋण दरों में यह कटौती मुख्यरूप से मंझोले उद्योगो और कृषि क्षेत्र के लिए की गई है। मकानों और खुदरा व्यापार के लिए दिये जाने वाले कर्ज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक का न्यूनतम ब्याज दर भी पहले की तरह १० प्रतिशत बना रहेगा।
------
दो बार की चैंपियन सायना नेहवाल इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज खेले गए क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल ने चीन की शियान वांग को से हराया। सेमीफाइनल में कल सायना का सामना कोरिया की जी हयून सुंग से होगा।     इससे पहले पी कश्यप ने पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह  बनाई। सेमीफाइनल में कल कश्यप का मुकाबला इंडोनेशिया के साइमन सांतोसो से होगा।
------
यूरो कप फुटबाल प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले जाएंगे। ग्रुप डी में फ्रांस का मुकाबला युक्रेन से होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए फ्रांस को यह मैच जीतना होगा। इसी गु्रप के दूसरे मैच में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से होगा।
------
अगले महीने शुरू हो रहे लंदन ओलंपिक के पुरुष डबल्स टेनिस मुकाबलों में भारत केवल एक जोड़ी भाग लेगी। ओलंपिक में महेश भूपति लिएंडर पेस के जोड़ीदार होंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ए आई टी ए के चयनकर्ताओं की बंगलोर में बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई।
------
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में आज से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व सिनेमा में अपना नाम पहली बार दर्ज कराने वाले लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया।

तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में कुल ६६ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में हो रहे इस फिल्म महोत्सव का आयोजन केरल के रहने वाले लेखक और निर्देशक मैलबन विलियम और इनके सहयोगी मोना ससेकी मेघना दुबे ने की है। इस समारोह में फिल्मों का चार वर्गो में बांटा गया है। इसे नाम दिया गया है विश्व सिनेमा, भारतीय सिनेमा, प्रतियोगिता और लद्दाख का। असम के जाने-माने फिल्म निर्देशक  जी. बरूआ जूरी अध्यक्ष हैं। इस मौके पर विदेशी फिल्मी हस्तियों के साथ साथ बालीबुड की भी नामी हस्तियां गोबिन्द नेहलानी, विशाल भारद्वाज जैसे लोग मौजूद थे। लेह से दिवाकर कुमार आकाशवाणी के लिए।
------
समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। अनेक स्थानों पर दिन का तापतान ४० डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है।
राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान ४५ दशमलव ८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर भी गर्मी कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर और झांसी मंडलों में दिन का तापमान काफी अधिक चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। राज्य के अनेक स्थानों में दिन का तापमान सामान्य से तीन से लेकर छह डिग्री अधिक चल रहा है।
इधर, दिल्ली में अधिकतम तापमान ४३ दशमलव ५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।
------
इस बीच, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के अगले तीन चार दिनों में देश के भीतरी हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के उप महानिदेशक के अनुसार मॉनसून के कोंकण, तमिलनाडु, भीतरी महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के अनुकूल परिस्थितियां हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बुआई को मदद मिलेगी।

2100 HRS
15th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Ruling United Progressive Alliance nominates Pranab Mukherjee as its Presidential Candidate; SP and BSP express support to Pranab's candidature.
  • YSR Congress wins 15 out of 18 seats in Andhra Pradesh Assembly bye elections; Nellore Lok Sabha seat also goes to YSR Congress.  
  • New Delhi decides to partially lift ban on emigration to Libya.
  • In Rajasthan, at least 15 persons burnt alive in a bus accident in Jalore district.
  • Sensex surges 272 points; Rupee appreciates 40 paise to 55.40 against the Dollar.  
  • Saina Nehwal and P. Kashyap storm into the semi-finals of the Indonesian Open Badminton Championships.  
  • Leander Paes and Mahesh Bhupathi to combine in  men's doubles Tennis competition of London Olympics.
<><><>
The United Progressive Alliance (UPA) today named Senior congress leader and Finance Minister Pranab Mukherjee as their candidate for the  Presidential polls.  The UPA has also appealed to all parties to extend support  to Pranab Mukherjee's candidature. UPA Chairperson Sonia Gandhi announced Mr. Mukherjee name in the UPA meeting that took place at Prime Minister Manmohan Singh's residence this evening.
Mrs. Gandhi said, Pranab Mukherjee has long standing experience of public service and enjoys wide spread support cutting across party lines.
"We have decided to propose Shri Pranab Mukherjee as the candidate for the office of President of India. Shri Pranab Mukherjee has a long and distinguished record of public service spanning over five decades. There is strong support for his candidature, the UPA appeals to all political parties and all members of Parliament and members of state legislative assemblies to support the candidature of Shri Pranab Mukherjee for the office of President."
Earlier in the day, the National Democratic Alliance NDA also met to discuss the Presidential polls at senior BJP leader L K Advani's residence in New Delhi. Addressing the media after the meeting BJP leader L.K Advani said the NDA is not in hurry to decide on the issue and is closely watching  the situation. Mr Advani said the NDA will meet once again on the issue.
Following the announcement by the UPA, Samajwadi party leader Mohan Singh also extended his party's support to the UPA Presidential candidate Pranab Mukherjee. Bahujan Samaj Party has also decided to extend full support for the UPA candidate Pranab Mukherji.
Addressing a press conference in Lucknow today, national president of the Bahujan Samaj Party  Mayawati told the media persons that  Pranab Mukherji is the best and most suitable candidate from amongst all the candidates. Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee had earlier pitched for A P J Abdul Kalam’s candidature for the post of President.
<><><>
Reacting to his nomination, Finance Pranab Mukherjee thanked UPA Chairperson Sonia Gandhi for his nomination. Mr. Mukherjee said he has accepted the candidature with humility and feels deeply honoured to be the UPA nominee for the President's post.
"I am deeply honoured on the nomination as a candidate for the election of office of president of India by my party and UPA too, I am grateful to congress president Sonia Gandhi for these recognition. I accept this offer with all humility."
Speaking to reporters in New Delhi, Mukherjee said, that in his long political career spanning over five decades, he have been fortunate to receive love, affection and confidence of his party colleagues and also the members and leaders of all political parties.
Mr. Mukherjee said, consultations will be be held by the UPA with all parties. Describing Trinamool Congress Chief, Mamata Banerjee as his sister, Pranab Mukherjee also sought the support of her party in the Presidential polls. 
Asked on vacating the Finance portfolio, Mr. Mukherjee said, Prime Minister Manmohan Singh himself is an eminent economist and can deal with any situation. He said, UPA Chairperson Sonia Gandhi and Prime Minister Manmohan Singh will take a decision on the new finance Minister.
"In our government,  in our party, there are number of people who can handle the difficulties of economic situation. Prime Minister himself, is an eminent economist and under his stewardship we will overcome the temporary crisis."
<><><>
In Andhra Pradesh, the Y S R Congress party bagged the Nellore Lok Sabha Constituency and 15 Assembly seats while the Congress won two assembly Constituencies in the Bye-polls. A report from our correspondent:
 "The newly emerged YSR Congress party has made a near sweep in the bye-elections in Andhra Pradesh . YSR Congress candidate Mekapati Rajamohan Reddy who resigned to his Lok Sabha Membership causing bye-poll has retained with a resounding majority of over 2 lakh 91 thousand votes. The ruling congress party could win two seats, Narsapuram and Ramachandrapuram with thin margins. While TRS bagged the Parkal seat, the lone Constituency by poll was held in Telangana region, two former Ministers contested from YSR Congress have been defeated. The Opposition TDP stood in second place at 10 places while the ruling Congress stood at second only at 5 places. Lakshmi/air news/Hyderabad.
In the Maharashtra by poll, the Nationalist Congress Party (NCP) Candidate Parthviraj Sathe has won Kej assembly constituency. In Madhya Pradesh, the ruling BJP’s candidate Rajkumar Mev won the Maheshwar legislative assembly by-election.
In Uttar Pradesh, Trinamool Congress nominee Syam Sunder Sharma has won Mad Assembly seat bye election in Mathura district. In West Bengal, ruling Trinamool Congress has retained both the Bankura and Daspur assembly seats in the bye election.
In Tamil Nadu’s Pudukottai Assembly bye-election the ruling AIADMK’s Karthik Thondaiman won by a huge margin. In Kerala, R. Selvaraj of the Congress-led ruling United Democratic Front has won the Neyyatinkara by-elections. In Tripura, CPIM candidate has  won the  Nalcher assembly seat.  
<><><>
Lt. Gen. Dalbir Singh Suhag has been appointed the Commander of Eastern Army Command. He takes over his new assignment tomorrow. Lt. Gen Suhag's promotion  was banned by the previous Army Chief Gen. V.K. Singh. After Gen. Bikram Singh took over as the Army Chief on 1st of this month, Lt. Gen Suhag's ban on promotion was lifted.  Lt. Gen. Suhag is expected to succeed Gen. Bikram Singh in 2014.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh will leave New Delhi tomorrow on a week long visit to Mexico and Brazil. Dr Singh will be participating in the crucial G-20 Summit in the Pacific resort of Los Cabos and will also attend the Rio + 20 conference on Sustainable development.
Briefing newsmen in New Delhi today, the External Affairs Ministry Spokesman Syed Akbarudin said the Prime Minister will have bilateral meetings with the President of Mexico Felipe Caledron, German Chancellor Angela Merkel and Russian President Vladimir Putin.
Dr Singh will also hold talks with the French President Francois Hollande on the sidelines of the G-20 summit. Mr  Akbarudin said the host country has listed 5 areas on which the G-20 countries will deliberate.
The summit being held in the back drop of the Euro Zone crisis will deliberate on the need to strengthen the financial system and foster financial inclusion to promote economic growth.
<><><>
Union Environment Minister Mrs Jayanti Natrajan has said that India sees the upcoming Rio + 20 Summit in Brazil as an opportunity to bring back sustainable development to the centre of the global development agenda.
Briefing newsmen in New Delhi today, she said the conference being held 20 years after the Earth Summit will provide a platform to the global community to look for innovative templates to spur global action on sustainability.
<><><>
The government has decided to partially lift the ban on emigration to Libya. A ministry of Overseas Indian Affairs release says, the decision follows consultations with the External Affairs ministry and the Indian Mission in Libya. The emigration to Libya was banned from the 21st February last year following internal disturbances prevailing in that country.
In view of a growing demand for manpower in Libya in various sectors, doctors and para-medical staff will now be permitted to emigrate to Libya as the Libyan Health Ministry has approached Indian mission in Tripoli.
<><><>
In Rajasthan, at least 15 persons were burnt alive when a bus in which they were travelling caught fire after colliding with a truck near Sanchore in Jalore district. 29 others have been injured who have been admitted to the nearby hospitals. Officials of the District administration have rushed to the spot and have started relief and rescue operation. The private bus was on its way to Bramer when it collided with a truck near Siwada village on N.H. 15. The collision was so severe that both the truck and bus caught fire.
<><><>
Days ahead of the Reserve Bank of India's mid-quarter review of the credit policy, State Bank of India today cut its lending rates by between 0.5 percent and 3.5 per cent, mainly for the small and medium enterprises, and the agricultural sector. However, the interest rates on home and retail loans will remain unchanged. The base rate will also remain unchanged at 10 per cent.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 272 points, or 1.6 percent, to 16,950, its highest in a week, on hopes that central banks globally may take steps to avert a worsening euro zone crisis, and amid rising global markets, today. The Nifty jumped 84 points, or 1.7 percent, to 5,139. Stock markets in China, Hong Kong, and Singapore rose between 0.5 percent and 2.3 percent. The rupee appreciated 40 paise, to 55.40 against the dollar. Gold climbed 20 rupees, to a new all-time high of 30,570 rupees per ten grams in Delhi. But silver fell 970 rupees, to 54,730 rupees per kilo. And US crude oil futures rose 89 cents, to 84.80 dollars a barrel, while Brent crude crossed 98 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)    
<><><>
North India sizzled under severe heat wave conditions with temperatures scaling the 40 degrees Celsius mark at many places. The capital Delhi recorded a high of 43.5 degrees Celsius, four notches above normal and a minimum of 31.5 degrees Celsius. In Rajasthan, Sri Ganganagar was recorded as the hottest place recording a maximum of 45.8 degrees Celsius. Heat wave conditions prevailed in many parts of Uttar Pradesh also.

<><><>
Two times champion Saina Nehwal has reached the semi-finals of the Indonesian Open super series Badminton championship. In the quarter finals at Jakarta today, the fifth seed Saina overpowered third seeded Chiang Wang of China 21-17, 21-23, 21-19. Earlier, Commonwealth bronze medalist P.Kashyap entered the Men's Singles' Semifinals beating Hans Kristian Vittinghus of Denmark 21-15, 21-14.
<><><>
The Indian Tennis Team selection committee has announced the tennis team for the London Olympics. The Committee cleared the names of Leander Paes and Mahesh Bhupathi for the men's tennis doubles.
The Chairman of the Selection Committee Anil Dhupar informed media persons in Bangalore today that it has also been decided to seek a wild card for Sania Mirza for either singles or women's doubles with Rushmi Chakravarthy; and also for Somdev Devvarman for men's singles.
<><><>
Ladakh created  a new page in the history of world cinema with the curtain raising ceremony of Ladakh International Film Festival. The 3-day festival was inaugurated by Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah.
As many as 66 films on various subjects including documentary, art and feature films will be screened during the 3-day film festival to be chaired by renowned film maker Shyam Benegal and participated by reputed film personalities from national and international cinema fraternity.
<><><>
The government is implementing the National Child Labour Project, NCLP, in 266 districts across the country for rehabilitation of children rescued and withdrawn from work. A ministry of Labour and Employment release says, under the project, the rescued and withdrawn children are enrolled in special schools, where they are provided with bridge education and vocational training before mainstreaming them into formal education system.