मेजबान टीम ने मैच की दो गेंद शेष रहते दो रन से जीता मैच
ओढां
गांव मलिकपुरा में बाबा दीप सिंह स्पोटर्स क्लब की ओर से समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए। गांव गिदड़खेड़ा और चठ्ठा की टीमों के मध्य खेले गए एक मैच में गिदड़खेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 8 ओवरों में कुल 58 रन बनाए जिसमें शिंदी ने 20 रनों तथा मदन ने 18 रनों का योगदान दिया। चठ्ठा के गेंदबाज कद्दू ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी चठ्ठा की टीम ने 5.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 60 रन बनाते हुए यह मैच 6 विकेट से जीता जिसमें बल्लेबाज जादू ने 30 रनों का योगदान दिया।
एक अन्य मैच में मलिकपुरा की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद कोटला कोरा की टीम को हराने में सफलता प्राप्त की। मलिकपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन बनाए जिसमें राजू ने 33 रनों तथा जगवंत व मनी ने 30-30 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में कोटला कोरा की टीम के बल्लेबाजों ने कड़ा मुकाबला करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन 2 गेंदों के शेष रहते उनकी अंतिम विकेट भी धराशायी हो गई जिसकी बदौलत मलिकपुरा की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, बाबा दीप सिंह स्पोर्टस क्लब मलिकपुरा के सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित मनोज कुमार और रविन्द्र तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment