Loading

25 April 2017

समाचार

  • केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा - केन्‍द्र, वाम उग्रवाद के खिलाफ अपनी रणनीति की समीक्षा करेगा। श्री सिंह ने छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्‍सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ने 2008 के मालेगांव विस्‍फोट मामले में साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत मंजूर की। सह-अभियुक्‍त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से न्‍यायालय का इंकार। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने संरक्षणवाद के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा - प्रतिभावान लोगों की वजह से ही आईबीएम और एप्‍पल कंपनियां दुनियाभर में टिकी है। 
  • कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा - देश का खाद्यान्‍न उत्‍पादन वर्ष 2017-18 में रिकॉर्ड 27 करोड़ 30 लाख टन होने की संभावना। 
  • उत्‍तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से चिंतित अमरीकी पनडुब्‍बी दक्षिण कोरिया पहुंची। 
  • सेंसेक्‍स में 150 से अधिक अंकों की बढ़त। रूपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत।
------
केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वाम उग्रवाद के खिलाफ अपनी रणनीति की समीक्षा के लिए केन्‍द्र सरकार अगले महीने की आठ तारीख को एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक करेगी। रायपुर में आज सवेरे संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि माओवादी हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं को देखते हुए यदि जरूरी समझा गया तो रणनीति में संशोधन किया जाएगा।
केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार साथ मिलकर हम कार्रवाई करेंगे हमारे सीआरपीएफ के बहादुर जवानों का यह बलिदान किसी भी सूरत में हम लोग व्‍यर्थ नहीं जाने देंगे। हमने इसे चुनौती के रूप में स्‍वीकार किया है। इसीलिए यह भी फैसला किया है कि हमारी जो एल डब्‍ल्‍यू ई की स्‍ट्रेटेजी है, उसको हम पुन: रिव्‍यू करने जा रहे हैं जरूरत होगी तो हम उसे रिवाइज भी करेंगे और आठ मई को दिल्‍ली में वह बैठक मैंने बुलाई है।
सुकमा में कल केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल - सी आर पी एफ पर हमले में 25 जवानों के शहीद होने की घटना को उन्‍होंने माओवादियों द्वारा किया गया जघन्‍य हत्‍याकांड बताया। गृह मंत्री ने कहा कि माओवादी अनुसूचित जातियों और गरीबों के सबसे बड़े दुश्‍मन हैं और वे नहीं चाहते कि इन लोगों को विकास हो।
वामपंथी उग्रवादियों के द्वारा किया गया यह कोल्‍ड ब्‍लडेड मर्डर है और आदिवासियों को अपनी ढाल बनाकर विकास के खिलाफ अभियान छेड़ने की यह उनके द्वारा कोशिश की जा रही है। आदिवासियों के और गरी‍बों के सबसे बड़े दुश्‍मन इस देश में यदि कोई है, तो यह हमारे वामपंथी उग्रवादी हैं।
राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रमणसिंह ने मी‍डिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और इन समस्‍याओं का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
ये सुकमा की लड़ाई है इस नक्‍सली पूरे देश के आंदोलन की सबसे बड़ी लड़ाई है और इस पूरे मामले में हमने भी तय किया है कि उस इलाके में न केवल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाएंगे मजबूती के साथ, बल्कि आने वाले समय में और सफलतापूर्वक और भी ऑपरेशन चलाएंगे। विकास के काम बहुत तेजी के साथ बस्‍तर में न केवल सुकमा में दंतेवाड़ा, मिर्जापुर, नारायणपुर में चल रहा है।
इससे पहले, श्री राजनाथ सिंह ने छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में कल नक्‍सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के 25 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में सी आर पी एफ के सात जवान घायल भी हुए।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री और राज्‍य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जवानों पर हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री ने इसे कायरतापूर्ण कृत्‍य बताया है। श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि केंद्र स्थिति पर कड़ी नजर रखे है और शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा।
------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया  नायडु ने कहा है कि नक्‍सलवाद एक बहुत बड़ी गंभीर समस्‍या है और सुकमा में हमला करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। नई दिल्‍ली में आज एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में श्री नायडु ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ केन्‍द्र और राज्‍य द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गंभीर समस्‍या है, इसको समाधान करने के लिए केन्‍द्र सरकार, प्रदेश सरकार मिलके पूरा प्रयास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कॉर्डोनेट तरीका से इस चुनौती को स्‍वीकार करेंगे हम लोग। मानवता विरोधी है नक्‍सलवादी। इन लोगों को किसी हालत में छोड़ना नहीं चाहिए।
------
बंबई उच्च न्यायालय ने आज 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत मंजूर कर ली है, लेकिन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की जमानत की अपील खारिज कर दी। साध्वी प्रज्ञा को तीन शर्तों पर जमानत दी गई है, जिसमें पांच लाख रुपये के व्यक्तिगत मुचलके, गवाहों को प्रभावित न करने और पासपोर्ट राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पास जमा कराना शामिल है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि एनआईए ने आरोप पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप हटा लिए थे।
बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय का स्‍वागत करते हुए साध्‍वी प्रज्ञा के वकील ने कहा कि यह केस राजनीति से प्रेरित है, पर अब साध्‍वी जेल से रिहा हो पाएंगी। उन्‍होंने आगे कहा कि कोर्ट ने डाले हुए निर्बंधों का साध्‍वी पालन करेंगी। गौरतलब है कि राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कोर्ट को बताया था कि उन्‍हें साध्‍वी की जमानत पर आपत्ति नहीं है, क्‍योंकि मकोका के प्रावधानों का साध्‍वी के केस में कोई संबंध नहीं है। एनआईए ने यह भी कहा कि एटीएस की जांच दोषपूर्ण है, क्‍योंकि जांच के दौरान कई गवाहों ने उनके बयान बार बार बदले हैं। सोनाली घडियाल पाटिल, आकाशवाणी समाचार, मुम्‍बई।
एनआईए ने कर्नल पुरोहित के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक सामान रखने संबंधी कानून और शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए थे।
----
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती संरक्षणवादी प्रवृति के प्रति सचेत किया है। उन्होंने कहा कि अमरीका में शेयर बाजारों और घरेलू आपूर्ति जैसे मामलों में संरक्षणवाद की मांग बढ़ी है, जिससे घरेलू राजस्व नीति और कराधान तथा आय के स्थानांतरण के माध्यम से निपटा जाना चाहिए। न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में व्याख्यान में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि संरक्षणवाद के लिए व्यापारिक साधनों का इस्तेमाल किसी देश को विकास की बजाए अलग रास्ते पर ले जा सकता है।
श्री पटेल ने कहा कि एप्‍पल, सिस्‍को और आई बी एम जैसे विशाल अमरीकी निगमों ने दुनियाभर से सर्वोत्‍तम उत्‍पादों और प्रतिभाओं को न लिया होता, तो ये निगम कहां होते? उन्‍होंने कहा कि अमरीका सहित विश्‍व में सबसे कुशल निगमों के शेयर मूल्‍य वैश्विक आपूर्ति व्‍यवस्‍था की वजह से ही बढ़े हैं। 
----
सरकार ने कहा है कि अच्छे मानसून की संभावना से वर्ष 2017-18 में 27 करोड़ 30 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2016-17 में 27 करोड़ 19 लाख टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। नई दिल्ली में खरीफ मौसम की खेती पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों के औसत उत्पादन से पांच दशमलव आठ दो प्रतिशत अधिक है।
जून में समाप्त वर्ष 2016-17 फसल वर्ष में गेहूं का 9 करोड़ 80 लाख टन रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। 
श्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों से इस दिशा में काम करने का आग्रह किया है।
-----
आवास और शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडु ने आवास और शहरी विकास निगम - हुडको से कहा है कि वह सभी के लिए आवास के सपने को साकार करने के उद्देश्‍य से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, कम आय और मध्‍यम आय समूहों के वास्‍ते ऋण से जुड़ी सबसिडी योजना के अंतर्गत कम से कम पचास-पचास हजार लाभार्थियों को फायदा पहुंचाए। श्री नायडु आज नई दिल्‍ली में हुडको के 47 वां स्‍थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर श्री नायडू ने आवास और ढांचागत क्षेत्र में सर्वोत्‍तम तौर तरीके अपनाने और बेहतरीन काम कर दिखाने के लिए शहरी स्‍थानीय निकायों, निगमों, बैंकों और वास्‍तुकारों को पुरस्‍कार भी प्रदान किए।
श्री नायडू ने हुडको के इस प्रयास की सराहना की कि उसने पिछले 47 वर्षों में एक करोड़ साठ लाख से अधिक आवासीय इकाइयों में 92 प्रतिशत के निर्माण में सहायता उपलब्‍ध कराई। इससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों और मध्‍य आय समूहों को फायदा पहुंचा। उन्‍होंने लोगों के कल्‍याण के लिए अनुशासन बनाए रखने और समय के बेहतर प्रबंधन की आवश्‍यकता पर भी जोर दिया। इस अवसर पर श्री नायडू ने आवास और शहरी ढांचागत क्षेत्रों के बारे में हुड़को के विभिन्‍न प्रकाशनों का लोकार्पण किया। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।
-------
राजस्‍व सचिव डॉ. हसमुख अढि़या ने आशा व्‍यक्‍त की है कि इस महीने के अंत तक सभी राज्‍य अपनी विधानसभाओं में राज्‍य वस्‍तु और सेवाकर - जीएसटी कानून की पुष्टि कर देंगे। आज नई दिल्‍ली में जीएसटी के बारे में एक सम्‍मेलन में डॉ. अढि़या ने कहा कि 70 प्रतिशत व्‍यापारियों ने नई प्रणाली को स्‍वीकार कर लिया है। राजस्‍व सचिव ने कहा कि जीएसटी से पूरे देश को फायदा होगा और इससे उद्योग, सरकार तथा उपभोक्‍ताओं को लाभ पहुंचेगा।
एक टैक्‍स के ऊपर दूसरा टैक्‍स लगे, उसको हम कॉसकेडिंग ऑफ टैक्‍स कहते है, तो जीएसटी का एक फायदा ये है कि ये जो कॉसकेडिंग हो रहा था अलग-अलग, वो कॉसकेडिंग को खत्‍म हम कर रहे हैं इस प्रणाली के द्वारा और कितने सारे अलग-अलग टैक्‍सेज जो सैन्‍ट्रल गर्वनमेंट ने लगाए थे और कुछ टैक्‍सेज जो स्‍टेट ने लगाए थे वो सबको एक टैक्‍स में मर्ज करने की बात है यहां।
-----

बम्‍बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में तीसरे पहर के कारोबार में डेढ सौ से अधिक अंक का उछाल आया है। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्‍स 178 अंक की वृद्धि के साथ 29 हजार 833 पर था।
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 49 अंक बढ़कर नौ हजार 267 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 24 पैसे बोली गई।
------
उत्तर कोरिया के एक और मिसाइल तथा परमाणु परीक्षण की आशंका को देखते हुए अमरीका की पनडुब्बी दक्षिण कोरिया पहुंच गयी है। मिसाइल और अन्य हथियारों से लैस यूएसएस मिसिगन नाम की यह पनडुब्‍बी लड़ाकू विमान कार्ल विन्सन के नेतृत्व में युद्धक बेड़े में शामिल होगी। उत्तर कोरिया आज अपनी सेना का 85वां स्थापना दिवस मना रहा है। उत्तर कोरिया ने इससे पहले भी कई मिसाइल परीक्षण किए हैं।  अमरीका और उत्तर कोरिया की ओर से पिछले सप्ताह से भड़काउ बयानबाजी से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।
इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में उत्तर कोरिया के मुद्दे पर विचार के लिए व्हाइट हाउस में बैठक बुलाई गई है, जिसमें सीनेट के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया है। 
-------
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मट्टिस से भेंट की। आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने के संबंध में फैसला करने से पहले श्री मट्टिस अफगानिस्तान की यात्रा पर हैं।
-------
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि विश्व में आतंकवाद की अधिकांश घटनाओं का पाकिस्तान से कोई न कोई संबंध रहा है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के लिये पाकिस्तान को दोषी ठहराया। न्यूयॉर्क में विदेश संबंध परिषद को संबोधित करते हुए श्री जेटली ने उन आतंकी हमलों का हवाला दिया जिनका संबंध पाकिस्तान से रहा है। अफगानिस्तान भी अपने देश में आतंकी हमलों के लिये पाकिस्तान स्थित आतंकी गुटों को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है।
------
मिजोरम में हुई भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर भूस्‍खलन हुआ है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग 54 पर भूस्‍खलन के कारण  राज्‍य  का देश के अन्‍य हिस्‍सों से सम्‍पर्क कट गया है। मिजोरम आपदा प्रबंधन और पुनर्वास के निदेशक सी लालपेकसंगा ने बताया कि एक सप्‍ताह से हो रही बारिश के कारण भूस्‍खलन से कल से राजमार्ग बंद है।
------
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज गोवा विश्‍वविद्यालय के 29वें वार्षिक दीक्षान्‍त समारोह को संबोधित करेंगे। यह समारेाह गोवा के बाम्‍बोलिम में डॉक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्‍टेडियम में शाम साढे चार बजे होगा। विश्‍वविद्यालय राष्‍ट्रपति को डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित करेगा।
राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा समारोह की अध्‍यक्षता करेंगी।  मुख्‍यमंत्री मनोहर परिकर समारोह में विशेष अतिथि होंगे।
------
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे पांच दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कल उनकी बातचीत होगी। नई दिल्‍ली में श्री विक्रमसिंघे के प्रवास के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उनसे मिलेंगे।
यात्रा पर आने से पहले श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि वे भारत के साथ आर्थिक सहयोग मजबूत करना चाहते हैं।
--------
फिल्‍म अभिनेता आमिर खान को उनकी शानदार फिल्‍म दंगल के लिए 75वें मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कई क्षेत्र की हस्तियों को दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड के विशेष पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। पुरस्‍कार मिलने के बाद आमिर ने इस अवार्ड को फिल्‍म के पटकथा लेखकों को समर्पित किया। फिल्‍म के निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्‍म को हिट बनाने के लिए दर्शकों का आभार व्‍यक्‍त किया। क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट में शानदान योगदान के लिए पुरस्‍कार से नवाजा गया।
--------
आज विश्‍व मलेरिया दिवस है। मच्‍छर जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष यह दिन मनाया जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस वर्ष का विषय रखा है - मलेरिया का जड़ से उन्मूलन।
--------