Loading

02 December 2010

इंटरहाऊस बालीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित

खो खो मैच का दृश्य
विजेता बालीबाल टीम
ओढां न्यूज़ :-



बालीबाल मैच का दृश्य
  माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में लड़कों की इंटरहाऊस बालीबॉल प्रतियोगिता तथा लड़कियों की इंटरहाऊस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चारों हाऊसों एमराल्ड, रूबी, स्फयर एवं टोपाज के खिलाडिय़ों के मध्य मैच हुए। लड़कों की बालीबॉल के फाइनल मैच में एमराल्ड हाऊस को हराकर रूबी हाऊस ने विजयश्री प्राप्त की। इसी प्रकार लड़कियों के खो-खो के फाइनल मैच में टोपाज हाऊस को हराकर स्फयर हाऊस ने विजय पाई। मैचों के दौरान रैफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा, मनोज कुमार एवं शीन्नू वर्मा ने निभाई। स्कोर बोर्ड का कार्यभार विजयलक्ष्मी व वरुण बजाज ने संभाला तथा राजेंद्र शर्मा, रोहताश गोदारा, विनोद सुथार व शीशपाल ने उन्हें सहयोग दिया। इसी दौरान महिला शिक्षिकाओं का भी खो-खो का मैच हुआ जिसका विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
    इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए खिलाडिय़ों को निरंतर अभ्यास करते रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माणाधीन नए भवन में खेलों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि विद्यार्थी अच्छे खिलाड़ी के रूप में प्रतिष्ठित हो सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल में हर कक्षा के लिए खेल के पीरियड अनिवार्य कर दिए गए हैं ताकि अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थियों का खेलों की ओर रूझान बढ़े तथा उनका समुचित शारीरिक विकास हो सके। इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, शिक्षण व गैरशिक्षण स्टाफ के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे

विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता रैली निकाली

ओढ़ां न्यूज़ :-

मंजू जायसवाल को सम्मानित करते प्राचार्य
    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में ए
ड्स जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह सरां व सुखदेव पोटलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल उपस्थित हुई और उन्होंने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से मंजू जायसवाल को प्राचार्य सुनीता स्याल व सुभाषचंद्र ने सम्मानित किया।
रैली को हरी झण्डी दिखाती मंजू जायसवाल
    कार्यक्रम की मुख्यातिथि मंजू जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 1988 से प्रतिवर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सन 2010 के विश्व एड्स दिवस का प्रमुख उद्देश्य विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में एचआईवी संक्रमण के उपचार की उपलब्धता और इस रोग से बचाव की विधियों के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है। मुख्यातिथि व अध्यक्ष का हार्दिक अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी संक्रमण सामान्य संपर्क से नहीं होता। महाविद्यालय की प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह व सोनू गुप्ता ने बताया कि इस रैली का आयोजन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की अध्यक्षा सुषमा रानी व दीप्तिी रेडू के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंदर सिंह ने एड्स के मनौवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में एंटी रेट्रोवाइस्ल थैरेपी सेंटर्स होते हैं। इन केंद्रों पर काउंसलर्स द्वारा मरीज और उसके परिजनों की काउंसलिंग की जाती है। सभी मुख्य मार्गों से गुजरने के बाद रैली के समापन पर जेबीटी महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाषचंद्र ने सभी छात्राध्यापिकाओं के इस सुप्रयास पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

सिलाई कढ़ाई उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया

परिचय प्राप्त करती कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे

रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ करती अर्चना पांडे
 ओढ़ां न्यूज़ :-

    खंड के गांव ख्योवाली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनशिक्षण संस्थान प्रायोजित कढ़ाई सिलाई उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कढ़ाई सिलाई उपकेंद्र का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे ने रिबन काटकर किया।
    इस अवसर पर संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि इस केंद्र का शुभारंभ गांव की सरपंच के प्रयासों से संभव हुआ है। सरपंच रीना बीरट ने बताया कि गांव में शीघ्र ही फर्नीचर मेकिंग, बैल्डिंग, ब्युटी पार्लर, दरी खेस कढ़ाई आदि केंद्रों का शुभारंभ भी किया जाएगा।
    इस अवसर पर संस्थान के असिस्टेंट अधिकारी अंतुल जैन, पंच कुलबीर रोलण, कृष्ण लाल, रमेश कुमार, असमानी देवी, सरस्वती देवी, राम सिंह, कृष्णा देवी, रामकुमार, सुमन, कुलबीर, लाला राम और अशोक बीरट आदि उपस्थित थे।