Loading

02 January 2011

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
ओढां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को नववर्ष के अवसर पर समापन हो गया। शिविर समापन व नववर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुखदीप, शकुंतला, पवनदीप और सुमन आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिससे सभी का भरपूर मनोरंजन हुआ।
    इससे पूर्व गांव में जागरुकता अभियान चलाते हुए छात्राओं ने घर घर जाकर गृहणियों को बिजली व पानी की बचत करने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया। उन्होंने गृहणियों को बताया कि कैसे छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर वे बिजली व पानी बचा सकती हैं तथा प्लास्टिक युक्त कचरा कैसे हमारे स्वास्थ्य पर कुप्रभाव छोड़ता है जिससे कैंसर जैसे गंभीर बीमारियां पनपती हैं। गृहणियों व बच्चों ने छात्राओं द्वारा दी गई जानकारियों को गौर से सुना और उन्हें आत्मसात करते हुए भविष्य में बिजली पानी की बचत करने का प्रण लिया।
    शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरमीत कौर ने संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के वाबजूद छात्राओं ने समाजसेवा की भावना के साथ अपना दायित्व निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।

श्रीदुर्गा चालीसा का पाठ आयोजित

ओढ़ां न्यूज़
    गांव बनवाला में श्रीहनुमान मंदिर के निकट नववर्ष 2011 के उपलक्ष्य में मानव कल्याण संगठन उत्तरप्रदेश की ओर से श्रीदुर्गा चालीसा के 24 घंटे के पाठ का आयोजन किया। 
    इस अवसर पर सौ के लगभग श्रद्धालु उपस्थित थे। पाठ के उपरांत आरती की गई और अनारदाना, मिश्री व फल आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रजनी देवी व सरोज देवी ने बताया कि श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करने से सभी रोग दोष दूर होते हैं और संकट टल जाता है तथा हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने कहा कि उसका पति गत 40 वर्ष से शराब के नशे का आदी था लेकिन जिस दिन से वो माता की शरण में आया उस दिन से उसने शराब छोड़ दी तथा घर में स्थित सभी बाधाएं दूर हो गई।
    इस अवसर पर लखुआना से पवन कुमार, कालांवाली से कालूराम, बनवाला से वेदप्रकाश, गंगानगर से माहलाराम, सादुलशहर से दलीप कुमार, पन्नीवाला मोटा से राकेश कुमार, झोथड़ से जगदीश कुमार एवं सुमन देवी, सरोज देवी, संतोष देवी, कमलेश रानी, रजनी देवी, गायत्री देवी व रुकमणी देवी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

मेहनत व लगन से काम करने का संकल्प लिया

 ओढ़ां न्यूज़
बिज्जूवाली में आयोजित बैठक का दृश्य
    गांव बिज्जूवाली के डिलीवरी हट केंद्र में नववर्ष के उपलक्ष्य में कालूआना के स्वास्थ्य निरीक्षक कमलवीर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीते वर्ष 2010 की बातों को भुलाकर 2011 में आपस में मिल जुलकर रहने और मेहनत व लगन से काम करने का संकल्प लिया गया।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में कमलवीर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों के सभी कर्मचारियों को अपने अपने केंद्रों में सही समय पर ड्युटी देनी चाहिए ताकि केंद्र में आने वाले मरीजों का समयानुसार उपचार हो सके। एएनएम विनय कुमारी ने कहा कि सभी को आपस में एकजुट होकर काम में हाथ बंटाना चाहिए तथा छल कपट छोड़कर सुचारु रुप से कार्य करते रहना चाहिए ताकि मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वालों को साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और इस हेतु मरीजों को भी जागरुक करना चाहिए ताकि छोटे बड़े रोगों से छुटकारा मिल सके।
    बैठक में बनवाला से एएनएम उपदेश कुमारी व वीणा रानी, रिसालियाखेड़ा से रतना देवी व पुष्पा किरण, बिज्जूवाली से विनय कुमारी व कैलाश रानी, दारेवाला से शिंगारी देवी व लवप्रीत कौर, कालूआना से जन सहायक ओमप्रकाश, कुलदीप कौर, गगनदीप व रेखा रानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

पंचायत समिति की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित


ओढ़ां न्यूज़
    खंड कार्यालय ओढ़ां में पंचायत समिति ओढ़ां की एक बैठक चेयरमैन जगदेव सिंह असीर की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह, उपाध्यक्ष पाल सिंह, सदस्य कविता देवी, बिमला देवी, गुरप्रीत कौर, राजेंद्र सोनी, राजविंद्र सिंह, राजेश कुमार, सिमरजीत कौर, अंग्रेज कौर, हरदेव सिंह व जगसीर सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
    बैठक में सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें से गांव नुहियांवाली व चोरमार की पंचायती भूमि बिजली घरों को देने, बस स्टेंड के निकट स्थित पंचायत भवन की दुकानों के ऊपर एक मीटिंग हाल बनाने, पंचायती भूमि से नाजायज कब्जे हटाने, खंड कार्यालय की जीप को कंडम घोषित करने और खंड कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालयों में रंग रोगन पर खर्च राशी आदि के बारे में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।

क्रिकेट में मसीतां ने मम्मड़ को धोया

ओढ़ां न्यूज़
    गांव मुन्नावाली में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव के सरपंच रामकुमार बैरड ने प्रतियोगिता की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करते हुए ग्राम पंचायत की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ पंच पिरथी राम, लालचंद कासनिया, रमेश बैरड़, अमर कुमार बैरड़ और कालूराम बिजारणीया सहित अन्य ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
    प्रतियोगिता का पहला मैच गांव मम्मड़ और मसीतां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मम्मड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मसीतां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए जिसमें जसप्रीत ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मम्मड़ की टीम 10 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। इस प्रकार मसीतां की टीम ने यह मैच 26 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच मसीतां के जसप्रीत को दिया गया जिसने 30 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव झुटीखेड़ा और गोदिकां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें झुटीखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाए जिसमें सतबीर के एक छक्के व 4 चौकों सहित 37 रन और राजेंद्र के एक छक्के व 2 चौकों सहित 20 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव गोदिकां की पूरी टीम 9 ओवर में 65 रन सिमट गई जिसमें गिरधारी के तीन छक्कों व एक चौके सहित 30 रन भी शामिल हैं जबकि झुटीखेड़ा के सुखबीर ने 2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार झुटीखेड़ा की टीम ने यह मैच 35 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब झुटीखेड़ा के सतबीर को दिया गया।

300 युवक युवतियां युवा क्लब से जुड़े

 ओढ़ां न्यूज़
गांव चोरमार का भ्रमण करते क्लब सदस्य
    नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में दशमेश युवा क्लब व ग्राम पंचायत चोरमार खेड़ा के सहयोग से गांव में युवा क्लब सदस्यता अभियान चलाया गया।
    इस अभियान के तहत पूरे गांव का भ्रमण करके युवाओं को क्लब से जुडऩे को प्रेरित किया गया ताकि युवा समाजसेवा के कार्यों में रुचि लें और गांव की आवश्यकताओं के अनुसार समय समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाने में योगदान दें तथा युवाओं का योगदान सामाजिक कुरितियों को दूर करने व खेलकूद को बढ़ावा देने में हो। इस भ्रमण के दौरान गांव के 300 युवक-युवतियों के फार्म भरवाकर उन्हें क्लब के साथ जोड़ा गया।
    इस भ्रमण के दौरान सरपंच सुखदेव सिंह, क्लब प्रधान सेवक सिंह, नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा सदस्य संदीप कुमार, किशोरावस्था विकास परियोजना स्वयंसेवक हरीश कुमार, तरविंद्र सिंह, सचिव जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह, सुखजीवन सिंह और सुखदेव सिंह सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे।