Loading

02 January 2011

क्रिकेट में मसीतां ने मम्मड़ को धोया

ओढ़ां न्यूज़
    गांव मुन्नावाली में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव के सरपंच रामकुमार बैरड ने प्रतियोगिता की प्रथम गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करते हुए ग्राम पंचायत की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ पंच पिरथी राम, लालचंद कासनिया, रमेश बैरड़, अमर कुमार बैरड़ और कालूराम बिजारणीया सहित अन्य ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
    प्रतियोगिता का पहला मैच गांव मम्मड़ और मसीतां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मम्मड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मसीतां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए जिसमें जसप्रीत ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मम्मड़ की टीम 10 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। इस प्रकार मसीतां की टीम ने यह मैच 26 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच मसीतां के जसप्रीत को दिया गया जिसने 30 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव झुटीखेड़ा और गोदिकां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें झुटीखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाए जिसमें सतबीर के एक छक्के व 4 चौकों सहित 37 रन और राजेंद्र के एक छक्के व 2 चौकों सहित 20 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव गोदिकां की पूरी टीम 9 ओवर में 65 रन सिमट गई जिसमें गिरधारी के तीन छक्कों व एक चौके सहित 30 रन भी शामिल हैं जबकि झुटीखेड़ा के सुखबीर ने 2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार झुटीखेड़ा की टीम ने यह मैच 35 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब झुटीखेड़ा के सतबीर को दिया गया।

No comments:

Post a Comment