Loading

31 March 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसदों से डिजिटल तकनीक के जरिए जनता तक पहुंचने को कहा।  इसे पारदर्शी और प्रतिक्रिया लेने वाला बताया।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा - अनेकता में एकता भारत की सबसे बड़ी शक्ति।
  • गुजरात विधानसभा ने पशु संरक्षण संशोधन विधेयक निर्विरोध पारित। गायों की तस्करी और गौवध के खिलाफ कड़े प्रावधान।
  • उच्चतम न्यायालय ने 20 हजार तक की आबादी वाले क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब की दुकानों की दूरी को 500 मीटर से घटाकर 220 मीटर किया।
  • देश की अर्थव्यवस्था में आठ प्रमुख क्षेत्रों में वृद्धि दर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में एक प्रतिशत कम।
  • पाकिस्तान में उत्तरी पश्चिमी जनजातीय बहुल प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक कार बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत। 65 घायल।
  • इंडियन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवीसिंधूसानिया नेहवाल को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में। 

--------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसदों से जनता से संपर्क करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करने को कहा है।  उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन ने संचार का तरीका ही बदल दिया है। छह राज्यों के सांसदों के साथ बैठक में श्री मोदी ने कहा कि सांसदों और जन प्रतिनिधियों को सरकार के विकास कार्यक्रमों के लिए सोशल मीडिया के प्रारूपों का इस्तेमाल सक्रियता से करना चाहिए।
श्री मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और मनरेगा के बारे में भी चर्चा की और सांसदों से इनका भरपूर प्रचार करने को कहा। उन्होंने सांसदों से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषताओं के बारे में भी लोगों को जागरूक बनाने को कहा।
--------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकॉथान  के प्रतिभागी विद्यार्थियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सम्‍बोधित करेंगे। हैकॉथान का उददेश्‍य युवाओं विशेषकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को लीक से हट कर सोचने की क्षमता और नवाचार को प्रोत्‍साहन देना है। यह विश्‍व का सबसे बड़ा हैकॉथान है।
--------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अनेकता में एकता भारत की बहुत बड़ी शक्ति है। श्री मुखर्जी ने कहा कि देश में विभिन्न जाति और समुदाय के लोगों की भारतीय संविधान और तिरंगा ध्वज में गहरी आस्था है। गुवाहाटी में नमामी ब्रह्मपुत्र उत्सव का उदघाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश के लोगों की रगों में सहिष्णुता है। उन्होंने कहा कि नदियां सभ्यताओं की वाहक होती हैं। ब्रह्मपुत्र के तट के किनारे पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पनपी है।
--------------------------
अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर फरवरी में गिरकर एक प्रतिशत रह गई है।  कच्चे तेलप्राकृतिक गैसरिफाइनरी उत्पादउर्वरकसीमेन्ट और बिजली के क्षेत्रों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष इसी अवधि में आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर नौ दशमलव चार प्रतिशत थी।
इन प्रमुख क्षेत्रों का कुल औद्योगिक उत्पादन में योगदान 38 प्रतिशत है। अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में इन क्षेत्रों में चार दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह वृद्धि दर साढ़े तीन प्रतिशत थी।
--------------------------
गुजरात विधानसभा में आज पशु संरक्षण संशोधन विधेयक 2017 विपक्ष की गैर-मौजूदगी में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। विधेयक में गौवध और बूचड़खानों के लिए गायों को लाने ले जाने पर सजा के कड़े प्रावधान हैं। प्रावधानों के अनुसार सरकारी प्रशासन द्वारा जारी परमिट पर ही गायों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाया जा सकेगा। लेकिन रात के समय परमिट के बावजूद गायों को लाने ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गौवध के लिए दोषी पाए जाने पर अधिकतम दस साल की कैद का प्रावधान है।
--------------------------
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय और राज्यों के राजमार्गों के 500 मीटर दायरे में शराब की दुकानें न खोलने  के अपने पहले के निर्णय में संशोधन किया है। न्यायालय ने 20 हजार तक की जनसंख्या वाले क्षेत्रों के लिए यह दूरी घटाकर 220 मीटर कर दी है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर की अध्यक्षतावाली पीठ ने यह स्पष्ट किया कि शेष अन्य इलाकों के लिए उसका पिछले वर्ष 15 दिसम्बर का आदेश यथावत लागू रहेगा। जिसके तहत राष्ट्रीय और राज्यों के राजमार्गों के 500 मीटर दायरे में शराब की दुकाने नहीं खोली जा सकेंगी।
न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि जो लाइसेंस 15 दिसम्बर से पहले जारी किए गए हैंवे इस वर्ष 30 सितम्बर तक जारी रहेंगे। शेष शराब की दुकानों को कल से बंद करना होगा।
--------------------------
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बंगलादेश की राजधानी ढाका में कल से शुरू हो रहे अंतर संसदीय संघ आई पी यू के 136वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। उनके साथ नौ सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा भी साथ गये हैं।
पाकिस्तान ने बंगलादेश पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए इस सम्मेलन में भाग न लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान द्वारा 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान जमाते--इस्लामी के नेताओं को युद्ध अपराध के लिए मौत की सजा दिये जाने पर व्यक्त प्रतिक्रिया की बंगलादेश ने आलोचना की है।
--------------------------
 नोटबंदी के बाद किसानों की कर्ज माफी का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। कृषिसहकारिता और किसान कल्याण  मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि किसानों के लिए विशेष पैकेज घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार खेती को व्यवहारिक रूप से लाभप्रद बनाने के लिए किसानों के कल्याण पर जोर दे रही है।
--------------------------
सरकार ने आज व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आकलन वर्ष 2017-18 के वास्ते सरलीकृत नया सरल आयकर रिटर्न फार्म अधिसूचित किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जानकारी दी कि ये विवरणी सिर्फ एक ही पृष्ठ की है और इसका नाम सहज रखा गया है। फार्म कोई भी ऐसा व्यक्तिगत करदाता इस्तेमाल कर सकता है जिसकी आय 50 लाख रूपये है। यह आमदनी वेतनएक आवासीय संपत्ति और ब्याज समेत अन्य स्रोतों से हो सकती है।
--------------------------
पाकिस्तान में उत्तर पश्चिमी अशांत कबायली इलाके खुर्रम एजेंसी के भीड़ भरे बाजार में एक कार बम विस्‍फोट में 25 लोग मारे गये हैं। विस्फोट से 65 अन्य लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए गुट जमात-उल-एहरात ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
--------------------------
सी बी आई ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्‍ली की विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने उन्‍हें कोई राहत देने से इंकार कर दिया और उनकी पूछताछ या गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक हटा ली थी।
--------------------------
उधरकांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।
--------------------------
पीवीसिंधू ने सायना नेहवाल को आज दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में 21-16, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सिंधू की सायना पर यह पहली जीत है। अंतिम चार में कल सिंधू का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से होगा। पुरूष वर्ग में समीर वर्मा की हार के साथ ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। समीर को पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने 22-24, 19-21 से हराया।
--------------------------
आर्थिक जगत की खबरों के साथ सोनू सूद:-
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव एक प्रतिशत की मंदी से 27 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज करता हुआ 29 हजार 621 पर आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी बिना किसी बदलाव के नौ हजार 174 पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डालर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ और एक डालर की कीमत 64 रूपये 85 पैसे दर्ज हुई। जो रूपये का 17 महीने का ताजा उच्चतम स्तर है।  
--------------------------
विमुद्रीकरण के दौरान जो भारतीय विदेश में थेउनके लिए 500 और एक हजार रूपये के रद्द नोटों को बदलने की सीमित अवधि आज समाप्त हो गई। हालांकिप्रवासी भारतीयों-एन आर आई के पास अभी भी तीन महीने की और अवधि बाकी है जिसमें वे प्रति व्यक्ति 25 हजार रूपये तक के नोटों की बदली कर सकते हैं। प्रवासी भारतीयों के लिए नोट बदली की ये सुविधा तीस जून तक उपलब्ध है।
--------------------------

चिता मृत देह को जलाती है तथा चिंता जीवित शरीरों को जला देती है : स्वामी विजयानंद गिरी

नुहियांवाली की श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में जारी श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान श्रीरामकथा में ऋषिकेश से कथा व्यास स्वरूपदास महाराज ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम के माता सीता से विवाह का सुंदर वर्णन सुनाते हुए श्रद्धालुओं को भक्तिरस की फुहारों से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में कथास्थल पर विशेष सजावट कर वहां किसी भव्य शादी समारोह सा दृश्य प्रस्तुत कर दिया।
वहीं दूसरी ओर दुर्लभ सत्संग के दौरान स्वामी विजयानंद गिरी ने आज सभी उपस्थितजनों को चिंतामुक्त कर दिया। प्रवचन फरमाते हुए उन्होंने कहा कि चिता वो होती है जो मृत शरीरों को जलाती है तथा चिंता जीवित शरीरों को जला देती है। वर्तमान में प्राणी की चिंता ये है कि परिस्थितियां कैसे अनुकूल हों तथा प्रतिकूल ना रहें लेकिन प्रारव्ध के अनुसार जो होना है वो होकर रहेगा तथा जो नहीं होना वो कदापि नहीं होगा अत: अच्छे काम करते रहो और चिंता न करो। विश्व की सर्वोत्तम ग्रंथ गीता कहती है कि कर्म पर आपका अधिकार है परिणाम पर नहीं अत: चिंता करना जीव का नहीं भगवान का कार्य है।
स्वामी जी ने कहा कि चिंता बुद्धि को खा जाती है तथा जीव की हालत गैरेज में स्र्टाट खड़ी गाड़ी जैसी हो जाती है जो ना दौड़ते हुए भी पैट्रोल पी रही है तथा चिंतामुक्त जीव की हालत उस गाड़ी जैसी होती है जो ढलान पर जा रही है तथा चालक ने इंजन बंद कर दिया गाड़ी फिर भी दौड़ रही है। अर्थात सुखी जीवन का सरल सा उपाय ये है कि भगवान से अभी बोल दो कि हम कर्म करते हैं चिंता आप करो। उन्होंने बताया कि दो विभाग हैं एक करने का दूसरा होने का, करना हमारे हाथ में है तथा होना भगवान के हाथ में। सुखी रहने का छोटा सा मंत्र है 'करने में सावधान तथा होने में प्रसन्नÓ। जैसे हमारा काम है घर को अच्छे से ताला लगाकर जाना यदि फिर भी चोरी हो जाए तो प्रसन्न हो जाओ कि वाह प्रभु बड़ी कृपा कर दी आपने। ये हंसने का नहीं चिंतन का विषय है क्योंकि भगवान तो कभी गलत कर ही नहीं सकते अत: उस चोरी में भी अप्रत्यक्ष रूप से हमारा कल्याण निहित होता है।
स्वामी जी ने कहा कि भगवान का काम है कृपा करना, वे कृपा से बने कृपानिधान हैं। जीव कुछ भी करते समय सावधानी ये रखे कि  शास्त्रानुसार कुछ गलत न करे तथा अच्छा या बुरा जो भी हो उस पर चिंता करने की बजाय प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रभु को धन्यवाद दे। अंत में स्वामी जी ने जब कहा कि अब भी किसी को चिंता है, तब एक गांववासी तपाक से बोला हां मुझे अभी भी चिंता है। वो ये कि मुझे झूठ बोलने की आदत है बहुत बार बोला है अब चिंता है कि प्रायश्चित कैसे हो। स्वामी जी बोले भरी सभा में स्वीकृति भी किसी प्रायश्चित से कम नहीं फिर भी शंका है तो सबके सामने फिर कभी झूठ न बोलने की शपथ ले लो तथा उसके उच्च स्वर में शपथ लेते ही गोशाला की फिजा तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंज उठी। इस मौके पर प्रधान बलराम सहारण, सूरजभान, रामप्रताप, मनोज कुमार, विजय कुमार, भगवान सिंह, दुलाराम, महेंद्र सिंह दलीप सोनी और इंद्रपाल सहित महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

30 March 2017

समाचार

  • सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय उड्डयन मार्गों और विमानन कंपनियों की घोषणा। पहले चरण में सभी उड़ानों का संचालन चार से छह महीने में।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महोबा जिले में पटरी से उतरी महाकौशल एक्सप्रैस के सभी घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिये।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच करायेगी।
  • असम के चिरांग जिले में एनडीएफबी संगबिजित गुट के दो उग्रवादी मारे गए।
  • तुर्की का उत्तरी सीरिया में सैन्य अभ्यास समाप्त ।
  • औरइंडिया ओपन सुपर सीरिज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी.वीसिंधू और सायना नेहवाल आज अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

--------------------------------------
सरकार ने उड़ान योजना के तहत पहले चरण की नीलामी के बाद क्षेत्रीय उड़ान मार्ग और एयरलाइंस की घोषणा कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण की सभी उड़ाने चार से छह महीने के अंदर शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना से रोजगार और निवेश को लेकर अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इस चरण में 128 क्षेत्रीय संपर्क योजनाएं रखी गई हैं।
उड़ान नेटवर्क पूरे देश को कवर करेगा और दुर्गम क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में काफी मजबूती आएगी।
--------------------------------------
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने निर्देश दिया है कि कल देर रात पटरी से उतरी महाकौशल एक्सप्रैस के घायल यात्रियों को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। घायलों को महोबा के जिला अस्पताल और झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। महोबा के जिला पुलिस प्रमुख गौरव सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि नई दिल्ली में निजामुद्दीन आ रही महाकौशल एक्सप्रैस के 52 यात्री इसमें घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दुर्घटना महोबा जिले में कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के निकट हुई।
दुर्घटना के कारणों के जांच के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ केन्द्रीय जांच एजेंसियां और राज्य पुलिस की एटीएस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह घटनास्‍थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये और सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। झांसी महोबा रेल खंड पर यातायात प्रभावित है और एक दर्जन से अधिक गाडि़यां या तो रद्द कर दी गई है या परिवर्तित मार्गों से चलाई जा रही है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर  मामला संदेहास्पद लग रहा है और इसके सभी पहलुओं की जांच की जाएंगी। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
रेलवे ने इस घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर हैल्पलाइन नम्बर शुरू किये हैं। ये नम्‍‍बर हैंमथुरा में 0565-2402008 और 9 इलाहाबाद में 0532-1072 और 2408149 कानपुर में0512-1072 और 2323015, 16, 18 झांसी में 0510-1072 ग्वालियर में 0751-1072 और बांदा में 05192-1072
--------------------------------------
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के नागरिकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच करायेगी। राज्यसभा में जनता दल युनाइटेड के शरद यादव सहित कुछ सदस्यों की चिंता पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
इससे पहले राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि सरकार को अधिक सतर्क होना चाहिए और हिंसा को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।
--------------------------------------
लोकसभा ने वस्तु और सेवाकर - जी.एस.टीसे जुड़े चार विधेयकों को कल रात पारित कर दिया। आठ घंटे तक चली बहस के बाद विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर कर दिया गया। पारित किये गये विधेयक हैं - केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयकएकीकृत वस्तु सेवाकर विधेयककेन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति विधेयक।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जी.एस.टीविधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि यह नया वर्षनया विधेयक और नया भारत है।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर विधेयक का पारित होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व का परिणाम है। संसद से बाहर श्री अनंत कुमार ने कहा कि एक राष्ट्र एक कर का स्वप्न जल्द ही साकार हो जाएगा।
--------------------------------------
लोकसभा द्वारा राज्यसभा के पांचों संशोधनों को नामंजूर किए जाने के बाद संसद ने वित्त विधेयक 2017 पारित कर दिया है।
वित्त विधेयक 2017 में राज्यसभा द्वारा किए गए पांच संशोधनों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बहस का जवाब देते हुए श्री जेटली ने कहा कि सरकार राज्यसभा के संशोधनों को स्वीकार नहीं कर सकती।
बहस की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के दीपेन्द्र हुडा ने राज्यसभा के संशोधनों का समर्थन किया। उन्होंने वित्त विधेयक के जरिए विभिन्न कानूनों में 40 संशोधन प्रस्तावित करने के लिए सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने के लिए अलग कानून बनाने को कहा। बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने में पारदर्शिता की मांग की । तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने भी संशोधनों का समर्थन किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बदरूदुजा खान और टी आर एस के एपी.जितेन्द्र रेड्डी ने राजनीतिक दलों को कॉरपोरेट घरानों से धन उपलब्ध कराए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध की मांग की।
कल राज्यसभा ने विपक्ष के पांच संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2017 लोकसभा को लौटा दिया था। यह विधेयक वर्ष 2017-18 के लिए केन्द्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को लागू करने से संबंधित है।
--------------------------------------
असम के चिरांग जिले में पुलिस ने एनडीएफबी संगबिजित गुट के दो उग्रवादियों को मार गिराया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पल्लब भट्टाचार्य ने बताया कि सुराग मिलने पर आज सुबह सिमलागुरी में कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उग्रवादियों के कब्जे से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।
--------------------------------------
आंध्रप्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के मोगालथुर में एक्वा  प्रसंस्करण कारखाने में जहरीली गैस रिसने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आज तड़के उस समय हुई जब कुछ मजदूर कारखाने में लगे एक टैंक को साफ कर रहे थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडु ने जिला कलैक्टर से मृतकों के परिजनों की हरसंभव सहायता करने को कहा।
--------------------------------------
तमिलनाडु और कर्नाटक सहित दक्षिणी राज्यों के लॉरी मालिक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वे बीमा प्रीमियमआरटीओ शुल्डीजल और पेट्रोल पर वैट में बढ़ोतरी वापिस लिए जाने तथा पथकर को तर्कसंगत बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
हड़ताल के कारण तमिलनाडुकर्नाटक और आंध्रप्रदेश के 15 लाख से भी ज्यादा लॉरी और ट्रक सड़क किनारे खड़े हो गये है। केरल में 10वीं की परीक्षाओं के कारण हड़ताल कल तक टाल दी गई है। लॉरी मालिकों की मांग है कि इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि में की गई बढ़ोतरी तत्काल वापस ली जाए। उन्होंने तमिलनाडु में डीजल और पैट्रोल पर वेट में की गई बढ़ोतरी भी वापस लेने की मांग की है। नामक्कलतिरूचिरापल्ली और सलेम सहित तमिलनाडु के सभी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। लॉरी मालिकों के संघ के अनुसार हड़ताल के  कारण रोजाना 600 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। तिरूचिरापल्ली से के.देवी पद्नाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से भूपेन्द्र सिंह।
--------------------------------------
केन्द्र ने तमिलनाडु सरकार के आपदा कार्रवाई कोष-एसडीआरएफ के लिए और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष-एनडीआरएफ के जरिये पिछली सरकार के मुकाबले अधिक धनराशि दी है। यह राशि प्राकृतिक विपदाओं का सामना करने वाले किसानों के राहत के लिए प्रदान की जाती है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि एनडीए सरकार ने एसडीआरएफ के लिए धनराशि बढ़ाकर पांच वर्ष के वास्ते तीन हजार करोड़ रूपये कर दी हैजबकि पिछली सरकार ने एक हजार 82 करोड़ रूपये की राशि दी थी।
किसान की मजबूती के लिए जो योजनाएं चल रही है। वो राशि उस पर खर्चा नहीं हो रहा है। मैं इस वर्ष 31 मार्च के बाद इसको   भी लाऊंगा। मेरा विषय यह है कि हम सब लोगों को मिलकर कि किसान मजबूत बनें। इसके लिए जो योजनाएं चला रहे हैउसका तेजी से क्रियान्वयन हो ताकि किसानों की हालत सुधरे। ये हमारी सरकार की प्राथमिकता हैप्रतिबद्धता हैउस पर हम काम कर रहे हैं।
--------------------------------------
केन्द्र सरकार ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच पानी के बंटवारे के मुद्दे पर विचार के लिए कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया है। जल संसाधननदी विकास और गंगा पुनरूद्धार राज्य मंत्री डॉसंजीव कुमार बालियान ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। प्रश्नों के उत्तर में डॉबालियान ने कहा कि यह बोर्ड कृष्णा जल में हिस्सेदारी के लिए तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच सहमति को देखते हुए तदर्थ व्यवस्था के आधार पर समय समय पर पानी छोड़ने के आदेश दे रहा है। यह व्यवस्था कृष्णा जल विवाद ट्राइब्युनल 2 द्वारा पानी के अंतिम आवंटन तक के लिए की गई है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि सरकार इसमें पहले दोनों पक्ष से बात करें। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से।  एपेक्स कमेटी की एक मीटिंग हुई थी और जब दोनों का सोल्युशन नहीं हो सका दोनों सरकारों का। तो दोबारा हमने रैफर कर दी ट्रिब्युनल को और ट्रिब्युनल को कहा गया है कि जल्दी से जल्दी इस पर कार्रवाई करें। अगर विद इन स्टेट किस डिस्टिक को पानी मिलना चाहिएकिस परियोजनाओं का मिलना चाहिए। ये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार का काम है कि प्राइरिटी अपनी निश्चित करें।
--------------------------------------
पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि उनका मंत्रालय और केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार के लिए 35 शोध और विकास परियोजनाएं चलाईं हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री तोमर ने सदन को बताया कि शोध के लिए भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानराष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को अनुदान जारी किया गया है।
श्री तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत पीने के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।
सबको पेयजल मिलेइस दृष्टि से भारत सरकार ने पूर्व में लक्षित तय किये थे। जो 2017 तक 50 प्रतिशत बसाहटों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि अभी 53 प्रतिशत बसाहटों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पाइप वॉटर से मिल रही हैलेकिन हर घर में स्वच्छ पेयजल मिलेंहर घर में घरेलू कनेक्शन हो और पेयजल की स्वच्छता की गारंटी होऐसी स्थिति लाने में निश्चित रूप से अभी समय लगने वाला है।  
--------------------------------------
तुर्की ने घोषणा की है कि उत्तरी सीरिया के अन्दर उसका सैन्य अभियान समाप्त हो गया हैलेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह सीरिया से अपने सैनिक वापस बुला लेगा।  राष्ट्रपति अरदोगान की अध्यक्षता में तुर्की की शीर्ष सलाहकार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री येलदिरिम ने भी सैन्य अभियान पूरा कर लिये जाने की बात कहीलेकिन उन्होंने किसी अन्य नाम से सीरिया के भीतर नया सैन्य अभियान चलाये जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया। पिछले अगस्त में तुर्की ने सीरिया के भीतर जो अभियान चलाया थाउसे ऑपरेशन यूफ्रेट्स शील्ड नाम दिया गया था।
--------------------------------------
हवाई द्वीप में अमरीकी अदालत के एक न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई यात्रा पाबंदियों को निरस्त किए जाने की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति डेरिक वॉटसन के फैसले का अर्थ है कि राष्ट्रपति ट्रंप छह देशों के नागरिकों पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध लागू नहीं कर सकेंगे। फैसले में कहा गया है कि यात्रा प्रतिबंध से पर्यटन को नुकसान पहुंचेगा तथा विदेशी विद्यार्थियों और कामगारों के आने में बाधा आएगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि संशोधित यात्रा पाबंदियों से अमरीका में आतंकवादियों के आने पर रोक लगेगी।  
--------------------------------------
दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
महिला सिंगल्स में पी वी सिंधू का सामना जापान की साइना क्वाकमी से होगा। कल पहले दौर में ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने भारत की ही अरुंधती पानतावणे को हराया। साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की पोर्नपावी चोचूवांग से खेलेंगी। अगर सिंधू और साइना आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो क्वार्टर फाइनल में वह आमने सामने होंगी।
--------------------------------------
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में उच्च गति की रेल वायर वाईफाई सुविधा का उद्घाटन किया। इसे जन सामान्य के लिए लोकार्पित करते हुए श्री प्रभु ने कहा कि रेल टैल के फाइबर नैटवर्क में नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने वालों को उच्च गति के ब्रॉडबैंड जैसा अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
--------------------------------------
भारत का सबसे बड़ा नदी उत्सव नमामी ब्रह्म पुत्र कल से असम के ग्यारह जिलों में शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुवाहाटी में इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। उत्सव के दौरान ब्रहमपुत्र की सफाई से संबंधित केन्द्र और असम सरकार के बीच आपसी ज्ञापन समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
--------------------------------------
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सवेरे तापमान 23 दशमलव 7 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। यह इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री सैल्सियस अधिक था । सवेरे साढ़े आठ बजे आद्रता का स्तर 58 प्रतिशत मापा गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में बादल छाये रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहेगा।
--------------------------------------

समाचार

  • लोकसभा में वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार महत्वपूर्ण  विधेयकों के पारित होने के साथ ही जुलाई से देश में एक समान कर व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा-- यह नया वर्ष, नया विधेयक और नया भारत है।
  • उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन के पास जबलपुर निज़ामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नौ लोग घायल।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने विज्ञापनों के बारे में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया।
  • देश के कई भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप, महाराष्ट्र के भीरा गांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस।
  • इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट में पंद्रह लोगों की मौत।
  • और, इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल आज अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंग


--------
लोकसभा ने वस्तु और सेवाकर -जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों को कल रात पारित कर दिया। आठ घंटे तक चली बहस के बाद विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर कर दिया गया। पारित किये गये  विधेयक हैं - केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयक, एकीकृत वस्तु सेवाकर विधेयक, केन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति विधेयक। अब पहली जुलाई से देश के सबसे बड़े कर सुधार को लागू करने का सरकार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन विधेयकों को अभी राज्य सभा में पेश किया जाना है। चूंकि इन चारों विधेयकों को धन विधेयकों के रूप में पेश किया गया था इसलिए राज्यसभा सिर्फ परिवर्तन का सुझाव ही दे सकती है। यह सुझाव लोकसभा स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
संसद की मंजूरी मिलने के बाद राज्यों की विधानसभाओं में मंजूरी के लिए राज्य जीएसटी विधेयक पेश किये जाएंगे। जीएसटी में केन्द्र और राज्यों के सभी अप्रत्यक्ष करों को शामिल कर लिया जाएगा। इससे भारत एकल बाजार का रूप ले लेगा।
बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जीएसटी से देशभर में वस्तु और सेवाओँ का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के करों के हटने के बाद वस्तुओं की क़ीमतें थोड़ी कम होंगी।
ये टैक्स लागू हो जाता है तो जब जितने भी गुड्स हैं, सर्विसेज़ हैं, पूरे देश के अंदर उनका मूवमेंट हो पाएगा। पूरे देश में एक जैसी टैक्स प्रणाली होगी। एक असैसी का केवल इंटरफेस एक असैसिंग अथॉरिटी के साथ होगा और जो उसमें से टैक्स निकलेगा, वो केन्द्र और राज्य अपनेआप में बांट लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि यह नया वर्ष है, नया विधेयक है और नया भारत है।
--------
उत्‍तर प्रदेश में महोबा रेलवे स्‍टेशन के पास आज तड़के जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्‍सप्रेस के आठ डिब्‍बे पटरी से उतर गए। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रमुख जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली आ रही इस रेलगाड़ी के करीब नौ यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि राहत रेलगाड़ी को घटनास्‍थल के लिए रवाना कर दिया गया है और घायलों को प्राथमिक चिकित्‍सा दी गई है।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया है कि दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
जनरल मेनेजर जो हैं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के उन्होंने हाई लेवल इंक्वायरी के ऑर्डर कर दिये हैं। जो अपना काम शुरू कर देगी और जो हमारा ट्रैफिक है मालदा-झांसी जंक्शन तक, सिंगल लाइन, ब्रांच लाइन रुकी है जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। ट्रेनों को हम डाइवर्ट करके कानपुर-माणिकपुर से चला रहे हैं। इसके ट्रेक को रिस्टोर करने में समय लगेगा। देर शाम तक ट्रैफिक को यहां पर सामान्य बना दिया जाएगा।
--------
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कथित रूप से विज्ञापनों पर यह राशि खर्च की थी। आम आदमी पार्टी को एक महीने के अंदर यह राशि लौटानी होगी।                        
इस महीने एक रिपोर्ट में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने पाया था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से बाहर विज्ञापन जारी करने के लिए 29 करोड़ रुपए खर्च किेये जो कि उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
--------
इराक में दक्षिणी बगदाद में कल एक पुलिस चौकी पर किए गए आत्मघाती ट्रक बम के धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए और 45 घायल हो गए। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी हैं। इराकी अधिकारियों के अनुसार विस्फोटकों से भरे एक तेल टैंकर में यह धमाका हुआ। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। किसी भी गुट ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--------
देश के कई भागों में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। महाराष्ट्र से हमारी संवाददाता ने बताया है, कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है।
रायगढ़ जिले के भीरा में परसो 46 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जो विश्व का दूसरा सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग के अधिकारी भी इस इलाके में दर्ज तापमान से चौंक गए हैं। मुम्बई में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी के बढ़ते आसार दिखाई दे रहे हैं। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।          
राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
--------
दिल्‍ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल आज अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
अगर सिंधू और साइना आज अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो क्‍वार्टर फाइनल में वह आमने सामने होंगी।
पुरुष सिंगल्‍स, महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले भी आज ही होंगे।
--------
समाचार पत्रों से
  • वस्‍तु और सेवाकर से जुड़े चार विधेयकों को लोकसभा की मंज़ूरी - अखबारों की बड़ी ख़बर है। जनसत्‍ता की सुर्खी है - अधिकतम 28 फीसदी कर की दर तय। उधर राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है - राजनीतिक दलों के चंदे की चर्चा पर न बहस हुई, न शोर, कंपनियां किस पार्टी को कितना चंदा देंगी, सब होगा गुप्‍त।
  • भारत स्‍टेज-थ्री मानक वाली गाड़ियों की बिक्री और पंजीकरण पर पहली अप्रैल से उच्चतम न्यायालय की रोक पर दैनिक जागरण ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखा है - न्यायालय सख्‍त, कंपनी हितों से ज्यादा लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य महत्वपूर्ण। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - बीस हज़ार करोड़ रुपये की गाड़ियां बेकार।
  • बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश में आगामी तवांग यात्रा पर जनसत्‍ता की सुर्खी है - दलाई लामा को चीन के खिलाफ न बोलने की उल्‍फा ने दी धमकी।
  • वीर अर्जुन कश्मीर में पत्‍थरबाज़ी की घटनाओं पर लिखता है - सीमा पार से व्‍हॉट्स ऐप से संचालित किए जा रहे पत्‍थरबाज़। पत्‍थरबाज़ी की हो रही ऑनलाइन और लाइव रिपोर्टिंग।
  • इकनॉमिक टाइम्‍स की अहम ख़बर है - आधार डेटा लीक के बाद एक्‍शन में सरकार। लोगों के आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल ऑनलाइन न रखने का आदेश। सरकार ने केन्‍द्रीय विभागों और राज्यों को ये सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
--------

29 March 2017

फाइनल में मेजबान मलिकपुरा टीम की भिडंत चठ्ठेवाला टीम से होगी

ओढां
गांव मलिकपुरा में बाबा दीप सिंह स्पोटर्स क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से गांव के खेल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में से पहले सेमिफाइनल में मेजबान मलिकपुरा टीम की भिडंत भीटीवाला (पंजाब) की टीम से हुई जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चठ्ठेवाला की टीम मोहब्बत लहरा (पंजाब) की टीम से भिड़ी। इन मुकाबलों में मलिकपुरा व चठ्ठेवाला की टीमें ने अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।
पहले सेमीफाइनल में भीटीवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 71 रन बनाए जिसमें सेंडी ने 30 तथा सिद्धू ने 24 रनों का योगदान दिया। मलिकपुरा के गेंदबाज मणी, रूपनीत व अवतार ने 2-2 तथा जसवंत ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मलिकपुरा की टीम ने 5 विकेट खोकर 72 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश पाया। इस जीत में मलिकपुरा के बल्लेबाज राजू ने 26, पिंद्र ने 18 तथा जसवंत ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि भीटीवाला के गेंदबाज सिद्धू व कमलजीत ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरे सेमीफाइनल में मोहब्बत लहरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर मात्र 42 रन जुटाए जिसमें मौड़ ने 20 तथा पेंडू ने 10 रनों का योगदान दिया। चठ्ठेवाला के गेंदबाज कद्दू व जादू ने 3-3 तथा संदीप ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में चठ्ठेवाला की टीम ने इस आसान लक्ष्य को छठे ओवर में पार करते हुए मैच जीतकर आसानी के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत में बल्लेबाज जादू तथा गुरप्रीत ने 20-20 रनों का योगदान दिया तथा मोहब्बत लहरा के दीपा ने चठ्ठेवाला के 2 विकेट चटकाए। अब फाइनल मैच में मेजबान मलिकपुरा की टीम का मुकाबला चठ्ठेवाला की टीम से होगा। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, बाबा दीप सिंह स्पोर्टस क्लब मलिकपुरा के सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित मनोज कुमार और रविन्द्र तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया

शीतला माता मंदिर में दूसरा वार्षिक जागरण आयोजित
ओढ़ां
स्थानीय माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर जलघर व शनिदेव मंदिर के मध्य स्थित शीतला माता मंदिर की प्रबंधक समिति द्वारा गांववासियों के सहयोग से शीतला माता का दूसरा वार्षिक जागरण बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया गया। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित दिगंबर शर्मा ने सरपंच प्रतिनिधि सीताराम व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूजन के उपरांत प्रबंधक समिति सदस्यों से ज्योति प्रज्जवलित करवाई तथा नवदुर्गा के नौ रूपों की जानकारी देते हुए नवरात्रों का महत्व बताया।
जागरण का शुभारंभ भजन गायक ज्ञानी जगमालवालिया द्वारा श्रीगणेश वंदना 'आजो आजो आजो आपां पूजिए गणपति गौरां मां दे लाल नूं.. और बालाजी वंदना, भैरों वंदना एवं सरस्वती वंदना गायन के साथ किया। तदुपरांत भजन गायक दीपक आजाद, कुलदीप जलालआना, राजू खारियां, जसपाल तगड़ और राजू सोनी सहित अन्य भजन गायकों ने 'एह तां भर दिंदी झोली खाली किसे नूं ना मोड़े.. साडा तेरे तों बगैर माए सरदा नहीं.. मेहर करीं सारी संगत दे उते दातिए.. जिवें मेरी झोली खुशियां नाल भरी है सारेयां दी भरीं दातिए.. सारी दुनियां तों बैली अखवाके दस की खटेया, रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया.. आदि भजनों से प्रभु का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं में भक्तिभाव संचार किया। भजनों के अलावा ओढ़ां आर्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, श्री दुर्गा भजन मंडल, ओढ़ां रामलीला क्लब और श्री ज्वाला जी भजन मंडल के सदस्यों सहित पप्पी वर्मा, गुरदित गुरा, भाला सिंह, रामलाल गर्ग, रतनलाल चमडिय़ा, जसपाल सिंह, सतीश गर्ग, सुखजीवन सिंगला, रामनिवास, रतन परिंदा, मुकेश सैन, सुखपाल गर्ग, कुलदीप सिंगला, बाबा राजकुमार और कुलवंत सिंह, रोड़ी, सुखचैन, जलालआना, खारियां व ओढ़ां से काफी संख्या में गांववासी महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

भगवान के लिए व्याकुल होकर रोने लग जाओ, वे अवश्य मिलेंगे : विजयानंद गिरी

नुहियांवाली की रामभक्त हनुमान गोशाला में जारी है श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में जारी श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान कथावाचक स्वरूपदास महाराज द्वारा श्रीरामकथा के दौरान भगवान श्रीराम जन्म का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि श्रीरामजन्म पर भगवान के बापरूप का दर्शन हेतु लालायित सभी देवगण पृथ्वी पर उतर आए तथा महादेव भी स्वयं को रोक नहीं पाए। इस अवसर पर उन्होंने श्रीरामजन्म का अति सुंदर शब्दचित्र प्रस्तुत किया जिसे श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध होकर सुना।
दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ जय श्री राधे गोबिंद के उच्चारण से करते हुए स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि धन दौलत जायदाद तो कम ज्यादा हो सकती है लेकिन समय नहीं। उन्होंने कहा कि समय हमारे पास सीमित है अत: भक्त प्रह्लाद की भांति प्रभु को अपना मान लो जो आपके भीतर ही है। उन्होंने कहा कि भगवान कभी भी मनुष्य से पाप नहीं करवाते, पाप तो मनुष्य कामना के वशीभूत होकर करता है। भगवान को पाने के लिए कहीं जाने अथवा कठिन तपस्या करने की आवश्यकता नहीं बल्कि रोना सीख लो तथा भगवान के लिए व्याकुल होकर रोने लग जाओ तो वे अवश्य मिलेंगे। जैसे जब कोई बच्चा रोने लगता है तो मिठाई अथवा खिलौने से भी नहीं बहलता और मां की गोद में जाकर ही चुप होता है। बच्चे के रोने पर मां को भी स्वत: ही पता चल जाता है कि बच्चे को उसकी आवश्यकता है और वो दौड़ी चली आती है। ठीक ऐसा ही रिश्ता भगवान और भक्त का होता है जब आप भगवान के लिए रोओगे तो वे दौड़े चले आएंगे। भजन ...हैं भाव के भूखे भगवन ये वेद बताते हैं ये वेद बताते हैं, जब भक्त पुकारे प्रेम से प्रभु दौड़े आते हैं प्रभु दौड़े आते हैं...।
स्वामी जी ने कहा कि भगवान का विश्व की किसी भी भाषा में न तो वर्णन किया जा सकता है और न ही चिंतन, उनको तो बस पाया जा सकता है। भगवन कहते हैं कि उनको सबसे प्रिय यदि कोई है तो वो मनुष्य है अत: भगवान पूरे के पूरे हमारे हैं और उनको पाया जा सकता है। लेकिन मनुष्य ने स्वयं को मदिरा सेवन, मांस भक्षण, पान गुटका बीड़ी तथा परस्त्रीगमन जैसे व्यस्नों में फंसा रखा है जिसके चलते वो अपनी राह को निरंतर कठिन बनाने में लगा है। जैसे अग्नि से लकड़ी का अंगारा जब छिटककर बाहर निकलता है तो बुझकर काला हो जाता है लेकिन दोबारा अग्नि में डालने पर चमकने लगता है ठीक उसी तरह मनुष्य जब भगवान को पा लेता है तो चमकने लगता है। भगवान के बिना मनुष्य राजा, मंत्री अथवा कितना भी बड़ा पद प्राप्त करले लेकिन वो हमेशा त्रिलोकी का दास ही रहता है अत: बेहतर तो यही है कि स्वयं को भगवान को सौंप दो। अंत में भजन ..अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में..।
इस मौके पर सरपंच बाबूराम गैदर, जोतराम ओढ़ां, सूरजभान कालांवाली, प्रधान बलराम सहारण, रामप्रताप, भगवान सिंह, दलीप सोनी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र नेहरा और रामकुमार नेहरा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ व कन्या पूजन आयोजित

ओढ़ां
राजेंद्र पब्लिक स्कूल पंजुआना मे मंगलवार को सत्र 2017-18 का शुभारंभ किया गया। नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ आयोजित किया गया।

विद्यालय प्रांगण मे सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगणों एंव विद्यालय स्टाफ  द्वारा हवन मे आहुति डाली गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आशुतोष रस्तोगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की हवन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मकता हमे हमेशा सफलता की और ले जाती है। चूंकि आज नवरात्रों का शुभारंभ भी था अत: इस अवसर पर विशेष रूप से कन्या पूजन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विद्यालय के नए सत्र के शुभारंभ पर आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नव संवत की हार्दिक शुभकामनायें दी गई।

मलिकपुरा की टीम ने कोटला कोरा पंजाब की टीम को हराया

मेजबान टीम ने मैच की दो गेंद शेष रहते दो रन से जीता मैच
ओढां
गांव मलिकपुरा में बाबा दीप सिंह स्पोटर्स क्लब की ओर से समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए। गांव गिदड़खेड़ा और चठ्ठा की टीमों के मध्य खेले गए एक मैच में गिदड़खेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 8 ओवरों में कुल 58 रन बनाए जिसमें शिंदी ने 20 रनों तथा मदन ने 18 रनों का योगदान दिया। चठ्ठा के गेंदबाज कद्दू ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी चठ्ठा की टीम ने 5.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 60 रन बनाते हुए यह मैच 6 विकेट से जीता जिसमें बल्लेबाज जादू ने 30 रनों का योगदान दिया।
एक अन्य मैच में मलिकपुरा की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद कोटला कोरा की टीम को हराने में सफलता प्राप्त की। मलिकपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन बनाए जिसमें राजू ने 33 रनों तथा जगवंत व मनी ने 30-30 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में कोटला कोरा की टीम के बल्लेबाजों ने कड़ा मुकाबला करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन 2 गेंदों के शेष रहते उनकी अंतिम विकेट भी धराशायी हो गई जिसकी बदौलत मलिकपुरा की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, बाबा दीप सिंह स्पोर्टस क्लब मलिकपुरा के सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित मनोज कुमार और रविन्द्र तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

नवरात्र प्रारंभ, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

ओढ़ां
नवरात्रों के शुभारंभ पर प्रथम नवरात्र मंगलवार को क्षेत्र भर के मंदिरों विशेषकर दुर्गा मंदिरों में पूरा दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। इस अवसर पर पुरानी मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्जवलित की गई। अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने अपने अपने घरों में भी ज्योति प्रचंड की है तथा व्रत भी रखे हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सभी नवरात्र व्रत रखते हैं और मां शेरावाली की पूजा करते हैं। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित दिगंबर शर्मा ने बताया कि शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की नौ रातों में तीन देवियों महालक्ष्मी, महासरस्वती और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। उन्होंने बताया कि नवदुर्गा में प्रथम दुर्गा मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण इसे शैलपुत्री कहा गया है। इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और वाएं हाथ में कमल पुष्प धारण करने वाली प्रथम दुर्गा पूर्व जन्म में दक्ष प्रजापति की कन्या सती थी जिनका विवाह शंकर भगवान से हुआ था। दुर्गा मंदिर के अतिरिक्त ओढ़ां खंड के सभी गांवों में स्थित श्री दुर्गा मंदिरों में भी यह पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।

जलनिकासी के अभाव में दुकानों के सामने जमा हुआ गंदा पानी

दुकानदार बोले उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है विपरीत प्रभाव
ओढ़ां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 को फोरलेन करने के दौरान राजमार्ग के किनारे स्थित दुकानों और घरों के हितों की अनदेखी के परिणाम गांववासियों को अब भी भुगतने पड़ रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था न किए जाने के चलते अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ओढ़ां में नैशनल हाइवे पर स्थित दुकानों के मालिकों संतोष श्योराण, बलबीर सिंह, तरसेम सिंह, राजकुमार, देवीलाल, रामचंद्र मायला, मनोज श्योराण, विनोद मल्हान, हरपाल सिंह, मांगेराम, गुलाब सिंह, सचिन कुमार और बसंत लाल सहित अन्य अनेक दुकानदारों ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से आने वाला पानी सड़क के किनारे एकत्र होकर तालाब का रूप ले रहा है जिसके चलते उनकी दुकानों के सामने का रास्ता ब्लॉक होकर रह गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के चलते उनके व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि उनको जल्दी से जल्दी इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए अन्यथा उन्हें धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

छायाचित्र: 28ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। दुकानों के सामने तालाब के रूप में जमा पानी का दृश्य दिखाते दुकानदार।


नुहियांवाली की श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग
संसार की नि:स्वार्थ सेवा करने वालों का कल्याण करने को व्याकुल रहते हैं भगवान : स्वामी विजयानंद गिरी
ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में जारी श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि शरीर और आप अलग अलग हो। यह शरीर माता पिता का पुत्र है लेकिन आप प्रभु के पुत्र हो। यह शरीर माता पिता द्वारा निर्मित है जो यहीं पैदा हुआ और यहीं नष्ट हो जाएगा अर्थात शरीर जड़ है और उसमें निवास कर रही आत्मा चेतन है। यह शरीर क्षण भर के लिए भी स्थायित्व को प्राप्त नहीं करके निरंतर बदलता रहता है। जैसे एक ही शरीर शिशु, युवा और वृद्ध रूप में अलग अलग दिखता है लेकिन आप जो बचपन में थे अब भी वही हैं। शरीर जन्म लेता है और शरीर ही मरता है आत्मा कभी नहीं मरती। शरीर तो हमारे रहने का स्थान मात्र है जिसमें हम रहते हैं, इस शरीर के मरने के बाद आत्मा पुनर्जन्म लेकर किसी दूसरे शरीर में रहने लगती है।
स्वामी जी ने कहा कि सुख अथवा दुख वही भोगते हैं जो शरीर से अपने संबंध को मान देहाभिमान से ग्रसित होते हैं। वे शरीर को स्वयं मानकर कहते हैं ये शरीर मैं हूं, ये शरीर मेरा है और ये शरीर मेरे लिए है। जो इस बात को समझ ले कि इस संसार में पंच महाभूतों से निर्मित ये शरीर संसार का है और संसार के लिए है तथा इसका उपयोग हमें संसार के हित में ही करना है तो उसका कल्याण उसी क्षण निश्चित हो जाता है। वाली वध के उपरांत श्रीराम के समक्ष पहुंची बाली की पत्नी तारा से प्रभु बोले यदि ये शरीर बाली है तो ये आपके समक्ष है अत: व्यथित क्यों होती हो और यदि इसमें अब तक निवास कर रहा आत्मा बाली था तो उसके लिए दुख क्यों वो तो कभी नष्ट होता ही नहीं? तारा उसी क्षण व्यथाविहीन हो गई। उन्होंने कहा कि मर जाने का भाव पशु बुद्धि है और देहाभिमान विवेक विरोधी तथा शरीर से किया हुआ साधन भी श्रेष्ठ नहीं होता अत: शरीर की बजाय स्वयं से साधन करो जो असीम है।
स्वामी जी ने कहा कि स्थूल शरीर से क्रिया, सुक्ष्म शरीर से चिंतन और कारण शरीर से समाधि आपके लिए नहीं। आप समय, समझ, सामर्थ और सामग्री के आधार पर सबकी नि:स्वार्थ सेवा करो तो कोई कारण ही नहीं कि आपका कल्याण न हो। यदि आप किसी भी रूप में संसार की नि:स्वार्थ सेवा करते हैं तो प्रभु आपका कल्याण करने को व्याकुल हो जाएंगे अत: स्वयं को लोकहित में समर्पित करदो। उन्होंने कहा कि सेवा का शुभारंभ अपने घर से करो। ऐसा न हो कि घर में माता पिता पानी को तरसते रहें और आप मान बड़ाई हेतु लोगों की सेवा में लग जाओ। उन्होंने बताया कि क्रिया और पदार्थसे सेवा सीमित होती है लेकिन हृदय का भाव असीम होता है अत: प्रभु से सबके सुखी होने, निरोग होने तथा मंगल होने की कामना करो तो संसार भले ही सुखी ना हो आपके सुख की गारंटी भगवान लेंगे। उन्होंने कहा कि हिरण्याकशिपू और हिरण्याक्श ने इतनी कठोर तपस्या की कि उनके शरीर गल गए लेकिन वो तपस्या इसलिए व्यर्थ चली गई क्योंकि वो तपस्या संसार के लिए नहीं बल्कि अपने लिए की गई थी। इस मौके पर सरपंच बाबूराम गैदर, जोतराम ओढ़ां ओढ़ां, इंद्रपाल व सूरजभान कालांवाली, गोशाला प्रधान बलराम सहारण, रामप्रताप, भगवान सिंह, दलीप सोनी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र नेहरा और रामकुमार नेहरा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।