Loading

02 December 2010

इंटरहाऊस बालीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित

खो खो मैच का दृश्य
विजेता बालीबाल टीम
ओढां न्यूज़ :-



बालीबाल मैच का दृश्य
  माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में लड़कों की इंटरहाऊस बालीबॉल प्रतियोगिता तथा लड़कियों की इंटरहाऊस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चारों हाऊसों एमराल्ड, रूबी, स्फयर एवं टोपाज के खिलाडिय़ों के मध्य मैच हुए। लड़कों की बालीबॉल के फाइनल मैच में एमराल्ड हाऊस को हराकर रूबी हाऊस ने विजयश्री प्राप्त की। इसी प्रकार लड़कियों के खो-खो के फाइनल मैच में टोपाज हाऊस को हराकर स्फयर हाऊस ने विजय पाई। मैचों के दौरान रैफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा, मनोज कुमार एवं शीन्नू वर्मा ने निभाई। स्कोर बोर्ड का कार्यभार विजयलक्ष्मी व वरुण बजाज ने संभाला तथा राजेंद्र शर्मा, रोहताश गोदारा, विनोद सुथार व शीशपाल ने उन्हें सहयोग दिया। इसी दौरान महिला शिक्षिकाओं का भी खो-खो का मैच हुआ जिसका विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
    इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए खिलाडिय़ों को निरंतर अभ्यास करते रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माणाधीन नए भवन में खेलों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि विद्यार्थी अच्छे खिलाड़ी के रूप में प्रतिष्ठित हो सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल में हर कक्षा के लिए खेल के पीरियड अनिवार्य कर दिए गए हैं ताकि अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थियों का खेलों की ओर रूझान बढ़े तथा उनका समुचित शारीरिक विकास हो सके। इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, शिक्षण व गैरशिक्षण स्टाफ के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment